National News
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 26 फरवरी 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 26 फ़रवरी 2022 , शनिवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष दशमी दिन है। सूर्य कुंभ और चन्द्रमा धनु राशि में संचरण करेगा आज का पंचांग फाल्गुन कृष्ण पक्ष दशमी नक्षत्र: मूल आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा आज का राहुकाल: 9:47 AM – 11:13 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:54 AM सूर्यास्त - 6:24 PM चन्द्रोदय - Feb 26 3:07 AM चन्द्रास्त - Feb 26 1:54 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:16 PM – 01:02 PM अमृत काल - 04:21 AM – 05:50 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:18 AM – 06:06 AM योग सिद्धि - Feb 25 11:59 PM – Feb 26 08:51 PM व्यातीपात - Feb 26 08:51 PM – Feb 27 05:38 PM गण्डमूल नक्षत्र 1. Feb 25 12:07 PM – Feb 26 10:32 AM (Moola
  • पांच साल के बच्चे ने खा ली सेक्स पावर बढ़ाने वाली 4 टेबलेट, फिर……

    बिहार के खगड़िया जिले के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक बच्चे के माता-पिता बदहवासी की हालत में अपने 5 साल के बेटे को लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जब पूछा तो घरवालों ने जो बताया उसके बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए। भारत के मेडिकल साइंस में ऐसे किसी मामले पर आज तक कोई रिसर्च ही नहीं हुआ था, दरअसल पांच साल के उस बच्चे ने चॉकलेट समझकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा (Manforce Tablet Side Effect) की 4 गोलियां खा ली थीं।

    घरवालों के मुताबिक उनके पांच साल के बेटे ने घर में रखी सेक्स की ताकत बढ़ाने वाली दवा को चॉकलेट समझ कर खा लिया। वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार टैबलेट। इसके बाद बच्चा परेशान हो उठा, उसे पसीना—पसीना हो गया और उसके प्राइवेट पार्ट में दिक्कत सामने आने लगी। इसके बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। तब घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।

    सदर अस्पताल के डॉक्टर इस अजब मामले से हैरान-परेशान थे। इसी दौरान उन्हें अपने एक मित्र की याद आई जो पटना एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। मामले को जानकार पटना एम्स के डॉक्टर भी हिल गए। उनके मुताबिक अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था इसलिए इलाज को लेकर भी ना तो कोई रिसर्च थी और ना ही कोई दवा। आखिर क्या किया जाए इसी उधेड़बुन में डॉक्टर लगे हुए थे।
    इसके बाद डॉक्टरों को एक देसी आइडिया सूझा। पटना एम्स के डॉक्टर ने खगड़िया सदर अस्पताल के डॉक्टर बरकत अली को देसी नुस्खा अपनाने की सलाह दी। वो ये कि किसी तरह से बच्चे को उल्टी कराई जाए ताकि पेट में गई सेक्स पावर वाली दवा का ज्यादा से ज्यादा अंश बाहर आ सके। आखिर में बच्चे को नमक का घोल पिलाया गया और उसने खूब उल्टी की। करीब एक घंटे के बाद बच्चा थोड़ा आराम महसूस करने लगा और उसके अंग विशेष में आई दिक्कत भी कम होने लगी। हालांकि इसके बाद भी बच्चे को चिकित्सकों ने काफी देर तक अपनी निगरानी में रखा।
    डॉक्टरों के मुताबिक सेक्स पावर बढ़ाने वाली चार गोलियां एक सामान्य इंसान के दिल की रफ्तार को बढ़ा देती हैं, ब्लड प्रेशर भी तेजी से ऊपर जाने लगता है और इसके अलावा बेचैनी भी बढ़ जाती है। अगर इलाज न मिले तो मरीज की मौत तक हो सकती है। डॉक्टरों ने बच्चे के घरवालों के साथ लोगों को भी यही सलाह दी कि बच्चों की पहुंच से ऐसी दवाओं को बिल्कुल ही दूर रखा करें।

  • सभी ओर बम धमाके हो रहे हैं. यहां हम दहशत में हैं- भारतीय छात्र

    यूक्रेन-रूस के बीच जंग का आज दूसरा दिन है. रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रहा है. यूक्रेन के कई हिस्से बमों के धमाके से थर्रा उठे. ताजा हालात इतने भयावह हैं कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है. उन छात्रों के लिए मुसीबतें बढ गई है, जो युद्ध की आशंका के कारण अपने स्वदेश लौटना चाहते थे. यूक्रेन के हालात कैसे हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां खाने के सामान के लिए मारा मारी हो रही है. वहां फंसे भारतीय छात्रों ने बताया है कि यहां पानी की भी किल्लत हो गई है और एटीएम से पैसा भी नहीं निकल रहा है. 

