National News
  • अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम, तो मथुरा-वृंदावन कैसे छूटेगा : योगी…
    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फर्रुखाबाद में एक जनसभा के दौरान कहा कि हमने वादा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर का काम शुरू होगा। अब काशी विश्वनाथ धाम भी बन रहा है। योगी ने कहा कि मथुरा-वृंदावन को कैसे छोड़ा जा सकता है? वहां भी काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में हुई जनसभा में विपक्षियों पर निशाना साधा। कहा कि देश में सबसे अधिक समय तक शासन कांग्रेस ने किया। इन्हीं की सरकार में भाजपा, आरएसएस व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते थे। मालेगांव की घटना इसका उदाहरण है। कांग्रेस की यह शरारत देश के खिलाफ अपराध है। उसे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल, 2008 में मालेगांव में हुए ब्लास्ट के एक गवाह ने सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र एटीएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस पर सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए दबाव बनाया गया था। उस समय देश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को प्रेरित और पोषित करने वाली ये कांग्रेस देश के साथ कैसे खिलवाड़ कर रही थी, यह किसी से छिपा नहीं है। सत्ता में रहने पर आतंकियों को प्रेरित किया। जनता के हित के हर कार्यों का विरोध कर रही कांग्रेस अब सत्ता से बाहर हैं तो जनता के हित के हर कार्यों का कांग्रेस विरोध कर रही है। जन विश्वास यात्रा के बाद शहर के क्रिश्चियन कॉलेज में आयोजित जनसभा में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा, पर कांग्रेस डरती थी कि पाकिस्तान पर हमले से कहीं वोट बैंक नाराज न हो जाए। हमारी पार्टी के लोग कोरोना के समय आपके बीच थे। डबल इंजन की सरकार आपको डबल राशन भी मुफ्त दे रही है, पर कोरोना के समय बुआ, बबुआ, भाई और बहन कहां थे, आप उनसे जरूर पूछना। ये सभी गायब थे या घरों में क्वारंटीन हो गए थे। बबुआ की सरकार में नौकरी देने के लिए चाचा, मामा और भाई लिस्ट बनाते थे। भ्रष्टाचार चरम पर था। विकास का पैसा बबुआ की सरकार में हड़प लिया गया, जो अब दीवारों से निकल रहा है। यह भी कहा कि पिछली सरकारों में माफिया को मुख्यमंत्री आवास पर सम्मानित किया जाता था। अब हमारी सरकार में माफिया की संपत्तियों को जब्त कर बुलडोजर चलाया जा रहा है। काशी के विकास की बात करते हुए कहा कि बबुआ की सरकार में कब्रिस्तान का निर्माण होता था।
  • उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 17 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
    देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, गुरुवार को उत्तराखंड को 17547 करोड़ की सौगात देंगे। 30 दिसंबर को वह हल्द्वानी में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले 14127 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। प्रदेश सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा पीएम के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटी हैं। पार्टी के कई बड़े नेता हल्द्वानी पहुंच गए हैं। इन 17 विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास… -5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनल की लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना। -4,002 करोड़ लागत की 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोर लेन रोड परियोजना। -1250 करोड़ की 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 73 वाटर सप्लाई स्कीम। -627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग। -455 करोड़ के एम्स सेटेलाइट केंद्र। -450 करोड़ के पीएमजीएसवाई के 151 मिसिंग पुल। -455 करोड़ पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज। -205 करोड़ 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्तिक योजना। -199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ एसटीपी। -171 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1256 यूनिट्स। -35 करोड़ का काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क। -78 करोड़ का नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढ़ीकरण योजना। -66 करोड़ की सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क। – 58 करोड़ की मदकोटा से