National News
  • राशिफल 22 फरवरी 2022: कर्क, तुला और मीन राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें 12 राशियों का आज का राशिफल
    Horoscope Today 22 February 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 22 फरवरी 2022 मंगलवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेगा. आज स्वाति नक्षत्र है. आज का दिन शिक्षा, जॉब, करियर, सेहत आदि  के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज के दिन आपको आलस्य से बचना चाहिए वहीं दूसरी ओर व्यवहार में चिड़चिड़ाहट से भी बचना होगा. ऑफिस में प्रेजेंटेशन देना पड़ सकता है, इसलिए तैयारी को मजबूत रखें. व्यापारी वर्ग उधार लेन-देन से बचें, तो वहीं दिन के अंत तक बड़े सौदे हाथ लगेंगे. स्वास्थ्य में अकारण ही गिरावट की आशंका बनी हुई है, ऐसे में महामारी को देखते हुए अपनी तरफ से कोई भी लापरवाही न बरतें.  अन्यथा रोग की चपेट में आ सकते हैं. मकान बनाने हेतु लोन के लिए अप्लाई करने वालों को आज  इसकी प्लानिंग करनी चाहिए और वहीं किसी वरिष्ठ से इस विषय में सुझाव भी ले सकते हैं. वृष- आज के दिन  ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको भरपूर मेहनत करनी चाहिए. ऑफिस के महत्वपूर्ण कार्य करते समय उसकी जांच करते चलें, वर्तमान में गलती नौकरी के लिए ठीक नहीं होगी. व्यापारी  वर्ग मुनाफे को लेकर आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन हतोत्साहित न हों. बस अपनी प्लानिंग मजबूत बनाए रखें बाद में स्थितियां संतोषजनक रहने वाली है. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा की तैयारियों में कोई कसर न छोड़े. सेहत को लेकर जो लोग पहले से हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा. मित्र किसी बात पर नाराज हो सकते हैं, लेकिन आपको उनसे विनम्रता पूर्वक बात कर नाराजगी दूर करनी चाहिए. मिथुन- आज के दिन भाग्य आपके साथ हैं, वहीं किसी वरिष्ठ की सलाह भी आपके बहुत काम आने वाली है. कार्यस्थल पर मीटिंग का नेतृत्व करना पड़ सकता है. मैनेजमेंट वालों को बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना है. थोक व्यापार करने वाले कारोबारियों को आर्थिक मामले में सजग रहना होगा, नुकसान की आशंका है. हेल्थ में दिनचर्या बिगड़ने से थकावट महसूस हो सकती है. मध्य के बाद मानसिक तनाव भी कुछ  बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है तो आराम करना लाभदायक होगा. परिवार या रिश्तेदारी में अहम के टकराव के चलते दूरियां आ सकती है, ध्यान रखें यदि आप बड़े हैं तो आगे बढ़कर समाधान निकालना होगा.  कर्क- आज के दिन पुरानी खोई हुई वस्तु वापस मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. किसी गरीब महिला को एक पैकट दूध अवश्य दान करें. कार्य को लेकर आत्मविश्वास काफी अच्छा रहेगा, लेकिन गलतियां कम से कम हो इस बात पर भी पैनी निगाह रखें. वहीं दूसरी ओर कार्यस्थल पर षड्यंत्र से बच कर रहना चाहिए. सोने-चांदी के कारोबारियों को मुनाफा कमाने के लिए ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाने होंगे.  हेल्थ में पेट से संबंधित रोगों के प्रति सजग रहना चाहिए. हो सके तो ऑयली व जंक फूड का कम से कम प्रयोग करें.  पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट रहने की आवश्यकता है.  सिंह- आज के दिन दूसरों का सहयोग बहुत काम आने वाला है.  बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों को प्रमोशन मिलने की उम्मीद है, लेकिन ध्यान रखना होगा कि जो भी जिम्मेदारियां आपको दी जाए उसे पूरी दक्षता के साथ पूर्ण करें. व्यापारियों के लिए सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो आज मौसम में बदलाव के चलते स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है ऐसे में छोटी लापरवाही भी आपके लिए मंहगी पड़ सकती है. घर में छोटे लोगों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, उनकी जरूरत के लिए खुद को हर समय उपलब्ध रखना लाभकारी वर्तमान के लिए ठीक नहीं है. कन्या- आज के दिन समस्याओं का समाधान ढूँढने में आप कामयाब रहेंगे. सामाजिक विषयों को लेकर थोड़ा विचार वान रहना होगा.  करियर से जुड़े लोगों को कार्य में फोकस बनाए रखना होगा.  कर्मक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन प्रमोशन की ओर ले जा सकता है इसलिए कार्यों को लेकर सजग रहें. व्यापारियों को वर्तमान समय  में संपर्क के माध्यम से उपभोक्ताओं की अच्छी संख्या जोड़ने में मदद मिलेगी. आर्थिक आयामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. हेल्थ में बीपी के मरीज क्रोध से बचकर रहें, वर्तमान में अधिक क्रोध आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकता है. आस-पड़ोस से आए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए परिवार सहित अवश्य जाएं. तुला- आज के दिन काम न बनने पर मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. ग्रहों कि स्थितियों को समझते हुए समय के अनुकूल खुद को ढालना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों को प्लानिंग के अनुसार करना चाहिए, जिससे कार्यों में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिलेगा वहीं दूसरी और हो सकता है कि इस दौरान बॉस का मूड कुछ ऑफ रहे. व्यापारी छोटे मुनाफे के लिए भविष्य की कल्पना और निवेश करने से बचें.  