State News
  • बॉर्डर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,एक जवान घायल

    छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर cg maharashtra border  के गढ़चिरौली इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस police  और नक्सलियों naxalite  के बीच मुठभेड़ हुई है। करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 1 जवान घायल हो गया है, जिसे एयरलिफ्ट के माध्यम से नागपुर के अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी बंद है, लेकिन फोर्स अब भी वहां मौजूद है। इलाके की सर्चिंग की जा रही है। मामला धोढ़राज थाना क्षेत्र का है।

    जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भाटपार- इरपाणार के जंगलों में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। वहीं पहले से ही घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई। हालांकि, इस मुठभेड़ में एक जवान को भी गोली लगी है।

    घायल जवान को साथी जवानों ने मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाला। फिर एयरलिफ्ट के माध्यम से नागपुर के एक अस्पताल ले जाया गया है। जहां जवान का इलाज जारी है। गढ़चिरौली SP अंकित गोयल ने बताया कि जवान की हालत खतरे से बाहर है। वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जवान अभी लौटे नहीं है।

     
  • Kabirdham: जल संसाधन विभाग के ईई की गाड़ी ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, जिला अस्पताल में भर्ती
    कवर्धा। जल संसाधन विभाग के ईई की गाड़ी ने बुजुर्ग को ठोकर मारी दी। बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए है। 112 की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय ईई जल संसाधन दिनेश भगोरिया शासकीय वाहन में मौजूद थे। कोतवाली थाने के जोराताल गांव की घटना है।
  • जंगल में मिली दो अज्ञात लाश, जताई जा रही यह आशंका

    रायगढ़। raigarh news  जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें लैलूंगा थाना इलाके के अलग-अलग जगहों पर दो अज्ञात लाशें बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि पोकडेगा जंगल मे एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिली है और दूसरी बेसकीमुड़ा के जंगल मे लाश मिली है।

    पुलिस ने दोनों मामलों में हत्या की आशंका जता रही है। ग्रामीणों ने लैलूंगा पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। मौके पर थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंच कर शवों का पंचनामा कर रहे है।

  • Balrampur: नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार,न्याय की गुहार के लिए न्यायालय के चक्कर लगा रहा था बुजुर्ग पिता… पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर पिता को ही बना दिया आरोपी
    बलरामपुर। जिले के ग्राम पंचायत मुढिया के सिंहलाल को थाना रघुनाथनगर में फर्जी केश दर्ज कर जेल भेज दिया गया. फर्जी कहने के पिछे वो तथ्य है जो इस मामले को फर्जी साबित करते हैं. पुलिस पूरी मनगढ़ंत कहानी बनाकर एक बूढ़े असहाय व्यक्ति का चलान बहुत जल्द पेश कर दी है. विचरणीय बात यह है कि एक बूढ़ा बाप पूर्व में अपनी नाबालिग बेटी के साथ हुए बलात्कार के लिए न्याय की गुहार के लिए न्यायालय के चक्कर लगा रहा था और रघुनाथनगर पुलिस रेप के आरोपी देवलाल की पत्नी के झूठी रिपोर्ट पर बिना जांच किए धारा 376 का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल जेल भेज देती है. देवलाल के परिवार के लोग काफी दिनों से पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजन पर आपसी समझौता का दबाव बना रहे थे.लड़की का पिता सिंहलाल समझौता के लिए तैयार नहीं हुआ. तत्पश्चात देवलाल की पत्नी बलात्कार पिडिता के पिता को फर्जी तरीके से 376 का अपराध पंजीबद्ध कराया गया। पुलिस द्वारा बड़ी तत्परता पुर्वक तत्काल चलान भी पेश कर न्यायालय में भेज दिया गया। जिसको देखकर भाजपा महिला मोर्चा बलरामपुर जिला अध्यक्ष शकुंतला सिहं पोर्ते एवं दर्जनों ग्राम वासियों के द्वारा सच्चाई की जांच करते हुए कार्यवाही करने की मांग रघुनाथ नगर थाना प्रभारी के पास किया गया। परंतु थाना प्रभारी के द्वारा कुछ भी नहीं सुना गया। जिसको लेकर थाने के समीप धरना पर बैठ गए थे। धरना प्रदर्शन की जानकारी एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा को लगी। तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्राम वासियों के साथ पूछताछ किया गया और ग्राम वासियों के द्वारा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर सच्चाई की जांच करते हुए न्याय की मांग की गई है और एसडीओपी ने भी आश्वासन दिया गया कि हमारे द्वारा जांच किया जाएगा और सच्चाई की जीत होगी । ग्रामीणों के द्वारा यह आरोप थाना प्रभारी के ऊपर लगाया गया.
  • अब छत्‍तीसगढ़ के स्कूलों में शुरू होगा शतरंज का प्रशिक्षण

    रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश संघ की आमसभा की बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई। बैठक में 23 जिले के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था। प्रथम सत्र में एजेंडा पर चर्चा एवं पुरस्कार वितरण और द्वितीय सत्र में चेस इन स्कूल्स प्रोजेक्ट व वार्षिक खेल कैलेंडर के निर्धारण को शामिल किया गया था। सभा में शतरंज संघ के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ने वार्षिक एजेंडा में शामिल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ट्राफी के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में 19 से 29 सितंबर तक मुख्यमंत्री ट्राफी का आयोजन किया जाएगा। इसमें 15 देशों से 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।

    अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया ने कहा कि प्रदेश में शतरंज को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा। बैठक में मुख्य रूप से वार्षिक खेल कैलेंडर का निर्धारण चेस इन स्कूल्स के सफल आयोजन और पंजीयन पर चर्चा, प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने विचार किया गया।

    रायपुर, महासमुंद, मुंगेली, राजनांदगांव और बलरामपुर जिलों से कुल 15 स्कूलों का पंजीयन चेस इन स्कूल्स के लिए किया गया। आगामी नए शिक्षण सत्र में न्यूनतम 150 स्कूलों को इस पायलेट प्रोजेक्ट से जोड़ने का लक्ष्य प्रदेश शतरंज संघ ने रखा है।

    कई पदों के लिए पीएससी ने ली तीन शिफ्ट में परीक्षा

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की ओर से रविवार को तीन शिफ्ट में प्राचार्य वर्ग-1, प्राचार्य वर्ग-2, प्लेसमेंट अधिकारी/सहायक संचालक (कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग), सहायक संचालक, रेशम (ग्रामोद्योग विभाग), साइटिफिक आफिसर (केमेस्ट्री) चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग, सहायक संचालक (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा आयोजित किया।

    परीक्षा के लिए रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर को परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षा में पहली शिफ्ट सुबह 9 से 10 बजे आयोजित किया गया, जिनमें 12960 पंजीकृत में उपस्थित 7658,अनुपस्थित 5302 कुल 59 प्रतिशत उपस्थित हुए। इसी तरह दूसरी शिफ्ट सुबह 11 से एक बजे तक आयोजित किया गया।

    इनमें 9296 पंजीकृत में उपस्थित 5716 और अनुपस्थित 3580 कुल 61 प्रतिशत उपस्थित हुए। तीसरी शिफ्ट दोपहर दो से चार बजे आयोजित किया गया। जिनमें 978 पंजीकृत में उपस्थित 454, अनुपस्थित 524 कुल 46.42 प्रतिशत उपस्थित हुए।

  • तुम्‍हारे घर में है भूत-प्रेत का साया, जल्‍दी करो वरना हो सकती है अनहोनी और रिटायर्ड कर्मी ने बुजुर्ग महिला को ठगा

    धमतरी । छत्‍तीसगढ़ के धमतरी में एक ठग ने भूत प्रेत भगाने के नाम पर बुजुर्ग महिला से एक लाख रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होते ही पीडि़त बुजुर्ग महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपित राजेन्द्र ध्रुव वन विभाग का रिटायर कर्मी है।

