National News
  • Aaj Ka Rashifal 17 Feb 2022: जानिए आज का राशिफल और इन चीजों से रहें सावधान
    मेष उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा.  बुद्धि का प्रयोग करेंग. कार्य में सफलता मिलेगी.  पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. समय सुखपूर्वक व्यतीत होगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. शुभ अंक- 2 शुभ रंग- सफेद उपाय- विष्णु जी के मन्त्र का पाठ करें. वृष प्रसन्नता रहेगी. किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं.  कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.  प्रयास सफल रहेंगे. समय की अनुकूलता का लाभ लें.  स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है.  शुभ अंक- 1 शुभ रंग- नारंगी  उपाय- केले के पौधे में जल दें. मिथुन  व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा. प्रयास सफल रहेंगे.  यात्रा लाभदायक रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी.  समस्या का हल सहज ही होगा.  स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा.  वाणी पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. शुभ अंक- 8 शुभ रंग- नीला उपाय- केले की पूजा करना शुभ रहेगा. कर्क व्यवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा.  कीमती वस्तुएं संभालकर रखें, गुम हो सकती है.  विवाद के बढ़ावा न दें, धैर्य रखें.  किसी व्यक्ति विशेष से कहासुनी हो सकती है.  मेहनत अधिक होगी. मानसिक बेचौनी रहेगी.  शुभ अंक- 3 शुभ रंग- केसरिया  उपाय- जरूरतमंदों को स्टेशनरी का सामान दान करें. सिंह व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी.  चिंता तथा तनाव रहेंगे. जल्दबाजी न करें.  अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा.  किसी व्यक्ति के बहकावे में न आएं.  विवाद को बढ़ावा न दें. फालतू खर्च होगा. शुभ अंक- 1 शुभ रंग- नारंगी  उपाय- पीले अनाज का दान करे कन्या लाभ के अवसर हाथ आएंगे. मेहनत का फल मिलेगा.  मान-सम्मान मिलेगा. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे.  जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा.  ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी.  शुभ अंक- 8 शुभ रंग- गहरा नीला उपाय- नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाले. तुला धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.  तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.  निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें. प्रभाव बढ़ेगा.  पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. दुष्टजनों से सावधान रहें.  शुभ अंक- 2 शुभ रंग- सिल्वर  उपाय- शिवलिंग पर दूध के साथ केसर अर्पित करें. वृश्चिक कानूनी अड़चन सामने आएगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.  व्यर्थ दौड़धूप रहेगी. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता में वृद्धि होगी.  नया कार्य मिलेगा. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. शुभ अंक- 4 शुभ रंग- भूरा  उपाय- गेहूँ और गुड़ गाय को खिलायें. धनु किसी बड़े काम को करने की तीव्र इच्छा जागृत होगी.  आर्थिक उन्नति की योजना बनेगी.  व्यापार लाभदायक रहेगा. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है.  नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं. कार्य सिद्धि होगी.  जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं.  शुभ अंक- 1 शुभ रंग- सुनहरा उपाय- गायत्री मंत्र का जप करें. मकर कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी.  शत्रु पस्त होंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.  व्यापार लाभदायक रहेगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे.  भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक व्यय होगा. शुभ अंक- 9 शुभ रंग- लाल  उपाय- गुरू अथवा ब्राह्मण को अंग वस्त्र का दान करें. कुंभ यात्रा लाभदायक रहेगी. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.  आय में वृद्धि होगी. लाभ में वृद्धि होगी. मार्केट से लाभ होगा.  व्यापार ठीक चलेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें.  विरोधी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्घ्य का ध्यान रखें. जोखिम न लें. शुभ अंक- 7 शुभ रंग- क्रीम  उपाय- पीले फलो का दान करें. मीन कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. बड़ा कार्य लाभ दे सकते हैं.  उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रयास सफल रहेंगे.  समय की अनुकूलता का लाभ लें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. शुभ अंक- 5 शुभ रंग- पीला  उपाय- पीले वस्त्र धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 17 फरवरी 2022, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 17 फरवरी 2022 , गुरुवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष प्रतिपदा दिन है. सूर्य कुंभ और चन्द्रमा सिंह राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष प्रतिपदा नक्षत्र: मघा आज का दिशाशूल: दक्षिण दिशा आज का राहुकाल: 2:05 PM – 3:30 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:01 AM सूर्यास्त - 6:19 PM चन्द्रोदय - 17 फरवरी 7:05 PM चन्द्रास्त - 18 फरवरी 8:07 AM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:03 PM अमृत काल - 01:41 PM – 03:21 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:25 AM – 06:13 AM योग अतिगण्ड - 16 फरवरी 08:43 PM – 17 फरवरी 07:47 PM सुकर्मा - 17 फरवरी 07:47 PM – 18 फरवरी 06:30 PM गण्डमूल नक्षत्र 1. 16 फरवरी 03:14 PM – 17 फरवरी 04:11 PM (माघ)
  • बिना गारंटी यहां से म‍िलेगा 5 लाख का लोन, जानें कैसे करना है ड‍िज‍िटली अप्लाई

    नई द‍िल्‍ली : बैंक से लोन लेना आजकल पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. लेकिन इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि आपका स‍िब‍िल स्‍कोर अच्‍छा हो. आजकल ड‍िज‍िटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म की तरफ से अलग-अलग लोन के ल‍िए भी तरह-तरह की सुव‍िधाएं दी जा रही हैं. गूगल पे (Google Pay) के बाद पेटीएम (Paytm) छोटे कारोबार‍ियों के ल‍िए लोन की शानदार सुव‍िधा लेकर आया है.

    5 लाख तक के लोन का शानदार ऑफर

    पेटीएम की तरफ से छोटे व्यापारियों के ल‍िए 5 लाख रुपये तक के लोन का शानदार ऑफर पेश किया गया है. यद‍ि आप यह लोन लेना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको क‍िसी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी. इसके अलावा आप इसे डेली बेस‍िस पर ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं.

    बैंक और एनबीएफसी से की पार्टनरश‍िप

    पेटीएम ने ग्राहकों को यह सुव‍िधा देने के ल‍िए कमर्शियल बैंक और एनबीएफसी के साथ पार्टनरशिप की है. यदि आप लोन लेने के इच्‍छुक हैं तो आपको पेटीएम फॉर बिजनेस एप में 'मर्चेंट लेंडिंग प्रोग्राम' (Merchant Lending Program) में जाना होगा. पेटीएम मर्चेंट की रोजाना की ट्रांजेक्शन्स के बेस पर क्रेडिट वर्दीनेस (Credit worthiness) की जांच कर लेगा.

    किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं

    यह लोन एप्‍लीकेशन पूरी तरह से डिजिटल होगी. इसमें किसी भी तरह का दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी. लोन की री-पेमेंट डेली बेस‍िस पर पेटीएम के साथ मर्चेंट के दैनिक निपटान (Daily Settlement) से ली जाएगी. यद‍ि कोई लोन को समय से पहले बंद करना चाहता है तो इस पर कोई अत‍िर‍िक्‍त शुल्‍क नहीं लगेगा.

  • अमेरिका से आई दीप सिधू की गर्लफ्रेंड रीना की जुबानी..जानिए हादसे के वक्त की पूरी कहानी

    नई दिल्ली: पंजाबी फिल्मों के एक्टर और किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा 15 फरवरी की शाम हरियाणा में सोनीपत के खरखोंदा के पास KMP एक्सप्रेस वे पर हुआ. हादसे के वक्त दीप सिद्धू के साथ अमेरिका में रहने वाली उनकी महिला मित्र रीना राय (Reena Rai) भी थी, जो हादसे में घायल हो गई. 

    ट्रैक्टर रैली के आरोपी का अंत

    सफेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी में सवार दो लोगों का 15 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया. इस सड़क हादसे में किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) की अगुआई करने वाला और 26 जनवरी हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू की जान चली गई. जबकि उनकी महिला मित्र रीना राय को भी मामूली चोट आई. 

    अमेरिका से आई गर्लफ्रेंड का आखिरी वैलेंटाइन 

    एक तरफ जहां रीना जान बचने का शुक्र मना रही है तो दूसरी तरफ अपनी प्रेम कहानी का अंत अपनी आंखों के सामने होते देखने का खौफ नहीं भूल पा रही है. रीना ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस वेलेंटाइन डे को मनाने के लिए वो अमेरिका के केलिफोर्निया से भारत जा रही है वो वेलेंटाइन डे उसकी प्रेम कहानी का आखरी वेलेंटाइन डे (Valentine Day) होगा. अपनी और दीप सिद्धू की एक तस्वीर भी दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.  

    पार्टनर इन क्राइम भी थी रीना राय?

    दरअसल दिल्ली लाल किला हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद दीप सिद्धू जब फरार चल रहा था. तब सोशल मीडिया पर दीप सिद्धू के अकाउंट से दीप सिद्धू के वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे. दिल्ली पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि वो वीडियो दीप सिद्धू की USA में मौजूद एक महिला मित्र रीना राय पोस्ट कर रही थी. सूत्रों के मुताबिक यह वही रीना राय है जो हादसे के समय दीप सिद्धु के साथ स्कोर्पियो गाड़ी के अंदर मौजूद थी.

    शुरुआती जांच में सामने आई ये बात

    एसपी सोनीपत राहुल शर्मा के मुताबिक दीप सिद्धू की महिला मित्र 13 जनवरी को ही अमेरिका से हिंदुस्तान आई थी. यह दोनों गुरुग्राम में एक होटल में ठहरे हुए थे. शाम करीब 7:30 बजे के आसपास गुरुग्राम से चलने के बाद बादली टोल से इन्होंने केएमपी का रास्ता पकड़ा था. जिसके बाद करीब 8:00 बजे जब यह लोग केएमपी पर खरखोदा के पास पहुंचे तब यह पूरा हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक शुरुआती तफ्तीश में यह मामला हादसे का ही लग रहा है. 

    रीना ने पुलिस को सुनाई ये कहानी

    हादसे के समय 22 टायर ट्रक रोड साइड खड़ा नहीं था बल्कि केएमपी पर चल रहा था और पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्कोर्पियो गाड़ी 22 टायर ट्रॉला में जा घुसी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीप सिद्धू की महिला मित्र ने अभी तक की पूछताछ में यह बताया है जिस समय हादसा हुआ उसकी आंख लग गई थी. स्कोर्पियो गाड़ी हादसे के बाद करीब 25 से 30 मीटर तक घसीटती चली गई. जिसमें उसके आगे का हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया.

    हादसे के वक्त नशे में था दीप सिद्धू?

  • UP Election 2022: BJP ने जारी की नई लिस्ट, सेवापुरी, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी से इन प्रत्याशियों पर लगाई बाजी

    नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर भाजपा ने तीन और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12 वीं सूची में सेवापुरी, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी से पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा मंजूर किए गए नामों पर बयान जारी करते हुए बताया कि पार्टी ने नीलरतन सिंह पटेल को सेवापुरी से, भूपेश चौबे को रॉबर्ट्सगंज से और रामदुलार गौड़ को दुद्धी से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

    party bjp

    इन तीनों सीटों में से दो को भाजपा ने 2017 में अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) को दिया था लेकिन इस बार भाजपा ने वाराणसी जिले के सेवापुरी और सोनभद्र के दुद्धी सीट को अपना दल से वापस ले लिया है। इस बार इन दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा ने अपने चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार उतारा है। तीसरी सीट रॉबर्ट्सगंज, 2017 में भी भाजपा के खाते में ही थी और इस बार भी भाजपा ने यहां से अपना ही उम्मीदवार उतारा है।

    Image

  • पंजाब का विश्वास कांग्रेस के साथ-भूपेश

    जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जालंधर में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होने पंजाब के समुचित विकास और आपसी भाईचारा के साथ शांति पूर्ण माहौल के  लिए एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को जरूरी बताया। जिन लोगों को पार्टी की नीतियों पर विश्वास नहीं था वे छोड़कर चले गए लेकिन वे उनके संदर्भ में कुछ नहीं कहना चाहेंगे। पंजाब की जनता भी अमन चैन चाहती है और वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी दे सकती है। महंगाई आज चरम सीमा पर हैं,वोट की राजनीति के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है और कर भी रही है। लेकिन उन्हे भरोसा है कि पंजाब का विश्वास कांग्रेस के साथ है। प्रेस वार्ता में जालंधर के ऑब्जर्वर बनाए गए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय,कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल एवं एआईसीसी मीडिया विभाग से आनन्द माधव विशेष रूप से उपस्थित थे।

     
     
  • वाहन चालाने वालों के लिए खुशखबरी, अब नहीं देना होगा Toll Tax, सरकार का फैसला

    वाहन चालाने वालों के लिए खुशखबरी है। अब आपसे टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इस संबंध में टोल टैक्स संबंधी नीति में नए प्रविधान किए गए है। सरकार के इस कदम से टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम और लोगों को टोल देने और परेशानी दोनों से निजात मिलेगी। दरअसल यह फैसला मध्य प्रदेश सरकार ने किया है। वहां निजी वाहन चालक जैसे कार सहित अन्य वाहन जो कमर्शियल उपयोग में नहीं आते सभी को टोल टैक्स से छूट मिलेगी। राज्य सड़क विकास निगम की नई सड़कों पर यह सुविधा मिलेगी।

  • खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से कोयला माफिया सकते में, एक ट्रक सहित एक मिनी ट्रक में कोयला भरी गाड़ियों को पकड़ा

    लखनपुर थाना के अंतर्गत ग्राम गुमगराकला में दिन बुधवार बॉस बाड़ी के पास एक ट्रक सहित कैंपर मिनी ट्रक कोयले से लोड खनिज अधिकारियों व पुलिस प्रशासन लखनपुर के द्वारा दबिश देकर अवैध कोयला जप्त किया गया गुमगरा कला के बांस बाड़ी के पास एक ट्रक सीजी 15 एसी 5030 एक मिनी ट्रक जो बिना नंबर का है कोयले से लोड था जिसको अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा लगातार क्षेत्र अवैध कारोबार पर लगाम कस रही है।

    गड्ढे खोदकर कोयला माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है कोयले की तस्करी

    परसोडी कला के नागमाड़ा में जो चेंदनई नदी के किनारे कई दिनों से कोयले की अवैध खुदाई जेसीबी के द्वारा सात से आठ गड्ढे हैं जहां कई सालों से माफियाओं के द्वारा कोयला खुदाई का काम करवाया जा रहा है जिससे शासन व प्रशासन जानते हुए भी बेखबर है कई बार वहां पर शासन के द्वारा गड्ढा को बंद करवाया गया लेकिन फिर से वह गड्ढा शुरू हो गया है परसोड़ी कला में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध उत्खनन माफियाओं के द्वारा तेजी से किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खुदाई का कार्य सुबह 11:00 बजे दिन से 4:00 बजे शाम तक खुदाई का कार्य होता है खुदाई की गई कोयले की सप्लाई रात में 10:00 बजे से 2:00 बजे रात तक ट्रैक्टर सहित व अन्य गाड़ियों बड़े गाड़ियों से ढोने का कार्य किया जाता है कभी कभी बाइको में भी अवैध कोयला बोरे में भरकर बेचा जा रहा है 1 वर्ष में लगभग करोड़ों रुपए का यहां से अवैध कोयला उत्खनन होता है जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है अधिकारियों के द्वारा अधूरी कार्रवाई किए जाने से कोल माफियाओं का हौसला बुलंद है|

  • यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर राणा कपूर को 300 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में जमानत मिल गई है.

    यस बैंक (Yes Bank) के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) को 300 करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में जमानत मिल गई है. स्पेशल पीएमएलए कोर्ट (Special PMLA Court) ने राणा कपूर को बुधवार को जमानत दी. हालांकि राणा कपूर सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज अन्य मामलों में तलोजा जेल में ही बंद रहेंगे. राणा कपूर के अलावा गौतम थापर को भी जमानत मिल गई है.

    ये मामला ऑयस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए ऋण से संबंधित है, जो यस बैंक लिमिटेड) वाईबीएल से अवंता रियल्टी लिमिटेड की एक होल्डिंग कंपनी है. ईडी ने राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू कपूर और अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज विधेय अपराध के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने बैंक को 466.51 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया है.

  • आर्मी मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड लेडी डॉक्टर के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली: दिल्ली के आर्मी मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड लेडी डॉक्टर के साथ होटल में रेप का मामला सामने आया है. करोलबाग थाने की पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी रजनीश शर्मा को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

    क्या है पूरा मामला?

    दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक 11 फरवरी को करोल बाग थाने की पुलिस को जानकारी दी गई थी. जहां शिकायतकर्ता लेडी डॉक्टर ने बताया कि उसके साथ करोल बाग (Karol Bagh) के होटल में शादी का झांसा देकर रेप किया गया है.

    हरकत में आई पुलिस

    पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए IPC की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की. जांच के दौरान पता चला कि दोनों की मुलाकात चैटिंग एप के जरिए हुई थी. इन दिनों महिला डॉक्टर दिल्ली में प्रैक्टिस कर रही है.

    आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

    पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंची. जहां उसकी पहचान रजनीश शर्मा के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को 13 फरवरी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच अभी जारी है.

     
  • NSA अजित डोभाल के घर में Security breach, घुसपैठ की कोशिश कर रहे युवक ने बोला- मुझे रिमोट से किया जा रहा कंट्रोल
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर में एक शख्स कोठी में घुसने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया. शुरुआती जांच में शख्स मानसिक रूप से परेशान लग रहा है. फिलहाल पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े जाने के बाद शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था. वह कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला है. हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है. उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है. वह नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर लेकर डोभाल के घर पहुंचा था. कार को अंदर घुसाने की कोशिश के दौरान ही रेड्डी को पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस यह जानना चाहती है कि वहां आने के पीछे रेड्डी का मकसद क्या था.
  • झीरम न्यायिक आयोग का मामले से जुड़े लोगों को बुलावा, दो सदस्यीय आयोग ने शुरू की जांच
    रायपुर। बस्तर की झीरम घाटी में 2013 में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हुए हमले की जांच फिर से शुरू हो गई है। पुनर्गठित आयोग ने मामले से जुड़े लोगों को बयान और साक्ष्य देने के लिए बुलाया है। आयोग के सामने शपथ पत्र और पहचान पत्र के साथ लिखित में जानकारी देनी होगी। पुनर्गठित दो सदस्यीय आयोग कुल डेढ़ दर्जन बिंदुओं पर मामले की जांच कर रहा है। आयोग का मुख्यालय रायपुर और कैंप कार्यालय जगदलपुर में है। जस्टिस प्रशांत मिश्रा के तबादले के बाद आगे की जांच घटना के बाद तत्कालीन सरकार ने हाई कोर्ट के जज प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था। इस बीच आयोग के अध्यक्ष जस्टिस मिश्रा का आंध्र प्रदेश तबादला हो गया। इसके बाद आयोग के सचिव ने 10 वाल्यूम और 4,184 पेज की जांच रिपोर्ट सीधे राज्यपाल को सौंप दी। सरकार ने इस पर अड़ी आपत्ति की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सितंबर में आयोग ने जांच आधूरी होने की जानकारी देते हुए कार्यकाल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था, ऐसे में एक महीने में ही जांच कैसे पूरी हो गई। रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपे जाने पर भी सरकार को आपत्ति थी। अब आयोग में दो जस्टिस पुनर्गठित जांच आयोग में सरकार ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जज रह चुके सिक्किम हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री को अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही जस्टिस जी. मिन्हाजुद्धीन को आयोग का सदस्य बनाया है। इस नियुक्ति के साथ ही जांच में तीन नए बिंदु जोड़े गए हैं। इनमें क्या घटना के बाद पीड़ितांे को समुचित चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी? ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए क्या समुचित कदम उठाए गए थे? इसके साथ ही यह भी जोड़ दिया गया है कि अन्य बिंदु माननीय आयोग या राज्य शासन के पारिस्थितिक आवश्यकतानुसार निर्धारित किए जाएंगे। प्रदेश् की सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने 2019 में जांच का दायरा बढ़ाते हुए इसमें आठ नए बिंदुओं को श्ाामिल किया था।