State News
  • प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबा कर की थी हत्या, फिर खुद जहर पीकर दे दी जान, ऐसे हुआ खुलासा

    धमतरी। जिले में प्रेम जोड़े की मौत मामले में चौकाने वाली बात सामने आई है। दोनों ने जहर तो पिया ही था। मगर पीएम रिपोर्ट (PM report) में ये बात सामने आई है कि युवक ने युवती को जहर पिलाकर उसका गला भी घोंटा था। जिसके चलते उसकी मौत हुई। वहीं युवक की मौत सिर्फ जहर पीने से हुई थी। मामला बड़ी करेेली चौकी (Kareli Chowki) क्षेत्र का है।

    दरअसल, 21 जनवरी को भेंड़री के महुआ पारा (Mahua Para of Bhendri) निवासी खुमान सिंह साहू और रुखमणी साहू दोनों बेहोश हालत में मिले थे। परिजनों ने बताया था कि दोनों एक कमरे के अंदर बंद थे। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला था तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा था। दोनों अंदर जमीन पर बेहोश पड़े थे। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उसी रात को दोनों की मौत हो गई थी।

    जहर की शीशी भी मिली थी

    बाद में दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। परिजनों ने यह भी बताया था कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि उस दौरान दोनों के शव के पास से जहर की शीशी भी मिली थी। जिससे ये मामला आत्महत्या का ही लगा रहा था। लेकिन पुलिस के पास पीएम रिपोर्ट जब आई तो उसमें ये बात सामने आई है कि खुमान ने रुखमणी का जहर तो पिलाया ही था। साथ ही उसका गला भी घोंटा था।

    सुसाइड नोट में बरामद 

    घटना के बाद पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी जब्त किया था। जिसमें लिखा था कि हम मर रहे हैं। हमारे मरने के बाद हमारा शव साथ में जलाया जाए। हालांकि दोनों ने ये कदम क्यों उठाया था। इस बारे में अब तक जानकारी सामने नहीं आई है। अब गुरुवार को बड़ी करेेली चौकी प्रभारी संतोष साहू ने इस पूरे मामले की जानकारी दी है।

  • नाइट लॉकडाउन के अलावा अनेक मामलों में ढील के पीछे क्या राज है ?
    बिग ब्रेकिंग 6 फरवरी के बाद कभी भी लग सकता है लॉक डाउन प्रदेश में करो ना और ओमी क्रोन के मरीजों की बढ़ती संख्या के बावजूद आज प्रदेश में नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया सभी रेस्टोरेंट होटल ढाबों को देर रात तक खुले रखने की छूट दे दी गई इसके पीछे का राज है मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल के विवाह समारोह का आयोजन जो 6 फरवरी को बड़े धूमधाम से होने जा रहा है और मुख्यमंत्री के बेटे का विवाह हो और धूमधाम ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता अब उसके लिए चाहे लोगों को किसी भी तरह की बीमारी गहरे आपदा आए या केंद्र की गाइडलाइन का उल्लंघन करना पड़े उसके लिए प्रदेश सरकार अपने आप में सक्षम है हम आपको बता दें कि 6 फरवरी के बाद अर्थात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के विवाह के बाद आप तैयार रहें कभी भी प्रदेश में लॉक डाउन लग सकता है | देश सहित छत्तीसगढ़ में करुणा संक्रमित हो विक्रांत संक्रमित ओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के बावजूद प्रदेश सरकार ने किस आधार पर नाइट कर्फ्यू सहित अनेक मामलों में छूट दी है कौन पूछेगा देश का कानून के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के बीच आपसी विवाद के कारण आम नागरिक इन राजनेताओं की आपसी लड़ाई और खींचातानी में फंसा हुआ है | सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना आम बात हो गई है हम आपकी जानकारी में यह भी बता दें कि महादेव घाट में भाजपा शासन में निर्मित एक विशाल मंदिर जोकि अवैध घोषित हो चुका है सुप्रीम कोर्ट ने उसे तोड़ने का आदेश दिया था परंतु तत्कालीन रमन सरकार ने दो चार दुकानों को तोड़कर सुप्रीम कोर्ट को यह जता दिया