हेल्थ में  आज चिंता जनक स्थिति रहेगी, ऐसे में तनाव को दिमाग में स्थान न ही दें तो बेहतर होगा. परिवार में लंबे समय से आ रहे मनमुटाव को भुलाकर रिश्तों को दोबारा मजबूत चाहिए.  वृश्चिक- आज के दिन रिलैक्स होते हुए अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करना चाहिए, यदि कार्य न पूरा हो तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. कर्मक्षेत्र में कार्य अधिक रहने वाला है. जो लोग व्यापार में बदलाव करने की सोच रहे हैं, वह योजनाएं बना सकते हैं, लेकिन क्रियांवित आज के बाद करना होगा. पुराना धन मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से स्किन एलर्जी परेशान कर सकती है. खान-पान और दिनचर्या को भी संतुलित बनाना जरूरी है. जमीन या मकान को लेकर कोई निर्णय ले सकते है, लेकिन एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि इस दौरान केवल प्लानिंग करना ही सही रहेगा  है.  धनु- आज के दिन निराशा के भंवर से उठना होगा और जो लोग कहते हैं कि आप कुछ कर नहीं सकते उनको गलत साबित करना आपके लिए अत्यंत जरूरी है. नौकरी से संबंधित शुभ सूचना प्राप्त होगी. कार्य में अच्छे प्रदर्शन के चलते मान-सम्मान प्राप्त होगा. व्यापार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहें हैं तो इस बार रुक जाएं, क्योंकि आर्थिक लॉस का समय है.  हेल्थ की बात करें तो  पुराने रोग पुनः उभर सकते हैं. ध्यान रहें डॉक्टर के बताए एहतियात का पालन सख्ती के साथ हो. बड़ों के सालह के बगैर कोई निर्णय न लें अन्यथा उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.   मकर- आज के दिन दूसरों के प्रति कोई भी शंका का बीज नहीं बोना है.  कर्मक्षेत्र में वरिष्ठ व उच्चाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा, इससे आप कठिन से कठिन काम भी बेहतर ढंग से पूरा कर पाने में सफल होंगे. फुटकर कारोबारी प्रतिष्ठान की साख खराब न होने. सरकारी दस्तावेजों को पूरा रखना चाहिए. युवा वर्ग करियर को लेकर एक्टिव नजर आएंगे. स्वास्थ्य के लिए परिस्थितियां अनुकूल है लेकिन दुर्घटना की आशंका है. सीढ़ियों से उतरते और चढ़ते समय सतर्क रहें, गिरकर घायल होने की आशंका है. घर में सजावट या जरूरत के सामान की खरीदारी करना लाभप्रद रहेगी, लेकिन अपने बजट का भी ध्यान रखें.   कुंभ- आज के दिन दूसरों के प्रति आपका विनम्र स्वभाव रिश्तों को मजबूत करने वाला हो सकता है. जिसकी वजह से लोग आपकी तारीफ़ भी करेंगे. ऑफिस में महिला सहकर्मी के द्वारा कार्य पूर्ण हो सकते हैं, इसलिए उनसे तालमेल बना कर चलना चाहिए. व्यापार संबंधित यात्राएं बहुत ही सजगता के साथ करने की सलाह है. जहां एक ओर आर्थिक नुकसान की आशंका है तो वहीं दूसरी ओर महामारी संबंधित सावधानियां भी रखनी होगी. हेल्थ में माइग्रेन व सर्वाइकल के रोगी भी सचेत रहें. घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन प्रसन्नता के साथ इनका निर्वहन करें. घर में मेहमान के आगमन के संकेत हैं. मीन- आज के दिन जीवन के कुछ बड़े आर्थिक निर्णय लेने में आप सफल रहेंगे. जिससे आपके आर्थिक ग्राफ़ में भी सुधार आएगा. नौकरीपेशा से जुड़े हुए लोगों पर सामान्यतः कार्यों का दबाव कुछ कम रहेगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए दिमाग में नए आइडिया भी आएंगे जिसको आने वाले दिनों में भुना लेना चाहिए. सेहत में  जिन लोगों को थायराइड की समस्या है उनको खान-पान के साथ-साथ अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को भी शामिल करना चाहिए.  परिवार में सामंजस्य बना रहे इस बात पर भी ध्यान दें, यदि आप अकेला महसूस करते हैं तो अपनों के साथ बातचीत कर मन को हल्का कर सकते हैं.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 22 फरवरी 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 22 फ़रवरी 2022 , मंगलवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी दिन है। सूर्य कुंभ और चन्द्रमा तुला राशि में संचरण करेगा आज का पंचांग फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी नक्षत्र: स्वाति आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा । आज का राहुकाल: 3:31 PM – 4:57 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:58 AM सूर्यास्त - 6:22 PM चन्द्रोदय - Feb 22 11:53 PM चन्द्रास्त - Feb 23 11:12 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:17 PM – 01:03 PM अमृत काल - 07:03 AM – 08:36 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:22 AM – 06:09 AM योग वृद्धि - Feb 21 01:06 PM – Feb 22 10:51 AM ध्रुव - Feb 22 10:51 AM – Feb 23 08:25 AM त्रिपुष्कर योग - Feb 22 06:34 PM - Feb 23 06:57 AM (Vishaka, Saptami and Tuesday)
  • छत्तीसगढ़ के इस जिले से बाहर जाने के लिए लगता है गब्बर सिंह टैक्स...ग्यारह सौ रुपए का है एंट्री टैक्स

