National News
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 24 फरवरी 2022, जानें आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 24 फ़रवरी 2022 , गुरुवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष अष्टमी दिन है. सूर्य कुंभ और चन्द्रमा वृश्चिक राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग फाल्गुन कृष्ण पक्ष अष्टमी नक्षत्र: अनुराधा आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा आज का राहुकाल: 2:06 PM – 3:32 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:56 AM सूर्यास्त - 6:23 PM चन्द्रोदय - Feb 24 12:56 AM चन्द्रास्त - Feb 24 12:00 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:17 PM – 01:02 PM अमृत काल - 03:50 AM – 05:20 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:20 AM – 06:08 AM योग हर्षण - Feb 24 05:47 AM – Feb 25 02:58 AM वज्र - Feb 25 02:58 AM – Feb 25 11:59 PM सर्वार्थसिद्धि योग - Feb 24 06:56 AM - Feb 24 01:31 PM (Anuradha and Thursday) गण्डमूल नक्षत्र 1. Feb 24 01:31 PM – Feb 25 12:07 PM (Jyeshta)
  • माँ ने कहां बर्तन धोने, तो बेटी को आया इतना गुस्सा, सिर पर किया तवे से वार, हुई मौत

    नोएडा सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैन वॉल सोसाइटी के फ्लैट में रविवार रात महिला की सिर पर भारी वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सेक्टर-113 पुलिस ने मंगलवार को महिला की नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लेकर घटना का खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि महिला की बेटी ने बर्तन धोने की बात कहने से नाराज होकर अपनी मां के सिर पर तवे से वारकर हत्या की थी। पुलिस ने उसे नारी निकेतन भेज दिया है।

     

    अंतरिक्ष कैन वॉल सोसाइटी की 14वीं मंजिल स्थित फ्लैट में 34 वर्षीय अनुराधा अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ रहती थीं। वह ग्रेटर नोएडा स्थित प्राइवेट कंपनी में सप्लाई विभाग में काम करती थीं। रविवार रात घर के बाथरूम में अनुराधा घायल अवस्था में पड़ी मिली थीं। अनुराधा की बेटी ने पड़ोसियों की मदद से उनको कैलाश अस्पताल पहुंचाया था। चिकित्सकों ने अनुराधा को मृत घोषित कर दिया था और घटना की सूचना पुलिस को दी थी।

     

    पुलिस को महिला के सिर पर घाव के निशान मिले थे। पुलिस ने घर की जांच की तो पता चला कि घर में चोरी या लूट नहीं हुई है। इस मामले में पुलिस को तभी से किसी करीबी पर हत्या करने का शक था। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद अनुराधा की नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लेकर घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तवा बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग बेटी को नारी निकेतन भेज दिया है।

     

    पुलिस के अनुसार अनुराधा दिल्ली शाहदरा की रहने वाली थी। उनकी शादी लगभग 16 साल पहले दिल्ली निवासी बृजेश राठौर से हुई थी। शादी के कुछ वर्षों बाद ही पति-पत्नी अलग रहने लगे थे। महिला की एक 14 वर्षीय बेटी और एक बेटा है। महिला की बेटी उनके साथ ही सेक्टर-77 में रहती है, जबकि उनका बेटा उनके मायके में रह रहा है।

  • Whatsapp पर ये वाली इमोजी भेजने वाले सावधान, काटना पड़ सकता है जेल का चक्कर

    आज के समय में व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल लगभग हर उम्र का व्यक्ति करता है. इस ऐप के जरिए लोग चैट करते हैं और यह आज के समय में संचार का एक बड़ा माध्यम है. हालांकि चैट करते समय लोग अपनी भावनाओं को सामने वाले को समझाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं, इसलिए लोग इमोजी का इस्तेमाल करते हैं.

    इमोजी भेजने पर सीधे जेल

    युवा लोग WhatsApp पर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इमोजी (Heart Emoji) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब व्हाट्सएप पर ‘रेड हार्ट’ इमोजी भेजने पर आपको जेल तक हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी अरब में व्हाट्सएप पर ‘रेड हार्ट’ इमोजी भेजना क्राइम हो सकता है. दरअसल, सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने लोगों को व्हाट्सएप पर ‘रेड हार्ट’ इमोजी भेजने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी व्यक्ति को ये इमोजी भेजना हरासमेंट क्राइम माना जा सकता है.

