State News
  • AP: पटाखा कारखाने में लगी आग, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
    हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मंडपेटा गांव के पास शुक्रवार को एक पटाखा कारखाने इलाके में जोरदार धमाका हुआ। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कम से कम चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मंडपेटा क्षेत्र के सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहतर देखभाल के लिए काकीनाडा रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों में से दो कथित तौर पर महिलाएं हैं।
  • Government Job : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, CGPSC ने माइनिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
    युवाओं के के लिए सुनहरा सुनहरा मौका (golden chance ) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने माइनिंग ऑफिसर(mining officer ), माइनिंग(mining inspector ) इंस्पेक्टर,असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक (interested )उम्मीदवार CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई(apply ) कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी। योग्यता(qualification ) माइनिंग ऑफिसर/असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट या एप्लाइड जियोलॉजी में प्रैक्टिकल (प्रयोगिक) जियोलॉजी में M.Tech होना चाहिए। माइनिंग इंस्पेक्टर- माइनिंग इंजीनियरिंग में पेट्रोपाधि सहित साइंस में ग्रेजुएट या जियोलॉजी में ग्रेजुएट हो। ज़रूरी तारीख़े (important dates ) आवेदन की शुरुआती तारीख(starting dates ) : 15 फरवरी 2022 आवेदन की आखिरी तारीख(ending dates ): 16 मार्च 2022 कितना होगा वेतन माह (salary ) माइनिंग ऑफिसर(mining officer )- 56100 रुपये (स्तर 12) असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट-रु. 56100 (स्तर 12) माइनिंग इंस्पेक्टर(mining inspector )-  28700रुपये  (स्तर 7) पदों की संख्या(total post ) साथ ही इन पदों पर होगी भर्ती  माइनिंग ऑफिसर(mining officer ) 08 माइनिंग इंस्पेक्टर(mining inspector ) 11 असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट 35 अधिक जानकारी के लिए (more information ) इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ,ऐसे युवा जो माइनिंग ऑफिसर,असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट,माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।
  • पेड़ के नीचे कलेक्टर ने लगाया चौपाल, समस्याओं का किया त्वरित निदान
    गरियाबंद। नए कलेक्टर नम्रता गांधी का आज जिले के देवभोग ब्लॉक में पहला दौरा था. सीधे निष्टिगुडा पहूंचकर पेड़ के नीचे कलेक्टर ने चौपाल लगाया. कलेक्टर के साथ में एसपी जेआर ठाकुर और जिला सीईओ रोक्तिमा यादव भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने शिक्षक, भवन, मनरेगा व पेंशन की समस्या गिनाया तो धैर्य से सुन कर कलेक्टर ने इसका त्वरित निदान किया. वहीं, जब चौपाल के दौरान प्रसाशन की ओर से समस्या गिनाने की बारी आई तो कलेक्टर गांधी ने मौजूद ग्रामीणों से कोरोना टीकाकरण के बारे में पूछा. आंकड़ा देखकर कहा कि इस पंचायत में अब तक 600 लोगों ने टिका नहीं लगाया. यह भी कहा कि टिका की पूरी तैयारी प्रसाशन ने किया है. फिर भी आंकड़े कम होना जागरूकता की कमी बताया. इस बीच ग्रामीणों ने टिका नहीं लगाने के कई समस्या गिनाई, जो अंधविधवास से जुड़ा था. कुछ कारण भ्रामक थे. ऐसे में इसे दूर करने एसपी जेआर ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया. एसपी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जादूगरों की ट्रिक सुनाया. ग्रामीणों ने इसका लुत्फ तो उठाया ही, फिर अफसरों से स्पताह भर के भीतर टिका शत प्रतिशत लगाने राजी हो गए.
  • छत्तीसगढ़: इस जिले से हटाया गया नाईट कर्फ्यू

    राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाया गया नाईट कर्फ्यू राजनांदगांव जिले से हटा लिया गया है, लेकिन कार्यक्रम में 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस बात के आदेश जारी किए गए हैं।

    बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आयी है, जिसके बाद प्रशासन पाबंदियों पर राहत दे रहा है, लेकिन कोरोना प्रोटोकाल का पालन जैसे मास्क लगाना, सेनीटाइजर उपयोग करना, सोशली डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।

  • कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में खून खराबा, जूनियर स्टूडेंट्स पर धारधार हथियार से वार, एक आरोपी गिरफ्तार
    दुर्ग। जिले के एक होटल में चल रही फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) के दौरान स्टूडेंट्स में खून खराबा हो गया। सेंट थॉमस कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर स्टूडेंट के ऊपर नुकीले पत्थर व कटर से वार किया। इससे जूनियर के चेहरे व अन्य जगहों पर चोटें आईं। सुपेला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई सुरेश ध्रुव (TI Suresh Dhruv) ने बताया कि जीई रोड के बगल से स्थित होटल अमित पार्क (Hotel Amit Park) में गुरुवार शाम सेंट थॉमस कॉलेज (St. Thomas College Ruabandha) रुआबांधा भिलाई के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी थी। इस पार्टी में बीकॉम के स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। पार्टी के दौरान शाम करीब 4.30 बजे बीकॉम सेकंड इयर का छात्र रिजवान खान (20) होटल का पेमेंट करने के लिए सामने एटीएम तक रुपए लेने गया हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान बीकॉम थर्ड इयर के स्टूडेंट्स गौरव शर्मा और शैलेष अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और रिजवान से गाली गलौज करने लगे। आरेापियों ने कहा कि अमलराज सिंह के साथ घूमते हो तो अपने आपको सीनियर समझने लगे हो। रिजवान ने गाली देने से मना किया तो उन लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान गौरव ने नुकीले पत्थर से उसके आंख के पास मारा तो उसका गाल कट गया। शैलेष ने धारदार कटर नुमा कुछ निकाला और उसके ऊपर प्रहार कर दिया। इससे रिजवान लहूलुहान हो गया। वहां पर खड़े रिषभ दुबे व हर्ष दानी ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचा। इलाज के बाद रिजवान के परिजन सुपेला थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। अन्य आरोपियों की तलाश जारी  घटना को अंजाम देने के बाद गौरव शर्मा, शैलेष और उसके साथी मौके से भाग गए। पुलिस ने गौरव शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। शैलेष व अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनके घरों में छापा मारा जा रहा है।
  • राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, टेंडर के लिए समिति का गठन
    गरियाबंद। राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 (Rajim Maghi Punni Mela 2022) 16 फरवरी से शुरू हो रहा है। गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी (Gariyaband Collector Namrata Gandhi) ने मेले की तैयारियों और इसे सुचारू रूप से संपन्न कराने, विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल व सह-सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है।
     
    कलेक्टर के आदेशानुसार जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोक्तिमा यादव को राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 (Rajim Maghi Punni Mela 2022) का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गरियाबंद विश्वदीप को सहायक नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजिम अविनाश भोई को सह-सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

    महाशिवरात्रि तक होगा आयोजन

    15 दिन तक चलने वाले इस राजिम माघी पुन्नी मेले का आयोजन बहुत भव्य होता है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जाती है। मेले में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। इस साल राजिम माघी पुन्नी मेला 16 फरवरी माघ पूर्णिमा से 1 मार्च महाशिवरात्रि तक आयोजित होना है।

    विनायक चतुर्थी आज, भगवान गणेश को अर्पित करें ये विशेष नैवेद्य, गरीबों को करें दान

    टेंडर के लिए समिति का गठन

    कलेक्टर ने राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम और आयोजन के लिए टेंडर बुलाने और खोलने तथा दर निर्धारण के लिए निविदा समिति का गठन किया है। कलेक्टर के आदेशानुसार निविदा समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया को नियुक्त किया गया है।