    गब्बर सिंह टैक्स – छत्तीसगढ़ के इस जिले से बाहर जाने के लिए लगता है गब्बर सिंह टेक्स ग्यारह सौ रुपए का एंट्री टेक्स देने के बाद ही आप निकल सकते हो जिले से बाहर । टैक्स लेने वाला कोई बाहुबली नही है छत्तीसगढ़ शासन के अधीन परिवहन विभाग है यहाँ से निकलने वाली ट्रक ड्रायवरों से ग्यारह सौ रुपए लेने के बाद ही परिवहन विभाग आपको बाहर जाने देता है।

    पूरा मामला कोरिया जिले के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के बॉडर का है जहाँ सूरजपुर से बर्तराई जा रही खाली ट्रक को आज आरटीओ चेक पोस्ट घुटरीटोला में रोक दिया गया जहां ड्रायवर के पास पूरा कागज होने के बावजूद भी जबरदस्ती उनसे अवैध तरीके से ग्यारह सौ रुपए की मांग कर रहा था परिवहन विभाग का कर्मचारी ट्रक को करीब एक घंटे तक खड़ा करा दिया जहाँ अचानक मीडिया के आने के बाद पीड़ित ट्रक ड्रायवर ने अपनी आप बीती बताई मामले की जानकारी जब बैरियर में तैनात कर्मचारी से लिया गया तो वो मीडिया को देखकर कहाँ की मेने गाड़ी नही रोकी है ये खुद अपनी गाड़ी खड़ा किया है।

    बहरहाल पूरे मामले में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद ट्रक को बैरियर से जाने दिया गया गाड़ी छूटने के बाद ट्रक ड्राइवर ने मीडिया को धन्यवाद किया।

  • स्विस बैंक के 18,000 से ज्यादा खातों का डेटा लीक! कई दिग्गजों के नाम शामिल, दुनियाभर में मचा हड़कंप

    अपनी खूबसूरत वादियां, लग्जरी घड़ियां और बेहतरीन चॉकलेट के लिए दुनिया भर में अपनी पहचान रखने वाला स्विट्जरलैंड अपने सीक्रेट बैंक सिस्टम के लिए भी जाना जाता है. पूरी दुनिया में स्विस बैंकों (Swiss Banks) के क्लाइंट्स की लिस्ट हमेशा ही चर्चा में रहती है. स्विट्जरलैंड में Credit Suisse बैंकिंग सिस्टम के सबसे अहम प्लेयर्स में से एक माना जाता है. इस समय इस बैंक के खाताधारकों की एक ऐसी लिस्ट सामने आई है, जिससे दुनियाभर में हड़कंप मच गया है.

