National News
  • राशिफल 25 दिसंबर: मेष-कन्या और कुंभ राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, जानें अपना आज का दिन
    Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज शुभ दिन है. आज क्रिसमस का पर्व है. पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इसे मोक्षदा एकादशी तिथि कहते हैं आज ही गीता जयंती भी है. आज चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. मेष- आज धार्मिक कामकाज में रुचि बढ़ रही है तो अनुष्ठान या पूजापाठ कर सकते हैं. नौकरी में बिगड़ रही स्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल होंगी. काम को बिना गलती और समय के अंदर पूरा करने की आदत बनाएं. ट्रांसपोर्ट का कार्यभार करने वालों के लिए नुकसानदेह स्थितियां दिख रही हैं. विद्यार्थी परीक्षा को लेकर शिक्षक के मार्गदर्शन के मुताबिक ही पढ़ाई करें. स्वास्थ्य को लेकर हड्डी रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है, इसलिए उठने बैठने या चलने के पोस्चर में सुधार करना होगा. परिवार और समाज में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिल सकता है, पूरे उत्साह के साथ शामिल हों.वृष- आज के दिन खुद को मोटिवेट करने की जरूरत है. अपनी लगन और सबके साथ बेहतर संबंधों के चलते आप कार्यस्थल पर सभी की सराहना के पात्र बनेंगे. सेल्स से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है. खुदरा कारोबारियों के लिए आज आत्ममंथन का दिन है, लेकिन हताश न हों, स्थितियों में जल्द परिवर्तन की संभावना बन रही है. किसी जरूरी प्रोजेक्ट के लिए अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. महामारी को लेकर सुरक्षा का बेहद ध्यान रखना होगा. परिवार और रिश्तेदारी में पुराने विवादों को दूर करने का अवसर मिलेगा, तो वहीं थोड़ा विनम्रता से पेश आकर विपरीत परिस्थितियों या विवादों का समाधान किया जा सकता है. मिथुन- आज के दिन विरोधियों के उकसावे में बिल्कुल न आएं. कोई भी फैसला सोच समझ कर लें. एक्सपोर्ट का काम करने वाले व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहेगा. खुदरा कारोबारी स्टाक और गुणवत्ता को लेकर कानूनी मानक पर सचेत रहें. युवा खुद को प्रतिस्पर्धी माहौल के लिए तैयार करते रहें, जल्द ही नौकरी या रोजगार के मौके खुलेंगे. विद्यार्थी आज पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आराम कर सकते हैं. कामकाज के लिए बाहर निकलते वक्त महामारी के प्रति सजगता रखें. घर में बुजुर्ग और बीमार लोगों का ध्यान रखने की जरूरत होगी. बचत पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है, बिना सोचे-समझे खरीदारी फिजूलखर्ची न करें. कर्क- आज के दिन मन पूरी तरह सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेगा. ऑफिशियल कामों को लेकर पूरी जिम्मेदारी से निभाएं. बिजनेस कर रहे लोगों को नए साझेदारों के साथ काम शुरू करने का मौका मिलेगा. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभ देगा. संगीत और अभिनय क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी एक्सपोजर के बेहतर अवसर मिलेंगे. युवा वर्ग वाद-विवाद से दूर रहें. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. मौसम की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट होगी. वाहन चलाते समय रफ्तार और नियमों के लिए सावधानी रखें. घर की साजसज्जा या रंगरोगन की प्लानिंग कर सकते हैं. मां को कमर दर्द-हड्डी रोगों से संबंधित परेशानियां घेर सकती हैं. सिंह- आज सभी फैसले बेहद सोच समझ कर लें तो लाभ होगा. साल के अंतिम दिनों में काम के दौरान ऑफिस में भी कोई चूक या लापरवाही भारी पड़ सकती है. विरोधी कामकाज पर कड़ी निगाह रख रहे हैं, कोशिश करें उन्हें मौका न मिले. इलेक्ट्रॉनिक और धातु का काम करने वाले लोगों की कमाई में बढ़ोत्तरी होगी. स्वास्थ्य में मौसम के हिसाब से जरूरी उपाय रखें. जिनको बीपी या हृदय रोग की समस्या है वह डॉक्टर की सलाह से जांच कराते रहें. घर की सभी महत्वपूर्ण चीजों को बेहद संभाल कर रखने की जरूरत है. चोरी होने या जलने की आशंका है. घर में सभी का सहयोग मिलेगा. कन्या- आज के दिन सामाजिक जीवन हो या कार्यस्थल हर जगह अपनी धाक जमाने का प्रयास करें. पूरे परिश्रम के साथ सहयोगात्मक रवैया आपको हर किसी का चहेता बना सकता है. नए कारोबार को लेकर प्लानिंग बहुत पुख्ता रखने की जरूरत है. अनुभव की कमी महसूस कर रहे हैं तो किसी वरिष्ठ के साथ विमर्श करना ठीक रहेगा. इसके बावजूद कोशिश करें कि दूसरे कारोबारियों के साथ किसी भी कंपटीशन से खुद को दूर रखें. स्वास्थ्य को लेकर हृदय रोगियों को सचेत रहने की जरूरत है. नए मकान की कोशिश में हैं, तो आपको सफलता मिलती दिख रही है. सगे संबंधियों से रिश्तों को लगातार सुधारने की कोशिश करें. तुला- आज के दिन निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बन रही है तो वरिष्ठों और परिवार की सलाह लेना लाभप्रद होगा. नौकरी कर रहे लोगों को विदेशी कंपनी में नौकरी का ऑफर आ सकता है. कारोबार में लाभ की स्थितियां बनती दिख रही हैं. साल का अंत है तो नई स्कीम और ऑफर से कारोबार को बूम दे सकते हैं. युवाओं के लिए नए साल की प्लानिंग करने का समय है. स्वास्थ्य को लेकर पुराने रोगों में आयुर्वेद का सहारा लेना लाभप्रद होगा. महामारी को लेकर लापरवाही न बरतें. घर के सदस्यों की बातों की अनदेखी ठीक नहीं, महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श में सकारात्मक रुख रखें. वृश्चिक- आज ग्रहों की स्थितियां आपके लिए पूरी तरह अनुकूल हैं. आर्थिक स्थिति बिगाड़ने से मन कुछ परेशान हो सकता है. आय के लिए कुछ नए साधन तलाशने होंगे. नौकरी पेशा लोग वित्तीय मामलों में लापरवाही न बरतें. हिसाब-किताब में चूक आपके लिए नुकसानदेह होगी. कारोबारी लोगों के लिए दिन थोड़ा कठिन रहेगा. किसी भी तरीके की उधारी से बचें. करियर के लिए शायद नए मौके बनेंगे और शहर भी छोड़ना पड़ सकता है. हायर एजुकेशन से जुड़े विद्यार्थीयों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से खानपान हल्का रखें. रात का गरिष्ठ खाना छोड़ सकते हैं तो सेहत ठीक रहेगी. परिवार से तालमेल बढ़ाएं. धनु- आज के दिन वाणी संयमित और व्यवहार में नरमी रखने की जरूरत होगी. कार्यस्थल पर काम का बोझ अधिक हो सकता है, ऐसे में खुद को खुद को शारीरिक-मानसिक तौर पर फिट रखें. ऑफिस में भी कामकाज को लेकर उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा. कारोबारी वर्ग के लिए प्रतिस्पर्धी विरोध में उतर सकते हैं, तो वहीं कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. युवा नशे या बुरी संगत से दूर रहे. लालच देकर कोई गलत काम कराने का प्रयास कर सकता है. हेल्थ में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. यदि बीमारी से जूझ रहे हैं तो दवाएं-सतर्कता में न चूकें. संतान की पढ़ाई और करियर को लेकर ठोस प्लानिंग करें. मकर- आज ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाए रखने की जरूरत होगी. नकारात्मक भाव से भरे लोगों से दूरी रखने में ही भलाई है. ऑफिस का पेंडिंग काम, तनाव बढ़ा सकता है. हालांकि शाम तक स्थितियां नियंत्रण में आ जाएंगी, लेकिन खुद को चुनौतियों के लिए अभी से तैयार करें. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों को अच्छा लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर बीपी के मरीज थोड़ा सावधान रहें. संतुलित और हल्के खानपान पर फोकस करें. हो सकता है कि आज पुराने दोस्त या दूर रह रहे परिजनों से अचानक मिलने का मौका मिले. शादी के लायक घर में बहन है तो उसके विवाह की बात चला सकते हैं. कुम्भ- आज समय की जरूरत के हिसाब से काम में तेजी रखनी होगी. इससे कठिन से कठिन काम भी पूरा करने में आसानी रहेगी. व्यवसाय में भविष्य के लिए चुनौतियां हैं, लेकिन समय के साथ आपको उनका निदान मिल जाएगा. बॉस की कही गई बातों को गंभीरता से लें, अन्यथा नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. खुदरा कारोबारियों को सजगता के साथ काम करना होगा, अनुमानित मुनाफा नहीं मिलता है तो निराश न हों. विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं तो शुभ समाचार मिलेगा. हड्डियों में दर्द हो सकता है, पुराने रोगी सावधान रहें. परिवार के लिहाज से दिन शांतिपूर्ण होगा, और सभी का सहयोग मिलेगा. मीन- आज अपनी छवि को लेकर सतर्कता बरतनी होगी. शोध परक कार्यों के लिए दिन उपयुक्त है. ध्यान रखें अधीनस्थों के लिए खुद प्रेरणा स्रोत बनना होगा. जिसके लिए खुद जिम्मेदारियां उठाते हुए काम करना होगा. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को गुप्त काम करते समय गंभीरता दिखानी होगी. प्लास्टिक के कारोबारियों को बड़ा सौदा सोच समझकर करना चाहिए, नुकसान की आशंका है. युवाओं और विद्यार्थियों को फोकस होकर लक्ष्य के लिए मेहनत बढ़ानी होगी. मौसम को देखते हुए सेहत में सतर्क रहें. सर्दी-जुकाम के साथ पुराने रोग भी उभरने की आशंका है. बच्चों के स्वास्थ्य पर भी कड़ी निगाह रखें. मामूली बातों पर घरेलू मनमुटाव परेशानियां बढ़ेगी.
  • Jingle Bell Song: जानिए, जिंगल बेल कैसे बना मशहूर क्रिसमस सॉग ? जिसमें क्रिसमस का जिक्र भी नहीं है
    25 दिसंबर या क्रिसमस का नाम आते ही हमारें मन-मष्तिस्क में एक छवी उभरती है। सफेद बर्फीली दाढ़ियों, मोटा चश्मा और सफेद-लाल कपड़े वाले सैंटा क्लाज की। जो क्रिसमस की रात हमारों घरों पास से चुपचाप गुजरता है और बच्चों की सारी ख्वाहिशें पूरी करता है। इसके साथ ही हमारें ज़हन में गूजंती है एक घंटी की आवाज और एक गीत, जिंगल बेल…। लेकिन क्या आपको पता है कि ये जिंगल बेल सॉग कब बना सैटां क्लाज और क्रिसमस की पहचान और किसने बनाया था ये गीत। आज हम आपको बताते हैं जिंगल बेल सॉग के पीछे की कहानी… 1- जिंगल बेल, एक थैंक्सगिविंग सॉग है। जिसे 1850 में जेम्स पियरपॉन्ट नाम के म्युजिक डायरेक्टर ने लिखा था। वो जार्जिया के सवाना के रहने वाले थे, यह गीत सबसे पहले 1857 में आम दर्शकों के सामने गाया गया था। 2- शुरूआत में इस सॉग का क्रिसमस या सैंटा क्लाज से कोई संबंध नहीं था। तब इसे ‘वन हॉर्सओपन स्लेई’ के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में जब सॉग सैंटा क्लाज के साथ जुड़ गया तब से इसे जिंगल बेल के नाम से जाना जाने लगा। 3- इस गीत की सबसे मजेदार बात है कि इस गीत में कहीं भी क्रिसमय का जिक्र नहीं है, लेकिन आज ये इस गाने के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा लगता है। 4- जिगंल बेल सॉग 1890 में बहुत मशहूर हो गया था। इसके बाद से ही ये गाना क्रिसमस सॉग के रूप में गाया जाने लगा था। 5- यहां तक की सैंटा क्लाज के हाथ की घंटी जो उनके आने की सूचना देती है, इसे जिंगल बेल के नाम से जाना जाने लगा। 6- जिंगल बेल सॉग कई बार हालीवुड और बालीवुड की फिल्मों में इस्तमाल किया गया है। आज इस गाने के कई वर्जन बन गये हैं। ये गाना आज मराठी और भोजपुरी भाषा में भी उपलब्ध है।
  • BANK HOLIDAY : नए साल में 14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट
    नई दिल्‍ली. नए साल को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. साल शुरू होने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने में होने वाली बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in January 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस वजह से अगर आपका कोई जरुरी काम है तो उसे पहले ही निपटा लें. 14 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी जनवरी 2022 में बैंकों की कुल 14 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in January) में 4 छुट्टी रविवार हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 14 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. इन दिन रहेगी छुट्टी तारीख दिन पर्व 1 जनवरी शनिवार देश भर में नए साल का दिन 2 जनवरी रविवार देश भर में सप्ताहिक छुट्टी 3 जनवरी सोमवार सिक्किम में नए साल और लासूंग की छुट्टी रहेगी 4 जनवरी मंगलवार सिक्किम में लासूंग पर्व की छुट्टी रहेगी 9 जनवरी रविवार गुरु गोबिंद सिंह जयंती पूरे देश में, पूरे देश में वीक ऑफ 11 जनवरी मंगलवार मिशनरी दिवस मिजोरम 12 जनवरी बुधवार स्‍वामी विवेकानंद जयंती की छुट्टी रहेगी 14 जनवरी शुक्रवार मकर संक्रांति पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी 15 जनवरी शनिवार पोंगल पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु छुट्टी रहेगी 16 जनवरी रविवार देश भर में सप्ताहिक छुट्टी 23 जनवरी रविवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, पूरे देश में वीक ऑफ 25 जनवरी मंगलवार राज्य स्थापना दिवस हिमाचल प्रदेश 26 जनवरी बुधवार गणतंत्र दिवस पूरे देश में छुट्टी रहेगी 31 जनवरी सोमवार असम में छुट्टी रहेगी
  • मैराथन के जरिए महिला सशक्तीकरण का संदेश देगी कांग्रेस, विजेता को मिलेगी स्कूटी
    लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को सशक्तीकरण का संदेश देने के लिए काग्रेस पार्टी प्रदेश में मैराथन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। `लड़की हूं लड़ सकती हूं` का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी 26 दिसंबर 2021 को राजधानी और झांसी में महिलाओं के लिए इसी नाम से मैराथन का आयोजन करेगी। इससे पहले कांग्रेस ने 19 दिसंबर को मेरठ में मैराथन का आयोजन किया था। उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस के मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने बताया कि महिलाओं को सशक्तीकरण का संदेश देने के लिए पार्टी प्रदेश में मैराथन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। लखनऊ में 26 को आयोजित की जाने वाली `लड़की हूं लड़ सकती हूं` मैराथन सुबह आठ बजे 1090 चौराहे से शुरू होगी। पांच किलोमीटर लंबी यह दौड़ 1090 चौराहे पर ही खत्म होगी। इसमें 16 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र की महिलाएं भाग ले सकती हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद राजीव शुक्ला और टेलीविजन एंकर मंदिरा बेदी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। मैराथन में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं इसके लिए आनलाइन या आफलाइन पंजीकरण करा सकती हैं। आनलाइन पंजीकरण के लिए इंटरनेट पर गूगल या उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पेज पर लिंक मिलेगा। आफलाइन पंजीकरण के लिए फार्म उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से लिए जा सकते हैं। मैराथन में पहले तीन स्थान पाने वाली महिलाओं को एक-एक स्कूटी पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। चौथे से लेकर 25वां स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। इसके बाद अगले 100 स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को फिटनेस बैंड देकर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे।
  • 29 दिसंबर को पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक
    नई दिल्ली । कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। ये बैठक किस मुद्दे पर होगी इसको लेकर अभी पीएमओ की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। बैठक बुधवार को शाम 4 बजे होगी जिसमें लगभग सभी मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है। इस बीच, पीएम मोदी शनिवार, 25 दिसंबर को गुजरात के कच्छ में गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व समारोह को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
  • राजीव गांधी हत्याकांड मामले में नलिनी श्रीहरन को मिली एक महीने की पैरोल
    नई दिल्ली । तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन को एक महीने की पैरोल देने का फैसला किया है। सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट को बताया कि उसकी बीमार मां के अनुरोध पर नलिनी को एक महीने की पैरोल देने का फैसला किया गया है। बता दें कि राजीव गांधी हत्याकांड की सात दोषियों में से एक नलिनी ​तमिलनाडु की वेल्लोर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रही है। वह साल 1991 से जेल में है। उसकी बेटी का जन्म भी जेल में ही हुआ था। उसके साथ राजीव गांधी हत्याकांड के 6 अन्य दोषी भी सजा काट रहे हैं। इनमें नलिनी का पति मुरुगन भी शामिल है। राजीव गांधी हत्याकांड मामले में नलिनी को मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने उसकी सजा को 24 अप्रैल 2000 को उम्रकैद में बदल दिया था। बता दें, तमिलनाडु के श्रीपेरमबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान 21 मई 1991 में लिट्टे के आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई थी।
  • ग्वालियर में तानसेन समाराेह 26 से, गमक में 25 को होगा वडाली बंधुओं का गायन
    ग्वालियर । अखिल भारतीय तानसेन समारोह 26 दिसंबर 2021 को ठीक छह बजे हजीरा स्थित मोहम्मद गौस मकबरा परिसर में शुरू होगा। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत अकादमी ने पांच दिवसीय समारोह का कैलेंडर जारी कर दिया है। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर करेंगी। अन्य अतिथियों में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर, भितरवार विधायक लाखन सिंह यादव, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डा. सतीश सिकरवार और डबरा विधाकर सुरेश राजे शामिल हैं। आमंत्रित अतिथि समारोह का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इससे पूर्व सुबह नौ बजे मकबरा परिसर स्थित तानसेन की मजार में चादर पोशी के साथ हरिकथा मिलाद होगी। इस पांच दिवसीय समारोह में छह देशों के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार सुबह-शाम की सभाओं में गायन-वादन करेंगे। हर सभा का शुभारंभ परंपरागत ढंग से ध्रुपद के साथ होगा। इंटरनेट मीडिया से समारोह का प्रचार भी किया जाएगा। समारोह की पूर्व संध्या पर शाम सात बजे इंटक मैदान पर पूर्व रंग कार्यक्रम गमक होगा। इसमें प्रस्तुती देने के लिए इस बार वडाली बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। रात 10 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में पद्मश्री उस्ताद पूरनचंद वडाली और लखविंदर वडाली पंजाबी-सूफी गायन करेंगे। आमंत्रित कलाकार पंजाब के सूफी गायक हैं। इन्होंने गायकी में शास्त्रीयता के आधार पर एक नई विधा रसिकों तक पहुंचाई। इनके अंदाज से संगीत रसिक गमक में परिचित होंगे।
  • BREAKING: फेरी में आग लगने से 32 लोगों की जिन्दा जलकर मौत, 100 से ज्यादा के झुलसने की आशंका, जानिए कहां हुआ हादसा?