कि हमने कार्रवाई की है परंतु उसके बाद कांग्रेस सरकार आने के 3 साल से ज्यादा हो गए परंतु इस कांग्रेस सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया अब ऐसे में आम आदमी जाए तो जाए कहां ? तो आप समझ लीजिए कि जितनी गाइडलाइन होती है वह आम नागरिक के लिए होती है मास्क लगाना निश्चित दूरी का पालन करना बार-बार हाथ धोना घर से बाहर नहीं निकलना जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर जाना बच्चों को घर से बाहर नहीं निकालना बुजुर्गों को बाहर नहीं निकालना कोरोना वैक्सीन की दोनों दोस्त लगवाना यह सब जितने भी नियम हैं यह कमजोर लोगों के लिए होते हैं और कानून न्यायालय के आदेश भी पुलिस की दबंगई भी इन मजबूर गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए ही होती है | आप देख ले धरना प्रदर्शन रैली राजनीतिक चुनाव प्रदर्शन प्रचार शादी ब्याह राजनीति का आयोजन प्रभावशाली व्यक्तियों के यहां विवाह जन्मदिन शादी एनिवर्सरी पर कोई कार्यवाही ना होना यह आम बात है उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी कोई धारा नहीं लगेगी पुलिस की क्या मजाल उस पर मैसेज में घुस जाए | अब बात करें विपक्ष की तो विपक्ष में चाय कांग्रेस रहे क्या भारतीय जनता पार्टी रहे अन्य प्रदेशों में जहां जिस की सरकार है और जो विपक्ष में है विपक्ष का काम सरकार का विरोध करना है लेकिन जानबूझकर नियमों का उल्लंघन होने पर भी विपक्ष विपक्षी पार्टियां कोई दबाव नहीं बना पाती उनके पास एक ही हथियार रहता है कि हम सत्ता में नहीं है अरे भाई आप सत्ता में नहीं हो तो कोर्ट कानून तक पहुंचने के लिए आप वकीलों के द्वारा हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट तक तक जा सकते हो परंतु नहीं यह किसी एक पार्टी के लिए नहीं है यह सभी पार्टियां ऐसा ही करती हैं एक दूसरे के ऊपर हल्ला गुल्ला मीडिया फेसबुक ट्विटर के माध्यम से आरोप-प्रत्यारोप करते हैं परंतु जमीनी स्तर पर कोई एक दूसरे के ऊपर सख्त कार्रवाई कानूनी कार्रवाई नहीं करता आप देख ले पुराना रिकॉर्ड आपको कहीं कुछ भी नजर नहीं आएगा सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं |
  • नदी में मिली महिला की लाश...इलाके में फैली सनसनी...4 माह की थी गर्भवती
    कोरबा। जिले में गुरुवार को एक महिला का शव हसदेव नदी में मिला है। बताया जा रहा है कि महिला दो दिन से लापता थी। परिजन उसे तलाश कर रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की हत्या कर शव फेंकने का अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि पुलिस रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहने की बात बोल रही है। जानकारी के मुताबिक, कुसमुंडा थाना क्षेत्र के सर्वमंगला हसदेव नदी में गुरुवार सुबह लोग नहाने के लिए पहुंचे तो एक महिला का पैर उन्हें दिखाई दिया। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों ने शव देखा, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवा दिया। 4 माह की गर्भवती थी महिला पुलिस ने आसपास के इलाके में मुनादी कराई। इस पर भिखारी टोला निवासी शेख रमजान पहुंचा और उसने महिला की शिनाख्त अपनी पत्नी के रूप में की। उसका नाम पूजा मिश्रा (30) बताया। शेख रमजान ने पुलिस को बताया कि वह हमाल का काम करता है। करीब 6 साल पहले पूजा मिश्रा से लव मैरिज की थी। दोनों के 5 साल की एक बेटी भी है। पूजा 4 माह की गर्भवती थी। शेख रमजान ने पुलिस को बताया कि पूजा का 2 दिन से कुछ पता नहीं था। इसके बाद से ही उसकी तलाश कर रहा था। हालांकि उसने पत्नी के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों शराब पीने के आदी थी। इसको लेकर शेख रमजान उसे मना भी करता था, लेकिन पूजा नहीं मानती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • इस वजह से पोते ने दादा को उतारा मौत के घाट?
