National News
  • सरकार का बड़ा एलान, ग्रेजुएट छात्राओं को मिलेंगे 25-25 हजार रुपये, ऐसे उठा सकते है इस योजना का लाभ

    छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए ब‍िहार सरकार ने ग्रेजुएट करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपये देने का ऐलान कर रखा है। क्या है ये स्कीम और आप अपनी बेटी के नाम पर कैसे उठा सकते हैं इस योजना का फायदा? आइए जानते हैं।

    राज्‍य सरकार की तरफ से लड़कियों के लिए ‘बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना’ (Balika Snatak Protsahan Yojana) चलाई जाती है। इस योजना में ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को सरकार 25-25 हजार रुपये देती है।

    Balika Snatak Protsahan Yojana 

    योजना के पीछे सरकार का मकसद छात्राओं को पढ़ाना और आत्‍मन‍िर्भर बनाना है। योजना के न‍ियम के मुताब‍िक यह लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और संबद्ध महाविद्यालयों से ग्रेजुएशन किया हो।

  • इस देश में लाल दिल भेजना हुआ कानून अपराध, यह गलती करने पर भरना पड़ सकता है 20 लाख रुपय

    देश में सभी जगह कुछ न कुछ नियम कानून है। कही सख्त तो कही नरम। कभी कभी छोटे छोटे हरकत भी काफी नुकसान दयाक हो सकती है। इस लिए इस देश में एक ये एक नया नियम आया है।

    सऊदी अरब (Saudi Arabia) के कड़े कानूनों का बारे में आपने कई बार सुना होगा. हालांकि वो कड़े कानून आपने क्राइम करने वालों के लिए सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वहां रूटीन लाइफ में भी की गई कुछ गलती आप पर भारी पड़ सकती है. आपको इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं. दरअसल, सऊदी अरब में अगर आपने व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर लाल दिल (Red Heart) वाला इमोजी (Emoji) भेजने की गलती की तो आपको जेल भी हो सकती है. साथ ही 20 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है. चलिए जानते हैं क्या है यह कानून.

    जीरो टॉलरेंस नीति

    सऊदी अरब में आईटी कानून काफी कड़े हैं. यहां लाल दिल का इमोजी किसी को भेजना उत्पीड़न वाला अपराध माना जाता है. अगर कोई किसी को ऐसे इमोजी भेजता है और सामने वाला इसकी शिकायत कर दे तो यह उत्पीड़न अपराध की श्रेणी में आएगा. वहां ऐसे अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसमें लाल दिल वाले इमोजी को यौन अपराधों से जोड़ा गया है.

    पहली बार में 20 लाख का जुर्माना

    रिपोर्ट के मुताबिक अगर लालस इमोजी पाने वाले ने कंप्लेंट करा दी और किसी का दोष साबित हो गया तो सेंडर को 100000 सऊदी रियाल से अधिक का फाइन या 2 साल की जेल या दोनों ही सजा हो सकती है. अगर एक ही शख्स इस कानून का उल्लंघन बार-बार करता है तो उस पर 300000 सऊदी रियाल का फाइन या 5 साल कैद की सजा या दोनों हो सकते हैं.

  • अब 30 मिनट से ज्यादा काम किया तो मिलेगा Overtime, जानिए क्या है सरकार का प्लान

    मोदी सरकार नए श्रम कानून के कोड का ड्राफ्ट(draft ) तैयार रही है जो कि श्रमिकों के लिए कई नई सहूलियतें लाने वाला है।  ख़बरें हैं कि अप्रैल तक इस नए श्रम कोड (New Labour Codes) को लागू किया जा सकता है। इसे लागू करने से पहले इसके नियमों को लागू करने से पहले इसकी बारीकियों पर पर काम कर रही है जिससे लागू होने के बाद कोई दिक्कत(problem) न आए और लोगों को अधिक सहूलियतें भी मिलें।

    वेज कोड एक्ट (Wage Code Act), 2019 के लागू होने के बाद कर्मचारियों का सैलरी स्ट्रक्चर पूरी तरह बदल जाएगा। कर्मचारियों की ‘(Take Home Salary’ घट जाएगी, क्योंकि Basic Pay बढ़ने से कर्मचारियों का PF ज्यादा कटेगा यानी उनका भविष्य ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। पीएफ के साथ-साथ ग्रैच्युटी (Monthly Gratuity) में भी योगदान बढ़ जाएगा। यानी टेक होम सैलरी जरूर घटेगी लेकिन कर्मचारी को रिटायरमेंट पर ज्यादा रकम मिलेगी।

