National News
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 04 दिसंबर 2021, आज लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 4 दिसंबर 2021, शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष अमांत - कार्तिक हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष अमावस्या त्तिथि दिन है. सूर्य तुला राशि में और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष अमावस्या नक्षत्र: अनुराधा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 9:37 AM – 10:57 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:57 AM सूर्यास्त - 5:36 PM चन्द्रोदय - 04 दिसंबर 6:41 AM चन्द्रास्त - 04 दिसंबर 5:43 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 11:55 AM – 12:38 PM अमृत काल - 12:05 AM – 01:29 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:21 AM – 06:09 AM योग सुकर्मा - 03 दिसंबर 12:56 PM – 04 दिसंबर 08:40 AM धृति - 04 दिसंबर 08:40 AM – 05 दिसंबर 04:21 AM शूल - 05 दिसंबर 04:21 AM – 06 दिसंबर 12:07 AM गण्डमूल नक्षत्र 1. 04 दिसंबर 10:47 AM – 05 दिसंबर 07:47 AM (Jyeshta)
  • Samsung Galaxy S22 खरीदने से पहले दें ध्यान! फोन में आ रही स्लो होने की शिकायत, ये वजह बनीं मुसीबत
    Samsung ने हाल ही में गैलेक्सी Galaxy S22 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफो है। लेकिन अब इस स्मार्टफोन में स्लो होने की दिक्कत आ रही है। दरअसल फोन को Exynoss 2200 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। लेकिन फोन के स्लो होने की वजह चिपसेट सपोर्ट नहीं है। दरअसल SamMobile की रिपोर्ट की मानें, तो Galaxy S22 स्मार्टफोन के स्लो होने की मुख्य वजह गेम ऑप्टिमाइजेशन सर्विस (GOS) है। जो कि सीपीयू और जीपीयू के परफॉर्मेंस को स्लो कर रही है। Galaxy S22 की कीमत Galaxy S22 Ultra (12/512GB) – 118,999 रुपये फोन दो कलर ऑप्शन Burgundy और Phantom Black में आएगा। Galaxy S22 Ultra (12/256GB) – 109,999 रुपये फोन तीन कलर ऑप्शन Burgundy, Phantom Black और Phantom White में आएगा। Galaxy S22+ (8/256GB) – 88,999 रुपये Galaxy S22+ (8/128GB) – 84,999 रुपये फोन तीन कलर ऑप्शन Phantom Black, Phantom White और Green में आएगा। Galaxy S22 (8/256GB) – 76,999 रुपये Galaxy S22 (8/128GB) – 72,999 रुपये फोन तीन कलर ऑप्शन Phantom Black, Phantom White और Green में आएगा। Samsung Galaxy S22 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ Dynamic एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। सुपर 120Hz रिफ्रेस्ड रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। Galaxy S22+ और S22 के स्पेसिफिकेशन्स Galaxy S22 स्मार्टफोन में 6.1 इंज और S22+ स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। गैलेक्सी S22 और S22+ में फ्रंट में आपको 10 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। जबकि रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका एक कैमरा 12MP अल्ट्रा वाइड और दूसरा 50PM का वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा होगा। दोनों फोन में 3700mAh की बैटरी मिलती है .
  • World Wildlife Day 2022: अपने समृद्ध वन्यजीवों के लिए उत्तराखंड है मशहूर
    देहरादून। प्रकृति की गोद में बैठा उत्तराखंड वन्यजीवों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। उत्तराखंड अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रदेश पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान लिए हुए है। यहाँ संरक्षित और गैर-संरक्षित वन क्षेत्रों में वन्यजीवों की हजारों प्रजातियाँ निवास कर रही हैं, जो ना केवल पर्यावरणीय संतुलन प्रदान करती हैं, बल्कि लोगों में उत्साह और रोमांच पैदा करती हैं। इस राज्य में मौजूद उद्यान, अभ्यारण और संरक्षित क्षेत्र देशभर में मशहूर हैं। ऐसे में आज यानी गुरुवार को मनाए जाने वाले विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के मौके पर उत्तराखंड का नाम लेना लाजमी हो जाता है। विश्व वन्यजीव दिवस 2022 की थीम- पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को