    सूरजपुर। जिले के बसदेई इलाके में एक युवक ने पैसों की लेनदेन को लेकर अपने ही दादा की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बसदेई पुलिस चौकी के भंडार पारा गांव का है. जहां मृतक भैयालाल गोड़ ने धान बेचा था. मृतक का पोता सुनील सिंह अपने दादा से धान बेचने का पैसा मांगने लगा. भैयालाल ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद देर रात पोते सुनील ने दादा पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे दादा की मौके पर ही मौत हो गई. एक घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने बसदेई पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे के अंदर आरोपी सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया. घटना में उपयोग किए गए डंडे को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
  • तिरंगा उतारते करंट की चपेट में आई छात्रा, एक की मौत दूसरी बुरी तरह घायल, कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम
    महासमुंद। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले के पटेवा कन्या छात्रावास (Girls Hostel) की एक छात्रा की करंट की चपेट में आने से मौत (Death) हो गई है। इस हादसे के लिए छात्रावास (Hostel) की अधीक्षिका (Warden) को जिम्मेदार ठहराते हुए कलेक्टर (Collector) ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू (Aishwarya Sahu) को निलंबित (Suspend) कर दिया है। वहीं हादसे को लेकर जांच का आदेश भी दे दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को 26 जनवरी के दिन पटेवा कन्या छात्रावास (Pateva Girls Hostel) में भी गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पटेवा कन्या छात्रावास की लगभग छात्राएं मौजूद थीं। झंडावंदन (Flag Hosting) के पश्चात सूर्यास्त से पूर्व अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू (Warden Aishwarya Sahu) ने छात्राओं को झंडा उतारने का निर्देश दिया। इस काम के लिए छात्रावास (Hostel) की ही दो छात्राओं को चुना गया। जानकारी के मुताबिक एक छात्रा झंडा उतार रही थी और दूसरी उसकी मदद कर रही थी, तभी जिस खंभे पर तिरंगा फहराया गया था, वह झूक गया और हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। खंभा लोहे का होने की वजह से एक छात्रा करंट की चपेट में आ गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ भी पता, तब तक देर हो चुकी थी। झंडा उतार रही वह छात्रा बुरी तरह करंट की चपेट में आकर झूलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर महासमुंद ने तत्काल संज्ञान लेकर जहां अधीक्षिका को निलंबित कर दिया, वहीं घायल छात्रा के उपचार की व्यवस्था का निर्देश जारी किया।
  • राज्य के आखरी छोर में शान से लहराया तिरंगा, नक्सलगढ़ में गूंजा भारत माता की जय का नारा
    दंतेवाड़ा। इस गणतंत्र दिवस जिले से लगे आखरी छोर और अंचल के सीमांत क्षेत्रों में भी तिरंगा लहराया। सुकमा जिले के कोर्रापाड़, पालामडगु में पहली बार गणतंत्र दिवस (Republic day) पर तिरंगा फहराया गया। सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 74वीं वाहिनी के जवानों ने अति नक्सल प्रभावित कोर्रापाड़ और पालामडगु में ग्रामीणों के साथ तिरंगा फहराया। इस दौरान ग्रामीण काफी उत्साह देखने को मिला। सुकमा के ये जिले अति संवेदनशील इलाकों में आते हैं। इसी साल यहां सीआरपीएफ कैंप की स्थापना (Establishment of CRPF camp) की गई है। यहां के ग्रामीणों ने नक्सलियों के डर से पहले कभी गणतंत्र दिवस पर झंडा नहीं फहराया था। लेकिन इस साल CRPF की 74वीं वाहिनी के जवानों ने नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले कोर्रापाड़, पालामडगु में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। जिसमें इलाके के युवा, बच्चे और महिलाएं भी शामिल हुईं। नक्सलगढ़ में भारत माता की जय इन सबके बीच खास बात ये रही है कि जवानों ने ग्रामीणों