National News
  • अजब गजब : 3 सगी बहनों ने एक ही दूल्हे के साथ लिए सात फेरे, रखी ये अनोखी शर्त

    किंशासा। अफ्रीकी africa  देश कांगो से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां तीन सगी बहनों ने एक ही दूल्हे के साथ शादी कर ली है. उन तीनों को एक ही शख्स से प्यार हो गया और फिर बहनों ने शर्त रखी कि दूल्हे को तीनों से एक साथ शादी करनी होगी.

    गजब की है ये लव स्टोरी

    डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन सगी बहनों से शादी करने वाले शख्स का नाम लुविजोहै. उसकी उम्र 32 साल है. लुविजो ने Natasha, Natalie और Nadege नामक तीन सगी बहनों से एक साथ शादी की. लुविजो की मुलाकात सबसे पहले Natalie से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और बाद में वो उसकी अन्य दो बहनों के साथ भी रिलेशनशिप में आ गया.

    युवक के सामने रखी अजीबोगरीब शर्त

    लुविजो ने बताया कि उसके पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि उन्होंने शर्त रखी थी कि तीनों बहनों से शादी करनी होगी वो भी एक ही दिन. ये फैसला उसके लिए बहुत कठिन था. मेरे माता-पिता को अभी तक नहीं समझ में आ रहा है कि मैंने ऐसा क्यों किया?

    दूल्हे को माननी पड़ी तीनों बहनों की बात

    वहीं एक दुल्हन ने कहा कि जब हम तीनों बहनों ने लुविजो के सामने एक साथ शादी की शर्त रखी तो वो हैरान रह गया. हालांकि बाद में उसको हमारी ये शर्त माननी पड़ी. हम तीनों बहनें उससे बहुत प्यार करती हैं.

    उन्होंने आगे कहा कि भले ही लोग तीन महिलाओं के लिए एक पति शेयर करना असंभव समझते थे, लेकिन हम तीनों बहनें बचपन से हर चीज शेयर कर रही हैं और अब पति भी शेयर करेंगी. गौरतलब है कि लुविजो से शादी करने के बाद तीनों बहनें बहुत खुश हैं.

  • Business Idea : आज ही शुरू करें ये सुपरहिट बिज़नेस, बन जाएंगे करोड़पति, जानें कैसे करें स्टार्ट
    क्या आप भी अपनी  नौकरी के साथ में अपनी आमदनी में इजाफा करना चाहते हैं तो आज के बिज़नेस  आइडिया (Business Idea) में बात करेंगे ऐसे बिज़नेस की जिसमें आप करोड़पति बन सकते है  जिससे आप जल्द ही करोड़पति|(crorepati ) बन सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू (how to start a business) कर आप लाखों रुपये महीना आराम से कमा सकते हैं जानिए क्या है ये बिजनेस|(business ) आप भैंस पालकर डेयरी से जुड़े बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।  दरअसल भैंसों की नस्ल में मुर्रा नस्ल सबसे बेहतर मानी जाती है।  इन नस्लों की भैंसों की मांग भी काफी है।  भैंसों में इस नस्ल का एक खास महत्व(important ) है। कैसे करें मुर्रा नस्ल की भैंस(Murrah breed buffalo)का पहचान मुर्रा भैंस की पहचान की बात करें तो इसे दूर से पहचाना जा सकता है।  इस नस्ल के पशुओं का रंग काला होता है और सिर का साइज काफी छोटा होता है. वहीं, सींग की बात की जाए तो यह छल्ले की तरह की होती है। इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों(buffalo ) के मुकाबले काफी अलग होती है. पूंछ की लंबाई काफी अधिक होती है।  मुर्रा नस्ल की भैंस का वजन काफी अधिक होता है।  आमतौर ऐसी भैंसें हरियाणा(hariyana ), पंजाब जैसे इलाकों में अधिक पाला जाता हैकितनी होगी कमाई और लागत के बारे में (profit aur invest  ) अगर आप मुर्रा भैंस पालना चाहते हैं तो इससे बंपर कमाई(profit ) कर सकते हैं।  डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं।  ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है. मुर्रा नस्ल की एक भैंस रोजोना 20 लीटर तक दूध दे सकती है इस नस्ल की भैंसों की कीमत 4-5 लाख रुपये 50 लाख तक होती है।
  • LATEST NEWS : 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आज टकराएंगी दो ट्रेनें, एक पर सवार रहेंगे खुद रेलमंत्री वैष्णव
