National News
  • छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन का खतरा… विदेश से लौटे 280 लोग लापता… पुलिस की मदद से होगी खोज…
    ओमिक्रोन के खतरे के बीच विदेश से छत्तीसगढ़ लौटे 280 लोग गायब हो गए हैं। इन लोगों की पहचान ही नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इन 280 लोगों की पहचान की कोशिश में जुटा हुआ है। इस काम में पुलिस की भी मदद ली जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने शनिवार को सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। इसमें प्रदेश में संभावित ओमिक्रोन संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ओमिक्रोन को लेकर फिलहाल कोई विशेषज्ञ यह राय नहीं दे पा रहा है कि यह खतरनाक हो सकता है या नहीं। उन्होंने कहा कि लेकिन हम कोरोना की दूसरी लहर के अनुभवों के आधार पर अपनी तैयारी कर रहे हैं। सिंहदेव ने बताया कि हमारे पास अभी 17 हजार बिस्तर उपलब्ध हैं। 415 में 115 मामले रिकवर इससे पहले बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब तक देश में ओमिक्रोन संक्रमण से कुल 415 मामले सामने आये हैं, जिसमें 115 रिकवर हो चुके हैं। अफसरों ने बताया कि ओमिक्रोन के खतरे को देखत हुए राज्य में विदेशों से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर क्वारंटाइन किया जा रहा है। इसके साथ ही क्वारंटाइन की आठ दिन की अवधि पूरी होने के बाद जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि हम सभी को मिलकर आइसीयू, आक्सीजन, वेंटीलेटर जैसी महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान रखना है। इनकी उपलब्धता और कार्य क्षमता की समय-समय पर समीक्षा की जानी चाहिए। इसके लिए एक व्यवस्थित कार्ययोजना निर्धारित करके संबंधित अधिकारी को यह दायित्व सौंपा जाए और वीडियो काल के माध्यम से भी व्यवस्थाओं की समीक्षा सुनिश्चित हो। सिंहदेव ने कहा कि हम सभी को कोरोना की दूसरी लहर के अनुभवों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण कदम उठाने है। मास्क के उपयोग को बढ़ावा देना, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना, होम आइसोलेशन और चिकित्सालय के मध्य एक बेहतर नीति का निर्माण कर व्यवस्था को सुदृढ़ करना है जिससे कि लोगों को संभावित ओमिक्रोन संक्रमण से बचाया जा सके। नाइट कर्फ्यू कोई विकल्प नहीं नाइट कर्फ्यू लाए जाने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि यह कोई विकल्प नहीं हो सकता। इसी तरह स्कूलों को बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में कोरोना के केस मिले हैं उनकी समीक्षा की जानी चाहिए कि वहां कोरोना कैसे पहुंचा। सभी स्कूलों को बंद करेंगे तो नुकसान होगा।
  • सी-वोटर सर्वे पर रोक लगाई जाए - कांग्रेस
    *कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर कहा, सी-वोटर सर्वे पर रोक लगाई जाए* *सत्ता हथियाने मीडिया को माध्यम बनाया जाना निष्पक्ष लोकतंत्र का अपमान है - विकास उपाध्याय* रायपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा चुनाव के पूर्व सी-वोटर सर्वे के माध्यम से आये दिन रूझान दिखाए जाने को आगामी महिनों में होने वाले प्रदेशों के मतदाताओं को दिग्भ्रमित कर किसी विशेष पार्टी के पक्ष में माहौल बनाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव आयोग को आज एक पत्र भेजकर इस तरह के सर्वे पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग करते हुए कहा है, चुनाव पूर्व इस तरह का सर्वे जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 का उल्लंघन है। जिसमें स्पष्ट प्रावधान है कि जब तक चुनावी प्रक्रिया का अंतिम वोट न डल जाए किसी भी चुनावी सर्वे को न तो दिखाया जा सकता है और न ही प्रकाशित किया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने आज विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा हर सप्ताह उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य के चुनावी सर्वे को सी-वोटर के माध्यम से बार-बार दिखाकर वहाँ के मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, समाचार चैनल के माध्यम से लगातार भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है जो लोकतंत्र में निष्पक्ष रूप से प्रतिनिधि चुनने पर कई सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी मीडिया के माध्यम से जनता के रूख को अपने अनुरूप समाचार चैनल द्वारा दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य 05 राज्यों में जब दो माह बाद चुनाव होने हैं ऐसे में जनता किस बात से नाराज और किस बात से संतुष्ट है, इन सभी को आधार बनाते हुए अनुमान लगाकर समाचार चैनल भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को वोट डालने दिशा दे रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा, निष्पक्ष मीडिया की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि चुनावी राज्यों में इसके पूर्व गठित सरकार द्वारा जनता से किस तरह के वायदे किए गए थे और उसे पूरा करने वर्तमान सरकार जनता के अनुरूप कहाँ तक सही साबित हो रही है को दिखाया जाए, न कि चुनाव पूर्व जनता के मन में जो बात नहीं है उसे अपने मुताबिक तोड़-मरोड़ कर दिखाया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि यह कहाँ तक सही है कि जब चुनाव को संपन्न होने अभी समय है तो मतदाता यह ठीक तरह से कैसे बता सकते हैं कि वो किसे अपना मत देने का मन बना रहे हैं। विकास उपाध्याय ने कहा, ठीक इसी तरह का तरीका तब अपनाया गया था जब मोदी दिल्ली की सत्ता में काबिज होने पूरे देश में घूम-घूम कर तात्कालीन यूपीए सरकार के खिलाफ मिथ्या आरोप लगाकर माहौल बना रहे थे। विकास उपाध्याय ने कहा, सत्ता हथियाने के लिए मीडिया को माध्यम बनाया जाना गलत है और यह परंपरा भाजपा द्वारा शुरू की गई है। आम जनता की नजर में भी अब यह स्पष्ट हो चुका है कि एक मीडिया विशेष द्वारा भाजपा के मोदी द्वारा किए गए उन गतिविधियों को बार-बार समाचारों में दिखाकर एक ऐसा माहौल निर्मित किया जा रहा है, जिसके दूसरे पक्ष से जनता अनभिज्ञ है। उन्होंने चुनाव आयोग को आज एक पत्र भेजकर भारत में निष्पक्ष लोकतंत्र के गठन के लिए आगे आने का निवेदन किया है और कहा है कानून मंत्रालय ने जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 में संशोधित किया था, इसके बाद यह नियम लागू भी है जिसमें प्रावधान है कि जब तक चुनावी प्रक्रिया का अंतिम वोट न डल जाए किसी भी चुनावी सर्वे को न तो दिखाया जा सकता है और न ही प्रकाशित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, वर्तमान में सी-वोटर के माध्यम से कई चैनल इस तरह का सर्वे कर उक्त कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, जिस पर रोक जरूरी है।
  • Aaj ka Panchang 26 December 2021 : जानें रविवार के राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति, इन कार्यों के लिए शुभ है आज की तिथि
    Dainik Panchang 26 December 2021 :हिंदू धर्म में पंचांग का विशेष महत्व होता है। रविवार 26 दिसंबर सप्तमी तिथि 20:10:07 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि है। सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य और अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी है। रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए। आज के दिन क्या करें और क्या न करें रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें। इस तिथि में ताड़ का सेवन नहीं करना चाहिए तथा यह तिथि राज सम्बन्धी कार्यों के लिए, विवाह, अन्नप्राशन व गृह प्रवेश के लिए शुभ है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवं गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।26 दिसम्बर 2021 दिन- रविवार का पंचाग सूर्योदयः- प्रातः 06:25:00 सूर्यास्तः- सायं 05:35:00 विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को प्रातः ताम्बे के बर्तन में लाल चन्दन, गुड़ और लाल पुष्प डाल कर अर्घ्य देना चाहिए। विक्रम संवतः- 2078 शक संवतः- 1943 आयनः- दक्षिणायन ऋतुः- शिशिर ऋतु मासः- पौष माह पक्षः- कृष्ण पक्ष तिथिः- सप्तमी तिथि 20:10:07 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि तिथि स्वामीः- सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्य और अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी है। नक्षत्रः- उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र 29बजकर 26 मिनट तक तदोपरान्त हस्त नक्षत्र समस्त । नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं तथा हस्त नक्षत्र के स्वामी चन्द्र है। योगः- आयुष्मान 10:22:07 तक तथा सौभाग्य गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 02:56:00 P.M बजे से 04:13:00 PM बजे तक दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें। राहुकालः- राहु काल 04:13:00 PM बजे से 05:31:00 PM तक तिथि का महत्वः- इस तिथि में ताड़ का सेवन नहीं करना चाहिए तथा यह तिथि राज सम्बन्धी कार्यों के लिए, विवाह, अन्नप्राशन व गृह प्रवेश के लिए शुभ है। “हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”