    सभी ओर बम धमाके हो रहे हैं. यहां हम दहशत में हैं- भारतीय छात्र

    देश के कई छात्र पढ़ने के लिए यूक्रेन जाते हैं. उनमें वहां से एमबीबीएस करने का उत्साह होता है, लेकिन आज ऐसे कई छात्र है जो वहां फंस गए हैं. दहशत में जिंदगी गुजार रहे ये छात्रों ने भारतीय दुतावास के पास जाकर वीडियो शेयर करते हुए सरकार से सुरक्षित स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है. यूक्रेन से वीडियो शेयर करने वाले छात्र राशिद रिजवान अली बताते हैं कि सभी ओर बम धमाके हो रहे हैं. यहां हम दहशत में हैं और उधर परिवार वाले चिंतित हैं.

  • 15 घंटे चले रेस्क्यू के बाद भी बोरवेल में गिरे बच्चे को नहीं बचाया जा सका

    उमरिया। मध्य प्रदेश (MP) के उमरिया (Umaria) जिले मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरछड़ में गुरुवार को बोरवेल के गड्ढे (bore well pits) में गिरे चार वर्षीय बालक को करीब 15 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन (rescue operation) के बाद एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। बाहर निकलने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह पोस्टपार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जानकारी के अनुसार, मानपुर के ग्राम बरछड़ निवासी संतोष दुबे का चार साल का बच्चा गौरव दुबे गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया था। करीब 200 फीट गहरे गड्ढे में बच्चा करीब 30 फीट की गहराई पर फंसा था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कलेक्टर संजीव सक्सेना अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रात भर मौके पर डटे रहे। जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। मौके पर पहुंचे अधिकारी लगातार बोरवेल के गड्ढे में ऑक्सीजन पहुंचाते रहे।

    एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट दिनेश ने बताया कि बोरवेल में जहां बच्चा फंसा था, वहां के समानान्तर करीब 30 फीट का एक गड्ढा खोदा गया और उसके बाद टनल बनाकर बोरवेल में फंसे बच्चे को बाहर निकाला गया। शुक्रवार सुबह चार बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर बच्चे को बाहर निकाला गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

    उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट के माध्यम से घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम बड़छड़ में शुक्रवार सुबह 4 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बालक गौरव को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिला प्रशासन व समस्त रेस्क्यू टीम ने बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

  • अमेठी का सियासी तापमान बढ़ा, एक बार फिर राहुल और स्मृति आमने सामने; दिला रहा है लोकसभा चुनाव की याद

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections-2022) के पांचवें चरण के लिए आज चुनाव प्रचार शाम समाप्त हो जाएगा और यूपी की राजनीति में अहम रखने वाले अमेठी (Amethi) का सियासी तापमान काफी बढ़ा हुआ है. क्योंकि आज अमेठी में एक बार फिर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और स्मृति ईरानी आमने सामने होंगे. राहुल गांधी पहली बार राज्य में चुनाव प्रचार के लिए उतरे हैं. जबकि स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही हैं और राहुल गांधी के राज्य के चुनाव से गायब रहने को लेकर सवाल उठा रही हैं.

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखते हैं. क्योंकि राज्य में पहले से ही पार्टी की सरकार और पार्टी पर अपनी जीत दोहराने का दबाव है. लिहाजा पार्टी ने अपने दिग्गजों को काफी पहले से चुनाव प्रचार में उतार दिया था. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी में डेरा डाले हुए हैं और वह कल भी पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा में मौजूद थीं.

    इस रैली में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ये चुनावी जीव हैं. वहीं अमेठी से सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जब मौत हमारे सिर पर मंडरा रही थी तब भी हमने अमेठी की सेवा की और यहां के पूर्व सांसद और उनके परिवार के लोग गायब रहे. ईरानी ने कहा कि जो लोग मात्र चुनावी जीव हैं, उनका काम वोट मांगना है और हमारा काम सेवा करना है.