    नई दिल्ली। भारतीय रेल (Indian Railway) आज एक नया इतिहास रचने जा रही है तो अनोखा कारनामा भी करने वाली है। स्वदेश निर्मित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली कवच (Kavach) का परीक्षण आज यानी चार मार्च को सिकंदराबाद में किया जाएगा। इसमें दो ट्रेनें पूरी रफ्तार के साथ विपरीत दिशा से एक दूसरे की तरफ बढ़ेंगी। इनमें से एक ट्रेन में खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) सवार होंगे, तो दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन मौजूद रहेंगे। लेकिन ‘कवच’ के कारण ये दोनों ट्रेन टकराएंगी नहीं। ऐसे काम करेगा ‘कवच’ रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने वर्षों के शोध के बाद यह तकनीक विकसित की है। ‘कवच’ (Kavach) को रेलवे द्वारा दुनिया की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। ‘जीरो एक्सीडेंट’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में रेलवे की मदद के लिए स्वदेशी रूप से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) प्रणाली का निर्माण किया गया है। कवच (Kavach)  को इस तरह से बनाया गया है कि यह उस स्थिति में एक ट्रेन को स्वचालित रूप से रोक देगा, जब उसे निर्धारित दूरी के भीतर उसी लाइन पर दूसरी ट्रेन के होने की जानकारी मिलेगी।वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि इस डिजिटल प्रणाली के कारण मानवीय त्रुटियों जैसे कि लाल सिग्नल को नजरअंदाज करने या किसी अन्य खराबी पर ट्रेन स्वत: रुक जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि कवच के लगने पर संचालन खर्च 50 लाख रुपये प्रति किलोमीटर आएगा, जबकि वैश्विक स्तर पर इस तरह की सुरक्षा प्रणाली का खर्च प्रति किलोमीटर करीब दो करोड़ रुपये है। 50 लाख रुपए प्रति किमी खर्च रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Railway Minister Ashwini Vaishnav) सनतनगर-शंकरपल्ली मार्ग पर सिस्टम के परीक्षण का हिस्सा बनने के लिए सिकंदराबाद पहुंचेंगे। एक अधिकारी ने कहा, ‘रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष चार मार्च को होने वाले परीक्षण में भाग लेंगे। हम दिखाएंगे कि टक्कर सुरक्षा प्रणाली तीन स्थितियों में कैसे काम करती है – आमने-सामने की टक्कर, पीछे से टक्कर और खतरे का संकेत मिलने पर। सबसे पहले कहां लगेगा सिस्टम ‘कवच’ प्रणाली में उच्च आवृत्ति के रेडियो संचार का उपयोग किया जाता है। अधिकारियों के मुताबिक कवच एसआईएल-4 (सुरक्षा मानक स्तर चार) के अनुरूप है जो किसी सुरक्षा प्रणाली का उच्चतम स्तर है। एक बार इस प्रणाली का शुभारंभ हो जाने पर पांच किलोमीटर की सीमा के भीतर की सभी ट्रेन बगल की पटरियों पर खड़ी ट्रेन की सुरक्षा के मद्देनजर रुक जायेंगी। कवच को 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति के लिए अनुमोदित किया गया है। यह है भावी योजना वर्ष 2022 के केंद्रीय बजट में आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत 2,000 किलोमीटर तक के रेल नेटवर्क को ‘कवच’ के तहत लाने की योजना है। दक्षिण मध्य रेलवे की जारी परियोजनाओं में अब तक कवच को 1098 किलोमीटर मार्ग पर लगाया गया है। कवच को दिल्ली-मुंबई और दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर भी लगाने की योजना है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 3000 किलोमीटर है।
  • National Safety Day 2022 : आज मनाया जा रहा है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस, जानें महत्त्व ,इतिहास और थीम
    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (national safety day )) भारत में हर साल आज के दिन यानी 4 मार्च के  दिन मनाया जाता है।  इस दिन को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन के विभिन्न समयों में जागरूक(awarness )न होने या ध्यान न देने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं|(accident ) को रोकना है। पहले से  मनाए जाने वाले नेशनल सेफ्टी डे(national safety day ) को अब नेशनल सेफ्टी सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस यह दिवस देश के सिक्यूरिटी विभाग एवम उन सभी सोल्जर को जाता हैं, जो देश को सुरक्षा देते हैं।  इन सभी के कारण ही देश की सीमायें सुरक्षित रहती हैं और इन्ही के कारण देश में शांति एवम आवाम में सुरक्षा का भाव होता हैं. इस दिन हम सभी देशवासी, इन सभी सुरक्षाबलों का तहे दिल से अभिवादन करते हैं।