    ये हैं समिति के सदस्य

    इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजिम अविनाश भोई, लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता एमआर जाटव, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एसके सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे, जिला पंचायत गरियाबंद के लेखा अधिकारी अभिषेक पाठक और पीएमजीएसवाय गरियाबंद के लेखा अधिकारी पुरन लाल पुसरिया समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

  • विश्विधालय का पेपर हुआ लीक...निरस्त की गई परीक्षा

    जगदलपुर। jagdalpur  बस्तर संभाग bastar के मुख्यालय जगदलपुर में स्थित महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय university का पेपर लीक हो गया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा निरस्त कर दी है। बताया जा रहा है कि एंथ्रोपोलॉजी विषय सहित 3 विषयों three subjects का पेपर लीक हुआ है।

    कुलपति ने परीक्षा निरस्त करने के बाद जांच कमेटी के जरिए जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इस पेपर लीक मामले से विश्वविद्यालय में एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है। जानकारी के अनुसार परीक्षा एवं गोपनीय विभाग की लापरवाही से पेपर लीक हुआ है।

  • छत्तीसगढ़ में एजाज हो रहा है : विधायक अजय चंद्राकर
    भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा की पत्रकार वार्ता में विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में जमीनों पर कब्जे का ट्रेंड चल पड़ा है जिधर देखो अवैध कब्जे की बाढ़ आ गई है | अवैध कब्जा की कार्यवाही पर तंज कसते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ एजाज हो रहा है उन्होंने बताया कि एजाज का मतलब चमत्कार होता है और जमीन कब्जे पर चमत्कार हो रहा है, पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन सब मामलों में मूक दर्शक बने बैठे हैं |
  • “शिक्षा कर्मी शासकीय सेवक नही” इस टिप्पणी के साथ अनुकम्पा नौकरी पाने वाली बहू को हाईकोर्ट से राहत

    बिलासपुर. ससुर की मौत के बाद बहू को दी गयी अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षा विभाग ने इस आधार पर खारिज कर दी कि उसके पति और जेठ शिक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ हैं। हाईकोर्ट ने विभाग के इस आदेश को गलत ठहराते हुए कहा कि ” शिक्षा कर्मी राज्य के अधिन सिविल पद नही धारण करते, लिहाजा अनुकम्पा नियुक्ति सही हैं।” इसके साथ ही बहू को बर्खास्त करने के शिक्षा विभाग द्वारा दिये गए आदेश को हाइकोर्ट ने निरस्त कर दिया। कोर्ट ने बहू को बहाल करने व बर्खास्तगी समय का भी समस्त सेवा सम्बन्धी लाभ देने के निर्देश दिए हैं।

    जिला सूरजपुर के भैयाथान ब्लाक में स्व. मनमोहन सिंह पवार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। सेवा में रहने के दौरान उनकी मृत्यु 16 दिसम्बर 2018 को हो गई । इसके बाद उनकी बहू श्वेता सिंह ने राज्य शासन के 2016 के परिपत्र के आधार पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिये आवेदन किया था। 2016 के परिपत्र में यह प्रावधान किया गया था कि यदि परिवार में कोई शासकीय सेवक नही है तो ससुर की मृत्यु के पश्चात बहू को अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता होगी।

    आवेदनकर्ता श्वेता सिंह के आवेदन का परीक्षण कर लगभग ढाई वर्ष बाद 2 जून 2021को उनको सहायक ग्रेड तीन में नियुक्ति आदेश जारी करते हुए बिलासपुर जिले में नियुक्ति दी गयी। उनकी नियुक्ति को गलत बताते हुए रजनीश साहू नामक व्यक्ति द्वारा 20 जुलाई 2021 को राज्य शासन एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई। साहू ने अपने शिकायत में बताया कि श्वेता सिंह ने नियुक्ति के समय इस तथ्य को छुपाया हैं कि उनके पति व जेठ पहले ही शिक्षा कर्मी के पद पर पदस्थ हैं। व परिवार में कोई शासकीय सेवक न होने का हवाला दे कर गलत तरीक़े से अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कर ली हैं।