    पांचवें चरण में राहुल गांधी आज प्रचार के लिए उतरे
    असल में राज्य विधानसभा चुवाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ही पार्टी की स्टार प्रचारक रही है. जबकि पार्टी ने राहुल गांधी के साथ ही अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक घोषित किया था. लेकिन राहुल गांधी ने पिछले चार चरणों में प्रचार नहीं किया और पांचवें चरण के लिए आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वह अमेठी में चुनाव प्रचार करेंगे. वह आज अमेठी के जगदीशपुर में चुनावी रैली करेंगे. गौरतबल है कि बीजेपी ने 2017 के चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र की चार सीटों पर जीत दर्ज की थी और एक सीट एसपी ने जीत थी. गांधी परिवारा का गढ़ होने के बावजूद कांग्रेस यहां पर खाता तक नहीं खोल पाई थी.

    2019 लोकसभा चुनाव के बाद अमेठी से दूर रहे राहुल
    दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने अमेठी और यूपी से दूरी बनाकर रखी है. इस बार उन्होंने पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर चुनाव प्रचार किया. लेकिन राज्य में वह चार चरणों में प्रचार से दूर रहे. वहीं स्मृति ईरानी ने 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को बड़ी शिकस्त दी थी. इसके बाद पिछले दिनों ही राहुल गांधी जगदीशपुर पहुंचे थे. लेकिन उससे पहले वह लोकसभा चुनाव हारने के बाद अमेठी नहीं आए.

