National News
  • महिला मड़ई की शुरुआत आज से, प्रदेश की महिलाएं पेश करेंगी आर्ट, बिजनेस और फूड प्रोडक्टिविटी में अपना हुनर

    राज्य में महिला एवं विकास विभाग द्वारा 5 से 8 मार्च तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन होगा। मड़ई का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया करेंगी। यहां सभी लोगों के लिए एंट्री फ्री( entry free) है। शनिवार शाम 6 बजे से मड़ई की शुुरुआत होगी। यहां राज्य की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जाएगी।

    आपाको बता दे कि मड़ई में कई तरह के कार्यक्रम भी होंगे। बीटीआई ग्राउंड में 7 मार्च को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। 8 मार्च को बीटीआई ग्राउण्ड से सुबह महिलाओं की साइकिल रैली (cycle rally)निकाली जाएगी। यह रैली शंकर नगर से होते हुए केनाल रोड से गुजरते हुए भगतसिंह चौक पहुंचेगी और बीटीआई ग्राउण्ड (shankar nagar ) में समाप्त होगी।

    ओ वोमेनिया” नाईट मार्च का आयोजन ( night march)

    बिलासपुर के रिवर व्यू से 8 मार्च को एक रैली निकाली जाएगी। ये लड़कियों के प्रति समाज में मौजूदा पुरानी सोच और रूढ़ि वादिता के खिलाफ होगी। आयोजकों ने बताया कि आज देश भले आज़ाद हो गया है, लेकिन क्या आधी आबादी अब भी आज़ाद है? हर एक लड़की अपने स्वतंत्रता( freedom) की लड़ाई हर दिन लड़ रही है, और अपने हक अधिकार के लिए लड़कर ही उसके हाथ कुछ लग पा रहा है। इसलिए “ओ वोमेनिया” नाईट मार्च का आयोजन किया जा रहा है। ये रैली देवकीनंदन चौक पर समाप्त होगी।

  • Govt Job : सुनहरा मौका, जूनियर असिस्टेंट के 40 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिनके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
    ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)
    उम्मीदवारों को आईआईटी खड़गपुर की ऑफिशियल वेबसाइट iitkgp.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 16 मार्च 2022 है।
    वैकेंसी डिटेल्स
    अनारक्षित वर्ग : 25 प
    एससी वर्ग : 1 पद
    एसटी वर्ग : 1 पद
    ओबीसी : 10 पद
    ईडब्ल्यूएस : 2 पद
    पीडब्ल्यूडी : 1 पद
    कुल पदों की संख्या : 40
    योग्यता( qualification)
    इन पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ एमएस वर्ड एवं एमएस एक्सेल जैसे कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग(computer typing) स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है।
    आयु सीमा( age limit)
    18 से 25 वर्ष तक
    चयन प्रक्रिया ( selection process)
    उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन( selection return) / ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

  • जरा हटके : फटाफट इस तस्‍वीर में छिपी एक लड़की को ढूंढिए,मान जाएंगे आप है महान

    सोशल मीडिया पर यूं तो ( Find The Object Puzzle) जैसे गेम्स को लोग काफी पंसद करते हैं. यकीनन आपकी निगाह भी जब कभी इस पर पड़ती होगी तो आप भी इसका हिस्सा बन जाते होंगे।ऐसे गेम्स लोगों द्वारा काफी पंसद किए जाते हैं और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं. इस तरह के Puzzle Games हमने आपके लिए शुरू किए हैं. इस कड़ी में भी हम आपके लिए ऐसी तस्वीरें( image) लेकर आएं है जो साबित कर देंगी कि आपका दिमाग बीरबल को मात दे सकता है।

    पहेली को सॉल्व करना किसे अच्छा नहीं लगता, अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं तो फिर इसके लिए तैयार हो जाइए। खुफियापंती वाला माइंड ( open mind)रखने वाले तो इससे बिलकुल भी दूर नहीं रह सकते।अगर आप भी इसमें रुचि रखते हैं तो खूब मजा आने वाला है।

    सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( viral)

    इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.ये बताना मुश्किल है कि इस फोटो को किसने और कहां पर खींचा।अगर आप अपने दिमाग की कसरत करना चाहते हैं तो फटाफट इस तस्वीर में छिपी तस्वीर( image) को ढूंढकर दिखाएं।बात करते हैं पहली तस्वीर की।ये एक पार्क की तस्वीर और इसमें ही लड़की छिपी है।

