National News
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने राजधानी के अस्पताल में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी व सीएम बघेल ने व्यक्त की संवेदना

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता व ओड़िशा के दो बार के मुख्यमंत्री (Former Chief minister of Odisha) रहे हेमानंद बिस्वाल (Hemananda Biswal) का शुक्रवार को निधन हो गया है। 83 वर्षीय वयोवृद्ध कांग्रेस नेता बिस्वाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बिस्वाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

    पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट में लिखा, ”ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल जी (Hemananda Biswal) के निधन से व्यथित हूं। वे कई वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहे और लोगों के बीच खूब काम किया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।”

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल (Hemananda Biswal) के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें पार्टी का कद्दावर नेता बताया। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”हेमानंद बिस्वाल जी के परिवार और करीबियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। वह कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता थे और उन्हें एक महान आदिवासी नेता (first Tribal chief Minister of Odisha) के रूप में याद किया जाएगा।”

  • प्रधानमंत्री और स्मृति ईरानी को वापिस बुलाने का कांग्रेस का बयान हास्यास्पद, क्योंकि उन्हें जनता ने चुना है: भाजपा

    भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष विष्णु देव साय ने केटीएस तुलसी की जगह किसी छतीसगढ़ के व्यक्ति को राज्यसभा भेजे जाने के भाजपा के बयान पर कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री व स्मृति ईरानी को वापिस बुलाये जाने के बयान को हास्यप्रद और कांग्रेस की अज्ञानता बताया है।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा कांग्रेस की समझ अब इतनी भी नही रह गयी को प्रधानमंत्री जी और स्मृति ईरानी को जनता ने प्रत्यक्ष रूप से जिता कर लोकसभा भेजा है। स्मृति ईरानी ने तो कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी को हराया है जबकि केटीएस तुलसी को दस जनपथ ने चुना है। वे कोई प्रत्यक्ष चुनाव नही जीते हैं, न ही छत्तीसगढ़ से तुलसी का कोई सरोकार है।

    श्री साय ने कहा कांग्रेस  पार्टी की दोहरी राजनीति का पर्दाफाश हो गया है। एक तरफ वह छतीसगढ़ के लोगो की हितैषी होने का नाटक करती है और जब राज्य सभा सासंद बनाने की बारी आती है तो प्रदेश के लोगों का हक मारकर पंजाब के व्यक्ति को राज्य सभा भेजती है।

    श्री साय ने कहा कि कांग्रेस बताये :-

    1. केटीएस तुलसी छतीसगढ़ के बारे मे क्या जानते हैं? उनका छग में क्या योगदान है?

    2. राज्यसभा सांसद बनने के बाद वे कितनी बार छतीसगढ़ आये?

    3. केटीएस तुलसी ने राज्यसभा में छतीसगढ़ के लोगों के हक की आवाज़ को कितनी बार उठाया है?

    4. छतीसगढ़ के व्यक्ति का हक मारकर ग़ैर छत्तीसगढ़िया को छतीसगढ़ से सांसद किसके कहने पर और क्यों बनाया?

    5. कांग्रेस उनकी राज्यसभा सीट खाली करवाकर किसी छतीसगढ़ के व्यक्ति को उनकी जगह पर राज्यसभा भेजेगी या नही?

  • भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट भेजा गया एयर इंडिया का विमान वहां से भारत के लिये उड़ान भर चुका है.

    भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट भेजा गया एयर इंडिया का विमान वहां से भारत के लिये उड़ान भर चुका है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है. 

    विदेश मंत्री ने बताया कि हम प्रगति कर रहे हैं. हमारी टीमें 24 घंटे ज़मीन पर काम कर रही हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं.यह विमान आज तड़के मुंबई से रवाना हुआ था. इस विमान के आज शाम 3 से 4 बजे के बीच भारत पहुंचने की बात कही जा रही है. 

    ऐसे में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिये मुंबई में शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में आने वाले भारतीयों के लिए एक विशेष कॉरिडोर को ब्लॉक कर दिया गया है. उन्हें हवाई अड्डे पर अपने आगमन पर एक कोविड -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र / नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. 

     

    एयरपोर्ट प्रशासन उठायेगा खर्च

     

     

    एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई यात्री आगमन के समय कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाता है तो उनको हवाई अड्डे पर ही कोविड के आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा जिसका खर्च एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा उठाया जायेगा.