  • RUSSIA-UKRAINE WAR के बीच शेयर मार्केट ने की रिकवरी, सेंसेक्स 1150 अंक चढ़ा
    नई दिल्ली। रुस का यूक्रेन पर हमले के बाद औंधे मुंह गिर चुका शेयर बाजार ने जंग के बीच दूसरे दिन रिकवरी कर ली है। गुरुवार को रुस के ऊपर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अमेरिकी बाजार मजबूती में नजर आए। जिसका असर ग्लोबल मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है। घरेलू बाजार भी तेजी के साथ खुले। जैसे ही बाजार खुला बीएसई सेंसेक्स 811 अंक से ज्यादा चढ़कर 55,350 अंक के पास पहुंच गया। एनएसई भी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 16,500 अंक के पार निकल गया। दूसरे दिन आज कोरोबार शुरु होते ही बाजार ने और रिकवरी की। सुबह 09:40 बजे सेंसेक्स करीब 1150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 55,700 अंक के करीब पहुंच चुका था। निफ्टी भी 2.30 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 16,600 अंक के पार निकल चुका था। आपको बता दें रुस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ जंग के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार खुलते ही धराशाई हो गया था।
  • जंग में नहीं जाएगी हमारी सेना, हमले के नतीजे भुगतेंगे पुतिन; यूक्रेन संकट पर बोले बाइडेन
    नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है। इस हमले के बाद कई सैनिकों और नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति को चेतावनी दी और कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना है और अब वह इसका परिणाम भुगतेंगे। हम G-7 देश मिलकर रूस को जवाब देंगे। VTB सहित रूस के 4 और बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन पर रूसी हमले को एक पूर्व नियोजित हमला करार देते हुए कहा है कि हफ्तों से हम चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसा होगा। हमने जो भवष्यिवाणी की थी, ठीक वैसा ही हुआ। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हमारी सेना जंग के लिए नहीं जाएंगी। NATO के सभी देशों को हमारा समर्थन रहेगा। ये हम सबके लिए एक ख़तरनाक समय है। निर्यात नियंत्रण रूस के उच्च-तकनीकी आयात के आधे से अधिक को बंद किया जाएगा। हम रूस के साइबर हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं। “पुतिन से बात करने की कोई योजना नहीं” राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि किसी भी देश पर जबरन कब्जा सही नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन की मदद को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की मेरी कोई योजना नहीं है। वह पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा उस जगह के बिल्कुल विपरीत है जहां इस समय हम हैं। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेन में रूस का विशेष सैन्य अभियान ”मजूबरी में उठाया गया कदम” है और मॉस्को के पास कोई और विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भरोसा दिलाया कि रूस का इरादा वैश्विक आर्थिक प्रणाली को ”नुकसान पहुंचाना” नहीं है। रूस की सरकारी संवाद समिति ‘तास’ ने बताया कि पुतिन ने यहां शीर्ष रूसी कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रूस के लिए सुरक्षा खतरों को इतना बढ़ा दिया गया था कि किसी अन्य तरीके से प्रतिक्रिया देना असंभव था। पुतिन ने कहा, ”यह सबसे महत्वपूर्ण बात है, यह स्पष्ट होना चाहिए: जो चीजें हो रही हैं, वे मजबूरी में उठाए जा रहे कदम हैं। उन्होंने हमारे पास और कोई कदम उठाने का विकल्प ही नहीं छोड़ा।” उन्होंने कहा, ”रूस वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा है। हम जिस वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रणाली का हिस्सा हैं, हमारा इरादा उसे नुकसान पहुंचाना नहीं है।” रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों द्वारा लगाए जा रहे प्रतिबंधों के लिए उनका देश पहले से तैयार था और देश के पास प्रतिबंधों के बीच वित्तीय प्रणाली में स्थिरता बनाए रखने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन हैं।
  • यूक्रेन का दावा-800 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे, 30 टैंक और 7 जासूसी एयरक्राफ्ट भी किए तबाह
    कीव. रूसी और यूक्रेन की सेना के बीच जंग (Russia-Ukraine War) जारी है. इस बीच यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने युद्ध के दौरान रूस के 800 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है. यूक्रेन की रक्षा मंत्री Hanna Malyar के मुताबिक, रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलिकॉप्टर, 30 टैंक को नष्ट किया गया है.