ठीक करना (Recovering Key Species For Ecosystem Restoration) रखी गई है। इसके चलते अपने खुशहाल वन्य जीवन को अरसों से बेहतर बनाए रखने वाले उत्तराखंड टूरिज्म ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर अपने ऑफिशियल हैंडल के जरिये एक के बाद एक कई पोस्ट करके इस कई महत्वपूर्ण बातों को साझा किया है। उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने कू ऐप पर विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामनाएँ देने के साथ ही राज्य के समस्त राजसी जीवों की बेहद खूबसूरत झलकियों से रूबरू कराया है। अपनी एक पोस्ट में पर्यटन विभाग ने लिखा- विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामनाएँ! और इस विशेष अवसर को मनाने के लिए उत्तराखंड के सभी राजसी जानवरों की एक झलक देखने से बेहतर क्या हो सकता है! राज्य एक वन्यजीव-आश्रय है, जो देश के कुछ सबसे आकर्षक, सुंदर जीवों से भरा हुआ है। यहां एक पूर्वावलोकन है… एक अन्य पोस्ट में पर्यटन विभाग ने लिखा- यह सुंदर, भेड़िये जैसा जानवर वास्तव में जंगली हिमालयी सियार है, जिसे उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में देखा जा सकता है। यह प्रजाति जल निकायों के पास, तलहटी और निचले पहाड़ों में निवास करना पसंद करती है। अगली बार जब आप हमसे मिलें, तो नज़र रखें, और, कौन जानता है, शायद आप भी भाग्यशाली हों! विभाग ने इसके आगे और जानकारी देते हुए लिखा- इसे समझें: उत्तराखंड का राज्य पक्षी क्या है। एक संकेत: आप इसे देख रहे हैं। यह सही है, यह हिमालयन मोनाल है! यह खूबसूरत प्रजाति एक उच्च ऊंचाई वाला पक्षी है, हालांकि यह गर्मियों में निचले स्तर तक उतरता है- और विशाल शंकुधारी जंगलों में रहना पसंद करता है! प्रदेश में मौजूद पर्यटन स्थलों की जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग ने बताया- क्या आप जानते हैं, उत्तराखंड- प्राकृतिक चमत्कारों की भूमि- देश के कुछ सबसे शानदार वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों का भी घर है? उनमें से एक पिथौरागढ़ में अस्कोट कस्तूरी मृग अभयारण्य है। लगभग 600 वर्ग किमी के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। देश के प्रमुख नेशनल पार्क की जानकारी देते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने बताया- उत्तराखंड के घने जंगल और हरे भरे जंगल भी कुछ विदेशी वनस्पतियों और जीवों के घर के रूप में दोगुने हैं। यहां के कई राष्ट्रीय उद्यानों में से एक- जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, भारत का पहला और सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान, बिनसर, अस्कोट कस्तूरी मृग अभयारण्य, नैना देवी पक्षी अभ्यारण्य आदि- वन्यजीवों के साथ घूमने के लिए! देश के प्रमुख नेशनल पार्क की जानकारी देते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने बताया- उत्तराखंड के घने जंगल और हरे भरे जंगल भी कुछ विदेशी वनस्पतियों और जीवों के घर के रूप में दोगुने हैं। यहां के कई राष्ट्रीय उद्यानों में से एक- जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान, भारत का पहला और सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान, बिनसर, अस्कोट कस्तूरी मृग अभयारण्य, नैना देवी पक्षी अभ्यारण्य आदि- वन्यजीवों के साथ घूमने के लिए! साफ तौर पर उत्तराखंड के घने और हरे-भरे जंगल वन्य जीवों को बेह…
  • विश्व वन्यजीव दिवस पर जीव-जंतुओं के संरक्षण को लेकर दिग्गजों ने जताई अपनी प्रतिबद्धता
    राजस्थान। दुनियाभर में विलुप्त हो रही वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की प्रजातियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस यानी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे मनाया जाता है। हालांकि, राजस्थान और गुजरात का वन्यजीवन काफी प्रभावी है, लेकिन इसे कतई दरकिनार नहीं किया जा सकता है कि जैव विविधता की समृद्धि ही धरती को रहने तथा जीवनयापन के योग्य बनाती है। इन सबसे अलग समस्या यह है कि लगातार बढ़ता प्रदूषण, वातावरण पर इतना खतरनाक प्रभाव डाल रहा है कि जीव-जंतुओं और वनस्पतियों की अनेक प्रजातियाँ धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही हैं। भारत में इस समय 900 से भी ज्यादा दुर्लभ प्रजातियां खतरे में बताई जा रही हैं। यही नहीं, विश्व धरोहर को गंवाने वाले देशों की लिस्ट में दुनियाभर में भारत का सातवां स्थान है। इस दिन को गंभीरता से लेते हुए और देशवासियों को इसके प्रति जागरूक करने के मकसद से स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप पर भारत सरकार सहित राजस्थान तथा गुजरात के कई बड़े नेताओं ने शुभकामनाएँ दी हैं, जिसमें MyGovIndia ने कू करते हुए लिखा है: जीवों के आवास में लगातार वृद्धि के साथ, आइए हम अपनी बहुमूल्य प्राकृतिक विरासत, हमारे वन्य जीवन को बचाने, संरक्षित करने और जश्न मनाने के लिए समर्पित प्रयास करने का संकल्प लेकर #WorldWildlifeDay मनाएं। लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर पोस्ट करते हुए कहा है: प्रजातियों, आवासों और पारिस्थितिकी तंत्र के नुकसान से पृथ्वी पर जीवन को खतरा है। इस #WorldWildlifeDay पर, आइए हम गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने, उनके आवासों और पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली का समर्थन करने और मानवता द्वारा उनके स्थायी उपयोग को बढ़ावा देने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें। राज्यसभा सांसद और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक (कॉर्पोरेट मामले) परिमल नथवाणी ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू के माध्यम से कहा: राज्यसभा सांसद और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक (कॉर्पोरेट मामले) परिमल नथवाणी ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू के माध्यम से कहा: एशियाई शेरों के एकमात्र निवास स्थान के रूप में, #गुजरात का #गिर राष्ट्रीय उद्यान भारत के सभी राष्ट्रीय उद्यानों में प्रमुख गौरव है। इसकी बहुमुखी वनस्पति और जीव इसके मूल्य को और बढ़ाते हैं, जिससे यह #वन्यजीव प्रेमियों के बीच एक बहुत लोकप्रिय गंतव्य बन जाता है। #विश्व वन्यजीव दिवस केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने वन्यजीव जागरूकता को लेकर कू पर अपनी पोस्ट में लिखाः इस #WorldWildlifeDay पर आइए हम सभी वन्यजीवों और वनस्पतियों के संरक्षण का संकल्प लें और उनके पारिस्थितिक महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएं। सवाई माधोपुर की पूर्व विधायक दीया कुमारी प्रकृति के संरक्षण के लिए जागरूकता संदेश देते हुए अपनी कू पोस्ट में कहती हैं: विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वैश्विक स्तर पर विलुप्त हो रहे वन्यजीवों के प्रति दया भाव रखने व प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें। #विश्ववन्यजीव_दिवस #WorldWildlifeDay विश्व वन्यजीव दिवस की थीम विश्व वन्यजीव दिवस के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा हर साल एक थीम जारी की जाती है, जिससे कि विलुप्त हो रहे वनस्पतियों और जीव-जन्तुओं की प्रजातियों की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके। विश्व वन्यजीव दिवस 2022 की थीम है- पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को ठीक करना (Recovering Key Species For Ecosystem Restoration)। क्यों मनाया जाता है विश्व वन्यजीव दिवस? विश्व वन्यजीव दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में वन्यजीवों की सुरक्षा तथा वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है।विश्व के सभी देशों के साथ इस दिन भारत में भी वन्यजीवों हेतु जागरूकता फैलाई जाती है और प्रकृति और मानव के संबंधों को दर्शाया जाता है। कुछ ऐसा है इतिहास संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को 68वें सत्र में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस की घोषणा की थी। इसी दिन विलुप्तप्राय वन्यजीव और वनस्पति के व्यापार पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को स्वीकृत किया गया था। वन्यजीवों को विलुप्त होने से रोकने हेतु सर्वप्रथम साल 1872 में जंगली हाथी संरक्षण अधिनियम (वाइल्ड एलीफेंट प्रिजर्वेशन एक्ट) पारित हुआ …
  • चुनाव प्रचार से लौट रहे AAP नेता की कार पलटी… विधायक की हालत गंभीर… 5 अन्य साथी घायल…

    आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह चुनाव प्रचार प्रसार से लौटते समय आम आदमी पार्टी के विधायक उन्नाव सीमा के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र पहुंचे थे. अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे से पलट गई. गाड़ी पलटते कार में सवार 6 लोगों में 5 लोगों को चोट आई.

    वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए औरास सीएचसी में भर्ती कराया .जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. बताया जा रहा है दिल्ली क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पुत्र अभयानंद निवासी चांदनी चौक मॉडल टाउन दिल्ली अपने पांच अन्य साथियों के साथ चुनाव प्रचार प्रसार में गोरखपुर गए हुए थे. जहां प्रचार थमने के बाद वह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से दिल्ली लौट रहे थे.

    तभी आज सुबह उनकी कार बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव धोलोव के पास अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गई. घटना की जानकारी पर यूपीडा की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. कार में सवार विधायक समेत पांच साथियों को बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

    जहां विधायक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जबकि साथ में मौजूद अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. वहीं घटना सूचना पर थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर रमेश चंद्र साहनी ने मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर इसकी जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है.

    पिकअप को बस ने मारी टक्कर
    वहीं एक्सप्रेसवे मार्ग पर ही एक अन्य मार्ग दुर्घटना में जयपुर निवासी चालक विक्रम पिकअप लोडर में अमरूद लादकर लखनऊ जा रहा था. तभी एक्सप्रेसवे मार्ग पर गांव ढोलौवा के निकट उसकी गाड़ी का एक पहिया पंचर हो गया, जिसे वह ठीक कर रहा था तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार निजी कंपनी की यात्री बस ने उसे टक्कर मार दी.

    इस घटना चालक विक्रम का एक हाथ बुरी तरह कटकर लहूलुहान हो गया, जिसे भी यूपीडा टीम द्वारा लखनऊ भेज दिया गया. घटना के बाद क्रेंन के माध्यम से वाहनों को सही करवाया गया.

  • आज के उपाय : भगवान विष्णु को प्रसन्न करने, गुरुवार के दिन भूलकर भी न खाए ये चीजें

    (Guruvar) देवगुरु बृहस्पति का दिन होता है और शास्त्रों में बृहस्पति देव देवताओं के गुरु माने जाते हैं. सप्ताह का यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु को समर्पित होता है। कहते हैं सच्चे मन से जो लोग भगवान विष्णु (lord vishnu) की पूजा करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं( wishes) जरूर पूरी होती हैं. भगवान विष्णु की पूजा से माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और धन संबंधी परेशानियां नहीं आती हैं।

    आज के न करें ये काम ( today)

    नहीं खाएं खिचड़ी

    गुरुवार के दिन खिचड़ी भी नहीं खानी चाहिए. मान्यता है कि गुरुवार को घर में खिचड़ी( kichadi) बनती है या फिर इसे खाते हैं, तो धन की हांनि होती है और दरिद्रता आ सकती है।वहीं गुरुवार के दिन घर में कबाड़ घर से बाहर निकालने, घर को धोने या पोछा लगाने से बच्चों, पुत्रों, घर के सदस्यों की शिक्षा, धर्म आदि पर शुभ प्रभाव में कमी आती है।

    गुरुवार के दिन करें ये काम ( work)

    सूर्य उदय होने से पहले शुद्ध होकर भगवान श्री हरि विष्णु के समक्ष गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं।पीली चीजों ( yellow)का दान कर सकते हैं। केले के वृक्ष की जड़ में जल अर्पित करना चाहिए. गुरु के 108 नामों का उच्चारण करना चाहिए ऐसा करने से जल्दी ही जीवनसाथी की तलाश पूर्ण होती है।