National safety day इतिहास (history ) नेशनल सेफ्टी काउंसिल एक स्वशासी निकाय है, जो कि सार्वजनिक सेवा के लिए गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन के रूप में कार्य करता है. इस संगठन की स्थापना साल 1966 में मुंबई सोसायटी अधिनियम(society ) के तहत हुई थी, जिसमें आठ हजार सदस्य शामिल थे. इसके बाद साल 1972 में इस संगठन द्वारा नेशनल सेफ्टी दिवस|(national safety day ) मनाने का निर्णय लिया गया।  और इसके बाद बहुत ही जल्द इसे नेशनल सेफ्टी डे की जगह नेशनल सेफ्टी|(national safety ) सप्ताह के रूप में मनाया जाने लगा। इस साल national safety का थीम theme ) इस साल 2022 में हम राष्ट्रीय स्तर(national ) पर 51 वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाएंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2022 की थीम है “सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें” (NURTURE YOUNG MINDS DEVELOP SAFETY CULTURE) ।
  • World Obesity Day : आज विश्व मोटापा दिवस, ओवरवेट हैं 39 फीसदी युवा, जीवन के लिए बड़ा खतरा, बचाव के लिए अपनाएं तरीके
    आज के दौर में वजन (Weight) बढ़ाना सबसे आसान काम है, लेकिन बढ़े हुए वजन को कम करना (Weight Loss) उतना ही ज्यादा मुश्किल है। आज के दौर में हम जिस जीवनशैली (Life Style) को अपनाए हुए हैं, उसकी वजह से ज्यादातर लोग ओवरवेट (Over Weight) के शिकार हैं, जिसे मोटापा (Obesity) भी कहा जाता है, जिसकी वजह से शरीर में कई तरह के विकार उत्पन्न हो रहे हैं, तो विकास भी रूक रहा है।आज विश्व मोटापा दिवस आज विश्व मोटापा दिवस (World Obesity Day) है, जिसे हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन मोटापा की अवेयरनेस के लिए कई कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं, ताकि लोग मोटापा (Obesity) के बारे में डिटेल में जान पाएं और उसके बाद मोटापा कम करने करने के लिए मेहनत करें। WHO के मुताबिक, दुनिया भर के लगभग 39 प्रतिशत युवा ओवरवेट (Over Weight) हैं। वे वजन कम करने के लिए हेल्दी डाइट के साथ मार्केट (Market) में मिलने वाले काफी सारे लो कैलोरी फूड, लो फैट फूड, लो कार्ब फूड, फैट-फ्री फूड का भी सेवन कर लेते हैं। वजन बढ़ाने का कारण जो लोग इनका सेवन करते हैं, उन लोगों को बताना चाहेंगे कि ऐसे फूड का सेवन करने से भी वजन कम (Weight Loss) होने की जगह बढ़ने लगता है, क्योंकि ऐसे फूड्स पर ये लाइनें प्रोडक्ट (Product) को बेचने के लिए लिखी जाती हैं। उदाहरण के लिए मार्केट में मिलने वाली कुछ चीजें जिन्हें हेल्दी (Healthy) समझकर खाते हैं, चीनी, चॉकलेट, प्रिजर्वेटिव्स मिलाए जाते हैं, जो वजन बढ़ाने का कारण बन सकते हैं। अगर रोजमर्रा में ऐसी चीजों का सेवन किया जाए, तो वजन बढ़ जाता है। दही वजन कम करने में मदद करता है दही (Curd) वजन कम करने में मदद करता है, इस बात से सहमत हैं। लेकिन वो दही सादा होना चाहिए, क्योंकि उसमें प्रोटीन काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है, लेकिन अगर कोई मार्केट में मिलने वाला फ्लेवर्ड दही का सेवन वजन कम करने के लिए करता है, तो यह उल्टा काम कर सकता है। नेचुरल नारियल पानी का ही सेवन करें नारियल पानी (Coconut Water)  दुनिया भर में काफी पॉपुलर ड्रिंक है। यह एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल से भरपूर होता है, लेकिन अगर मार्केट में मिलने वाला पैकेज्ड नारियल पानी पीते हैं, तो उसमें शुगर मिली होती है। जो कि उसे हेल्दी से अनहेल्दी (Unhealthy) बना देती है। इसलिए हमेशा नेचुरल नारियल पानी का ही सेवन करें।
  • तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, मौके पर 4 लोगों की मौत
