National News
  • Bihar: जमुई में दाह संस्कार से लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार, 6 की मौके पर मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
    नई दिल्ली। बिहार के जमुई में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सिकंदरा से सटे हलसी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और सुमो विक्टा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है। accident in jhasnis मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक और सुमो विक्टा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर सिंकदरा-शेखपुर मुख्यज मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हुई। इस घटना में मरने वालों में 5 लोग जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के बताए जा रहे हैं जबकि एक चौहान जी क्षेत्र के रहने वाला कहा जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि ये सभी लोग दाह संस्कार के लिए जमुई खैरा से पटना गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ।ट्रक और सुमो विक्टा की आमने-सामने हुई ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूर से घायल हो गए जिन्हें पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। पुलिस अब जांच में जुटी है कि आखिर ये मामला कैसे हुआ।
  • BREAKING NEWS : सैमसंग के सर्विस सेंटर में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां बुझाने में जुटीं…
    मुंबई । मुंबई में मोबाइल और होम एप्लायंस बनाने वाली कंपनी सैमसंग के सर्विस सेंटर में आग लग गई। यह घटना सोमवार देर शाम हुई। यह सर्विस सेंटर कांजुरमार्ग पर है। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां और 4 टैंकर मौके पर भेजे गए हैं। हादसे में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह भी सामने नहीं आई है।
  • Aaj ka panchang आज का पंचांग 16 नवंबर 2021 : भौम प्रदोष व्रत, वृश्चिक संक्रांति, जानें मुहूर्त और शुभ योग
    राष्ट्रीय मिति कार्तिक 25 शक संवत 1943 कार्तिक शुक्ल द्वादशी मंगलवार विक्रम संवत 2078 सौर मार्गशीर्ष मास प्रविष्टे 01 रवि-उल्सानी 10, हिजरी 1443 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 16 नवंबर सन् 2021 ई०। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल हेमंत ऋतुः।राहुकाल मध्याह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। द्वादशी तिथि प्रातः 08 बजकर 02 मिनट तक उपरांत त्रयोदशी तिथि का आरंभ, रेवती नक्षत्र रात्रि 08 बजकर 14 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ।सिद्धि योग अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 46 मिनट तक उपरांत व्यतिपात योग का आरंभ, बालव करण प्रातः 08 बजकर 02 मिनट तक उपरांत तैतिल करण का आरंभ। चंद्रमा रात्रि 08 बजकर 14 मिनट तक मीन उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा। आज के व्रत त्योहार – भौम प्रदोष व्रत, आकाश दीपदान समाप्त।सूर्योदय का समय 16 नवंबर 2021 : सुबह 06 बजकर 44 मिनट पर। सूर्यास्त का समय 16 नवंबर 2021 : शाम 05 बजकर 27 मिनट पर। आज का शुभ मुहूर्त 16 नवंबर 2021 : अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 53 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 05 बजकर 16 मिनट से 05 बजकर 40 मिनट तक। अमृत काल शाम 05 बजकर 38 मिनट से 07 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग शाम 08 बजकर 15 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 16 नवंबर 2021 : राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 08 बजकर 53 मिनट से 09 बजकर 36 मिनट तक रहेगा इसके बाद रात्रि 10 बजकर 46 मिनट से 11 बजकर 40 मिनट तक। पंचक काल सुबह 06 बजकर 44 मिनट से शाम 08 बजकर 15 मिनट से।आज के उपाय : चमेली तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमानजी का लेपन करें, सूर्य को अर्घ्य दें।
  • Horoscope Today 16 November 2021: कर्क, मकर और कुंभ राशि वालों को रहना होगा सावधान, सभी राशियों का जानें 'आज का राशिफल'
