National News
  • WhatsApp के इस धमाकेदार फीचर को जानकर, झूम उठेंगे आप, जानिए इस नए फीचर के बारे में
    दुनिया का सबसे लोकप्रिय(famous ) मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) हर कुछ समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स(feature ) जारी करता रहता है।  अगर आप वॉट्सएप के नए अपडेट्स को डाउनलोड(download ) करते हैं तो आपको इन नए फीचर्स को यूज कर सकेंगे।  आज हम बताएंगे whatsapp के नए फीचर(feature ) के बारे में जिससे आप मैसेज को खोले बिना ही इमेज और वीडियो के प्रीव्यू देख सकेंगे।रिपोर्ट्स(reports ) के  मुताबिक डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा (android bita )वर्जन 2.22.5.11 पर रोल आउट किया जा रहा है।  इस प्लेटफॉर्म का कहना है कि वॉट्सऐप(whatsapp ) आने वाले अपडेट्स में इमेज प्रिव्यू को जारी करने की योजना बना रहा है. तब तक, डाक्यमेन्ट्स के लिए प्रिव्यू फीचर केवल पीडीएफ फाइलों(pdf pholio ) के लिए उपलब्ध है. जल्द ही, तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो को भी इसी तरह से देखा जाएगा, और आपको फाइल को शेयर करने या फिर डाउनलोड(download ) करने से पहले उसके कंटेंट का अंदाजा हो जाएगा।अब बिना खोले देख सकेंगे तस्वीर(image ) और वीडियो (video ) बताया जा रहा है कि  वॉट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स(ANDROID UJARS ) के लिए एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से आप मैसेज को खोले बिना ही आप उसमें आने वाले तस्वीरों (image )और वीडियोज(video ) का प्रीव्यू देख सकेंगे।  इस फीचर से आपको मैसेज खोले बिना ही पता लग जाएगा कि इसमें क्या भेजा गया है।  याद रहे, अगर आपके पास ये तस्वीरें और वीडियोज डाक्यमेन्ट्स(documents ) में आएंगे, तो ही ये फीचर काम आएगा।
  • मंत्री का निधन, पड़ा दिल का दौरा
    नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के उद्योग और आईटी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी (Industries and IT Minister Mekapati Goutham Reddy ) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सोमवार की सुबह सीने में दर्द के चलते अचानक जमीन पर गिर पड़े. हालांकि उस वक्त उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ICU में इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. गौतम रेड्डी नेल्लोर जिले के आत्मकुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और जगन कैबिनेट में मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. गौतम रेड्डी हाल ही में दुबई गए हैं
  • रेलवे ने रद्द की 300 ट्रेनें, ऐसे चेक करें ट्रेन का पूरा स्टेटस
    दिल्ली। देश में हर दिन लाखों लोग रेल का सफर करते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश का सबसे भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट माना जाता है. ऐसे में भारतीय रेलवे की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है. मौसम समेत कई अन्य ऐसे कारण हैं जिससे रेलवे ट्रैफिक पर अच्छा खासा असर पड़ता है. ऐसे में कई बार रेलवे को अपनी कई ट्रेन रद्द करनी पड़ती है. कई का शेड्यूल बदलना पड़ता है और कई बार ट्रेन्स का रूट डायवर्ट किया जाता है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को ही झेलनी पड़ती है.रेलवे ने रद्द की 300 ट्रेनें आज भी रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल अलग-अलग वजहों से भारतीय रेलवे ने 310 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं. इसके अलावा 36 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही 6 ट्रेन को रिशेड्यूल कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपने भी आज कोई ट्रैवल प्लान बनाया है और आपको ट्रेन से सफर करना है तो जरूरी है कि अपनी ट्रेन का स्टेटस जान लें. ताकि स्टेशन पहुंचने के बाद आपको किसी मुश्किल का सामना ना करना पड़े.अपनी ट्रेन को लेकर पूरी जानकारी कैसे हासिल करनी है, इसके लिए हम आपको एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले रेलवे की ऑफिशिल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना है. यहां आपको उन तमाम ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगी जो अलग-अलग कारणों से प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा आप NTES मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी अपनी ट्रेन को लेकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. यहां कुछ आसान स्टेप्स के जरिए आपकी ट्रेन का पूरा स्टेटस आपके सामने होगा.