    भूलकर भी न खाए केला ( banana)

    गुरुवार के दिन केले के फल का सेवन नहीं करना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार केले के वृक्ष में देवगुरु बृहस्पति का वास होता है।मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु निवास करते हैं।इसलिए गुरुवार( thrusday) के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है।

  • Govt Job : सुनहरा मौका, AIIMS ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख से लेकर सब कुछ

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS, गोरखपुर( gorakhpur) में प्रिंसिपल (नर्सिंग) समेत कई पदों पर भर्तियां निकली है। पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट/ डाक की मदद से ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा।

    ऑफिशियल वेबसाइट ( official website)

    आवेदन पत्र एम्स गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर उपलब्ध है। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2022 है।

     

    इन पदों पर होगी भर्ती ( post)

     

    प्रोफेसर सह प्रिंसिपल : 1 पद

     

    एसोसिएट प्रोफेसर नर्सिंग : 2 पद

     

    असिस्टेंट प्रोफेसर नर्सिंग : 3 पद

     

    ट्यूटर : 17 पद

     

    कुल पदों की संख्या : 23

     

    योग्यता( qualification)

     

    इन पदों के लिए बीएससी नर्सिंग से लेकर पीजी नर्सिंग ( nursing)तक की डिग्री मांगी गई है।

  • जरा हटके : तस्वीर में छिपा है एक लड़की का नाम, खुद को मानते है महान तो दीजिए इस सवाल का जवाब

    हमसे कोई पहेली पूछ लेते हैं, लेकिन उसका जवाब हमें पता नहीं चल पाता है. हालांकि उसका जवाब ( answer)होता आसान है।बचपन से ही हम पहेलियां सुनते आ रहे हैं।

    आज हम आपके लिए एक बहुत ही आसान पहेली लेकर आए हैं। हालांकि इस पहेली को सुलझाने में अच्छे-अच्छे लोगों की नानी याद आ गई।यह पहेली तस्वीरनुमा है, जिसमें एक लड़की का नाम छिपा हुआ है।तस्वीरनुमा यह पहेली इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Story) हो रही है।इस तस्वीर में एक ऐसी लड़की का नाम छिपा है, जो बहुत ही कॉमन नाम है। बस आपको इस तस्वीर को ध्यान से देखना है और लड़की का नाम बताना है।

    सिंपल सी पहली का जवाब नहीं दे पाए जवाब ( answer )

    अगर आप खुद को बुद्धिमान मानते हैं तो लड़की का नाम बताइए। बता दें कि लड़की का नाम बताने में अधिकतर लोगों के पसीने छूट गए हैं।99 प्रतिशत लोग इस सिंपल सी पहली का जवाब नहीं दे पाए हैं।

     

    लेकिन ध्यान रहे आपको 10 सेकंड के भीतर ही यह चैलेंज( challenge) जीतना है।अगर इसके बाद आप लड़की का नाम बता पाए तो आप हार जाएंगे।

    ये है सही जवाब ( correct answer )

    बता दें कि यह पहेली बहुत ही सिंपल है. सौ रुपये के नोट से इसमें ‘सो’ निकालना है तथा नल से ‘नल’। अब दोनों को जोड़ने के बाद(सो+नल) पूरा नाम सोनल हो गया है। इस तरह इस सिंपल से सवाल का जवाब ‘सोनल’ है। आप भी जानते हैं कि सोनल बहुत ही कॉमन नाम है।अब इस स्टोरी (story) अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और उनके दिमाग का भी टेस्ट ले ही लीजिए।

  • आज मनाया जाएगा विश्व वन्यजीव दिवस, जानें इतिहास और थीम

    3 मार्च को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ मनाया जाता है। ऐसे में कल इस दिन को मनाया जाएगा. इस दिन को मनाने का उद्देश्‍य दुनियाभर( all over world) में तेजी से विलुप्त हो रही वनस्पतियों और जीव जन्तुओं की प्रजातियों की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता (Awareness) पैदा करना है

