State News
  • पुलिस से गाली गलौज मूणत का सत्ता की एैठ नहीं गई : कांग्रेस
    पुलिस से गाली गलौज मूणत का सत्ता की एैठ नहीं आयी रायपुर/05 फरवरी 2022। कांग्रेस के किसी भी मोर्चा संगठन ने भारतीय जनता पार्टी के नेता को काला झंडा दिखाने का कोई कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया था। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने की गलत परंपरा का शुरूआत किया था। इस परंपरा को गलत बताते हुए कांग्रेस ने कहा था कि यह परंपरा शुरू हुई तो भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ भी ऐसी घटना होगी। भाजपा ने राहुल गांधी के कार्यक्रम में जिस गलत ढंग से प्रदर्शन किया उससे आक्रोशित कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाये तब भाजपा के वरिष्ठ नेता 15 साल मंत्री रहे राजेश मूणत जिस तरह का आचरण दिखाया पुलिस के साथ गाली गलौच अभद्रता किया वह अस्वीकार्य है। सरकार चली गयी लेकिन भाजपाइयों की सत्ता की ऐंठ अभी तक नहीं गयी। भाजपा के पूर्व मंत्री का आचरण आलोकतांत्रिक और अभद्र है। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है तथा राजेश मूणत के समर्थन में जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेता पुलिस थाने में जाकर थाने में पुलिस पर दबाव बना रहे थे वह गलत और अमर्यादित है। राजेश मूणत ने कानून को हाथ में लेने का काम किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये। राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए किसी कांग्रेस नेता ने पुलिस पर दबाव नहीं बनाया था।
  • जागरूकता ने रोकी मलेरिया, डेंगू की रफ्तार, पिछले डेढ़ महीने में नहीं मिला एक भी केस

    जिले में इस साल अब तक डेंगू और मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है। इसकी वजह कोरोना महामारी के दौरान लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के साथ सफाई का ध्यान रखा जाना बताया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया है।

    जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने बताया, “पिछले तीन सालों की तुलना में जिले में मलेरिया और डेंगू दोनों के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। जिले में कोराना काल से पहले के वर्षों में मलेरिया और डेंगू बुखार का प्रकोप ज्यादा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इस और काम कर रही हैं कि लोग मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक हों। इसके लिए लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पुराने बर्तन, टायर, गमलों और आसपास पानी इकट्ठा न होने के लिए जागरूक किया गया है। साथ ही मच्छरों के लार्वा खत्म करने के लिए गंबूजिया मछली डाली गई है। लोगों को मच्छरदानी बांटी जा रही है। झींट, पाटन और पुरैना इलाकें में इस साल 20,986 मच्छरदानी का वितरण किया गया है। इसी का नतीजा है कि डेंगू और मलेरिया के केस में भारी कमी आई है। पिछले डेढ़ माह में जिले में एक भी डेंगू का केस सामने नहीं आया है।“

    मच्छर से बचाव के लिए ये बरतें सावधानी

    §  सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

    §  शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।

    §  अपने आसपास पानी जमा न होने दें।

    §  कूलर का पानी सप्ताह में जरूर बदलें।

    §  छतों पर गमले व पुराने टायर आदि में पानी जमा न होने दें।

    §  घर व आसपास सफाई रखें।

    §  बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह से उपचार कराएं।

     

    पिछले सालों में मलेरिया व डेंगू की स्थिति

    साल                  मलेरिया            डेंगू

    2021                156                  98

    2020                159                  12

    2019                347                  115

     
     
     
     
     
     