    क्या है New Wage Code?
    सरकार ने 29 श्रम कानूनों को मिलाकर 4 नए वेज कोड तैयार किए हैं. संसद ने अगस्त 2019 को तीन लेबर कोड इंडस्ट्रियल रिलेशन, काम की सुरक्षा, हेल्थ और वर्किंग कंडीशन और सोशल सिक्योरिटी(security) से जुड़े नियमों में बदलाव किया था। ये नियम सितंबर(september) 2020 को पास हो गए थे

    30 मिनट ज्यादा काम किया तो ओवरटाइम(overtime)
    नए ड्राफ्ट कानून में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है। मौजूदा नियम में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम योग्य नहीं माना गया है। ड्राफ्ट नियमों में किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से ज्यादा लगातार काम नहीं कराया जा सकता , हर पांच घंटे के बाद उसको 30 मिनट का ब्रेक देना अनिवार्य किया गया है।

     

  • GAMIL में आया ये नया फीचर, काम करना हुआ बेहद आसान, जाने कैसे

    9to5Google ने यह जानकारी दी है कि जीमेल (Gmail) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है. इस फीचर से यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन्स मैनेज करना बहुत आसान हो जाएगा और इसे जीमेल के आने वाले फीचर्स में सबसे जरूरी फीचर माना जा रहा है. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।

    स्कूल, कॉलेज या ऑफिस का काम हो या फिर किसी भी ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका, हर जगह हमारी ईमेल आईडी का इस्तेमाल जरूर होता है. ईमेल की बात करें तो शायद सबसे पहला नाम हम सबके मन में ‘जीमेल’ (Gmail) का ही आएगा. ज्यादातर लोगों की मेल आईडी जीमेल पर ही बनी हुई है. हाल ही में गूगल के इस मेलिंग प्लेटफॉर्म ने एक हसंदर फीचर जारी किया है जिससे यूजर्स काफी खुश हैं. आइए जानते हैं कि ये फीचर क्या है और इससे यूजर्स की क्या मदद हो सकती है.

    Gmail ने जारी किया नया फीचर 

    9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीमेल ने एक नया फीचर, या यूं कहें, एक नया ऑप्शन जारी किया है जिससे यूजर्स फोन पर अपने जीमेल नोटिफिकेशन्स को पॉज कर सकेंगे जब भी उन्होंने अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर जीमेल खोला हुआ होगा. आपको बता दें कई फिलहाल गूगल ने जीमेल के इस फीचर को सपोर्ट पेजेज पर डॉक्यूमेंट नहीं किया है लेकिन 9to5Google के टेस्ट अकाउंट में यह फीचर ऐक्टिव था.

    नोटिफिकेशन्स को पॉज करने की जरूरत

    अगर आप सोच रहे हैं कई इस फीचर का क्या फायदा होगा तो हम आपको बता दें कि इस फीचर से आप फोन पर जीमेल के नोटिफिकेशन्स को पॉज कर सकेंगे जब आप डेस्कटॉप पर भी जीमेल का इस्तेमाल कर रहे होंगे. इस तरह नोटिफिकेशन्स पॉज करने से आपको दो जगह नोटिफिकेशन्स मैनेज नहीं करने पड़ेंगे.

    कैसे काम करता है ये फीचर 

    इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको ब्राउजर को यह पर्मिशन देनी होगी कि वो यह डिटेक्ट कर सकें कि आप ऐक्टिव हैं या ऑफलाइन हैं. जैसे ही आपको ब्राउजर का प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, आपको ‘कन्टिन्यू’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद, आपको एक और पर्मिशन प्रॉम्प्ट का जवान देना होगा और फिर ये फीचर ऐक्टिवेट हो जाएगा.

  • भाजपा गठबंधन पंजाब की सत्ता में आयी तो माफिया पंजाब छोड़ भागेगा : मोदी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा गठबंधन पंजाब की सत्ता में आया तो माफिया पंजाब छोड़ भागेगा। मोदी ने चुनावी सभा में कहा कि हमें करतारपुर कॉरिडोर के विकास का सौभाग्य मिला। दुख है कि विभाजन के वक्त कांग्रेस ने सीमा से 6 किमी दूर गुरु नानक देव की तपोभूमि करतारपुर साहिब को भारत में नहीं रखा।

     
  • Board Exam 2022: प्रदेश में आज से 12वीं की बोर्ड परीक्षा, इन बातों का रखना होगा ध्यान नहीं तो..

    भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है। आज कक्षा 12वीं के अंग्रेजी का पेपर होगा। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले पेपर के लिए सभी विद्यार्थियों को सुबह 8.45 तक सेंटर पर पहुंचना होगा।

    9.45 के बाद किसी भी विद्यार्थी को सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। राजधानी भोपाल में 104 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। इनमें से 13 अतिसंवेदनशील और 6 संवेदनशील केन्द्र है। वहीं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी सेंटर्स को एक दिन पहले ही सैनेटाइज किया गया है।

    सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। यदि कोई स्टूडेंट कोविड पॉजीटिव है तो उसके लिए अलग से आइसोलेट रूम की भी व्यवस्था की गयी है। बता दें की इस बार कक्षा 12वीं में पूरे प्रदेश के करीब 7 लाख और कक्षा 10वीं के करीब साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे। राजधानी भोपाल में कक्षा 12वीं के 24 हजार 762 और कक्षा 10वीं के 31 हजार 538 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। कक्षा 10वीं की परीक्षा कल से शुरू होंगी।

  • शादी बन गयी मौत का कुआं,हल्दी रस्म में हुआ दर्दनाक हादसा

    Sad News : उत्तरप्रदेश के कुशीनगर( kushinagar)से बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आ रहा है। आज कल हर कोई शादी(Marriage) में हर रस्में करना पसंद करता इन्हीं रस्मों में एक है हल्दी कि रस्म( haldi ceremony)आपको बता दें कि शादी समारोह में हल्दी की रस्म के दौरान हुए हादसे में 13 महिलाओं की मौत (13 women died)हो गई। वहीं कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इलाज जारी है खबरों की माने तो 2 लोगों की हालत गंभीर है।अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

    हल्दी रस्म के दौरान हुआ हादसा
    बता दें की हल्दी रस्म के दौरान करीब 35 लड़कियां-महिलाएं कुएं में गिर गईं। इनमें से 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गए।

    चीख-पुकार सुनकर आये परिजन
    चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पास के लोगों ने इन्हें कुएं से बाहर निकालना शुरू किया.. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डूबने से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल है। जिला प्रशासन ने सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

     
  • शादी की रस्मों के बीच बड़ा हादसा, 13 महिलाओं की मौत, बड़ी संख्या में घायल, पीएम और सीएम ने जताई संवेदना

    कुशीनगर। शादी की खुशी के दौरान जारी रस्मों के बीच यूपी के कुशीनगर में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह में हल्दी की रस्म के दौरान हुए इस हादसे में 13 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अखिल कुमार एडीजी गोरखपुर जोन ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं घायलों में जिनकी स्थिति असामान्य हो रही है, उन्हें बेहतर उपचार के लिए शिफ्ट भी करने की तैयारी है।

    मिल रही जानकारी के मुताबिक कुशीनगर में एक परिवार में शादी की रस्मों की अदायगी हो रही थी। जानकारी के मुताबिक हल्दी रस्म के दौरान करीब 35 लड़कियां-महिलाएं कुएं में गिर गईं। इनमें से 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी कुएं की जाली पर बैठकर पूजा कर रही थीं तभी जाली टूट गई और सभी उसमें गिर गए।

    मची चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पास के लोगों ने इन्हें कुएं से बाहर निकालना शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया। डूबने से सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक बच्चियों की उम्र 5 से 15 साल है। जिला प्रशासन ने सभी मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

    इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन को निर्देश दिया गया है, सभी घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं मृतकों के प्रति उन्होंने शोक व्यक्त किया है।

  • ट्रेन में सफर करने वाले हो जाये सावधान, अब भारी पड़ेगा नशा करना और धूम्रपान, इन नियमों के उलंघन पर होगी जेल

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन यात्रा के दौरान नियमों को लेकर जागरूकता अभियान (awareness campaign) तेज कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की ओर से आधिकारिक सोशल मीडिया (social media) अकाउंट से ऐसे नियमों की जानकारी दी जा रही है, जिससे लोगों को वैसी गलती नहीं करने की सीख मिले, जो उनके सफर को परेशानी वाला बना सकता है। एक दिन पहले ही रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा है कि ‘रेल यात्रा के दौरान हमेशा वैध टिकट अपने पास रखें और कभी भी अनाधिकृत रूप से आरक्षित डिब्बे में प्रवेश न करें, यह एक दंडनीय अपराध है।’

    इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि रेल अधिनियम, 1989 की धारा 155 के तहत आरक्षित डिब्बे में अनाधिकृत रूप से घुसने पर 500 रुपये तक जुर्माना वसूला जा सकता है। लगता है कि रेलवे ने आने वाले होली के त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह मुहिम छेड़ी है। रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान भी तेज कर रखा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ पश्चिमी रेलवे ने पिछले साल अप्रैल से लेकर बीते जनवरी महीने तक ही 80 करोड़ रुपये से ज्यादा बिना टिकट वालों से बतौर जुर्माना वसूला है।

    यह जुर्माना करीब 13.67 लाख मामलों के हैं। इसमें बेटिकट यात्रिया कर रहे लोग और फिर जो अपने साथ यात्रा के दौरान तय सीमा से ज्यादा लगेज बिना बुक करवाए लेकर चल रहे थे, वे शामिल हैं। इसलिए रेल यात्रियों को ट्रेन में सफर करने से पहले लगेज लेकर चलने से संबंधित नियम से भी वाकिफ होना जरूरी है। फर्स्ट एसी के यात्रियों के लिए साथ में 70 किलो तक सामान लेकर चलने की छूट है। एक्स्ट्रा चार्ज देने के बाद, वे अधिकतम 150 किलो तक सामान अपने साथ ले जा सकते हैं। सेकंड क्लास एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह सीमा कम है। उन्हें 50 किलो तक सामान मुफ्त ले जाने की छुट है।

    अतिरिक्त शुल्क देकर 100 किलो तक सामान ले जा सकते हैं। थर्ड एसी और एसी चेयर कार में टिकट के साथ 40 किलो तक लगेज फ्री है। वे अधिकतम 80 किलो तक सामान अतिरिक्त शुल्क देकर ले जा सकते हैं। रेलवे ने यात्रा के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले यात्रियों के लिए भी अपना अभियान तेज कर दिया है। रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट करके कहा है, ‘जिम्मेदार नागरिक बनें। ट्रेन में नशीले पदार्थों का सेवन न करें। ऐसा करने पर जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है।’

    इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने आगाह किया है कि इस नियम को तोड़ने वाले लोगों पर रेल अधिनियम, 1989 की धारा 145 के तहत 500 रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है या फिर दोनों ही हो सकते हैं। स्लीपर क्लास में भी सेकंड एसी और चेयर कार वाला ही नियम है। लेकिन, सेकंड क्लास के डिब्बे के यात्री सिर्फ 35 किलो तक सामान ही मुफ्त ले जा सकते हैं। वैसे अतिरिक्त शुल्क देकर वे भी 70 किलो तक सामान लेकर सफर कर सकते हैं। रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक एक्स्ट्रा लगेज पर सामान पर लगने वाले शुल्क का डेढ़ गुना वसूलने का प्रावधान है।

     