    टेस्टिंग के बाद नेगेटिव पाये गये यात्री हवाई अड्डे से बाहर जा सकेंगे लेकिन यदि किसी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उसकी चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी.  यह विमान Boeing 787 है और इसमें 250 से ज्यादा यात्री एक साथ आ सकते हैं. 

    रक्षामंत्री राजनाथ ने जताई शांति बहाल होने की उम्मीद

    वहीं इस अभियान पर बोलते हुये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों को भारत सरकार अपने खर्च पर वापस लाएगी. वहां से कई लोग आ भी चुके हैं. हमारे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बातचीत की है. उन्हें यहां सुरक्षित लाने की व्यवस्था चल रही है. हम चाहते हैं कि वहां जल्द जल्द से हालात सामान्य हो जाएं.  

    गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जारी विवाद युद्ध मे तब्दील हो गया है. रूस ने आज युद्ध के तीसरे दिन यूक्रेन पर अपने हमले काफी तेज कर दिये हैं. इसी बीच अमेरिका समेत यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को हथियार और सैन्य मदद देने की बात कही है. 

  • Ukrainian में तेज हुई जंग, कीव एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, कई इमारतों को भी नुकसान
    नई दिल्ली।  यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने हमला तेज कर दिया है. कीव एयरपोर्ट के पास बहुत बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इससे पहले आज कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए थे. अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है.यूक्रेन के राष्ट्रपति की अमेरीका को दो टूक- हथियार चाहिए, ना की सवारी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हमें हथियार चाहिए, ना की सवारी. दरअसल, आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं. इन विमानों ने तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है. बताया जा रहा है कि ये विमान रेस्क्यू के लिए अमेरिका की ओर से भेजा गया था.
  • सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार वेबसाइट पर अपलोड करें एफआइआर: हाईकोर्ट

    जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की मुख्य पीठ ने पुलिस महकमे को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन (Supreme Court guideline) के अनुसार वेबसाइट पर एफआइआर (FIR) अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक न्यायाधीश (administrative judge) शील नागू व न्यायमूर्ति मनिंदर सिंह भट्टी की युगलपीठ ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक, आइजी होशंगाबाद व एसपी बैतूल को यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है कि थाने में एफआइआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। इस व्यवस्था के साथ जनहित याचिका का पटाक्षेप कर दिया गया।

    जनहित याचिकाकर्ता बैतूल निवासी आदित्य पचोली की ओर से अधिवक्ता अभिजीत अवस्थी ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट ने एफआइआर दर्ज करने के सम्बंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। इनके तहत थाने में एफआइआर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर उसे सार्वजनिक किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए एफआइआर को इस समयावधि के अंदर पुलिस महकमे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश हैं। राज्य सरकार ने भी सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। इसके बावजूद बैतूल सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में एफआइआर समय पर वेबसाइट में अपलोड नहीं की जा रही हैं। इसके चलते आरोपितों और वकीलों को परेशान होना पड़ रहा है। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता कार्यालय के विधि अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों को गृह विभाग से इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं, शीघ्र ही सभी जिलों में इसका पालन सुनिश्चित किया जाएगा ।

     