    भूत- प्रेत के नाम पर डराकर वृद्धा से एक लाख की ठगी
    भखारा पुलिस ने बताया कि मामला एक वर्ष पुराना है। ग्राम गुजरा निवासी उमा ध्रुव से रायपुर के इंदिरा नगर निवासी सेवानिवृत्त वनकर्मी राजेंद्र ध्रुव की जान पहचान थी। पहचान का फायदा उठाकर आरोपित ने बताया कि तुम्हारे घर में प्रेत आत्मा का साया है और जल्‍द से जल्‍द अपने घर में पूजा पाठ करा लो, नहीं तो अनहोनी हो सकती है। आरोपित झांसे में आकर बुजुर्ग महिला डर गई। उसके घर में भूत भगाने के नाम पर पूजा पाठ का हवाला देकर आरोपित ने तीन किस्तों में एक लाख रुपये ले लिए।
    आरोपित रायपुर निवासी वन विभाग का रिटायर कर्मी गिरफ्तार, तीन किस्तों में लिए रुपये
    महिला को जब ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ तो उसने भखारा थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस इस मामले में सिविल ड्रेस में नारियल, अगरबत्ती लेकर पूजा कराने का बहाना बनाकर आरोपित के घर तक पहुंची और उसे पकड़ा। हिरासत में लेकर थाना लाकर धोखाधड़ी, टोनही प्रताड़ना अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। आरोपित को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संतोष जैन, एएसआई तुलसीराम मिथिलेश, प्रधान आरक्षक चेतराम जोगी, आरक्षक डेमन साहू, महिला आरक्षक भारती साहू का योगदान रहा।
  • मातम में बदली ईद की खुशियां, दोस्तों के साथ नहाने गया किशोर तालाब में डूबा

    भिलाई। अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए एक 14 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। साथ में गए उसके दोस्तों ने उसे तालाब में उतरने से मना भी किया था। लेकिन, वो नहीं माना और तालाब में कूद गया। तालाब ज्यादा गहरा है और तैरना न आने के कारण वो डूब गया। एसडीआरएफ के जवानों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक का परिवार ईद की तैयारियां कर रहा था। लेकिन, इस घटना के बाद ईद की खुशियां मातम में बदल गई।