    दुर्ग। धमधा फ्लाई ओवरब्रिज के ऊपर बड़ा हादसा हुआ है। जहा ट्रक ने बाइक सवार (bike) ठोकर मार दी है। इस हादसे में दो बाइक सवार ब्रिज के ऊपर से नीचे जा गिरे और  घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं जानकारी लगने पर धमधा पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही।  जानकारी के मुताबिक, दुर्ग ( durg)से 3 बाइक सवार धमधा फ्लाई ओवरब्रिज की ओर आ रहे थे। सामने से ट्रक चालक लापरवाही ( careless)पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्ग की तरफ आ रहा था, तभी ट्रक चालक ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया। जानकारी (information) अनुसार मृतक अमन, साहिल और तौशिफ दुर्ग के तकियापारा के रहने वाले हैं।धमधा( dhamdha) पुलिस ने शव को रात में मरचुरी में रखवा दिया है।पीएम होने के बाद परिजनों को लाश सौंपी जाएगी। 200 से अधिक लोगों की जान( 200 more people) सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या एक बड़ी चिंता का कारण है। सड़क हादसों में जिले में हर साल 200 से अधिक लोगों की जान जा रही है। इन हादसों के कई कारण हैं। सबसे बड़ी वजह वाहन चालकों की लापरवाही ( careless)है। इस पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने चालानी कार्रवाई और तरह-तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए। इन वजह से होते है सड़क हादसे ( road accident) मेडिकल रिकॉर्ड से पाया कि खासकर कॉमर्शियल(commercial) वाहनों के ड्राइवर थकान के कारण गाड़ियों को टक्कर लगाई।इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट( helmet) के चलना, कुछ जगहों पर सही से रोशनी नहीं होना, राज्य सरकारों द्वारा सुविधाओं के अभाव भी सड़क दुर्घटना के दूसरे कारण हैं।
  • Operation Ganga : 10 मार्च तक सभी भारतीयों को निकालने का टारगेट, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बुखारेस्ट से लेकर विशेष विमान मुंबई पहुंचा
    यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ ( operation ganga)के तहत अगले 24 घंटो में 18 विमान भारतीयों को लेकर लौटेंगे। आज 3,500 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा। वहीं, शनिवार ( saturday) 3,900 भारतीयों को वापस लाया जाएगा। आज  तड़के और फिर सुबह रोमानिया से भारतीयों को लेकर दो उड़ानें मुंबई( mumbai) पहुंची। इधर, रूस के रास्ते भी भारतीयों को वापस लाया जाएगा। इसके लिए वायु सेना आई एल-76 विमान ( aircraft) उपयोग करेगी। यह विमान रुस से ही हमें मिला है। कुल 80 उड़ानों को लगाया जाएगा( return) यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रेस्क्यू( rescue) करके 10 मार्च तक भारत सरकार घर वापसी कराएगी। इसके लिए कुल 80 उड़ानों को लगाया जाएगा। इनकी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए केंद्र सरकार के 24 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। बुखारेस्ट से कुल 35 फ्लाइट्स ( flights) रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से कुल 35 फ्लाइट्स आएंगी, इसमें एयर इंडिया की 14, एयर इंडिया एक्सप्रेस की आठ, इंडिगो की सात, स्पाइस जेट की एक, विस्तारा की तीन और भारतीय वायुसेना की दो उड़ानें शामिल हैं। कमर्शियल फ्लाइट ( commercial flight)भी शामिल फ्लाइट भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर की हैं, अन्य कमर्शियल फ्लाइट हैं। इनमें एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइस जेट, गो एयर और गो फर्स्ट की फ्लाइट ( flight)शामिल हैं।​ पिछले 24 घंटों के दौरान इस ऑपरेशन के तहत 15 उड़ानों से 3,000 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है।
  • होलिका दहन पर आग में डालें ये चीजें, स्वाहा हो जाएगी आर्थिक तंगी