    अगर सामने वाले ने की शिकायत…

    अगर आपने किसी को भी व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजा है और रिसीवर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करता है. ऐसे में आपको जेल भी हो सकती है. सऊदी अरब की एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन ने बताया कि यदि रिसीवर पार्टी इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती है, तो ऑनलाइन चैट्स के दौरान भेजी गई कुछ तस्वीरें और एक्सप्रेशन
    हरासमेंट क्राइम माने जा सकते हैं.

    होगी इतने साल की जेल 

    रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी के कानून के हिसाब से ‘रेड हार्ट’ इमोजी भेजने वाले व्यक्ति के दोषी पाया जाने पर उसे 2 से 5 साल की जेल हो सकती है. इसके साथ ही 100,000 सऊदी रियाल यानी लगभग 19,90,000 रुपये फाइन भी भरना होगा. वहीं इस क्राइम को दोबारा करने पर अपराधी की मुसीबत और भी बढ़ जाएगी. ऐसे में उसे 5 साल की जेल और 300,000 सऊदी रियाल का फाइन भी भरना पड़ेगा.

  • EXCLUSIVE PM Modi: मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया Koo पर रखी ‘जन की बात’
    दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आगामी प्रसारण रविवार 27 फरवरी को होना है। हर माह की तरह इस बार भी केंद्र सरकार के माई गवर्मेंट द्वारा लोगों से मन की बात को लेकर उनके सुझाव और शिकायतें मांगी गईं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भारी संख्या में जन की बात रखकर अपनी शिकायतें-सुझाव पेश किए हैं। देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर तमाम यूजर्स ने स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार पेश किए हैं। केंद्र सरकार के माई गवर्मेंट हिंदी ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल @MyGovHindi के जरिये बीते आठ फरवरी को एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट में लिखा थाः मन में है देशहित से जुड़ा कोई सुझाव या उन्नत विचार, 27 फरवरी 2022 के #MannKiBaat एपिसोड के लिए साझा करें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ। अपना सुझाव भेजने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या विजिट करें: इस पोस्ट के बाद देश भर के यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। कान्ति नामक एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी कापुर देहात रासुलाबाद मे लाहरापुर रोड पर एक सरकारी अस्पताल था जिसमें पुरे गांव के लोग इलाज के लिए जाते थे परन्तु वह अस्पताल कई सालों से बंद पड़ा है कृपया उसे पुनः चालू करने की कृपा करें क्योंकि जच्चा-बच्चा के इलाज और बड़े आपरेशन के लिए पुरे गांव में कोई अस्पताल नहीं है जिसके कारण कई गभर्वती महिलाएं अपनी जान गंवा चुकी है कृपया करके उस पुराने अस्पताल को चालू करने की कृपा करें” वहीं, शिक्षा व्यवस्था को लेकर जय जय श्री राम नामक एक यूजर ने कू ऐप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “दोस्तों देश में सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लागू जल्द चाहिए और शिक्षा के क्षेत्रों में प्रत्येक क्लास रूमों मे कैमरे लगने चाहिए और मोबाइल फोन स्कूल के अन्दर मना होना चाहिए चाहे छात्र हो या शिक्षक तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के द्वारा भेजे गये विकास कार्यों के पैसे की सही जानकारी क्योंकि आवास के लिए आ रहे पैसों में आज भी ग्राम प्रधानों के जरिये रिस्वत का खेल चल रहा है” प्रोफेसर और लेखर चन्दन दूबे नाम के एक यूजर ने स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप कू पर मन की बात कार्यक्रम के लिए सुझाव देते हुए लिखा, “आदरनीय मोदी ,मेरा सुझाव हैं की पुलिस विभाग को समवर्ती सूची में शामिल किया जाय, आज समय की मांग हैं की पुलिस को कुछ और अधिकार दिया जाय ,वर्तमान अधिकार से पुलिस को कार्य करने में असुविधा हो रही हैं, साइबर अपराध को रोकने के लिए भी यह आवश्यक हैं की पुलिस समवर्ती सूची में शामिल हो, एक यूजर रश्मी ने कू ऐप पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी हम आपके वोटर आपसे मांग करते हैं यूनिफॉर्म सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून की” सदानंद पीडी बर्नवाल नामक एक यूजर ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा, “माननीय प्रधानमंत्री जी नमस्कार, पीएसीएल मामले को भी मन की बात में शामिल करने की कृपा करें, सेबी के द्वारा छः वर्षों से लगातार निवेशकों को ठगा महसूस कर रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर छः महीने में भुगतान करने का आदेश दिया था जिसे छः साल बीत जाने पर भी पांच करोड़ पचासी लाख निवेशकों से मात्र दस लाख लोगों को भुगतान किया गया। अतः प्रधान सेवक महोदय कृपया संज्ञान में लेते हुए गरीबों को मदद करें एक यूजर कमेश्वर पटेल ने अपना सुझाव देते हुए लिखा, “भारत सरकार स्किल इंडिया डेवलपमेंट कार्य क्रम के अंतर्गत भारत के सभी उच्च विद्यालयों में स्किल डेवलपमेंट कार्य क्रम शुरू करने का प्रावधान सरकार को करना चाहिए।केवल दसवीं, बारहवीं के सामान्य शिक्षा से गांव की विकास नही होगा।मूलभूत इंफ्रा स्ट्रक्चर को गांव में विकसित करना जरूरी है।तभी ग्रामीण क्षेत्र में विकास संभव है।आज भी भारतीय गांव मनीऑर्डर पर निर्भर है।स्किल डेवलपमेंट ही नही उत्पाद तैयार हो।”
  • उप्र में चौथे चरण की वोटिंग जारी...सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट कर मतदान की अपील
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है। यूपी के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में वोटिंग हो रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के इस चौथे फेज में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटें भाजपा ने जीती थीं। समाजवादी पार्टी को चार, बहुजन समाज पार्टी को तीन और अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी। लखनऊ की सभी नौ सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर सुबह से ही #UPELECTION ट्रेंड कर रहा है। लोगों का उत्साह भी सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। राजनेताओं के अलावा सामान्य वोटर मतदान के बाद सोशल मीडिया पर वोट वाली सेल्फी शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि सोशल मीडिए पर राजनेता वोट देने के बाद क्या अपील कर रहे हैं। पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. शादाब चौहान ने मतदान के बाद सोशल मीडिया ऐप कू पर अंगुली में स्याही लगी सेल्फी पोस्ट की। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने वोट देने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर सेल्फी पोस्ट कर लिखा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट किया। हमने तो बेरोज़गारी, महंगाई, अन्याय, अपराध, आवारा पशु पे वोट किया। पुरानी पेंशन, 300 यूनिट बिजली, 10 रुपए में खाना पे वोट किया। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि उत्तर प्रदेश को भय, अपराध, आतंकवाद, भ्रष्टाचार तथा परिवारवाद से दूर रखने के लिए तथा सुशासन कायम रखने के लिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सतीश चंद्र मिश्रा ने एक अन्य पोस्ट में एख बुजुर्ग मतदाता की फोटो शेयर कर लिखा कि पोलिंग बूथ पर मतदान करने आयीं एक बुजुर्ग माता जी की यह तस्वीर लोकतंत्र में भारतीयों के विश्वास एवं आस्था को दर्शाता है।
  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का एक्शन
    मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सुबह 7.45 बजे उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर ले गई थी। ED ऑफिस के बाहर कड़ी सुरक्षा लगाई गई जानकारी के मुताबिक, ED की टीम सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची। इसके बाद टीम 7 बजे उनके घर से निकली और 7.45 बजे ED ऑफिस पहुंची है। इस दौरान CRPF की एक बड़ी टीम उनके साथ थी। मलिक से पूछताछ के बाद NCP का आक्रामक रुख देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि ED ने इस कार्रवाई को चुपके से अंजाम दिया है। ED ऑफिस के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आसपास के ट्रैफिक को भी डाइवर्ट कर दिया गया है। मलिक पर अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदने के आरोप 9 नवंबर 2021 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का सनसनीखेज खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनें खरीदीं। ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। पूर्व CM ने आरोप लगाया कि सरदार शाह वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के नवाब मलिक के साथ व्यवसायिक संबंध हैं। इन दोनों ने नवाब मलिक के रिश्तेदार की एक कंपनी (Solidus company) को मुंबई के LBS रोड पर मौजूद करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम में बेची। फडणवीस के मुताबिक जमीन की बिक्री सरदार शाह वली खान और सलीम पटेल ने की थी। नवाब मलिक भी इस कंपनी से कुछ समय के लिए जुड़े हुए थे। कुर्ला के LBS रोड पर मौजूद 3 एकड़ जमीन सिर्फ 20-30 लाख में बेची गई, जबकि इसका मार्केट प्राइस 3.50 करोड़ से ज्यादा थी। पूर्व CM ने इसके सभी सबूत सेंट्रल एजेंसीज को देने की बात भी कही थी। माना जा रहा है कि इसी मामले में कार्रवाई करते हुए ED की टीम ने मलिक को पूछताछ के लिए उठाया है। हालांकि, ED की ओर से इस पर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी पूछताछ संभव मलिक को लेकर एक थ्योरी यह भी सामने आ रही है कि दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने ED की पूछताछ में उनका नाम लिया है। कासकर शुक्रवार को जेल से गिरफ्तार होने के बाद ED की कस्टडी में है। दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है। कासकर को सात दिनों के लिए ED की हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों की माने तो कासकर और मलिक की कंपनी के बीच में हुए एक जमीन की लेनदेन के सबूत ED को मिले हैं। इसी मामले में ED ने 2 बिल्डरों को समन जारी किया है। आवाज उठाने वालों को डराया जा रहा है : राउत शिवसेना सांसद संजय राउत ने ED की कार्रवाई पर कहा, ‘जो कोई भी BJP और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है। उसे केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए डराने धमकाने का काम काफी दिनों से शुरू है। आज भी ED ने वही किया है, लेकिन मेरा सवाल यह भी है कि आखिर सिर्फ महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर ही ED के अधिकारियों की कार्रवाई क्यों हो रही है? क्या BJP के नेताओं पर कोई भी मामला नहीं है। या वह सब बिल्कुल दूध के धुले हुए हैं। मुझे पूरा यकीन है कि शाम तक नवाब मलिक घर जरूर लौटेंगे। 2024 के बाद इन सब की भी जांच होगी। आने वाले दिनों में मैं कई BJP नेताओं और अधिकारियों के बारे में खुलासा करूंगा। इसके लिए भले ही मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े।’ यह BJP की पोल खोलने का बदला है: पाटिल कैबिनेट मंत्री जयंत पाटिल ने कहा, ‘किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना ना देते हुए नवाब मलिक को पूछताछ के लिए ED कार्यालय ले जाया गया है। नवाब मलिक में बीते दिनों में जिस तरह से BJP के नेताओं की पोल खोल की थी उसी का बदला अब लिया जा रहा है।’
  • यहां है दुनिया की रहस्‍यमयी झील, जिसका पानी पीने से हो जाती है इंसान की मौत