  • Aaj Ka Rashifal, 26 December 2021: तीन राशि वालों के जीवन में हैं सफलता के योग, जानें बाकी राशियों का क्या है हाल
    Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) 26 December 2021: मेष : किसी खास मित्र से मुलाक़ात होगी। आय की अपेक्षा खर्च अधिक होने वाला है। आज का दिन कुल मिलाकर अच्छा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आपसी मेलजोल रहने वाला है। वृष: बिजनेस में आर्थिक लाभ होने वाला है। किसी खास साथी से मुलाक़ात होने वाली है। कार्यस्थल पर साथियों से मतभेद रहने वाला है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। मिथुन: गुस्से पर नियंत्रण रखें। अधिक चिंता करने से मानसिक तौर पर परेशान हो सकते हैं। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। दैनिक जीवन में आर्थिक तंगी रहने वाली है। कर्क: सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। व्यवसाय में प्रगति होने वाली है। दैनिक कार्यों के अलावा कहीं घूमने जा सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में साथी से निकटता बढ़ने वाली है। सिंह: अनावश्यक विवाद से दूर रहें। गलत कामों में धन खर्च होगा। शारीरिक रूप से थकान महसूस करने वाले हैं। संतान की समस्या को लेकर चिंतित रहने वाले हैं। लेखन कार्य में रुचि बढ़ेगी। व्यापार में प्रगति होगी। कन्या: माता जी का स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा। किसी काम को लेकर निर्णय शक्ति का अभाव रहेगा। जमीन-जायदाद से संबंधित कार्य सफल होंगे। पर्याप्त नींद न लेने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर होगा। मानसिक परेशानी रहेगी। तुला: नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। धर्म के कामों में रुचि रहेगी।किसी से बातचीत में वाणी पर नियंत्रण रखें।  स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। मानिसक स्वास्थ्य कमजोर पड़ सकता है। वृश्चिक: परिवार में बड़े-बुजुर्ग से धन लाभ होने वाला है। जीवन में आनंद का अनुभव करेंगे। अविवाहत जातकों को विवाह का योग है। नौकरी या व्यापार में आर्थिक लाभ का संकेत है। धनु: कार्यस्थल पर अधिकारी खुश रहेंगे। नौकरी में पदोन्नति की संभावना है। पिता और सरकारी योजना से आर्थिक लाभ होगा। सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। वैवाहिक जीवन में मधुरता रहने वाली है। मकर: कोई बड़ी आर्थिक योजना सफल होगी। अचानक आर्थिक लाभ हो सकता है। बीमार जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। तबीयत अच्छी रहेगी। व्यापार की दृष्टि से आज का दिन लाभकारी साबित होगा। कुंभ: बाहर का भोजन करने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। पाचन से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। आर्थिक लाभ का मौका मिलेगा। मेहनत के अनुकूल सफलता मिलेगी। विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी। मीन: कार्यक्षेत्र में आशातीत सफलता मिलने वाली है। यात्रा का योग है। मानसिक तौर पर प्रसन्न रहने वाले हैं। बिजनेस में भाग्य का साथ मिलने वाला है। घरेलू कामों को लेकर व्यस्तता रहने वाली है।
  • इन पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन...जानिए पूरी डिटेल
    नई दिल्ली। बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का गोल्डन चांस है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।एसएससी सीजीएल 2021 की टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) अप्रैल 2022 में होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी एवं ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी एवं चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। भारत सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट /सुपरिटेंडेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।इस भर्ती के कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष तय है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • इस नाम से आ रहे कॉल तो हो जाए सावधान, नही तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान.