    यहाँ है लड़की

    देखिए पेड़ के नीचे लड़की की आकृति( image) दिखाई दे रही है….अब हमने आपको बता दिया है और आप अब बिना देर किए पहली तस्वीर में उसको ढूंढ लेंगे।

     
     
  • धन प्राप्ति के लिए उपाय : घर में कभी नहीं होगी पैसे की किल्लत, करें ये खास उपाय

    लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति आपके घर में जरूर होगी लेकिन धन में वृद्धि के लिए लक्ष्मी( lakshmi) के साथ घर में कुबेर की मूर्ति या तस्वीर रखना आवश्यक माना गया है। मां लक्ष्मी धन और सौभाग्य देती हैं, वहीं आय के नए अवसर देवता कुबेर प्रदान करते हैं। इसलिए धन प्राप्ति के लिए दोनों एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं

    करें ये खास उपाय ( upay)

    पहला उपाय ( first)

    विष्णुसहस्रनाम तथा श्री सूक्त का नियमित पाठ करें

    ऐसा करने से घर परिवार में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती

    दूसरा उपाय ( second) 
    शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करें
    मां लक्ष्मी को हल्दी या कुमकुम का तिलक लगाकर गुलाब के फूल अर्पित करें
    मां लक्ष्मी को दूध और गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं
    माता लक्ष्मी से सुख समृद्धि की कामना करें

    तीसरा उपाय( third) 
    घर की उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है
    इस दिशा में तिजोरी रखना फलदायी माना जाता है
    उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की प्रतिमा रखें
    ऐसा करने से धन में वृद्धि होने की मान्यता है

    चौथा उपाय ( fourth) 
    जरूरतमंदों की सहायता करें
    दान-पुण्य के कार्यों से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं

     
     