के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान नक्सलगढ़ में भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। पहली बार इस इलाके में तिरंगा शान से लहराया। जिसका उत्साह ग्रामीणों और बच्चों के चेहरे पर साफ देखने को मिला। यहां के अधिकतर ग्रामीणों ने कभी देश के झंडे को देखा तक नहीं था। लेकिन जब हमारा स्वाभिमान, हमारा तिरंगा शान से लहराया तब ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और उनमें एक नया जोश देखने को मिला। कभी फहराता था काला झंडा कोर्रापाड़, पालामडगु का इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इन इलाकों में नक्सली 26 जनवरी के दिन ग्रामीणों की मौजूदगी में काला झंडा फहराते आए हैं। लेकिन इस बार जवानों की मौजूदगी में ग्रामीणों और बच्चों ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय त्योहार की खुशियां मनाई।
  • हत्या की नियत से देर रात चाकू से वार करके पीड़ित को आहत करने वाले आरोपी तत्काल गिरफ्तार
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता : बिलासपुर-संतोष सिंह पिता स्वर्गीय परशुराम उम्र 42 वर्ष निवासी डबरी पारा सरकंडा देर रात पीड़ित शनिचरी होटल में काम ख़त्म करके लौट रहा था, रास्ते में दोनों आरोपी ने उसे रोका व नशा करने के लिए पैसो को मांग की, मना करने पर हाथापाई करने लगे, विरोध करने पर चाकू से पेट में वार कर दिया, तत्काल पोलीस ने सूचना पाकर आहत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. आहत व उसके परिजनों की मदद से आरोपिओ की जानकारी लिया. टीम बनाके थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारिओ से निर्देश प्राप्त किया व टीम ने बेहतर समन्वित प्रयास से आरोपिओ को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. *नाम आरोपी* ( *1)* बबला चौहान पिता खोर बहरा चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी विजया पुरम अटल आवास सरकंडा ( *2)* आशुतोष साहू अजय साहू उम्र 18 वर्ष साकिन विद्यापुरम अटल आवास सरकंडा..... आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी के साथ उनि सत्यनारायण देवांगन, आर गोवर्धन शर्मा, अख्तर खान, बलबीर, प्रमोद, अविनाश व अन्य शामिल थे.
  • धारदार हथियार से पूर्व उप सरपंच की हत्या, नक्सलियों ने वारदात के बाद शव को सड़क किनारे फेंका
    छत्तीसगढ़ CHHATTISGARH  एक नक्सल प्रभावित राज्य है। यहाँ आए दिन नक्सली हमला करते है। सुकमा SUKMA  में नक्सलियों ने बुधवार देर शाम धारदार हथियार से पूर्व उप सरपंच SARPANCH  की हत्या MURDER  कर दी। उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। वह मछली पकड़ने के लिए गया था, लौटते समय नक्सलियों ने उसे घेरकर मार डाला। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के शक पर नक्सलियों NAXALITE  ने उसकी हत्या की है। इससे पहले नक्सली उसके पिता और भाई की भी हत्या कर चुके थे। कोंटा थाना पुलिस को गुरुवार सुबह इसकी सूचना मिली। बटेर गांव निवासी मांडवी देवा बंडा ग्राम पंचायत का पूर्व उप सरपंच था। वह परिवार के साथ कोंटा के बेस कैंप में रहता था। वह बुधवार देर शाम मछली पकड़ने के लिए निकला था। बाकी साथियों के साथ जब वह मछली पकड़ कर घर लौट रहा था तो रास्ते में 20 से 25 नक्सलियों ने उसे घेर लिया। इसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद युवक का शव कन्हैयागुड़ा के बीच रास्ते में फेंक भाग गए। पुलिस को वारदात का पता सुबह चला। पुलिस ने सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद पंचनामा भर परिजन को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले नक्सलियों ने माड़वी देवा के पिता और भाई को भी मुखबिर का आरोप लगा कर मौत की सजा दी थी। इस हत्याकांड के बाद परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि माड़वी देवा की हत्या का कारण अभी पता नही चल पाया है, लेकिन उसे भी पुलिस मुखबिरी के शक में मारे जाने की बात कही जा रही है।
