State News
  • पंजाब में जीत पर बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा 21 को
    21 मार्च को आप का पंजाब जीत पर बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा ,प्रदेश प्रभारी व केबिनेट मंत्री गोपाल राय होंगे शामिल* *छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय विजय यात्रा में शामिल होने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है-उत्तम जायसवाल, प्रदेश सचिव।* *बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा से छत्तीसगढ़ में होगी बदलाव की शुरुआत-सूरज उपाध्याय, प्रदेश सह संयोजक।* रायपुर :आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब जीत पर 21 मार्च 2022 को बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी हेतु आम पार्टी रायपुर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई व सभी से राय ली गयी है। उत्तम जायसवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी आदरणीय गोपाल राय जी अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है उसकी तैयारी हेतु प्रदेश कोर कमेटी के पदाधिकारियों से प्रदेश प्रभारी की चर्चा हुई है व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश सह संगठन मंत्री को जिम्मेदारियां दी गयीं है की सभी जिलों में यह बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी व जिम्मेदारी जिला अध्यक्षो को दी जाएगी । प्रदेश प्रभारी गोपाल राय 20 तारीख को सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर पहुचेंगे व न्यू पंचशील नगर स्थित पार्टी के नए कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। साथ ही प्रदेश भर से सामाजिक राजनीतिक स्तर पर अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करने वाले लोगो की सूची तैयार की जा रही है, वे सभी 20 तारीख को छत्तीसगढ़ प्रभारी के समक्ष पार्टी सदस्यता ग्रहण करेंगे। 21 मार्च को "बदलबो छत्तीसगढ़" विजय यात्रा का शुभारंभ 12 बजे करेंगे व इस यात्रा में शामिल भी होंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में आज रायपुर जिले की बैठक सपन्न हुई व विधानसभा वार सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है उक्त बैठक में विशेष रूप से दिल्ली से आये पर्यवेक्षक सौरभ झा, उत्तम जायसवाल, सूरज उपाध्याय, मुन्ना बिसेन,दुर्गा झा, मिहिर कुर्मी, अज़ीम खान, तेजेन्द्र तोड़ेकर,अन्यतम शुक्ला, एम एम हैदरी, अनुषा जोसेफ, कमल नायक,पलविंदर पन्नू,ऋषि वासवानी, आकाश जायसवाल,शीत चंद्राकर,संजय गुप्ता,अरविन्द राजपूत, कलावती मार्को,मुकेश देवांगन, सागर झीरसागर, वीरेंद्र पवार, रेवाराम, हरविंदर सिंघ, बलवंत सिंघ, हिम्मत सिंघ, जीतेन्द्र शुक्ला, सन्नी छाबड़ा, पुरुषोत्तम सोनवानी, ललिता मंडेलकर, शिशिर कुमार, संदीप नापित, मंजीत सिंघ, नीरज सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
  • प्रदेश में यहाँ हाथियों ने मचाया आतंक, गर्भवती महिला समेत दो महिलाओं की पटक-पटककर ले ली जान

    सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा (surguja) जिले से लगते रायगढ़ के धरमजयगढ़ (Dharamjaygarh of Raigarh) में हाथियों ने बुधवार देर रात जमकर उत्पात मचाया। दो अलग-अलग बस्तियों में घुसे हाथियों के दल ने एक गर्भवती महिला को पटककर मार डाला। वहीं दूसरी बस्ती में एक वृद्धा को कुचल दिया। हाथियों के डर से लोग घर छोड़कर भाग निकले। घटना कापू वनांचल (Kapu Vananchal) के आदिवासी इलाके (tribal areas) की है। बताया जा रहा है कि हाथियों ने सरगुजा बॉर्डर (surguja border) से लगे इलाकों में कई दिनों से डेरा डाल रखा है।

    जानकारी के मुताबिक, चिखलापानी निवासी इंजोरी बाई (Chikhlapani resident Injori Bai) (70) पत्नी सुखी राम (happy ram) (70 ) रोज की तरह बुधवार रात करीब 10 बजे खाना खाने के बाद परिजनों के साथ सो रही थी। तभी तीन-चार की संख्या में हाथी घर में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस पर सुखीराम का परिवार जान बचाने के लिए घर में ही छिप गया, लेकिन हाथियों का रौद्र रूप देख सभी बाहर भागे। इसी बीच इंजोरी बाई सामने आ गई और हाथी ने उसे कुचल दिया।

    सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हाथियों का दल सुबह करीब 9 बजे तक घटना स्थल के ही आसपास डेरा जमाए हुए था। इसके चलते वनकर्मी (forest worker) गांव के अंदर नहीं घुस सके। वहीं दूसरी घटना छत्तासरई (Chattasarai) की है। यहां की रहने वाली सबीना बाई (36) पत्नी बुधनाराम यादव गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे हाथी ने छत्तासरई में भी हमला किया और सबीना बाई (Sabina Bai) को पटक कर मार डाला।

    सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। वन विभाग की टीम (forest department team) ने दोनों शवों को उनके सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। घटना से गांव को लोग सहम गए हैं। बताया जा रहा है कि अभी हाथियों के दल ने सरगुजा वन मंडल में उत्पात मचा रहा है। यहां हाथियों ने कई दिनों से डेरा जमाया हुआ था। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी निगरानी बनाए हुए हैं। साथ ही लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने का अलर्ट किया है।

  • खैरागढ़ उप चुनाव में आज से नामांकन, कांग्रेस और भाजपा में अब भी चल रहा प्रत्याशी को लेकर मंथन
     रायपुर।  खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। कांग्रेस से पहले 42 नेताओं की दावेदारी थी। संगठन ने पहले उसमें से 19 नामों की छंटनी कर दी। बचे 23 में से अब सात नामों पर मंथन किया जा रहा है। वहीं पर्यवेक्षकों द्वारा की गई रायशुमारी के बाद भाजपा में चार नामों पर ही चर्चा की खबर है। दोनों दल 21 मार्च के बाद नाम घोषित कर सकते हैं। सत्ताधारी दल कांग्रेस में शुरू से टिकट के दावेदारों की सूची लंबी है। आवेदन देकर 42 नेताओं ने दावा ठोका था। एक दिन पहले रायपुर में हुई बैठक में उनमें से ही 23 नामों पर पहले विचार किया गया। संगठन की रिपोर्ट के आधार पर इन्हीं में से सात नामों को फिलहाल पैनल में रखा गया है। एक-दो ओैर बैठकों के बाद संगठन कोई निर्णय करने की स्थिति में पहुंच सकेगा इस बीच बुधवार को रायपुर में भाजपा के कोरग्रुप की बैठक हुई। इसमें पहले से चार प्रमुख नामों के अलावा दो अन्य नामों पर भी विचार किया गया। उसके बाद चार नामों को पैनल में रखा गया है। यह सब तीन पर्यवेक्षकों द्वारा जिले के नेताओं व दावेदारों के साथ की गई रायशुमारी के आधार पर तय किया गया। भाजपा में भी 20 मार्च के बाद ही नाम घोषित करने की बात कही जा रही है। महिला दावेदारों ने फंसाया पेंच उपचुनाव के लिए कांग्रेस में जिन सात नामों का पैनल तैयार किया गया है, उनमें चार महिलाएं हैं। इनमें दो नये चेहरे भी हैं जिनके नाम पर संगठन गंभीरता से विचार कर रहा है। दूसरी तरफ भाजपा में भी महिला दावेदारों के कारण पैंच फंसता दिख रहा है। भाजपा भी दो नये चेहरों के ही रूप में महिला दावेदारों के नामों पर मंथन कर रही है। जानकार कह रहे है कि दोनों दल एक-दूसरे का इंतजार कर रहे हैं। महिला के विरूद्ध महिला, ओबीसी के विरूद्ध ओबीसी व राजपरिवार के विरूद्ध राजपरिवार से प्रत्याशी वाले फार्मूले पर टिकट दी जा सकती है। सर्वे के बाद ही नाम तय करेगी कांग्रेस पैनल में रखे गए सात प्रमुख नामों में से एक पर फैसला करने के पहले कांग्रेस द्वारा क्षेत्र में सर्वे कराने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रदेश संगठन ने गोपनीय तरीके से सर्वे शुरू भी करा दिया है। जिनके पक्ष में अनुकूल रिपोर्ट आएगी, उसके नाम को तय किये जाने की बात कही जा रही है। होली के ठीक बाद सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अंतिम मंथन किया जाएगा। हालांकि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर ही प्रत्याशी चयन कर सकती है। जिला भाजपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि कोरग्रुप की बैठक में प्रमुख नामों पर चर्चा की गई। इस पर त्योहार के बाद हाईकमान निर्णय करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश संगठन को क्षेत्र की भौगोलिक, राजनीतिक, सामाजिक आदि आधारित रिपोर्ट सोंप दी है। अंतिम फैसला वहीं से होगा। आज से नामांकन, आनलाइन की भी सुविधा खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह 24 मार्च तक चलेगी। जिला पंचायत भवन से नामांकन फार्म लिया जा सकता है। जमा भी वहीं करना होगा। इसके अलावा फार्म आनलाइन भी अपलोड किया जा सकता है, लेकिन उसकी हार्डकापी जमा करनी ही होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार स्कूटनी के बाद 28 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया के लिए तैयारी पूरी कर ली है। उप चुनाव के लिए 12 अल्रैल को मतदान होगा। मतगणना 16 अप्रैल को होगी।
  • 10 मामलों में फरार आरोपियों का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम...एसपी ने जारी किया आदेश

    कोरबा। लंबे समय से लम्बित मामलों के निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा की है. लंबित दस मामलों में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आरोपी मनीष राठौर की गिरफ्तारी सहित अन्य 10 मामलों में फरार आरोपियों का पता बताने वाले को 5 और 10 हजार रुपए ईनाम देने का ऐलान किया है. जिन मामलों में फरार आरोपियों की जानकारीदेने पर ईनाम मिलेगा, उनमें धारा 302 भादवि के तहत थाना उरगा में पंजीबद्ध अपराध क्र- 317/2020, थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध क्र- 819/2021, थाना उरगा में पंजीबद्ध अपराध क्र- 25/2021, थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध क्र- 775/2021, थाना बांगो में पंजीबद्ध अपराध क्र- 204/2021, थाना पाली में पंजीबद्ध अपराध क्र- 261/2021, थाना दीपका में पंजीबद्ध अपराध क्र- 17/2022, थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध क्र- 495/2020, थाना उरगा में पंजीबद्ध अपराध क्र- 21/2022 के फरार आरोपी का पता बताने वालों को 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है. वहीं थाना कोतवाली में धारा 384, 388 भादवि के तहत पंजीबद्ध अपराध क्र- 203/2022 में आरोपी मनीष राठौर का पता बताने वाले को 5 हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की गई है.

  • राजस्व निरीक्षक ने की आत्महत्या, घर में फंदे पर लटकती मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी बात

    बिलासपुर। जिले में SECL के राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट (Suicide note) बरामद किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं। किसी का कोई दोष नहीं है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र (सरकंडा थाना क्षेत्र) की है।

    जानकारी के अनुसार श्यामलाल पनिका (shyamlal panika) पिता रन्नीलाल (59 साल) चिरमिरी स्थित SECL (SECL at Chirmiri) में राजस्व निरीक्षक के पद पदस्थ थे। बीते कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इसकी वजह से उनका अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में इलाज चल रहा था। वे 4 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुए और उन्हें 14 मार्च को डिस्चार्ज किया गया। वे हार्ट के पेशेंट (heart patients) थे और शुगर, ब्लड प्रेशर (sugar, blood pressure) भी था।

     

    CG NEWS : राजस्व निरीक्षक ने की आत्महत्या, घर में फंदे पर लटकती मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी बात  

     

     

    सरकंडा के विजयापुरम कॉलोनी की घटना

    श्यामलाल ने सरकंडा के विजयापुरम कॉलोनी (Vijayapuram Colony) में भी मकान खरीदा था। जहां रहकर उनका बेटा आशीष पढ़ाई कर रहा है। यहां रहकर उनके श्यामलाल अपना इलाज करा रहे थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वे कॉलोनी में ही थे। सुबह आशीष कुछ सामान खरीदी करने के लिए बाहर निकला था। वापस आने पर देखा कि उसके पिता फंदे पर लटक रहे थे और उनकी मौत हो गई है। उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जांच के लिए पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

  • जिला चिकित्सालय सूरजपुर में प्रारंभ हुआ पुलिस सहायता केन्द्र...पुलिस सहायता केन्द्र का नवजात शिशु और उसकी मॉ ने फीता काटकर किया शुभारंभ
    कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ। सूरजपुर। जिला चिकित्सालय में सुरक्षा प्रबंध को चाक-चौबंद बनाए रखने, मरीज एवं उनके परिजनों को पुलिस सहायता, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, घटना-दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार, 16 मार्च 2022 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, सीईओ राहुल देव की मौजूदगी में हुआ। सहायता केन्द्र के शुभारंभ में अनोखी बात यह रही कि किसी अधिकारी ने नहीं बल्कि इस पुलिस सहायता केन्द्र का 2 दिन की नवजात बच्ची अमृता और उसकी मॉ मनिता सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने नवजात बच्ची को उपहार स्वरूप आकर्षक कपड़ा भेंट किया। पुलिस सहायता केन्द्र के विजिट रजिस्टर में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने शुभकामनाएं लिखी और सहायता केन्द्र प्रभारी एएसआई शोभित राम को आमजनता की सहुलियत, घटना-दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने के साथ ही पूरे परिसर में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तत्परतापूर्वक करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में सहायता केन्द्र खुल जाने से अब चिकित्सालय स्टाफ को तहरीर लेकर थाने तक जाने की जरूरत नहीं होगी, मृतकों का पीएम करवाने की जिम्मेदारी ही सहायता केन्द्र प्रभारी की होगी। इस दौरान डीएफओ मनीष कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी पी.एस.महिलाने, सीएमएचओ डॉ. आर.एस.सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शशि तिर्की, एसडीएम रवि सिंह, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय सहित पुलिस व चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
  • फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु बने भिलाई के स्वच्छता एम्बेसडर
    भिलाई। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भिलाई नगर निगम ने 20 ब्रांड एम्बेसडर का चयन किया है। इनमें सबसे बड़ा नाम बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु का है। अनुराग भिलाई में ही पले-बढ़े हैं। वे अब भिलाई निगम क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे।भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने 20 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के लिए अलग-अलग विधाओं में प्रतिभा रखने वाले समाजसेवी, पत्रकारिता, उद्योग, फिल्म जगत, चिकित्सा जगत, व्यवसाय जगत, खेल व शिक्षण और अन्य क्षेत्र के लोगों को शामिल किया है। यह चयन विधायक देवेंद्र यादव की अनुशंसा पर किया गया है। महापौर पाल ने कहा कि स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने भिलाई निगम प्रशासन अथक प्रयास कर रहा है। वह स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 5 से 10 लाख आबादी वाले शहरों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के सहयोग व सीधे संवाद से आम जनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता ज्यादा बेहतर होगी। इससे हम स्वच्छ व सुंदर भिलाई की परिकल्पना को साकार करके उसे नंबर एक पर ला सकते हैं। सभी स्वच्छता एम्बेसडरों से रूबरू होने के लिए महापौर नीरज पाल और स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने एक बैठक बुलाई। बैठक में सभी स्वच्छता एम्बेसडरों का एक-दूसरे से परिचय कराया गया। स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने विभिन्न चरणों में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लाने के लिए सिटीजन फीडबैक, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता, होम कम्पोस्टिंग और स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडरों द्वारा उचित माध्यम से लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाया जा सकता है। ये लोग बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर फिल्म जगत से अनुराग बसु, उद्योग जगत से केके झा व नितिन गुप्ता, शिक्षा जगत से राजेंद्र कुमार अग्रवाल, संजय ओझा, संतोष राय, आरिफ खान व सचिन प्रताप सिंह, सामाजिक गतिविधियों से के.चंद्रशेखर, मुन्ना साहू, संत कुमार केसकर, नितिन फुले, धनराज पारेड, जय गोविंद यादव, चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर चिरंजीवी, पत्रकारिता जगत से राजेंद्र सोनबोइर अन्य क्षेत्रों से संजय जैन, दिलीप देवांगन, राकेश मल्होत्रा और राम जसपाल को भिलाई निगम के लिए स्वच्छता एम्बेसडरों नियुक्त किया गया है।
  • दर्दनाक सड़क हादसा- ट्रैक्टर ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत 4 महिलाओं की मौके पर मौत 20 की हालत गंभीर
    गरियाबंद  : नेशनल हाइवे 130 C पर आज फिर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत हुई है। हादसे के बाद यात्रियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया है। 20 से अधिक लोग घायल है। जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। हादसे में 4 महिलाओं की मौत की खबर भी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा जिला मुख्यालय से 08 किमी दूर जोबा गांव के पास हुआ है। ट्रक और ट्रैक्टर में आमने सामने की टक्कर हुई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए है। 07 लोगो की घायल गंभीर बताई जा रही है। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल लाने में जुट गया है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल मजरकट्टा गांव के एक ही परिवार के है। जो छट्टी कार्यक्रम से वापिस लौट रहे थे।
  • आम आदमी पार्टी का पंजाब की जीत पर बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा ,
    21 मार्च को आप का पंजाब जीत पर बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा ,प्रदेश प्रभारी व केबिनेट मंत्री गोपाल राय होंगे शामिल* *छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय विजय यात्रा में शामिल होने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है-उत्तम जायसवाल, प्रदेश सचिव।* *बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा से छत्तीसगढ़ में होगी बदलाव की शुरुआत-सूरज उपाध्याय, प्रदेश सह संयोजक।* रायपुर :आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब जीत पर 21 मार्च 2022 को बदलबो छत्तीसगढ़ विजय यात्रा का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी हेतु आम पार्टी रायपुर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई व सभी से राय ली गयी है। उत्तम जायसवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी आदरणीय गोपाल राय जी अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है उसकी तैयारी हेतु प्रदेश कोर कमेटी के पदाधिकारियों से प्रदेश प्रभारी की चर्चा हुई है व प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश सह संगठन मंत्री को जिम्मेदारियां दी गयीं है की सभी जिलों में यह बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी व जिम्मेदारी जिला अध्यक्षो को दी जाएगी । प्रदेश प्रभारी गोपाल राय 20 तारीख को सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर पहुचेंगे व न्यू पंचशील नगर स्थित पार्टी के नए कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। साथ ही प्रदेश भर से सामाजिक राजनीतिक स्तर पर अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व करने वाले लोगो की सूची तैयार की जा रही है, वे सभी 20 तारीख को छत्तीसगढ़ प्रभारी के समक्ष पार्टी सदस्यता ग्रहण करेंगे। 21 मार्च को "बदलबो छत्तीसगढ़" विजय यात्रा का शुभारंभ 12 बजे करेंगे व इस यात्रा में शामिल भी होंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में आज रायपुर जिले की बैठक सपन्न हुई व विधानसभा वार सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है उक्त बैठक में विशेष रूप से दिल्ली से आये पर्यवेक्षक सौरभ झा, उत्तम जायसवाल, सूरज उपाध्याय, मुन्ना बिसेन,दुर्गा झा, मिहिर कुर्मी, अज़ीम खान, तेजेन्द्र तोड़ेकर,अन्यतम शुक्ला, एम एम हैदरी, अनुषा जोसेफ, कमल नायक,पलविंदर पन्नू,ऋषि वासवानी, आकाश जायसवाल,शीत चंद्राकर,संजय गुप्ता,अरविन्द राजपूत, कलावती मार्को,मुकेश देवांगन, सागर झीरसागर, वीरेंद्र पवार, रेवाराम, हरविंदर सिंघ, बलवंत सिंघ, हिम्मत सिंघ, जीतेन्द्र शुक्ला, सन्नी छाबड़ा, पुरुषोत्तम सोनवानी, ललिता मंडेलकर, शिशिर कुमार, संदीप नापित, मंजीत सिंघ, नीरज सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
  • पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर

    दंतेवाड़ा डीआरजी और सुकमा सीआरपीएफ 230 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई की है. घटनास्थल पर सर्चिंग के बाद 12 बोर के दो राइफल, एक देसी हथियार, विस्फोटक सामग्री, नक्सली साहित्य बरामद की गई है.

    कटेकल्याण थाना क्षेत्र के गोली मुथैली के जंगल में मुठभेड़ हुई है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों पर करारा प्रहार किया गया है. 2 महिला नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है.

    बता दें कि 4 दिन पहले छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें जवानों ने 3 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया था. मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो हुआ. मुठभेड़ नैमेड़ थाना क्षेत्र में हुई थी. घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने की थी.

    बीजापुर जिले के नैमेड़ थाना क्षेत्र के कैका और मोसला के जंगलों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 222 बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी.

    जवान कैका और मोसला के जंगल में पहुंचे थे कि नक्सलियों ने फायरिंग झोंक दी. जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ में एक जवान रामलू हेमला घायल हुआ है, जिसे अस्पताल लाया जा रहा है.

  • SDM के नाम पर 9 हजार रुपए की वसूली...जुर्म दर्ज

    जांजगीर। जिले में SDM के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। बताया जा रह है कि तीन लोग गाड़ी में सवार होकर पीड़ितों के घर पहुंचे थे। कहा था साहब गाड़ी में बैठे हैं। हम उनके आदमी हैं, पैसे दे दो। इसके बाद पैसे लेकर भाग गए थे। अब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

    रसौटा निवासीं मेडिकल स्टोर संचालक ‎बलीराम यादव और ट्रैक्टर चालक नंदकुमार पाटले ने मामले में शिकायत की है। अपने शिकायत में बलीराम यादव ने बताया कि 13 मार्च की शाम को वह अपने दुकान में था। इसी दौरान रात के वक्त करीब 8 बजे 3 लोग कार में सवार होकर घर आए थे। उन्होंने मेरी पत्नी से कहा था कि हम पामगढ़ एसडीएम करूण डहरिया के लोग हैं। साहब गाड़ी में हैं वो यहां नही आएंगे। हमें पैसे चाहिए। ये कहकर वे लोग 10 हजार रुपए मांगने लगे।

    बलीराम ने बताया कि पैसे की बात सुनकर उसकी पत्नी ने उसे फोन किया था। जिसके बाद वो घर गया और उसने तीनों को घर से 3 हजार रुपए दे दिए। वहीं ये भी बताया गया कि इसी प्रकार वे तीनों लोग नंदकुमार पाटले के घर गए। यहां भी उन्होंने उससे 6 हजार रुपए लिए और भाग गए। कुल मिलाकर बदमाशों ने 9 हजार रुपए ले लिए थे। दोनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।

    पुलिस ने बताया कि शिकायत होने के बाद हमने सबसे पहले एसडीएम को फोन लगाया था। तब उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम से इनकार किया। जिसके बाद हमने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाप केस दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं मामले में पामगढ़ एसडीएम करूण डहरिया ने कहा है कि दोषियों को छोड़ा नही जाएगा। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

     
  • यात्रीगण कृपया ध्यान दे, यहाँ से चलेगी होली स्पेशल ट्रैन

    रायपुर। raipur रेलवे द्वारा होली के अवसर पर दुर्ग-बिलासपुर durg bilaspur  और गया-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए, एक होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग special superfast train  के मध्य एक फेरे के लिए चलाई जाएगी और यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ और पटना से 08796 नंबर के साथ चलेगी.

    बता दें कि 08795 दुर्ग-पटना durg patna  सुपर फास्ट होली स्पेशल दुर्ग से दिनांक 17 मार्च, 2022 (गुरुवार) को रवाना होगी. इसी होली स्पेशल ट्रेन में कुल 23 कोचो में 1142 बर्थ रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. आज दिनांक 15 मार्च, 2022 तक कुल 1142 बर्थ में से 631 ही रेल यात्रियो आरक्षण किया गया है और अभी तक 511 बर्थ अभी इस स्पेशल गाड़ी में उपलब्ध है. इस गाड़ी के एसी-II में 22 बर्थ, एसी-III में 221 बर्थ, स्लीपर में 268 बर्थ अभी भी रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध है और इस गाड़ी में 6 कोच अनारक्षित में जनरल टिकट लेकर यात्रा करें. रेल यात्रियों से अनुरोध है की अपने परिवार के साथ होली मिलने के लिए इस गाड़ी में आरक्षण करवाकर सुख्त यात्रा का आनंद ले.