National News
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 23 फरवरी 2022, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 23 फरवरी 2022 , बुधवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - फाल्गुन अमांत - माघ हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी दिन है. सूर्य कुंभ और चन्द्रमा फरवरी 23, 08:56 AM तक तुला राशि उपरांत वृश्चिक राशि में संचरण करेगा. आज का पंचांग फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी कालाष्टमी नक्षत्र: विशाखा आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा आज का राहुकाल: 12:40 PM – 2:06 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 6:57 AM सूर्यास्त - 6:23 PM चन्द्रोदय - 24 फरवरी 12:56 AM चन्द्रास्त - 24 फरवरी 12:00 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं अमृत काल - 03:37 AM – 05:08 AM ब्रह्म मुहूर्त - 05:21 AM – 06:09 AM योग ध्रुव - 22 फरवरी 10:51 AM – फरवरी 23 08:25 AM व्याघात - 23 फरवरी 08:25 AM – 24 फरवरी 05:47 AM हर्षण - 24 फरवरी 05:47 AM – 25 फरवरी 02:58 AM अमृतसिद्धि योग - 23 फरवरी 02:40 PM - 24 फरवरी 06:56 AM (अनुराधा नक्षत्र) सर्वार्थसिद्धि योग - 23 फरवरी 02:40 PM - 24 फरवरी 06:56 AM (अनुराधा नक्षत्र)
  • उत्तर प्रदेश और पंजाब में बीजेपी सरकार बनाएगी: राजनाथ सिंह
    उत्तर प्रदेश और पंजाब में बीजेपी सरकार बनाएगी: राजनाथ सिंह भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न्यूज 18 इंडिया मैनेजिंग एडिटर अमीष देवगन के साथ विशेष बातचीत के दौरान कई बातें साझा कीं। सवाल: जब आप लखनऊ आते है तो क्या आपको अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद आती है क्योंकि यह क्षेत्र उन्हीं का है? जवाब: अटल जी यहाँ से लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं और यहाँ की जनता का प्यार उन्हें हमेशा मिलता रहा था अब मैं इस मामले में भाग्यशाली हूँ कि मुझे भी अटलजी का प्यार हमेशा मिला सवाल: राहुल गाँधी जब दक्षिण भारत गए तो उन्होने कहा की उत्तर प्रदेश के लोगो की सोच सतही है, उनका कहना है की केरल के लोग डीप थॉट करते है, गहरायी से सोचते हैI जवाब: राहुल गांधी को अपने बारे में सोचना चाहिए कि इस मानसिक धरातल पर खड़े होकर वो ये सब बोल रहे हैं ये बात मेरी समझ से परे हैं….डीप थॉट के लोग देश के कोने कोने में बैठे हैं उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बैठे हैं…ऐसा नहीं है कि डीप थॉट के लोग एक ही जगह पर हैं....राजनीति सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं की जानी चाहिए...राजनीति समाज औऱ देश को बनाने के लिए की जानी चाहिए और हर नेता के अंदर ये सोच बनी रहनी चाहिए अगर वो राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहा है तो I सवाल:उत्तर प्रदेश में हवा किसकी दिख रही है? जवाब:उत्तर प्रदेश में हवाओं का रुख़ साफ़ है और हवा इतनी तेज़ है कि किसी को कोई संदेह करने की ज़रूरत नहीं है…उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार बनने जा रही है योगी जी की लोकप्रियता बढ़ी है लेकिन मोदी जी की जो लोकप्रियता है वह तो UNPRALLEL है..हम लोग सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में नहीं...हम पाँच राज्यों में जा रहे हैं और जगह जगह जाकर पार्टी का प्रचार कर रहे हैं, सवाल: विपक्ष आरोप लगा रहे है की आप लोगो ने वादे पुरे नहीं किये तो आप इलेक्शन में किस मुँह से जा रहे है? जवाब: हमारे पुराने मैनिफेस्टो उठा कर देख लीजिए हमने शत प्रतिशत वादों को पूरा किया है हम लोकतंत्र में विश्वास का संकट पैदा नहीं होने देंगे बल्कि विश्वास का संकट विपक्षी दलों ने लोकतंत्र में पैदा किया है उसे हमने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है | सवाल: क्या एंटी इंकम्बेंसी लगती है आपको? जवाब: 2014 में मोदी सरकार थी लेकिन 2019 के जब लोक सभा चुनाव हुए तो दोबारा चुनकर आए.... हमारे लिए एंटी इंकमबंसी होती है नहीं प्रो इंकमबंसी होती है औऱ यही यूपी में भी होगा | सवाल:अखिलेश यादव तो 400 सीट जीतने का दावाकर रहे हैंI जवाब : इस बयान से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उन लोगों को दिन में सपने आ रहे हैं और संकट के समय भगवान के सपने सबको आते हैं लेकिन इस संकट से वो उबर नहीं पाएंगे | सवाल: क्या आपको लगता है कि किसान आंदोलन से नुकसान हुआ है आपको पश्चिमी उत्तर प्रदेश में? जवाब : किसान आंदोलन लंबा चला है इसमें कोई दो मत नहीं हैं....भरपूर कोशिश हमारी तरफ़ से हुई के तीन कानूनों के बारे में लोगों को समझाया जाए.....हमने किसान नेताओं से सुझाव भी माँगे थे कि आप किस तरह का संशोधन चाहते हैं लेकिन हमारे पास कोई सुझाव नहीं आया....लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह की संवेदनशीलता का परिचय दिया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.... मोदी जी ने तीन के तीन क़ानून वापस लेकर एक करिश्माई काम किया ..उन्होंने क़ानून वापस लेते हुए कहा कि मैंने किसान भाइयों को भरपूर कोशिश करी समझाने को लेकिन कुछ किसानों के मन में जो इसको लेकर ग़लतफ़हमी थी इसके चलते अब ये क़ानून वापस ले रहे सवाल:कितनी सीटों का तुकसान होगा बीजेपी को यूपी में? जवाब:मुझे नहीं लगता किसी तरह का नुक़सान होगा हमें…हम पिछले बार के आंकड़े के ही आस पास रहेंगे इस बात भी…क्योंकि क़ानून व्यवस्था को लेकर जिस तरह का काम हुआ है और उसे हर जगह योगी जी की तारीफ़ हो रही है…मैं उत्तर प्रदेश में जगह जगह पर सभा को संबोधित करना और जिस तरह का जनता का रिस्पांस मिल रहा है उसमें मुझे 325 पाने में कोई संदेह नहीं दिखाई देता है सवाल:योगी जी ही मुख्यमंत्री होंगे? जवाब:योगी जी तो लड़ ही रहे हैं इसको लेकर कहा कोई सवाल कहां खड़ा है योगी जी मुख्यमंत्री थे ही और चुनाव हो रहा है सवाल:सीटें कम हुई तो भी योगी मुख्यमंत्री होंगे? जवाब:देखिए ये सब तो बाद में पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठकर एक साथ तय करता है लेकिन योगी ही मुख्यमंत्री हैं उनके नाम को लेकर कोई विवाद नहीं है सवाल: चुनावो में अब्बाजान.. दंगों...समाजवादी नमाज़वादी शब्दों का प्रयोग होने लग गया है तो क्या शब्दों का संतुलन राजनीति में बिगड़ गया है?
  • 8 सालों तक चलता रहा किरायेदार से अफेयर, पति को लगी खबर, तो पत्नी ने सुपारी देकर करवा दी हत्या

    नई दिल्ली। देश की राजधानी के बेगमपुर (Begumpur) में दूध व्यापारी की गोली मारकर हुई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक प्रदीप की पत्नी सीमा का किसी शख्स से 8 साल से अफेयर चल रहा था। अवैध संबंधों का कच्चा चिट्ठा पति के सामने खुला तो उसने विरोध किया। इससे भड़की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर 5 सुपारी किलर हायर किए। इस काम के लिए सभी को 4-4 लाख रुपये दिए गए। जिसके बाद दूध व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

    पुलिस के मुताबिक 22 फरवरी को जानकारी मिली थी की एक शख्स की लाश खून से सनी हालत में सड़क पर पड़ी हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला की मृतक प्रदीप दूध का कारोबार करता था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए केस की जांच आगे बढ़ाई।

    किरायेदार के लिए पति को मरवा दिया

    पुलिस जांच में पता चला की मृतक प्रदीप की पत्नी सीमा का गौरव तेवतिया नाम के एक शख्स के प्रेम प्रसंग चल रहा है। गौरव, सीमा का किरायेदार है जो हत्या के बाद से फरार था। पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद सीमा और प्रदीप के रिश्तेदारों से लंबी पूछताछ की गई जिससे पुलिस को काफी अहम जानकारी मिली।

    सभी आरोपी गिरफ्तार

    इधर गौरव की लोकेशन नोएडा में मिली तो उसे वहीं से दबोच लिया गया. पुलिस ने गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद सीमा को हिरासत में लिया गया. जांच के दौरान गौरव और सीमा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. जिसमें दोनों ने खुलासा किया की पति उनके बीच आ रहा था. लिहाजा प्रदीप को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया।

    गौरव ने 5 शूटर रिंकू, सौरभ, प्रशांत, प्रविंदर, विशन को हत्या के प्लान में शामिल किया. आरोपियों ने प्रदीप को उस वक्त गोली मारी जब वो बाइक से जा रहा था. पुलिस ने सीमा और गौरव समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान वारदात में इस्तेमाल 2 बाइक, 2 तमंचे और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किये गए हैं।

     

  •  5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी...एक क्लिक में देखें तारीख

    भोपाल। कोरोना से राहत के बाद मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर हो रही है। इस बीच अब 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी हुआ है। राज्य शिक्षा केंद्र ने वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

    राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने परीक्षा को लेकर जानकारी दी है। बताया कि बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 1 अप्रैल से 9 अप्रैल 2022 की अवधि में संलग्न समय-सारणी अनुसार आयोजित की जाएगी।

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल

    लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में अवध क्षेत्र के 2.13 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 1.14 करोड़ पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला वोटरों की संख्या करीब 98 लाख 86 हजार है. इनमें 972 थर्ड जेंडर वोटर हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, चौथे चरण के चुनाव के लिए 13 813 पोलिंग सेंटर और 24581 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मंगलवार शाम तक पोलिंग टीम मतदान केन्द्रों पर पहुंच गई.

    चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार का दौर सोमवार की शाम समाप्त हो गया था. 23 फरवरी यानी बुधवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.

    चौथे चरण में राजधानी लखनऊ के अलावा लखीमपुर खीरी में भी वोटिंग होगी. लखीमपुर खीरी वही इलाका है, जहां के तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को हुई हिंसा हुई थी और चार किसान समेत आठ लोग मारे गए थे. इसके बाद लखीमपुर खीरी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने हल्ला बोला था. चौथे चरण में पीलीभीत जिला ऐसा हैं, जहां के बीजेपी सांसद वरुण गांधी चुनाव प्रचार से दूर ही रहे. उन्होंने भी लखीमपुर की घटना के बाद अपनी ही सरकार पर हमला बोला था. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 59 में से 51 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा सपा को चार, बसपा को तीन और भाजपा के सहयोगी अपना दल-सोनेलाल को एक सीट मिली थी.

    इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

    चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है, उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में भी वोट डाले जाएंगे. यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. फतेहपुर की बिंदकी विधानसभा सीट पर अपना दल (एस) के प्रत्याशी और कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की किस्मत दांव पर लगी है. फतेहपुर जिले में हुसैनगंज सीट पर से योगी सरकार के राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह मैदान में हैं.

    अब तक 172 सीटों के लिए हो चुकी है वोटिंग

    बता दें कि अभी तक यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 172 के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में पश्चिमी यूपी में वोटिंग हुई थी. फर्स्ट फेज के मतदान के दौरान 62.08 फीसदी वोटरों ने वोट डाले थे. दूसरे चरण में 64.42 पर्सेंट वोटरों ने मतदान किया था. उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण के तहत रूहेलखंड और बुंदेलखंड के 6 जिलों की 59 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले गए थे. तीसरे फेज में 61.02 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

  • शादी के बाद पहली बार ससुराल पहुंची दुल्हन, पत्नी को देखते ही भागा दूल्हा, जानिए क्या है पूरा मामला

    झारखंड के गोड्डा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने पहले लव मैरिज करने के बाद अपनी पत्नी को मायके में ही छोड़ दिया था, लेकिन 8 महीने बाद पत्नी ससुराल में आ धमकी। वहीं, पत्नी को घर के सामने देखकर पति फरार हो गया। इसके बाद बौखलाई पत्नी अपने ससुराल के घर के सामने मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गई। माजरा देखकर धीरे-धीरे पूरा गांव वहां जमा हो गया।
    पूछताछ के दौरान लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने कन्हवारा गांव के हरि राम साह से तकरीबन 8 माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। लेकिन विवाह के बाद उसका पति हरि राम उसे अपने घर ले जाने से टालमटोल करने लगा। टालते-टालते आठ माह बीत गए फिर दुल्हन ने खुद ही ससुराल जाने का फैसला किया और अपने परिजनों के साथ पहुंच गई। लेकिन ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया, फिर वो ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई। नई नवेली दुल्हन को धरने पर बैठा देख गांव के लोग जमा हो गए और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
    दुल्हन का कहना है कि उसने कई बार ससुरालवालों वजह जानने की कोशिश की, लेकिन उसे कभी कुछ साफ नहीं बताया गया। कथित रूप से लड़के के परिजन दुल्हन को अपने साथ नहीं रखना चाहते थे। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर इस मामले की सूचना दी। लड़की को समझाने की कोशिश की फिर उसे थाने ले गई। घटना के बारे में गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह ने बताया की युवती ने केस करने से इनकार कर दिया है। वो राजी खुशी के साथ अपने ससुराल जाना चाहती है।
    वहीं, ससुराल पक्ष दुल्हन को रखने के लिए तैयार नहीं है, इसकी वजह को जानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने लड़के हरि राम साह के घरवालों को थाने बुलाया है। इसके अलावा लड़के को भी थाने आने के लिए कहा। हालांकि, लड़का थाने नहीं आया. लड़का अपने घर से भी भागा हुआ है। वहीं, पुलिस ने बताया कि दुल्हन ने पति के खिलाफ लिखित शिकायत करने से इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन अपने मायके चली गई।

  • माघी पुन्नी मेला में छग के सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों की हो रही रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति

    राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला के मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक गायकों और कलाकारों द्वारा राज्य के पारंपरिक कला एवं सांस्कृतिक और छत्तीसगढ़ वासियों के मन में रचे-बसे कार्यक्रमों की प्रतिदिन प्रस्तुति हो रही है। अब शेष दिनों में राज्य के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें 22 फरवरी को पंडवानी गायक चेतन देवांगन, भरथरी गायिका रेखा जलक्षत्री तथा खरोरा के चन्द्रभूषण वर्मा प्रस्तुति देंगे। 23 फरवरी को पद्मश्री आर.एस. बारले द्वारा पंथी नृत्य तथा दुर्ग के राग अनुराग, 24 फरवरी को पप्पु चन्द्राकर के लोकमंच एवं अनुराग धारा के माध्यम से कविता वासनिक प्रस्तुति देंगे। 25 फरवरी को लोक सरगम हिम्मत सिन्हा, अमृता बारले के भरथरी तथा दीपक चन्द्राकर के लोकरंग अर्जुन्दा की प्रस्तुति होगी। 26 फरवरी को लोकमंच कचरा-बोदरा एवं कोरिया के सुनील मानिकपुरी मुख्य आकर्षण होंगे। 27 फरवरी को शिवा जांगड़े के लोकमंच और चंदैनी गोंदा, 28 फरवरी को मीना साहू द्वारा पंडवानी, यशवंत डहरिया द्वारा पंथी एवं रायपुर के अनुराग शर्मा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के समापन दिवस पर पद्मश्री डॉ. ममता चन्द्राकर द्वारा तथा तरूण निषाद के लोकमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

  • 24 फरवरी को फिर कई जिलों में हो सकती है बारिश, रातें रहेंगी सर्द

    मध्यप्रदेश। मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा। दिन में गर्म लेकिन रात अब भी सर्द बनी हुई है। मौसम विभाग की माने तो फरवरी की रातें अभी सर्द रहेंगी। अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।
    फिर धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। विभाग की माने तो वहीं 24 फरवरी को कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।

  • उत्तराखंड के चंपावत में खाई में गिरी कार, 14 की मौत; शादी से लौट रहा था परिवार
    चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में सोमवार रात एक भीषण हादसा हो गया। टनकपुर-चंपावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर रात को एक बारात से लौट रहा वाहन कई फिट नीचे खाई में जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई।  हादसे की सूचना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। 14 शवों को खाई से बाहर निकाला गया है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में 16 लोग सवार थे। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति दुख जताया है और पीएमएनआरएफ की तरफ से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।  हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और 2 अन्य व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।  अब तक मिली जानकारी के अनुसार सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। 
  • उत्तराखंड में बारातियों की गाड़ी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत, ड्राइवर समेत 2 की हालत गंभीर

    चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में सोमवार रात एक गाड़ी सूखीढांग- डांडामीनार रोड पर खाई में गिर गई। इससे उसमें सवार 16 में से 14 लोगों की जान चली गई। ड्राइवर और एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बुड़ुम से लगभग 3 किलोमीटर दूर हुआ।

    Agra Accident

    पुलिस के मुताबिक खाई में गिरने वाली गाड़ी मैक्स थी। उसका नंबर यूके 04 टीए 4712 था। इसमें सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई एक शादी में हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 3 बजे मैक्स के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया और वो खाई में जा गिरी। ज्यादातर मृतक ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के रिश्तेदार हैं। वे लक्ष्मण के बेटे की शादी में गए थे।

    Pratapgarh Accident

    हादसे की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। उस वक्त तक 14 लोगों की जान जा चुकी थी। मरने वाले ककनई के अलावा कठौती गांव के हैं। वाहन में सीट से ज्यादा सवारियां भी थीं।

  • आज के दिन करें ये खास उपाय, बदल जाएगा भाग्य

    मंगलवार( tuesday) को हनुमान जी का पूजन किया जाता है और मान्यता है इस दिन विधि-विधान से पूजा (Hanuman Puja Vidhi) करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं।मंगलवार (Tuesday Fast) के दिन उपवास भी किया जाता है और (Mangalwar Ke Upay) कहा जाता है।

    करें ये खास उपाय ( upay)

    1. मंगलवार के दिन यदि आप बजरंगबाण का पाठ करते हैं तो आपके जीवन से सभी शत्रुओं को नाश होता है। यह पाठ 21 दिन तक एक निश्चित स्थान पर बैठकर किया जाता है।
    2. यदि कोई व्यक्ति शारीरिक तौर पर पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक पात्र में जल भरकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए। साथ ही हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करना चाहिए। पाठ पूरा होने के बाद उस जल को ग्रहण करें और वहां दूसरा जल रख दें।
    3. अगर आपको भूत—प्रेत या अंधेरे से डर लगता है कि मंगलवार के दिन हनुमार जी की पूजा करें और ‘ॐ हं हनुमंते नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें।
    4. मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में गुड़ व चने का प्रसाद चढ़ाना चाहिए और यह प्रसाद 21 ​मंगलवार तक चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है।
    5. हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से कुंडली में आने वाला मंगल दोष समाप्त होता है।
  • हमेशा पैसों से भरा रखना चाहते है अपना पर्स, अपनाइए ये 3 चमत्कारी टिप्स

    पैसों से सभी सुख सुविधाएं मिल सकती हैं. पैसे कमाने के लिए केवल मेहनत नहीं भाग्य (Luck) का तेज होना भी जरूरी है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे तो ये तीन टिप्स अपनाइए, इससे आपको कभी धन की किल्लत नहीं होगी।

    आज के( vastu tips) में हम बात करेंगे पर्स में कौन सी 3 चीज रखने से पैसों की किल्लत नहीं होती है

    मां लक्ष्मी की तस्वीर ( maa lakshmi) 

    मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है।सब लोग उनकी कृपा पाने की कोशिश करते रहते हैं।अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा से आपका पर्स भरा रहे तो उसमें मां लक्ष्मी की एक तस्वीर रख सकते हैं। ध्यान रहे कि मां लक्ष्मी की तस्वीर हैंड बैग में रखी जाती है। इसके अलावा मां लक्ष्मी की तस्वीर कहीं से कटी-फटी न हो।

    चांदी का सिक्का( silver coin) 

    मां लक्ष्मी की पूजा में चांदी के सिक्के का बड़ा महत्व है। इसलिए पर्स में अगर पूजा किया हुआ चांदी का सिक्का रखा जाए तो आपके पर्स के रुपए खर्च नहीं होते और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।ध्यान रहे कि सिक्के में मां लक्ष्मी की तस्वीर छ्पी हो और इसे पूजा करने के पश्चात ही अपने पर्स में रखें।इसी तरह आप चाहें तो तांबे की पट्टी पर कुबेर और श्री यंत्र बनवाकर रख सकते हैं।

    समृद्धि का श्रीयंत्र

    आपका पर्स हमेशा धन से भरा रहे तो उसमें छोटे आकार का श्री यंत्र विधि-विधान से पूजा करवाकर रख लें।इसको बहुत ही शुभ माना जाता है।जो व्यक्ति अपने पर्स में श्री यंत्र रखता है उस पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा रहती है।ऐसा करने से आपको बहुत जल्दी इसका असर देखने को मिलेगा।