State News
  • स्कूल से दो शिक्षक SUSPEND, बिना जानकरी ड्यूटी से है नदारद
    रायपुर। RAIPUR राजधानी के प्रोफेसर जेएन पांडेय J N PANDEY SCHOOL स्कूल में विगत दिनों रायपुर शिक्षा संभाग EDUCATION DEPARTMENT के संयुक्त संचालक के. कुमार ने दबिश दी थी। इस दौरान यहां 19 शिक्षक-कर्मचारी बिना जानकारी के ही अनुपस्थित मिले थे। इनमें से आरोप है कि विज्ञान के शिक्षक जय कुमार दुबे आठ नवंबर 2021 से बिना जानकारी के ही लगातार अनुपस्थित रहे हैं। वह लगातार अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों का पालन न करके अनुशासनहीनता करते पाए गए हैं। लिहाजा संयुक्त संचालक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। इसी तरह स्कूल के सहायक ग्रेड तीन बाबू मयंक माथुर 29 अक्टूबर 2021 से लगातार अनुपस्थित पाए जाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। मामले में अन्य 17 शिक्षकों के स्कूल नहीं आने पर संयुक्त संचालक ने नोटिस दिया है।
  • CG CRIME NEWS : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में युवक की हत्या, खून से लतपथ मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
    दुर्ग। छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद (Criminals raised spirits in Chhattisgarh) होते नजर आरहे है। आये दिन हत्या (the killing) जैसी घटनाये सामने आ रही है। वहीँ दुर्ग जिले (Durg District) के भिलाई (Bhilai) से एक और हत्या का मामला सामने आ रहा है। मृतक का शव मंगलवार सुबह उसके ही घर के कमरे में पड़ा मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि जब वारदात हुई तो पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। उन्हें सुबह उठने के बाद हत्या का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया गया है। मामला भिलाई-3 थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, चरोदा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (housing Board Colony) निवासी सुनील शर्मा (35) प्राइवेट तौर पर ड्राइवरी का काम करता था। वह सोमवार शाम को घर पहुंचा और इसके बाद सभी ने खाना खाया। रात में सुनील की पत्नी रानी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो गई। मंगलवार सुबह सोकर उठी तो दरवाजा बाहर से बंद था। उसने काफी आवाज दी, लेकिन नहीं खुला तो अपनी मां लक्ष्मी को कॉल किया और जानकारी दी।
  • प्रदेश के मीसाबंदियों को HC से बड़ी राहत
    बिग ब्रेकिंग--- राज्य शासन को HC से लगा तगड़ा झटका शासन की सभी अपील को HC ने किया ख़ारिज,,, प्रदेश के मीसाबंदियों को HC से बड़ी राहत, HC ने शासन द्वारा 2020 में जारी दोनों नोटिफिकेशन को किया रदद् 2008 की सम्मान निधि अब फिर से लागू सभी मीसाबंदियों के रोके गए सम्मान निधि देने शासन को HC का आदेश,,,, भौतिक सत्यापन और समीक्षा के नाम पर 2019 से मीसाबंदियों के पेंशन पर शासन ने लगा दी थीं रोक। अधिवक्ता सुप्रिया उपासने दुबे ने की पैरवी
  • झूठी खबर प्रकाशित कर मंत्री की छवि बिगाड़ने का प्रयास :  मंत्री ने किया खुलासा
    आरंग विधायक एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की पत्रकार वार्ता सोशल मीडिया में वीडियो एवं तथ्यहीन समाचार प्रकाशित कर शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास रायपुर/24 जनवरी 2022। मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि विगत दिनों एक पुराने वीडियो को सोशल मीडिया में प्रकाशित कर जन सामान्य के बीच एक झूठी खबर प्रकाशित की जा रही है, खबर में सोशल मीडिया और एक समाचार पत्र में बताया गया कि मंत्री द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार किया गया एवं धप्पड़ मारा गया जो सरासर आधारहीन एवं बेबुनियाद है । वास्तव में यह वीडियो दिनांक 09-01-2022 ग्राम रीवां में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम का है, जिसमें भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के साहू समाज सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे एवं मंच पर ही स्थानीय ग्रामीण महिलाओं से गांव में पानी पहुंचाने को लेकर सौहाद्रपूर्ण चर्चा हो रही थी। तभी अचानक असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया । वीडियो में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि मंच से उतरने के बाद मंत्री पर अपशब्द कहे जाने पर उन्हीं असामाजिक तत्वों को सुरक्षाकर्मी द्वारा हटाया जा रहा है । इसी वीडियो में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर स्थानीय पुलिस द्वारा उसी रात तत्काल कार्रवाही की गई थी । पत्रकार वार्ता में मंत्री शिव कुमार डेहरिया ने बताया कि सरकार की छवि धूमिल करने का सबसे प्रथम प्रयास- इस वीडियो का उपयोग सामाजिक सौहाद्र को बिगाड़ने के लिए भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से आरंग विधानसभा क्षेत्र में “जिला साहू समाज के अध्यक्ष देवनाथ साहू का अपमान“ करके प्रसारित किया गया । इस घटना की जानकारी होने पर तुरंत ही स्वयं जिला साहू समाज के अध्यक्ष देवनाथ साहू द्वारा इस समाचार का खंडन किया गया । सरकार की छवि धूमिल करने का सबसे दूसरा प्रयास एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र द्वारा बिना किसी आधार एवं तथ्य के हेड लाईन “मांगा पानी, डहरिया ने मारा झापड़“ प्रकाशित किया गया है, जबकि वीडियो में स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा असामाजिक तत्वों को पीछे हटाया जा रहा है। इस आधारहीन समाचार को ही आधार मानकर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री एवं कार्यकर्ताओं द्वारा षड़यंत्र कर राजनीतिवश सरकार की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। ये निंदनीय है। इस घटना को भारतीय जनता पार्टी के नेता विशेषकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अजय चंद्राकर आदि जिस प्रकार से ट्वीटर पर प्रचारित कर रहे उससे स्पष्ट हो रहा है कि इस घटना को भारतीय जनता पार्टी ने जानबूझकर कुछ लोगों को भेजकर कारित करवाया ताकि मंत्री की छवि को खराब किया जा सके। जो लोग समस्या लेकर आये थे वे चले गये तथा जो लोग हल्ला मचा रहे थे वे दूसरे थे। पुलिस जांच कर रही है वस्तुस्थिति सामने आयेगी। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि भाजपा राज्य सरकार की छवि धूमिल करने मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के ऊपर मनगढ़त झूठे आरोप लगा रही है। भाजपा का चरित्र अफवाह फैलाकर राजनीति करना है। इसके पहले भी इस प्रकार षड़यंत्र कूटरचना भाजपा के द्वारा की गयी थी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह एक वीडियो के तथ्यों को गलत ढंग से प्रस्तुत कर मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है। रमन सिंह को याद रखना चाहिये कि प्रशासनिक आतंक का दौर उनकी सरकार के साथ दिसंबर 2018 को ही चला गया। आज आम आदमी बिना खौफ के अपनी बात मुख्यमंत्री, मंत्रियों के सामने कर सकता है रमन सिंह को नहीं भूलना चाहिये उनके मुख्यमंत्री के समय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन में अपनी बात रखने वाले युवा को किस प्रकार रमन सिंह ने पीटवाया था जेल तक भिजवाया था विकास यात्रा के दौरान स्कूल के लिये शिक्षक और सुविधायें मांगने वाले बच्चियों के ऊपर लाठीचार्ज करवाया था धमतरी के किसान जब पानी मांग रहे थे तब रमन सिंह ने उन पर लाठियां चलवाई थी जिससे किसान की मौत हो गयी बिलासपुर के कांग्रेस भवन में रमन की गुण्डागर्दी पूरा प्रदेश ने देखा था शिक्षाकर्मियों, नर्स बहनो एवं छात्रों के ऊपर लाठी चलवाये थे कोई भूला नही है हाल ही में उनके पूर्वमंत्री भैयालाल रजवाड़े ने एक गरीब ठेले वाले को इसलिये धमकाया कि उसने उसके समर्थकों से उधारी का पैसा मांग लिया बोले कैसे धंधा करेगा देखता हूं। गुंडागिरी राजनैतिक, आतंकवाद भाजपा का चरित्र है, कांग्रेस का नही। पत्रकारवार्ता में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेन्द्र वर्मा, नितिन भंसाली, अजय गंगवानी, विकास विजय बजाज उपस्थित थे। CG 24 News