    18,000 से ज्यादा खातों का डेटा लीक

    गौरतलब है कि क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल संस्थाओं में से एक है, जिसकी नींव 166 साल पुरानी हैं. क्रेडिट सुइस में इस समय करीब 50,000 कर्मचारी काम करते हैं. वहीं, बैंक के ग्राहकों की संख्या लगभग 15 लाख है. आपको बता दें कि यह स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. लेकिन इसी बीच इस समय इस बैंक के खाताधारकों की एक ऐसी लिस्ट सामने आई है, जिससे दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. आइए इस बैंक के पूरे डेवलपमेंट के बारे में जानते हैं.

    अकाउंट होल्डर्स की लिस्ट हुई लीक

    गौरतलब है कि स्विस बैंकों में दुनियाभर के दिग्गजों के अकाउंट होने की चर्चा अक्सर ही होती रहती है. अब इसी बीच जर्मनी के एक अखबार ‘Süddeutsche Zeitung’ और Organized Crime and Corruption Reporting Project (OCCRP) की संयुक्त इंवेस्टिगेंटिंग रिपोर्टिंग में इस बैंक से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां सामने आई हैं. इन जानकारियों के लीक होने के बाद हड़कंप मच गया है.

    दरअसल, एक व्यक्ति ने 1940 से 2010 के दशक तक के अकाउंट्स से जुड़ी जानकारियां जर्मनी के Süddeutsche Zeitung को कथित तौर पर लीक कर दी. इस पब्लिकेशन ने OCCRP और न्यूयॉर्क टाइम्स सहित 46 अन्य न्यूज ऑर्गनाइजेशन के साथ इस जानकारी को साझा कर दिया.इस डिटेल्स में विदेशी ग्राहकों के 18,000 बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी है. इससे स्विस बैंकिंग सिस्टम से जुड़े तमाम खेल का पता चलता है.

    160 रिपोर्टरों ने डेटा खंगाला 

    OCCRP की रिपोर्ट के अनुसार, इन मीडिया आउटलेट्स के 160 रिपोर्ट्स ने सभी डेटा की छानबीन की जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस बैंक में दर्जनों भ्रष्ट नेताओ, अपराधियों, जासूसों, तानाशाहों और अन्य संदिग्ध लोगों के बैंक अकाउंट थे. इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये बैंक अकाउंट ऐसे लोगों के नाम पर नहीं हैं, जिन्हें कोई नहीं जानता है बल्कि एक गूगल सर्च से इनके सारे कारनामे सामने आ जाते. इसमें यह बात सामने आई कि इन 18,000 अकाउंट्स में 8 बिलियन डॉलर की रकम जमा थी और ये अकाउंट्स काफी लंबे समय तक ऑपरेशनल रहे थे.

    बैंक ने भी जारी किया बयान

    इस रिपोर्ट के बाद, दर्जनों मीडिया हाउस ने इसे एकसाथ प्रकाशित किया. इसके बाद Credit Suisse ने भी बयान जारी कर कहा, बैंक किसी भी तरह का गलत काम करने के आरोपों को ‘पूरी तरह से खारिज’ करता है. बैंक को पिछले तीन हफ्तों में इन पब्लिकेशन हाउस के कंसॉर्टियम से दर्जनों इन्क्वायरी आई थी और बैंक ने कई ऐसे अकाउंट्स को रिव्यू किया है, जिनको लेकर सवाल खड़े किए गए हैं.’ दरअसल, मीडिया में प्रकाशित आलेखों में कहा गया है कि बैंक के क्लाइंट्स में मानवाधिकार हनन करने वाले लोग और प्रतिबंधों का सामना कर रहे बिजनेसमैन शामिल थे.

    बैंक ने यह भी कहा है, ‘जिन अकाउंट्स को रिव्यू किया गया, उनमें से 90% प्रेस की इन्क्वायरी से पहले या तो बंद हो चुके थे या बंद होने की प्रक्रिया में थे. इनमें से 60 फीसदी अकाउंट 2015 से पहले बंद हो गए थे.’