    अगर आपको ( if you ) भी दिल्ली मेट्रो के नाम से जॉब के कॉल ( job in the name of delhi metro ) आ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. डीएमआरसी ( DMRC ) के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो कॉल करके नौकरी ( delhi metro call job ) के लिए कभी सूचित नहीं करता है. ऑनलाइन गतिविधियां ( online activities ) बढ़ने के साथ ही फ्रॉड के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.हर रोज कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. दरअसल साइबर फ्रॉडस्टर (ठग) लोगों को ठगने का कोई भी ( as well as fraud cases ) मौका नहीं छोड़ते. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई लोगों की ( second wave of corona ) जॉब चली गई थी, हालात सामान्य होते ही कई ( still many people work ) लोगों को जॉब मिली, लेकिन अब भी कई लोग नौकरी की तलाश ( Looking for a job ) में जुटे हैं, जिसका फायदा उठाकर लोगों को ठगने की ( to cheat people by taking advantage ) प्लानिंग की जा रही है. दरअसल, साइबर ठग बड़ी कंपनियों के नाम से पहले तो लोगों को जॉब के लिए कॉल करते हैं, और पूरी कोशिश करते हैं कि लोगों का भरोसा जीता जा सके. क्योंकि काफी संख्या में लोगों को नौकरी की आवश्यकता भी है, ऐसे में आसानी से लोग इन साइबर फ्रॉडस्टर्स पर यकीन भी कर लेते हैं. वहीं अगर आपके पास भी दिल्ली मेट्रो के नाम से जॉब की कॉल आ रही है, तो सावधान हो जाएं वरना आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं.दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है. दिल्ली मेट्रो की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि, फर्जी से सावधान! दिल्ली मेट्रो कॉल करके नौकरी के लिए कभी सूचित नहीं करता है. वहीं, नौकरी की ज्यादा जानकारी के लिए केवल हमारी अधिकृत वेबसाइट http://delhimetrorail.com पर ही जाएं.
  • पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जंयती पर स्मृति स्थल पहुंचे राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री… दी श्रद्धांजलि…
    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जंयती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक स्थल `सदैव अटल` पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे। सभी ने उनके स्मारक पर पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया।
  • 71वें बैच के 35 अधिकारी जीएसटी को संचालित करने की कमान संभालेंगे
    नई दिल्ली । दीक्षांत समारोह के अंतर्गत भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क व अप्रत्यक्ष कर) अधिकारियों के 71वें बैच के प्रोफेशनल प्रशिक्षण का समापन राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स (एनएसीआईएन), फरीदाबाद में संपन्न हुआ। 71वें बैच में 35 अधिकारी हैं, जिनमें 10 महिला अधिकारी शामिल हैं। ये युवा अधिकारी आजादी के पश्चात् अप्रत्यक्ष कराधान प्रणाली में भारत के सबसे प्रतिष्ठित सुधार, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को संचालित करने की कमान संभालेंगे। सी.बी.आई.सी. के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया एवं परेड का निरीक्षण किया। अपने समापन भाषण में सीबीआईसी के अध्यक्ष ने अधिकारियों को हमेशा याद रखने का आह्वान किया कि यह उनके प्रशिक्षण का अंत हो सकता है लेकिन निश्चित रूप से उनकी शिक्षा का अंत नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को साहसिक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया और आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए संगठन को डेटा संचालित बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री जौहरी ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए 71वें बैच को बधाई दी और एक संपूर्ण व्यक्ति के रूप में विकसित करने के लिए अधिकारियों के परिवारों के योगदान को भी स्वीकार किया। एनएसीआईएन के प्रधान महानिदेशक हिमांशु गुप्ता ने स्वागत स्वागत भाषण किया। उन्होंने कड़ी मेहनत