  • चकरभाठा पुलिस ने नशा के विरूध बडी कार्यवाही कर आरोपी को किया गिरफ्तार
    आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जप्त मशरूका- 10 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 50,000 रूपये एवं नगदी रकम 1100 रूपये नाम आरोपी- लोकेश पाल ऊर्फ लल्ला पिता सीताराम पाल उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 विकास नगर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर व अति. पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप द्वारा नशा के विरूध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था कि अति.पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात कर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील तिर्की द्वारा टीम गठित कर दिनांक 23.01.22 को मुखबीर से सूचना मिला कि चकरभाठा में एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीला पदार्थ रखा है कि गवाहो को तलब कर हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थल में जाकर घेराबंदी कर पकडे आरेापी से पुछताछ करने पर अपना नाम लोकेश पाल ऊर्फ लल्ला पिता सीताराम पाल उम्र 31 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 विकास नगर थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ0ग0 के रहना बताया आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पेन्ट की जेब से तीन नग सफेद कागज के पैकेट में भूरा पाउडर जैसा पदार्थ (नशीला ब्राउन शुगर) करीबन 09-10 ग्राम ,कीमती करीब 50,000 रूपये एवं नगदी रकम 1100 रूपये तथा एक नग सेमसंग कंपनी का स्क्रीनटच मोबाईल मिला जिसे मौके पर विधिवत जप्ती तथा अन्य कार्यवाही की गयी। आरोपी का यह कृत्य धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के अतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो की देकर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैा उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील तिर्की, उप निरीक्षक जे0एस0 ठाकुर, प्र0आरक्षक सिध्दार्थ शंकर पाण्डेय, आरक्षक विकास राठौर,आर0 विनोद सूर्यवंशी, आर0 सतीश यादव, आर0 अर्जुन जांगडे एवं आर0 राजेश सिंह का महत्पूर्ण योगदान रहा है।
  • दिन दहाड़े गुटखे से भरे ट्रक को लुटेरों ने लूटा, जांच में जुटी पुलिस
    बिलासपुर। दिन दहाड़े बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में गुटखे से भरी ट्रक को लुटेरों ने लूट लिया है। लूट हुए समान की कीमत लगभग 8 से 10 लाख के आसपास की बताई जा रही है। घटना अब से कुछ देर पहले की है। बिलासपुर के सिरगिट्टी से राजश्री गुटके फैक्ट्री से माल भरकर एक ट्रक कोरबा के लिए निकला हुआ था इस दौरान धुमा चौक के पास कुछ अज्ञात बदमाश वाहन में सवार होकर आए और ट्रक में रखे 8 से 10 लाख के गुटखे को लूट कर चले गए। इधर इस घटना के बाद बिलासपुर पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी लुटेरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल अभी तक के कोई सूचना लुटेरों की पुलिस को नहीं मिल पाई है।
  • दुर्ग में नेशनल हाईवे में हाइवा और बस की टक्कर, 10 यात्री घायल
    दुर्ग। दुर्ग में रविवार शाम हाइवा और बस की टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई इस टक्कर में दोनों वाहन सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भिड़ंत में बस के ड्राइवर और कंडक्टर सहित 10 यात्री घायल हुए हैं। वहीं हाईवा चालक भाग निकला। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।उतर्ई टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि हाइवा और यात्री बस में रविवार शाम करीब सवा 5 बजे गोडपेड्री बिजली सब स्टेशन के पास टक्कर हो गई। दीवान ट्रेवेल्स की बस उतई से पाटन की ओर जा रही थी। बस में करीब 30 लोग सवार थे। जैसे ही गोडपेड्री बिजली सब स्टेशन पुलिया के पास पहुंची सामने से आ रहे तेज रफ्तार खाली हाइवा के ड्राइवर ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना के समय दोनों गाडिय़ों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के सामने से परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने पहुंचकर बस में फंसे चालक और यात्रियों को बाहर निकाला। जिस समय दुर्घटना हुई बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घायल होने वालों में चालक राजकुमार गायकवाड़ सहित यात्री श्वेता बंछोर, इमरान खान, नेहा वर्मा, नईम खान, कोमलता यादव, सुनील कुमार साहू, जुब्बी बी, राधिका साहू और काजल भारती आदि शामिल हैं। वर्तमान में नवई ओवर ब्रिज से लेकर पाटन तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके चलते कई जगहों पर पुलिस ने स्टापर लगाए हैं। यहां पर गाड़ियों को एक साइड में ही आने जाने दिया जा रहा है। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां पर भी निर्माण कार्य चल रहा था। दोनों गाड़ियां जल्दबाजी में निकलने के लिए तेजी से आई और आमने सामने टकरा गईं। इससे वहां पर दूसरे वाहनों के आने जाने के लिए जगह नहीं बची। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलाया। इस सब में लगभग दो घंटे तक वहां जाम की स्थिति बनी रही।
  • BREAKING NEWS : सावधान! ‘Omicron’ की चपेट में बिलासपुर, सामने आए नए 8 प्रकरण, रिपोर्ट में देरी बन गई बड़ी मुसीबत
    बिलासपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave Of Corona) के बीच खौफनाक हकीकत सामने आई है। अब तक छत्तीसगढ़ में लोगों के कोरोना संक्रमित (Corona Infected) होने की जानकारी सामने आ रही थी, लेकिन अब ‘ओमिक्रान’ (Omicron) के मामले धड़ल्ले से सामने आ रहे हैं। बिलासपुर (Bilaspur) में रविवार को 8 नए प्ररकण सामने आए हैं, हालांकि सभी स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन संक्रमण (Infection) के दौरान उनके कॉन्टेक्ट (Contact) में कितने लोग आए होंगे, इसका अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल है, जो एक बड़ी मुसीबत बन गई है।छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक दिन पहले यानी रविवार तक लिए गए सेंपल (Sample) के आधार पर सरकारी रिकार्ड के मुताबिक राज्य में संक्रमण का दर 14 फीसदी हो चुका है, जो अपने आप में खतरनाक पैमाना है, लिहाजा इस वक्त संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए केवल और केवल सावधानी की आवश्यकता है, वरना प्रदेश के लोग बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि बिलासपुर में ‘ओमिक्रान’ (Omicron) के जो 8 नए प्रकरण सामने आए हैं, उनमें से किसी की भी कोई ट्रेवल हिस्ट्री (No Travel history ) नहीं है। इनके सेंपल 1 माह पहले लिए गए थे और अब जबकि ये सभी स्वस्थ हो चुके हैं, उनकी जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट सामने आई है। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि इस बीच वे भले ही ठीक हो गए हैं, लेकिन इतने दिनों के भीतर कितने लोगों से उनकी मुलाकात हुई है, कितने लोगों के कॉन्टेक्ट में आए हैं, उन्हें ट्रेस कर पाना संभव नहीं है। जाने कितने ‘ओमिक्रान’ बम जिस तरह के हालात इस वक्त बिलासपुर में हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि संक्रमण पूरे शहर में फैल चुका है, लेकिन जीनोम सिक्वेसिंग (Genome Sequencing) की रिपोर्ट सही समय पर नहीं मिल पाने की वजह से इसे रोकने के कारगर उपाय नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में केवल सावधानी के जरिए ही इस मुसीबत से बचा जा सकता है।
  • छत्तीसगढ़ बीजेपी को झटका… पूर्व केंद्रीय मंत्री के करीबी ने थामा कांग्रेस का हाथ…
    जशपुर: जिले के भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक ओम शर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। संसदीय सचिव यूडी मिंज की उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। आपको बता दें कि ओम शर्मा 2009 से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के साथ भाजपा में सक्रिय नेता रहे हैं। वे भाजपा के कई जिम्मेदार पदों पर भी रहे हैं और पिछले कुछ साल से भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक थे।