  • Vastu Tips : एक चुटकी हल्दी दूर करेगी पैसों की तंगी, जानिए कैसे
    घर में बात-बात पर क्लेश और लड़ाई-झगड़े होते हैं, आर्थिक तंगी के साथ ही कई तरह की अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। इन सारी समस्याओं का कारण आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) हो सकती है आज के वास्तु टिप्स ( vastu tips)में हम बात करेंगे हल्दी की कैसे आप दान कर के तरक्की और सुख समृधि पा सकते हैपरेशानियां दूर करने के लिए (problems) 1.हल्दी (Turmeric) न सिर्फ खाने का स्वाद और रंग बढ़ाती है बल्कि सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) में भी हल्दी को कई परेशानियां दूर करने के तौर पर जाना जाता है। 2.नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालें. इसके बाद ही इस हल्दी वाले पानी से स्नान करें और स्नान करते समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप जरूर करें।ऐसा करने से करियर से जुड़ी दिक्कतें दूर होगी। 3.जरूरतमंदों को शिक्षा(education) से संबंधित किताबें या धार्मिक पुस्तकें दान करने से भी भगवान विष्णु के साथ ही बृहस्पति देव का आशीर्वाद मिलता है और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। 4.अगर किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हों तो माथे पर हल्दी का तिलक लगाकर निकलें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य सफल(success) होंगे। 5.इसके अलावा घर में अगर किसी तरह का वास्तु दोष हो तो घर के सभी कमरों के कोनों में चुटकी भर हल्दी छिड़क देनी चाहिए और घर की बाउंड्री पर भी हल्दी ( turmeric)की रेखा बना देनी चाहिए।
  • Govt Job : सुनहरा मौका, इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
    भारतीय सेना( Indian Army) में नौकरी कर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) ने असिस्टेंट कमांडेंट के 65 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ऑफिशियल वेबसाइट ( official website) joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों पर भर्ती ( post) इस भर्ती में असिस्टेंट कमांडेंट- जनरल ड्यूटी, कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL-SSA) और टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। पदों की संख्या: 65 आवेदन की आखिरी तारीख( last date): 28 फरवरी 2022आयु सीमा( age limit)  जिन उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई 1998 के बाद और 30 जून 2002 से पहले हुआ है, वे इस भर्ती के लिए तय समय में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कितना होगा वेतनमाह ( salary)  भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों को हर महीने 56,100 रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को मेडिकल इंश्योरेंस के साथ 45 दिन की छुट्टियां और ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया ( selection process)  असिस्टेंट कमांडेंट पद पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन 5 चरण में किया जाएगा। इसमें परफॉर्मेंस और ICG में भर्ती के लिए स्टेज I, II, III, IV और V की पासिंग मार्क्स के साथ ही ऑल इंडिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा। कैसे करें आवेदन ( how to apply) आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा। यहां भारतीय कोस्ट गार्ड के भर्ती संबंधित लिंक मिलेगा। जिसपर क्लिक करने के बाद अगले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसे सब्मिट करने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी निकल सकते है।
  • Ranchi: आज तय होगा लालू को कितने साल काटनी होगी जेल, वजह बना ये बड़ा खेल