  • RUSSIA-UCRAINE WAR : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज अमेरिकी सीनेट को करेंगे संबोधित, रूस के खिलाफ कर सकते हैं ये मांग
    नई दिल्ली। रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 10 वां दिन है। रुसी सेना लगातार यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करते जा रही है। रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शनिवार सुबह (अमेरिकी समय के अनुसार) जूम के जरिये अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे। इस युद्ध में रूस की गंभीर बमबारी से यहां के हालात बेहद संवेदनशील हो गये हैं। यही वजह है कि कई अमेरिकी सांसद बाइडेन से रूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और उससे तेल आयात बंद करने को कह रहे हैं।
  • Russia-Ukraine War : रूस को लगा फिर एक बड़ा झटका…Apple के बाद इस कंपनी ने दिया बड़ा झटका…सेल पर लगाई रोक…
    नई दिल्ली। Russia और Ukraine के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच Samsung ने बड़ा फैसला लिया है। Samsung ने घोषणा की है वो सभी प्रोडक्ट्स की शिपमेंट्स को सस्पेंड कर रहा है. यानी अब Russia में Samsung के प्रोडक्ट्स की एंट्री बंद कर दी गई है. Samsung के PR ईमेल में ये भी बताया गया है कि वो स्थिति को लगातार मॉनिटर करेंगे और इसके बाद बाद ही वो अपना अगला कदम उठाएंगे. Samsung केवल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे चिप, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के सप्लाई को भी बंद कर रहा है. इसको लेकर Bloomberg ने एक रिपोर्ट किया है. सैमसंग के इस कदम से से रूस को तगड़ा झटका लगा है. अब रूस में सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स वेंडर का प्रोडक्ट नमिलेगा. इसके अलावा मानवता के लिए Samsung डोनेशन की भी अपील कर रहा है. कंपनी ने कहा है कि जो भी इस वॉर से प्रभावित हुए हैं वो उनके साथ है. उनकी प्राथमिकता उनके सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा है. कंपनी ने आगे बताया है कि वो मानवता की सहायता के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. वो 6 मिलियन डॉलर की सहायता कर रहे हैं. Samsung का ये कदम नया नहीं है. इससे पहले भी कई टेक कंपनियों ने अपनी सर्विस को रूस में बंद किया है. ऐपल ने भी कुछ समय पहले घोषणा की थी वो अपनी सेल को रूस में बंद कर रहा है. इसके अलावा कई सर्विस को भी उसने बंद करने का ऐलान किया था. टेक जायंट गूगल ने भी रूस को तगड़ा झटका दिया था. गूगल ने अपनी कई सर्विस रूस में बंद कर दी है. कंपनी ने कई रूसी मीडिया वाले ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. गूगल ने यूट्यूब पर रूसी मीडिया से जुड़े चैनल्स को भी ब्लॉक कर दिया है.
  • सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन सहित दो डब्बे हुए जलकर राख
    मेरठ (दौराला)। यूपी के सहारनपुर से दिल्‍ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में शनिवार की सुबह मेरठ के दौराला स्‍टेशन पर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक जाम होने के चलते यह हादसा हुआ। आग की तेज लपटों से ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्‍बे जलकर राख हो गए। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही दौराला स्‍टेशन पर पहुंची उसके इंजन में नीचे से तेज आग लग गई। इंजन के पास के डिब्‍बों में सवार यात्रियों को पैर के नीचे से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी तो वे शोर मचाते हुए नीचे उतरकर प्‍लेटफार्म पर दौड़ पड़े। उन्‍होंने अन्‍य यात्रियों और ड्राइवर को आगाह किया। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही पीछे के डिब्‍बों में सवार यात्रियों के बीच भी हड़कंप मच गया। वे आनन-फानन में ट्रेन से उतर गए और दूसरे यात्रियों को बताने के लिए शोर मचाते हुए प्‍लेटफार्म पर दौड़ने लगे। उधर, देखते ही देखते इंजन में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग पीछे के डिब्‍बों में फैलने लगी। रेलवे प्रशासन जब तक दमकल गाड़ियां मंगा पाता तब तक इंजन सहित दो डिब्‍बे आग की चपेट में आ चुके थे। आग इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में दोनों डिब्‍बे जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी। इस बीच कुछ यात्रियों की मदद से ट्रेन के अन्‍य डिब्‍बों को काटकर अलग किया गया।
  • Horoscope Today 5 March 2022: शनि देव हो सकते हैं नाराज, न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल
    Horoscope Today 5 March 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पचांग के अनुसार आज 5 मार्च 2022 शनिवार को फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस दिन चंद्रमा मीन राशि में गोचर करेगा. आज रेवती नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज के दिन मन मुताबिक कार्य न बने जी-जान लाने की आवश्यकता पड़ेगी, हनुमान जी का ध्यान करें. कर्मक्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ पुनः कार्य करें, भविष्य में सफलता की पूर्ण संभावनाएं है. थोक का व्यापार करने वालों को सावधानी रखनी होगी, वरना आर्थिक चोट पहुंच सकती है. फुटवियर से संबंधित कारोबारियों को लाभ होने की संभावना है. अगर कई दिनों से स्किन एलर्जी की समस्या से परेशान हैं, तो जंक फूड का सेवन करने से बचते हुए, ताजे फलों व जूस का सेवन आपकी त्वचा को तरोताजा रखेगा. बड़े भाई से परिवार को लेकर वार्तालाप हो सकती है. वृष-  आज के दिन की शुरुआत थोड़े मानसिक तनाव रह सकता है, लेकिन दिन के अंत तक स्थितियाँ पुनः संभलती नजर आएंगी. ऑफिस में कार्य का भार अधिक होने के कारण चिंता रहेगी यदि नियमबद्ध तरीके से कार्यों की सूची तैयार करेंगे तो परेशानी से निकल पाएंगे. जनरल स्टोर से संबंधित कारोबार करने वालों को वर्तमान समय में अधिक माल स्टोर करने से बचना चाहिए. युवाओं को करियर पर फोकस करने की आवश्यकता है. बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में नरमी रहेगी लेकिन इसे अनदेखा न करते हुए तुरंत उपचार करना बेहतर होगा. परिजनों के साथ हंसी-मजाक में दिन व्यतीत होगा, तो वहीं दूसरी ओर जिससे की घर का माहौल भी हल्का रहेगा. मिथुन- आज के दिन चिंताओं से निकलने के लिए स्वयं रास्ते खोजने चाहिए.  नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को आज सहयोगियों से वार्तालाप करते समय विनम्रता का प्रयोग करें, अन्यथा कठोर वाणी उनका दिल दुखा सकती है. व्यापारियों को वर्तमान समय को देखते हुए धैर्य के साथ रहने का प्रयास करना सही रहेगा अन्यथा इसका असर व्यापार व स्वास्थ्य दोनों में देखने को मिलेगा. सर्वाइकल स्पांडलाइटिस के मरीजों को अपना ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा यह दिक्कत परेशानी का कारण बनेगी. नए रिश्तों में हामी भरने से पहले जांच-पड़ताल कर लें.संतान की संगति पर पैनी निगाह रखें, उनका बदलता व्यवहार आपको परेशानी में ला सकता है. कर्क- आज के दिन ग्रहों की मानें तो दूसरों पर अत्यधिक भरोसा परेशानियों तक ला सकता है. ऑफिशियल कार्यों को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए आपको कठोर परिश्रम करने की आवश्यकता है. खुदरा व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रहें जरूरत से ज्यादा माल स्टोर न करें अन्यथा घाटा भी उठाना पड़ सकता है. जिन लोगों को कफ संबंधित दिक्कतें रहती है, वह अधिक ठंडी चीजों के सेवन से बचें. मां के स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखें. जीवनसाथी के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे, साथ ही मित्रों से सहयोग भी प्राप्त होगा. विवाह योग्य लोग का रिश्ता पक्का हो सकता है.  सिंह- आज के दिन महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करना भी एक प्रकार से लाभ का ही रूप है. ऑफिस के सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा जिससे ऑफिशियल वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. उच्चाधिकारी भी आपकी प्रसन्नसा करेंगे. बड़े व्यापारी वर्ग को वर्तमान की स्थिति को देखते हुए परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि धैर्य रखते हुए कार्य की प्लानिंग करनी होगी. नृत्य एवं गायन से जुड़े लोगों को प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. छोटे-भाई बहनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, और उन्हें भी अलर्ट रहने की सलाह दें. गंभीर स्थितियों में परिवार के लोगों से बातचीत करें, साथ ही सकारात्मक माहौल बनाते हुए सबको प्रसन्न करना होगा. कन्या- आज के दिन सारा दिन तनाव ग्रस्त रहेंगे, ऐसे में मन को शांत रखते हुए प्रभु भजन में ध्यान केन्द्रित करें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो बॉस  के कार्यों को प्राथमिकता दें, अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार करने वालों को सामान को रिचेक करके लेना चाहिए नहीं तो आर्थिक नुकसान हो सकता है. युवाओं को अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है. हेल्थ की बात करें तो मौसम के बदलाव के चलते डिहाइड्रेशन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बड़ी बहन से संबंध प्रगाढ़ होंगे, उनसे कोई महत्वपूर्ण सलाह भी मिल सकती है. तुला- आज के दिन लक्ष्य को निर्धारित करना होगा, तो वहीं दूसरी ओर यदि कार्य न बने तो उसे हार मानने के बजाय उससे दो-दो हाथ कर विजय प्राप्त करें. सकारात्मक विचारों का साथ न छोड़े. कार्यों को पूरा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ सकता है. जो लोग भगवान के वस्त्र आदि का कारोबार करते हैं, उनको लाभ होने की पूर्ण संभावना दिखाई दे रही है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में आलस्य नहीं करना है. पेट संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती है, इसलिए हल्का व सुपाच्य भोजन ही करें. यात्रा करते समय सामानों पर निगाह रखे, चोरी होने की आशंका है. वृश्चिक- आज के दिन कठिन परिश्रम को वरीयता देनी होगी, तो वहीं आलस्य आपकी प्रगति में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे. ऑफिस में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, अपनी परिस्थितियों का ध्यान रखकर दूसरों के साथ तालमेल पूर्वक कार्य करें. व्यापारी वर्ग आज अति उत्साह में व्यापार को लेकर गलत निर्णय लेने से बचें, वहीं दूसरी ओर व्यापार में कुछ नयी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें अन्यथा रोग ग्रस्त हो सकते हैं अगर आपकी दिनचर्या बिगड़ी हुई है, तो उसे नियमित बनाने पर जोर दें. निकट संबंधियों  व परिजनों से मतभेद होने की आशंका बनी हुई है.  धनु- आज के दिन समस्या का हल मिलता नजर आ रहा है, जिससे आपके रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों को कल के लिए टालना ठीक नहीं, ऐसा करने से बचें. टेलीकम्युनिकेशन से संबंधित बिजनेस करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. सेहत में जिनको गठिया से संबंधित समस्या है उनको इलाज पर जोर देना चाहिए. घर से संबंधित इंटीरियर कार्य रूका हुआ था तो उसको निपटाने का प्लान बना सकते हैं. भूमि या मकान खरीदने के लिए लोन लेने वाले अब देर न करें, ग्रहों की स्थिति आपकी संपत्ति में वृद्धि के योग बना रही है. मकर- आज के दिन बुद्धि और विवेक का सहारा लेते हुए, अपने निर्णयों पर भरोसा रखना होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने अधीनस्थों व सहयोगियों के कार्यों पर भी पैनी निगाह बना कर रखनी चाहिए. जो व्यापारी पार्टनरशीप में काम कर रहें हैं, वह आपस में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग से काम लें. युवा वर्ग क्रिएटिविटी पर ध्यान दें, और अपने पंखों को नयी उड़ान. विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य की बात करें जिन लोगों को स्टोन से संबंधित समस्या है वह अलर्ट रहें, आज दर्द परेशानी का कारण बन सकता है. पड़ोसियों.  से बना कर रखें, आज किसी बात पर उनसे विवाद होने की आशंका है. कुम्भ- आज के दिन स्थितियां सामान्य रहने वाली है. ऑफिस में कार्यों पर पैनी निगाह बनाए रखें, अन्यथा गलतियां हो सकती हैं. पुलिस या सैन्य विभाग से जुड़े हुए लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है, तो वहीं दूसरी ओर विदेश में नौकरी करने वाले परदेश वापस आ सकते हैं व्यापारियों को धन कमाने के लिए नहीं अपितु व्यावहारिक तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से जिन लोगों को किडनी से संबंधित समस्या है, उनको खानपान में परहेज करना होगा, वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना होगा. पिता व पिता तुल्य की प्रसन्नता आपके आत्मबल में वृद्धि करेगा. मीन- आज के दिन जिम्मेदारियां कंधों पर आ सकती हैं. प्रभु का ध्यान और पूजा अर्चना करने से आपको लाभ होगा. ऑफिस के टूर पर जाने से पहले सारे डाक्यूमेंट्स को भली-भांति चेक कर लें, वरना समस्या हो सकती है. कर्ज मानसिक तनाव का कारण बन सकता है इसलिए जिन व्यापारियों ने बड़े ब्याज पर धन ले रखा है, तो उसे चुकाने की व्यवस्था आरंभ कर दें. यदि आप किसी बीमारी का इलाज चला रहे हैं तो नियमित तरीके से जीवन को बनाने की कोशिश करें. माता-पिता की बातों पर ध्यान दें उनकी बातों को इग्नोर करना, विवादों को जन्म दे सकता है. 
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 5 मार्च 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 5 मार्च 2022 , शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल पक्ष तृतीया दिन है. सूर्य कुंभ और चन्द्रमा मार्च 06, 02:29 AM तक मीन राशि उपरांत मेष राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग फाल्गुन शुक्ल पक्ष तृतीया नक्षत्र: रेवती आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा । आज का राहुकाल: 12:15 PM – 01:01 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:48 AM सूर्यास्त - 6:27 PM चन्द्रोदय - Mar 05 8:29 AM चन्द्रास्त - Mar 05 9:05 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:15 PM – 01:01 PM अमृत काल - 12:01 AM – 01:40 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:12 AM – 06:00 AM योग शुक्ल - Mar 05 01:45 AM – Mar 06 12:35 AM ब्रह्म - Mar 06 12:35 AM – Mar 07 12:01 AM गण्डमूल नक्षत्र
  • Russia Ukraine War: रूस की तरफ से किया गया बड़ा दावा - यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने छोड़ा देश, पड़ोसी मुल्क में ली शरण
    रूसी सैनिकों (Russian soldiers) ने यूक्रेन (Ukraine) की धरती पर मिसाइल और बम धमाकों से कोहराम मचा रहे हैं। राजधानी कीव (capital Kyiv) में रूसी सैनिकों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस बीच रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President of Ukraine Zelensky) ने यूक्रेन छोड़ दिया है और पोलैंड पहुंच गए हैं। शुक्रवार को रूसी मीडिया ने दावा किया यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ दिया है और पोलैंड में शरण ले ली है। हालांकि रूसी दावे पर अभी यूक्रेन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बताते चले कि कुछ दिन पहले भी रूसी मीडिया ने दावा किया था जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है। तब जेलेंस्की ने इन दावों को खारिज करके एक वीडियो जारी किया था और कहा कि वे आखिर तक देश नहीं छोड़ेंगे। 12 लाख यूक्रेनियों ने छोड़ा देश यूक्रेन और रूसी सैनिकों के बीच चल रही जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र ने चौंकाने वाले आंकड़े पेश किए हैं। बीते एक सप्ताह में यूक्रेन से 12 लाख लोग पलायन कर चुके हैं। ये लोग यूक्रेन छोड़कर पड़ोसी देशों की शरण ले चुके हैं। इन लोगों में 50 हजार युवा हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनियों के देश छोड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। आपात बैठक करेगा UNSC रूसी सैनिकों के न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के बाद पश्चिम देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जानकारी मिली है कि इस गंभीर मसले पर आज यूएनएसी ने आपात बैठक बुलाई है।
  • Rajasthan :चुनाव परिणामों से पहले गलत सूचनाओं को रोकने के लिए Koo App ने जारी की एडवाइजरी
    ● सूचना की पुष्टि करने के मकसद से यूजर्स को प्रतिष्ठित फैक्ट-चेकर्स तक पहुंच प्रदान की ● फर्जी खबरों और अनुचित कंटेंट को बढ़ावा देने वाले 800 से ज्यादा स्पैम खातों पर लगाई पाबंदी ● ऑनलाइन स्वीकृत या प्रतिबंधित चीज़ों के बारे में यूजर्स को सशक्त और संवेदनशील बनाने के लिए कई भाषाओं में सामुदायिक दिशानिर्देश जारी किए 4 मार्च 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव परिणामों से पहले Koo App ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसका मकसद यूजर्स को जिम्मेदार ढंग से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के साथ गलत सूचना और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील बनाना है। एडवाइजरी के हिस्से के रूप में कू ऐप ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी 10 भाषाओं में अपने सामुदायिक दिशानिर्देश (Community Guidelines) भी जारी किए हैं। ये दिशानिर्देश भारतीय संदर्भ से जुड़े हुए हैं और क्रिएटर्स के साथ ही पहली बार सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ज्यादा बेहतर कंटेंट बनाने के लिए सशक्त बनाते हैं, इसके अलावा यह भी बताते हैं कि जिम्मेदार ऑनलाइन आचरण क्या होता है। ये दिशानिर्देश फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं का विशिष्ट संदर्भ देते हैं और यूजर्स को कुछ भी पोस्ट करने से पहले जानकारी को सत्यापित करने के महत्व पर सूचित करने के साथ ही पर्याप्त सबूत के बिना किसी सूचना को फर्जी के रूप में करार दिए जाने से भी बचाते हैं। चूंकि चुनाव परिणामों से पहले सोशल मीडिया पर आम तौर पर गलत सूचनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, इसलिए कू ऐप ने यूजर्स को सूचना को प्रमाणित करने के मकसद से प्रमुख थर्ड पार्टी फैक्ट-चेकर्स तक पहुंच भी प्रदान की है। सोशल मीडिया मध्यवर्ती होने के नाते जब तक कि कानून द्वारा जरूरी न हो, कू ऐप स्वयं ना तो इन सूचनाओं के पुख्ता होने का आकलन करता है और ना ही कंटेंट में हस्तक्षेप करता है; और इस प्रकार फैक्ट-चेकर्स तक पहुंच को सक्षम बनाकर ऑनलाइन सुरक्षा और पारदर्शिता के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है। चूंकि फर्जी खबरें (फेक न्यूज) अक्सर बोट्स या स्पैम खातों द्वारा फैलाई जाती हैं, इसलिए कू ऐप गलत सूचनाओं को सीमित करने के लिए ऐसे खातों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखता है और इन्हें प्रतिबंधित करता है। बीते 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कू पर स्वयं को समाचार चैनल या पत्रकार के रूप में पेश करने वाले या किसी भी तरह से समाचार से संबंधित होने वाले हैंडल की संख्या 4,720 से अधिक थी, जिसमें से स्पैम या अनुचित सामग्री के कारण 834 को प्रतिबंधित कर दिया गया है। कू इनके व्यवहार की लगातार निगरानी कर रहा है। कू ऐप के सीईओ और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा मूल भाषाओं में आत्म-अभिव्यक्ति के लिए एक सोशल प्लेफॉर्म के रूप में हम क्रिएटर्स का स्वागत करते हैं और यूजर्स को रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन अधिक समग्र दृष्टिकोण अपनाने के लिए सशक्त बनाते हैं। महत्वपूर्ण घटनाओं से पहले गलत सूचना चिंता का एक प्रमुख विषय है। इस एडवाइडरी के जरिये कू ऐप एक जिम्मेदार मंच के रूप में फर्जी खबरों और द्वेष के प्रसार को रोकने में मदद कर सकता है और अधिक ऑनलाइन सुरक्षा और पारदर्शिता को बढ़ावा दे सकता है। ये एडवाइजरी यूजर्स, विशेष रूप से पहली बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सकारात्मक और सम्मानजनक तरीके से तकनीक का फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित करेगी ताकि ज्यादा सार्थक ऑनलाइन संवाद का निर्माण किया जा सके। कू यूजर्स को एक सुरक्षित और व्यापक अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार सबसे बेहतरीन तरीकों की पहचान करने का प्रयास करता है। चुनावों के दौरान सोशल मीडिया के नैतिक इस्तेमाल के लिए इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) द्वारा स्वैच्छिक आचार संहिता के एक हस्ताक्षरकर्ता के रूप में कू ऐप चुनावी प्रक्रिया में ज्यादा भरोसा पैदा करने के लिए मतदाता साक्षरता को भी बढ़ा रहा है। भारत के संविधान के मुताबिक पहली बार के मतदाताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों पर सशक्त बनाने के लिए मंच ने कू वोटर्स गाइड जारी की हैं। इन्हें चुनाव से पहले कई भाषाओं में पेश किया गया और मतदाता जागरूकता अभियानों जैसे प्लेज टू वोट, यूपी का घोषणापत्र को सफलतापूर्वक पूरा किया है। कू के बारे में Koo App की लॉन्चिंग मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के एक बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी ताकि भ…
  • अजब गजब : 3 सगी बहनों ने एक ही दूल्हे के साथ लिए सात फेरे, रखी ये अनोखी शर्त