    हिंदू धर्म में होली का खास महत्व है। रंगों से भरे इस पर्व का लोगों को सालभर इंतजार रहता है। होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा ( purnima) दिन मनाया जाता है। इस बार 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से हालिकाष्टर लगेगा। इस बीच फुलैरा दूज, रंगभरी एकादशी, लट्ठमार होली और लड्डू होली के पर्व मनाए जाएंगे। होलिका दहन ( holika dahan)के दिन उपाय करना बहुत कारगार साबित होता है। इस प्रयोग को करते वक्त शुद्धता और पवित्रता का खास ध्यान रखें। वहीं उपाय को करते समय गोपनीयता का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे करें पूजा ( worship) होलिका दहन से पहने स्नान आदि कर साफ वस्त्र पहनें। इसके बाद एक नारियण लें। इसे अपने व परिवार के ऊपर से सात बार घड़ी की सुई की दिशा में वार लें। अगर किसी सदस्य को अधिक समस्या है, तो अलग से नारियल( coconut) उसके ऊपर से उतारें। इसके बाद अपने अभिष्ट देवता से प्रार्थना करें। वह श्रीफल को होलिका दहन की अग्नि में डाल दें। इसके बाद सात बार होलिका की परिक्रमा करें। इसके बाद भगवान को फल या मिष्ठान का भोग लगाएं। कब मनाएं जाएगी होली ( holi) साल 2022 में होली का पर्व (होली 2022) 18 मार्च को पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर 17 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा, जिसे छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि होलिका की आग में अहंकार और बुराई का भस्म हो जाता है। इस तरह इस बार होलिका दहन 17 मार्च को है और इसके एक दिन बाद यानी 18 मार्च को होली खेली जाएगी।
  • भागलपुर में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट, कई घर उड़े; अब तक 9 की मौत
    भागलपुर। भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे एक घर के अंदर हुए बम धमाके ने तबाही मचा दी। कुल तीन घर इस धमाके में जमींदोज हो गए, वहीं एक महिला व एक बच्चा समेत नौ की मौत हो गई। 11 घायलों को रात एक बजे तक मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। आसपास के कुछ और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने संकेत दिया है कि बम बनाने के दौरान यह धमाका हुआ। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय धमाका होने की बात सामने आई है। बताया गया कि रात 11.35 बजे मोहल्ले में एक घर में धमाका हुआ। इस मकान में शीला देवी और लीला देवी रहती थी। दोनों गोतनी हैं। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के दो और मकान जमींदोज हो गए। इसके अलावा कुछ और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। मकान के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर तक उड़े। धमाका शांत होने के बाद लोगों की भीड़ जुटी और खोजबीन शुरू हुई। शीला देवी, गणेश कुमार और एक छह माह के बच्चे की लाश मलबे से कुछ ही देर बाद निकाल ली गई। आधा दर्जन घायलों को भी एक-एक कर अस्पताल ले जाया गय। सभी मृतक और घायल काजवाली चौक, तातारपुर के निवासी हैं। रात को एक बजे करीब जेसीबी मंगाई गई और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। अंदर और कितने लोग थे, यह मलबा हटने के बाद पूरी तरह साफ हो पाएगा। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, डीएम समेत कई वरीय अधिकारी पहुंचे। धमाके की वजह से बिजली के पोल-तार भी बिखर गए। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में दिक्कत आ रही थी। पटाखा बनाने का काम करता था परिवार धमाके को लेकर एसएसपी का कहना है कि घटना का कारण संभवतः पटाखा मैटेरियल विस्फोट है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पीड़ित परिवारों में से एक परिवार पटाखा बनाने का काम करता था। जिसके घर में पहले भी विस्फोट की घटना हो चुकी है। उसी घर में विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट होने की संभावना है। बम डिस्पोजल टीम तथा एफएसएल टीम के निरीक्षण के बाद स्थिति कुछ और स्पष्ट हो सकेगी। विस्फोट से ऐसा थर्राया शहर, मानो भूकंप आया काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात हुए बम विस्फोट से शहरी इलाका थर्रा गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तातारपुर चौक और घंटाघर के आसपास तक लोग घर से बाहर निकल आए। घटना के एक घंटे के बाद तक बारूद की गंध पूरे शहरी इलाके में फैलती रही। तातारपुर चौक के पास दोनों ओर के घरों की महिलाएं व बच्चे बाहर निकल आए। महिला आफरीन, शमीमा आदि ने बताया कि आवाज इतनी तीव्र थी कि खिड़कियां खटखटाने लगीं। ऐसा लगा किसी ने खिड़कियां खटखटाई हैं। हमलोग घर से बाहर आए तो देखा आसपास के लोग भी बाहर निकल आए। सराय, रामसर चौक, विक्रमशिला कॉलोनी आदि मोहल्ले में भी लोग जग गए। खलीफाबाग के समीप रहने वाले व्यापारी गोपाल खेत्रीवाल ने सोशल मीडिया ग्रुप पर पूछा क्या अभी भूकंप आया। इसी तरह शहर के कई सोशल मीडिया पर भी विस्फोट और भूकंप के कयास को लेकर लोगों ने पोस्ट किए। विस्फोट के करीब 25 मिनट बाद मौके पर आए मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया बारूद की गंध स्टेशन चौक के पास तक महसूस किया गया। गणेश को अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस चालक ने बताया कि घंटाघर तक बारूद की गंध आ रही थी।
  • आने वाली है देश में कोरोना की चौथी लहर, इससे पहले सेहत के लिए अपनाए यह तरीके
    भारत ने अब तक कोरोना की तीन लहरों (Three Waves of Corona) का सामना कर लिया है। इन तीन में से दूसरा लहर जो डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के साथ आया था, सबसे ज्यादा घातक सिद्ध हुआ और बड़ी तादाद में देश को जनहानि का सामना करना पड़ा। आलम यह था कि Oxygen नहीं मिल पाने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave Of Corona) को लेकर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के शोधार्थियों ने समय की घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने दो लहरों को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, बिल्कुल सटिक साबित हुई, लेकिन दूसरे लहर के दौरान परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी, जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा। चार माह रहेगा असर कोरोना के जिस चौथे लहर (4th Wave of Corona) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, उसकी भविष्यवाणी आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के शोधार्थियों ने की है, तो डब्लूएचओ (WHO) ने भी सतर्क रहने और कोविड—19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) के पालन को लेकर चेतावनी दी है। शोधार्थियों के मुताबिक देश में कोरोना की चौथी लहर जून में आएगी, जिसका असर चार महीनों तक रहेगा। इसमें यह भी कहा गया है कि 23 अगस्त 2022 देश में कोरोना का पिक होगा, इसके बाद केस कम होने शुरु हो जाएंगे, लेकिन अक्टूबर 2022 तक प्रभाव बना रहेगा। सतर्कता बेहद जरुरी बीते तीनों लहरों के दौरान जिस तरह की दिक्कतों का सामना देशवासियों को करना पड़ा है, उससे सबक लेते हुए एक्सपर्ट की सलाह है कि चौथी लहर आने से पहले सेहत के प्रति लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है। आने वाली चौथी लहर में म्यूटेशन का स्टेज क्या होगा, फिलहाल इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन सतर्कता से बड़ी परेशानी को रोका जा सकता है। वैक्सीनेशन में ना बरते लापरवाही वहीं वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर भी कहा जा रहा है कि अब भी जिन लोगों ने वैक्सीन (Vaccine) नहीं लगवाया है, वे तत्काल पहला डोज लें, ताकि समय रहते ही दूसरा डोज भी लग सके। इसके अलावा जिनका पहला डोज हो चुका है, वे दूसरे डोज में कोताही ना करें। देश में बूस्टर डोज लगाए जाने का क्रम शुरु हो चुका है, लिहाजा बूस्टर डोज भी लगाएं।
  • रूसी हमले से यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी आग, यूक्रेनी मंत्री बोले- फटा तो चेर्नोबिल से 10 गुना बड़ी होगी तबाही
    कीव। रूसी सेना के हमले से यूक्रेन के जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लगने की खबर है। यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट करके बताया कि रूस की सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र जापोरिज्जिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। आग पहले ही भड़क चुकी है। अगर यह फटता है तो चेरनोबिल से 10 गुना बड़ी तबाही होगी। प्लांट के पास स्थित शहर एनरगोदर के मेयर दिमित्रो ओरलोव ने ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि स्थानीय बलों और रूसी सैनिकों के बीच भीषण लड़ाई हुई है। उन्होंने कहा कि इसमें कई लोग हताहत भी हुए हैं, लेकिन इसकी कोई संख्या नहीं बताई