National News
  • आवास दिलाने के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
    आवास दिलाने के नाम पर महिला से तीन लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर - नगर निगम में आवास दिलाने के नाम पर ठगी का एक और मामला सामने आया है। जिसमे आरोपियों महिला से 2 लाख 75 हजार रुपए ले लिए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी प्रेस को देते हुए सीएसपी स्नेहिल साहू और थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद आलाधिकारियों को जानकारी दी गयी। पुलिस कप्तान के निर्देश पर अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी की गयी। पतासाजी के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी को अशोकनगर से जबकि दूसरे आरोपी को चांटीडीह से गिरफ्तार किया है। स्नेहिल साहू ने बताया कि दोनो आरोपियों से हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। दोनों ने ठगी के आरोप को कबूल किया। खुलासा मे बताया गया कि आरोपी सौरभ जायसवाल अपने साथी राहुल के दुकान गया। दुकान में में निगम की रसीद को एडिटिंग कर फर्जी तरीके से तैयार किया। फर्जी रसीद के सहारे महिला को मकान दिलाने का झांसा देते हुए 2 लाख 75 रूपयों की ठगी को अंजाम दिया। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों के पास से प्रिंटर,मॉनिटर, स्कैनर, लैमिनेटर,कीबोर्ड, माउस,चार नग पावर प्लग को बरामद किया गया है।आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपी :- 1. शुभम श्रीवास पिता दिलीप श्रीवास उम्र 23 साल अशोक नगर सरकंडा 2.सौरभ जायसवाल पिता राजेश जायसवाल 23 साल चांटिडीह
  • ये हैं देश के ऐसे प्रसिद्द मंदिर जहां मिलता है चुनावी जीत का आशीर्वाद, बड़े-बड़े नेता लगा चुके हैं हाजिरी, ऐसी हैं मान्यताएं…
    नई दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में कई राजनेता चुनावी जीत का आशीर्वाद लेने मंदिरों में माथा टेकने जाते है. बड़े-बड़े नेता मंदिरों में भगवान के सामने हाजिरी लगाकर जीत का आशीर्वाद मांगते नजर आते हैं. आज हम आपको देश के कई ऐसे सिद्ध मंदिरों के बारे में बताएँगे, जहां पर दर्शन एवं पूजन से न सिर्फ जीवन से जुड़ी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, बल्कि राजसत्ता को पाने का आशीर्वाद भी मिलता है.सनातन परंपरा में मंदिर को ईश्वर का घर कहा जाता है, जहां पर जाने पर जीवन से जुड़े सभी कष्ट दूर और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. देश में देवी-देवताओं से जुड़े कई ऐसे चमत्कारी मंदिर हैं, जहां पर जाने पर शत्रुओं पर विजय पाने का आशीर्वाद विशेष रूप से प्राप्त होता है. यही कारण है कि चुनावी मौसम आते ही इन पावन धामों में राजनेताओं की भीड़ जुटने लगती है. आइए आज देश के कुछ ऐसे ही सिद्ध मंदिरों के बारे में जानते हैं, जहां पर जीत की कामना लिए बड़े-बड़े राजनेता अक्सर हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं.
  • आधार की तर्ज पर जमीन का भी होगा यूआइडी नंबर, जमीन बैनामा में फर्जीवाड़ा रोकने की मजबूत व्यवस्था कर रही सरकार
    नई दिल्ली। जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ या किसी भी तरह के घपले-घोटाले को रोकने के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। भूमि दस्तावेज को डिजिटल करने के साथ ही उन्हें आनलाइन कर दिया गया है। आधार नंबर की तर्ज पर सभी भूस्वामियों को उनकी भूमि का यूनिक आइडी नंबर दिया जाएगा, जो सभी बैंकों व अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए भी आनलाइन उपलब्ध होगा। इससे जमीन के एक ही टुकड़े का कई लोगों के नाम बैनामा कर देने या उसी जमीन पर कई बैंकों से लोन लेना आसान नहीं होगा। यूनिक नंबर की व्यवस्था का समर्थन पिछले हफ्ते केंद्रीय भूसंसाधन मंत्रालय के राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी राज्यों के राजस्व मंत्रियों की उपस्थिति में भूमि दस्तावेज को पूर्णत: पारदर्शी व त्रुटिहीन बनाने पर विचार किया गया। उसमें जमीन के यूनिक नंबर की व्यवस्था का पुरजोर समर्थन किया गया। इसी साल के आखिर तक इस व्यवस्था को सभी राज्यों में लागू कर दिया जाएगा। नहीं रहेगी विवाद की गुंजाइश जमीनों के लिए विशिष्ट भूखंड पहचान नंबर (यूएलपीआइएन) जारी होने के बाद किसी तरह के विवाद की गुंजाइश नहीं रहेगी। भूखंड के लिए जारी पहचान नंबर लैटीट्यूड और लांगीट्यूड के आधार पर तैयार किया जाएगा। पहले गांव को यूनिट मानकर सभी तरह की रजिस्ट्री (बैनामा) में उसे बार-बार दोहराया जाता था। पहले चौहद्दी के अनुसार घर का रिकार्ड तैयार किया जाता था जिस पर कई बार विवाद होता रहा है। 13 राज्यों में जारी किए गए यूनिक आइडी नंबर भूखंड पहचान नंबर से इस तरह की गड़बड़ि‍यों का रास्ता बंद होगा और गांवों में जमीन को लेकर होने वाले मुकदमों में कमी आएगी। डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड माडर्नाइजेशन प्रोग्राम की शुरुआत वैसे तो 2008 में हुई थी लेकिन उसे रफ्तार 2016 में डिजिटल इंडिया अभियान के बाद मिली। देश के 13 राज्यों के कुल सात लाख भूखंडों के यूनिक आइडी नंबर जारी कर दिए गए हैं। 19 राज्यों में इसका पायलट प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक हो चुका है। डिजिटल टेक्नोलाजी लागू होने के बाद पारदर्शिता इस संबंध में जागरण से बातचीत में केंद्रीय भूमि संसाधन व ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भूसंसाधन विभाग में डिजिटल टेक्नोलाजी लागू होने के बाद पारदर्शिता आई है। विशेष पहचान नंबर मिल जाने से अचल संपत्ति और जमीनों को लेकर होने वाली धोखाधड़ी कम होगी और बेनामी लेनदेन पर रोक लगेगी। हर ब्योरा किया जा सकेगा हासिल इस विशिष्ट नंबर को झुठलाया अथवा गलत साबित नहीं किया जा सकता है। इसके बगैर जमीन का बैनामा करना या कराना दोनों संभव नहीं होगा। बैंकों के पास इसका पूरा ब्योरा होगा, जिससे उन्हें जमीनों पर दिए जाने वाले लोन में कोई गलत बयानी नहीं कर सकेगा। इस पहचान नंबर से ही जमीनों की खरीद-फरोख्त का हर ब्योरा प्राप्त किया जा सकता है। कंप्यूटरीकरण का काम लगभग हो चुका है पूरा भूमि दस्तावेजों के कंप्यूटरीकरण के मामले में 94 फीसद कार्य पूरा कर लिया गया है। देश के कुल 5,220 रजिस्ट्री कार्यालयों में से 4,883 को आनलाइन भी कर दिया गया है। भूमि संसाधन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश के कुल 6.56 गांवों में से 6.08 लाख गांवों के भूमि रिकार्ड को डिजिटल कर वेब पोर्टल पर डाल दिया गया है। यह आंकड़ा आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। नहीं लगाना होगा अनावश्यक चक्कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि पहले अपनी जमीन का ब्योरा प्राप्त करने के लिए राजस्व आफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। दस्तावेज की कापी प्राप्त करने के लिए अनावश्यक पैसे भी खर्च करने पड़ते थे। पुराने रिकार्ड निकालना और भी मुश्किल होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। खासतौर पर शहरों में रहने वाले ऐसे लोगों को काफी सहूलियत होगी, जिनकी जमीन गांव में है। उनके लिए रिकार्ड देखना बड़ी चुनौती थी। आनलाइन रिका‌र्ड्स को आसानी से प्रिंट भी किया जा सकता है।
  • Horoscope Today 18 November 2021: इन तीन राशियों को हो सकता है नुकसान, मेष से मीन राशि तक का जानें 'आज का राशिफल'
    Horoscope Today 18 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 18 नवंबर 2021 गुरुवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. आज चंद्रमा मेष राशि में रहेगा. आज का नक्षत्र भरणी है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन हर्ष उत्साहित होते हुए दिन को मौज-मस्ती के साथ व्यतीत करना होगा. जो लोग आईटी सेक्टर से जुड़े हैं, उनको शुभ समाचार मिलने की संभावना है. कार्यों को लेकर उच्चाधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. कपड़ों के व्यापारियों के लिए दिन लाभ से भरा रहने वाला है वहीं माल के स्टॉक पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा और लाभ कमाने से चूक सकते हैं. सेहत में पेट संबंधित दिक्कत रहेगी इसलिए अधिक तैलीय भोजन का प्रयोग करने से बचे.  घर में किसी से विवाद होने की आशंका है, यदि आपसे वह उम्र में बड़े हैं तो शांत रहने में ही भलाई है.  वृष- आज के दिन मन में कुछ नकारात्मक विचार आ सकते हैं, एक बात ध्यान रखना होगा की खासकर बच्चों के सामने दूसरों की बुराई करने से बचना होगा. बॉस यदि किसी बात के लिए नाराज होते हैं तो शांत रहें, क्योंकि आज आपका जवाब आपके लिए ही भारी पड़ सकता है. व्यापार से संबंधित कोई प्लान बना सकते हैं जो कि यह भविष्य के लिए बड़े मुनाफे लेकर आएगा. हेल्थ में अस्थमा रोगियों को ठंड के प्रति अलर्ट रहते हुए अपनी दवाइयों को भी समय पर लेने की सलाह है. मां से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, उनकी सेवा करने का अवसर हाथ से जाने न दें.  मिथुन- आज के दिन मानसिक रूप से आप पर दबाव बना रहेगा जिससे बचना चाहिए. धर्म-कर्म पर ध्यान देते हुए पूजा-पाठ करें और क्षमतानुसार किसी जरूरतमंद की मदद भी कर सकते है. ऑफिशियल कार्य को करने में यदि कोई दिक्कत आती है तो उसे इन दिनों सीखना होगा और आने वाली त्रुटियों को कम करते चलें. व्यापारी वर्ग अधिक मुनाफे को देखकर कोई डील फाइनल न करें अन्यथा घाटा हो सकता है. परिवार और समाज दोनों का तालमेल बनाकर चलें, फेस में किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है, इसके प्रति आपको अलर्ट रहना होगा. छोटे भाई-बहन की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है. कर्क- आज के दिन शुरुआत राम नाम के जाप से करें. आपको पूजा-पाठ पर भी ध्यान देना चाहिए. वहीं आप यदि मानसिक रूप से व्यथित चल रहें हैं तो इस जाप को अवश्य करें, इससे मन शांत रहेगा.ऑफिशियल आपके भीतर एडमिनिस्ट्रेशन करने की क्षमता पूर्ण है, लेकिन इसको क्रोध से अलग रखते हुए, काम में अच्छा प्रदर्शन देना है. व्यापारियों के लिए दिन छोटे-मोटे लाभ देकर जाने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से ध्यान रखना चाहिए अगर कई दिनों से बीमार चल रहें, हो तो नियमित रूप से दवा लेने में लापरवाही न करें. पड़ोसियों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करना चाहिए. सिंह- आज के दिन कार्य न बने तो आपको धैर्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, यह भी बात आपको ध्यान रखना है कि पुराने किसी विवाद को हवा न दें अन्यथा राई का पहाड़ बनने में देरी नहीं लगेगी. जो लोग करियर की शुरुआत करना चाहते हैं उनको सोच-विचार करके ही कोई निर्णय लेना चाहिए. जो लोग पैतृक व्यापार करते है उनको लाभ होने के आसार दिखाई दे रहें है. हेल्थ को लेकर चेस्ट में जलन की आशंका है जिसका मुख्य कारण एसिड की समस्या हो सकती है इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन ही करें. परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्य में जाने का अवसर  प्राप्त हो तो अवश्य जाएं. कन्या- आज के दिन वाणी में संयम बना कर रखना है, दूसरों की बातों को पूरा सुने बिना न काटें. वहीं नकारात्मक ग्रह की पॉवर को कम करने के लिए अच्छी किताबें पढ़ें. जो लोग लैब व रिसर्च विंग में काम करते हैं, उनके लिए दिन बेहद महत्वपूर्ण है कार्य पर फोकस बनाए रखें. सोने-चांदी का कारोबार करने वालों के लिए दिन लाभदायक रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि कार्य की चिंता आपके स्वास्थ्य में गिरावट कर सकती है. घर के बड़े बुजुर्ग की बातों को इग्नोर करना महंगा पड़ सकता है. पिता से भी किन्हीं बातों को लेकर विवाद होने की आशंका है. तुला- आज के दिन घर में अनुशासन बना रहे, इस पर भी ध्यान देना चाहिए. यदि घर की जिम्मेदारी आपके हाथों में है, तो अनावश्यक खर्चों की प्रति अंकुश लगाना होगा. वहीं सभी के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर चिड़चिड़ाने से बचना होगा. जॉब करने वाले व्यक्तियों को ऑफिस में कुछ नया काम करने को मिल सकता है जिसको हर्षित होकर करना चाहिए. व्यापारी वर्ग बड़े निवेश करने से बचे, आता हुआ मुनाफा नुकसान में बदल सकता है. सेहत में  आज पीठ दर्द के कारण कार्य बाधित हो सकता है, देर तक झुक कर कार्य करने से बचे. परिवार के लोगों के लिए कुछ भावनात्मक निर्णय लेने पड़ेंगे. वृश्चिक- आज के दिन पॉजिटिव थिंक के साथ करियर पर फोकस करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को कार्योन्नति के साथ-साथ मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.ऑफिस में कार्यरत लोगों को बॉस की बात को प्राथमिकता देनी चाहिए. आज उनकी बातों को इग्नोर करना महंगा पड़ सकता है. डेयरी का व्यापार करने वालों को आज मुनाफा हाथ लगेगा. विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के जरिए कंबाइन स्टर्डी करनी चाहिए. हेल्थ में रक्तचाप यदि हाई रहता है तो विशेष ध्यान रखें, अग्नि प्रधान ग्रह इसको बढ़ा रहें हैं. घर में कोई धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है, जिसमे परिवार के सभी लोग सहयोग करेंगे. धनु- आज के दिन उधार देने से बचना चाहिए, तो वहीं जिन लोगों ने उधार ले रखा है, उनको भी रिमाइंड करा दें. ऑफिस में गपशप कर समय बर्बाद न करें, बल्कि ऑफिशियल कार्य करने पर पूरा ध्यान देना चाहिए. व्यवसाय में उत्साह के साथ आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन कर पाएंगे. आप से प्रतिस्पर्धा रखने वाले एवं ईर्ष्या करने वालों के दाँत खट्टे होंगे. सेहत में हृदय रोगियों को सचेत रहना होगा साथ ही अधिक क्रोध करने से भी बचें. विषम परिस्थिति में पिता की सलाह कारगर होगी. पिता को मित्रवत समझते हुए अपनी परेशानियों को उनसे साझा करें. विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आ सकते हैं. मकर- आज के दिन दिमाग को शांत रखते हुए, भविष्य की प्लानिंग करें, खासकर स्वास्थ्य संबंधित चीजों को लेकर प्लान करना बेहतर होगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोग ध्यान रखें, की केवल बातों से कार्य सिद्ध नहीं होगा बल्कि एड़ी-चोटी का जोड़ लगाना पड़ेगा. टेलिकम्यूनिकेशन का व्यापार करने वालों के लिए दिन छोटे-मोटे लाभ से भरा रहने वाला है. विद्यार्थी वर्ग पिता के गाइड लाइन को मानते हुए पढ़ाई पर ध्यान दें. हेल्थ में बी.पी के रोगियों को सचेत रहना होगा. घर में कोई नई वस्तु  जैसे - टीवी. फ्रिज व एसी आदि खरीदने का आज प्लान बना सकते हैं. जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.  