National News
  • पीएम मोदी की मंत्रिपरिषद के साथ बैठक शाम 4 बजे, चुनावी राज्यों की स्थिति पर चर्चा संभव
    नई दिल्ली । कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद के साथ अहम बैठक करेंगे। यह बैठक शाम चार बजे होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान पीएम आगामी साल में उत्तर प्रदेश व पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे और ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगे।  इससे पहले भी पीएम मोदी पिछले गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में पीएम ने अधिकारियों को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी थी। पीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि डेल्टा के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संक्रमण वाले ओमिक्रॉन से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और जिला व तहसील स्तर पर भी सतर्कता बरती जाए। अब तक 21 राज्यों में फैल चुका है संक्रमण  देश में ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है। आलम यह है कि देखते ही देखते यह संक्रमण 21 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है। मौजूदा समय में देश में 650 से ज्यादा लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। वहीं दिल्ली व महाराष्ट्र में संक्रमण सबसे ज्यादा है।  10 से लगेगी प्रिकॉशन डोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए फ्रंड लाइन वर्कर्स व बुजुर्गों के लिए प्रिकॉशन डोज की घोषणा की है। यह प्रिकॉशन डोज 10 जनवरी से लगना शुरू होगी। वहीं 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिए भी वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है।
  • पीएम मोदी की मंत्रिपरिषद के साथ बैठक शाम 4 बजे, चुनावी राज्यों की स्थिति पर चर्चा संभव
    नई दिल्ली । कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद के साथ अहम बैठक करेंगे। यह बैठक शाम चार बजे होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान पीएम आगामी साल में उत्तर प्रदेश व पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे और ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगे।  इससे पहले भी पीएम मोदी पिछले गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में पीएम ने अधिकारियों को अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी थी। पीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि डेल्टा के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संक्रमण वाले ओमिक्रॉन से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और जिला व तहसील स्तर पर भी सतर्कता बरती जाए। अब तक 21 राज्यों में फैल चुका है संक्रमण  देश में ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है। आलम यह है कि देखते ही देखते यह संक्रमण 21 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है। मौजूदा समय में देश में 650 से ज्यादा लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। वहीं दिल्ली व महाराष्ट्र में संक्रमण सबसे ज्यादा है।  10 से लगेगी प्रिकॉशन डोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए फ्रंड लाइन वर्कर्स व बुजुर्गों के लिए प्रिकॉशन डोज की घोषणा की है। यह प्रिकॉशन डोज 10 जनवरी से लगना शुरू होगी। वहीं 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों के लिए भी वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 दिसंबर 2021 को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व कंसलटेशन बैठक करेंगी

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 दिसंबर 2021 को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व कंसलटेशन बैठक करेंगी जिसमें वे राज्यों के वित्त मंत्रियों से आम बजट को लेकर राज्यों की उम्मीदों और सुझावों को सुनेंगी. सूत्रों के मुताबिक ये बैठक विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी. 

    राज्यों के वित्त मंत्री देंगे अपने सुझाव

    माना जा रहा है कि राज्यों के वित्त मंत्री के सामने बजट से जुड़ी अपनी मांगों को रखेंगे. वित्त मंत्री की राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बैठक आमने सामने बैठकर होगी. दरअसल इससे पहले वित्त मंत्री ने जितनी भी बजट पूर्व बैठकें की है सभी वर्चुअल तरीके से हुई थी. इससे पहले वित्त मंत्री उद्योगजगत के प्रतिनिधियों, अर्थशास्त्रियों, कृषि जगत के जानकारों, जलवायु परिवर्तन, इंफ्रास्ट्रक्चर, लेबर यूनियन, फाइनैंशियल सर्विसेज और कैपिटल मार्केट के एक्सपर्ट के साथ बजट को लेकर चर्चा कर चुकी हैं और उनके सुझावें ले चुकी हैं. 

  • ओमिक्रोन का खतरा लगातार देश में बढ़ता जा रहा है.-दिल्ली में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के मामले

     ओमिक्रोन का खतरा लगातार देश में बढ़ता जा रहा है. कोरोना का यह नया वेरिएंट देश के 21 राज्यों तक जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे के अंदर ओमिक्रोन के 128 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद देश में ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है. हालांकि, <a data-cke-saved-href="https://www.abplive.com/topic/omicron" href="https://www.abplive.com/topic/omicron" style="margin: 0px; padding: 0px; box-sizing: border-box; text-decoration-line: none; cursor: pointer; font-family: Cambay, " noto="" sans",="" "hind="" siliguri",="" vadodara",="" "baloo="" paaji="" 2",="" sans-serif;="" font-size:="" 18.75px;="" text-align:="" justify;="" background-color:="" rgb(255,="" 255,="" 255);="" color:="" rgb(236,="" 36,="" 54)="" !important;"="" title="ओमिक्रोन">ओमिक्रोन के 241 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसके सबसे ज्यादा मामले आए हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है.-दिल्ली में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के मामले

  • तीसरी लहर (की संभावना तेज कर दी है. बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन चिंतित है.