हल्द्वानी सड़क मार्ग। -54 करोड़ की किच्छा से पंतनगर सड़क मार्ग। -53 करोड़ की खटीमा बाईपास। -177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टिविटी। इन योजनाओं करेंगे लोकार्पण… -25,36 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी नगीना से काशीपुर। -284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर -पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड। -267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड। -233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना। -50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना। -50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट।
  • पूरे 25 साल बाद कोई प्रधानमंत्री पहुंच रहा यहां, पुरे शहर को सजाया गया
    हल्‍द्वानी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। शहर को खासतौर पर सजाया गया है। नरेन्द्र मोदी हल्द्वानी पहुंचने वाले पांचवे प्रधानमंत्री होंगे। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में गुरुवार को आयोजित रैली में पीएम मोदी कुमाऊं को कई सौगात देंगे। इससे पहले चार प्रधानमंत्री हल्द्वानी पहुंचकर क्षेत्र को विकास योजनाओं का तोहफा दे चुके हैं। आखिरी बार वर्ष 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने हल्द्वानी को सुशीला तिवारी अस्पताल की सौगात दी थी। सबसे पहले कांग्रेस के शासन में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1974 में हल्द्वानी आई थीं। उन्होंने हल्द्वानी के नुमाइश खेत (मिनी स्टेडियम) में जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर शैक्षणिक संस्थानों को खोले जाने की घोषणा की थी। यह भी कहा था कि पर्वतीय एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र में जब तक स्कूलों की स्थापना नहीं की जाएगी, तब तक क्षेत्र में विकास संभव नहीं होगा। इंदिरा गांधी के बाद वर्ष 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने रानीबाग में एचएमटी फैक्ट्री का उद्घाटन किया था। इस फैक्ट्री से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिला था। 1994 में तत्कालीन पीएम पीवी नरसिम्हा राव हल्द्वानी पहुंचे थे। उन्होंने हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड के समीप जनसभा को संबोधित करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किए जाने की घोषणा की थी। 28 जुलाई 1996 को तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल का उद्घाटन किया। अब गुरुवार को पीएम मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में 17 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। कुमाऊं के लोगों को पीएम मोदी से जमरानी बांध, रिंग रोड, आईएसबीटी, अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर, बागेश्वर रेलवे लाइन समेत तमाम बड़ी योजनाओं को शुरू कराए जाने की उम्मीद है।
  • चाणक्य की रणनीति: UP चुनाव में अमित शाह होंगे BJP के मास्टरमाइंड, पुराने अंदाज में एंट्री से खलबली
    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पुराने अंदाज में सांगठनिक फीडबैक और टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी के मंथन की कमान संभाली है। अमित शाह ने दिन में रैलियां करने और रात में सभाएं करने की अपनी पुरानी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। वह रात्रि विश्राम करेंगे और बैठकें करेंगे, जैसा कि उन्होंने काशी, अवध और रोहिलखंड क्षेत्रों में किया था। रही बीजेपी संगठन को मजबूत करने और टिकट बंटवारे को लेकर शुरुआती मंथन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी के शीर्ष नेता जहां यात्रा और जनसभाओं में लगे हुए हैं, वहीं पूर्व में यूपी के लिए चाणक्य की भूमिका निभा चुके अमित शाह ने यह पूरी जिम्मेदारी ली है। अमित शाह रैलियों और रात की बैठकों के जरिए न सिर्फ सांगठनिक तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं बल्कि अपने पुराने अंदाज में टिकटों पर मंथन भी कर रहे हैं। बड़ा ट्विस्ट आया मंगलवार को हरदोई और सुल्तानपुर में जनसभाओं में विपक्ष पर हमला करने के बाद अमित शाह काशी पहुंचे और रात में संगठनात्मक बैठक की। बैठक अमित शाह के पुराने अंदाज की ओर इशारा करती है, जो चुनाव प्रबंधन में माहिर माने जाते हैं। यूपी चुनाव से पहले रात की बैठकें भी टिकट वितरण और अंतिम प्रतिक्रिया के प्रति अमित शाह की बढ़ती दिलचस्पी का स्पष्ट संकेत दे रही हैं। काशी में चाणक्य का मंथन 28 दिसंबर की जन विश्वास यात्रा के बाद अमित शाह रात भर काशी में रुके थे। दिन भर के सफर और कोशिशों के बाद रात में फीडबैक और टिकट को लेकर भी काफी चर्चा हुई। बैठक में सांसदों और विधायकों के अलावा मंत्री, क्षेत्रीय पदाधिकारी भी शामिल हुए। काशी में रात्रि प्रवास के बाद 30 दिसंबर को अमित शाह मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव में जनसभा करेंगे। रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगे। 31 दिसंबर को अयोध्या, संत कबीरनगर और गोरखपुर में जनसभाओं के बाद वे बरेली पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। बजे आया पकड़ में, जानिए कब पुलिस पहुंचेगी लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रतन मणि लाल का कहना है कि यह चुनावी तैयारी नहीं बल्कि चुनाव पूर्व बैठक है। जाहिर है इसमें टिकट को लेकर मंथन भी शामिल है। इसलिए इसमें अमित शाह का होना जरूरी है। रतन मणि लाल कहते हैं कि यूपी में सरकार हर बार बदल रही है। यह पहली बार है जब कोई पार्टी सत्ता में वापस आने की कोशिश कर रही है। अमित शाह के पास उस तरह का अनुभव है जो इसके लिए जरूरी है। दरअसल, बीजेपी के लिए तैयारी के लिहाज से यह सबसे अहम समय है। विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे पुराने अंदाज में दिख रहे हैं अमित शाह यूपी में अमित शाह की सक्रियता उनके पुराने अंदाज की ओर इशारा करती है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के प्रभारी रहे अमित शाह ने पार्टी के लिए एक सफलता की पटकथा लिखी, और रात की बैठकों की उसमें महत्वपूर्ण भूमिका थी। उस समय अमित शाह रायबरेली, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर जैसे छोटे लेकिन राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जिलों में रहे और वहां रात की बैठकें भी कीं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए ये बड़ी बात थी कि उन्हें खुद अमित शाह ने बुलाया था। यह भी कहा गया कि अमित शाह के पास हर पोलिंग बूथ की डिटेल थी। गुजरात के बाहर पहली बार यूपी में दिखाया था अपना कौशल अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से बात करना शुरू कर दिया और उन्हें तैयारियों के निर्देश देते हुए बैठकों में उनके नाम से पुकारा। इससे हलचल मच गई। क्योंकि चुनावी तैयारियों पर इतनी कड़ी नजर रखने के लिए किसी शीर्ष नेता को देखना कार्यकर्ताओं के लिए नई बात थी। अमित शाह को उत्तर प्रदेश की प्रत्येक सीट का समीकरण पता था। उनकी रणनीति की सफलता तब स्पष्ट हुई जब भाजपा ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और अमित शाह को गुजरात के बाहर भी चुनावी रणनीति का चाणक्य साबित कर दिया। 2017 में भी काम आया अमित शाह का अनुभव यूपी में बीजेपी का निर्वासन 2017 के विधानसभा चुनाव में खत्म हुआ। इस बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए भी अमित शाह ने पूरे अभियान की रूपरेखा खुद तय की। अमित शाह अब तक पूरे उत्तर प्रदेश की जमीनी हकीकत को समझ चुके थे। यूपी प्रभारी के रूप में अमित शाह का अनुभव काम आया। इस बार भी अमित शाह ने छोटी-छोटी जगहों का दौरा किया। लखनऊ में, अमित शाह ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा प्रदेश पार्टी कार्यालय में अपने प्रवास के दौरान देर रात तक बैठकें कीं। यूपी बीजेपी महासचिव सुनील बंसल की भी अमित शाह के चुनाव अभियान और प्रबंधन को यूपी में संगठन के जमीनी स्तर तक ले जाने की अहम जिम्मेदारी थी। रतन मणि लाल कहते हैं, 'इस बार चुनौती कुछ और है। बड़ी संख्या में टिकटों से इनकार किया जाना है। ऐसे में टिकटों पर फैसला लेने से पहले फाइनल फीडबैक बहुत जरूरी है। अमित शाह जरूर इस पर काम कर रहे होंगे।' बीजेपी की जन विश्वास यात्राएं लगातार जारी हैं। अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा भी जारी है और यूपी में प्रियंका गांधी की चहल-पहल बढ़ गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सभी केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद यात्रा की कमान संभाली है। लेकिन यह अमित शाह हैं जिन्होंने अपनी पुरानी शैली के संचालन से सबसे अधिक चर्चा पैदा की है।
  • जारी हुई कोरोना की नई गाइडलाइन… शादी से लेकर मॉल में एंट्री के लिए ये होगी शर्त…