कुंभ- आज के दिन मन मुताबिक काम होगा जिसको लेकर मन में उत्साह और प्रसन्नता का संचार होगा. मानसिक कार्यों को शक्ति एवं स्फूर्ति के साथ कर पायेंगे. कर्मक्षेत्र में कार्यों के प्रति लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती वहीं जो काम बहुत धीमी गति से चल रहे हैं उनमें आज कुछ तेजी आएगी. बिजनेस करने वालों को सतर्क रहना होगा, खासकर कोई नई डील करने जा रहे हैं तो इस डील में उनको नुकसान होने की आशंका है. बदलते मौसम का ध्यान रखते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. छोटे भाई-बहन की ओर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को सुखद का अनुभव कराने वाला होगा. मीन- आज के दिन घर का माहौल शांत रहें इस पर विशेष ध्यान रखें. यदि बिजली से संबंधित कोई समस्या चल रही है तो उसे जल्दी ठीक कराना होगा, ग्रहों की स्थितियां अग्नि संबंधित दुर्घटनाएँ करा सकती हैं. जो लोग नौकरी बदलने का विचार बना रहे हैं, उनको भी अपने संपर्क साधना चाहिए. फर्नीचर से संबंधित कारोबार करने वालों को  प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान देने की आवश्यकता है. हेल्थ में हाथों की केयर करनी चाहिए हाथों में दर्द या अन्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से तनाव मिलने की आशंका है, बिगड़ी बातों को तूल न दें अन्यथा विवाद और बढ़ सकता है.
  • Aaj Ka Panchang 18 November 2021: 18 नवंबर को है चतुर्दशी, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल
    Aaj Ka Panchang 18 November 2021 : 18 नवंबर 2021, गुरुवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. आज ही कार्तिक पूर्णिमा का प्रारंभ होगा. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना गया है. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 18 नवंबर 2021, गुरुवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है, जो अपरान्ह 12 बजकर 02 मिनट तक रहेगी. इसके बाद पूर्णिमा की तिथि प्रारंभ होगी. इसे कार्तिक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) :18 नवंबर को पंचांग के अनुसार भरणी नक्षत्र है. इस दिन वरियान योग का निर्माण हो रहा है. आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal) पंचांग के अनुसार 18 नवंबर 2021, गुरुवार को राहु काल दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से दोपहर 02 बजकर 46 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. भगवान विष्णु पूजा (Vishnu Puja) गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं.  18 नवंबर 2021 पंचांग (Panchang 18 November 2021) विक्रमी संवत्: 2078 मास पूर्णिमांत: कार्तिक पक्ष: शुक्ल दिन: गुरुवार तिथि: चतुर्दशी - 12:02:50 तक नक्षत्र: भरणी - 25:29:55 तक करण: वणिज - 12:02:50 तक, विष्टि - 25:14:27 तक योग: वरियान - 26:57:22 तक सूर्योदय: 06:45:41 AM सूर्यास्त: 17:26:27 PM चन्द्रमा: मेष राशि द्रिक ऋतु: हेमंत राहुकाल: 13:26:09 से 14:46:15 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:44:42 से 12:27:25 तक दिशा शूल: दक्षिण अशुभ मुहूर्त का समय - दुष्टमुहूर्त: 10:19:16 से 11:01:59 तक, 14:35:34 से 15:18:17 तक कुलिक: 10:19:16 से 11:01:59 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 16:01:00 से 16:43:43 तक यमघण्ट: 07:28:24 से 08:11:07 तक कंटक: 14:35:34 से 15:18:17 तक यमगण्ड: 06:45:41 से 08:05:46 तक गुलिक काल: 09:25:52 से 10:45:58 तक
  • J-K: बारामूला में आतंकियों ने CRPF पार्टी को बनाया निशाना, ग्रेनेड हमले में 2 जवानों समेत 6 लोग जख्मी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
    बारामूला। आतंकी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. बारामूला जिले के पलहालन पट्टन में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 2 जवानों समेत 6 लोग जख्मी हो गए. आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी को निशाना बनाकर हमला किया था. सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि आतंकियों ने बुधवार को बारामूला के पलहालन चौक सीआरपीएफ पार्टी पर ये हमला किया. इस हमले में 2 सीआरपीएफ जवान और 4 नागरिक जख्मी हो गए. सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इससे पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इलाके में जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग की गई. जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है.
  • UP: सपा के 4 MLC सदस्य भाजपा में शामिल, मुलायम सिंह यादव के करीबी नरेंद्र भाटी ने भी थामा बीजेपी का दामन
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के चार सदस्य (एमएलसी) नरेन्द्र भाटी, सीपी चंद्र, रविशंकर सिंह और रमा निरंजन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी चारों एमएलसी भाजपा में शामिल हुये। इस मौके पर सिंह ने कहा कि भाजपा परिवार का हिस्सा बने चारों एमएलसी सपा के कद्दावर नेता रहे हैं। (UP) भाजपा में इनके आने से पार्टी के मजबूत जनाधार को और अधिक व्यापक बनाया जा सकेगा। उन्होंने चारों नेताओं से उनके क्षेत्र में सपा के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी भाजपा की नीतियों से जोड़ने की अपील की। वहीं, नोएडा से सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है, जो पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. अवैध खनन मामले में नोएडा की एसडीएम दुर्गशक्ति नागपाल के द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद नरेंद्र भाटी चर्चा में आए थे. बीजेपी ने भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया था और अखिलेश सरकार को घेरा था. बीजेपी ने अब उसी नरेंद्र भाटी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इसके अलावा झांसी-जालौन-ललितपुर सीट से एमएलसी रमा निरंजन भी सपा को अलविदा कहकर बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
  • Delhi Pollution: प्रदूषण पर केंद्र ने SC को दिया सुझाव, कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के बदले कार पूलिंग बेहतर विकल्प
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक हलफनामे में कहा है कि वह केंद्र सरकार के कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए नहीं सकती क्योंकि कोविड महामारी के बाद कार्यालयों में कामकाज सामान्य होता जा रहा है। हालांकि, सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में वर्क फ्रॉम होम के बदले कार पूलिंग का सुझाव दिया गया है। केंद्र ने एक हलफनामे में कहा कि एनसीआर में केंद्र सरकार के कारोबार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की संख्या बहुत महत्वपूर्ण नहीं थी, इसलिए “केंद्र सरकार ने फैसला किया कि केंद्र सरकार के कार्यालयों के कामकाज के हालिया सामान्य होते हालात को देखते हुए, कोविड की महामारी के बाद, वर्क फ्रॉम होम डायरेक्शन न पास करने का फायदा वर्क फ्रॉम होम डायरेक्शन से मिलने वाले फायदों से अधिक होगा।” air pollution हलफनामे में कहा गया है, “इसके बजाय, भारत सरकार के डीओपीटी ने केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार पूलिंग और साझा करने के लिए एक सलाह जारी की है ताकि अधिकारियों और कर्मचारियों के आने-जाने के लिए केंद्र सरकार के वाहनों की संख्या काफी हद तक कम हो सके।”शीर्ष अदालत ने मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। इससे पहले, शीर्ष अदालत ने केंद्र और राज्य सरकार को राजधानी में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाने के लिए आपात बैठक बुलाने को कहा था।
  • BIG BREAKING : शराब के सभी सरकारी ठेके आज से बंद, राजधानी में नई आबकारी नीति होगी लागु
    नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने खुदरा शराब कारोबार से खुद को अलग करते हुए बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी में नई आबकारी नीति लागू करने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार के लाइसेंस पर संचालित होने वाली शराब बिक्री की करीब 600 दुकानों में खुदरा बिक्री का मंगलवार को अंतिम दिन रहा। देश की राजधानी में आज से लागू होने वाली नई आबकारी नीति में शराब की बिक्री पूरी तरह से निजी हाथों में चली जाएगी। नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में करीब 850 निजी शराब बिक्री केंद्र संचालित होंगे जहां से लोग अपनी पसंद की शराब खरीद सकेंगे। बुधवार से ही ये निजी शराब बिक्री केंद्र काम शुरू कर देंगे। हालांकि, नई व्यवस्था के पहले दिन राजधानी में शराब की उपलब्धता पर थोड़ा असर पड़ सकता है। बुधवार को सिर्फ 250-300 निजी दुकानों के ही खुलने की संभावना है। नई नीति में खुली शराब बिक्री के लिए एल-17 लाइसेंस दिए जाएंगे जिसमें स्वतंत्र रेस्तरां एवं बार भी शामिल हैं। संघ की उत्तर भारतीय इकाई ने दिल्ली सरकार के इस शुल्क ढांचे की आलोचना करते हुए कहा कि सालाना एक करोड़ रुपये का शुल्क रखने से कई पांच-सितारा होटल खुद को चार-सितारा होटल के रूप में पंजीकृत कराना चाहेंगे।
  • चुनावी सर्वे: फिर लहराएगा योगी के गढ़ में BJP का विजयी पताका, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, SP तो हुई बेहाल
    नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनावी सियासी सरगर्मियां तेज होती दिख रही है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर गतिविधियां शुरू कर दी है। एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश की सियासत पर बने रहने के लिए हर कायदे आज़मा रही है, तो वहीं विपक्ष भी इन चुनावों में सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। जिसके लिए हर पैतरे आज़माए जा रहे हैं। इसके लिए विपक्ष की ओर से न सिर्फ नए-नए वायदों की झड़ी लगाई जा रही है बल्कि बीजेपी सरकार और फैसलों को गलत साबित करने की आजमाशें भी कहीं कम नहीं हैं। इस समय प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए विपक्ष की ओर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के संकेत भी मिल रहे हैं। लेकिन लगता है कि आने वाले साल यूपी की सत्ता बीजेपी के खाते में ही जाने वाली है ऐसा हम नहीं बल्कि एक सर्वे के परिणाम से साबित होता है। दरअसल आने वाले चुनावों को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से यूपी की 403 सीटों पर को लेकर एक सर्वे किया गया है। जिसके मुताबिक इस साल भी यूपी की जनता बीजेपी को ही प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। सामने आए सर्वे के मुताबिक इस बार भी चुनावों में बीजेपी पहले नंबर बनी रह सकती है। अनुमान है कि इस बार बीजेपी के खाते में 239 से 245 सीटों के साथ इस बार भी अपनी सरकार बना सकती है। हालांकि साल 2017 में बीजेपी ने 312 सीटें हासिल की थीं। वहीं 119 से 125 सीटों के साथ सपा दूसरे नंबर पर आ सकती है। हालांकि पिछले चुनावों के मुकाबले यह सीटें कुछ बढ़ गई हैं।2017 के चुनावों में सपा के खाते में सिर्फ 47 सीटें ही पड़ी थी। बीएसपी तीसरे स्थान पर है, जिसके खाते में 28 से 32 सीटें जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है। तो वहीं इस बार कांग्रेस की हाल और भी बेहाल दिख रहा है। इस साल कांग्रेस चौथे स्थान पर दिख रही है। कांग्रेस के खाते में 5 से 8 सीटें जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है, हालांकि पिछले चुनावों में कांग्रेस के खाते में 7 सीटें गई थीं। इससे पहले कई सर्वे किए जा चुके हैं, जिसमें बीजेपी की ही सरकार बनने का दावा किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे के मुताबिक बीएसपी एक बार फिर से बेअसर साबित होने वाली है तो वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। खैर इस बार यूपी में किसकी राज तिलक होगा इसका पता तो आने वाले साल में ही लग सकेगा। जब चुनाव और चुनावी नतीजे सामने आएंगे। लेकिन अनुमान यह है कि प्रदेश में इस साल भी बीजेपी ही सत्ता पर कायम रहेगी।