    भारत में आमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामले ने एक बार फिर देश में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) की संभावना तेज कर दी है. बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन चिंतित है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई राज्यों में कोरोना के मामले (Corona Cases) लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1377 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक मरीज की मौत हो गई. 

    तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आज दोपहर एक बजे राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे बीएमसी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक BMC हेडक्वाटर में की जाएगी. ठाकरे यहां कोरोना के बढ़ रहे केसेज को रोकने जैसे कई मालमों पर चर्चा कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी मौजूद होंगे. ठाकरे यहां शहर में बढ़ रहे ओमिक्रोन और कोरोना के मामलों को रोकने के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लेंगे और आगे की रणनीति पर भी बातचीत कर सकते हैं. 

    इस बीच कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते मुंबई सहित राज्यभर में नाइट कर्फ्यू लागू है. जिसके कारण इस साल साल के आखिरी दिन का जश्न बहुत फीका होने वाला है.

     

    देश में ओमिक्रोन के 128 नए मामले 

     

     

     

  • व्हाट्सएप पर ई-पेपर को प्रसारित करने पर रोक… अकाउंट ब्लॉक करने निर्देश…
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप को दैनिक भास्कर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के ई-समाचार पत्रों को अवैध रूप से प्रसारित करने वाले 80 से अधिक समूहों को हटाने या ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने व्हाट्सएप और ई-पेपर सर्कुलेट करने वाले ग्रुप के एडमिन को भी समन जारी किया है। न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने कहा कि एक प्रथम दृष्टया मामला बनता है और इसलिए एक अपूरणीय क्षति होगी यदि समूह के ई-समाचार पत्रों के अवैध संचलन और वितरण को रोकने के लिए एक पक्षीय निषेधाज्ञा नहीं दी जाती। अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई से पहले आवेदन के पहचाने गए व्हाट्सएप समूहों को हटाने, ब्लॉक करने का निर्देश दिया जाता है – जो वादी के ई-समाचार पत्र को अनधिकृत और अवैध रूप से प्रसारित कर रहे हैं।अदालत दैनिक भास्कर समूह द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही है। याची ने कहा उसने सब्सक्रिप्शन मॉडल पर ई-पेपर के जरिए अपने अखबारों का डिजिटल सर्कुलेशन शुरू किया। मॉडल को विकसित करने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन लगे और सदस्यता एक एकल उपयोगकर्ता के लिए है, जिसके पास ई-समाचार पत्र डाउनलोड करने का विकल्प है। याची ने तर्क दिया कि व्हाट्सएप समूहों पर प्रसारित की जा रही प्रतियां अवैध हैं। इस मामले में अगली सुनवाई दो मई, 2022 को होगी।
  • राज्य सरकार ने किया उत्तर प्रदेश को कोविड प्रभावित राज्य घोषित
    यूपी। एक तरफ देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की वजह से इन राज्यों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश का चुनावी पारा भी गरमाया हुआ है. यहां भी बिना कोरोना से डरे बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां, जनसभाएं और चुनावी प्रचार हो रहा है. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 27 दिसंबर को जारी किए गए आदेश में प्रदेश को कोविड प्रभावित राज्य घोषित किया गया है. वहीं ये आदेश 31 मार्च 2022 तक या अगले आदेश जारी किए जाने तक प्रभावी भी रहेगा लेकिन नेताओं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. Also Read - बॉलर ने एक ही ओवर में डाली दो खतरनाक बीमर, अंपायर ने बॉलिंग करने से रोका, खुद देखें ये वीडियो जानकारी के अनुसार आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में 520 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. वहीं आज ही सीएम योगी अमरोहा में जनसभा करेंगे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आज ही फिरोजाबाद पहुंचेंगी जहां वे महिलाओं से संवाद करेंगी. ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी इन दिनों विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं. कल वे उन्नाव में थे. इन नेताओं की सभी रैलियों जनसभाओं में भारी भीड़ जुट रही है और कोरोना गाइडलाइन का पालन दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है. अब ऐसे में कोरोना के तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है.