    साथ में गए दोस्तों ने तालाब में उतरने से किया था मना
    पुलिस के मुताबिक कैंप-1 आजाद मोहल्ला निवासी इमरान आलम (14) अपने दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए घासीदास नगर तालाब गया था। वो दोपहर में करीब एक बजे घर से निकला था और चार बजे तीनों तालाब के पास पहुंचे। इमरान कपड़े उतारकर तालाब में उतरने लगा। उसके साथ गए दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश भी की। लेकिन, वो नहीं माना और तालाब में कूद गया। तैरना न आने के कारण वो पानी में डूब गया।
    मृतक के पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
    इसकी जानकारी मिलने के बाद जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ के जवानों की मदद से शाम करीब साढ़े छह बजे शव को बाहर निकाला गया। मृतक के पिता इबरार आलम की पहले ही मौत हो चुकी है और उसकी मां कैंसर की मरीज है। मृतक अपने मामा शमशेर आलाम के साथ रहता था। मृतक कक्षा सातवीं का छात्र था। जामुल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
    युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
    भिलाई के ग्राम सेलूद निवासी एक युवक ने सोमवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उतई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि बाबा कुटीर सेलूद निवासी राजेश कुमार साहू (35) ने सोमवार की दोपहर में अपने घर पर फांसी लगा ली। अभी तक घटना का कारण अज्ञात है। परिवार वालों के बयान के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
  • डेयरी संचालक स्किम्मड पाउडर से दही  बनाते  रंगे हाथ पकड़ा गया...डेयरी मे घरेलू सिलेंडर का कर रहा था उपयोग
    डेयरी से 04 नग घरेलू सिलेंडर जप्त ACCU और सिविल् लाइन की संयुक्त कार्यवाही मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 1 मई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मंगला चौक सीएलसी प्लाजा स्थित सुभाष डेयरी में डेयरी संचालक स्किम्ड मिल्क पाउडर से दही बनाकर ग्राहकों को बिक्री कर रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा खाद्य विभाग की टीम लेकर रेड कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर खाद्य निरीक्षक, एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट, तथा थाना सिविल लाइन से एक संयुक्त टीम बनाकर डेयरी पर रेड कार्यवाही कार्यवाही किया गया जहां पर डेयरी के प्रथम तल में डेयरी संचालक के द्वारा स्किम्ड मिल्क पाउडर से दही बनाते रंगे हाथों पकड़ा गया मौके पर डेयरी संचालक द्वारा व्यवसायिक कार्य में घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पकड़ा गया मौके से 04 नग घरेलू सिलेंडर भी जप्त किया ।
  • पुलिस महानिरीक्षक  रतन लाल डांगी के द्वारा बिलासपुर रेंज के जिलों में अनु.जा./ज.जा. के लंबित प्रकरणों की समीक्षा हेतु अजाक शाखा के उप पुलिस अधीक्षकों की ली गई बैठक
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर रेंज के जिलों में अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित लंबित प्रकरणों, राहत राशि के लंबित प्रकरणों एवं अजाक संबंधी शिकायतों की समीक्षा हेतु बैठक दिनांक 02.05.2022 को रेंज कार्यालय बिलासपुर मे आयोजित की गई। बैठक में उ.पु.अधी.(मुख्या./अजाक) राजेश श्रीवास्तव जिला बिलासपुर, उ.पु.अधी.(अजाक) बेनेडिक्ट मिंज जिला रायगढ़, उ.पु.अधी.(अजाक) सविता दास जिला जांजगीर-चाम्पा, उ.पु.अधी.(मुख्या./अजाक) प्रदीप येरेवार जिला कोरबा, उ.पु.अधी.(अजाक) एम.एम.मिंज जिला मुंगेली, उ.पु.अधी.(मुख्या.) आई.तिर्की जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही तथा पु.म.नि.कार्या. बिलासपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप एवं उ.पु.अधी. सुशीला टेकाम उपस्थित रही। पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी द्वारा जिलों में अनुसूचित जाति/जनजाति के लंबित प्रकरणों, राहत प्रकरणों एवं शिकायतों की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस बात पर विशेष बल दिया गया कि एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों में प्रावधानानुसार निर्धारित समयावधि में ही अपराध एवं शिकायत प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जावे तथा एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों तथा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना अंतर्गत प्रकरणों में पीड़ितों को राहत के प्रकरणों का विशेष रूचि लेकर त्वरित निराकरण कराया जावे। जिलों में एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों जिनमें किसी अन्य विभाग से जैसे-जाति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज/जानकारी आदि मिलने में परेषानी हो रही हो अथवा जानकारी/दस्तावेज समय पर नहीं मिल पा रहे हों, तो ऐसे प्रकरणों को कलेक्टर द्वारा आयोजित समय-सीमा बैठक (टी.