    किंशासा। अफ्रीकी africa  देश कांगो से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां तीन सगी बहनों ने एक ही दूल्हे के साथ शादी कर ली है. उन तीनों को एक ही शख्स से प्यार हो गया और फिर बहनों ने शर्त रखी कि दूल्हे को तीनों से एक साथ शादी करनी होगी.

    गजब की है ये लव स्टोरी

    डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सगी बहनों से शादी करने वाले शख्स का नाम लुविजोहै. उसकी उम्र 32 साल है. लुविजो ने Natasha, Natalie और Nadege नामक तीन सगी बहनों से एक साथ शादी की. लुविजो की मुलाकात सबसे पहले Natalie से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और बाद में वो उसकी अन्य दो बहनों के साथ भी रिलेशनशिप में आ गया.

    युवक के सामने रखी अजीबोगरीब शर्त

    लुविजो ने बताया कि उसके पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि उन्होंने शर्त रखी थी कि तीनों बहनों से शादी करनी होगी वो भी एक ही दिन. ये फैसला उसके लिए बहुत कठिन था. मेरे माता-पिता को अभी तक नहीं समझ में आ रहा है कि मैंने ऐसा क्यों किया?

    दूल्हे को माननी पड़ी तीनों बहनों की बात

    वहीं एक दुल्हन ने कहा कि जब हम तीनों बहनों ने लुविजो के सामने एक साथ शादी की शर्त रखी तो वो हैरान रह गया. हालांकि बाद में उसको हमारी ये शर्त माननी पड़ी. हम तीनों बहनें उससे बहुत प्यार करती हैं.

    उन्होंने आगे कहा कि भले ही लोग तीन महिलाओं के लिए एक पति शेयर करना असंभव समझते थे, लेकिन हम तीनों बहनें बचपन से हर चीज शेयर कर रही हैं और अब पति भी शेयर करेंगी. गौरतलब है कि लुविजो से शादी करने के बाद तीनों बहनें बहुत खुश हैं.