    रांची। सीबीआई की विशेष अदालत आज तय करेगी कि आरजेडी चीफ लालू यादव को कितने साल जेल में काटने होंगे। लालू यादव को बीते दिनों कोर्ट ने चारा घोटाले का दोषी पाया था। घोटाले का ये मामला 5वां है और पहले के 4 मामलों में लालू दोषी साबित होकर लंबे समय तक रांची की सेंट्रल जेल में रह चुके हैं। ताजा मामला डोरंडा ट्रेजरी का है। ये मामला 139.35 करोड़ रुपए की डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी का है। इस मामले में सीबीआई जांच में सामने आया था कि लालू और बिहार के एक और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र समेत 38 लोगों ने घोटाले के जरिए रकम की हेरफेर की। घोटाले के तार दिल्ली तक से जुड़े हैं। चारा घोटाले के इस मामले के खुलासे के दौरान सीबीआई अफसरों की तब आंखें फटी रह गई थीं, जब पता चला था कि दिल्ली और हरियाणा से मुर्रा भैंस, बकरी और चारा लाने के लिए जिन गाड़ियों के इस्तेमाल की बात सरकारी दस्तावेजों में कही गई, वे सभी बाइक, मोपेड और स्कूटर थे। आजाद भारत के इतिहास के बड़े घोटाले में चारा घोटाला भी शुमार किया गया था। लालू को बीते साल ही झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी, लेकिन अब वो फिर जेल चले गए हैं। माना जा रहा है कि लालू को पांचवें मामले में भी कोर्ट लंबी सजा सुना सकता है। इस बीच, शनिवार को खबर आई थी कि लालू के खिलाफ अब ईडी भी जांच करने वाली है। दरअसल, आरोप लगते हैं कि लालू ने अपनी आय से ज्यादा संपत्ति जोड़ी है। लालू यादव राजनीति में आने से पहले पशुपालन विभाग में सामान्य नौकरी करते थे, लेकिन अब उनकी संपत्ति में कई गुना इजाफा हो गया है। लालू की एक बेटी यूपी के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू है। वहीं, उनके दो बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं। तेजस्वी अभी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और हाल ही में उनकी शादी हुई है।
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 21 फरवरी 2022, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 21 फ़रवरी 2022 , सोमवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी दिन है. सूर्य कुंभ और चन्द्रमा तुला राशि में संचरण करेगा आज का पंचांग फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी नक्षत्र: चित्रा आज का दिशाशूल: पूर्व दिशा . आज का राहुकाल: 8:24 AM – 9:49 AM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:58 AM सूर्यास्त - 6:22 PM चन्द्रोदय - Feb 21 10:52 PM चन्द्रास्त - Feb 22 10:30 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:17 PM – 01:03 PM अमृत काल - 09:59 AM – 11:34 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:22 AM – 06:10 AM योग गण्ड - Feb 20 03:08 PM – Feb 21 01:06 PM वृद्धि - Feb 21 01:06 PM – Feb 22 10:51 AM
  • राशिफल 21 फरवरी 2022: मेष, मिथुन और मकर राशि वाले रहें सावधान, जानें सभी राशियों का भविष्यफल
    Horoscope Today 21 February 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 21 फरवरी 2022 सोमवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की पंचमी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेगा. आज चित्रा नक्षत्र है. आज का दिन आप के लिए कैसा रहेगा. आइए जानते हैं आज का राशिफल- मेष- आज के दिन मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. मन में क्रियात्मक रूप से नए-नए विचार आएंगे,जिन्हें भुनाना होगा. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को प्रमोशन लेटर मिल सकता है,जो लोग सैन्य विभाग में जाने के लिए प्रयासरत हैं उनके जॉब कि संभावना बन सकती है. कपड़ों के व्यापारियों को नये फैशन के कपड़ों का डिस्प्ले करना लाभकारी होगा. खानपान में गर्म पानी पीना उत्तम रहेगा.