    क्या है इस बार विश्व वन्यजीव दिवस की थीम( theme)

    और जीव-जन्तुओं की प्रजातियों की सुरक्षा के लिए लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके. विश्व वन्यजीव दिवस 2022 की थीम है- पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए प्रमुख प्रजातियों को पुनर्प्राप्त करना (Recovering Key Species For Ecosystem Restoration)

    क्यों मनाया जाता है विश्व वन्यजीव दिवस

    विश्व वन्यजीव दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर में वन्यजीवों की सुरक्षा और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस बात को समझना होगा कि पृथ्वी पर जैव विविधता को बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है कि हम धरती के पर्यावरण ( environment)संबंधित स्थिति के तालमेल को बनाए रखें और इसके लिए वातावरण में पेड़-पौधों ( plants)के साथ साथ वन्यजीव का होना भी जरूरी है।

    विश्व वन्यजीव दिवस का इतिहास ( history) 
    जानवरों और पेड़-पौधों की खराब दुर्दशा को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2013 के 20 दिसंबर को 68वें सत्र में 03 मार्च के दिन को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ के रूप में अपनाए जाने की घोषणा की थी।3 मार्च को विलुप्तप्राय वन्यजीव और वनस्पति के व्यापार पर अंतर्राष्ट्रीय( international) सम्मेलन को स्वीकृत किया गया था।

  • यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की मौत से छत्तीसगढ़ के परिजन दहशत में

    Russia-Ukraine War: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (State Congress President Mohan Markam)ने कहा कि डरपोक और निकम्मी मोदी सरकार के कारण यूक्रेन में अब तक दो भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है और साथ ही भारतीय छात्र छात्राओं के की पिटाई और उनके अपहरण की खबरें भी आ रही हैं। छत्तीसगढ़ के 261 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके परिजन बेहद दहशत में हैं। युद्ध के पूर्वानुमान के बावजूद केंद्र में बैठी मोदी सरकार के नेता और स्वयं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)यूक्रेन से भारतीय छात्रों को सुरक्षित देश तक लाने का प्रबंध करने के बजाय चुनावी भाषण बाजी और सत्ता पाने के प्रबंध में लगी रही।अब हालात बिगड़ते देख छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के नौटंकीबाज भाजपा नेता मोदी सरकार की नाकामी पर पर्दा डालने के लिए परिजनों से मिलने की नौटंकी कर रहे हैं। मोदी सरकार की संवेदनहीनता अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूक्रेन में फंसे छात्र छात्राओं ने युद्ध शुरू होने की आशंका पर बहुत पहले से ही भारत सरकार को हजारों ईमेल्स और फोन किए मगर केंद्र की बहरी और सत्तालोलुप सरकार ने कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। बात यहां तक पहुंच चुकी है कि भारतीय छात्र छात्राओं (Indian students)की हत्या अपहरण और मारपीट की दुःखद खबरें और वीडियो सामने आने लगे हैं। भारतीय छात्र-छात्राओं के साथ क्रूर व्यवहार किया जा रहा है, उन्हें लातों से पीटा जा रहा है। डरपोक मोदी सरकार के कारण वो चुपचाप इस बर्बरता को सहने को मजबूर हैं।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को उन 261 छात्रों की वास्तव में चिंता है तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के पास जाकर गुहार लगानी चाहिए कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के छात्र छात्राओं को 24 घंटे के भीतर देश तक लाने की व्यवस्था करें और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कड़े शब्दों में कहे की भारतीय छात्रों पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए।

     
  •  Up assembly election 6th phase: आज CM योगी समेत इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला, पिछली बार 46 सीटें जीती थी बीजेपी

    लखनऊ। यूपी विधानसभा के लिए आज छठे दौर का मतदान हो रहा है। इस दौर की खास बात ये है कि आज ही सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र में भी वोटिंग है और योगी के प्रभाव और प्रतिष्ठा की यहां परीक्षा है। आज 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है और बीजेपी ने साल 2017 में इनमें से 46 सीटें जीती थीं। बीएसपी को तब 5, सपा को 2 और कांग्रेस को 1 सीट ही मिली थी। जबकि, सुभासपा, अपना दल और निर्दलीय 1-1 सीट पर जीते थे। तो अब देख लेते हैं कि किस जिले में किस वीआईपी को किनसे मुकाबला करना है…