     
  • Technology News : धाकड़ कैमरा और फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगा Redmi का चकाचक Smartphone, पलक झपकते ही होगा Full charge
    मार्केट में धमाल मचाने Redmi India अब Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus 5G के रूप में अपने महंगे वैरिएंट लॉन्च(variant launch ) करने के लिए कमर कस रहा है एक ट्वीट के साथ Redmi ने आज घोषणा(announcement ) की कि Redmi Note 11 Pro सीरीज 9 मार्च 2022 दोपहर 12 बजे लाइव होने के लिए तैयार है।  आइए जानते हैं Redmi Note 11 Pro के फीचर्स(features ) और कीमत(price ) कीबात करें Redmi Note 11 Pro के कैमरे और battery की (Camera And Battery) रिपोर्ट्स के मुताबिक (as per reports )Redmi Note 11 Pro जाहिर तौर पर इसके ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही होगा. इसमें 5G की कमी है क्योंकि यह MediaTek Helio G96 चिप द्वारा संचालित है लेकिन अन्य विभागों में इसके लिए काफी अच्छा है। उदाहरण के लिए, इसका डिस्प्ले(display ) लें, जो कि 120Hz 6.67″ FHD+ AMOLED पैनल है।  फोटोग्राफी के लिए, एक ट्रिपल-कैमरा(triple camera ) सेटअप है जो 108MP यूनिट द्वारा सबसे ऊपर है, और 5,000mAh की बैटरी(battery ) 67W को भरने में सक्षम है। आपको बता दे कि Redmi Note 11 Pro Plus 5G के अपने गैर-5G डिवाइस के समान स्पेक्स (spex )के साथ आने की उम्मीद है, लेकिन यह 5G चिप और शायद बेहतर कैमरों से लैस होगा। धमाकेदार स्पेसिफिकेशन () घोषणा में उपयोग की गई इमेज हिंट छोड़ती है कि सीरीज के साथ क्या उम्मीद की जाए, विशेष रूप से 5G समर्थन, 108MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और 67W चार्जिंग. लेकिन चूंकि दोनों डिवाइस(device ) पहले ही अन्य बाजारों में लॉन्च किए जा चुके हैं, इसलिए उनके फीचर्स(features ) का अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है।
  • Ukraine में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अभियान तेज, एयर इंडिया ने की 4 उड़ाने संचालित, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा- हर भारतीय वापस घर जाएगा
    नई दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया चार उड़ानें संचालित कर रही है। युक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना घेराबंदी की है। बता दें कि युद्ध अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। वहां भारी गोलीबारी हो रही है। दो उड़ानें रोमानिया की सीमा से और एक हंगरी के लिए और दूसरी पहले ही भारत के लिए लिए रवाना हो चुकी है। रूस द्वारा यूक्रेन में एक सैन्य अभियान की घोषणा के साथ दहशत में हैं और अधिकारियों से भारत में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। यूक्रेनी उच्च शिक्षा संस्थानों में नामांकित हजारों भारतीय छात्र–मेडिकल की पढ़ाई कर कर रहे हैं। हर भारतीय घर वापस जाएगा यूक्रेन में भारतीय राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि भारत सरकार इस मामले से पूरी तरह से घिरी हुई है। हर भारतीय घर वापस जाएगा। विमानों की कतार लग रही है। कर्मियों को पंक्तिबद्ध किया जा रहा है, लेकिन यह एक युद्धक्षेत्र है। हमें लॉजिस्टिक्स पर काम करना होगा और पश्चिम तक पहुंचने के तौर-तरीकों को खोजना होगा। हमें स्थिति के बारे में यथार्थवादी होना होगा। इसलिए अपने दोस्तों को बताएं कि वे यूक्रेन में हालात जल्द ठीक हो जाएंगे। वह एक छात्र द्वारा साझा किए गए वीडियो में चिंतित भारतीय नागरिकों को बताते हुए देखा गया था। सत्पथी ने कहा कि भारत सरकार अपने पड़ोसी देशों के साथ बॉर्डर पार करके यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
  • ताम्रध्वज साहू के इस्तीफे के बाद अजय यादव नियुक्त हुए कांग्रेस के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष
    नई दिल्ली। कांग्रेस ने हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को अपने ओबीसी विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यादव को तत्काल प्रभाव से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। बता दें कि यादव ने ताम्रध्वज साहू का स्थान लिया है। साहू छत्तीसगढ़ सरकार में गृह मंत्री हैं।
  • यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए, आज 4 फ्लाइट भेज रहा एयर इंडिया
    यूक्रे( ukraine) में फंसे भारतीयों की वापसी अब शुरू कर दी गई है। रोमानिया से भारत का पहला विमान उड़ान भरने को तैयार है। ये सब इसलिए हो पा रहा है क्योंकि अब फिर पश्चिमी यूक्रेन के Lviv और Chernivtsi में विदेश मंत्रालय (foreign minister) कैंप सक्रिय हो गए हैं। यूक्रेन में अभी 20 हजार के करीब भारतीय फंसे हुए हैं। इस लिस्ट में कई तो वो छात्र हैं जो वहां पर पढ़ने गए थे।कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां पर मेडिकल के छात्र बंकरों में छिपने को मजबूर हैं। इसी वजह से अब भारत सरकार(india government) की तरफ से रेस्क्यू मिशन को तेज किया जा रहा है।कल पीएम मोदी ने भी पुतिन से फोन पर बातचीत के दौरान ये मुद्दा उठाया था।उन्होंने कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा उनकी सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता( importantance) है।अब उस बातचीत के बाद आज रेस्क्यू (rescue) काम शुरू कर दिया गया है। छात्रों की पहली खेप रवाना कर दी गई है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मिशन में और ज्यादा तेजी आने वाली है. विदेश मंत्रालय ने भी आश्वासन दिया है कि सभी फंसे भारतीयों की सफल वतन वापसी करवाई जाएगी।