  • लापरवाही में गयी जान- मजदूरों को चावल लदे ट्रक के ऊपर बिठाया, ट्रक पलटी 6 मजदूर चावल में दबे ! तीन की मौत ! पढ़ें खबर…
    छिंदगढ़। नेशनल हाईवे-30 के सुकमा-जगदलपुर रोड पर छिंदगढ़ के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार को टक्कर मारते हुए ट्रक पलटा गया। इससे ट्रक में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार और तीन मजूदर कुल 4 घायल हो गए। सभी मजदूर बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक चावल की बोरियों से लदा ट्रक मंगलवार सुबह छिंदगढ़ से सुकमा आ रहा था। छिंदगढ़ के आउटर में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। ट्रक सड़क से उतरकर पलट गया। मजदूर चावल की बोरियों से लदे ट्रक पर लापरवाही पूर्वक बैठे थे। ट्रक पलटने के बाद 6 मजदूर चावल की बोरियों के नीचे दब गए।
  • BIG NEWS : प्रदुषण फ़ैलाने वाले 18 प्रतिष्ठानों पर 1 करोड़ रुपये से अधिक का लगाया जुर्माना, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
    देश में प्रदूषण ने गंभीर मोड़ ले लिया है। फिर चाहे वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण हो या कोई और प्रदुषण। जिससे वातावरण में काफी गंदगी फ़ैल रही है। पूरा वातावरण दूषित हो रहा है। इससे बचने के लिए प्रशासन ने कुछ नई तरकीब लगाई है। गाजियाबाद की आबोहवा बिगाड़ने वालों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. प्रदूषण (Delhi NCR Pollution) फैलाने पर गाजियाबाद प्रशासन ने 1.30 करोड़ जुर्माना ठोका है. गाजियाबाद प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदूषण फैलाने वाले 18 प्रतिष्ठानों पर 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसमें दो बिल्डरों पर 50-50 लाख रुपये के जुर्माने के अलावा कनावनी में हिंडन पुस्ता रोड पर 11 भवन निर्माण सामग्री बिक्री करने वालों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी शामिल है. प्रदूषण पर काबू करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न संस्थानों पर शनिवार को 1.30 करोड़ रुपये जुर्माने की सिफारिश की है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि प्रदूषण फैलाने वालों की जांच के लिए टीम जनपद में काम कर रही हैं. इन पर हुई कार्रवाई राजनगर एक्सटेंशन के महालक्ष्मी बिल्डटैक और इंदिरापुरम में एमीरियल हाइट पर प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने पर 50-50 लाख रुपये के जुर्माने की सिफारिश की गई है. कनावनी में हिंडन पुस्ता पर 11 भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों पर 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसी रोड पर धूल पाए जाने पर जीडीए और नगर निगम पर 50 हजार रुपये जुर्माने की सिफारिश की गई है. राजनगर एक्सटेंशन में पॉम ड्राइव, अजनारा फ्रेगरेंस, ग्रेंड प्लाजा और कैरोल इंफ्रा पर 5-5 लाख रुपये जुर्माने की सिफारिश की गई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 दर्ज किया गया. गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में एक्यूआई सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर क्रमश: 328, 340, 326 और 328 दर्ज किया गया. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार दिखा था हालांकि यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 330 दर्ज किया गया था जो शनिवार को 473 था. यह सुधार हरियाणा और पंजाब में खेतों में पराली जलाए जाने के मामले काफी कम होने पर देखा गया था. शून्य से 50 के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.