युवा वर्ग को चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए रास्ते खोजने होंगे इसके लिए कुछ देर अकेले बैठना उत्तम होगा. आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं,यदि आप उनका सहयोग करें. वृष- आज के दिन बुद्धि काफी सजग रहने वाली है, इसलिए अपने भीतर के ज्ञान को सही दिशा में प्रयोग करें जिससे लाभ आपको अवश्य मिलेगा. नौकरी में प्रयासरत लोगों को नौकरी ढूंढने में समस्या आ रही है तो इसको लेकर निराश होने की आवश्यकता नहीं है पुनः प्रयास करें दोस्तों के साथ संपर्क साध कर रखें. बिजनेस में मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए धैर्य बनाए रखना होगा. पार्टनर के साथ भविष्य की योजनाएं बनानी होगी. हेल्थ की बात करें तो तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान का सहारा लें. परिवार के साथ बिताया वक्त मन में प्रसन्नता लेकर आएगा. मिथुन- आज के दिन उन कार्यों को महत्व देना होगा, जिसमें आपको संतुष्टि होती हैं. अचानक से धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. जिनका रेस्टोरेंट संबंधित बिजनेस है उनको अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, ग्राहकों की आवाजाही उनके मन को प्रसन्न करने वाली होगी. हेल्थ की बात करें तो रोगों के प्रति बहुत ही अलर्ट रहने की आवश्यकता है यदि रोग पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे हैं तो उसे ठीक करने का रास्ता निकालना चाहिए. रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय बिताएंगे, यदि आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो परिवार वालों से साझा करें. कर्क- आज के दिन कर्मक्षेत्र के कार्यों को जल्दबाजी में करने से बचना होगा अन्यथा बनते कार्य भी बिगड़ सकते हैं, साथ ही बेवजह के खर्चों पर वर्तमान समय में लगाम लगानी होगी. थोक के व्यापारियों को धन का निवेश बिना सोच विचार के करना नुकसान पहुंचा सकता है. महिलाएं रूप सज्जा पर ध्यान दें, इससे संबंधित खरीदारी भी कर सकती हैं. विद्यार्थी वर्ग अपने स्वभाव पर ध्यान दें, नहीं तो दूसरों के सामने मान-सम्मान खो सकते हैं. रोग में हृदय के रोगी आज के दिन अलर्ट रहें. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें, बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. सिंह- आज के दिन मेहनत से अधिक भाग्य को महत्व दें. ऑफिस में लोगों का आपके प्रति बदला स्वभाव कुछ परेशान कर सकता है लेकिन आपको कार्य पर ध्यान देना चाहिए. बिजनेस में नये प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए पैसे कि तंगी लगेगी, लेकिन नेटवर्क को तलाशने पर कोई न कोई रास्ता अवश्य नजर आएगा. यदि किसी गंभीर बीमारी के चलते आप दवाइयों का सेवन करते हैं तो इसे आज खाना न भूलें अन्यथा परेशान होना पड़ सकता है. कोई मुकदमा चल रहा है तो निश्चित रूप से लाभ मिलने वाला है. परिवार में जो आपसे वरिष्ठ हैं उनसे महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है. कन्या- आज के दिन छोटी छोटी बात में मूड स्विंग हो सकता है, ऐसे में नकारात्मक सोच व बातों पर ध्यान न दें. कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों का यदि कोई कंपटीशन है तो उनको अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रयोग करना चाहिए. व्यापार में जबरदस्त लाभ मिलने की संभावना है, वहीं दूसरी ओर लम्बे समय से जिस अवसर की प्रतीक्षा में थे वो भी आज प्राप्त हो सकता है. सेहत की बात करें तो स्किन से संबंधित परेशानी हो सकती हैं- जैसे खुजली व एलर्जी. विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आएंगे और जिनकी बात पहले से चल रही हैं उनका रिश्ता पक्का हो सकता है. तुला- आज के दिन ऑफिस में गलत तथ्यों की सही पड़ताल सफलता के मार्ग पर ले जाएगी. अतः इसके लिए सजग और एक्टिव रहने की आवश्यकता है. नये बिजनेस को लेकर किसी से मीटिंग के लिए जा रहें हैं तो अपनी योजनाओं को अच्छे से व्यक्त करें, सकारात्मक परिणाम मिलने की पूर्ण संभावना है. कार्य को सिद्ध करने के लिए अहंकार को पीछे धकेलना होगा हो सकता की ऐसे व्यक्ति से मदद लेनी पड़े जिससे आपकी नहीं बनती. हेल्थ में जो लोग पहले से बीमार चल रहें हैं उनको लाभ मिलने की संभावना है, डॉक्टर के बताए नियमावली को फॉलो करें. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. वृश्चिक- आज के दिन खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे. जिसे अपनी बुद्धिमत्ता से भुनाने की आवश्यकता है. ऑफिशियल कार्य भार अधिक रहने वाला है. बिजनेस से जुड़े लोगों को निराशा हाथ लग सकती है, बड़े सौदे सोच-विचार कर ही करें. पढ़ाई में आशानुकूल परिणाम न मिलने से थोड़ी निराशा रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज एक ही बात समझनी है कि खामखा रोगों को न्यौता न दें. मानसिक रूप से स्ट्रांग रहना होगा. यदि घर से संबंधित कोई कार्य बहुत दिनों से पेंडिंग चल रहा है, तो आज इसको खत्म करने का प्लान करना चाहिए. घर के लिए छोटी शॉपिंग कर सकते हैं. धनु- आज के दिन एक बात का विशेष ध्यान रखना है, किसी की बात को बिना सुने बीच में नहीं टोकना चाहिए, अन्यथा दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है. कर्मक्षेत्र में आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसको लेने के लिए तैयार रहना होगा. जरूरी कार्य दोपहर तक पूरा कर लें. एकाग्रता की कमी रहने वाली है. बिजनेस करने वाले कुछ अलर्ट रहें, पार्टनर के साथ विश्वास में कुछ कमी रहने की आशंका है. स्वास्थ्य की दृष्टि से पेट में जलन रह सकती है. मां को कोई उपहार ला कर दें. विवाह के लिए रिश्ता जोड़ने से पहले जांच परख लें. मकर- आज के दिन आप में ऊर्जा की वृद्धि होगी, इसका सदुपयोग करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर कर्मक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं उनको पार्टनर के साथ तालमेल बना कर चलना चाहिए. काम के सिलसिले में की गयी यात्रा सफल होगी, उससे अच्छे मुनाफे भी हाथ लग सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो चुनौती भरे कार्यों को सफलतापूर्वक आज अंजाम देंगे. हेल्थ में अस्थमा रोगियों को अलर्ट रहना है, दवाइयों का सेवन समय पर करें. नयी संपत्ति के लिए प्लानिंग करनी चाहिए, क्योंकि आने वाला समय इसके लिए उपयुक्त है. कुंभ- आज के दिन नए लोगों के साथ अच्छे संबंध आपके आने वाले भविष्य से जुड़ा हुआ है. मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़े लोगों को अचानक प्रमोशन लेटर मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापारियों को रोजगार में अच्छे नतीजे मिलेंगे, ग्राहकों से संबंध मजबूत होगा. हेल्थ में सर्दी खांसी एलर्जी के प्रति सचेत रहना होगा. मां का स्वास्थ्य भी खराब चल रहा है तो उनका विशेष ध्यान देना होगा रक्तचाप से संबंधित दिक्कतें होने की आशंका है. अविवाहित लोगों को दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा, उनके साथ घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं. वहीं दूसरी ओर विवाहित लोगों का जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध गहरे होंगे. मीन- आज के दिन सूर्यनारायण की आराधना करें, उन्हें अर्घ्य देने से मानसिक शांति भी मिलेगी. ऑफिस के सभी पेंडिंग कार्यों को निपटाने की प्लानिंग करें. वहीं राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को उच्च पद प्राप्त होगा. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे परिणाम मिलेंगे यदि कोई पुराना विवादित मामला चल रहा है तो उसमें आज राहत मिलने की संभावना है. खान-पान का व्यापार करने वालों को भी लाभ मिलेगा. सेहत में मुंह में छाले या दांतों में दर्द हो सकता है. गरिष्ठ भोजन से बचें. पिता के स्वास्थ्य में गिरावट के चलते कुछ चिंता रहेगी. घर से संबंधित सुख-साधनों में वृद्धि हो सकती है.
  • Maharashtra के सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम केसीआर से की मुलाकात, कहा- देश में अब बदलाव की जरूरत
    मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को मुंबई में अपने आधिकारिक आवास वर्षा में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की मेजबानी की। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ केसीआर की बैठक से पहले दोनों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ उनकी बेटी और एमएलसी कविता कल्वकुंतला सहित तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता मुंबई के दौरे पर थे। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक के दौरान शिवसेना नेता संजय राउत और अरविंद सावत के साथ-साथ अभिनेता प्रकाश राज भी मौजूद थे। सीएम उद्धव ठाकरे और सीएम केसीआर के बीच बैठक के दौरान बभली बांध, तुम्मिडीहेटी, मेदिगड्डा बैराज और चंखा-कोर्टा बैराज जैसी सिंचाई परियोजनाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया दोनों राज्यों में उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई। सिंचाई परियोजनाओं में अंतर-राज्य सहयोग और इसके विभिन्न प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर जो भाजपा विरोधी मोर्चे का आह्वान कर रहे हैं। भाजपा के मुखर आलोचक भी हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ उनकी बैठक अच्छी रही और दोनों नेता राष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दों पर आम सहमति पर पहुंचे। हमारा हिंदुत्व बदला लेने के बारे में नहीं है: उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने केसीआर के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा भविष्य की रणनीति बनाने के लिए यह बैठक हुई थी। इस प्रयास में समय और बहुत मेहनत लगेगी। “झूठ और दूसरों को बदनाम करने का यह धंधा अच्छा नहीं है, आज यही हो रहा है। बीजेपी का नाम लिए बगैर उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हमारा हिंदुत्व ऐसा नहीं है, बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमने वाला हिंदुत्व नहीं है. कुछ लोग सिर्फ अपने एजेंडे के लिए काम करते हैं, यहां तक कि देश की कीमत पर भी. हमें अपने देश को सही रास्ते पर लाना है। पीएम कौन होगा इस पर बाद में चर्चा की जा सकती है। हम आज से कई राजनीतिक नेताओं से मिलेंगे। जिस तरह से देश चलाया जा रहा है, उसमें बदलाव की जरूरत: केसीआर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि उद्धव जी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। हमने कई मुद्दों पर बात की जैसे कि विकास कैसे लाया जाए, प्रगति को गति दी जाए और संरचनात्मक परिवर्तन लाया जाए। तेलंगाना, महाराष्ट्र भाइयों की तरह हैं क्योंकि हम 1,000 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं। यह महाराष्ट्र की मदद से था कि हम कालेश्वरम परियोजना को विकसित करने में सक्षम थे, जो तेलंगाना के लिए एक गेम-चेंजर था। भविष्य में भी दोनों आपसी प्रगति के लिए राज्य मिलकर काम करेंगे। केसीआर ने आगे कहा कि सभी समान विचारधारा वाले नेता आने वाले दिनों में हैदराबाद या किसी अन्य शहर में बैठक कर भविष्य की कार्रवाई पर फैसला कर सकते हैं। तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा कि जब भी दो राजनेता मिलते हैं, तो चर्चा में राजनीति का होना तय है। जिस तरह से देश चलाया जा रहा है, उसमें बदलाव की जरूरत है। चंद्रशेखर राव ने केंद्र पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। केंद्र सरकार को अपनी नीति बदलनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर उन्हें नुकसान होगा। देश ने ऐसी कई चीजें देखी हैं।”
  • Job Alert :असिस्टेंट प्रोफेसर पदों निकली बंपर भर्ती,जल्द करें आवेदन
    Job Alert : सरकारी नौकरी के इक्छुक उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC)ने असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)के पदों पर इन दिनों बंपर भर्तियां निकाली है। यहां कुल 128 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। लास्ट डेट इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च, 2022 है। UPPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 128 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें इतिहास, उर्दू, इंग्लिश, मैथ्स, होमसाइंस, जुलॉजी, ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, कॉमर्स, एजुकेशन, सोशियोलॉजी, संस्कृत, हिंदी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री और संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, नेट/SLET /पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु वहीं इस पद पर आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी। आपको ऐसे करना है आवेदन यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ऑनलाइन ओवदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद, अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है ‘उच्च शिक्षा विभाग, यूपी में सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। विज्ञापन संख्या के तहत 02/2020-2021(RE-OPEN)’ होमपेज पर फ्लैश हो रहा है। इसके बाद यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा। अब ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन पत्र जमा करें।
  • Technology News : अब अपने फ़ोन पर ऑफलाइन भी कर सकते है गूगल मैप का यूज़,जानें कैसे
    Technology News :ट्रैवलिंग के दौरान Google Maps लोगों के बहुत काम आता है। जब हम किसी अनजान जगह जाते हैं तो वहां के रास्ते जानने के लिए गूगल मैप्स( Google Maps)का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा अगर हमें किसी को अपनी लोकेशन शेयर (location share)करनी होती है तो भी हम स्मार्टफोन में जीपीएस की सहायता से अपनी करंट लोकेशन भेज देते हैं। गूगल मैप्स का इस्तेमाल दुनिया में लाखों लोग करते हैं। लेकिन गूगल मैप्स को यूज (use google maps)करने के लिए आपके स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्शन (internet connection on smartphone)होना जरूरी होता है। क्या आप जानते हैं कि गूगल मैप्स को आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं? अगर हां तो अच्छी बात है नहीं तो हम आपको बताते हैं। ऑफलाइन कैसे यूज़ करें गूगल मैप स्मार्टफोन में नेटवर्क सही नहीं आने पर कई बार गूगल मैप्स या नेविगेशन सर्विस भी धोखा दे जाती है। ऐसे में आप रास्ता भटक सकते हैं। कई बार रास्ते में इंटरनेट डाउन होने से भी आपको गूगल मैप्स में परेशानी आ सकती है। ऐसी स्थिति में आप Google Maps Offline का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में लोकेशन पहले से ही सेव करके रखनी होगी।और फिर आप बिना इंटरनेट के भी इस ऐप पर अपने डेस्टिनेशन का रास्ता ढूंढ सकते हैं। आपको फीचर को करना है ऐसे यूज़ अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स खोलना होगा।ऐप की होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें और यहां आपको ‘ऑफलाइन मैप्स’ का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे आपको स्क्रीन पर दोनों जगहों की इनफॉर्मेशन डालनी होगी, जहां से आपको जाना है और जहां आपको जाना है। इसके बाद ‘डाउनलोड’ पर टैप करें और मॅप को डाउनलोड कर लें।
  • Health Tips : अगर आप रहना चाहते हैं हेल्दी,तो बचें 8 घंटे से ज्यादा कि नींद से
    Health Tips :ये तो आप सभी ने सुना ही होगा की स्वस्थ और सेहतमंद( healthy and healthy)रहने के लिए भरपूर खाने के साथ-साथ अच्छी नींद(Good sleep) लेना भी काफी जरूरीहोता है। पर्याप्त नींद लेने ले आप पूरे दिन फ्रेश फील (fresh feel)करते हैं। लेकिन आज के समय में बहुत से लोग 7 या 8 घंटे से ज्यादा की नींद(too much sleep) लेते हैं, जोकि शरीर के लिए काफी हानिकारक (quite harmful)हो सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए रोजाना 7 या 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए। इससे ज्यादा सोना बॉडी के लिए हानिकारक हो सकता है। तो चलिए आज जानते हैं सोने से सेहत को किस -किस तरह कि प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। क्या आप जानते हैं कि ज्यादा सोने की वजह से आपको पीठ दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि देर तक सोने से पीठ की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। इसके अलावा गलत पोजीशन और लंबे समय तक सोने पर भी पीठ दर्द की समस्या और बढ़ सकती है। हो सकती है दिल की बीमारी एक रिसर्च के अनुसार अगर आप आठ घंटे से भी ज्यादा सोते हैं तो आपको दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ज्यादा सोने से बचें। आपको हो सकती है सिरदर्द की परेशानी आपको बता दें कि आठ घंटे से ज्यादा सोने वाले लोगों को सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिक सोने से इसका असर दिमाग पर उल्टा पड़ता है। हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार जो देर तक सोते हैं वो डिप्रेशन का भी शिकार हो सकते हैं। साथ ही ऐसे लोगों को तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है। याददाश्त पर पड़ता है गलत प्रभाव पूरी नींद लेना हमारी याददाश्त के लिए बेहद जरूरी होता है। अगर आप अधिक सोते हैं या फिर कम नींद लेते हैं तो इससे आपकी याददाश्त पर गलत असर पड़ सकता है साथ ही कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। आपका वजन भी बढ़ सकता है अगर कोई व्यक्ति सो रहा होता है तो उसकी शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं जिसके चलते शरीर में कैलोरीज की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए ज्यादा सोने की वजह से आपका वजन बढ़ सकता है। हो सकती है डायबिटीज कि समस्या एक रिसर्च के मुताबिक रोजाना आठ घंटे से ज्यादा नींद लेने वाले व्यक्ति को डायबिटीज होने की संभावना उन लोगों की तुलना में दुगुनी हो जाती है जो आठ घंटे से कम सोते हैं।