  • राशिफल 26 फरवरी 2022: कर्क, तुला और धनु राशि वालों को रहना होगा सावधान, जानें सभी राशियों का राशिफल
    राशिफल 26 फरवरी 2022: पंचांग के अनुसार आज 26 फरवरी 2022 शनिवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा. आज मूल नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज के दिन आप ताज़गी व प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों के स्थानान्तरण की सम्भावना बनेगी लेकिन इससे परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि कहीं न कहीं यह परिवर्तन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. जो लोग अपने व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनको आने वाले दिनों कि तैयारी शुरु कर देनी चाहिए.  स्वस्थ रहने के लिए  आज आपको स्वयं ही प्रयास करने होंगे जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी, क्योंकि ग्रहों की स्थिति सकारात्मक चल रही है. अच्छे जीवनसाथी का कर्तव्य निभाते हुए अपने वैवाहिक जीवन को उत्तम बनाने का प्रयास करें. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. वृष-  आज के दिन ग्रहों कि स्थितियां आपको अच्छा अवसर प्रदान करने वाली है जिसे समय रहते आपको प्राप्त करना होगा. कहीं ऐसा न हो कि अच्छे अवसर हाथ से निकल जाएं. ऑफिस के कार्य को करते समय सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि इस समय आपकी एकाग्रता भंग होने के कारण बनता हुए कार्य बिगड़ सकता है. जो व्यापारी अधिक मुनाफे को सोचते हुए अधिक माल डंप कर लिया था उनको आज निराशा हाथ लग सकती है. हेल्थ में बाहर के भोजन से परहेज करना चाहिए खासकर यदि डॉक्टर ने परहेज बताया है तो अधिक ध्यान रखें. मां का ख्याल रखें उनकी जरूरतों पर भी ध्यान दें.  मिथुन- आज के दिन अपने कार्य के अच्छे प्रदर्शन के चलते सामाजिक रूप से सम्मान मिलेगा.  ऑफिस की बात करें तो जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करते हैं उनको सजग रहना होगा, क्योंकि आपका प्रोजेक्ट फेल भी हो सकता है.  को अपने कार्यालय का कुछ कार्य घर भी लाना पड़ सकता है. जो लोग होटल या खान-पान का व्यापार करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा. साथ ही अपने कर्मचारियों  को समय पर वेतन दे कर उनको प्रसन्न करना होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह आज आपको वाहन चलाने में पूर्ण सावधानी रखनी होगी, चोट-चपेट लगने की आशंका है. परिवार के साथ धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं.  कर्क- आज के दिन ग्रहों कि स्थिति को समझते हुए इसकी प्लानिंग पहले से ही करनी होगी कि समस्याओं आने से कैसे रोका जाए. ऑफिस में  कुछ नया काम करने को मिल सकता है. हो सकता है किसी नये सहकर्मी कि जिम्मेदारी आपको दे दी जाए. बिजनेस में कॉम्पटीटर्स से आपकी तना-तनी हो सकती है, बुद्धि एवं बल पर व्यवसाय करना मुश्किलों में डाल सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. हेल्थ की दृष्टि से हृदय रोगियों को अधिक चिंता करने से बचना होगा अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पिता जी की ओर से स्नेह-सहकार एवं मार्गदर्शन मिलेगा. सिंह- आज के दिन कई तरह कि प्रसन्नता आपकी झोली में गिर सकती है. नौकरी की बात करें तो जिन लोगों का आज इंटरव्यू है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए शुभ समाचार मिल सकता है. बिजली संबंधित व्यापार करने वालों को लिए आर्थिक मामलों में दिन अच्छा रहने वाला है. जितना आपने मुनाफे के लिए सोच रखा है, उससे अधिक कि उम्मीद है. हेल्थ की दृष्टि से गर्भवती महिलाओं को अपने आहार में नियमितता रखनी होगी एवं भरपूर नींद ले पाएं, इस बात का भी ख्याल रखें. परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा था तो आज उसे समाप्त करने के लिए आपको प्रयास करने चाहिए.  कन्या- आज के दिन अपनी कमजोरी को अपने तक ही सीमित रखें अन्यथा शत्रुपक्ष उनका लाभ उठा सकते हैं. ऑफिस में अगर नियमित लेट पहुंचते है तो इस लापरवाही को जल्द सुधारें. व्यापारी वर्ग अपनी मधुर वाणी से ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे  दिन के अन्त तक बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. विद्यार्थियों को कंबाइन स्टडी करने से लाभ होगा. स्वास्थ्य की बात करें तो शारीरिक एवं मानसिक शांति रहेगी. शारीरिक कष्ट भी दूर होंगे. पैतृक संपत्ति में आपको अपना अधिकार नहीं मिला है तो इस समय में आपका अधिकार आपको प्राप्त होगा. पत्नी के स्वास्थ्य के कारण छोटी-मोटी चिंता हो सकती है.  