    केप टाउनः ये धरती कई रहस्यों को समेटे हुई है. यहां के पहाड़, नदी, झील आदि के बारे में जानने योग्य कई ऐसी बातें हैं, जिसके बारे में इंसान कुछ भी पता नहीं कर पाया है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि इन रहस्यों के बारे में इंसानों ने जानने की कोशिश नहीं की, लेकिन उनके हाथों हमेशा निराशा ही हाथ लगी. आज हम एक ऐसी ही रहस्यमयी झील के बारे में बताने जा रहे हैं.

    पानी है बिल्कुल साफ
    दुनिया में हजारों की तादाद में झीलें मौजूद हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐसी हैं, जिनके रहस्य के बारे में आज तक इंसान नहीं जान पाया है. यह रहस्यमयी झील दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो राज्य में है.इसे लोग फुन्दूजी झील के नाम से जानते हैं.यह झील देखने में तो काफी सुंदर है और इसका पानी भी काफी साफ है, लेकिन जो इसका पानी एक बार पी ले, कहते हैं कि इसके बाद फिर मौत उसे अपने आगोश में ले लेती है.

    भूस्खलन से हुआ झील का निर्माण
    बताया जाता है कि इस झील का निर्माण प्राचीन काल में भूस्खलन के कारण हुआ था, जिसने मुटाली नदी के प्रवाह को रोक दिया था. वहीं, अब तक यह एक रहस्य बना हुआ है कि ऐसा क्या है कि इसके पानी को पीने से मौत हो जाती है.

    झील के बारे में कई कहानियां हैं मौजूद
    झील के बारे में एक स्थानीय कहानी भी है. इसके मुताबिक, प्राचीन काल में इस जगह पर एक कोढ़ी व्यक्ति लंबा सफर करके आया था. उसके जब स्थानीय लोगों से खाना और रहने के लिए जगह मांगी, तो उसे यह नहीं दिया गया. इसके बाद उस कोढ़ी ने लोगों को श्राप दिया और झील में जाकर गायब हो गया.