  • चारा घोटाले में मुकर्रर हुयी लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा

    Chara Ghotala :बहुचर्चित चारा घोटाले(Chara Ghotala)के सबसे बड़े मुकदमे आरसी-47 ए/96 में रांची की विशेष सीबीआई (Special CBI)अदालत ने फैसला सुना दिया है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav)को दोषी करार दिया गया है। 34 दोषियों को 3-3 साल जेल की सजा। उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। लालू के वकील ने बताया कि आगे बेल के लिए अर्जी दी जाएगी। लेकिन बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा।

    सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू यादव समेत अन्य आरोपियों को को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में दोषी पाया था। कोर्ट ने तब सजा का ऐलान नहीं किया था। आज कोर्ट की कार्यवाही ऑनलाइन हुई, लालू ऑनलाइन ही इसमें शामिल हुए। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है। इसमें उनको कुल 14 साल की सजा हुई है। हीं जुर्माने के तौर पर उनको अबतक 60 लाख रुपये देने पड़े थे।

  • चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है

    चारा घोटाले के सबसे बड़े और पांचवें केस में दोषी लालू प्रसाद यादव को सजा सुना दी गई है. सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रयाद को 5 साल जेल की सजा सुनाई है. साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज एस के शशि ने 15 फरवरी को लालू समेत 38 दोषियों को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी.

    सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468, 471 के साथ षड्यंत्र से जुड़ी धारा 120बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2)के तहत दोषी करार दिया है. इस मामले में सीबीआई ने कुल 170 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था जबकि 148 आरोपियों के खिलाफ 26 सितंबर 2005 में आरोप तय किए गए थे. चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में 14 साल तक की सजा पा चुके लालू प्रसाद यादव समेत 99 लोगों के खिलाफ अदालत ने सभी पक्षकारों की बहस सुनने के बाद 29 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

  • Omg : ऑपरेशन के दौरान एक शख्स के पेट से निकला कुछ ऐसा, जिसे देखकर डॉक्टर भी रह गए हैरान

    बिहार से एक हैरान करने वाला सामने आया है. मामला मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से जुड़ा है जहां एक शख्स का ऑपरेशन (Glass In Stomach Case) करने के दौरान डॉक्टर भी दंग रह गए. शहर के माड़ीपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान 55 वर्षीय एक मरीज का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने उसके पेट से शीशे का पूरा गिलास बाहर निकाला. सबसे खतरनाक बात ये है कि ग्लास मलद्वार और आत में फंसा था. इलाज करने वाले डॉक्टरों ने पहले मलद्वार के रास्ते गिलास को निकालने की काफी कोशिश की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद चीरा लगाकर पेट से शीशे के गिलास को निकाला गया.

    ऑपरेशन करनेवाले सर्जन डॉ महमुदुल dr mahmudul hasan हसन के मुताबिक उनके पास कुछ दिन पहले मरीज शौच नहीं होने और पेट में दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था. जांच के दौरान शंका हुई तो उस मरीज का अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे करावाया गया. अल्ट्रासाउंड देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. दरअसल जिस साइज का ग्लास निकला है वो मुंह के रास्ते पेट में कभी भी नहीं जा सकता है लेकिन मरीज का कहना है कि चाय पीने वाला ग्लास मुंह के रास्ते गया है.

    डॉक्टरों की टीम ने ढाई घंटे तक ऑपरेशन के बाद ग्लास को बाहर निकाला है. ऑपरेशन इतना जटिल था कि इस दौरान ग्लास का हिस्सा थोड़ा टूट भी गया था लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उस हिस्से को भी सफलतापूर्वक निकाल दिया. ऑपरेशन के बाद फिलहाल, मरीज स्वस्थ है और उसे दो दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.

