State News
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के कई पदों पर निकली भर्ती… 7 मार्च तक करें आवेदन…
    रायगढ़। एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की 14 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 7 मार्च 2022 को शाम 05 बजे तक कार्यालयीन समय पर कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू, जिला रायगढ़ में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है। कापू परियोजना अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र गेढ़ीखुर्द-अ, रायमेर, टोकरोडांड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 पद तथा पत्थलगांवखुर्द, कुमरता, सकालो, दाहीडांड, सोनपुर, चुल्हाखोल, इंचपारा, डगभौना, रामपुर,चाल्हा एवं जुनापारा आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के 1-1 पद रिक्त है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर कार्यालय महिला बाल विकास विभाग जिला रायगढ़ अथवा कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू में संपर्क किया जा सकता है।
  • CG Road Accident: तेज़ रफ़्तार दो बाइक में आमने- सामने की टक्कर, 1 की मौत, दूसरा घायल
    महासमुंद। बसना क्षेत्र के ग्राम आरंगी के पास सड़क हादसा(road accident) हुआ है जिसमें दो बाइक आपस में टकरा गईं, इसमें एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल(injured) हो गया। जानकारी के मुताबिक टेमरी निवासी मोहम्मद अली अपनी बाइक सीडी डीलक्स से दोस्त के साथ अपने ससुराल बिलाईगढ़ ( bilaigadh) था। वहीं ग्राम सिंघनपुर निवासी चंदराम निषाद व महेन्द्र निषाद बाइक(bike) पर बड़े पिता मंशाराम निषाद के घर ग्राम पचपेड़ी सगाई कार्यक्रम में गए थे। वहां से दोनों वापस लौट रहे थे। शनिवार ( saturday)दोपहर साढ़े तीन बजे ग्राम आरंगी के पास पहुंचे दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मोहम्मद अली के दाहिने हाथ, दाहिने पैर व सिर में गंभीर चोट आई। वहीं चंदराम निषाद व महेन्द्र राम निषाद को भी गंभीर चोट आई। तीनों को डायल 112( help line number)  इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने चंदराम निषाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं महेन्द्र व मोहम्मद अली को अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक इलाज के बाद घायल महेंद्र को रायपुर रेफर कर दिया गया। प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे ( road accident)  सड़क हादसे (Road Accident) से होने वाली मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश भर में 11 वें नंबर पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में हर महीने 350 लोगों की औसतन मौत सड़क हादसों में हो जा रही है. प्रदेश का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट राजधानी रायपुर (Raipur) का टाटीबंध चौक है, जहां हर महीने 4 से 5 लोगों की मौत हो जाती है।
  • Cg Weather News : बारिश से फसल चौपट, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज गरजेंगे मेघ, बरसेगा पानी
    सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में रात बूंदाबादी हुई। पेंड्रा और बिलासपुर( bilaspur) में सुबह बरसात शुरू हो गई। इसकी वजह से दिन का तापमान अचानक ठंडा हो गया है। आज प्रदेश के मध्य और उत्तर बस्तर ( bastar) के इलाकों में भी बूंदाबादी की संभावना है।बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों से भी इसी तरह के बरसात की खबर है। इसकी वजह से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। लोगों को सामान्य कामकाज में थोड़ी दिक्कत हुई। बरसात की वजह से इन इलाकों में ठंड भी लौट आई है। सरगुजा, सूरजपुर ( Surajpur) और कोरिया जिले में भी देर रात तक बूंदाबांदी हुई है।इस वजह से बदला मौसम ( weather)  रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में अरब सागर से पश्चिमी हवा और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा दक्षिण से आ रही है। छत्तीसगढ़ इन हवाओं का मिलन क्षेत्र बना हुआ है। अंबिकापुर में यह 14 डिग्री सेल्सियस( celsius)  कोरिया में 13.5, जशपुर में 13.8 और अंबिकापुर में यह 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पेण्ड्रा रोड में भी न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से एक से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। किसानों को हुआ नुकसान ( loss)  मौसम में हो रहे बदलाव और बादलों को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने फसलों की देखभाल में ( precaution) बरतने की हिदायत दी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक बादल छाए रहने से चने की फसल में इल्लियों का प्रकोप बढ़ सकता है। अगर ऐसा दिखे तो मौसम साफ होने पर दवा का छिड़काव करें। इस मौसम में सरसों का माहूं लगने की आशंका है।
  • CG News : अब माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन पर करेगा काउंसलिंग, परीक्षा से संबंधित समस्याओं का करेंगे समाधान
    बच्चा पढ़ाई में अच्छा है, लेकिन कुछ दिनों से वह घबराया हुआ है। रात को ठीक ढंग से सो नहीं पा रहा है। ठीक ढंग से खाना भी नहीं खा रहा है। किताबें लेकर बैठ रहा है लेकिन फोकस( focus) नहीं कर पा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है, ऐसा परीक्षा के तनाव की वजह से हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इस साल बच्चे इस समस्या से अधिक प्रभावित हो सकते हैं। अधिकतर कक्षाएं ऑनलाइन चली हैं। प्रायोगिक कक्षाएं भी सामान्य ढंग से नहीं चल पाई हैं, ऐसे में बच्चों के सामने चुनौतियां( problems) बढ़ी हुई हैं। दो मार्च से शुरू हो रही है बोर्ड परीक्षा( exam)  माध्यमिक शिक्षा मंडल से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी। इन कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी। इन सभी परीक्षाओं के लिए 6 लाख 83 विद्यार्थियों ने अपना पं इस नंबर से मिलेगी मदद( help)  माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस हेल्पलाइन के लिए टोल-फ्री नम्बर 18002334363 जारी किया है। 22 फरवरी से सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक इस नंबर पर फोन किया जा सकता है। यह निशुल्क है। इसके जरिए विशेषज्ञ आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
  • एकलव्य के 12 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम
    -11 छात्र एमबीबीएस में और एक डेंटल में चयनित -सभी छात्र दूरस्थ आदिवासी अंचल के ,चयनितों में 5 छात्राएं भी रायपुर। अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) 2021 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। एकलव्य के 12 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त किया है। इनमें से 11 विद्यार्थी एमबीबीएस और एक विद्यार्थी का चयन बीडीएस (डेंटल) के लिए हुआ है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सचिव श्री डी.डी. सिंह और आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने इन विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा के 5 विद्यार्थी पीयूषा वेक और रमशिल्ला बेक का चयन रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज, इंदू कोडोपी और पद्मा माडे का चयन छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर, साल्वम पाले का चयन शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर में हुआ है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम के दो छात्र- रघुनंदन धुर्वे का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज बिलासपुर और दिग्विजय सिंह मसराम का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज कांकेर में हुआ है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार जिला रायगढ़ के दो छात्र त्रिभुवन और पारसमणि राठिया का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में हुआ है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसाद नगर जिला-सूरजपुर के 2 छात्र - शेषकुमार और सत्यनारायण सिंह का चयन मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के लिए हुआ है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड जिला बस्तर के छात्र सुखराम मंडावी का चयन भी मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव हुआ है।सबसे प्रमुख बात यह है कि चयनित विद्यार्थियों में से ज्यादातर छात्र दूरस्थ आदिवासी अंचल से संबंधित हैं। सभी विद्यार्थी ग्रामीण पृष्ठभूमि और कृषक परिवार से संबंधित हैं। इन विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और एकलव्य विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलता अर्जित की है। प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें सामान्य जाति के विद्यार्थियों के समकक्ष लाना है। इसके साथ ही इन विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए तैयार करना है। यह विद्यालय कक्षा 5वीं से 12वीं तक संचालित किए जा रहे हैं। प्रदेश में वर्तमान में 10 कन्या, 6 बालक और 55 संयुक्त विद्यालय सहित कुल 71 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक 60 सीटर प्रति कक्षा के मान से प्रत्येक विद्यालय में 420 बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान है। वर्ष 2021-22 में 4 नये एकलव्य विद्यालयों के संचालन के लिए प्रस्ताव भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया था। इनमें से रायगढ़ जिले के विकासखण्ड लैलुंगा, सरगुजा जिले के विकासखण्ड लुण्ड्रा में आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विद्यालय संचालन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इस प्रकार शिक्षा सत्र 2022-23 से प्रदेश में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की संख्या बढ़कर 73 हो जाएगी।
  • 10 वर्षीय लड़की से किया छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब थाने में फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश
    जयपुर। जिले के जवाहर सर्किल थाना (Jawahar Circle Police Station) क्षेत्र में 10 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने रविवार सुबह थाने में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था और आरोपी अंकित गुप्ता (32) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी का शव रविवार को थाने की खिड़की से कंबल के सहारे लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में पोक्सो अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं जिनमें से दो मामले 2016 में और एक अन्य मामला 2017 में दर्ज किया गया था। शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 2014 में एक दुर्घटना का मामला भी दर्ज किया गया था। आरोपी की सात महीने पहले शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया था और पीड़िता का बयान भी दर्ज किया गया है। शर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेट मामले की जांच कर रहे हैं और जांच के बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
  • केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने प्रयागराज में कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने की अपील की, बोले- लोग तानाशाही सरकार से परेशान हैं, परिवर्तन चाहते हैं
    कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान एवं वरिष्ठ नेता मधु चकहा के साथ सुबह से देर शाम तक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) एवं प्रयागराज उत्तर के केंद्रीय पर्यवेक्षक रेखचंद जैन ने आज प्रयागराज के एलनगंज एवं दारागंज में सुबह से देर शाम तक लगातार कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा लेकर कांग्रेस को जिताने की अपील की, उन्होंने कहा कि आज पूरा उत्तर प्रदेश भाजपा के तानाशाही सरकार से परेशान हैं और लोग परिवर्तन चाहते हैं। लोगों के विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार को कुचला जा रहा है। जब प्रयागराज में बेरोजगार युवाओं ने रेलवे भर्ती में गड़बड़ी के मामले को उठाया तो उनके घरों और होस्टल में पुलिस ने निकाल निकाल कर मारा। जिस तानाशाही को पूरे देश ने देखा, छोटे और मंझोले व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार पहले ही तबाह हो गया था, इसके बाद मनमानी तरीके से लाक डाउन ने व्यापार को तबाह कर दिया है। अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ राज्य से आया हूं और तीन वर्ष पूर्व जब वहां हमारी सरकार बनी थी तब से वहां हम हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 2500 रुपए में धान खरीदी कर रहे हैं। यदि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां भी हम 2500 में धान और गेहूं तथा 400 में गन्ना खरीदी करेंगे। आज उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है, पर छत्तीसगढ़ में हमने इसका समाधान गोधन न्याय योजना के तहत पहले ही कर दिया है। वहां आज दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीद कर खाद बनाकर जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर गौशालाओं की स्थापना कर यह योजना यहां भी लागू की जाएगी। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की प्रयागराज ने आजादी के पहले से ही देश की राजनीति को नई दिशा एवं दशा देने का कार्य किया है। प्रयागराज की यह पुन्य भूमि आध्यात्मिक और राजनैतिक चेतना का केंद्र रहा है इन चुनावों में भी यह उत्तर प्रदेश की राजनीति को एक नई दशा और दिशा देने का कार्य करेगी तथा सकारात्मक परिवर्तन को अपनाकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगी।इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ प्रयागराज उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान, वरिष्ठ नेता मधु चकहा, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमु उपाध्याय, छत्तीसगढ़ इंटक के महासचिव विजय सिंह उपस्थित रहे।
  • सृष्टि हॉस्पिटल (Srishti Hospital)  - डॉक्टर एसएन यादव की एमबीबीएस की डिग्री फर्जी

    पथरी की समस्या लेकर गए थे अस्पताल, चोरी हो गई किडनी, डॉक्टर की डिग्री भी निकली फर्जी, मचा हड़कंप 

    कोरबा जिले से किडनी चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

    पथरी का ऑपरेशन कराना किसी को कितना भारी पड़ सकता है ये कोरबा के संतोष से पूछिए। पथरी से निजात पाने उसने ऑपरेशन करवाया था। लेकिन ऑपेरशन के कुछ ही दिन बाद उसे फिर से पेट में तकलीफ शुरू हुई, तो उसने सोनोग्राफी करवाई। रिपोर्ट में सामने आया की उसकी एक किडनी ही गायब है। मचा हड़कंप  मामले का खुलासा हुआ तो पता चला ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की MBBS की डिग्री ही फर्जी है। फर्जी डॉक्टर मुन्ना भाई की तरह पिछले 11 साल तक मरीजों का इलाज करता रहा।

    इस किडनी कांड के सामने आने के बाद कोरबा से लेकर रायपुर तक स्वास्थ्य विभाग को हिला कर रख दिया है । ये है कोरबा का संतोष गुप्ता। करीब 10 पहले पथरी की शिकायत लेकर सृष्टि हॉस्पिटल (Srishti Hospital) पहुंचा, सोचा था ऑपरेशन होगा और पथरी की समस्या से निजात मिल जाएगा। ऑपरेशन हुआ डॉक्टर ने बोला अब पथरी की समस्या खत्म हो गई। लेकिन संतोष को क्या पता था कि ऑपरेशन का दर्द उसे सालों साल तक झेलना होगा। संतोष ने ऑपरेशन के कुछ दिन बाद पेट में कुछ तकलीफ होने की शिकायत पर सोनोग्राफी कराया, तो पता चला कि उसकी एक किडनी गायब है। 10 साल तक लगाता रहा न्याय की गुहार  दरअसल डॉक्टर ने संतोष के पथरी का ऑपरेशन कर उसकी किडनी निकाल ली। जब ये बात संतोष को पता चला तो वो टूट गया और उसने कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य विभा और मुख्यमंत्री तक सभी से इंसाफ के लिए गुहार लगाई, मगर हर जगह केवल निराशा हाथ लगी। 10 साल बीत गए कही से भी कोई सहयोग नहीं मिला। पैसे से कमजोर संतोष पिछले 10 सालों से इंसाफ के लिए भटकता रहा था।

    कलेक्टर ने दिए जाँच के आदेश

      जिले में कलेक्टर रानू साहू (Collector Ranu Sahu) आई तो संतोष की आस जागी की कहीं इस बार उसको इंसाफ जरूर मिलेगा। संतोष लगातार कलेक्टर से मिलने का प्रयास करता रहा जब मुलकात हुई तो उसने कलेक्टर से शिकायत की। संतोष ने कलेक्टर को बताया कि डॉ. एसएन यादव ने उसकी किडनी निकाल ली है। कलेक्टर रानू साहू को मिली शिकायत के बाद उन्होंने सीएमएचओ से मामले की जांच कराई जिसके बाद पता चला कि सृष्टि मेडिकल कालेज इंस्टीट्यूट के डॉक्टर एसएन यादव की एमबीबीएस की डिग्री फर्जी है औऱ वो मुन्ना भाई की तरह पिछले 11 साल तक अस्पताल में काम करता रहा और इस दौरान न जाने कितने आपरेशन उसने किए। ये जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने डाक्टर यादव के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। संदेह तो है ये भी है कि जिस तरह अंधेरे में रखकर संतोष गुप्ता की किडनी निकाली गई। क्या और भी लोगों की किडनी चोरी की गई है?

  • डी पुरंदेश्वरी ने केंद्रीय योजनाओ में मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को सार्वजिनक किया
    डी पुरंदेश्वरी ने केंद्रीय योजनाओ में मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को सार्वजिनक किया भाजपा की सरकार जिस राज्य में भी हो जनता के लिए नहीं है बल्कि कमीशन के लिए काम करती है *पुरंदेश्वरी झूठ बोल कर राजनीति करना चाह रही -कांग्रेस* रायपुर /20 फरवरी 2022/ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के प्रेसवार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेता एवं प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी झूठे आरोप लगाकर सांप्रदायिकता का जहर घोलकर छत्तीसगढ़ को अपमानित कर राजनीति करना चाहती है छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दुर्व्यवहार और बदजुबानी से वाकिफ है ।भाजपा नेताओं का चरित्र ही झूठ बोलना अफवाह फैलाना है डी पुरंदेश्वरी झूठ बोल रही कि कांग्रेस सरकार ने सवालाख करोड़ का कर्ज लिया है ।कांग्रेस सरकार को 45000 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज तो रमन सरकार ने विरासत में दिया है।कांग्रेस सरकार ने तीन साल में 82000 करोड़ तो अकेले किसानों पर खर्च किया है।छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पर चूना तो भाजपा की रमन सरकार ने 36000 करोड़ के नान घोटाला करके लगाया था ,भाजपाई सत्ताधीशों के पास भ्रस्टाचार का इतना पैसा था कि पनामा पेपर तक मे रमन के पुत्र का नाम आ गया।भाजपा प्रभारी ने सार्वजनिक तौर पर केंद्रीय योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर मोदी सरकार के काली करतूत को उजागर करने काम किया है।सच्चाई यही है गरीबों किसानों आदिवासियों के नाम से योजना बनाकर मोदी सरकार अपने चंद पूंजीपति मित्रों को लाभान्वित करना है और भारी भ्रष्टाचार कमीशन खोरी करना है 15 साल तक छत्तीसगढ़ में रमन भाजपा की सरकार का भी मूल काम कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार करना था और आदिवासी वर्ग को मिले कानूनी अधिकारों का हनन करना था। रमन सरकार के आदिवासी  विरोधी कृत्य और नीतियों को बस्तर सहित पूरे प्रदेश के आदिवासी वर्ग ने देखा है। आदिवासियों के कानूनी अधिकार को दरकिनार कर उनके जल जंगल जमीन पर कब्जा करने के लिए रमन भाजपा की सरकार ने आदिवासी वर्ग को प्रताड़ित किया था निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी मामलों में फंसाकर जेल में बंद किया था। रमन सरकार ने तेंदुपत्ता संग्रहको को चरणपादुका देने के नाम से भारी भ्रष्टाचार किया प्रत्येक आदिवासी परिवार को 10 किलो दूध देने वाली जर्सी गाय और एक सदस्य को नोकरी देने का वादा कर धोखा बाजी किया गया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कोंडागांव का विकास उनकी प्राथमिकता है पुरंदेश्वरी के प्रलाप से हकीकत नहीं बदलने वाली कोंडागांव की जनता कांग्रेस शासन काल में हुए विकास और परिवर्तन को देख रही । पुरंदेश्वरी रास्ट्रीय प्रभारी है उन्हें झूठ बोलेने से परहेज करना चाहिये हमने कोंडागांव में किसी पत्रकार के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाया है। भाजपा नेताओं का चरित्र आम जनता को डराना धमकाना प्रताड़ित  अपमानित करना है। भाजपा के नेता अलोकतांत्रिक   कृत्य में लगे हुए हैं वैमनस्यता फैलाने का षड्यंत्र कर रहे हैं और डी पुरंदेश्वरी उनको संरक्षण दे रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा की डी पुरंदेश्वरी से पूछा क्या राजेश मूणत के द्वारा पुलिस के साथ जो गाली गलौच की गई जिसके चलते पूरी भाजपा की थु थु हुई उस पर क्या कार्यवाही की?क्या डी पुरंदेश्वरी  राजेश मूणत का इस गंदी हरकत दुर्व्यवहार का समर्थन करती है
  • पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी - बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियों खुराक

    पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी अभियान 27 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक 

    जिले में ढाई लाख से अधिक बच्चों को पिलायी जाएगी पोलियों खुराक

    दुर्ग,20फरवरी 2022,  जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। इस बार यह अभियान 27 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बार जिले के 2.52 लाखसे अधिक बच्चों को पोलियो की खुलाक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

    जिला टीकाकरण अधिकारी दुर्ग सीबीएस बंजारे ने बताया, “पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से शुरू किया जायेगा जो कि 29 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाया जाएगा। इस अभियान में जिला प्रशासन भी स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरी सहभागिता रखेगा। अभियान के तहत 27 फरवरीको निर्धारित किए गए बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। शेष दो दिन 28 व 29 फरवरी को घर-घऱ जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा।“

    पल्स पोलियो अभियान के लिए एक वर्चुअल बैठक भी ली गई थी। इसमें ब्लाक स्तर में स्वास्थ्य विभाग महिला बाल विकास विभाग और मितानिन शामिल थीं। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले वासियों से अपील की गयीकि वह अपनी नजदीकी पल्स पोलियों बूथ में निर्धारित उम्र के बच्चों को ले जाकर पोलियों की ड्रॉप पिलायें।

    1010 बूथों में पिलाई जाएगी दवा

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 1,010 बूथ जिले भर में बनाए जाएंगे। 2,021 टीमें मिलकर इन बूथों में दवा पिलाने का कार्य करेंगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 4,041 वैक्सीनेटर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 210 सुपरवाइजर इस पूरे कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करेंगे और यह देखेंगे कि हर बच्चों को दवा पिलाई गई है या नहीं।

    कोरोना गाइड लाइन का किया जाएगा पालन

    पोलियो ड्रॉप पिलाने के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। जो लोग  0-5 साल तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने आएंगेउन्हें मास्क पहनने के लिए बताया जाएगा। साथ ही जिन्होंने मास्क नहीं पहना होगा उन्हें मास्क पहनकर आने के लिए कहा जाएगा। इस दौरान दवा पिलाने वाले व्यक्ति द्वारा भी कोविड गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा। घर-घर दवा पिलाने के दौरान भी लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने और घर से निकलते समय मास्क और सेनेटाइजर लेकर जाने के लिए समझाया जाएगा।

  • सायबर फ्रॉड व अन्य अपराध के सम्बंध में ग्रामीणों को जागरूक करने एसएसपी पारुल माथुर ने छेड़ी मुहिम
    बिलासपुर। अपराध और अपराधियों को लेकर सख्त एसएसपी पारुल माथुर के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में जानबो त बचबो थीम के तहत ग्रामीणों को सायबर फ्रॉड व अन्य अपराध से बचाने की मुहिम बिलासपुर पुलिस ने छेड़ दी है रतनपुर माघी पुन्नी मेला में ग्राम सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने अपराध एवं उसके रोकथाम के उपाय पर फोकस करते हुए ग्रामीणों को सायबर एवं ऑनलाइन फ्राड से बचने के उपाय सहित अन्य अपराध एवं महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा की जानकारी दी गई । बिलासपुर पुलिस द्वारा ग्रामीणों के मध्य सुरक्षा जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को ग्राम सुरक्षा जागरूकता अभियान जानबो त बचबो का आरंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर के द्वारा माघी पुन्नी मेला रतनपुर में किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के उपाय के तहत बच्चों को मोबाईल के उपयोग एवं अनजान लोगों से मोबाईल फोन पर फ़ोटो वीडियो न शेयर करने के साथ साथ अगर किसी अनजान जगह पर खतरा या भय लगे तो तत्काल अपने परिजनों या पुलिस को फोन कर सहायता मांगने हेतु कहा गया। सियान के अधिकार के तहत माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 की जानकारी दी गई। अपराधों से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। बैंकिंग फ्राड साइबर अपराध के बारे में बताया गया। ATM का प्रयोग स्वयं करें एवं किसी अनजान व्यक्ति को पिन न बतायें। अभिव्यक्ति ऍप के सम्बंध में विस्तृत रूप से बताया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से मेले में आये लोगों से साइबर फ्राड से बचने के तरीके एवं किसी को भी OTP शेयर न करने कहा गया एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे समर्पण अभियान के बारे में बताया गया धारा 24 के तहत किसी वरिष्ठ नागरिक को परित्याग के इरादे से छोड़ देता है तो उसे 3 साल की सजा एवं 3000 जुर्माना के प्रावधानों से पारित कराया गया और किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस की सहायता प्राप्त करने के लिए कहा गया। आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेला घूमने आए नागरिको ने भाग लिया तथा जानकारी से लाभान्वित हुए । ग्रामीण एसपी रोहित झा के अनुसार यह कार्यक्रम अनवरत रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास सिंह परिवीक्षाधिन आईपीएस , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा , समस्त ग्रामीण थानाप्रभारी और समस्त रक्षा टीम उपस्थित थे।
  • CG BREAKING : नक्सलियों ने की शिक्षक की हत्या, धारधार हथियार से रेता गला
    बीजापुर। नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने धारदार हथियार से एक शिक्षक को मौत के घाट उतार दिया है।मिली जानकारी के अनुसार पोटाकेबिन कुटरू में मृतक अनिल चिडियम पदस्थ थे। कुटरू थाना क्षेत्र के पाताकुटरू रपटा के पास ही नक्सलियों ने शिक्षक को मार डाला। एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने हत्या की पुष्टि की है।