    लखनऊ. कोरोना के बढ़ते मामले के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने महामारी एक्ट लागू करने के साथ ही पाबन्दिशों की नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके मुताबिक नाईट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं एवं मालवाहक वाहनों समेत एंबुलेंस आदि को आने-जाने की इजाजत है. साथ ही कोविड-19 से जुड़े पुलिसकर्मी और रात्रि उद्योगों से संबंधित कर्मियों को उनके आईडी के आधार पर आने-जाने की अनुमति होगी. मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को भी सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क जरुर लगाएंगे. जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस लगातार इस बाबत सतर्क रहेगी. बिना मास्क कोई भी दुकानदार ग्राहक को सामान नहीं देगा. मास्क नहीं तो सामान नहीं इस संदेश के साथ व्यापारियों को जिला प्रशासन लगातार जागरुक कर रहा है. शॉपिंग मॉल और मार्केट में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित. शॉपिंग मॉल और बड़े मार्केट को यह आदेश दिया गया है कि हर कोई 2 गज की दूरी बनाए रखेगा साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा बंद स्थानों पर शादी समारोह और दूसरे कार्यक्रम में एक साथ 200 से अधिक लोगों को इकट्ठा या आमंत्रित नहीं किया जा सकता है और सभी लोगों को मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना जरूरी है. खुले स्थानों पर कैपेसिटी का 50 फ़ीसदी तक अतिथियों को इनवाइट किया जा सकता है. यहां भी सैनिटाइजर, 2 गज की दूरी और मास्क के नियमों का पालन करना है. सभी जिले के जिला अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि विदेश से आने वाले लोगों या यात्रियों की भारत सरकार की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाएं. हाई रिस्क वाले देशों के यात्रियों का अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराई जाए और अन्य देशों के भी विदेशी यात्रियों का रेंडम टेस्ट से लेकर आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाएं. सभी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टॉप और सार्वजनिक स्थल पर कोरोना टेस्ट कराए जा रहे है. दूसरे राज्यो से आने वाले लोगो का भी रैंडम टेस्ट हो रहा है.
  • Aaj Ka Panchang 30 December 2021: दिन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
    Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।   तिथि    एकादशी  13:37 तक नक्षत्र   विशाखा 24:25 तक करण   बालवा कौवाला 13:37 तक 24:09 तक पक्ष कृष्ण वार    गुरुवार योग  धृति  21:42 तक सूर्योदय 07:16 सूर्यास्त 17:29 चंद्रमा    तुला राशि में  राहुकाल        13:39 − 14:56 विक्रमी संवत्   2078 शक सम्वत 1942 मास पौष शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:02 − 12:43 पंचांग के पांच अंग तिथि हिन्दू काल गणना के अनुसार चन्द्र रेखांक को सूर्य रेखांक से 12 अंश ऊपर जाने के लिए जो समय लगता है, वह तिथि कहलाती है। एक माह में तीस तिथियां होती हैं और ये तिथियां दो पक्षों में विभाजित होती हैं। शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा और कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि अमावस्या कहलाती है। तिथि के नाम - प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अमावस्या/पूर्णिमा। नक्षत्र: आकाश मंडल में एक तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है। इसमें 27 नक्षत्र होते हैं और नौ ग्रहों को इन नक्षत्रों का स्वामित्व प्राप्त है। 27 नक्षत्रों के नाम- अश्विन नक्षत्र, भरणी नक्षत्र, कृत्तिका नक्षत्र, रोहिणी नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र, आर्द्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, आश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, हस्त नक्षत्र, चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, मूल नक्षत्र, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र, घनिष्ठा नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र, पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, रेवती नक्षत्र। वार: वार का आशय दिन से है। एक सप्ताह में सात वार होते हैं। ये सात वार ग्रहों के नाम से रखे गए हैं - सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार।   योग: नक्षत्र की भांति योग भी 27 प्रकार के होते हैं। सूर्य-चंद्र की विशेष दूरियों की स्थितियों को योग कहा जाता है। दूरियों के आधार पर बनने वाले 27 योगों के नाम - विष्कुम्भ, प्रीति, आयुष्मान, सौभाग्य, शोभन, अतिगण्ड, सुकर्मा, धृति, शूल, गण्ड, वृद्धि, ध्रुव, व्याघात, हर्षण, वज्र, सिद्धि, व्यातीपात, वरीयान, परिघ, शिव, सिद्ध, साध्य, शुभ, शुक्ल, ब्रह्म, इन्द्र और वैधृति। करण: एक तिथि में दो करण होते हैं। एक तिथि के पूर्वार्ध में और एक तिथि के उत्तरार्ध में। ऐसे कुल 11 करण होते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं - बव, बालव, कौलव, तैतिल, गर, वणिज, विष्टि, शकुनि, चतुष्पाद, नाग और किस्तुघ्न। विष्टि करण को भद्रा कहते हैं और भद्रा में शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं।