  • हत्या सहित कई घटनाओं में शामिल नक्सली गिरफ्तार
    जगदलपुर। मास्टर माइंड साकेत नुरेटी उर्फ भास्कर नुरेटी के साथ मिलकर बुकिनतोर बस ब्लास्ट कर 5 जवानों की हत्या करते हुए 22 जवानों को गंभीर रूप से घायल करने वाले सक्रिय और हार्डकोर नक्सली पण्डरू पदामी गिरफ्तार।बस्तर आईजी सुंदरराज पी के विशेष मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल अभियान के तहत दिनांक 22.01.2022 को आईपीएस गिरिजा शंकर जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार हार्डकोर नक्सली पण्डरू पदामी को गिरफ्तार किया गया है। हार्डकोर नक्सली पण्डरू पदामी (पिता स्व0 सुखराम पदामी उम्र 20 वर्ष निवासी गुमटेर मुरियापारा) जो वर्तमान में पल्ली बारसूर निर्माणाधीन सड़क में कड़ेनार से कडेमेटा के बीच बड़ी नक्सल घटना को अंजाम देने के लिए लगातार रेकी करने तथा छोटेड़ोंगर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तोयामेटा में नक्सल गतिविधियों के विस्तार करने हेतु आया था। ये नक्सली आईटीबीपी के शहीद असिस्टेट कमाण्डेंट सुधाकर शिंदे और शहीद सहायक उप निरीक्षक गुरमुख सिंह की हत्या और षड़यन्त्र में शामिल था साथ ही बुकिनतोर बस ब्लास्ट में 5जवानों की हत्या करते हुए 22जवानों को गंभीर रूप से घायल करने की घटना को अंजाम देने देने में भी शामिल था। उल्लेखनीय है कि उक्त नक्सली नक्सली संगठन में आदेरबेड़ा क्षेत्र का नक्सली सदस्य के रूप में सक्रिय होकर कार्य कर रहा था। दिनांक 21.01.2022 को पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल को सूचना मिली कि उक्त घटना में सक्रिय रहने वाला हार्डकोर नक्सली वर्तमान में नक्सल विस्तार के लिये थाना छोटेड़ोंगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तोयामेटा आया है, प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जायसवाल ने एसडीओपी छोटेड़ोंगर अभिषेक पैकरा को निर्देशित करते हुए कैम्प कड़ेनार से डीआरजी टीम रवाना किया था। उक्त टीम ने सक्रियता से घेराबंदी कर पण्डरू पदामी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सली द्वारा दोनों मुख्य घटनाओं में अपनी सक्रियता सहित छोटे-बडे अनेको नक्सल गतिविधियों में सक्रिय रहने की बात को स्वीकार किया है। फलस्वरूप उक्त हार्डकोर नक्सली पण्डरू पदामी को माननीय सीजेएम महोदय, नारायणपुर के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। शहीद असिस्टेट कमाण्डेंट सुधाकर शिंदे और शहीद सहायक उप निरीक्षक गुरमुख सिंह की हत्या और षड़यन्त्र में शामिल था पण्डरू पदामी गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली पण्डरू पदामी दिनांक 20.08.2021 को ग्राम कड़ेमेटा में घटित नक्सली घटना जिसमें असिस्टेट कमाण्डेंट सुधाकर सिंदे तथा सहायक उप निरीक्षक गुरमुख सिंह की गोली मारकर हत्या करने व एके-47 रायफल, मैग्जीन, राउण्ड और बीपी जैकट तथा मोटोरोला सेट लूटने की घटना का षड़यंत्र करने, रैकी करने व घटना को अंजाम देने में शामिल था। गिरफ्तार नक्सली पण्डरू पदामी अमदईघाटी एरिया कमेटी सचिव सुरेश सलाम के करीबी और हार्डकोर सक्रिय नक्सली है। बुकिनतोर बस ब्लास्ट में 5जवानों की हत्या और 22जवानों को घायल करने की घटना में भी शामिल रहा है, पण्डरू पदामी हाल ही में नारायणपुर पुलिस द्वारा मारा गया 10 लाख रूपये के ईनामी नक्सली (कंपनी नंबर-06 कमाण्डर) साकेत नुरेटी उर्फ भास्कर नुरेटी के साथ मिलकर दिनांक 23.03.2021 को कैम्प कड़ेनार एवं कन्हारगांव के मध्य बुकिनतोर पुलिया के पास बस ब्लास्ट कर 5जवानों की हत्या करने तथा 22जवानों को घायल करने की घटना में शामिल रहा है। जायसवाल ने बताया कि आईजी बस्तर के निर्देशानुसार सीमावर्ती जिला एवं सीमावर्ती राज्यों के पुलिस/फोर्स के मध्य बेहतर कम्युनिकेशन स्थापित होने से नक्सल विरोधी अभियान को गति मिली है।