  • भारत में काम करेगा ब्लॉकचेन, PM मोदी ने किया लॉंच, जारी ​की गई डिजिटल डिग्री
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल डिग्री का शुभारंभ किया। इस दीक्षांत समारोह में सभी छात्रों को राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित एक आंतरिक ब्लॉकचेन संचालित तकनीक के माध्यम से डिजिटल डिग्री जारी की गई। ये डिजिटल डिग्री विश्व स्तर पर सत्यापित की जा सकती है और इसकी फ़र्ज़ी कॉपी नहीं बनाई जा सकती। इस दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी भविष्य है और इसे आईआईटी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से अमूल्य उपहार मिल रहे हैं। वहीं, ऑल इंडिया रेडियो ने पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई इस डिजिटल डिग्री के साथ इसकी खूबियाँ बताता छोटा वीडियो माइक्रो-ब्ल़ॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म Koo App पर शेयर किया है। समारोह के दौरान एक क्लिक में एक साथ 1723 छात्रों को ब्लॉकचेन आधारित यह अतिसुरक्षित डिजिटल डिग्री सौंपी गई। इसके साथ ही आईआईटी कानपुर देश का ऐसा प्रमुख संस्थान बन गया जिसने ब्लॉकचेन तकनीक और दुनियाभर में अनोखी पहचान वाली डिग्री का वितरण किया। अगर बात करें इस डिग्री की तो हर एक डिग्री टेंडर प्रूफ़ यानी छेड़छाड़ रहित, दुनियाभर में सत्यापित की जा सकने योग्य, यूज़र की सहमति से देखी जा सकने वाली और केवल जिसे चाहें- वही देख सके, जैसी खूबियों से लैस है। क्या है ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ब्लॉकचेन सिस्टम विकेंद्रीकरण के सिद्धांत पर काम करता है। इसका मतलब यह है कि इसका नियंत्रण किसी एक केंद्रीय एजेंसी के हाथों में नहीं है, बल्कि नोड्स के एक फैले हुए नेटवर्क के लिए है। ऐसी स्थिति में जब भले ही किसी विशिष्ट नोड को हैक कर लिया गया हो, यह डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। इसके अलावा, एक ब्लॉकचेन में जानकारी एक सटीक टाइमस्टैम्प के साथ क्रमिक रूप से रिकॉर्ड और स्टोर की जाती है। इसमें पिछली जानकारी को बदला नहीं जा सकता औऱ केवल एक नया ब्लॉक जोड़कर संशोधित किया जा सकता है। इसके चलते किसी एक ट्रांसक्रिप्ट के साथ छेड़छाड़ करना बहुत कठिन हो जाता है।
  • मुंशी की हत्या, वन विभाग पदस्थ था मृतक
    झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस मुखबिरी (Police Informer) के आरोप में मंगलवार शाम वन विभाग (Forest Department) के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा (SP Ajay Linda) ने बताया कि घटनास्थल पर नक्सलियों ने जेसीबी मशीन पर भी डीजल छिड़कर आग लगा दी. पुलिस मुखबीर करार देते हुए नक्सलियों द्वारा एक हफ्ते में दूसरी हत्या है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों ने मृतक के शव के पास अपना पर्चा छोड़ा है जिसमें पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की बात कही गयी है. लिंडा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है लेकिन अभी जांच जारी है. मृतक की पहचान वन विभाग में मुंशी के पद पर कार्यरत 25 वर्षीय बोयराम लुगुन के रूप में हुई है. Also Read - जब बीजेपी MLA और केंद्रीय मंत्री के बेटे नीतेश राणे ने सीएम के बेटे आदित्‍य ठाकरे को देखकर निकाली म्‍याऊं की आवाज...देखें वीडियो उल्लेखनीय है कि गोईलकेरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में यह दूसरी हत्या की है. अभी 21 दिसम्बर की रात नक्सलियों ने पुलिस मुखबीर करार देते हुए चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत स्थित गितिलपी गांव के प्रेम सुरीन नामक एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. बताया गया कि युवक को पहले घर से अगवा किया गया फिर उसकी हत्या कर दी गई.यह घटना बीते मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है. जहां देवेन्द्र सुरीन के 28 वर्षीय पुत्र प्रेम सिंह सुरीन की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने प्रेम सुरीन को उसके घर से उठा कर 200 मीटर दूर गोईलकेरा – चाईबासा मुख्य मार्ग पर ले गए. वहां गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं हाल ही में लोहरदगा जिले की सदर थाना पुलिस ने विस्फोटक को साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जिसमे 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार यह विस्फोटक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पास पहुंचाई जाने वाली थी. मामले में पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
  • नव वर्ष के जश्‍न पर ओमिक्रॉन का साया… 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क बंद…
    पटना. नए साल के जश्‍न पर जुटने वाली भीड़ और कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के फैलाव के खतरे को देखते हुए बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. प्रदेश के गृह विभाग ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्‍य के सभी पार्क को बंद करने का ऐलान किया है. सरकार ने यह फैसला ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए किया है. दूसरी तरफ सरकार के इस फैसले से नए साल का जश्‍न किसी पार्क या जैविक उद्यान में मनाने की योजना बनाने वालों को झटका लगा है. सरकार के इस फैसले से पहले संजय गांधी जैविक उद्यान में बड़े पैमाने पर बुकिंग कराने की बात सामने आई थी. आमतौर पर नए साल के मौके पर पार्कों में बड़ी तादाद में जोग जाते हैं. गृह विभाग के फैसले से ऐसे लोगों के बीच मायूसी फैल गई है. दरअसल, बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा भी बढ़ गया है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के गृह विभाग ने 31 जनवरी से 2 जनवरी तक सभी पार्कों को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी किया है. आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया. गृह विभाग ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगने की संभावना को देखते हुए पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया है.सार्वजनिक आयोजनों पर भी सख्ती कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सार्वजनिक आयोजनों में कोरोना गाइडलाइन का सख्‍ती से पालन कराने का निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के मुताबिक सभी राजनीतिक, सामाजिक, मनोरंजन, खेलकूद और धार्मिक आयोजनों में कोरोना गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर की व्‍यवस्‍था आदि का सख्ती से पालन कराने की जिम्मेदारी कार्यक्रम के प्रबंधक की होगी. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जा सकती है.बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले बिहार में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी आई है. बिहार में पिछले 24 घंटो में एक बार फिर कोरोना विस्फोट की स्थिति देखने को मिली है. राज्य में 24 घंटे में 47 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बिहार में अब एक्टिव संक्रमितों की संख्‍या 155 तक पहुंच गई है. पटना में सबसे ज्‍यादा 76 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा अन्‍य जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
  • Aaj Ka Panchang आज का पंचांग 29 दिसंबर 2021 : आज के मुहूर्त और शुभ योग जानें
    राष्ट्रीय मिति पौष 08, शक संवत 1943, पौष कृष्ण, दशमी, बुधवार, विक्रम संवत 2078। सौर पौष मास प्रविष्टे 15, जमादि उल्लावल 24, हिजरी 1443 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 29 दिसंबर सन् 2021 ई०। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुः।राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। दशमी तिथि सायं 04 बजकर 12 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ, स्वाति नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 38 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र का आरंभ। सुकर्मा योग अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 17 मिनट तक उपरांत धृतिमान योग का आरंभ। विष्टि करण सायं 04 बजकर 13 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा। सूर्योदय का समय 29 दिसंबर 2021 : सुबह 07 बजकर 12 मिनट पर। सूर्यास्त का समय 29 दिसंबर 2021 : शाम 05 बजकर 33 मिनट पर। आज का शुभ मुहूर्त 29 दिसंबर 2021 : ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05 बजकर 24 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 07 मिनट से 02 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 23 मिनट से 05 बजकर 47 मिनट तक। अमृत काल शाम 06 बजकर 25 मिनट से 07 बजकर 55 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 29 दिसंबर 2021 : राहुकाल दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक यमगंड रहेगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल दोपहर 12 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। भद्रा सुबह 07 बजकर 13 मिनट से दोपहर 04 बजकर 12 मिनट तक।
  • Horoscope Today 29 December 2021: इन राशियों पर बरसने जा रही है गणेश जी की कृपा, जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 29 December 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 29 दिसंबर 2021 बुधवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि है. आज दशमी को स्वाति नक्षत्र है. आज के दिन चंद्रमा तुला राशि में मौजूद रहेगा. आज बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है. आज का दिन गणेश जी को समर्पित है. आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं, आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष-आज के दिन अपने शब्द और विचार दोनों पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा न करने से दोस्त और सगे संबंधी नाराज होकर संवाद हीनता की स्थिति पैदा कर सकते हैं. ऑफिशियल पूर्व नियोजित कार्य आज सफल होने में संदेह रहने वाला है ऐसे में कार्यों को कल के लिए टालना ही बेहतर होगा. मेडिकल क्षेत्र से संबंधित जो लोगों कारोबार करते है उन्हें निस्संदेह दूसरों से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. सेहत में जो लोग बहुत देर तक खड़े होकर कार्य करते हैं उनको कमर से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है. मां के स्वास्थ्य का ख्याल रखें व उनसे साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहिए. वृष- आज के दिन सभी के साथ तालमेल बनाकर चले आपका क्रोध किसी को मानसिक तौर पर चोट पहुंचा सकता है.ऑफिस में विवाद होने पर बात को बहुत तूल न दें, वरना बात बिगड़ सकती है. जो लोग ऑनलाइन व्यापार करते हैं उनको व्यापार बढ़ाने के लिए नई योजनाएं बनानी चाहिए. हेल्थ की बात करें तो यदि आपके नाश्ता व खाने का टाईम सही नहीं है तो जल्द ही इस ठीक कर लें, अन्यथा समय पर न लिया आहार दिक्कत दें सकता है. परिवार में यदि किसी का स्वास्थ्य कई दिनों से बिगड़ा हुआ है तो अब उसे अनदेखा करना आप पर भारी पड़ सकता है. मिथुन-आज के दिन अपनों पर शंका करना ठीक नहीं होगा. ऐसा करने से उनका भरोसा खो देंगे और रिश्तों में खटास भी आ जाएगी. वहीं खुद को भ्रमित करने से बचना होगा साथ ही जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से बचें. ऑफिशियल कार्यों को करने के साथ-साथ आराम को भी महत्व देना चाहिए. फैशन व कपड़ों से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ हाथ लगेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से पीठ व कमर दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है साथ ही आगे झुक कर करने वाले कार्य व भारी सामान उठाने से बचे. गर्भवती महिलाओं को इन दिनों अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. कर्क- आज के दिन आपको उन कार्यों पर अधिक फोकस करना चाहिए जो पिछले दिनों से पेंडिग चल रहें है वहीं ऑफिशियल कार्यों को समय पर पूरा किया जाएं इस ओर भी आपको पैनी निगाह बनाएं रखनी होगी, अन्यथा वर्तमान समय में कार्य का भार अधिक बढ़ सकता है. व्यापारी वर्ग को आवश्यकता के अनुसार ही लोन लेना होगा, नहीं तो अत्यधिक लोन भविष्य में तनाव का कारण बन सकता है. सेहत की बात करें तो बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका बनी हुई है ऐसे में लापरवाही न बरतें. संतान आपकी बातों को गंभीरता से सुनेंगे और आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. सिंह- आज के दिन आपको अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहिए इसके लिए कोई बुक आदि का सहारा ले सकते हैं.ऑफिशियल स्थितियों की बात की जाए तो कार्य को समय पर पूरा करें वहीं दूसरी ओर कार्य पेंडिंग न हो इस पर भी ध्यान देना होगा. कारोबारी ध्यान दें, जिनको भी धन संबंधित कार्य सौंपे वह व्यक्ति विश्वसनीय होना चाहिए अन्यथा आपको वह घात पहुंचा सकते है. हेल्थ में आज ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है, वर्तमान समय में फलों और स्प्राउट आदि का अधिक सेवन करें. परिवार और कुल में कहीं से शुभ समाचार मिलने की संभावना बनी हुई है. कन्या- आज के दिन स्वयं को तनाव से दूर रख कर शरीर और मस्तिष्क को आराम देने की जरूरत है. स्वास्थ्य ठीक महसूस नहीं हो रहा है तो विश्राम करें. जो लोग बैंक में जॉब करते हैं खासकर केशियर की पोस्ट पर हैं तो उनको पैसे के लेन-देन पर ध्यान रखना होगा. व्यापारियों को पार्टनरशिप में शंका नहीं करनी चाहिए, साथ ही गैर-कानूनी काम करना भविष्य में बड़े तनाव दे सकता है. उन खाद्य-पदार्थों का सेवन करें, जिसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक हो. डॉक्टर के सलाह अनुसार जो कैल्शियम की दवा खाते हैं, वह खाना न भूलें. घरेलू विवाद तात्कालिक घटना है, इसलिए विवाद होने पर मन खिन्न न करें. तुला- आज के दिन मन को शांत रखें. हो सकता है दूसरों की बातों को सुनकर आप परेशान हो जाएं. ग्रहों की स्थितियों के अनुसार बॉस के साथ तालमेल कुछ बिगड़ सकता है, इसलिए उनकी हर बात को गंभीरता से लेनी होगी. छोटे व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहने वाला है, सोचे गए मुनाफे को पाने में सफल रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से आंखों से संबंधित दिक्कतें परेशान कर सकती है. यदि कई दिनों से चेकअप नहीं कराया है तो करा सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उनका सेहत अचानक बिगड़ सकता है. परिवार के लोगों का आपके प्रति बदला व्यवहार परेशान कर सकता है. वृश्चिक- आज के दिन धर्म-कर्म पर ध्यान देना है क्योंकि वर्तमान समय में धार्मिक कर्म ही विघ्नों को हरने वाले होंगे.कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को टारगेट को समय पर पूरा करना होगा. ग्रहों का सपोर्ट इस ओर आपको सफलता दिलाने वाला बन रहा है. बिजनेस से जुड़े लोग नये व्यापार की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं, लाभ के योग बन रहें हैं. हेल्थ में साइटिका और कमर दर्द के रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में वाणी के माध्यम से किसी का दिल न दुखे इस पर निगाह बनाए रखें, अनजाने में दूसरों को वाणी के माध्यम से चोट पहुंचा सकते हैं. धनु- आज के दिन कर्म को करने में विशेष तौर पर ध्यान देना होगा. ऑफिस के कार्य को लेकर आप अपने सहयोगियों का मार्ग दर्शन करने में सफल रहेंगे जिससे की वह सभी कार्य को त्रुटि मुक्त कर सकें और अच्छा परिणाम प्राप्त हो. कारोबार अच्छा नहीं चल रहा है तो धीरज रखने की जरूरत है. अति उत्साह या जल्दबाजी नुकसानदेह हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग बेवजह के कार्य करने से बचें. सेहत की बात करें तो आज स्वास्थ्य अनुकूल रहने वाला है लेकिन दूसरी ओर जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता भी हो सकती है. पिता से आर्थिक लाभ मिल सकता है, अपने संबंधों को महत्व दें. शनि देव के प्रिय दिन से शुरू हो रही है नए साल की शुरुआत, पूरे साल शनि देव की कृपा पाने के लिए शनि भक्त इस दिन करें ये काम मकर- आज के दिन परिवार के विवादों से बचना है और फिजूल खर्चों को कम करके रखना होगा, क्योंकि बेफिजूल के खर्च भविष्य में परेशानियां पैदा कर सकते हैं. ऑफिस में किसी के भड़कावे में न आएं हो सकता है कि कोई व्यक्ति गलत बात बता कर क्रोधित कर दें. अनाज का व्यापार करने वालों के लिए दिन शुभ है, बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. सेहत को लेकर जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत रहती है उनको अधिक सचेत रहना चाहिए. आज विशेष तौर पर दांपत्य जीवन में शांति बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि ग्रहों का ताप दांपत्य जीवन में तनाव पैदा करने वाला चल रहा है. कुंभ- आज के दिन मन में कन्फ्यूजन की स्थिति हो सकती है ऐसे में कुछ देर शांत बैठ कर सही गलत पर विचार करें. ऑफिस में स्थितियाँ बहुत अच्छी नहीं हैं काम को लेकर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं जिसका निर्वहन पूरी निष्ठा भाव से करें. व्यापार कर रहे हैं तो संभव है कि छोटी यात्राएं करनी पड़ेंगी. आपको आर्थिक लाभ भी भरपूर होगा. गैस्टिक की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं. जो लोग पहले से पहले बीमार चल रहें हैं, उनको सचेत रहना चाहिए.परिवार में यदि कोई नाराज हैं तो उसकी शिकायतों को दूर करते हुए, उसको प्रसन्न करना भी जिम्मेदारी होगी. मीन- आज के दिन मन पर नियंत्रण बना कर रखना होगा. वहीं कार्य में भी मन कुछ कम लगेगा. और आलस्य के चलते कार्य भी बाधित हो सकता है. ऑफिस में जूनियर एवं सीनियर्स दोनों का सहयोग मिलने से आप का मनोबल ऊंचा बना रहेगा. व्यापारियों को अच्छी कमाई के लिए अपने उत्पादों के बेहतर प्रचार-प्रसार की जरूरत होगी. दूसरे बड़े निवेशकों से भी फायदा होता दिख रहा है.हेल्थ में अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है खासकर सिर दर्द व सर्दी इसलिए ठंड में लापरवाही न करने से बचें. छोटे बच्चों को सभ्यता और संस्कार का पाठ माता-पिता के द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए.