National News
  • स्थापना दिवस पर सोनिया के हाथ से गिर गया कांग्रेस का झंडा, यूजर्स ने कहा- बोरिया बिस्तर बांधने का आ गया वक्त
    नई दिल्ली। कांग्रेस के लिए पिछले काफी समय से वक्त ठीक नहीं चल रहा है। 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस हार गई। तमाम राज्यों में उसकी सरकारें नहीं हैं। वहीं, आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर एक अपशगुन हो गया। हुआ ये कि कांग्रेस का आज 137वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी झंडा फहराने पहुंचीं। झंडा ऊपर था। इससे लगी रस्सी को सोनिया ने कई बार खींचा। झंडा तो नहीं फहरा, उल्टे नीचे गिर गया। इस खबर के आने के बाद यूजर मजे लेने लगे। तमाम लोगों ने कहा कि ये दिखाता है कि कांग्रेस को अपना बोरा बिस्तर बांध लेना चाहिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह अपने हाथ से झंडा गिरा है, उसी तरह अपनी ही सरकार खुद ही गिरा लेंगे। वहीं, एक यूजर ने अमित शाह और मोदी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि कांग्रेस का झंडा खुद कह रहा है कि कांग्रेस मुक्त भारत चाहिए। बता दें कि सोनिया गांधी ने बाद में झंडे को फिर फहराया। वैसे कांग्रेस के हाल के दिनों में हालत देखें, तो उसमें खलबली मची है। ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ गए हैं। पार्टी छोड़ने वाले ज्यादातर नेता युवा हैं। साथ ही पार्टी के तमाम सांसद कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ आए दिन बयानबाजी करते रहते हैं। पंजाब में चन्नी बनाम सिद्धू की जंग को लेकर भी आलाकमान सांसत में है। राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं और इस मुद्दे पर भी सांसद मनीष तिवारी लगातार आलाकमान पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी पार्टी की राज्य इकाई का गुस्सा अपने पर ले लिया है। थरूर ने पिछले दिनों ये तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी सुनवाई नहीं होती। उन्होंने एक लेख में कहा था कि कांग्रेस में उनकी हालत अल्पसंख्यक जैसी हो गई है। इसके बाद केरल कांग्रेस के अध्यक्ष ने ये चेतावनी तक दे दी कि अगर थरूर ने अपने तौर-तरीके नहीं सुधारे तो उन्हें कांग्रेस से निकाला भी जा सकता है। बता दें कि मनीष तिवारी और शशि थरूर को कांग्रेस चलाने वाली गांधी-नेहरू परिवार का खास माना जाता रहा है।
  • सिर्फ 7 रुपये बचाकर पाएं 60 हजार पेंशन! जाने कैसे ?
    बुढ़ापे के खर्चे की चिंता हर किसी को होती है. लेकिन, अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है. अगर आप भी अपने रिटायर्मेंट को सिक्योर रखने के लिए सुरक्षित निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) में पैसा लगा सकते हैं. अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. हालांकि, उस समय ये योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर पेंशन का लाभ उठा सकता है. जिनके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है वे इसमें आसानी से निवेश कर सकते है. इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है. क्या है अटल पेंशन योजना अटल पेंशन स्कीम (Atal Pension Scheme) एक ऐसी सरकारी योजना है जिसमें आपके द्वारा किए गए निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत आपको कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. ये एक सुरक्षित निवेश है जिसमें अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। क्या है इस योजना के बेनिफिट इस योजना के तहत 18 से 40 साल के लोग अटल पेंशन योजना में अपना नॉमिनेशन करा सकते हैं. इसके लिए आवेदक के पास बैंक या डाकघर में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. साथ ही ये भी ध्यान रखें कि आप केवल के पास केवल एक अटल पेंशन अकाउंट हो सकता है. इस योजना के तहत आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना अधिक फायदा मिलेगा. अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए बस प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे. इस तरह से ये योजना अच्छी प्रॉफिट वाली योजना है। टैक्स बेनिफिट अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले लोगों को इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. इसमें से टैक्सेबल इनकम को घटा दिया जाता है. इसके अलावा कुछ मामलों में 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट मिलता है. कुल मिला कर इस योजना में 2 लाख रुपये तक का डिडक्शन मिलता है। 60 साल से पहले मृत्यु होने पर प्रावधान इस योजना में ऐसा प्रावधान है कि अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े व्‍यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी/पति इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकते हैं और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकते हैं. एक विकल्प यह भी है कि उस व्‍यक्ति की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है. अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है.
  • BIG BREAKING NEWS : स्कूल शिक्षा मंत्री कोरोना की चपेट में, मुलाकात करने वालों से कहा, बरतें ए​हतियात
    मुंबई। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। डेल्टा वैरिएंट की चपेट में आने वालों की तादाद अभी कम नहीं हुई थी कि नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ से सं​क्रमित होने वालों की संख्या भी मुंबई सहित महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा सामने आ रहे है। इस बीच बड़ी खबर महाराष्ट्र से ही निकलकर सामने आई है, जिसके मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना सं​क्रमित हो गई हैं। आज स्कूल शिक्षा मंत्री गायकवाड़ ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने मुलाकात करने वालों से ऐहतियात बरतने की अपील की है, तो विभागीय अफसरों को भी आगाह किया है। बड़ी बात यह है कि एक दिन पहले सोमवार को वह राज्य विधानमंडल के जारी शीतकालीन सत्र में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने सोमवार को राज्य विधान परिषद में अपने मंत्रालय से संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब दिए। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कल शाम लक्षण महूसस होने के बाद आज मुझे पता चला कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं। मेरे लक्षण हल्के हैं। मैं ठीक हूं और मैंने खुद को पृथक कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में मुझसे मुलाकात करने वालों से एहतियात बरतने का आग्रह करती हूं।’’ कांग्रेस नेता गायकवाड़ ने हाल में उत्तर प्रदेश का दौरा भी किया था। बता दें कि यह दूसरी बार है जब महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ कोरोना की चपेट में आईं हैं। वर्तमान हालात को देखते हुए उनके आरटी—पीसीआर की रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी सेम्पल भेजे जाएंगे।
  • BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती
    नई दिल्ली। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौरव की टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है। इसी साल जनवरी में गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। एंजियोप्लास्टी के कुछ दिन बाद भी सौरव की तबीयत बिगड़ गई थी, तब भी उन्हें हॉस्पिटलाइज्ड किया गया था। इसके बाद से ही गांगुली लगातार काम कर रहे हैं। देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। दोनों राज्यों में कल एक-एक मरीज मिले। ओमिक्रॉन अब तक 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है। दिल्ली में बीते दिन ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 केस दर्ज हुए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 26, गुजरात में 24, तेलंगाना में 12, राजस्थान में 3, उत्तराखंड में 3 और हरियाणा में 2 नए मामले रिपोर्ट हुए। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सोमवार को दुनिया भर में 2,100 फ्लाइट्स कैंसल हुईं ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया भर में फ्लाइट्स के कैंसल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को करीब 2,100 उड़ाने रद्द हुईं, जिनमें 700 अमेरिका की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस की छुट्टी के दौरान शनिवार और रविवार को US की 2,300 उड़ाने रद्द हुईं। वहीं दुनिया भर में इस दौरान 3,500 फ्लाइट्स कैंसल की गईं।
  • इत्तेफाक ... धीरूभाई अंबानी और रतन टाटा का आज जन्मदिन
    मुंबई। बिजनेस सेक्टर के लिए आज 28 दिसंबर की तारीख इसलिए खास है क्योंकि आज बिजनेस टायकून धीरूभाई अंबानी और रतन टाटा का जन्मदिन है। ये इत्तेफाक ही है कि देश के दोनों दिग्गज कारोबारियों का जन्म एक ही तारीख में हुआ था। रतन टाटा 83 साल के हो गए हैं, जबकि धीरूभाई अंबानी का ये 89वां जन्मदिन है। देश को इन्होने काफी कुछ दिया है,तमाम उतार चढ़ाव के बाद भी ये दोनों ऐसी शख्सियत हैं जिनके जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।
  • देश में ओमिक्रॉन के एक दिन में सबसे ज्यादा केस… केंद्र सरकार ने किया राज्‍यों को अलर्ट…
    नई दिल्ली. भारत में सोमवार को ओमिक्रॉन से संक्रमण (Omicron Infection) के 150 से ज्यादा नये मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के इस नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 600 के पास पहुंच गयी है. सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन संक्रमण के पहले मामले आए. मामले बढ़ने के साथ ही केंद्र सरकार (central government) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ताजा परामर्श जारी कर सतर्कता कम नहीं करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है. हालांकि, इन 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं. ओमिक्रॉन के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6,531 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,93,333 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,841 हो गई है. इस दौरान 315 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने परामर्श में कहा कि राज्य तथा केन्द्र शासित प्रदेश त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरत के हिसाब से स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगाने पर विचार करें. राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से ढिलाई नहीं बरतने की अपील करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पांच चरणीय रणनीति पर निरंतर ध्यान दिया जाना चाहिए. पांच चरणीय रणनीति है – जांच, संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान, उपचार, टीकाकरण और संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन. कई राज्यों ने रात्रि कर्फ्यू लगाने के साथ लोगों की भीड़ जुटने पर पाबंदियां लगाई हैं. मणिपुर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि सोमवार को तंजानिया से लौटे 48 वर्षीय व्यक्ति में वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई है. विभाग ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति इंफाल वेस्ट जिले का निवासी है और वह हाल में तंजानिया से दिल्ली होते हुए वापस आया. निदेशालय ने कहा कि मरीज को यहां जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान में पृथक-वास में रखा गया है और उसमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. निदेशालय ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज के तीन अन्य परिजनों की जांच में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन उनके जीनोम अनुक्रमण के नतीजे आने बाकी हैं. ब्रिटेन से गोवा आए आठ साल के एक बच्चे के कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण का यह पहला मामला है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के एक आदेश के मुताबिक राजधानी में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रतिबंध जारी रहेगा. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 26 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें 11 मामले मुंबई में आये. इस तरह राज्य में वायरस के नये स्वरूप के कुल मामले 167 हो गये. हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से दो और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दैनिक बुलेटिन में दी. ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शनिवार से ही रात का कर्फ्यू लगा दिया है और बड़ी संख्या में एक जगह लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई है. सरकार ने एक जनवरी से अर्हता प्राप्त लेकिन टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, रेस्तरां, अनाज मंडी और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने पर रोक लगाने की घोषणा की है. कोविड-19 के अति संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप के खतरे के मद्देनजर उत्तराखंड में सोमवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया. राज्य में तीन और लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाये गये.
  • Aaj Ka Panchang: पंचांग 28 दिसंबर 2021, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और ग्रह-नक्षत्र की चाल
    पंचांग 28 दिसम्बर 2021 ,मंगलवार विक्रम संवत - 2078, आनन्द शक सम्वत - 1943, प्लव पूर्णिमांत - मार्गशीर्ष अमांत - मार्गशीर्ष हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कृष्ण पक्ष नवमी त्तिथि दिन है. सूर्य धनु राशि में और चन्द्रमा दिसम्बर 28, 04:44 PM तक कन्या राशि में संचरण करेंगे. आज का पंचांग कृष्ण पक्ष नवमी नक्षत्र: चित्रा आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा आज का राहुकाल: 3:07 PM – 4:26 PM सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:11 AM सूर्यास्त - 5:45 PM चन्द्रोदय - 28 दिसंबर 1:07 AM चन्द्रास्त - 28 दिसंबर 1:15 PM शुभ काल अभिजीत मुहूर्त - 12:07 PM – 12:49 PM अमृत काल - 10:02 PM – 11:34 PM ब्रह्म मुहूर्त - 05:34 AM – 06:22 AM योग अतिगण्ड - 28 दिसंबर 06:51 AM – 29 दिसंबर 04:19 AM सुकर्मा -29 दिसंबर 04:19 AM – 30 दिसंबर 01:17 AM
  • Aaj Ka Rashifal, 28 December 2021: मिथुन, कर्क और तुला राशि वालों का जीवन आज खुशी और उल्लास से गुजरेगा, जानें अन्‍य राशियों का हाल
    Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 28 December 2021: मेषः आज जॉब के लिए अनुकूल समय है। आज का दिन विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा। जॉब में प्रोमोशन सम्बन्धित किसी विशेष कार्यों में सफलता मिलेगी। इस समय आपके व्यवसाय में शुभ फल मिलने की संभावना है। वृष : धार्मिक कार्यों को विस्तार देंगे। वाहन खरीदने का प्लान बना सकते हैं। आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। आईटी व मीडिया में काम करने वालों के लिए बेहतर समय है। मिथुन: बैंकिंग व आईटी में जॉब करने वाले परिवर्तन की योजना बना सकते हैं। आज आप अपनी तरक्की से अपने परिवार के सदस्यों को चौंका सकते हैं। व्यवसाय में तनाव दिख रहा है। मानसिक सुस्ती का अनुभव करेंगे। कर्क: व्यवसाय के लिए अनुकूल समय है। घर में नवीन कार्यों के लिए बेहतर समय है। आज आपके परिवार के किसी सदस्य की सरकारी नौकरी मिलने से परिवार के सदस्यों मे प्रशंसा होगी। जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी। धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। सिंह: जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी। व्यवसाय से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। संतान की शिक्षा के लिए आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज अपने कार्य के प्रति समर्पित रहें। बड़े भाई का आशीर्वाद लें। कन्या: आज सफलता से खुश रहेंगे। आज आप अपने व्यापार में भी किसी से धन का लेनदेन करें, तो बहुत ही सावधानी से करें। आपकी रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहेगी। आज आप कठिनाइयों और चुनौतियों को पार करते हुए आगे बढ़ेंगे। तुला: जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। आज आपके परिवार में संतान पक्ष की ओर से भी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। परिवार के साथ आज आपका जीवन खुशियों और उल्लास से गुजरेगा। पिता के आशीर्वाद से लाभ है। वृश्चिक: आज कफ जनित विकार संभावित है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। जॉब में बड़ा लाभ हो सकता है। किसी समारोह में जाने का प्लान बना सकते हैं। व्यवसाय में रुके धन की प्राप्ति होगी। धनु: आज सफलता के लिए अति अनुकूल समय है। बिजनेस में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। धन का आगमन होगा। मकर: नौकरी में उन्नति होगी। बैंकिंग व फाइनेन्स जॉब में प्रोमोशन का मार्ग खुलेगा। आज चल रही मुश्किलों में कुछ कमी आएगी। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होने से आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। शिक्षा से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। कुम्भ: छात्रों को लाभ मिल सकता हैं। आज रुके हुए काम किसी मित्र के सहयोग से पूरे होंगे। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाएंगे। आज आप अपनी जीवनसाथी की बातों को समझेंगे और उन पर अमल करने की कोशिश करेंगे। मीन: राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ हो सकता हैं। आर्थिक रूप से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बहन से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो उनसे आज आपके संबंध बेहतर होंगे। आज उदर विकार से कष्ट हो सकता है।
  • चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

    पंजाब (Punjab) में कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Election ) में पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) ने सबसे ज्यादा वार्डों पर जीत दर्ज कर सियासी पार्टियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 

    राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) के अनुसार, 14 वार्डों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत दर्ज की है. वहीं, 12 वार्डों में बीजेपी ने कब्जा जमाया है. इसके अलावा 8 वार्डों में कांग्रेस और एक वार्ड में शिरोमणि अकाली दल ने जीत दर्ज की है. 

  • राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद का निधन
    नई दिल्ली । जनता दल (यूनाइटेड) से राज्यसभा के सदस्य और उद्योगपति महेंद्र प्रसाद का यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। जद(यू) ने सोमवार को बताया कि प्रसाद का रविवार रात को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। प्रसाद बिहार से सात बार राज्यसभा के लिए चुने गए और एक बार वह लोकसभा के लिए भी निर्वाचित हुए। उद्योग जगत के जाने माने चेहरे प्रसाद ने अरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स की स्थापना की थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रसाद का निधन समाज, राजनीति और उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति है। प्रसाद सबसे पहले, लोकसभा के लिए 1980 में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुए थे। लंबे समय तक कांग्रेस में रहे प्रसाद बाद में अपने समर्थकों के साथ जद(यू) में शामिल हो गए थे।
  • प्रधानमंत्री ने बूस्टर डोज का भी किया ऐलान

    प्रधानमंत्री ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में यदि थर्ड वेव आती है तो सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स इससे सुरक्षित होंगे, क्योंकि उन्हें कोरोना का टीका लगे 10 से 11 महीने हो चुके हैं. ऐसे में उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो रही थी लेकिन अब 10 जनवरी से उन्हें भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा.

  • निरस्त कृषि कानूनों को फिर से लाने की कोई योजना नहीं : तोमर
    नई दिल्ली । कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने स्पष्ट किया कि सरकार की हाल में निरस्त किए गए कृषि कानूनों को वापस लाने की कोई योजना नहीं है और उन्होंने किसानों से इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा पैदा किए जा रहे भ्रम से सावधान रहने का आग्रह किया। तोमर ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने का फैसला किया था। मंत्री ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के नागपुर में एक कृषि कार्यक्रम में दिए संबोधन के दौरान इस मुद्दे पर उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया और उनकी मंशा वह नहीं थी जो दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, कार्यक्रम में मैंने कहा था कि हमने कृषि कानूनों पर एक कदम पीछे लिया है लेकिन सरकार किसानों की भलाई की दिशा में काम करने के लिए हमेशा आगे बढ़ती रहेगी। अत: इस मुद्दे पर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए और सरकार का कृषि कानूनों को फिर से लाने का कोई इरादा नहीं है। तोमर ने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए भ्रम फैलाने के नकारात्मक काम में’’ शामिल होने के लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि किसानों को इससे सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2006 में आयी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 19 नवंबर को राष्ट्र को दिए संबोधन में राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर किसानों के एक साल लंबे चले आंदोलन को खत्म करने की कवायद में तीन विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की थी।