इसी का परिणाम है की कुछ ही समय मे बेहतर कम्युनिकेशन एवम आपरेशन के माध्यम से नारायणपुर पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में दण्डकारण्य स्पेशल जोनल के अंतर्गत कंपनी न. 6 एवम अमदेई एरिया कमेटी को भारी क्षति पहुचाया है। जायसवाल ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि आम लोग नक्सलियों के झांसे में आकर मानव अधिकारों और विकास के विरोध में खड़ा होने को मजबूर न होकर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस को पता है कि नक्सलियों ने सुरक्षा कैम्प एवं विकास कार्यों के विरोध प्रदर्शन हेतु ग्रामवार समय-सारणी (चार्ट) तैयार की है, जिसके तहत् नक्सल आन्दोलन में शामिल नहीं होने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध शारीरिक दण्ड एवं जुर्माना हेतु माओवादियों की एरिया कमेटी तथा डिवीजनल कमेटी स्तर की बैठकों में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। यदि ऐसी कोई घटना अथवा कार्यवाही होने की संभावित जानकारी मिलती है तो आप उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि ऐसे गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुए हम आपकी बेहतर सुरक्षा और समूचित विकास सुनिश्चित कर सकें।
  • छत्तीसगढ़ के इस जिले में नाईट कर्फ्यू का समय बढ़ा
    छग. बस्तर BASTAR जिले में कोरोना संक्रमित CORONA VIRUS मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है, पिछले 48 घंटों में 400 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें 70 फीसदी से ज्यादा लोग एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 48 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन के अधिकारी भी अब सतर्कता बरतते हुए नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब 10 घंटे का नाइट कर्फ्यू रहेगा. दरअसल पिछले सप्ताह भर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर से जिले में 700 से अधिक एक्टिव केस हैं और इसमें से केवल 48 घंटों में ही 400 संक्रमित मरीजों की मिलने की पुष्टि हुई है, वहीं अब तक तीसरी लहर से 4 लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन द्वारा धीरे-धीरे कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के साथ ही हर तीसरे मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है, इधर बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 20 से भी अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया है, बावजूद इसके इसका कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है, और दिन-ब-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.
  • तीरंदाजी खेल में बिहाझर बाल आश्रम बागबाहरा के 4 खिलाडिय़ों का चयन

    महासमुंद। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्व. कोदूराम वर्मा स्मृति धनुर्विद्या अकादमी रायपुर का प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें तीरंदाजी खेल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। तीरंदाजी खेल में महासमुंद जिले के बिहाझर बाल आश्रम बागबाहरा के 04 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जिन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं खेल विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। आवासीय अकादमी प्रारंभ करने हेतु दिनांक 11 से 13 अक्टूबर 2021 तक खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय चयन ट्रायल बहतराई, बिलासपुर में आयोजित किया गया था। उक्त चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया गया है। जिले से चयन होने वाले खिलाडिय़ों में सत्यभामा साहू पिता मोती लाल साहू, नरेश कुमार ठाकुर पिता  विरेन्द ठाकुर, संजय सोनवानी पिता स्व. धन्नू सोनवानी एवं हेमंत निषाद पिता स्व. जुगेश्वर निषाद शामिल है। सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। खिलाडिय़ों को जिले के कलेक्टर से मुलाकात कर बहुत खुशी हुई। इस अवसर पर खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे उपस्थित रहे। खिलाडिय़ों के अकादमी में चयन होने पर उनके प्रशिक्षण ऋषि साहू, मैनेजर बिहाझर बाल आश्रम पुणेंद्र चंद्राकर एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।