न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल के पुरुषों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को मुकाबले के लिए राइफलें दी हैं. अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन पर रूस की तरफ से कुल 203 हमले किए गए जिनमें 160 हमले मिसाइलों से और 83 लैंड बेस्ड टारगेट हिट किए. रूसी हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं 316 घायल हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- दुनिया ने हमें जंग में अकेला छोड़ दिया शुक्रवार सुबह ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बयान भी जारी किया. उन्होंने कहा कि दुनिया ने हमें जंग में लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है. उन्होंने बताया कि वे कीव में हैं और वहां रूसी सेना दाखिल हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि इन रूसियों का पहला टारगेट वही हैं और दूसरा टारगेट उनकी फैमिली है. रूस में 1700 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. रूस पुलिस ने यूक्रेन के खिलाफ हमले का विरोध कर रहे 1700 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
  • बंकर में रह रहे, रात में बिजली नहीं और इंटरनेट पर भी आफत, यूक्रेन में भारतीय छात्र लगा रहे गुहार
    नई दिल्ली। यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत और बम धमाकों के बीच फंसे छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स बेहद परेशान हैं। खार्कीव में हालात ज्यादा खराब है। वहां बमबारी के बाद स्टूडेंट्स को सुरक्षित बंकर में ले जाया गया है। छात्रों ने वीडियो भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की अपील की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सुरक्षा और घर वापसी के लिए मदद की अपील की है।जांजगीर-चांपा जिले के छात्र तुषार गिरी गोस्वामी यूक्रेन में मेडिकल छात्र है। वह खारकीव के वीएन करजिन में 6th ईयर में पढ़ते हैं। तुषार ने बताया कि सुबह 5 बजे धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिससे वह डर गया है। सुबह से लेकर एक के बाद एक कर चार बम धमाके हुए। इसके बाद यहां रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए हैं। हालात खराब होने पर तुषार और उसके साथ रहने वाले स्टूडेंट को गुरुवार शाम बंकर में ले जाया गया है। छात्र तुषार ने वीडियो बनाकर भेजा है, जिसमें उसने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की अपील की है। उसका कहना है कि यहां हालात बहुत खराब है। लगातार बमबारी हो रही है। ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। उसने छत्तीसगढ़ के छात्रों की मदद करने की अपील की है और कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर प्लीज हमारी मदद कीजिए। जांजगीर-चांपा जिले के ही सक्ती का रहने वाला छात्र गुलशन राठौर भी खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद बमबारी हो रही है। ऐसे में उन्हें सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई है। यूक्रेन में फंसे हैं करीब 200 स्टूडेंट्स तुषार और गुलशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 100 से 150 स्टूडेंट्स के अलग-अलग शहरों में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र काफी डरे हुए हैं और अपने घर जाना चाहते हैं।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 25 फरवरी 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 25 फ़रवरी 2022 , शुक्रवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी दिन है. सूर्य कुंभ और चन्द्रमा फरवरी 25, 12:07 PM तक वृश्चिक राशि उपरांत धनु राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग फाल्गुन कृष्ण पक्ष नवमी श्री रामदास नवमी नक्षत्र: ज्येष्ठा आज का दिशाशूल: पश्चिम दिशा आज का राहुकाल: 11:14 AM – 12:40 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:55 AM सूर्यास्त - 6:24 PM चन्द्रोदय - Feb 25 2:02 AM चन्द्रास्त - Feb 25 12:54 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:16 PM – 01:02 PM अमृत काल - 04:38 AM – 06:07 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:19 AM – 06:07 AM योग वज्र - Feb 25 02:58 AM – Feb 25 11:59 PM सिद्धि - Feb 25 11:59 PM – Feb 26 08:51 PM गण्डमूल नक्षत्र 1. Feb 24 01:31 PM – Feb 25 12:07 PM (Jyeshta) 2. Feb 25 12:07 PM – Feb 26 10:32 AM (Moola
  • राशिफल 25 फरवरी 2022: मेष, कन्या और मीन राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का राशिफल
    राशिफल 25 फरवरी 2022: पंचांग के अनुसार आज 25 फरवरी 2022 शुक्रवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की नवमी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा. आज ज्येष्ठा नक्षत्र है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज के दिन दूसरों के मामलों में नहीं पड़ना है  नहीं तो दूसरों का विवाद आपके कंधों पर होगा और यह विवाद अपयश का भी कारण बन सकता है. जो लोग मेडिकल क्षेत्र से जुड़े उनको आज सतर्क रहना चाहिए साथ  ही अधिक से अधिक  लोगों की मदद कैसे कि जाए इस ओर सोच- विचार करना चाहिए. छोटे व्यापारियों को लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से गिर कर चोट लगने की आशंका है वहीं जो लोग ऊंचे स्थान पर कार्य करते रहें उनको अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. जीवनसाथी ऑनलाइन कोर्स करने की सोच रहीं हैं तो कर सकते हैं.  वृष- आज के दिन तीखी वाणी का प्रयोग न करें अन्यथा आपकी बातें दूसरें के दिल को दुखा सकती हैं. कर्मक्षेत्र में बॉस की तरफ से कोई नकारात्मक सूचना मिलने की आशंका बनी हुई है इसलिए कार्यों को करते समय रिचेक करते रहना चाहिए. बड़े व्यापारी कोई भी निर्णय लेने में धैर्य बनाए रखना होगा नहीं तो धन की हानि हो सकती है. हेल्थ की बात करें तो रोगों के प्रति अलर्ट रहें सिर में दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है वहीं चल रही महामारी के प्रति आपको सजग रहने की आवश्यकता है. मित्रों व परिवार को भी नियमों का पालन करने की सलाह दें.  मिथुन- आज के दिन मन फुल्लित रहेगा साथ ही अनैतिक प्रवृत्तियों से मन भ्रष्ट न हो जाए इसका ध्यान रखें.  कर्मक्षेत्र में कार्यों को लेकर चिंता रहेगी कुछ नकारात्मक सूचना भी प्राप्त हो सकती है. खाद्य पदार्थों का  व्यापार करते हैं तो आज आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है. हेल्थ की बात करें तो शुद्ध एवं संतुलित भोजन का ही सेवन करें अन्यथा लीवर से सम्बन्धित परेशानियां बढ़ सकती है. परिवारजनों से आर्थिक अथवा किसी अन्य प्रकार के सहयोग की भी स्वीकृति मिलेगी. यदि कोई भूमि सम्बन्धित विवाद आपके परिवार में चल रहा है तो उसे सुलझाने का प्रयत्न करना चाहिए स्थितियां जल्द ही समान होती नजर आएंगी. कर्क- आज के दिन मन में नकारात्मक विचार आएंगे इन नकारात्मक विचारों का त्याग कर आपको सकारात्मकता की ओर ध्यान देना चाहिए. ऑफिस के लोगों से अच्छा तालमेल बना रहेगा साथ ही मधुर वाणी से आप सबका दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार व नियमित भोजन लेने चाहिए. युवाओं का दोस्तों के साथ संबंध खराब न होने पाए, मनमुटाव की स्थिति हो तो जल्द ही ठीक कर लें. हेल्थ में आज रोगों में सुधार देखने को मिलेगा लेकिन खानपान पर ध्यान देना है हो सके तो पौष्टिक आहार ही लें अधिक मिर्च मसाले से दूरी बनाए रखें. पारिवारिक वातावरण  प्रफुल्लित बनाए रखें. सिंह- आज के दिन क्रोध करने से बचें अन्यथा  आस-पास के लोगों से वाद- विवाद हो सकता है. करियर एवं शिक्षा के क्षेत्र में एक नयी उम्मीद लेकर आएगा.  तो वहीं ऑफिशियल वर्क के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. व्यापारियों को नयी योजना का प्रारम्भ करने से बचना चाहिए क्योंकि समय प्रतिकूल चल रहा है. विद्यार्थियों का आलस्य के कारण पढ़ाई में मन नहीं लगेगा लेकिन आलस्य का त्याग करना ही उनके लिए बेहतर रहेगा. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों को शुगर की समस्या है उनको इस ओर सचेत रहने की आवश्यकता है समस्या बढ़ सकती है. पिता की बातों को प्राथमिकता दें. कन्या- आज के दिन  मानसिक उलझनें आपको परेशान कर सकती है वहीं दिन के मध्य में स्थितियां ठीक होती नजर आएंगी जिससे मन प्रसन्न रहने वाला है. ऑफिशियल  स्थिति की बात करें तो आज कार्य भार अधिक रहने वाला है जिसको लेकर आपको तनाव भी रहेगा. पूजा सामग्री से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ मिलने संभावना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से दिनचर्या में व्यायाम व योग को करते रहें. जिससे स्वास्थ्य ठीक रहें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें उन्हें भी योग करने की सलाह दें. परिवार में सबके साथ तालमेल बनाकर चलें जिससे की यह मुश्किल दिन आसानी से कट जाएं. तुला- आज के दिन वाणी व शब्दों का तालमेल बैठा कर चलना आपके लिए सही रहेगा. ऑफिशियल कार्यों के प्रति सजगता बनाए रखें कार्यों में कोई गलती न होने पाए नहीं तो किया गया कार्य दोबारा करना पड़ सकता है साथ ही बॉस के द्वारा कहीं गयी बातों को ध्यान से सुनें.  व्यापार से संबंधित जुड़े लोगों को ग्राहकों से उनसे संपर्क बनाए रखना होगा.  युवा वर्ग को भी क्रोध पर नियंत्रण रखना है, वर्तमान समय में लड़ाई-झगड़ा ठीक नहीं. सेहत में जिन लोगों की आंखों में प्रॉब्लम हैं खासकर बायीं आँख में तो सचेत रहें. आज अपनी क्षमता अनुसार  दूसरों की मदद अवश्य करें. वृश्चिक- आज के दिन सामाजिक अथवा राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तो अपने कार्य में आपको वरिष्ठ सहयोगियों से उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है. ऑफिशियल कार्यों को लेकर इन दिनों आपको संचार माध्यमों  के द्वारा शुभ समाचार प्राप्त हो सकती है. यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपको व्यापारिक यात्रा पर जाने से बचना चाहिए और महामारी के नियमों का पालन करना होगा. सेहत की बात करें तो जिन लोगों की दिनचर्या में बदलाव हो गया है उनको अपनी दिनचर्या को ठीक करना चाहिए अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. मित्रों से संपर्क बनाएं रखें. परिवार के लोगों के साथ अधिक समय व्यतीत करें.  