  • संत रविदास जयंती पर राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर किया नमन
    संत रविदास जयंती पर राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर किया नमन लखनऊ। माघी पूर्णिमा और संत रविदास जयंती पर मंदिरों में राजनीतिक हस्तियों के जमावड़े की सुर्खियों ने विधानसभा चुनाव से इसके जुड़ाव पर काफी जोर दिया है। खासकर उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर संत रविदास जयंती पर सभी दलों ने अपनी भागीदारी दिखाई। संत रविदास जयंती पर सोशल मीडिया एप कू पर सुबह से ही #ravidasjayanti2022 ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं राजनेताओं ने संत रविदास जयंती पर सोशल मीडिया पर क्या लिखा। चौधरी भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एप कू पर लिखा कि अपनी रचनाओं से समाज में प्रेम, सौहार्द, भाईचारा और ज्ञान का अखंड दीप प्रज्जवलित करने वाले संत शिरोमणि संत रविदास जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन! यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने रविदास जयंती पर सोशल मीडिया एप कू पर लिखा कि महान समाज सुधारक संत शिरोमणि संत रविदास जी की जयंती पर उनको कोटि कोटि नमन। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने सोशल मीडिया एप कू पर लिखा कि आज गुरु रविदास जयंती है! कर्म को जीवन का सिद्धांत मानने वाले महान संत रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर कोटि-कोटि नमन!
  • Aaj Ka Rashifal 17 Feb 2022: जानिए आज का राशिफल और इन चीजों से रहें सावधान
    मेष उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा.  बुद्धि का प्रयोग करेंग. कार्य में सफलता मिलेगी.  पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. समय सुखपूर्वक व्यतीत होगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. शुभ अंक- 2 शुभ रंग- सफेद उपाय- विष्णु जी के मन्त्र का पाठ करें. वृष प्रसन्नता रहेगी. किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं.  कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.  प्रयास सफल रहेंगे. समय की अनुकूलता का लाभ लें.  स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है.  शुभ अंक- 1 शुभ रंग- नारंगी  उपाय- केले के पौधे में जल दें. मिथुन  व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा. प्रयास सफल रहेंगे.  यात्रा लाभदायक रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी.  समस्या का हल सहज ही होगा.  स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.  वाणी पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. शुभ अंक- 8 शुभ रंग- नीला उपाय- केले की पूजा करना शुभ रहेगा. कर्क व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा.  कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है.  विवाद के बढ़ावा न दें, धैर्य रखें.  किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है.  मेहनत अधिक होगी. मानसिक बेचौनी रहेगी.  शुभ अंक- 3 शुभ रंग- केसरिया  उपाय- जरूरतमंदों को स्टेशनरी का सामान दान करें. सिंह व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी.  चिंता तथा तनाव रहेंगे. जल्दबाजी न करें.  अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा.  किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं.  विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च होगा. शुभ अंक- 1 शुभ रंग- नारंगी  उपाय- पीले अनाज का दान करे कन्या लाभ के अवसर हाथ आएंगे. मेहनत का फल मिलेगा.  मान-सम्मान मिलेगा. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे.  जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा.  ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी.  शुभ अंक- 8 शुभ रंग- गहरा नीला उपाय- नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाले. तुला धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.  तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.  निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. प्रभाव बढ़ेगा.  पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. दुष्टजनों से सावधान रहें.  शुभ अंक- 2 शुभ रंग- सिल्वर  उपाय- शिवलिंग पर दूध के साथ केसर अर्पित करें. वृश्चिक कानूनी अड़चन सामने आएगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.  व्यर्थ दौड़धूप रहेगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता में वृद्धि होगी.  नया कार्य मिलेगा. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. शुभ अंक- 4 शुभ रंग- भूरा  उपाय- गेहूँ और गुड़ गाय को खिलायें. धनु किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी.  आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी.  व्यापार लाभदायक रहेगा. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है.  नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं. कार्य सिद्धि होगी.  जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं.  शुभ अंक- 1 शुभ रंग- सुनहरा उपाय- गायत्री मंत्र का जप करें. मकर कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.  शत्रु पस्त होंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.  व्यापार लाभदायक रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.  भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक व्यय होगा. शुभ अंक- 9 शुभ रंग- लाल  उपाय- गुरू अथवा ब्राह्मण को अंग वस्त्र का दान करें. कुंभ यात्रा लाभदायक रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.  आय में वृद्धि होगी. लाभ में वृद्धि होगी. मार्केट से लाभ होगा.  व्यापार ठीक चलेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें.  विरोधी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्घ्य का ध्यान रखें. जोखिम न लें. शुभ अंक- 7 शुभ रंग- क्रीम  उपाय- पीले फलो का दान करें. मीन कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बड़ा कार्य लाभ दे सकते हैं.  उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रयास सफल रहेंगे.  समय की अनुकूलता का लाभ लें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. शुभ अंक- 5 शुभ रंग- पीला  उपाय- पीले वस्त्र धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 17 फरवरी 2022, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 17 फरवरी 2022 , गुरुवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष प्रतिपदा दिन है. सूर्य कुंभ और चन्द्रमा सिंह राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष प्रतिपदा नक्षत्र: मघा आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा आज का राहुकाल: 2:05 PM – 3:30 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:01 AM सूर्यास्त - 6:19 PM चन्द्रोदय - 17 फरवरी 7:05 PM चन्द्रास्त - 18 फरवरी 8:07 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:03 PM अमृत काल - 01:41 PM – 03:21 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:25 AM – 06:13 AM योग अतिगण्ड - 16 फरवरी 08:43 PM – 17 फरवरी 07:47 PM सुकर्मा - 17 फरवरी 07:47 PM – 18 फरवरी 06:30 PM गण्डमूल नक्षत्र 1. 16 फरवरी 03:14 PM – 17 फरवरी 04:11 PM (माघ)