  • Horoscope Today 30 December 2021: तुला और वृश्चिक राशि वालों को देना होगा ध्यान, सभी राशियों का जानें राशिफल
    Horoscope Today 30 December 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 30 दिसंबर 2021 गुरुवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी की तिथि है. इस एकादशी को सफला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. आज विशाखा नक्षत्र है. आज के दिन चंद्रमा तुला राशि में विराजमान है. ग्रहों की चाल और नक्षत्र की स्थिति आपकी राशि पर क्या प्रभाव डाल रही है, आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन भविष्य को लेकर मन में कुछ नकारात्मक विचार आएंगे, हो सकता है आप खुद में बहुत अच्छा फील न करें इसलिए मस्तिष्क और कार्य का ताल-मेल बनाकर चलना होगा. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन ऊर्जावान रहने वाला है. यदि आप किसी मिशन पर हैं तो उसे कर पाने में सफल होंगे.व्यावसायिक रूप से दिन बहुत शुभ नहीं रहेगा, हो सकता है व्यवसाय में बड़े परिवर्तन करने का मन में विचार आए. स्वास्थ्य लाभ के लिए आज आपको धैर्य और शांत चित्त रहना होगा. यदि बड़े भाई का आपकी वजह से मूड खराब है तो उसे ठीक करने की जिम्मेदारी आपको ही लेनी चाहिए. वृष- आज के दिन सामानों की लिस्ट छोटी रखें, क्योंकि बेवजह के खर्च आपके खर्चों की लिस्ट लंबी कर सकते हैं. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो बेवजह कि चर्चा से बचना होगा, न ही किसी की बुराई करें और न ही सुने. कार्य पूरा करने के बाद आराम को महत्व देना चाहिए. जिन लोगों ने नया व्यापार शुरू किया है उनको नई चुनौतियां मिलेगी, खासकर कानून से संबंधित चीजों को लेकर सचेत रहना होगा. सेहत की बात करें तो ग्रहों की स्थिति कुछ कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ा सकती है, इसलिए आपको सचेत रहने की आवश्यकता है. पिता व पिता तुल्य लोगों से विवाद करने से बचना चाहिए. मिथुन- आज के दिन अनावश्यक रूप से चुप रहना ठीक नहीं है, जिनसे कई दिनों से बात नहीं हो पा रही थी, उन्हें संपर्क करें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो यदि कोई कार्य न हो तो आज कुछ क्रिएटिव कार्य करते रहना चाहिए इससे समय का सदुपयोग भी होता रहेगा और आप बोर भी नहीं होंगे. पार्टनरशिप के बिजनेस में आपके हुनर और नॉलेज से तरक्की मिलेगी. वहीं कंपटीटर से आप डट कर उनका मुकाबला करने में भी सक्षम रहेंगे. हेल्थ में रात का भोजन हल्का करें डिहाइड्रेशन होने की आशंका हैं. परिवार से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पूर्व सभी की राय लेनी चाहिए. कर्क- आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा का लेवल हाई रखना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव आपको विचलित करने वाला है. डिज़ाइनर के क्षेत्र में जो लोग कार्य कर रहें हैं, उनको नए फैशन का आइडिया आएगा. व्यापारी वर्ग वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही कोई नया व्यापार शुरु करने की योजना बनाएं अन्यथा घाटा भी हो सकता है. सेहत की बात करें तो यदि अधिक समय से बीमार चल रहें हैं, तो मन में नकारात्मक विचार न लाए बल्कि सकारात्मक सोच रखने पर प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी. मित्र किन्हीं बातों के चलते आपसे नाराज हो सकते हैं. बड़े भाई से फोन पर संपर्क बनाए रखना होगा. सिंह- आज के दिन इधर-उधर की बातें कार्य से भटका सकती हैं. ऑफिशियल स्थितियों की बात की जाए तो मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है, वहीं दूसरी ओर कला जगत से जुड़े लोगों को अपने क्षेत्र में एक्टिव रहना होगा. रियल एस्टेट का कारोबार करने वालों को आज अलर्ट रहना है, कोई भी नया सौदा बिना किसी सरकारी दस्तावेज़ के करने से बचें.सेहत की बात करें तो शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. संतान के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेगी.पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी वहीं दूसरी ओर यदि कोई व्यक्ति आपकी बुराई करता है तो उसे गंभीरता से न लें. कन्या- आज के दिन मौज-मस्ती के साथ दिन व्यतीत करना होगा साथ ही घनिष्ठ मित्र या नजदीकी रिश्तेदारों से यदि कई दिनों से बात नहीं हुई है तो उन्हें कॉल कर सरप्राइज कर सकते हैं. ऑफिस में सभी के साथ तालमेल बनाकर चलें. लग्जरी सामान की बिक्री करने वालों को लाभ होने के पूरे आसार दिखाई दे रहें है. विद्यार्थी वर्ग अवकाश के दिनों में घर पर ही रह कर पढ़ाई करें. हेल्थ की बात करें तो लिवर से संबंधी दिक्कतों के प्रति अलर्ट रहना होगा ग्रहों की स्थिति रोग बढ़ा सकती है. जीवनसाथी की बातों को अनसुना न करें उनकी सलाह आपके लिये हितकर साबित होगी तुला-आज के दिन समस्याओं को देखकर घबराने की आवश्यकता नहीं है, साथ ही दिमाग में नकारात्मक विचार को स्थान न दें.कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस और वरिष्ठ लोगों का सानिध्य काम आएगा, वहीं दूसरी ओर ऑफिस की महिला सहकर्मियों से भी तालमेल बना कर चलना होगा. जो लोग दवाइयों से संबंधित व्यापार करते हैं उनको लाभ मिलने की संभावनाएं हैं.हेल्थ में यूरिन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका बनी हुई है, इसलिए पानी का सेवन करते रहें. घर के अति निकट कूड़ा या गंदा पानी सड़ रहा है तो उसको हटाने की व्यवस्था बनाएं, क्योंकि यह समय विषाक्त रोग होने की आशंका है. वृश्चिक-आज के दिन आप सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहने वाले हैं यह सकारात्मक ऊर्जा पॉजिटिव कार्यों में लगाएंगे तो उत्तम होगा.नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपने कार्य में लगना होगा, वहीं दूसरी ओर जो लोग नई नौकरी की तलाश में है उनको कंपनियों से संपर्क बनाने चाहिए, दूसरी जगह से सकारात्मक सूचना मिल सकती है. व्यापार को कैसे बढ़ाया जाएं इसको लेकर मन में नये-नये आइडिया आएंगे, इसका पूरा उपयोग करना चाहिए. हेल्थ में गले व पीठ में दर्द होने की प्रबल आशंका दिख रही है. सामाजिक स्तर पर सभी के साथ विनम्रता से पेश आना है, क्योंकि आज ईगो बनाने वाले प्लेनेट काफी एक्टिव है. धनु-आज के दिन दिमाग में कई तरह के सवाल उठेगें जिसका हल आपको स्वयं खोजना है, इसलिए कुछ समय प्रभु के सामने बैठे और प्रभु को ध्यान करें. कार्यक्षेत्र में बदलाव होने की संभावनाएं बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर जो लोग विदेशों में जॉब ढूंढ रहे हैं उनको नकारात्मक सूचना मिल सकती है. व्यापार की बात करें तो जो लोग अनाज से संबंधित कारोबार करते हैं उनको बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है.स्वस्थ रहने के लिए सर्वप्रथम नियमों का पालन करें, साथ ही दिनचर्या में प्राणायाम और योग को भी शामिल कर सकते है. छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई में मदद करनी पड़ सकती है. मकर- आज के दिन शब्दों में कड़वाहट और कटुता से बचें और किसी को भी अपशब्द न कहें, जिससे उनकी भावना आहत हो बल्कि सभी से प्रेम से बात करें. कर्मक्षेत्र का हाउस काफी एक्टिव है, सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को कार्य में तेजी बनाए रखनी होगी. व्यापारी वर्ग किसी के कहने पर बिना सोचे समझे निवेश न करें. अन्यथा उनको आर्थिक हानि हो सकती है. हेल्थ में शुगर के मरीजों को सतर्क रहना होगा. घर में सबसे प्रिय के साथ मन की बात साझा करें, कोई नाराज है तो विनम्रता का बर्ताव सब कुछ ठीक कर देगा. घर में स्वच्छता-सज्जा में कुछ नया जोड़ सकते हैं. कुंभ-आज के दिन आप स्वयं को मानसिक रूप से चिंतित महसूस कर सकते हैं, लेकिन परेशानियों को भूलकर आनंदित रहना होगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे, साथ ही सबऑर्डिनेट नियम से काम नहीं कर रहें हैं तो थोड़ी डांट लगा सकते हैं, यानी अनुशासन मेंटेन करके रखना होगा.व्यापारियों के टैक्स सम्बन्धी मामले आज सुलझ सकते हैं. हेल्थ में हड्डियों से संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है अगर यह समस्या आपको पहले से ही है तो डाक्टर के सलाह लेने में देरी न करें. कुल में कोई नया मेहमान आने की खुशखबरी मिलने की संभावना बन रही है. मीन-आज के दिन इस राशि के लोगों को श्री हनुमान जी को गुरु मानते हुए उनकी आराधना करनी चाहिए. कार्य के प्रति आपका रुझान रहने वाला है.कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों की मेहनत ख्याति में विस्तार करेगी. ऑफिस में विवाद करने से बचें, अन्यथा बॉस के पास आपका फीडबैक खराब पहुंच जाएगा. खाद्य पदार्थ से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ होने की पूर्ण संभावना दिखाई दे रही है.स्वास्थ्य के लिहाज से आज खुद को आराम देने के साथ-साथ सिर में मालिश आदि करा सकते हैं. परिवार के साथ वक्त बिताएं, ध्यान रहें सदस्यों के साथ तालमेल के जरिए जिंदगी का मुश्किल दौर आसानी से काट सकेंगे.