    शिकायतकर्ता रजनीश साहू की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने तखतपुर बीईओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर श्वेता सिंह को 26 अक्टूबर 2021 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को देते हुए श्वेता सिंह ने बताया कि उनके जेठ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह 16 जुलाई 2010 से शिक्षाकर्मी वर्ग दो के पद पर पदस्थ हैं और उनके पति बसंत प्रताप सिंह 13 अगस्त 2013 से शिक्षाकर्मी वर्ग एक के पद पर पदस्थ है। उनके जेठ अखिलेन्द्र की नियुक्ति तखतपुर ब्लाक के मेड़पार स्कूल व उनके पति की नियुक्ति बिलासपुर के राम दुलारे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में है। जब उनके ससुर की मौत हुई थी व उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के लिये आवेदन दिया था उस समय उनके पति व जेठ का संविलियन नही हुआ था। लिहाजा वह शासकीय सेवक नही थे।

    उनके जवाब को अमान्य करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उन्हें 23 नवम्बर 2021 को सेवा से मुक्त कर दिया। जिसके खिलाफ श्वेता सिंह ने हाइकोर्ट में याचिका लगाई। याचिका में सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट के कई न्याय दृष्टान्तों को रखा गया। साथ ही यह बताया गया कि नियुक्ति के लिये आवेदन देने के समय उनके पति व जेठ शिक्षाकर्मी थे व शिक्षा कर्मी शासकीय सेवक की श्रेणी में नही आते। विभाग द्वारा अनुकंपा नियुक्ति देने में ढाई वर्ष की देरी की गई जिसमें उनका कोई दोष नही है। उनके जेठ का संविलियन 1 जुलाई 2019 को हुआ है, व उनके पति का संविलियन 1 नवम्बर 2020 को हुआ है। और इसके पहले ही उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति के लिये आवेदन दे दिया था।

    दोनो पक्षो की दलिले सुनने के बाद जस्टिस संजय के अग्रवाल ने यह आदेश पारित किया कि ” शिक्षाकर्मी राज्य के अधीन सिविल पद धारण नही करते है, इसलिये वह शासकीय सेवक नही है और इस आधार पर अनुकम्पा नियुक्ति को रद्द नही किया जा सकता” इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता श्वेता सिंह को सेवा में बहाल करने व बर्खास्तगी अवधि का सेवा सम्बंधित समस्त लाभ देने के निर्देश दिए।

    नजीर बनेगा हाइकोर्ट का फैसला

    हाइकोर्ट का शिक्षाकर्मियों को शासकीय सेवक नही मानने का फैसला नजीर बनेगा। व अन्य मामलो में भी इस आदेश को इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि अब राज्य के अधिकतर शिक्षाकर्मियों का संविलियन हो चुका है व अब जो भी भर्ती हुई है वो सीधे शिक्षा विभाग में ही शिक्षक के पद पर हुई हैं।

  • कॉलेज छात्रा के साथ दर्दनाक हादसा...हाइवा ने मारी ठोकर

    बिलासपुर। बिलासपुर bilaspur  जिले में सड़क हादसे tragic accident  की खबर सामने आई है।  जानकारी के मुताबिक शनिचरी रपटा में सामने से आ रही हाइवा ने बाइक को ठोकर मार दी।  इस हादसे में मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई

    वही बाइक चला रहे युवक घायल हो गया। हादसे के बारें में पुलिस ने बताया कि मृतका डीएलएस कॉलेज में फर्स्ट इयर की छात्रा थी।  देर रात घर लौटते वक्त हादसा हुआ है। वही हाइवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। और तलाश में जुट गई है।

  • फिर रिश्ते हुए शर्मसार, हवसी पिता ने 5 सालों तक अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, अब गिरफ्तार

    बिलासपुर। जिले से रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक बाप ने अपनी ही मासूम बेटी को हवस का शिकार बनाया है। हवसी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता 11 साल की अपनी बेटी को डरा-धमकाकर पांच साल तक दुष्कर्म (rape ) करता रहा। शासकीय संस्थान में काम करने वाली मां को पिता की हरकतों पर शक हुआ, तब उसकी बेटी ने आप बीती बताई। मामला सामने आने पर मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची थी। पूरा मामला कोनी थाना (koni thana) क्षेत्र का है।

    TI सुनील तिर्की (TI Sunil tirki) ने बताया कि 15 वर्षीय लड़की 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उसका पिता रोजी-मजदूरी करता है और मां गर्वमेंट संस्थान में काम करती है। लड़की जब 11 साल की उम्र की थी, तब से उसका पिता उसके साथ गंदी हरकतें करता था। तब मासूम बच्ची को उसने जान से मारने की धमकी देकर डराया-धमकाया और अपनी मां को कुछ भी बताने से मना किया था। डर के चलते पांच साल तक छात्रा अपने पिता के शारीरिक शोषण का शिकार होती रही।

    घर से निकलने पर लगाता था रोक

    बताया गया बेटी धीरे-धीरे कर बड़ी हुई, तब उसके पिता उसे घर से बाहर जाने से मना करते थे। डर के कारण बच्ची खेलने के लिए बाहर भी नहीं जा पाती थी। बड़ी होने के बाद भी आरोपी पिता उसे घर में रहने पर मजबूर करता था। इस दौरान उसकी मां ड्यूटी पर रहती थी।

    ऐसे हुआ माँ को शक

    ये सब काफी दिन तक चलता रहा, बेटी के बाहर नहीं निकलने पर उसकी मां को उस पर शक हुआ। तब उसने अपनी बेटी को सच्चाई बताने का दबाव बनाया और उन्हें छोड़कर अकेली रहने की धमकी दी। मां के सख्त रुख को देखकर बेटी सहम गई और पिता की करतूतों की कहानी बताई।

    माँ ने दर्ज कराई रिपोर्ट

    मामला सामने आने पर उसकी मां उसे लेकर कोनी थाना पहुंची, जहां उसने पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा का बयान दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया और मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

  • तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर... मौके पर 1 की मौत, 2 घायल

    दुर्ग में तेज़ रफ़्तार(High speed ) पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल(HOSPITAL ) पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है । दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वहां से फरार हो गयाऔर वही पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार-मंगलवार(monday -tuesday ) देर रात धान संग्रहण केन्द्र सेलूद की है। गोडपेन्ड्री के मातापारा निवासी विश्राम निषाद (50 ) ने थाने में दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उसने शिकायत में बताया कि उसका बेटा उमाशंकर निषाद अपने दोस्त राहुल यादव और किरण कुमार निषाद के साथ बाइक सीजी 07 ओएम 7088 पर सवार होकर ग्राम गोड़पेन्ड्री से सामान लेने सेलूद जा रहा था। वह जैसे ही सेलूद आमारोड धान संग्रह केन्द्र के पास पहुंचे थे कि सामने उतई तरफ से पाटन की ओर जा रही अज्ञात पिकअप के चालक ने तेजी और  लापरवाही पूर्वक चलाते बाइक को टक्कर मार दी।

    हादसे में एक की मौत, 2 घायल 

    इस हादसे में उमाशंकर के दोस्त राहुल यादव (27) की मौके पर ही मौत हो गई। उमाशंकर (26) के दोनो पैर का घुटना, बांए हाथ की कोहनी में फ्रैक्चर आया और किरण कुमार निषाद (26 वर्ष) के दाहिने हाथ की कोहनी, पंजा फ्रैक्चर हो गया है। दोनों घायलों को सेलूद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद राहुल का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

    सड़क दुर्घटनाओं के 3,54,796 मामले दर्ज

    बता दे कि 43.6 फीसदी दोपहिया वाहन चालक हुए हादसों(HADSE ) का शिकार 2020 में देशभर में सड़क दुर्घटनाओं के 3,54,796 मामले दर्ज किए गए। इन हादसों में 1,33,201 लोग मारे गए और 3,35,201 घायल हुए।