    नई दिल्ली। बांग्लादेश में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां फेरी में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फेरी में करीब 1000 लोग सवार थे। यह हादसा राजधानी से करीब दो सौ किलोमीटर दूर झलकोटी जिले में हुआ। घटना के वक्त कुछ लोग नदी में कूद गए जिससे उनकी भी जान चली गई।
  • समाजवादी इत्र के कारोबारी के घर मिले 150 करोड़, गिनती के लिए 4 मशीनें कम पड़ीं
    कानपुर। कानपुर के इत्र कारोबारी और सपा नेता पीयूष जैन के घर से इनकम टैक्स को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है। गुरुवार दोपहर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने जैन के घर पर रेड डाली थी। आनंदपुरी इलाके में पीयूष जैन के घर में बड़े-बड़े कार्टन्स में नोट भरे मिले हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। खास बात यह है कि पीयूष जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं और उन्होंने पिछले दिनों समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। छापे के जो फोटो सामने आए, उनमें दिख रहा है कि अलमारी में कार्टन में भरकर नोट रखे गए थे। 500 रुपए के नोटों की गडि्डयों के बंडल बनाकर पूरा कैश रखा गया था। इन बंडलों को ऐसे पैक कर रखा गया था कि इन्हें आराम से कहीं भी कोरियर किया जा सके। सूत्रों ने बताया कि IT की टीम नोट गिनने की चार मशीनें लेकर पहुंची थी। बाद में नोट गिनने के लिए कुछ और मशीनें मंगाई गईं। कैश की गिनती के लिए SBI कर्मचारी बुलाए गए IT सूत्रों ने बताया कि रकम इतनी ज्यादा थी कि देर रात तक 4 मशीनों से 40 करोड़ रुपए गिन पाए। बाकी नोटों की गिनती आज होगी। गिनती के बाद रकम 150 करोड़ से ज्यादा भी निकलने की आशंका है। नोट गिनने के लिए SBI के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। उनकी मदद से कैश की गिनती की जा रही है। अखिलेश के करीबी है पीयूष जैन कारोबारी पीयूष जैन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं। कुछ दिनों पहले ही पीयूष जैन ने समाजवादी पार्टी नाम से इत्र लांच किया था। इसको लेकर वह सुर्खियों में भी रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं। इनमें कई शैल कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों के जरिए टैक्स चोरी की गई है। कन्नौज में इत्र बनता है और मुंबई में इनका शोरूम है। जहां से इत्र देश और विदेशों में सप्लाई होता है।
  • UP: माफिया अतीक के कब्जे वाली जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर, CM योगी करेंगे शिलान्यास
    लखनऊ। यूपी में साल 2017 में बीजेपी की सरकार का मुखिया बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने माफिया और गुंडों के खिलाफ जंग छेड़ दी थी। अब वो माफिया की कमर को पूरी तरह तोड़ने जा रहे हैं। इसके लिए योगी अब माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनवाएंगे। पहले नंबर आया है प्रयागराज के माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद का। बाहुबली अतीक के कब्जे के खाली कराई गई करोड़ों की जमीन पर मकान बनेंगे। इसका शिलान्यास खुद सीएम योगी रविवार 26 दिसंबर को करेंगे। जमीनों पर मकान बनाने के लिए शिलान्यास के बाद योगी यहां एक जनसभा भी करेंगे। बता दें कि माफिया अतीक फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है। उसका कुनबा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो चुका है। सीएम योगी ने पिछले साल दिसंबर में प्रयागराज में ही एलान किया था कि उनकी सरकार माफिया के कब्जे से खाली कराई जा रही जमीनों पर जरूरतमंदों के लिए सस्ती कीमत वाले मकान बनवाएगी। कोरोना के कारण इस साल अब तक ये योजना शुरू नहीं हो सकी थी, लेकिन अब इस योजना को लॉन्च कर सीएम योगी पूरे यूपी को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं। यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं। ऐसे में माफिया के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की शुरुआत से बीजेपी को अन्य दलों के मुकाबले मजबूती मिल सकती है। Advertisement योगी सरकार में मंत्री और प्रयागराज से विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने शिलान्यास के लिए तैयारियों का जायजा लिया। सिद्धार्थनाथ ने कहा कि माफिया के खिलाफ योगी सरकार के ऑपरेशन बुल्डोजर का देशभर में स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा कि माफिया के खिलाफ पूरे यूपी में लगातार कार्रवाई से संगठित अपराध अब करीब करीब खत्म हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गुंडों और बदमाशों में पहले सरकार का डर नहीं था, क्योंकि सत्ता पर बैठे लोग उन्हें शह देते थे। योगी सरकार ने इन गुंडों और माफिया का सही इलाज किया और यूपी की जनता अब चैन की सांस ले रही है।
  • क्या यूपी चुनाव पर Corona की नई लहर का असर दिखना शुरू हो गया है?
    उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत देश के 5 राज्यों में फरवरी-मार्च महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इसी बीच देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों से बड़े आयोजनों पर रोक लगाने और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाने की सलाह दी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी मोदी सरकार से एक दो महीने चुनाव टालने और सूबे में हो रही चुनावी जनसभाओं पर रोक लगाने की अपील की है. यूपी चुनाव की तारीखों का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी दलों ने चुनावी रैलियां और रथ यात्रा निकालकर माहौल बनाने में जुटे हैं. नेताओं की जनसभा में काफी भीड़ भी जुट रही है. हाल ही में यूपी में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जिसके चलते यह सवाल उठने लगा है कि क्या यूपी चुनाव से पहले कोराना की नई लहर का असर दिखने लगा है. अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी संक्रमित सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव और बेटी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई हैं. हालांकि, अखिलेश यादव की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में एहतियात के तौर पर अखिलेश यादव ने फैसला किया है कि वे तीन दिनों तक किसी रैली या कार्यक्रम में शामिल नहीं लेंगे. अखिलेश यादव के खुद को तीन दिनों के लिए अलग करने के फैसले का सबसे पहला असर अलीगढ़ इगलास में आयोजित समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली पर हुआ. वहां पर अखिलेश को जयंत चौधरी के साथ रैली को संबोधित करना था, पर वह आइसोलेशन के कारण वहां जा नहीं पाए. हालांकि, उन्होंने बाद में वर्चुअल रैली को संबोधित किया. यूपी में चुनावी रैलियों में जुट रही भारी भीड़ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी लगातार यूपी में चुनावी जनसभाओं और रोड शो करके माहौल बनाने में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है. पीएम मोदी और योगी लगातार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो बीजेपी सूबे में अलग-अलग इलाकों में छह जनआशिर्वाद यात्रा भी निकाल रही है. सूबे में राजनीतिक दलों की रैली और जनसभाओं में लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है. कोविड-19 नियम का कहीं कोई पालन कहीं नहीं हो रहा है. रैलियों में आने वाले न तो मास्क लगाए नजर आ रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसे में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यूपी विधानसभा चुनाव टालने का सुझाव दिया है और साथ ही चिंता भी जाहिर की है. रैलियों पर रोक लगे, चुनाव टाले जाएं-हाईकोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अनुरोधपूर्वक कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां रैलियों में भारी भीड़ एकत्र कर रही हैं. प्रधानमंत्री और चुनाव आयुक्त चुनावी रैलियों पर कड़ाई से रोक लगाएं. राजनीतिक पार्टियों से कहा जाए कि वे चुनाव प्रचार इलेक्ट्रानिक माध्यम और समाचार पत्रों के माध्यम से करें. न्यायालय ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है. वहीं, 2022 विधानसभा चुनाव फिर से निकट है, जिसके चलते राजनीतिक दलों की रैली और जनसभाओं में लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है. सत्तापक्ष और विपक्षी दल के नेता लगातार चुनावी जनसभाएं और बैठकें कर माहौल बनाने में जुटे हैं. इन चुनावी रैलियों में कोरोना नियमों का पालन कहीं नहीं हो रहा है. ऐसे में हाई कोर्ट ने कहा कि इसे समय रहते नहीं रोका गया तो परिणाम दूसरी लहर से कहीं अधिक भयावह हो सकता है. ऐसी दशा में संभव हो सके तो फरवरी में होने वाले चुनाव को एक-दो माह के लिए टाल दें. क्या ये तीसरी लहर की आहट है? विशेषज्ञ इसे कोरोना की तीसरी लहर की आहट के तौर पर देख रहे हैं. आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने भी नई स्टडी का हवाला देते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दिखने लगेगा. उन्होंने कहा था कि जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रोन का पीक होगा. कोरोना बचाव के लिए भीड़-भाड़ में न जाने, मास्क पहनने और वैक्सीन लेने की सलाह दी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने और मामले की सकारात्मकता, दोहरीकरण दर और नए मामलों के समूह की निगरानी करने और क्रिसमस और नए साल से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करने की सलाह दी है.
  • Aaj Ka Rashifal, 24 December 2021: मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि के जातक आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतें, जानें अन्‍य राशियों का हाल
    Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 24 December 2021: मेषः जॉब में विकास के लिये अनुकूल समय है। आज शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। आज का दिन निवेश करने के लिए ठीक नहीं है। व्यापार में कुछ हानि हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। वृष : आज उच्चाधिकारियों के प्रभाव से अपने जॉब को विस्तार देंगे। समझदारी से निवेश करें। स्कूल प्रोजेक्ट पर युवाओं को कुछ राय की आवश्यकता हो सकती है। वाहन खरीदने का प्लान बना सकते हैं। मिथुन: जॉब में प्रोमोशन संभव है। रिश्तों से जुड़े कई पहलू आपके लिए खास हो सकते हैं। आज आपका उत्साह भी चरम पर हो सकता है। नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं। लेन-देन सावधानी से करें। स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा। कर्क: जॉब व व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति का संकेत देता है। धार्मिक कार्यों में व्यस्त हो सकते हैं। किसी काम के चलते आपको यात्रा कार्यक्रम रद्द करना पड़ सकता है। आर्थिक सुख में प्रगति से अब प्रसन्न रहेंगे। सिंह: जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी। पॉलिटिक्स से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। आज आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे, लेकिन इस स्थिति से निकलने की जल्दबाजी न करें। आज वाणी के प्रति सतर्क रहें। कन्या: शिक्षा में सफलता से खुश रहेंगे। हार न मानें और मनचाहा परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। असफलताओं को प्रगति का आधार बनाएं। पॉलिटिक्स में लाभ देगा। जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा। तुला : जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य को लेकर तनाव में रहेंगे। आज आप निस्वार्थ भाव से कई काम कर सकते हैं। आप भी सकारात्मक रहेंगे। माता दुर्गा जी की पूजा करें। मन में नकारात्मक विचारों को न आने दें। वृश्चिक: व्यवसाय में किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। आप योजनाबद्ध तरीके से व्यापार कर सकते हैं। लेन-देन में बेहद सावधानी बरतें। खाद्य पदार्थों के प्रति आपका लगाव अधिक हो सकता है। जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी। धनु : आज व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। धन का आगमन होगा। परिवार का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। वैवाहिक जीवन में मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम करना बुद्धिमानी हो सकती है। रियल एस्टेट से लाभान्वित होंगे। मकर : जॉब में लाभ का योग है। बैंकिंग से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। बैंक से जुड़े लेन-देन में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। शेयर बाजार से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे। कुम्भ: जॉब में लाभ हो सकता है। भविष्य की योजनाओं पर ध्यान दें। जीवनसाथी से मतभेद खत्म करने का प्रयास हो सकता है। आज का दिन छात्रों के लिए सुखद रहेगा। बिजनेस में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। मीन: बैंकिंग जॉब में लाभ हो सकता है। नौकरी में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं। चालाक और स्वार्थी लोगों से सर्तक रहें। व्यवसाय में कोई बड़ा लाभ संभव है।