धनु- आज  दिन के शुरुआत में मानसिक रूप से निराश होते नजर आएंगे जिस वजह से आप  तनावपूर्ण रह सकते हैं. वहीं दिन के मध्य में मानसिक विचलन काफी सुधरता दिख रहा है. कर्मक्षेत्र की बात करे तो  यदि आज आप घर से काम कर रहें हैं तो उच्च अधिकारी एवं सहकर्मी दोनों ही आपके कार्य व व्यवहार से प्रसन्न होंगे. व्यवसाय में जोखिम पूर्ण कार्यों में धन लगाना हानिकारक हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा गंभीर रहना होगा, क्योंकि समस्या इस दौरान परेशान कर सकती है. विवाह आदि के सम्बन्ध में सकारात्मक निर्णय लिया जा सकता है. बड़ों की बातों का मान रखें.  मकर- आज के दिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं कार्यक्षेत्र में भी आपको हर कदम पर सफलता मिलने में विलंब हो सकती है. छोटे व्यापारियों को धन से संबंधित चिंताओं में कुछ राहत मिलने की संभावना है ,वहीं दूसरी ओर इन दिनों आपको आर्थिक मामलों और लेन-देन के प्रति भी सचेत रहना होगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है विशेष कर आंखों से पानी गिरना व जलन जैसी समस्या अधिक रहने वाली है, इसलिए मोबाईल, टी.वी. एवं लैपटॉप का प्रयोग कम करें. माता-पिता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा. पारिवारिक वातावरण को प्रफुल्लित बनाने रखना आपके लिये लाभदायक साबित हो सकता है. कुंभ- आज के दिन आपके जरूरी काम जिनमें विलंब हो रहा था वे अब आसानी से पूरे होते दिखाई दे रहें है. वहीं भगवत भजन में अधिक समय देने का प्रयास करना चाहिए. ऑफिस  में अपने दृढ़ आत्मविश्वास और मनोबल से सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे. व्यापारी वर्ग आर्थिक मामलों में योजना बना सकते हैं साथ ही धन लाभ होने की भी संभावना दिखाई दे रही है. जो विद्यार्थी किसी टेक्निकल परीक्षाओं या मेडिकल सम्बन्धित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय अनुकूल है. जिन बीमारियों के चलते आप काफी समय से परेशान थे उसमें अब आराम मिलेगा. मां  के साथ समय व्यतीत करें. मीन- आज के दिन असंतोष की भावना से मन को प्रभावित करेगी. कर्मक्षेत्र में सतर्क रहने की आवश्यकता है, आर्थिक हानि हो सकती है. यदि कुछ समय पहले ही कोई नया व्यवसाय आरम्भ किया था तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा वहीं सोचा मुनाफा भी हाथ लगने में संदेह है. व्यावसायिक यात्रा वर्तमान समय में आपके लिए ठीक नहीं, सरकार की ओर से कार्यवाही हो सकती है. विद्यार्थियों का पढ़ने-लिखने में मन नहीं लगेगा. हेल्थ में यूरिक एसिड की समस्या आपको परेशान कर सकती है. परिवार में सदस्यों के मध्य आपसी मतभेद होने की आशंका  बनी हुई है ऐसी स्थिति में आपको धैर्यता से काम लेना चाहिए.
  • रूस और यूक्रेन में शुरू हुई जंग तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
    रूस और यूक्रेन में शुरू हुई जंग तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से बना तनाव का माहौल आखिरकार गुरुवार को युद्ध में बदल गया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाले और वापस जाए। इस बयान के तुरंत बाद ही यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके और राजधानी कीव में बड़े धमाकों की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रमातोस्क में 2 धमाके हुए हैं। रूसी सिपाही क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में घुस रहे हैं। बता दें कि बीते नवंबर से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। इस बीच देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर मीम्स के जरिए यूजर्स दोनों देशों को आड़े हाथों ले रहे हैं। वहीं, कुछ मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि दुनिया में तमाम तरह के सिरदर्द हैं, लेकिन सबसे बड़ा सिरदर्द रूस का पड़ोसी देश होना है। यहां देखिए कुछ वायरल हो रहे मीम्स: मंजू मेहता भट्ट नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर मीम्स शेयर कर लिखा कि हर चीज की चेन रिएक्शन हो सकती है.. द वेंगाड नाम के यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि हमने कर दिया Joe रिबेल रोज नाम के यूजर ने सोशल मीडिया ऐप कू पर लिखा कि कोई युद्ध अच्छा नहीं है! यूक्रेन पर हुए हमलों के लिए अमेरिका जिम्मेदार है। पुतिन दे रहे हैं बाइडेन को जवाब। वेद प्रकाश भट्ट नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर लिखा कि हम भारतीय क्या करें? जब युद्ध शुरू हो गया है और वापस नहीं जा पा रहे है? रेवंत राय ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि भारत को पुतिन की रणनीति सीखनी चाहिए...और उसी पर अमल करना चाहिए...अपना सपना बनाने और उस पर काम करने के लिए......."अखंड भारत" जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते नवंबर से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है। वहीं, ताजा हालात ये हैं कि यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि रूस के हमले से देश की नौसेना को काफी नुकसान पहुंचा है। मिसाइल और रॉकेट से हुए हमले की वजह से कीव और खार्किव में यूक्रेनी सैन्य कमांड पोस्ट तबाह हुए हैं। हालांकि अभी तक इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।