     

  • कैटरिंग काम दिलाने के बहाने ले गए युवती को फिर बेच दिया ढ़ाई लाख में, मामला जान सन्न रह गए लोग

    इंदौर की एक युवती को कैटरिंग का काम कराने के बहाने ले जा कर राजस्थान में ढाई लाख रुपए में बेचकर शादी करवाने का मामला सामने आया है l पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर चार लोगों पर मानव तस्करी की धारा में केस दर्ज किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है l पुलिस के अनुसार आरोपियों में उज्जैन की एक महिला भी शामिल है। आशंका है कि ये सभी आरोपी लड़कियों को बेचने वाले गिरोह से जुड़े हैं। पुलिस ने आरोपी युवक सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

    बताया जा रहा है कि कैटरिंग का काम कराने के बहाने पड़ोसी युवती को राजस्थान में शादी करवाकर बेच आए एक युवक सहित उसकी गैंग के चार लोगों पर चंदन नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। .उलिस के अनुसार युवती के माता-पिता ने 16 फरवरी को थाने आकर बेटी को भगाकर ले जाने और राजस्थान में बेच देने की शिकायत की थी। उनकी रिपोर्ट पर आरोपी अंकित पाटीदार, समरथ पाटीदार निवासी लवकुश विहार, महिला इंशु और राजस्थान में जिससे युवती की शादी जैन, डॉ. की आरोपी अभिषेक पर धारा 370 के तहत मानव तस्करी का केस दर्ज किया है।

    युवती को आरोपी पहले उज्जैन ले गए फिर राजस्थान में ढाई लाख लेकर शादी करा दी। परिजन ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी अंकित उन्हीं के घर के पास रहता है। 16 फरवरी को वह बेटी को कैटरिंग का काम करवाने के लिए खुद के साथ उज्जैन ले गया था। बाद में वह नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद पता चला कि उसने बेटी को राजस्थान के बांसवाड़ा में अशोक पाटीदार को ढाई लाख रुपए में बेचकर शादी करवा दी। इधर, पुलिस ने बांसवाड़ा पुलिस की मदद से युवती को ट्रैक किया तो वह घर आने के लिए राजी नहीं हुई, लेकिन घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस ने अंकित और एक अन्य साथी को हिरासत में लेकर चार लोगों पर मानव तस्करी की धारा में केस दर्ज किया है।

     
  • हॉलिडेस लिस्ट : मार्च में कुल इतने दिन रहेगा बैंक बंद, पढ़े पूरी खबरे

    मार्च किसी भी वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है। यह चौथी तिमाही का भी आखिरी महीना होता है, इस वजह से इस महीने में लोगों को बैंकिंग, निवेश और इनकम टैक्स से जुड़े कई कार्य निपटाने होते हैं। इसी महीने में होली जैसा महत्वपूर्ण त्योहार भी मनाया जाता है, इस बार मार्च में तो महाशिवरात्रि भी मनाई जाएगी।

    इस तरह देखा जाए तो इस साल मार्च में एक साथ दो बड़े फेस्टिवल मनाए जाएंगे।ऐसे में अगर आपका बैंक में किसी तरह का काम है तो इसमें आपको देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि मार्च महीने में साप्ताहिक अवकाश मिलाकर अलग-अलग जोन में कुल 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

    आरबीआई हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में बैंकों की पूरे साल की छुट्टियों का लिस्ट जारी कर देता है। आरबीआई ने इस की शुरुआत में भी 2022 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी थी। आरबीआई हर राज्य के खास त्योहारों और अवसरों के आधार पर यह लिस्ट जारी करता है।

    read also – छत्तीसगढ़- सड़क हादसे में नानी और नाती की मौत, पढ़े पूरी खबरे

    मार्च 2022 में इस इस दिन बंद रहेंगे बैंक
    मार्च, 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों की वजह से अलग-अलग जोन में कुल सात दिन बैंक बंद रहेंगे, इसके अलावा रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है। इनके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इस तरह अगले महीने अगर आपको बैंक में किसी तरह का काम है तो पूरी लिस्ट देखकर ही बैंक के लिए निकलें।

    1 मार्च (मंगलवार): महीने के पहले ही दिन महाशिवरात्रि के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक क्लोज रहेंगे।
    3 मार्च (गुरुवार): लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
    4 मार्च (शुक्रवार): चपचार कुट के चलते आइजोल में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
    6 मार्च (रविवार): रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है।
    12 मार्च (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे।
    13 मार्च (रविवार): इस दिन बैंकों में कामकाज नहीं होता है।
    17 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन के अवसर पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
    18 मार्च (शुक्रवार): होली/Dhuleti/डोल जात्रा) के मौके पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य सभी जोन में बैंक बंद रहेंगे।
    19 मार्च (शनिवार): होली/याओसांग का दूसरा दिन होने की वजह से भुवनेश्वर,इंफाल और पटना में बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
    20 मार्च (रविवार): रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है।
    22 मार्च (मंगलवार): बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में बैंक बंद रहेंगे।
    26 मार्च (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार होने के वजह से बैंक बंद रहेंगे।
    27 मार्च (रविवार): रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश होता है।