है। वहीं, कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ओडेसा, बिला त्सेरकवा और वोलिन ओब्लास्ट में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां रहने वालों को पास के शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है। यूक्रेन के प्रमुख बंदरगाह पर रूसी सेना का नियंत्रण रूसी सेना ने यूक्रेन के एक प्रमुख बंदरगाह पर नियंत्रण कर लिया और देश को उसकी तटरेखा से अलग करने के प्रयासों के तहत एक अन्य की घेराबंदी कर ली है। वहीं, यूक्रेन ने अपने नागरिकों से आक्रमणकारियों के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध छेड़ने का आह्वान किया है। डनाइपर नदी पर बसे शहर एनेरहोदार में लड़ाई तब हुई है जब दोनों पक्षों ने खूनखराबे को रोकने के उद्देश्य से एक और दौर की वार्ता के लिए बैठक की। यह शहर देश के लिए करीब एक चौथाई ऊर्जा उत्पादन के लिए जिम्मेदार है। यूक्रेन की सेना एनेरहोदार में रूसी सेना से लड़ रही यूरोप में सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के स्थल एनेरहोदार के मेयर ने कहा कि यूक्रेन की सेना शहर के बाहरी इलाकों में रूसी सेना से लड़ रही है। दिमित्रो ओरलोव ने निवासियों से अपने घरों को न छोड़ने का अनुरोध किया। यूक्रेन को तटरेखा से अलग करने का देश की अर्थव्यवथा पर करारा असर पड़ेगा और रूस को क्रीमिया तक उसकी सीमा से एक जमीनी गलियारा बनाने में मदद मिलेगी।
  • आज का राशिफल 04 मार्च 2022: इन तीन राशियों की होगी आज बल्ले-बल्ले, इन्हें बरतनी होगी सावधानियां
    मेष राशि आज आपका पूरा ध्यान अपने पुराने कामों को पूरा में रहेगा। किसी खास काम को लेकर कोई शानदार योजना बनायेंगे। आज परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे, परिवार वालों को अपनी बातें समझाने में सफल होंगे। परिवार में किसी सदस्य की लम्बें समय से चल रही कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या आज ठीक हो जायेगी। आपके कार्यों से माता-पिता प्रसन्न होंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। कुल मिलकर आज का दिन बेहतर रहने वाला है। वृष राशि आज का दिन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है। कारोबार को बढाने के नये विचार आपके दिमाग में आयेंगे। महिलाएं आज अपने घरेलू काम समय से पहले पूरा कर लेंगी। इस राशि के अविवाहितों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है, शादी के लिए कोई अच्छा प्रस्ताव आयेगा। छात्रों के लिये आज का दिन सामान्य रहेगा। किसी बड़ी कंपनी में इंटरव्यू देने की तैयारी करेंगे। लवमेटस का एक दुसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। मिथुन राशि आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज कोई नया व्यापार शुरू करने की योजना बनाएंगे। कहीं उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आपके अन्दर पॉजिटिव बदलाव आयेगा। जिससे आगे चलकर लोग आपसे खुश रहेंगे। आपका कोई खास दोस्त कारोबार में साझेदारी के लिये आपसे कहेंगे। आज अपनी पर्सनॉल्टी में अच्छे सुधार लायेंगें। मास कम्युनिकेशन कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा है। दाम्पत्य जीवन में खुशियां आएंगी। कर्क राशि आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है। आज घर में ही कोई सामान रखकर भूल जायेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। साथ ही अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में सफल होंगे। कार्यों में परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। लवमेटस एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। साथ ही आज कोई सरप्राइज मिलने से पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा। सिंह राशि आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज कार्यों में मन लगेगा, जिससे काम समय रहते पूरा हो जायेंगे। आज कोई काम पूरा करने में किसी की दी हुयी सलाह काम आएगी। इस राशि के जो लोग वकील हैं, वे आज घर पर ही किसी केस पर स्टडी करेंगें। विरोधी पक्ष आज आपको भ्रमित करने की कोशिश करेगा। समझदारी से काम लेने से अपने विरोधियों को