    हर साल स्थानीय लोग करते डांस उत्सव का आयोजन
    कहा जाता है कि झील के अंदर से डूबे हुए लोगों के रोने और ड्रम बजने की आवाज आती रहती हैं.स्थानीय लोग यह भी कहते हैं कि इस झील की रक्षा पहाड़ों पर विशालकाय अजगर करता है. यह अजगर स्थानीय लोग को नुकसान न पहुंचाए, इसलिए उसे प्रसन्न करने के लिए हर साल यहां के लोग नृत्य उत्सव का आयोजन करतें हैं. इसमें कुंवारी लड़कियां डांस करती हैं.

    40 के दशक में एक शख्स ने की थी रहस्य को जानने की कोशिश
    बताया जाता है कि 1946 में एंडी लेविन नाम के एक व्यक्ति ने झील के रहस्य को जानने की कोशिश की थी. वह पानी की सच्चाई का पता लगाने के लिए यहां आया था. उसने झील से थोड़ा पानी लिया और आसपास के कुछ पौछे लिए और चल दिया. कुछ देर चलने के बाद वह रास्ता भटक गया. जब तक उन्होंने पानी और पौधे फेंक नहीं दिए, तब तक उनको रास्ता नहीं मिला. हालांकि, घटना के कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी.

    हर बार लगी विफलता हाथ
    इसके बाद भी कई लोगों ने इस झील के रहस्य को जानने की कोशिश की, लेकिन हर बार ही विफलता हाथ लगी. कोई आज तक इस बात का पता नहीं लगा पाया है कि आखिर क्यों, इस पानी को पीने के बाद लोगों की मौत हो जाती है. कुछ लोगों का मानना है कि झील में कोई जहरीली गैस मिली हो सकती है. हालांकि, इस बात का अब तक कोई प्रमाण नहीं मिला है.

     

  • आंदोलनकारी किसान पहुंचे दिल्ली, टिकैत के बाद राहुल से मिलने की तैयारी

    रायपुर | नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के नेता मंगलवार को दिल्ली पहुंच गए। उन लोगों ने भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत से मुलाकात कर रायपुर आने का न्यौता दिया है। टिकैत चुनाव के बाद यहां आने को तैयार भी हैं। किसान नेता अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की कोशिश में हैं।

    इधर नवा रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों के दिल्ली पहुंचने के साथ सरकार की चाल भी तेज हो गई है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) ने निविदा के माध्यम से प्राप्त की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के लिए 60 प्रतिशत रोजगार का आरक्षण प्रभावित गांवों के व्यक्तियों के लिए कर दिया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रभावित गांवों का सर्वे भी जारी है। इसमें चार का सर्वे पूरा हो चुका है, वहीं सात गांवों में सर्वे की प्रक्रिया जारी है। यह फैसला सशक्त समिति की 12वीं बैठक में लिया गया था। इस सर्वे के आधार पर ही नई राजधानी बनने से प्रभावित गांवों में आवासीय पट्टा जारी किया जाना है। अधिकारियों ने बताया, राज्य सरकार ने नई राजधानी परियोजना प्रभावित किसान कल्याण समिति की स्वीकार की गई मांगों पर तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभावित किसानों के पक्ष में ऑडिट आपत्तियों का निराकरण संबंधी पत्र भी स्थानीय निधि संपरीक्षा ( छत्तीसगढ स्टेट ऑडिट) को भेजा गया है। इनमें सिंचित एवं असिंचित भूमि के संबंध में पटवारी दस्तावेज तथा पेड़ों के संबंध में वनपाल की रिपोर्ट को प्रमाण मानकर आपत्तियों का निराकरण किया जाना है।

    पेड़ों के संबंध में नापजोख तथा मूल्यांकन किए जाने हेतु वन विभाग के कर्मचारी-अधिकारी तकनीकी रूप से सक्षम एवं अधिकृत होते हैं। ऐसे में ऑडिट आक्षेप के निराकरण हेतु वृक्षों के मुआवजा भुगतान हेतु वन विभाग के वनपाल द्वारा किए गए मूल्यांकन को प्रमाण मानकर आपत्तियों का निराकरण किया जाना प्रस्तावित है। ऋण पुस्तिका से संबंधित आक्षेप प्रकरणों के निराकरण के लिए ऋण-पुस्तिका की छाया प्रति सत्यापित कर प्रस्तुत करने पर आपत्तियों का निराकरण किया जाना प्रस्तावित है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने रविवार को इन मांगों पर समझौते की घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि नवा रायपुर में किसानों पर जमीन खरीदने-बेचने पर लगे प्रतिबंध को भी खत्म करने की तैयारी तेज है। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ने लेयर-2 के सभी 27 गांवों को अनुमति की परिधि से बाहर करने का प्रस्ताव बनाया है। यह प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इस पर जल्दी ही फैसला होगा।