     
  • Ambikapur: नगर निगम अपनी माली हालत से परेशान, इधर 7 सालों से करोड़ों की लागत से बनी दुकानों का आवंटन नहीं, कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप
    अंबिकापुर। नगर निगम अपनी माली हालत से परेशान है। बावजूद इसके निगम क्षेत्र में सैकड़ों ऐसी दुकानें हैं जिनका आवंटन बीते 7 सालों से नहीं हुआ है। निगम की इस लापरवाही की वजह से दुकाने जर्जर हो रही है जबकि लोगों को रोजगार का अवसर भी नहीं मिल रहा है। वही शहर सरकार और विपक्षी दल भाजपा दुकानों के आवंटन को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अंबिकापुर नगर निगम अपनी माली हालत को लेकर हमेशा से परेशान रहता है आलम यह है कि अंबिकापुर नगर निगम अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी खुद की आय से नहीं कर पाता मगर हैरत की बात तो यह है कि अंबिकापुर नगर निगम में सैकड़ों ऐसी दुकानें हैं जिनका आवंटन 7 सालों बाद भी नहीं हो सका है ऐसे में इन दुकानों के आवंटित नहीं होने के कारण जहां निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है तो वही दुकानें भी जर्जर हो रही है। दुकानों के आवंटन को लेकर भाजपा जहां कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस इसका ठीकरा भाजपा पर उड़ती दिख रही है दरअसल अंबिकापुर नगर निगम की माली हालत बेहद खराब है। यह राजस्व के स्रोत नहीं होने के कारण अंबिकापुर नगर निगम अपने कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी अपने दम पर नहीं कर पाता ऐसे में लगातार यह सवाल उठते रहे हैं कि आखिर अंबिकापुर नगर निगम अपने राजस्व को बढ़ाने के प्रयास क्यों नहीं करता। मगर ऐसा लगता है कि अंबिकापुर नगर निगम अपने राजस्व को बढ़ाने के प्रयास नहीं कर रहा। क्योंकि अंबिकापुर नगर निगम के कई पॉश इलाकों में ऐसे दुकान बनकर तैयार हैं। जिनका आवंटन होने पर न सिर्फ अंबिकापुर नगर निगम को बेहतर आय होती बल्कि सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिल पाता इन दुकानों को बने 7 साल से ज्यादा का समय बीत गया है, मगर इसका आवंटन अब तक नहीं हो सका है। ऐसे में भाजपा का आरोप है कि नगर निगम की कांग्रेस सरकार इसे लेकर ध्यान नहीं दे रही और दुकानों पर अवैध कब्जा हो रहा है जिससे निगम को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। भाजपा ने इन दुकानों के जल्द आवंटन की मांग की है वहीं दूसरी तरफ महापौर डॉ अजय तिर्की का कहना है कि दुकाने भाजपा शासनकाल में बनी थी और इन दुकानों को नियम विरुद्ध बना दिया गया। ऐसे में इनके आवंटन की प्रक्रिया जारी है और इसका जल्द ही आवंटन किया जाएगा। अब भले ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ रहे हो। मगर सवाल यही है कि आखिर करोड़ों की लागत से बनी इन दुकानों का आवंटन अब तक क्यों नहीं हो सका है। क्योंकि दुकानों के आवंटन से राजस्व की आय तो होती ही साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
  • Kawardha: अब भोरमदेव मंदिर की आरती और दिव्य श्रृंगार का ऑनलाइन दर्शन,
    कवर्धा। जिले में स्थित ऐतिहासिक पुरातात्विक और धार्मिक महत्व का स्थल भोरमदेव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा दान में दी गई रजत से साढ़े 23 किलो वजन से निर्मित चांदी के आवरण से शिवलिंग को ढका गया, साथ ही मध्य प्रदेश उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर अब भोरमदेव मंदिर में भगवान महादेव के आरती और दिव्य श्रृंगार का लाइव दर्शन आमजन कर सकेंगे, इसकी भी व्यवस्था आज से कर दी गई है कबीरधाम जिले में स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल जिसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो के नाम से जानने वाला धार्मिक स्थल भोरमदेव स्थित है और यहां की धार्मिक प्रसिद्धता के चलते दूर-दूर से श्रद्धालु लगातार यहां पहुंचते हैं। भगवान महादेव के पूजा जलाभिषेक करते हैं। लगातार जलाभिषेक और चावल व अन्य पूजन सामग्री के छिड़काव से भोरमदेव में स्थित शिवलिंग में धीरे-धीरे क्षरण होने लगा। जिला प्रशासन के द्वारा लगातार शिवलिंग को क्षरण से बचाने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज बसंत पंचमी के अवसर पर भोरमदेव मंदिर में स्थित शिवलिंग को क्षरण से बचाने साढ़े 23 किलो वजन से तैयार की गई चांदी का आवरण से शिवलिंग को ढका गया है। आपको बता दें कि जो चांदी का आवरण तैयार किया गया है वह आम जनों द्वारा दान में दी गई थी। वही इसे बनाने के लिए आए खर्च को भोरमदेव मंदिर समिति ने वहन किया है और आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन और मंदिर समिति और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में इस चांदी के आवरण से शिवलिंग को ढका गया है। साथ ही आज से अब भोरमदेव मंदिर में होने वाले सुबह और शाम की आरती और श्रृंगार का दिव्य दर्शन आमजन भी ऑनलाइन कर सकेंगे। इसकी भी शुरुआत आज से हो गई है।
  • Bilaspur: शहर के कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पाया काबू, मचा हड़कंप
    बिलासपुर। शहर के सूर्या गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि पुराना बस स्टैंड के करबला स्थित कश्यप कॉलोनी में तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स में डक्टिंग पाइंट में चल रहा था। शुक्रवार की शाम वेल्डिंग करते समय पाइंट में आग लग गई। आग लगते ही धुआं उठने लगा। जिसे देखकर अफरा-तफरी मच गई। दुकान में मौजूद ग्राहकों का आनन-फानन में बाहर निकाला गया। इधर, कर्मचारी कपड़ों को हटाने लगे। आग बढ़ता देख कर्मचारी भी दौड़कर बाहर गए। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। इस दौरान आग लगने की खबर नगर सेना दमकल शाखा को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग को कुछ ही देर में काबू में कर लिया।
  • Gariyaband: प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भ्रष्टाचार,नियम कानून को ताक पर रखकर ठेकेदार कर रहा घटिया औऱ स्तरहीन कार्य, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने लगाया ये आरोप
    देवभोग। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत किये जा रहे निर्माण कार्य में नियम कायदे को ताक पर रखकर घटिया और स्तरहीन कार्य को ठेकेदार के द्वारा अधिकारियों के संरक्षण में अंजाम दिया जा रहा हैं। वहीं घटिया और स्तरहीन कार्य को लेकर भाजयुमो ने भी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने   आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी और ठेकेदार के संरक्षण में बंदरबांट चल रहा है। उन्होंने कहा कि बरबहली से चनाभाठा के बीच 5 किलो मीटर की सड़क निर्माण का 67 लाख का टेंडर में व्यापक पैमाने में गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य तथा व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है । डॉक्टर योगिराज के मुताबिक  पतियालपारा एवं बरबाहली के बीच डॉकरेल नाले में बन रहे तट बंध में गुणवत्ताहीन कार्य को अंजाम दिया जा रहा हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे जब मौके पर निरीक्षण के लिए गए थे उस दौरान वहाँ विभाग का कोई जिम्मेदार भी मौजूद नहीं था। वहीं निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री मनमानी तरीके से कार्य को करते हुए नज़र आये। बोर्ड लगाना भी जरूरी नहीं समझ रहा ठेकेदार भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ठेकेदार को विभागीय अधिकारियों का इतना ज्यादा संरक्षण प्राप्त हैं कि आज तक ठेकेदार ने काम शुरू होने के बाद भी मौके पर स्पेसिफिकेशन बोर्ड लगाना मुनासिब नहीं समझा। डॉक्टर योगी ने आरोप लगाया कि सड़क पर डामरीकरण 20 एमएम का होना था लेकिन 5 किलोमीटर के इस डामरीकरण में नियम कायदे को ताक पर रखकर कहि पर 5 एमएम तो कहीं पर 10 एमएम डामर लगाया गया हैं। वहीं सड़क पर किये गए डामरीकरण के बावजूद अभी भी सड़क में गड्ढे और पुराने डामर को देखकर कार्य के गुणवत्ता का अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं। कार्य में गुणवत्ता का नहीं रखा जा रहा ध्यान डॉक्टर योगिराज माखन कश्यप ने मौके पर निरीक्षण करने के बाद आरोप लगाया कि कार्य में गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा। डॉक्टर योगी ने कहा कि जब मौके से ही सब इंजीनियर सौरभ दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्पेसिफिकेशन बोर्ड में सारा विवरण लिखा गया है, एवं कार्य का लागत स्ट्रक्टर निर्माण के अनुसार विभक्त है। इंजीनियर ने बताया कि सीमेंट,गिट्टी और रेत को अनुपात के मुताबिक डाला जा रहा हैं। इंजीनियर ने बताया कि कॉन्क्रेट सीमेंट रेश्यो के मुताबिक 3 धमेला गिट्टी, 3 धमेला रेती और 1 धमेला सीमेंट के साथ ही बाइब्रेटर से भरने तथा मजबूती देने की बात कही।  जबकि मौके पर पहुचे डॉ योगीराज माखन कश्यप ने इंजीनियर के दावों को झूठा बताया हैं। डॉ योगीराज माखन का कहना है कि वो इन सारी निर्माण कार्य की सत्यता का वीडियो फुटेज बना लिए है तथा उच्च स्तरीय जांच के लिए अधिकारी कर्मचारी के साथ मिलीभगत कर ठेकेदार के द्वारा  व्यापक पैमाने में किये जा रहे भ्रष्टाचार जांच के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्यालय को शिकायती पत्र लिख कर ठेकेदार के कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए लाइसेन्स ब्लैक लिस्ट करने की मांग की जाएगी । डॉक्टर योगीराज ने कहा कि गरियाबंद जिला में इसी तरह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार को रोकने तथा अधिकारी के सह में बढ़ रहे ठेकेदार के घटिया और स्तरहीन निर्माणकार्य पर अंकुश लगाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की भी योजना बनाई जा रही हैं।
  • राजधानी में ज़मीन कब्ज़े का गोरखधंधा,न्यायालय से जीते मालिक की दोबारा ज़मीन हड़पने की कोशिश,प्रशासन मौन

    रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार ज़मीन कब्ज़े का गोरखधंधा जोरो-शोरो से चल रहा है। प्रशासन भी इस मामले में कुछ खास रुचि दिखाता है नज़र नही आ रहा है, जिसका नतीज़ा है कि बेख़ौफ़ भू-माफिया न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से अवैध कब्जा कर रहे है।

    मामला तेलीबांधा थाना इलाके के व्हीआईपी रोड का है जहां सिविल लाइन निवासी रेखा अग्रवाल पति स्व0 विमल कुमार अग्रवाल के नाम से भूमि खसरा नंबर 266/2, 266/3, 266/4, 266/5 रकबा क्रमश: 0.0650, 0.0710, 0.0760, 0.0700 हे0 कुल रकबा 0.2820 हे0 भूमि है,उक्त भूमि में कुछ तथाकथित किसान द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था जिसके लिए कानूनी लड़ाई लड़ते हुए श्रीमती अग्रवाल ने अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर के न्यायालय में अर्जी लगाई थी जिसका आदेश उनके पक्ष में होने के पश्चात अवैध कब्जाधारी भू-माफिया को मौके से हटाकर श्रीमती रेखा अग्रवाल को ज़मीन का कब्ज़ा सौंपा गया।

    कब्ज़ा मिलते ही तथाकथित किसान द्वारा हल्ला करते हुए बिना सूचना के एक किसान नेता के साथ सैकड़ो की संख्या में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए कलेक्टोरेट परिसर पहुँच ड्रामा किया गया जिसके बाद प्रशासन ने उस तथाकथित किसान को कानूनी रूप से आदेश को तहसीलदार न्यायालय में लगाकर आगे की कार्यवाही करने कहा, अब चूंकि बिना किसी तथ्य के किसान महोदय तहसीलदार के पास जा नहीं सकते थे इसलिए खुद आत्महत्या करने धमकी दी और जब किसी ने ध्यान नहीं दिया तो भू-माफिया के साथ मिलकर अपने गुर्गे भेजकर श्रीमती रेखा अग्रवाल के स्वामित्व की भूमि का बाउंडरीवॉल तोड़ उनकी जमीन की देखरेख कर रहे चौकीदार से भी गाली-गलौच मारपीट की।

    हालांकि पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलते ही अपराध दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है परंतु पीड़ित श्रीमती अग्रवाल बाहुबली भू-माफिया व अवैध कब्जाधारी किसान से डरे-सहमे हुए है। उन्हें उम्मीद है कि उस बाहुबली अवैध कब्जाधारी तथाकथित किसान से उन्हें प्रशासन ही मुक्ति दिला सकता है। हम अपनी खबर से प्रशासन से यह मांग करते है कि ऐसे अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अवैध वसूली का अपराध दर्ज कर बाहुबलियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे ताकि आम जनता स्वयं व अपनी संपत्ति को सुरक्षित महसूस कर सके।

     
  • सिम्स में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस, कैंसर पीड़ित मरीजो को पुष्पगुच्छ फल एवं प्रोटीन पाउडर देकर किया सम्मानित
    कैंसर दिवस के उपलक्ष में सिम्स में होगा 4 फरवरी से 10 फरवरी तक निशुल्क कैंसर परीक्षण मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- आज दिनांक 4-2-2022 विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में कैंसर विभाग सिम्स द्वारा, रेडियोथैरेपी वार्ड में कैंसर मरीजों का पुष्पगुच्छ फल एवं प्रोटीन पाउडर देकर सम्मान किया गया, उनके साथ आए हुए परिजनों को कैंसर के रोकथाम एवं बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रहास ध्रुव ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में 4 फरवरी से 10 फरवरी तक निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर ,कैंसर ओपीडी भूतल ,सिम्स हॉस्पिटल में रखा जाएगा, उपरोक्त दिवसों में मरीज कैंसर के निशुल्क जांच एवं परीक्षण के लिए आ सकते हैं, कैंसर मरीजों के सम्मान समारोह में सिम्स के अधिष्ठाता डॉक्टर के के सहारे, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीरज शेंडे, कैंसर विभाग के सहायक प्राध्यापक हेमू टंडन, डॉ सुमन कुमार कुजूर एवं डॉ हिमांशु गुप्ता मौजूद रहे।
  • AP: पटाखा कारखाने में लगी आग, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
    हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के मंडपेटा गांव के पास शुक्रवार को एक पटाखा कारखाने इलाके में जोरदार धमाका हुआ। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कम से कम चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मंडपेटा क्षेत्र के सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहतर देखभाल के लिए काकीनाडा रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों में से दो कथित तौर पर महिलाएं हैं।
  • Government Job : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, CGPSC ने माइनिंग ऑफिसर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
    युवाओं के के लिए सुनहरा सुनहरा मौका (golden chance ) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने माइनिंग ऑफिसर(mining officer ), माइनिंग(mining inspector ) इंस्पेक्टर,असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक (interested )उम्मीदवार CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट(official website ) psc.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई(apply ) कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी। योग्यता(qualification ) माइनिंग ऑफिसर/असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट या एप्लाइड जियोलॉजी में प्रैक्टिकल (प्रयोगिक) जियोलॉजी में M.Tech होना चाहिए। माइनिंग इंस्पेक्टर- माइनिंग इंजीनियरिंग में पेट्रोपाधि सहित साइंस में ग्रेजुएट या जियोलॉजी में ग्रेजुएट हो। ज़रूरी तारीख़े (important dates ) आवेदन की शुरुआती तारीख(starting dates ) : 15 फरवरी 2022 आवेदन की आखिरी तारीख(ending dates ): 16 मार्च 2022 कितना होगा वेतन माह (salary ) माइनिंग ऑफिसर(mining officer )- 56100 रुपये (स्तर 12) असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट-रु. 56100 (स्तर 12) माइनिंग इंस्पेक्टर(mining inspector )-  28700रुपये  (स्तर 7) पदों की संख्या(total post ) साथ ही इन पदों पर होगी भर्ती  माइनिंग ऑफिसर(mining officer ) 08 माइनिंग इंस्पेक्टर(mining inspector ) 11 असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट 35 अधिक जानकारी के लिए (more information ) इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ,ऐसे युवा जो माइनिंग ऑफिसर,असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट,माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी करने के इच्छुक है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।
  • पेड़ के नीचे कलेक्टर ने लगाया चौपाल, समस्याओं का किया त्वरित निदान
    गरियाबंद। नए कलेक्टर नम्रता गांधी का आज जिले के देवभोग ब्लॉक में पहला दौरा था. सीधे निष्टिगुडा पहूंचकर पेड़ के नीचे कलेक्टर ने चौपाल लगाया. कलेक्टर के साथ में एसपी जेआर ठाकुर और जिला सीईओ रोक्तिमा यादव भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने शिक्षक, भवन, मनरेगा व पेंशन की समस्या गिनाया तो धैर्य से सुन कर कलेक्टर ने इसका त्वरित निदान किया. वहीं, जब चौपाल के दौरान प्रसाशन की ओर से समस्या गिनाने की बारी आई तो कलेक्टर गांधी ने मौजूद ग्रामीणों से कोरोना टीकाकरण के बारे में पूछा. आंकड़ा देखकर कहा कि इस पंचायत में अब तक 600 लोगों ने टिका नहीं लगाया. यह भी कहा कि टिका की पूरी तैयारी प्रसाशन ने किया है. फिर भी आंकड़े कम होना जागरूकता की कमी बताया. इस बीच ग्रामीणों ने टिका नहीं लगाने के कई समस्या गिनाई, जो अंधविधवास से जुड़ा था. कुछ कारण भ्रामक थे. ऐसे में इसे दूर करने एसपी जेआर ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया. एसपी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जादूगरों की ट्रिक सुनाया. ग्रामीणों ने इसका लुत्फ तो उठाया ही, फिर अफसरों से स्पताह भर के भीतर टिका शत प्रतिशत लगाने राजी हो गए.
  • छत्तीसगढ़: इस जिले से हटाया गया नाईट कर्फ्यू

    राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाया गया नाईट कर्फ्यू राजनांदगांव जिले से हटा लिया गया है, लेकिन कार्यक्रम में 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस बात के आदेश जारी किए गए हैं।

    बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आयी है, जिसके बाद प्रशासन पाबंदियों पर राहत दे रहा है, लेकिन कोरोना प्रोटोकाल का पालन जैसे मास्क लगाना, सेनीटाइजर उपयोग करना, सोशली डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।