  • WhatsApp के इस धमाकेदार फीचर को जानकर, झूम उठेंगे आप, जानिए इस नए फीचर के बारे में
    दुनिया का सबसे लोकप्रिय(famous ) मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) हर कुछ समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स(feature ) जारी करता रहता है।  अगर आप वॉट्सएप के नए अपडेट्स को डाउनलोड(download ) करते हैं तो आपको इन नए फीचर्स को यूज कर सकेंगे।  आज हम बताएंगे whatsapp के नए फीचर(feature ) के बारे में जिससे आप मैसेज को खोले बिना ही इमेज और वीडियो के प्रीव्यू देख सकेंगे।रिपोर्ट्स(reports ) के  मुताबिक डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा (android bita )वर्जन 2.22.5.11 पर रोल आउट किया जा रहा है।  इस प्लेटफॉर्म का कहना है कि वॉट्सऐप(whatsapp ) आने वाले अपडेट्स में इमेज प्रिव्यू को जारी करने की योजना बना रहा है. तब तक, डाक्यमेन्ट्स के लिए प्रिव्यू फीचर केवल पीडीएफ फाइलों(pdf pholio ) के लिए उपलब्ध है. जल्द ही, तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो को भी इसी तरह से देखा जाएगा, और आपको फाइल को शेयर करने या फिर डाउनलोड(download ) करने से पहले उसके कंटेंट का अंदाजा हो जाएगा।अब बिना खोले देख सकेंगे तस्वीर(image ) और वीडियो (video ) बताया जा रहा है कि  वॉट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स(ANDROID UJARS ) के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से आप मैसेज को खोले बिना ही आप उसमें आने वाले तस्वीरों (image )और वीडियोज(video ) का प्रीव्यू देख सकेंगे।  इस फीचर से आपको मैसेज खोले बिना ही पता लग जाएगा कि इसमें क्या भेजा गया है।  याद रहे, अगर आपके पास ये तस्वीरें और वीडियोज डाक्यमेन्ट्स(documents ) में आएंगे, तो ही ये फीचर काम आएगा।
  • मंत्री का निधन, पड़ा दिल का दौरा
    नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के उद्योग और आईटी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी (Industries and IT Minister Mekapati Goutham Reddy ) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सोमवार की सुबह सीने में दर्द के चलते अचानक जमीन पर गिर पड़े. हालांकि उस वक्त उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ICU में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. गौतम रेड्डी नेल्लोर जिले के आत्मकुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और जगन कैबिनेट में मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. गौतम रेड्डी हाल ही में दुबई गए हैं
  • रेलवे ने रद्द की 300 ट्रेनें, ऐसे चेक करें ट्रेन का पूरा स्टेटस
    दिल्ली। देश में हर दिन लाखों लोग रेल का सफर करते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश का सबसे भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट माना जाता है. ऐसे में भारतीय रेलवे की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. मौसम समेत कई अन्य ऐसे कारण हैं जिससे रेलवे ट्रैफिक पर अच्छा खासा असर पड़ता है. ऐसे में कई बार रेलवे को अपनी कई ट्रेन रद्द करनी पड़ती है. कई का शेड्यूल बदलना पड़ता है और कई बार ट्रेन्स का रूट डायवर्ट किया जाता है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को ही झेलनी पड़ती है.रेलवे ने रद्द की 300 ट्रेनें आज भी रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल अलग-अलग वजहों से भारतीय रेलवे ने 310 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं. इसके अलावा 36 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही 6 ट्रेन को रिशेड्यूल कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपने भी आज कोई ट्रैवल प्लान बनाया है और आपको ट्रेन से सफर करना है तो जरूरी है कि अपनी ट्रेन का स्टेटस जान लें. ताकि स्टेशन पहुंचने के बाद आपको किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े.अपनी ट्रेन को लेकर पूरी जानकारी कैसे हासिल करनी है, इसके लिए हम आपको एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले रेलवे की ऑफिशिल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना है. यहां आपको उन तमाम ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगी जो अलग-अलग कारणों से प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा आप NTES मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी अपनी ट्रेन को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. यहां कुछ आसान स्टेप्स के जरिए आपकी ट्रेन का पूरा स्टेटस आपके सामने होगा.