के महत्व एवं उनके प्रोफेशनल जीवन में एक अच्छी कार्य नीति बनाए रखने पर जोर दिया। सदस्य (प्रशासन) श्रीमती संगीता शर्मा ने अपने संबोधन में 71वें बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सौंपे गए कार्य को उत्साहपूर्वक करें और देश की सेवा के लिए प्रेरित रहें। उन्होंने कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने और अकादमी में अपने प्रशिक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहने हेतु बैच द्वारा प्रदर्शित असाधारण धैर्य और साहस की सराहना की। दीक्षांत समारोह के दौरान, प्रशिक्षण के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रशिक्षु अधिकारियों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए पदक से सम्मानित किया गया। गजराज बछावत को सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए वित्त मंत्री स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
  • Merry Christmas 2021: क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार,जीवन में लाए खुशियां अपार….क्रिसमस 2021 पर भेजें ऐसे शुभकामना संदेश
    ईसा मसीह के जन्म के पर्व क्रिसमस की पूरी दुनिया में जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं। लोग क्रिसमस के त्योहार का इंतजार पूरे साल बेसब्री से करते हैं। हमारे देश में भी खासकर ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह है। लोगों अपने घरों, चर्चों में क्रिसमस मनाने की तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि एक ओर कोरोना महामारी के चलते लोगों से इस साल भी एहतियात के साथ क्रिसमस मना रहे हैं। लेकिन पर्व को लेकर लोगों में उमंग और उत्साह की नई लहर है। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को क्रिसमस के बधाई संदेश भेज कर उनकी खुशियों में शामिल हो सकते हैं और उनके उमंग-उत्साह को और बढ़ा सकते। क्रिसमस 2021 के शुभकामना संदेश 1- क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार जीवन में लाए खुशियां अपार, सैंटा क्लॉज आए आपके द्वार शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार!! Merry Christmas 2021 !! 2- देवदूत बनके कोई आएगा सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगा, क्रिसमस के इस शुभ दिन पर, तौफे खुशियों के दे जायेगा! Merry Christmas 2021 3- लो आ गया जिसका था इंतज़ार, सब मिल कर बोलो यार, दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार, मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार! Merry Christmas 2021 4-सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार, इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम, क्रिसमस का हम सब करे वेलकम। Happy Christmas 2021! 5-चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
  • Aaj Ka Panchang 25 December 2021: आज है बड़ा दिन, ये है आज का नक्षत्र, शुभ मुहूर्त और राहुकाल
    25 December 2021 Aaj Ka Panchang: 25 दिसंबर 2021, शनिवार का दिन है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज सिंह राशि में गोचर कर रहा है. आज के दिन क्या विशेष है. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और राहु काल. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi): 25 दिसंबर 2021, शनिवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी की तिथि है. जो शाम 8 बजकर 12 मिनट तक रहेगी. इसके बाद सप्तमी की तिथि आरंभ होगी. धार्मिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम है. आइए जानते हैं आज का पंचांग-आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra): 25 दिसंबर 2021 को पंचांग के अनुसार पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है. इस दिन प्रीति योग का निर्माण हो रहा है. आज का पूर्व क्रिसमस 2021 (Christmas 2021) : आज क्रिसमस का पर्व है. 25 दिसंबर को बड़ा दिन भी कहा जाता है. इस दिन प्रभु यीशु का जन्म हुआ था. प्रभु यीशु ने दुनिया को प्रेम, दया और करूणा का संदेश दिया था. शनि देव की पूजा (Shani Dev): आज शनिवार का दिन है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शनि देव को कर्मफलदाता और ग्रहों में न्यायाधीश माना गया है. शनिवार के पूजा करने से शनि की अशुभता दूर होती ह आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal) पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर 2021, शनिवार को राहुकाल प्रात: 9 बजकर 46 मिनट से प्रात: 11 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. 25 दिसंबर 2021 पंचांग (Panchang 25 December 2021) विक्रमी संवत्: 2078 मास पूर्णिमांत: पौष पक्ष: कृष्ण पक्ष दिन: शनिवार तिथि: षष्ठी - 20:12:05 तक नक्षत्र: पूर्वा फाल्गुनी - 29:05:56 तक करण: गर - 07:58:53 तक, वणिज - 20:12:05 तक योग: प्रीति - 11:23:33 तक सूर्योदय: 07:11:17 AM सूर्यास्त: 17:30:40 PM चन्द्रमा: सिंह राशि द्रिक ऋतु: शिशिर राहुकाल: 09:46:07 से 11:03:33 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त -12:00:19 से 12:41:37 तक दिशा शूल: पूर्व अशुभ मुहूर्त का समय दुष्टमुहूर्त: 07:11:17 से 07:52:34 तक, 07:52:34 से 08:33:52 तक कुलिक: 07:52:34 से 08:33:52 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 13:22:54 से 14:04:12 तक यमघण्ट: 14:45:29 से 15:26:47 तक कंटक: 12:00:19 से 12:41:37 तक यमगण्ड: 13:38:23 से 14:55:49 तक गुलिक काल: 07:11:17 से 08:28:42 तक
  • राशिफल 25 दिसंबर: मेष-कन्या और कुंभ राशि वाले इन बातों का रखें ध्यान, जानें अपना आज का दिन
    Aaj Ka Rashifal: पंचांग के अनुसार आज शुभ दिन है. आज क्रिसमस का पर्व है. पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. इसे मोक्षदा एकादशी तिथि कहते हैं आज ही गीता जयंती भी है. आज चंद्रमा मेष राशि में गोचर कर रहा है. मेष- आज धार्मिक कामकाज में रुचि बढ़ रही है तो अनुष्ठान या पूजापाठ कर सकते हैं. नौकरी में बिगड़ रही स्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल होंगी. काम को बिना गलती और समय के अंदर पूरा करने की आदत बनाएं. ट्रांसपोर्ट का कार्यभार करने वालों के लिए नुकसानदेह स्थितियां दिख रही हैं. विद्यार्थी परीक्षा को लेकर शिक्षक के मार्गदर्शन के मुताबिक ही पढ़ाई करें. स्वास्थ्य को लेकर हड्डी रोगों से जूझ रहे लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है, इसलिए उठने बैठने या चलने के पोस्चर में सुधार करना होगा. परिवार और समाज में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिल सकता है, पूरे उत्साह के साथ शामिल हों.वृष- आज के दिन खुद को मोटिवेट करने की जरूरत है. अपनी लगन और सबके साथ बेहतर संबंधों के चलते आप कार्यस्थल पर सभी की सराहना के पात्र बनेंगे. सेल्स से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है. खुदरा कारोबारियों के लिए आज आत्ममंथन का दिन है, लेकिन हताश न हों, स्थितियों में जल्द परिवर्तन की संभावना बन रही है. किसी जरूरी प्रोजेक्ट के लिए अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. महामारी को लेकर सुरक्षा का बेहद ध्यान रखना होगा. परिवार और रिश्तेदारी में पुराने विवादों को दूर करने का अवसर मिलेगा, तो वहीं थोड़ा विनम्रता से पेश आकर विपरीत परिस्थितियों या विवादों का समाधान किया जा सकता है. मिथुन- आज के दिन विरोधियों के उकसावे में बिल्कुल न आएं. कोई भी फैसला सोच समझ कर लें. एक्सपोर्ट का काम करने वाले व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहेगा. खुदरा कारोबारी स्टाक और गुणवत्ता को लेकर कानूनी मानक पर सचेत रहें. युवा खुद को प्रतिस्पर्धी माहौल के लिए तैयार करते रहें, जल्द ही नौकरी या रोजगार के मौके खुलेंगे. विद्यार्थी आज पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आराम कर सकते हैं. कामकाज के लिए बाहर निकलते वक्त महामारी के प्रति सजगता रखें. घर में बुजुर्ग और बीमार लोगों का ध्यान रखने की जरूरत होगी. बचत पर फोकस बढ़ाने की जरूरत है, बिना सोचे-समझे खरीदारी फिजूलखर्ची न करें. कर्क- आज के दिन मन पूरी तरह सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेगा. ऑफिशियल कामों को लेकर पूरी जिम्मेदारी से निभाएं. बिजनेस कर रहे लोगों को नए साझेदारों के साथ काम शुरू करने का मौका मिलेगा. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन लाभ देगा. संगीत और अभिनय क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी एक्सपोजर के बेहतर अवसर मिलेंगे. युवा वर्ग वाद-विवाद से दूर रहें. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. मौसम की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट होगी. वाहन चलाते समय रफ्तार और नियमों के लिए सावधानी रखें. घर की साजसज्जा या रंगरोगन की प्लानिंग कर सकते हैं. मां को कमर दर्द-हड्डी रोगों से संबंधित परेशानियां घेर सकती हैं. सिंह- आज सभी फैसले बेहद सोच समझ कर लें तो लाभ होगा. साल के अंतिम दिनों में काम के दौरान ऑफिस में भी कोई चूक या लापरवाही भारी पड़ सकती है. विरोधी कामकाज पर कड़ी निगाह रख रहे हैं, कोशिश करें उन्हें मौका न मिले. इलेक्ट्रॉनिक और धातु का काम करने वाले लोगों की कमाई में बढ़ोत्तरी होगी. स्वास्थ्य में मौसम के हिसाब से जरूरी उपाय रखें. जिनको बीपी या हृदय रोग की समस्या है वह डॉक्टर की सलाह से जांच कराते रहें. घर की सभी महत्वपूर्ण चीजों को बेहद संभाल कर रखने की जरूरत है. चोरी होने या जलने की आशंका है. घर में सभी का सहयोग मिलेगा. कन्या- आज के दिन सामाजिक जीवन हो या कार्यस्थल हर जगह अपनी धाक जमाने का प्रयास करें. पूरे परिश्रम के साथ सहयोगात्मक रवैया आपको हर किसी का चहेता बना सकता है. नए कारोबार को लेकर प्लानिंग बहुत पुख्ता रखने की जरूरत है. अनुभव की कमी महसूस कर रहे हैं तो किसी वरिष्ठ के साथ विमर्श करना ठीक रहेगा. इसके बावजूद कोशिश करें कि दूसरे कारोबारियों के साथ किसी भी कंपटीशन से खुद को दूर रखें. स्वास्थ्य को लेकर हृदय रोगियों को सचेत रहने की जरूरत है. नए मकान की कोशिश में हैं, तो आपको सफलता मिलती दिख रही है. सगे संबंधियों से रिश्तों को लगातार सुधारने की कोशिश करें. तुला- आज के दिन निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति बन रही है तो वरिष्ठों और परिवार की सलाह लेना लाभप्रद होगा. नौकरी कर रहे लोगों को विदेशी कंपनी में नौकरी का ऑफर आ सकता है. कारोबार में लाभ की स्थितियां बनती दिख रही हैं. साल का अंत है तो नई स्कीम और ऑफर से कारोबार को बूम दे सकते हैं. युवाओं के लिए नए साल की प्लानिंग करने का समय है. स्वास्थ्य को लेकर पुराने रोगों में आयुर्वेद का सहारा लेना लाभप्रद होगा. महामारी को लेकर लापरवाही न बरतें. घर के सदस्यों की बातों की अनदेखी ठीक नहीं, महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श में सकारात्मक रुख रखें. वृश्चिक- आज ग्रहों की स्थितियां आपके लिए पूरी तरह अनुकूल हैं. आर्थिक स्थिति बिगाड़ने से मन कुछ परेशान हो सकता है. आय के लिए कुछ नए साधन तलाशने होंगे. नौकरी पेशा लोग वित्तीय मामलों में लापरवाही न बरतें. हिसाब-किताब में चूक आपके लिए नुकसानदेह होगी. कारोबारी लोगों के लिए दिन थोड़ा कठिन रहेगा. किसी भी तरीके की उधारी से बचें. करियर के लिए शायद नए मौके बनेंगे और शहर भी छोड़ना पड़ सकता है. हायर एजुकेशन से जुड़े विद्यार्थीयों को पढ़ाई पर फोकस बढ़ाने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से खानपान हल्का रखें. रात का गरिष्ठ खाना छोड़ सकते हैं तो सेहत ठीक रहेगी. परिवार से तालमेल बढ़ाएं. धनु- आज के दिन वाणी संयमित और व्यवहार में नरमी रखने की जरूरत होगी. कार्यस्थल पर काम का बोझ अधिक हो सकता है, ऐसे में खुद को खुद को शारीरिक-मानसिक तौर पर फिट रखें. ऑफिस में भी कामकाज को लेकर उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा. कारोबारी वर्ग के लिए प्रतिस्पर्धी विरोध में उतर सकते हैं, तो वहीं कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. युवा नशे या बुरी संगत से दूर रहे. लालच देकर कोई गलत काम कराने का प्रयास कर सकता है. हेल्थ में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. यदि बीमारी से जूझ रहे हैं तो दवाएं-सतर्कता में न चूकें. संतान की पढ़ाई और करियर को लेकर ठोस प्लानिंग करें. मकर- आज ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाए रखने की जरूरत होगी. नकारात्मक भाव से भरे लोगों से दूरी रखने में ही भलाई है. ऑफिस का पेंडिंग काम, तनाव बढ़ा सकता है. हालांकि शाम तक स्थितियां नियंत्रण में आ जाएंगी, लेकिन खुद को चुनौतियों के लिए अभी से तैयार करें. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों को अच्छा लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर बीपी के मरीज थोड़ा सावधान रहें. संतुलित और हल्के खानपान पर फोकस करें. हो सकता है कि आज पुराने दोस्त या दूर रह रहे परिजनों से अचानक मिलने का मौका मिले. शादी के लायक घर में बहन है तो उसके विवाह की बात चला सकते हैं. कुम्भ- आज समय की जरूरत के हिसाब से काम में तेजी रखनी होगी. इससे कठिन से कठिन काम भी पूरा करने में आसानी रहेगी. व्यवसाय में भविष्य के लिए चुनौतियां हैं, लेकिन समय के साथ आपको उनका निदान मिल जाएगा. बॉस की कही गई बातों को गंभीरता से लें, अन्यथा नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. खुदरा कारोबारियों को सजगता के साथ काम करना होगा, अनुमानित मुनाफा नहीं मिलता है तो निराश न हों. विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं तो शुभ समाचार मिलेगा. हड्डियों में दर्द हो सकता है, पुराने रोगी सावधान रहें. परिवार के लिहाज से दिन शांतिपूर्ण होगा, और सभी का सहयोग मिलेगा. मीन- आज अपनी छवि को लेकर सतर्कता बरतनी होगी. शोध परक कार्यों के लिए दिन उपयुक्त है. ध्यान रखें अधीनस्थों के लिए खुद प्रेरणा स्रोत बनना होगा. जिसके लिए खुद जिम्मेदारियां उठाते हुए काम करना होगा. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को गुप्त काम करते समय गंभीरता दिखानी होगी. प्लास्टिक के कारोबारियों को बड़ा सौदा सोच समझकर करना चाहिए, नुकसान की आशंका है. युवाओं और विद्यार्थियों को फोकस होकर लक्ष्य के लिए मेहनत बढ़ानी होगी. मौसम को देखते हुए सेहत में सतर्क रहें. सर्दी-जुकाम के साथ पुराने रोग भी उभरने की आशंका है. बच्चों के स्वास्थ्य पर भी कड़ी निगाह रखें. मामूली बातों पर घरेलू मनमुटाव परेशानियां बढ़ेगी.
  • Jingle Bell Song: जानिए, जिंगल बेल कैसे बना मशहूर क्रिसमस सॉग ? जिसमें क्रिसमस का जिक्र भी नहीं है
    25 दिसंबर या क्रिसमस का नाम आते ही हमारें मन-मष्तिस्क में एक छवी उभरती है। सफेद बर्फीली दाढ़ियों, मोटा चश्मा और सफेद-लाल कपड़े वाले सैंटा क्लाज की। जो क्रिसमस की रात हमारों घरों पास से चुपचाप गुजरता है और बच्चों की सारी ख्वाहिशें पूरी करता है। इसके साथ ही हमारें ज़हन में गूजंती है एक घंटी की आवाज और एक गीत, जिंगल बेल…। लेकिन क्या आपको पता है कि ये जिंगल बेल सॉग कब बना सैटां क्लाज और क्रिसमस की पहचान और किसने बनाया था ये गीत। आज हम आपको बताते हैं जिंगल बेल सॉग के पीछे की कहानी… 1- जिंगल बेल, एक थैंक्सगिविंग सॉग है। जिसे 1850 में जेम्स पियरपॉन्ट नाम के म्युजिक डायरेक्टर ने लिखा था। वो जार्जिया के सवाना के रहने वाले थे, यह गीत सबसे पहले 1857 में आम दर्शकों के सामने गाया गया था। 2- शुरूआत में इस सॉग का क्रिसमस या सैंटा क्लाज से कोई संबंध नहीं था। तब इसे ‘वन हॉर्सओपन स्लेई’ के नाम से जाना जाता था। लेकिन बाद में जब सॉग सैंटा क्लाज के साथ जुड़ गया तब से इसे जिंगल बेल के नाम से जाना जाने लगा। 3- इस गीत की सबसे मजेदार बात है कि इस गीत में कहीं भी क्रिसमय का जिक्र नहीं है, लेकिन आज ये इस गाने के बिना क्रिसमस का त्योहार अधूरा लगता है। 4- जिगंल बेल सॉग 1890 में बहुत मशहूर हो गया था। इसके बाद से ही ये गाना क्रिसमस सॉग के रूप में गाया जाने लगा था। 5- यहां तक की सैंटा क्लाज के हाथ की घंटी जो उनके आने की सूचना देती है, इसे जिंगल बेल के नाम से जाना जाने लगा। 6- जिंगल बेल सॉग कई बार हालीवुड और बालीवुड की फिल्मों में इस्तमाल किया गया है। आज इस गाने के कई वर्जन बन गये हैं। ये गाना आज मराठी और भोजपुरी भाषा में भी उपलब्ध है।