तुला- आज के दिन महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना होगा. नई नौकरी में प्रयास कर रहें लोगों के लिए उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, अपनी परिस्थितियों को देखते हुए धैर्य के साथ प्रयास करने होंगे. व्यापारियों को अपने व्यवहार में सौम्यता बनाने की आवश्यकता रहेगी, वहीं दूसरी ओर आर्थिक मामलों में भी सोच-समझकर निर्णय लें. आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. खासकर पैरों में दर्द, कमजोरी आदि समस्याओं के प्रति अलर्ट रहना होगा. घर परिवार कि स्थिति को लेकर मानसिक तनाव रह सकता है. विशेष कर पारिवारिक जिम्मेदारीयां बढ़ेंगे तथा उनके निर्वाह हेतु मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे.  वृश्चिक- आज के दिन आपके लिये सामान्यतः सुख, लाभ एवं उन्नतिदायक रहेगा. वहीं अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखना होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों का पदोन्नति का योग बन रहा है. जो व्यक्ति किसी प्रकार के तकनीकी संस्थान से जुड़े हैं, उनके लिये फलदायक रहने वाला है. व्यापार में बड़े परिवर्तन अथवा नवीन व्यापार के स्टार्ट करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े. विद्यार्थियों को अध्ययन में मन भी लगेगा साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम भी देखने को मिलेंगे. स्वास्थ्य में स्थितियां आज  सामान्य ही रहने वाली है. संतान कि पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, उसके साथ अधिक समय व्यतीत करें. धनु- आज के दिन कार्यों को नियमबद्ध होकर करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. ऑफिस के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी तथा धैर्य एवं शांति रखने पर ध्यान दें साथ ही सहकर्मियों को भी साथ लेकर चलें. कपड़ों के बिजनेस में धन लाभ की आशा रहेगी. इसके लिए आपको प्रसार-प्रचार का सहारा लेना होगा. सेहत की बात करें तो आज तत्कालीन रोगों से छुटकारा मिलेगा साथ ही जटिल एवं पुराने रोगों में सुधार आने वाला है. क्रोध से जीवनसाथी को दुख व ठेस न पहुँचायें. घर में पेड़-पौधे की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए. धार्मिक कार्यों तथा पूजा-पाठ आदि में अधिक रुचि बढ़ेगी. मकर- आज के दिन अति उत्साह पर पूर्ण नियंत्रण रखना होगा. आपके कठोर मेहनत के चलते ऑफिस में पद-प्रतिष्ठा व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यापार में आप साहस एवं पराक्रम से सफल हो सकेंगे. आर्थिक आय में वृद्धि हो सकती है. विद्यार्थियों के लिये दिन महत्वपूर्ण रहेगा, पढ़ाई में उनका मन लगेगा. सेहत की बात करें तो खानपान पर ध्यान देना होगा और यह सही समय पर किया जाए इस बात पर भी विशेष ध्यान रखें. छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा ध्यान रखना होगा. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान कर घूमने जा सकते हैं जिससे उनको प्रसन्नता का अनुभव होगा. कुंभ- आज के दिन सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का ध्यान रखते हुए शत्रुओं से भी मोल-जोल बढ़ाना होगा. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग आज नये जोश के साथ  दिन व्यतीत करेंगे. साथ ही सहकर्मियों के साथ पार्टी में जाने का प्लान बना सकते हैं. फुटकर के व्यापारियों को लेकर व्यापार के प्रति थोड़ी चिंता रहेगी. बड़े व्यापारी बड़े निवेश न ही करें तो अच्छा होगा. हेल्थ में नेत्र तथा कान सम्बन्धित छोटी-मोटी समस्या रहेगी, अन्य शब्दों में कहें तो गर्दन के ऊपरी भागों में परेशानियां हो सकती है. सह-परिवार मिलकर कोई धार्मिक कार्य कर सकते हैं. ननिहाल पक्ष कि ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.  मीन- आज के दिन कुछ महत्वपूर्ण कार्य करना चाहते हैं तो आज रुक जाना ही आपके लिए बेहतर होगा. ऑफिस में आपके कार्यों कि समीक्षा हो सकती है कार्य पर ध्यान दें यदि किसी ऑफिशियल टूर पर जाना है तो अवश्य जाएं. यदि किसी वस्तु का उत्पादन करते हैं तो अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अन्य स्थान पर भी जोर देना चाहिए. विद्यार्थी वर्ग इधर-उधर कि बातों में समय बिताने में अपना कीमती समय बर्बाद कर सकते हैं. हेल्थ में इन दिनों में शारीरिक स्थिति थोड़ी कष्टदायक हो सकती है. किन्ही कारणों को लेकर घर-परिवार में किसी से विवाद हो सकता है, क्रोध को शांत करें.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 26 फरवरी 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 26 फ़रवरी 2022 , शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष दशमी दिन है। सूर्य कुंभ और चन्द्रमा धनु राशि में संचरण करेगा आज का पंचांग फाल्गुन कृष्ण पक्ष दशमी नक्षत्र: मूल आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 9:47 AM – 11:13 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:54 AM सूर्यास्त - 6:24 PM चन्द्रोदय - Feb 26 3:07 AM चन्द्रास्त - Feb 26 1:54 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:16 PM – 01:02 PM अमृत काल - 04:21 AM – 05:50 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:18 AM – 06:06 AM योग सिद्धि - Feb 25 11:59 PM – Feb 26 08:51 PM व्यातीपात - Feb 26 08:51 PM – Feb 27 05:38 PM गण्डमूल नक्षत्र 1. Feb 25 12:07 PM – Feb 26 10:32 AM (Moola
  • पांच साल के बच्चे ने खा ली सेक्स पावर बढ़ाने वाली 4 टेबलेट, फिर……