  • ड्राई डे पर सरकंडा पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर की बड़ी कार्यवाही
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूर्व से ही सभी थाना प्रभारिओ को अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया था. जिसके परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक व नगर पोलीस अधीक्षक सरकंडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा योजना बनाकर ड्राई डे पर अवैध शराब बिक्री करने वाले चिन्हित स्थान पर बड़ी कार्यवाही करने के लिए एक टीम बनाई.... 11 आरोपिओ पर कार्यवाही जिसमे 7 महिला 4 पुरुष आरोपी 500 से अधिक देशी शराब जिसकी मात्रा 90 लीटर से अधिक विधिवत जप्त बनसोड मोहल्ले की महिलाओ पर काफ़ी दिन से थीं नज़र शासकीय शराब दुकान बंद होते ही ये महिलाये आरोपी देर रात तक अपने घऱ के सामने घूमती रहती थीं.. महिला होने व सामान्य दिनों में रात्रि में महिलाओ पर कार्यवाही से पुलिस को कार्यवाही में कठिनाई होती थीं. आज ड्राई डे पर गणतंत्र दिवस की सुबह से योजना बनाकर अधिक बल के साथ रेड करने पर मिली सफलता.... छत में भी छिपाकर रखा गया था अवैध शराब छिपाये शराब की बरामदगी में पुलिस को कड़ी मस्सकत करनी पड़ी.... -सरकंडा थाना की महिला विवेचक व महिला आरक्षक ने भी सक्रियता से कार्यवाही में सहभागिता निभाई... -देशी शराब दुकान के पास चांटिडीह शनिचरी बाजार में भी कार्यवाही की गई.. आरोपी महिलाये अपने कपडे, शरीर में छिपाकर देशी शराब को बिक्री करती है.. आरोपी :- 1 .सोनू उर्फ प्रकाश पटेल पिता रामअवतार पटेल उम्र 25 वर्ष पता शनिचरी बाजार सरकंडा घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा से 38 पाव अंग्रेजी गोवा देशी शराब 6.840 लीटर, कीमती 4560 रुपए 2. पारूल चौधरी पति ब्रिज बिहारी चौधरी उम्र 34 साल साकिन शनिचरी बाजार सरकंडा घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा 40 पाव प्लेन 7.200 लीटर कीमती ₹3200/ *3* .उषा साहू पति संजय साहू उम्र 45 वर्ष पता शनिचरी बाजार सरकंडा घटनास्थल शनिचरी बाजार सरकंडा 52 देसी प्लेन 9.360 लीटर कीमती 4160 *4* .अंजलि बंशकार पति सूरज वंश कार उम्र 26 वर्ष साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा घटनास्थल बंधवापारा 51 नाग देसी प्लेन शराब 9 .180लीटर कीमती ₹4080 *5* .सेम भाई बसोड़ पति शिवराम उर्फ बिल्लू उम्र 52 साल साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा घटनास्थल बसोर मोहल्ला बंधवापारा 42 पाव देसी प्लेन जुमला 7.560 लीटर कीमती 3360 रुपए *6* .रेशमा मेहरिया पति मोहन मेहरिया सकिन बंधवापारा सरकंडा घटनास्थल बंधवापारा 48 देसी प्लेन 8 लीटर 640 ml कीमती 3840 रुपए *7.* किशन वंश कार पिता महेश वंशकार उम्र 21 साल साकिन बसोर मोहल्ला बंधवापारा घटनास्थल बंधवापारा 54 नग देसी प्लेन शराब 9 लीटर 720 ml कीमती 9320 रुपए *8.* रघु उर्फ रघुनाथ वंशकार पिता स्वर्गीय विजय बहादुर उम्र 44 साल साकिन बंधवापारा बसोड़ मोहल्ला घटनास्थल बंधवापारा सरकंडा 55 नग देसी प्लेन 9 लीटर 900मल कीमती 44 सो रुपए *9* .संतोष वंशकार पिता स्वर्गीय पंचराम वंश कार उम्र 42 साल साकिन बंधवापारा बसोड़ मोहल्ला घटनास्थल बंधवापारा 42 पाव देसी प्लेन शराब 7 लीटर 560 ml कीमती 3360 रुपया *10.* भारती वंशकार पति भीम वंश कार उम्र 20 साल साकिन घटनास्थल बंधवापारा 47नग देसी प्लेन शराब 8 लीटर 460 ml कीमती 3760 रुपए *11.* पार्वती वंशकार पति दिनेश वंश कार उम्र 30 साल साकिन बंधवापारा,घटनास्थल बंधवापारा 45 देसी प्लेन शराब कुल 8 लीटर 100 mlकीमती ₹3600 रुपए *कुल जप्त अवैध शराब 50000/-रूपये कीमती करीबन* *सराहनीय कार्य....* थाना प्रभारी के साथ उनि बी.आर.सिन्हा, एच. आर.यदु,अशोक दुबे, सउनि चंद्रकांत ङहरिया, प्र आर हरनारायण पाठक, महिला प्र आर सुनीता अजगल्ले, महिला आर स्वाति, आर बलबीर, सत्य पाटले, विवेक राय, प्रमोद सिंह, अविनाश कश्यप, पेट्रोलिंग आरक्षक व समस्त सरकंडा स्टाफ....
  • गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले गिरोह  चढ़े तारबाहर पुलिस के हत्थे
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर / चोरी का प्रयास कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले नाबालिग सहित पांच आरोपी पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार सहित सामग्री जप्त किया गया नाम आरोपी 1- समर बोरकर पिता रामपाल बोरकर उम्र 22 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर बाजार के पास 2- संस्कार मूले पिता राजेंद्र मूले 19 वर्ष निवासी सरयू बगीचा मसानगंज 3- अविनाश नायक पिता घासी राम नायक उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा मनु चौक समता विहार कॉलोनी 4- दो नाबालिग विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी गिरिराज गुप्ता निवासी क्रांति नगर ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25-1-2022 की रात्रि करीबन 3:00 बजे प्रार्थी अपने घर में सो रहा था तभी बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी आवाज सुनकर प्रार्थी बाहर निकला तो देखा कि कुछ लड़के कार से उतरकर प्रार्थी की कार में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे प्रार्थी के द्वारा आवाज करने पर सभी आरोपी कार में बैठ कर भाग गए सुबह प्रार्थी के द्वारा आस पास पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त आरोपियों द्वारा दो कार में अलग अलग कॉलोनी में घूमकर कार चोरी करने का प्रयास किया गया तथा असफल होने पर10-15 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग गए हैं कि सूचना थाना तारबाहर में दी गई जिस पर थाना तारबाहर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्रीमती मंजू लता बाज को दी गई जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में थाना तारबाहर से प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल मौके के लिए रवाना हुई प्रार्थी के बताए अनुसार सभी संभावित जगहों के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया प्रार्थी के बताये अनुसार सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर दो कार में आरोपी घूम घूम कर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते दिखाई दिए बारीकी से चेक करने पर सीसीटीवी फुटेज में एक कार हुंडई eon क्रमांक CG 10FA 5307 नंबर मिला नंबर के आधार पर वाहन स्वामी का पता करने पर वाहन स्वामी संस्कार मुले निवासी मसानगंज के रूप में इसकी पहचान हुई जिस पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मसानगंज पहुंचकर आरोपी के निवास का पतासाजी कर पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया जो आरोपी पुलिस को आता देख भागने की फिराक में था जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए घटना के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कार चोरी करने के उद्देश्य से क्रांतिनगर,विनोबा नगर की कॉलोनियों में गाड़ियों में कांच तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे असफल होने पर वहां से भाग गए थे तथा सिविल लाइन के नेहरू नगर में भी कार में तोड़ फोड़ कर चोरी करने का प्रयाश किये ।आरोपी संस्कार मूले की निशानदेही पर अन्य आरोपी समर बोरकर,अविनाश नायक तथा दो नाबालिग को उनके निवास से दबिश देकर पकड़ा गया सभी आरोपियों ने पूछताछ पर अपराध घटित करना स्वीकार किए ।आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल तथा 2 कार को जप्त किया गया ।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।
  • छत्तीसगढ़ की झांकी: गोधन न्याय योजना की कामयाबी का साक्षी बना राजपथ, दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी झांकी
    राजपथ पर दिखी छत्तीसगढ़ के गांव और गौठान की झांकी तालियों की गड़गड़ाहट से हजारों दर्शकों ने छत्तीसगढ़ की झांकी को सराहा गणतंत्र दिवस पर इस बार नई दिल्ली के राजपथ पर निकली छत्तीसगढ़ की झांकी (tableau of chhattisgarh) ने लोगों का मन मोह लिया। राजपथ भी छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की कामयाबी का साक्षी बना। इस बार प्रदेश के गांव और गौठान को झांकी के रूप में प्रदर्शित किया गया। झांकी के समक्ष छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने ककसाड़ नृत्य (Kakasad Dance) का प्रदर्शन किया। राजपथ पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों सहित लाखों दर्शकों ने  छत्तीसगढ़ के झांकी (tableau of chhattisgarh) की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहना की। छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay yojana of Chhattisgarh) के कामयाबी की मिसाल इस बार गणतंत्र दिवस के परेड के दौरान देखने को मिली। इस कामयाबी के साक्षी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सहित अन्य गणमान्य अतिथियों बने। कई समाधानों का विकल्प ये झांकी छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Scheme) पर आधारित आकर्षक झांकी ने राजपथ पर अपनी छंटा बिखेरी। ग्रामीण संसाधनों के उपयोग के पारंपरिक ज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के समन्वय से एक साथ अनेक वैश्विक चिंताओं के समाधानों के लिए यह झांकी विकल्प प्रस्तुत करती है। झांकी ने मोहा मन झांकी के अगले भाग में गाय के गोबर को इकट्ठा करके उन्हें विक्रय के लिए गौठानों के संग्रहण केंद्रों की ओर ले जाती ग्रामीण महिलाओं को दर्शाया गया है। ये महिलाएं पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में हैं। उनके चारों ओर सजे फूलों के गमले गोठानों में साग-सब्जियों और फूलों की खेती के प्रतीक हैं। नीचे की ओर गोबर से बने दीयों की सजावट है। झांकी के पिछले भाग में गौठानों को रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (Rural Industrial Park) के रूप में विकसित होते दिखाया गया है। वहीं बीच में दिखाया गया है कि गाय को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के केंद्र में रखकर किस तरह पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती, पोषण, रोजगार और आय में बढ़ोतरी के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।
  • मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूजा-अर्चना कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना
    जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बस्तर प्रवास (CM Bhupesh Baghe in bastar) के दौरान, बुधवार को जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari Temple) पहुंचे। यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर बस्तर और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण (Bastar Development Authority) के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ,संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, महापौर सफिरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद और संभगायुक्त श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण  उपस्थित थे। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर थे। मंगलवार को वे बस्तर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। संभाग को करोड़ो रुपये की सौगात दी। मंगलवार को सीएम दंतेवाड़ा पहुंचे थे। यहां उन्होंने छिंदनार में बने बहुप्रतिक्षित पुल का लोकार्पण किया। वहीं जगदलपुर के पास बालीकोंटा स्थित, 54 करोड़ रुपये की लागत से बना छत्तीसगढ़ के पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (first sewerage treatment plant of chhattisgarh ) का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रवासियों कई और सौगाते दीं। बस्तर प्रवास के दूसरे दिन सीएम भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने शहर के लालबाग मैदान में झंडा फहराया। इसके बाद वे अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन भी किए।