  • दहेज नहीं मिलने से नाराज पुलिस जवान ने पत्नी को पीटा… फिर बनाए अप्राकृतिक संबंध…
    उत्तराखंड में पुलिस के का एक जवान आरोपों के घेरे में आ गया है. ये आरोप उसी की ही पत्नी ने लगाए हैं. पत्नी के अनुसार दहेज ना मिलने के कारण उसे ना सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया बल्कि शारीरिक उत्पीड़न भी हुआ. मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस जांच में जुट गई है. 9 साल पहले हुई थी शादी रुद्रपुर पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 को अनिल सिंह रावत निवासी ग्राम मेहनर बूगां जिला बागेश्वर के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी सास और पति अनिल सिंह रावत कम दहेज लाने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. पति नशे में उसके साथ मारपीट करता था.जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध महिला का कहना है कि पति नशे में उसके साथ जबरन अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाता था. विरोध करने पर मारपीट करता था. पति मायके पक्ष के लोगों को गालियां देता था. वर्ष 2013 में प्रार्थिनी ने एक पुत्री को जन्म दिया था. बेटी का जन्म होने का बाद उसका उत्पीड़न और ज्यादा होने लगा. सास ताना देती थी कि तूने लड़की पैदा करके हमे बर्बाद कर दिया, अब बेटे की दूसरी शादी करूंगी. उसका पति उस पर शक करता था और हर दिन मारपीट करता था. 4 जुलाई 2018 को उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी.लगातार उत्पीड़न के बाद भी मामला नहीं सुलझने पर महिला ने अब पति अनिल के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में अप्राकृतिक शारीरिक शोषण, मानसिक शोषण और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी अनिल किच्छा कोटवाली में कांस्टेबल है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले को लेकर महकमे में चर्चाएं हैं.
  • दहेज नहीं मिलने से नाराज पुलिस जवान ने पत्नी को पीटा… फिर बनाए अप्राकृतिक संबंध…
    उत्तराखंड में पुलिस के का एक जवान आरोपों के घेरे में आ गया है. ये आरोप उसी की ही पत्नी ने लगाए हैं. पत्नी के अनुसार दहेज ना मिलने के कारण उसे ना सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया बल्कि शारीरिक उत्पीड़न भी हुआ. मामले के सामने आने के बाद उत्तराखंड पुलिस जांच में जुट गई है. 9 साल पहले हुई थी शादी रुद्रपुर पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 को अनिल सिंह रावत निवासी ग्राम मेहनर बूगां जिला बागेश्वर के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी सास और पति अनिल सिंह रावत कम दहेज लाने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. पति नशे में उसके साथ मारपीट करता था.जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध महिला का कहना है कि पति नशे में उसके साथ जबरन अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाता था. विरोध करने पर मारपीट करता था. पति मायके पक्ष के लोगों को गालियां देता था. वर्ष 2013 में प्रार्थिनी ने एक पुत्री को जन्म दिया था. बेटी का जन्म होने का बाद उसका उत्पीड़न और ज्यादा होने लगा. सास ताना देती थी कि तूने लड़की पैदा करके हमे बर्बाद कर दिया, अब बेटे की दूसरी शादी करूंगी. उसका पति उस पर शक करता था और हर दिन मारपीट करता था. 4 जुलाई 2018 को उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी.लगातार उत्पीड़न के बाद भी मामला नहीं सुलझने पर महिला ने अब पति अनिल के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में अप्राकृतिक शारीरिक शोषण, मानसिक शोषण और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी अनिल किच्छा कोटवाली में कांस्टेबल है. मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले को लेकर महकमे में चर्चाएं हैं.
  • कैश कांड के खुलासे से सियासी फायदा किसे ?

    इत्र व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कानपुर (Kanpur) और कन्नौज (Kannauj) के घर में पड़े छापे के दौरान 194 करोड़ रुपये की नकदी और करोड़ों रुपये की अन्य संपत्ती ज़ब्त किए जाने के मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासत गर्म है. इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) समेत बीजेपी (BJP) के बड़े नेता समाजवादी पार्टी (SP) और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साध रहे हैं. वहीं रेड के मामले में अखिलेश यादव भी एक्टिव हैं और लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं.

  • FIRE NEWS : ना सिलेंडर फटा, ना ही शॉर्ट सर्किट, फिर भी घर में लगी आग, जिंदा जल गए 5 बच्चे
    बांका (बिहार)। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात की वजह से पूरे देश में मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। अचानक मौसम परिवर्तन की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है, तो पारा गिरता जा रहा है, इस बीच बिहार के बांका जिले में आगजनी की दर्दनाक खबर सामने आई, जिसकी वजह से एक ही परिवार के 5 बच्चे जिंदा जल गए। हादसा क्यों हुआ, इस सवाल का कोई भी जवाब सामने नहीं आ पाया है, पुलिस जांच की बात कह रही है। मामला जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावार गांव का है, जहां मंगलवार देर शाम एक मकान में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की जलकर मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सहर्ष भगत के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। गुप्ता ने बताया कि मृतकों में अशोक पासवान के चार बच्चे और एक उनका भतीजा है। हादसे में पासवान भी झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि घर पर रखा रसोई गैस सिलेंडर सही सलामत है, इसका मतलब सिलेंडर नहीं फटा है, ना ही शॉर्ट सर्किट हुआ है, ऐसे में आगजनी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। गुप्ता ने बताया कि हादसे के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
  • BIG BREAKING : राज्य सरकार का बड़ा एलान, अब पेट्रोल- डीजल पर मिलेगी 25 रुपये की छूट, पढ़े पूरी खबर
    झारखंड की हेमंत सरकार आज दो साल पूरा कर रही है। इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम शुरू हो गया है। मंच पर राज्यपाल रमेश बैस समेत सीएम हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं गरीबों को पेट्रोल-डीजल पर 25 रुपये की छूट वहीँ CM हेमंत सोरेन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि राज्य में गरीबों को पेट्रोल और डीजल पर 25 रुपये की छूट मिलेगी। लेकिन इस सस्ते पेट्रोल-डीजल का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने बताया है कि 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल और डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा। बता दें कि झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन भी लगातार पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा था। एसोसिएशन सरकार से पेट्रोल पर 5% वैट घटाने की मांग कर रहा था। उनका कहना है कि अगर सरकार वैट की दर 22% से घटकर 17% कर दे तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एसोसिएशन का कहना था कि झारखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा में डीजल की कीमत कम है। ऐसे में झारखंड से चलने वाले वाहन पड़ोसी राज्यों से डीजल भरवा रहे हैं। जिसके चलते उन्हें नुकसान हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि देश में महंगाई चरम पर है। महंगाई अब धरती पर नहीं चांद पर है। पहले लोग झोला भरकर राशन और सब्जी लाते थे, अब छोटी प्लास्टिक ‌की थैली में ला रहे हैं। साथ ही राज्य में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की शुरूआत होगी। इसके माध्यम से स्टूडेेंट्स को अब ऋण लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीँ झारखंड में जल्द ओल्ड पेंशन की शुरुआत भी होगी।