  • UP: भारी सुरक्षा के बीच वोटिंग के लिए पहुंचे मंत्री अजय मिश्र टेनी, पत्रकारों के सवालों से बचते दिखे, विजय चिन्ह दिखाते बूथ से रवाना
    लखनऊ। यूपी में आज चौथे चरण का चुनाव चल रहा है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी भारी सुरक्षा के बीच लखीमपुर के बनबीरपुर मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे। उनकी सुरक्षा में भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। इतने सुरक्षाकर्मी को देखकर वहां मौजूद लोग भी चकित हो गए। पत्रकारों को भी उन तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मतदान देने के बाद जब अजय मिश्र बाहर निकल रहे थे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने की काफी कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी का जवाब नहीं दिया। वह सिर्फ विजय चिन्ह दिखाते हुए बूथ से रवाना हो गए।यूपी में 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को हो रहे मतदान में पूर्वान्ह 11 बजे तक 22.62 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक बांदा में 23.92 प्रतिशत,फतेहपुर में 22.52 प्रतिशत, हरदोई में 20.13 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 26.28 प्रतिशत,लखनऊ में 21.41 प्रतिशत, पीलीभीत में 27.44 प्रतिशत,रायबरेली में 21.42 प्रतिशत, सीतापुर में 22.13 प्रतिशत और उन्नाव में 21.36 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के एक मतदान केन्द्र पर हो रहे पुर्नमतदान में सुबह 11 बजे तक 36.38 फीसद वोट पड़ चुके थे।
  • National: ‘रामसेतु’ पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से जवाब तलब, 9 मार्च को सुनवाई
    नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने ‘रामसेतु’ को ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा देने की मांग संबंधी एक याचिका पर बुधवार को केंद्र सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने भारतीय जनता पार्टी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार पर केंद्र सरकार को हलफनामा दायर कर अपना जवाब देने का आदेश दिया। स्वामी ने इस याचिका पर शीघ्र सुनवाई की गुहार आज की थी। खंडपीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ मार्च की तारीख मुकर्रर की है। राज्यसभा सांसद स्वामी ने 2018 में याचिका दायर की थी। इस मामले में उन्होंने करीब दो साल पहले भी शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई थी।
  • Lakhimpur खीरी में EVM मशीन में डाला फेवीक्विक, नहीं दब रहा बटन, डेढ़ घंटे तक मतदान रहा बाधित
    लखनऊ। लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र (Lakhimpur Sadar Assembly Constituency) के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ पर लगी ईवीएम मशीन (EVM machine) में अराजक तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी (SP) प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने बताया, ‘किसी ने शरारत करके हमारी पहले नंबर पर जो बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया, जिस वजह से वह बटन ही दब नहीं रहा था, हमने शिकायत की, इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की, इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक वोटिंग रुकी रही.’ ‘हम तो मांग करते हैं कि जिसने हरकत की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, सीसीटीवी में उसकी तस्वीर जरूर होगी, अभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पहले नंबर के बटन पर किसी ने फेविक्विक डाला है, जो नहीं दब रही है.’ गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की 8 सीटों (पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी) में वोट डाले जा रहे हैं. लखीमपुर खीरी में पिछली बार बीजेपी ने सूपड़ा साफ कर दिया था, लेकिन इस बार तिकुनिया हिंसा मुद्दा बना हुआ है. इस हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी.
  • Lakhimpur पीड़ितों का सुप्रीम कोर्ट पहुंचना सरकार के लिए शर्मनाक : प्रियंका
    नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचले गए किसानों के परिजनों का न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाना सरकार के लिए शर्मनाक करार दिया है। वाड्रा में बुधवार को कहा कि पीड़ित परिजनों को सरकार को खुद न्याय दिलाना चाहिए था, लेकिन सरकार का उनके प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा है जिसके कारण उन्हें न्याय पाने के लिए खुद उच्चतम न्यायालय में गुहार लगानी पड़ रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कितनी शर्मनाक बात है कि लखीमपुर किसान नरसंहार के पीड़ित परिवारों को खुद माननीय उच्चतम न्यायालय में जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है। जिम्मेदारी सरकार की थी, लेकिन भाजपा ने सारी ताकत मंत्री के बेटे को बचाने में लगाई। किसान भाजपा सरकार के इस अन्याय को भूलेंगे नहीं।”