    बिहार के खगड़िया जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक बच्चे के माता-पिता बदहवासी की हालत में अपने 5 साल के बेटे को लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जब पूछा तो घरवालों ने जो बताया उसके बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए। भारत के मेडिकल साइंस में ऐसे किसी मामले पर आज तक कोई रिसर्च ही नहीं हुआ था, दरअसल पांच साल के उस बच्चे ने चॉकलेट समझकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा (Manforce Tablet Side Effect) की 4 गोलियां खा ली थीं।

    घरवालों के मुताबिक उनके पांच साल के बेटे ने घर में रखी सेक्स की ताकत बढ़ाने वाली दवा को चॉकलेट समझ कर खा लिया। वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार टैबलेट। इसके बाद बच्चा परेशान हो उठा, उसे पसीना—पसीना हो गया और उसके प्राइवेट पार्ट में दिक्कत सामने आने लगी। इसके बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। तब घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।

    सदर अस्पताल के डॉक्टर इस अजब मामले से हैरान-परेशान थे। इसी दौरान उन्हें अपने एक मित्र की याद आई जो पटना एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। मामले को जानकार पटना एम्स के डॉक्टर भी हिल गए। उनके मुताबिक अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था इसलिए इलाज को लेकर भी ना तो कोई रिसर्च थी और ना ही कोई दवा। आखिर क्या किया जाए इसी उधेड़बुन में डॉक्टर लगे हुए थे।
    इसके बाद डॉक्टरों को एक देसी आइडिया सूझा। पटना एम्स के डॉक्टर ने खगड़िया सदर अस्पताल के डॉक्टर बरकत अली को देसी नुस्खा अपनाने की सलाह दी। वो ये कि किसी तरह से बच्चे को उल्टी कराई जाए ताकि पेट में गई सेक्स पावर वाली दवा का ज्यादा से ज्यादा अंश बाहर आ सके। आखिर में बच्चे को नमक का घोल पिलाया गया और उसने खूब उल्टी की। करीब एक घंटे के बाद बच्चा थोड़ा आराम महसूस करने लगा और उसके अंग विशेष में आई दिक्कत भी कम होने लगी। हालांकि इसके बाद भी बच्चे को चिकित्सकों ने काफी देर तक अपनी निगरानी में रखा।
    डॉक्टरों के मुताबिक सेक्स पावर बढ़ाने वाली चार गोलियां एक सामान्य इंसान के दिल की रफ्तार को बढ़ा देती हैं, ब्लड प्रेशर भी तेजी से ऊपर जाने लगता है और इसके अलावा बेचैनी भी बढ़ जाती है। अगर इलाज न मिले तो मरीज की मौत तक हो सकती है। डॉक्टरों ने बच्चे के घरवालों के साथ लोगों को भी यही सलाह दी कि बच्चों की पहुंच से ऐसी दवाओं को बिल्कुल ही दूर रखा करें।