शांत करने में सफल होंगे। छात्र आज ऑनलाइन किसी प्रश्न का जबाब जानने की कोशिश करेंगे। कन्या राशि आज का दिन खुशियां लेकर आयेगा। कारोबार में आ रही समस्याओं को सॉल्व करने के लिये सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। इस राशि के छात्रों को आज जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्यों पर फोकस करने की जरूरत है। नव विवाहित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। परिवार में सभी लोग का सहयोग मिलने से अपने कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। सेहत के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहेगा। तली भुनी चीजें खाने से बचे। तुला राशि आज किसी काम को लेकर आपको जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। माता-पिता के साथ आपके रिश्ते और बेहतर होंगे। व्यापार में आपको उम्मीद के अनुरूप लाभ हो पायेगा। आज आपका पैसा कहीं अटक सकता है, साथ ही बढ़ता खर्च को नियंत्रण में करने की योजना बनायेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तें अच्छे रहेंगे। इस राशि के जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें है उन्हें थोडा और इंतजार करना पड़ सकता है। लवमेट्स अपने रिश्ते की बात अपने घर पर करेंगे। वृश्चिक राशि आज आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करेंगे। इस राशि के विद्यार्थियों को करियर में सफलता मिलेगी। आज आप कोई जरूरी प्लानिंग भी करेंगे। आपका दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। किसी नए काम के लिए आप सोच-विचार करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशहाल बना रहेगा। आज आप अपने आर्थिक स्थिति के बारे में सोच विचार करेंगे। इस राशि के महिलाओं के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। पूरे दिन चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी।  धनु राशि आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है। ऑफिस में आज आप आपने काम के प्रति बेहद एक्टिव रहेंगे। कई दिनों से रुका काम को पूरा करके आज आप राहत की सांस लेंगे। जरूरतमंद की मदद के लिए आप हर संभव कोशिश करेंगे। परिवार में आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित करेगा। आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। लवमेट्स आज कहीं बाहर घूमने की योजना बनायेंगे। आज धन लाभ के योग बन रहे है। विवाहितों को संतान सुख की प्राप्ति होगी। मकर राशि आज आपका आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगा। आपसी विश्वास के सहारे पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आयेगी। मेहनत के परिणाम आपको जल्द ही मिलेंगे। इस राशि की महिलाओं को आज के दिन कोई खास खुशखबरी मिलेगी। करियर के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा। लवमेट के लिए आज का दिन खुशियां लेकर आयेगा। छात्रों को परीक्षा के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही किसी प्रशासनिक जॉब के लिए फॉर्म भर कर उसकी तैयारी में लगेगे। कुंभ राशि आज आप परिवार वालों के साथ सुखद समय बितायेंगे। सामाजिक स्तर पर आपका रूतबा बढ़ेगा। जीवनसाथी से कोई खुशखबरी मिलेगी। आज किसी दोस्त से आर्थिक मदद मिलेगी, जिससे आप अपने रुके हुये कार्यों को पूरा कर लेंगे। महिलाओं के लिए आज का दिन राहत पूर्ण रहने वाला है। आपके बिजनेस की गति में बढ़ोतरी होगी। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा, किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे। मीन राशि आज आपका उदार भाव लोगों को काफी प्रभावित करेगा। आज आपके आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी। अपने किसी काम में आपको दोस्त की मदद मिलेगी। उधार लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। आज आप रिश्तों की गंभीरता को समझने की कोशिश करेंगे। बच्चों के साथ आप ख़ुशी के पल बितायेंगे। आज आप ऑफिस के कार्यों को धैर्यपूर्वक करेंगे तो पूरा करने में सफल होंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी अच्छी कंपनी से कॉल आएगा।