    UP voting

    गोरखपुर सदर सीट से योगी आदित्यनाथ हैं। यहां उनके सामने सपा ने बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे स्वर्गीय उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती को उतारा है। बीएसपी के ख्वाजा शमसुद्दीन और कांग्रेस ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी की छात्रसंघ उपाध्यक्ष रहीं चेतना पांडे को यहां उतारा है। बीएसपी के गढ़ रहे अंबेडकर नगर की अकबरपुर सीट पर मायावती सरकार में मंत्री रहे रामअचल राजभर इस बार सपा प्रत्याशी हैं। उनके सामने बीजेपी ने बीएसपी से आए पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद को उतारा है। बीएसपी ने बीजेपी से आए चंद्रप्रकाश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। सिद्धार्थनगर जिले की इटवा सीट से बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी मैदान में हैं। उनके सामने सपा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय हैं। बीजेपी के बागी हरिशंकर सिंह को बीएसपी ने टिकट दिया है।

    Voting Election

    अन्य सीटों का हाल देखें, तो कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट पर बीजेपी से बगावत कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी प्रतिष्ठा बचानी है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर से तमकुहीराज सीट से मैदान में हैं। बलिया जिले की बांसडीह सीट से सपा के कद्दावर नेता रामगोविंद चौधरी 9वीं बार विधायक बनने के सपने के साथ उतरे हैं। यहां निषाद पार्टी की केतकी सिंह उन्हें टक्कर दे रही हैं। बलिया सदर सीट पर बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने सपा से पूर्व मंत्री नारद राय हैं।

     

    देवरिया के पथरदेवा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हैं। उन्हें सपा से पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी चुनौती दे रहे हैं। रुद्रपुर में राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद और देवरिया सदर सीट पर योगी के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी जगह बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं। बस्ती की सदर सीट पर बीजेपी के दयाराम चौधरी और सपा के महेंद्रनाथ यादव की टक्कर है। हर्रैया में बीएसपी से पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह उतरे हैं। वहीं, संतकबीर नगर की धनघटा सीट से बीजेपी के गणेश चंद्र चौहान और सपा के अलगू प्रसाद चौहान का मुकाबला है। महराजगंज की बात करें, तो यहां की नौतनवां सीट पर बीएसपी ने अमनमणि त्रिपाठी को उतारा है। बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के ऋषि त्रिपाठई और सपा के कुंवर कौशल उन्हें चुनौती दे रहे हैं।

  • यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी, कई जगह वोटरों की लंबी कतारें
    लखनऊ। यूपी में आज छठे दौर की वोटिंग हो रही है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। इससे पहले प्रदेश में चुनाव आयोग 5 दौर की वोटिंग करा चुका है। आज के चुनाव की खास बात ये है कि अब ये पूर्वांचल में हो रहा है। इस इलाके में बीएसपी का भी दबदबा रहा है। 10 जिलों की 57 सीटों पर आज हो रही वोटिंग की पल-पल की खबर आप यहां जान सकते हैं। -यूपी की 57 सीटों पर छठे दौर में वोटिंग जारी है। कई जगह वोटरों की लंबी कतारें लगी हैं। फिलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। -बलिया में सदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के काफिले पर बुधवार रात अराजक तत्वों ने हमला किया। ईंट-पत्थर फेंकने से वाहन क्षतिग्रस्त होने की खबर है। दयाशंकर सिंह ने इस हमले के पीछे सपा प्रत्याशी नारद राय को जिम्मेदार ठहराया है। ADVERTISEMENT -सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह ही पोलिंग स्टेशन जाकर मतदान किया। -पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के लोगों से वोटिंग के छठे दौर में बड़ी तादाद में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। -यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर यूपी में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए अपील की। -यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर आज वोटिंंग हो रही है। यूपी में विधानसभा चुनाव की ये छठे दौर की वोटिंग है।