एल. मीटिंग) में आवश्यक रूप से साझा की जावे और समन्वय में कार्य करते हुए प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जावे। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि एससी/एसटी एक्ट के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान दिये जाने तथा लंबित ऐसे सभी प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा की जाकर समयबद्ध निराकरण करने निर्देशित किया गया। जिलों में एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीबद्ध लंबित प्रकरणों में जिनमें अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ऐसे प्रकरणों में विशेष टीम गठित कर आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देकर लगातार पतासाजी करते हुए फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरणों का शीघ्र विधिसम्मत निराकरण किये जाने निर्देशित किया गया।
  • दो साल बाद लौटी खुशी… बाजार में बढ़ी खरीदी, 25 अप्रैल से अब तक 700 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार…
    कोरोना के 2 साल बाद ऐसा हो रहा है जब एक साथ दो खुशियों से बाजार में जमकर उछाल है। राजधानी का पारा भले ही 45 डिग्री तक पहुंच गया है लेकिन ईद और शादी की तैयारी की खरीदारी के लिए बाजार लोगों की भीड़ से आबाद हैं। शहर के बड़े व्यापारिक संगठनों का कहना है कि सालभर की बिक्री और केवल दिवाली में भी उस सालभर का 40 फीसदी से ज्यादा का कारोबार हो जाता है। कोरोना के बाद यह पहला ऐसा मौका है जब ईद और अक्षय तृतीया की वजह से पूरे सालभर और दिवाली के कारोबार से भी ज्यादा का व्यापार हो रहा है। छत्तीसगढ़ चैंबर और कैट का दावा है कि 25 अप्रैल से अब तक 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हो गया है। मई से शुरू हो रहा शादियों का मुहूर्त जुलाई तक है। शुभ मुहूर्त में कोई पाबंदी नहीं होने की वजह से हर सेक्टर में खरीदारी हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट 25 से बढ़कर 50 करोड़ का शादी के सीजन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार बेहद चमक रहा है। एलईडी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी और कूलर की बिक्री बढ़ गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन का कहना है कि गर्मी के सीजन रायपुर व आसपास के एरिया में करीब 25 करोड़ का कारोबार होता था, लेकिन इस सीजन में यह 50 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। शादियों के लिए अक्षय तृतीया को सबसे अच्छा मुहूर्त माना जाता है। इस वजह से लोग इसी सीजन में ज्यादा शादी कर रहे हैं। 50 हजार से ज्यादा बाइक पांच हजार कारें बिकेंगी छत्तीसगढ़ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया ने बताया कि 2 साल बाद यह पहला मौका है जब राज्यभर में केवल इस सीजन में 50 हजार से ज्यादा दोपहिया और 5000 से ज्यादा कारें बिकेंगी। आमतौर पर दिवाली में ही इस तरह की बिक्री होती है। लेकिन इस बार इस सीजन में लोग हर तरह की गाड़ियों की खरीदी कर रहे हैं। इस बार बाजार में ट्रेंड भी बढ़ रहा है। छोटी गाड़ियों के बजाय लोग थोड़ी बड़ी या एक्सयूवी गाड़ियों की खरीदी ज्यादा कर रहे हैं। पिछले दो महीने से हर तरह की ज्वेलरी की डिमांड राजधानी सराफा बाजार एसो. के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि इस बार हर तरह के ज्वेलरी की डिमांड है। शादियों और ईद का त्योहार होने की वजह से सोने-चांदी के साथ ही डायमंड के भी ज्वेलरी खूब बिक रहे हैं। अक्षय तृतीया के लिए लोगों ने पहले से ही ज्वेलरी की बुकिंग करवा ली थी। शादी का सीजन होने की वजह से 2 महीने से सराफा बाजार में खरीदारी बढ़ती ही जा रही है। दूसरे राज्यों से भी आ रहे कारोबारी, अब नए स्टॉक पंडरी थोक कपड़ा बाजार के अध्यक्ष चंदर विधानी ने बताया कि शादियों के सीजन को कवर करने के लिए मध्यप्रदेश, ओडिशा और झारखंड के कारोबारी भी रायपुर से ही कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। अभी 80 फीसदी कपड़े शादी वाले ही बिक रहे हैं। ईद में कपड़े की बिक्री बढ़ गई है। डिमांड को देखते हुए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से नया स्टॉक मंगवा लिया गया है। शादी के लिए सभी होटल रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल बुक होटल, रेस्टोरेंट एसोसिएशन और शहर के पंडितों से मिली जानकारी के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन यानी 3 मई को ही शहर और आउटर में 200 से ज्यादा शादियां हो रही है। मंगलवार के समारोह के लिए लगभग सभी होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल और निगम के भवन बुक हैं। पूजा कराने के लिए पंडितों के पास भी फुरसत नहीं है। कैटरर्स, फूल डेकोरेशन, घोड़ी और बांड-बाजा वालों के पास भी भारी बुकिंग है। कई टेलरों ने अभी हफ्ते तक नई बुकिंग लेना बंद कर दिया है। ईद और शादी की वजह से उनके पास पहले ही 3 मई तक काम ओवरलोड हो गया है।
  • बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन नहीं… पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर रहे हैं…
    राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कहीं भी धरना-प्रदर्शन, रैली, सभा और सार्वजनिक आयोजन के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के आंदोलन करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए इस आदेश पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर रहे हैं। डॉ. रमन ने कहा कि राजनीति संगठन, सामाजिक संगठन, सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के संगठन के पास अपनी बात रखने के लिए आंदोलन ही एक मात्र माध्यम होता है। इस पर ही प्रतिबंध लगाना यानी की लोकतंत्र के प्रजातांत्रिक मूल्यों की उपेक्षा करना है। कहा कि प्रदेश सरकार के इस आदेश का भाजपा की ओर से विरोध किया जा रहा है और 15 दिनों के भीतर आदेश वापस नहीं लिए जाने पर प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन किए जाएंगे। तुगलकी आदेश बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 19 बिंदुओं में काला आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है। यह एक तुगलकी आदेश है, जिसमें राजनीतिक, धार्मिक, सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है जबकि कई संगठन आज भी राजधानी स्तर पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेशस्तर पर अब इसका विरोध किया जाएगा। इसलिए कर रहे आपत्ति बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाकर राजनीतिक संगठनों के अलावा प्रेस की आजादी भी छीन ली थी। भूपेश भी इसी रास्ते पर चल रहे हैं। इससे आम लोगों की आवाज दबाई जा रही है। आंदोलन से पहले शपथ पत्र देना, वॉलंटियर रखने संबंधित शर्तों पर भाजपा की ओर से आपत्ति जताई जा रही है। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बात रखना लोकतांत्रिक व्यवस्था है। लोकतंत्र की रक्षा जरूरी डॉ. रमन ने कहा कि लोग अपनी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखना चाह रहे हैं पर कांग्रेस सरकार की ओर से दमनकारी नीति अपनाते हुए आवाज को दबाने का प्रयास हो रहा है। डॉ रमन ने कहा कि राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ संगठन बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करते हैं और अनुमति लेने के बाद भी प्रदर्शन का स्वरूप बदला जाता है। आम लोगों की आजादी को कुचलने कांग्रेस का इतिहास रहा है। भाजपा संगठन विरोध में: राज्य सरकार की ओर से इस तुगलकी आदेश को वापस नहीं लिया जाएगा तो भाजपा की ओर से हर ब्लॉक और जिला मुख्यालय में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इस मसले को लेकर भाजपा संगठन के सीनियर नेता हर जिला मुख्यालय में जाकर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे हैं।
  • अभी गर्मी से राहत नहीं… आज रायपुर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस संभावित…
    छत्‍तीसगढ़ में दिन ब दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। लोग इस गर्मी से राहत की सांस लेने एसी, कूलर का सहारा ले रहे हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से अभी राहत की उम्मीद नहीं है। रविवार को प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। राजधानी में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। बाकी अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। रविवार को प्रदेश के संभागों में अधिकतम तापमान में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ। जगदलपुर में सबसे कम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दुर्ग में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका पूर्वी विदर्भ से तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में उत्तर से गर्म और शुष्क हवा का आना लगातार जारी है, जबकि दक्षिण भाग में अपेक्षाकृत ठंडी और नमीयुक्त हवा आ रही है। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में दो मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं राजधानी में सोमवार को अधिकतम 44 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिले, रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग के दक्षिणी भाग में अधिकतम तापमानों में कुछ गिरावट आ सकती है। रात को भी गर्म हवाएं मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात को भी गर्म हवाएं चल रही है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में ज्यादा कमी दर्ज नहीं की जा रही है। राजधानी सहित अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राजधानी में 29.5 डिग्री सेल्सियस पर कायम है, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया।