State News
  • नक्सलियों की साजिश नाकाम… सड़क पर प्लांट की थी 5 KG की IED… BDS की टीम ने किया डिफ्यूज…
    छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुराक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। जिले में सड़क निर्माण के काम मे सुरक्षा दे रहे जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने 5 KG की IED प्लांट की थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर BDS की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। मामला पुंगरपाल थाना क्षेत्र का है। मामले की पुष्टि ASP भोमराज अग्रवाल ने की है। जानकारी के मुताबिक, जिले के बेहद ही संवेदनशील इलाके पुंगरपाल में हाल ही नए पुलिस थाना की स्थापना की गई है। पुलिस थाना खुलने के बाद से इलाके में सड़क निर्माण का काम भी शुरू किया गया है। रोज जवान सड़क निर्माण के काम में सुरक्षा देने के लिए निकलते हैं। पुलिस को मुखबिर के अनुसार सूचना मिली थी कि इसी निर्माणाधीन सड़क पर पूर्वी बस्तर डिवीजन के LOS, आमदई एवं बारसूर LOS के नक्सलियों ने IED प्लांट की है।
  • पिता की इस हरकत से नाराज होकर बेटे ने की थी हत्या, PM रिपोर्ट में हुआ खुलासा, 4 दिन बाद गिरफ्तार
    जशपुर। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहाँ एक बेटे ने अपने ही पिता की जान ले ली है। उसने अपने पिता को इसलिए मार दिया क्योंकि वह आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता था। इस बीच जब फिर से उसने झगड़ा किया तो बेटे ने गला दबाकर उसे मार डाला। वारदात को अंजाम देकर आरोपी झारखंड (Jharkhand) भाग गया था। मगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। नशा करने के बाद करता था मारपीट  04 फरवरी को पुलिस को पता चला था कि केराकछार गोर्रापारा गांव (Kerakachar Gorrapara Village) में संदिग्ध हालत में रामप्रसाद पायलेट (42) की लाश पड़ी हुई है। जबकि एक दिन पहले तक वह सही था। उसके पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। पुलिस को जांच में पता चला कि रामप्रसाद शराब तो पीता ही था। इसके अलावा वो घर में झगड़ा भी करता था। इसलिए पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की थी। PM रिपोर्ट में हुआ गला दबाकर हत्या का खुलासा  पुलिस को जांच में पता चला कि रामप्रसाद के व्यव्हार के चलते उसका बेटा नीरज पायलेट(21) भी उसके साथ नहीं रहता है। नीरज अपनी मां को लेकर दूसरे घर में रहता है। रामप्रसाद अकेले ही घर पर रहता था। इस बीच पुलिस को पीएम रिपोर्ट भी मिल गई। जिसमें पुलिस को पता चला कि उसकी हत्या की गई है। रामप्रसाद को गला दबाकर मारा गया है।  झारखंड के छतरपुर से गिरफ्तार हुआ बेटा  पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच और तेज की तो पता चला कि घटना के दिन से उसके बेटा नीरज गायब है। इसी पर पुलिस को नीरज पर शक हुआ तो पुलिस ने नीरज की तलाश शुरू की। तलाश करने पर पुलिस को पता चला कि नीरज झारखंड के छतरपुर में है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया। गुस्से में आकर गमछे से दबा दिया गला  हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने नीरज से पूछताछ की तो उसने बताया कि 03 फरवरी की रात वो अपने पिता के घर गया था। उस दौरान भी उसके पिता ने शराब पी रखी थी। उसके घर पहुंचते ही फिर से वह झगड़ा करने लगा। नीरज ने बताया कि इस पर उसने अपने पिता को शांत कराने की कोशिश की। मगर वह नहीं माना, उल्टा गाली गलौज करने लगा। इसलिए गुस्से में आकर मैंने गमछा निकाला और उसके गले को दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को पूरे मामले की जानकारी दी है।
  • जाने कब से छत्तीसगढ़ में खुल रहे स्कूल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दिया बड़ा बयान

    कोरोना वायरस CORONA VIRUS  का संक्रमण अब काफी काम हो गया है। प्रदेश में अब नाईट कर्फ्यू  NIGHT CURFEW भी बंद हो गया है। अब सभी तरह की छूट दे दी गई है। तो इस बार अब स्कूल खोलने का भी निर्णय लिया गया है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने इस पर बयान दिया है।

    Chhattisgarh school reopen to coming soon:  छत्तीसगढ़ में कोरोना का पीक गुजर गया है। इसी के साथ ही अब केस कम हो रहे हैं। जिसके बाद फिर से जनजीवन सामान्य हुआ है। वहीं अभी भी स्कूल पूरी क्षमता के साथ अभी नहीं खोले गए हैं। इस बीच आज शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूल खोलने को लेकर बयान दिया है।

    मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही स्कूल खुलेंगे। इसके लिए पहले विचार किया जाएगा। इनमें 4% से कम संक्रमण वाले जिलों में स्कूल खोल सकते है। हम विभाग स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। वहीं जल्द ही स्कूल खोले जाने पर फैसला लिया जाएगा।

    BOARD EXAM : बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंत्री ने कहा परीक्षाएं ऑफ़लाइन ही होंगी सभी स्कूल को केंद्र बनाया गया है। मंत्री ने कहा कि खतरे को देखते हुए छात्रों को अपने स्कूल में परीक्षा देने का आदेश जारी हुआ है। वहीं किसी छात्र को कोविड रहा तो उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

     
  • अज्ञात महिला ने जेडीएस के कर्मचारी को किया ब्लैकमेल, लगाए यह गंभीर आरोप

    कोरबा। KORBA  मेडिकल कॉलेज MEDICAL COLLEGE  सह जिला अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारियों में एक गुमनाम खत ने खलबली मचा दी है।  खत के माध्यम से अज्ञात महिला ने जेडीएस के कर्मचारी पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म RAPE  करने का आरोप लगाया है। उसने कर्मचारी EMPLOYEE को काम से निकालने की मांग की है।  मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के डीन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

    बता दें कि बीते दिन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के नाम से रजिस्टर्ड डाक से एक खत पहुंचा।  इस खत को पढ़ते ही जिला अस्पताल में खलबली मच गई।  खत लिखने वाली महिला अपने आप को विभागीय कर्मचारी बताया है।  उसने जीवनदीप समिति के एक कर्मचारी पर 2 साल से ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देते हुए शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है और बदनामी का अंदेशा जाहिर करते हुए कर्मचारी को काम से निकाले जाने की मांग की है।

    खत मिलने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए।  मेडिकल कॉलेज के डीन वाय.के. बड़गइया को अवगत कराया गया।  उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।  इसकी जवाबदारी मेडिकल कॉलेज के महिला उत्पीड़न समिति को सौंपी गई है।  2 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट आ जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

     
  • प्रदेश में कोरोना पड़ा कमजोर, तो यहाँ हटाई गई पाबंदियां, पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, शॉपिंग मॉल

    बिलासपुर। देश समेत प्रदेश में कोरोना अपना आतंक मचाया हुआ था, जिसके बाद अब कोरोना के मामले में राहत देखने को मिल रही है। वहीँ बिलासपुर (Bilaspur) जिले में घटते कोविड पाजिटिविटी दर (covid positivity rate) को देखते हुए जिले में संचालित स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं को खोलने के निर्देश दिए है।कलेक्टर के जारी निर्देश के अनुसार जिले में अब सभी स्कूलों, प्ले स्कूलों, आंगनबाड़ी तथा पुस्तकालयों के संचालन को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया है। उक्त संस्थाओं के संचालन में कोविड-19 (COVID-19) से संबंधित प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    जिले में पिछले सप्ताह से कोविड पाजिटिविटी दर (covid positivity rate) 4 प्रतिशत से कम रही है , तथा बच्चों की पढ़ाई किसी भी प्रकार से बाधित न हो। इसे देखते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर (Collector Dr. Saransh Mittar) ने उक्त निर्देश जारी किया है। कलेक्टर डॉ. मित्तर (Collector Dr. Saransh Mittar) ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण (vaccination) सुनिश्चित करें।

    कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले में अब सामाजिक, धार्मिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों को भी प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। अब जिले में संचालित शॉपिंग मॉल, होलसेल दुकानें, थियेटर, मैरेज हॉल, होटल, रेस्टोरेंट आदि पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। अब इन स्थलों के एक तिहाई क्षमता के साथ संचालन की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है।

     

  • प्रदेश में यहाँ दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत...दो घायल, घंटो हुआ बवाल

    जांगजीर-चांपा (jangjir-champa) में मंगलवार रात अलग-अलग हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। चांपा क्षेत्र में ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। इसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी और शव को सड़क पर रख जाम कर दिया। वहीं शिवरीनारायण क्षेत्र (Shivrinarayan Kshetra) में ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। एक युवक भी घायल है। दोनों जगह करीब दो-ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा।

    जानकारी के मुताबिक, नगरदा के सुन्दरेली निवासी रोशन कंवर (25) पुत्र स्व घुरउ कंवर मंगलवार रात बाइक पर अपने एक दोस्त के साथ कहीं जाने के लिए निकला था। अभी वे ग्राम पोड़ी व सुन्दरेली के बीच पहुंचे थे कि एक ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार दोनों युवक नीचे गिर पड़े और ट्रैक्टर ने रोशन को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

    आक्रोशित लोगों ने ट्रेक्टर में लगाई आग

    हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। इससे आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। इसके बाद शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही तहसीलदार, और SDM चांपा आरपी आंचला भी पहुंचे। मौके पर परिजनों को 25 हजार की तात्कालिक सहायता दी गई। इसके बाद लोग हटे। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा और मां का सहारा था।

    यहाँ ट्रक ने दो युवकों को कुचला 

    वहीं शिवरीनारायण‎ क्षेत्र के देवरी मोड़ पर भी मंगलवार देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसा करीब 8.45 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया, जबकि तीसरा दूर गिरने के कारण बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। मृतक युवकों में सागर यादव (19) और रितेश खूंटे (18) हैं। वहीं परमनाथ साहू (18) घायल‎ है। तीनों युवक देवरी के ही रहने वाले थे।

  • अम्बिकापुर- देश के कई राज्यों के लोगों को एटीएम कार्ड व ओटीपी नंबर पूछ कर ठगी, पुलिस ने आरोपियों को तीन अलग-अलग राज्यों से किया गिरफ्तार

    अम्बिकापुर। अम्बिकापुर जिले में तीन अंतरराज्यीय ठग पुलिस के हत्थे चढ़े। ये ठग एटीएम कार्ड व ओटीपी नंबर पूछ कर घटना को अंजाम देते थे। देश के कई राज्यों के लोगों से ठगी कर चुके है। पुलिस ने इन आरोपियों को झारखंड के धनबाद व बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 8 नग मोबाइल कई एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया है। इन ठग के खिलाफ सीतापुर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।

  • छत्तीसगढ़- युवक को काटा जहरीला सर्प, झाड़ फूंक कराने गए परिजन, पीड़ित मौत…….

    अंबिकापुर। प्रशासन की कोशिशों के बावजूद झाड़ फूंक के चक्कर में सर्पदंश पीड़ित पंडो की मौत हो गई। सांप काटने के बाद अस्पताल जाने के बजाय वह झाड़ फूंक कराने एक गांव से दूसरे गांव घूमता रहा। आखिरकार उसकी मौत हो गई। बलरामपुर जिले के

    वाड्रफनगर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सूलसूली आमाटिकरा निवासी इंद्रदेव पंडो पिता बुधन पण्डो 35 वर्ष की आज बुधवार भोर में मौत हो गई।मृतक मूलतः धनमार भीतरचुरा का निवासी था। वर्तमान में ससुराल में रहता था। इसके दो पुत्र और दो पुत्रीहैं। परिवार में पत्नी और वृद्ध पिता , सहित कुल सात लोग है। घर पर यही एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

    उसकी मौत के बाद अब परिवार के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या उतपन्न होने से चिंता घर कर गई है।बताया जा रहा रहा है कि इंद्रदेव पण्डो बीते गुरुवार की शाम को मवेशियों को लेने जा रहा था उसी दौरान उसे सांप ने काट लिया था।

    अज्ञानता के कारण अस्पताल में इलाज न करा कर झाड़ फूंक और जड़ी बूटी कराने के लिए आरागाही, वाड्रफनगर, आबिकापुर में घूमता रहा।सर्व आदिवासी पिछड़ा समाज के प्रांतीय युवा अध्यक्ष उदय पंडो ने बताया कि अस्पताल जाने के बजाय झाड़ फूंक के चक्कर में उसकी जान चली गई।

    बता दें कि बलरामपुर जिले में प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है इसके बावजूद कई पंडो व कोरवा परिवारों में जागृति का अभाव देखा जा रहा है।

  • छत्तीसगढ़- युवती को प्यार के जाल में फसा कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    बिलासपुर। बिलासपुर में कॉलेज छात्रा से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, युवक पहले से शादीशुदा था। उसने युवती से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और उसके साथ प्यार करने का नाटक किया।

    उसकी असलियत सामने आने के बाद युवती ने उसके खिलाफ केस दर्ज करा दी। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। तखतपुर के वार्ड क्रमांक 4 पड़रिया रोड में रहने वाला धर्मेंद्र टंडन शादीशुदा है। उसने करीब साल भर पहले कॉलेज छात्रा 28 साल की युवती से फेसबुक के जरिए दोस्ती की। फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे। युवक अपनी शादी की बात छिपाकर उससे प्यार का इजहार किया।

    युवती भी उसकी बातों में आकर उससे प्यार करने लगी। इस दौरान उससे शादी करने का वादा कर युवक ने एक साल पहले दुष्कर्म किया। इसके बाद से लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। कॉलेज छात्रा को कुछ दिन पहले ही धर्मेंद्र के शादीशुदा होने की जानकारी हुई। इसके बाद वह मानसिक तनाव में आ गई। युवक के धोखेबाजी से परेशान होकर इसकी जानकारी उसने परिजन को दी। मामला सामने आने पर परिजन से सलाह लेकर वह शिकायत लेकर थाने पहुंच गई।

  • अम्बिकापुर- खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर हुई युवक की मौत

    अम्बिकापुर। खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। युवक व्यवसायी उदयपुर में एलमुनियम और ग्लास का काम करता था। ये दर्दनाक हादसा ग्राम नुनेरा मोड़ के पास बीती रात हुआ है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नूरेरा मोड का है। व्यवसायी युवक की मौत से उदयपुर क्षेत्र में शोक का माहौल। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • स्वास्थ्य विभाग में भर्ती हेतु दस्तावेजों का सत्यापन 14 से 25 फरवरी तक

    विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग कांकेर में जिला स्तरीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए वरीयता सूची विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर के वेबसाईट पर 10 जनवरी को जारी की गई थी। वर्गवार वरीयता क्रम के आधार पर रिक्त पदों में 01 अनुपात 10 के अनुरूप दस्तावेज एवं प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 14 फरवरी से 25 फरवरी तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कांकेर में प्रातः 10 से सायं 05 बजे तक किया जायेगा। अभ्यर्थियों को विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के वेबसाईट ूूण्रेइइेंजंतण्बहेजंजमण्हवअण्पद में अपना वरिष्ठता क्रमांक देखकर सूचना पत्र में अंकित सरल क्रमांक अनुसार दस्तावेजां का सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित होने कहा गया है।
                 ओ.पी.डी. अटेण्डेन्ट एवं स्वीपर के पद पर भर्ती हेतु दस्तावेजों का सत्यापन 14 फरवरी को, वार्ड आया के लिए 15, 16, 17 एवं 18 फरवरी को, फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के लिए 21 एवं 22 फरवरी को, ड्रेसर ग्रेड-01 हेतु 22 फरवरी को, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरूष) के लिए 24 फरवरी और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के लिए 24 एवं 25 फरवरी को दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। उक्त निर्धारित तिथि को पात्र सभी अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र का मूल प्रति के साथ उसकी छायाप्रति एवं स्वयं का नवीनतम फोटो के साथ उपस्थित होने कहा गया है। यदि कोई अभ्यर्थी कोविड-19 पॉजिटीव है तो किसी निकटतम परिजन को अधिकृत करते हुए कोविड-19 पॉजिटीव रिपोर्ट जो सक्षम चिकित्सक से प्रमाणित हो परिजन के पहचान पत्र के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

  • पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत बीजेपी के कई नेता जगदलपुर से गिरफ्तार

    जगदलपुर।। राज्य के जगदलपुर से पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत भाजपा के कई नेताओं की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के ये नेता आज जगदलपुर शहर को बंद करने निकले थे, इस दौरान इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि भाजपा ने जगदलपुर के संजय नगर वार्ड की कांग्रेस पार्षद कोमल सेना पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन स्वीकृत कराने के एवज में रेलवे की सरकारी जमीन पर रहने वाले परिवारों से रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही कि थी। जिसके खिलाफ बीजेपी ने आज शहर बंद का आह्वान किया है। 50 से अधिक भाजपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर के बाहर परपा थाने ले जाया गया है। उधर, केदार कश्यप को कुछ अन्य नेताओं के साथ नगरनार थाने ले जाया गया है। गिरफ्तार नेताओं में पूर्व मंत्री केदार कश्यप के साथ-साथ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय, भाजपा नगर बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव सहित संगठन के कई नेता व पार्षद आदि शामिल हैं।