    Horoscope Today 16 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 16 नवंबर 2021 मंगलवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि है. आज चंद्रमा मीन राशि में विराजमान है. आज का नक्षत्र रेवती है. ग्रहों की चाल आपके लिए आज के दिन क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज के दिन टैलेंट को तराशने पर जोर देना चाहिए. कलात्मकता को समय देना चाहिए, ऐसे में कला से संबंधित प्रतिभा रखने वालों के लिए समय उचित चल रहा है. ऑफिशियल कार्यों को लेकर फोकस बनाए रखना चाहिए, क्योंकि बॉस को प्रतिनिधित्व करने वाला ग्रह आपको सपोर्ट कर रहें हैं, जिनसे आपको लाभ होगा. सोने-चांदी के व्यवहार में व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होता दिखाई दे रहा है. यदि भोजन ग्रहण करने के उपरान्त बैठे रहते हैं तो रात्रि का भोजन हल्का चाहिए, एसिडिटी की समस्या आपको परेशान कर सकती है. माता-पिता के चरण दबाने का यदि अवसर प्राप्त हो तो निसंकोच दबाएं इससे उनका स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त होगा. वृष- आज के दिन ग्रहों की स्थितियाँ किसी वस्तु की हानि कराने के फिराक में है, जिसको लेकर अलर्ट रहना है. जनसंपर्क से जुड़े लोगों के लिए दिन उत्तम है अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए, अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकेंगे. ऑफिस में स्थितियाँ अच्छी रहेगी जो लोग टारगेट बेस्ड पर कार्य करते हैं उनके टार्गेट पूरे होने की संभावना है. मन में व्यापार बदलने के विचार आएंगे लेकिन वरिष्ठों से सलाह लेना न भूलें. स्वास्थ्य की दृष्टि से पौष्टिक आहार को ही महत्व दें. परिवार के लोगों के लिए पसंदीदा भोजन बनाएं और एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लें. मिथुन- आज के दिन आर्थिक शुभ समाचार मिलने की संभावनाएं हैं, तो वहीं दूसरी ओर छोटा-छोटा निवेश करते चलें. कर्मक्षेत्र में जी-तोड़ मेहनत का फल प्राप्त होता भी नजर आ रहा है. सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं जिससे प्रारब्ध पर संतोष होगा. नौकरी में बदलाव करने का समय चल रहा है. टेलिकम्यूनिकेशन से जुड़ा हुए व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. हेल्थ को लेकर रीढ़ की हड्डी से संबंधित दिक्कतों को लेकर परेशान हो सकते हैं. यदि कई दिनों से मित्रों से हालचाल नहीं लिया है तो आज उनसे संपर्क करते हुए, फोन पर बात करें. किसी अपने का सहयोग प्राप्त होगा. कर्क- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को विवादों में नहीं बदलना चाहिए, यदि ऐसी स्थिति बने तो शांत रहें. सिर से उधारी का बोझ भी थोड़ा-थोड़ा करके कम करते चलना होगा. कार्य अगर पूर्ण नहीं हो रहे हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाना ही आपके लिए बेहतर होगा. ऑफिस में बॉस से आपको तालमेल बना कर रखना है, उनके द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करने पर ध्यान दें. ट्रांसपोर्ट से संबंधित कारोबार करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा. पेट में अग्नि प्रधान ग्रह जलन की समस्या दें सकते हैं. घर में लगे पेड़- पौधों की देख-रेख करें, उनको पानी देने की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए. सिंह- आज के दिन वाणी में मिठास रखते हुए भी आप दूसरों से अपनी बात मनवा सकते हैं, क्योंकि मन की शुद्धता ही आपकी पहचान है. ऑफिस में सभी के साथ बैलेंस बना कर रखना होगा, तो वहीं दूसरी ओर टीम का नेतृत्व भी करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग व्यापार को बढ़ाने के लिए किसी से कर्ज लेना भविष्य के लिए ठीक नहीं. हेल्थ में बस आज आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि बाहर से लौटने के तुरंत बाद ठंडी चीजों का सेवन न करें. परिवार में कहीं से आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. पितामह (दादा जी) के स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंकाएं हैं. कन्या- आज के दिन कुशल नेतृत्व से आप सबका दिल जीत लेंगे. आपको किसी विशेष कार्य हेतु भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है. जो लोग सरकारी कार्य कराना चाहते हैं उनके लिए दिन उत्तम है. बॉस आपको महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर प्रदान कर सकते है. जो लोग खाने-पीने के उत्पादों का व्यापार करते हैं उनको लाभ होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. युवाओं को कला क्षेत्र में बेहतर ऑप्शन मिलेंगे. स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखना होगा किसी कारण से कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रहेंगी, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इलाज कराने पर सुधार होगा. तुला- आज के दिन संघर्ष सफल होता दिखाई दे रहा है. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में कमी देखने को मिलेगी, ऐसे में जनसंपर्क को मजबूत रखें. कार्य में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी, ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है की धैर्य रखें. व्यापारियों को व्यवहार में सौम्यता बनाने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से पैरों में दर्द, कमजोरी आदि समस्याओं के प्रति अलर्ट रहना होगा, वाहन की तेज गति अनहोनी का कारण बन सकती है. घर परिवार कि स्थिति को लेकर आज कुछ मानसिक तनाव रह सकता है, विशेष कर पारिवारिक जिम्मेदारीयां बढ़ेगी जिसके निर्वाह हेतु मानसिक रूप से चिंतित रहेंगे. वृश्चिक- आज के दिन मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. आप जो भार महसूस कर रहें थे अब हो कम होता दिखाई दे रहा है. अपने कार्य के अच्छे प्रदर्शन के चलते सामाजिक रूप से सम्मान मिलेगा. जो लोग सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करते हैं उनको सजग रहना होगा, क्योंकि आपका प्रोजेक्ट फेल भी हो सकता है. जो लोग होटल या खान-पान का व्यापार करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा, लेकिन ध्यान रहें कर्मचारियों को समय पर वेतन दे कर उनको प्रसन्न करना होगा. ऊंचाई पर कार्य करने वाले अलर्ट रहें, गिरकर चोटिल हो सकते हैं. परिवार के साथ धार्मिक कार्य की आयोजन कर सकते हैं. धनु- आज के दिन नकारात्मक चिंताएं आपको परेशान कर सकती है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरों से वार्तालाप करते समय अपनी परेशानियों का दूसरों को आभास न होने दें. किसी के सामने ज्ञान का दंभ न दिखाएं. विदेशी कंपनियों में नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिलने की संभावनाएं दिख रही हैं. व्यापारिक वर्ग सोच-समझ कर धन संबंधित कार्य करें, किसी भी तरह का आर्थिक आरोप लग सकता है. हेल्थ को लेकर जोड़ों में तथा सिर दर्द होने की आशंका है, ऐसे में तनाव से भी बच कर रहना होगा. दूसरों का अपमान करने से बचना होगा. परिवार में धार्मिक कार्यक्रम की योजना बन सकती है. मकर- आज के दिन प्लानिंग पर जोर देना होगा, क्योंकि जहां एक ओर आप कर्मठ रहते हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर हैं तो वहीं दूसरी बिगड़े कार्य को बनाने में सफल रहेंगे. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापारी कारोबार की बिगड़ती स्थितियों को बुद्धि-मानी से संभाल लेंगे, इस ओर सजग रहें. सेहत का ध्यान रखें, अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलने की आशंका दिख रही है. दोस्तों के साथ किसी योजना पर चर्चा करेंगे. अपनों की बात बुरी लग सकती है, उसे चित्त तक प्रवेश न करने दें. पिता व पितामह के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. कुम्भ- आज के दिन कर्मक्षेत्र के लिए अति महत्वपूर्ण है, ऐसे में नौकरी की खोजकर रहें लोगों को सक्रिय रहना चाहिए. ऑफिस में सतर्क रहते हुए अपने कार्य को करते रहें. सहकर्मियों पर भी अधिक भरोसा करने से बचना होगा किन्हीं कारणों के चलते आपको चोट पहुंचा सकते हैं. बिजनेस से जुड़े लोगों को आय से अधिक व्यय होने की आशंका है इसलिए बेवजह के ख़र्चों की लिस्ट को कम करना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से थायराइड के रोगियों को अलर्ट रहना होगा खासकर जिनको मोटापा से संबंधित परेशानियां रहती हैं. घर खरीदना व बेचना चाहते हैं तो उस दृष्टि से समय बहुत अनुकूल नहीं है. मीन- आज के दिन धन संचित करने को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है, ऐसे में बेवजह धन खर्च करना मुश्किलों में डाल सकता है. उच्चाधिकारियों के उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे. व्यापारियों को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्वार्थ सिद्ध करने के लिए दूसरों का सहारा न लें. हेल्थ में दिनचर्या को ठीक करें ऐसा करने से कई छोटे-मोटे रोग स्वतः ही खत्म हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपनी ज़िम्मेदारियों को अनदेखा न करें. घर की साफ-सफाई पर भी आज ध्यान दें. कुल में नन्हें मेहमान के आने की पूर्ण संभावना है.
  • Salman Khurshid Book Issue: सलमान खुर्शीद के घर पर आगजनी, हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से करने पर जबरदस्त विरोध
    नई दिल्ली। सलमान खुर्शीद के बयान से समाज में नाराजगी है। यहां तक कि कांग्रेस के कई नेता अपने ही नेता की लिखी बात को समझ नहीं पा रहे हैं और इस पर स्पष्टीकरण मांग रहे हैं। हालांकि सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद आज नैनीताल स्थित सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़-फोड़ व आगजनी की गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक घर में लगी आग को बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पत्रकार जैनेंद्र कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक घर में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। कुछ लोग पानी डालकर आग बुझाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जैनेंद्र कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर पर आगजनी, पत्थरबाजी उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे। अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी आईएसआईएस और बोको हरम जैसे संगठनों से करने के बाद से खुर्शीद हिंदुत्ववादी संगठनों के निशाने पर हैंकुछ लोगों ने उनके घर के पास आगजनी की वारदात का अंजाम दिया। इतना ही नहीं सलमान खुर्शीद ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि कुछ खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं। कहा जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे।पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ को लेकर विवादों में हैं। सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया था, जिसके बाद से ही बवाल मचा है।
  • देश में अब सूर्यास्त के बाद भी शवों का होगा पोस्टमार्टम...केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया ऐलान. देश में अब सूर्यास्त के बाद भी शवों का पोस्टमार्टम हो सकेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को जानकारी दी कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला किया है कि जिन अस्पतालों के पास रात को पोस्टमार्टम करने की सुविधा है, वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टममार्टम कर पाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म हो गई है. नए प्रोटोकॉल में कहा गया है कि अंगदान के लिए पोस्टमार्टम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए और सूर्यास्त के बाद भी उन अस्पतालों में किया जाना चाहिए, जिनके पास नियमित आधार पर इस तरह के पोस्टमॉर्टम करने के लिए बुनियादी ढांचा है. अपने इस फैसले में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि किसी भी संदेह को दूर करने और कानूनी मकसद के लिए रात में सभी पोस्टमॉर्टम के लिए पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी. कब नहीं होगा रात में पोस्टमार्टम? केंद्र सरकार ने इस बात की भी जानकारी दी है कि किन शवों का रात में पोस्टमार्टम नहीं होगा. फैसले के मुताबिक जब तक कानून-व्यवस्था की स्थिति न हो, तब तक हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव, जैसी केटेगरी के तहत रात के समय पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा. सरकार ने अपने इस नए फैसले के बारे में सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों, राज्य सरकारों को अधिसूचित कर दिया है. इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में एक तकनीकी समिति द्वारा सूर्यास्त के बाद पोस्टमॉर्टम संबंधी मुद्दे की पड़ताल की गई. बैठक के दौरान चर्चा की गई कि कुछ संस्थान पहले से ही रात के समय पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं. आधिकारिक सूत्र ने कहा कि प्रौद्योगिकी में तेजी से प्रगति और सुधार को देखते हुए, विशेष रूप से आवश्यक प्रकाश व्यवस्था और पोस्टमॉर्टम के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के चलते अस्पतालों में रात के समय अंत्य-परीक्षण करना संभव है
  • JNU में फिर भिड़े छात्र संगठन, ABVP ने AISA नेताओं पर लगाया मारपीट का आरोप, कई घायल
    दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से छात्र संगठन आपस में भिड़ गए हैं। इस झड़प में कई छात्र घायल हो गए हैं। छात्र संगठन एबीवीपी ने आइसा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध आइसा और एसएफआई जैसे छात्र संगठनों की बीजेपी से संबंध एबीवीपी के सदस्यों के साथ मीटिंग को लेकर झड़प हो गई। एबीवीपी ने एक बयान में कहा कि वामपंथी छात्रों ने उनके सदस्यों पर हमले किए, जिसमें उनके दर्जनों सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिसमें महिला सदस्य भी शामिल हैं। छात्र संगठन ने कहा कि जिन सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। अध्यक्ष आईशी घोष ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर कहा- एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू में आज फिर हिंसा फैलाई। बार-बार इन अपराधियों ने छात्रों पर हिंसा की है और कैंपस लोकतंत्र को बाधित किया है। क्या जेएनयू प्रशासन अब भी चुप रहेगा? क्या गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी? एबीवीपी की ओर से कहा गया है कि उसके कुछ सदस्य एक बैठक कर रहे थे, जब कुछ वामपंथी छात्रों ने बैठक में बाधा डाली, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई। दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि वे एबीवीपी और वामपंथी सदस्यों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों की जांच कर रहे हैं और तथ्यों का पता चलने के बाद कार्रवाई शुरू करेंगे। जेएनयू कैंपस के अंदर रविवार को आइसा-एसएफआई और एबीवीपी सदस्यों के बीच हुई झड़प कोई नई बात नहीं है। ये दोनों हमेशा आपस में भिड़ते रहे हैं। इससे संबंधित पहले भी कई मामले पुलिस के पास दर्ज हैं। जिनकी जांच चल रही है।
  • UP में सबसे ज्यादा होंगी PM मोदी, अमित शाह की रैलियाँ, 22 केन्द्रीय मंत्री करेंगे 190 सभाएं
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और दांव अब तक के उच्चतम स्तर पर है। ऐसे में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आने वाले दिनों में राज्य पर ध्यान केंद्रित करेगा। उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के कई दौरे होने वाले हैं। वहीं आगामी समय में पार्टी पूरी तरह से उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है। जिसमें एवरेज हर रोज बड़े कार्यक्रम होंगे। साथ ही ग्राउंड ज़ीरो पर भी कार्यों की रूपरेखा तैयार हो रही है। 22 केंद्रीय मंत्रीयों की टीम के साथ होंगे पीएम मोदी आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नवंबर और दिसंबर में सबसे ज्यादा दौरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री 16 नवंबर को सुल्तानपुर में होंगे। कई परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए उनके 19 नवंबर को झांसी जाने की भी संभावना है। इनके अलावा 22 महत्वपूर्ण केंद्रीय मंत्रियों के 190 से ज्यादा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में लगाए गए हैं। जिससे पूरे प्रदेश को कवर किया जाएगा। 25 नवंबर को, मोदी तीन दिवसीय वार्षिक अखिल भारतीय डीजीपी और आईजीपी बैठक के लिए लखनऊ में सिग्नेचर बिल्डिंग डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ में होंगे। अधिकारियों के मुताबिक, कई परियोजनाएं शिलान्यास या उद्घाटन के लिए तैयार हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 25 दिसंबर तक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है। इसी तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, एम्स, गोरखपुर, गोरखपुर में उर्वरक कारखाना और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसी कई परियोजनाएं भी लोगों को समर्पित की जाएंगी। नवंबर दिसंबर में सबसे ज्यादा पीएम मोदी के दौरे गृह मंत्री अमित शाह पिछले एक महीने में दो बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और 20 नवंबर को फिर से राज्य में होंगे क्योंकि वह भी डीजीपी और आईजीपी की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक में शामिल होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पर ध्यान केंद्रित करने के कारणों का हवाला देते हुए, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्य के चुनाव पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हालांकि पार्टी राज्य में सत्ता में वापसी के लिए तैयार है, पार्टी के नेता कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे।
  • Manipur हमले में उजड़ गया कर्नल का पूरा परिवार, 8 साल के मासूम का ये वीडियो कर देगा आपकी आंखे नम, पढ़िए कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पूरे जीवन के बारे में…
    (Manipur ) मणिपुर में शनिवार को हुए चरमपंथियों के हमले में असम राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए. मारे जाने वाले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लाल कर्नल विप्लव त्रिपाठी भी शामिल थे. इनके साथ दो और जिंदगियां खत्म हो गई. एक उनकी पत्नी अनुजा त्रिपाठी और दूसरा उनका 8 साल का बेटा अबीर. जिसने अभी जिंदगी देखनी शुरू की थी, जिसे अभी आसमान को छूना था. लेकिन एक बच्चे को मारने में चरमपंथियों का दिल नहीं पसीजा। शनिवार का मनहूस दिन सुबह के 11.30 बजे 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर हमला किया गया. जिस समय ये हमला हुआ, उस वक्त कर्नल त्रिपाठी अपने परिवार के साथ लौट रहे थे. इस हमले के बाद कर्नल त्रिपाठी का परिवार शोक में डूबा है. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि एक पूरा का पूरा परिवार देश सेवा के लिए बलिदान हो गया. कर्नल त्रिपाठी को देश सेवा की प्रेरणा अपने दादा से मिली। (Manipur ) 8 साल के अबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 8 साल के बच्चे के भीतर देश सेवा का जज्बा किस कदर हैं. इतने कठिन स्टंट करने में बड़ों के पसीनें से छूट जाते हैं, लेकिन नन्हा सा अबीर इसे आसानी से कर रहा है. अबीर की मौत के बाद से उसके स्कूल में भी शोक का माहौल है. स्कूल प्रबंधन ने 15 नवंबर को स्कूल में छुट्टी घोषित की है. सेना में जाने का ऐसा जज्बा की जिद करके सैनिक स्कूल में लिया था एडमिशन (Manipur ) शहीद कर्नल विप्लव का जन्म 1980 में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई रायगढ़ में ही हुई. उनके एक दोस्त के मुताबिक रायगढ़ शहर में फ़ौज़ में जाने वाले लोगों की संख्या गिनी-चुनी थी. उस समय विप्लव ने सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ज़िद की और फिर वे उसी रास्ते पर आगे बढ़ते चले गए. साल 2001 में उन्होंने सेना जॉइन किया था. नौकरी के साथ उन्होंने डिफेंस स्टीडज में एमएससी किया. इसके बाद उन्हें प्रमोशन दिया गया और उनकी तैनाती असम राइफल्स में की गई. करीब डेढ़ साल पहले मणिपुर में पोस्टिंग करीब डेढ़ साल पहले विप्लव की पोस्टिंग मणिपुर में हुई थी। उससे पहले वह मेरठ कैंट में थे. करीब एक साल पहले वे अंतिम बार रायगढ़ आए थे. मामा ने बताया कि विप्लव बेहद ही शांत और नम्र स्वभाव के थे. कभी-कभी तो लोगों को आश्चर्य होता था कि वे सेना में कैसे चले गए। संविधान निर्माता समिति के सदस्य रह चुके हैं दादा कर्नल विप्लव के दादा किशोरी मोहन त्रिपाठी के बेहद करीब थे. उनके दादा जोकि संविधान निर्माता समिति के सदस्य थे. वे रायगढ़ के प्रथम मनोनीत सांसद भी नियुक्त हुए थे. शहीद के पिता सुभाष त्रिपाठी एक अखबार के संपादक और रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हैं. इनकी मां पेशे से डॉक्टर हैं और अनाथालय में मुफ्त सेवाएं देती हैं. विप्लव के छोटे भाई अनय त्रिपाठी भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. आर्मी के किसी लिंक से, अनय के पास मैसेज आया शनिवार को हुए चरमपंथियों के हमले को लेकर विप्लव के मामा बताते हैं कि एक दिन पहले ही विप्लव का छोटा भाई अनय, शिलॉन्ग से सड़क मार्ग से रायगढ़ पहुंचा था. “सुबह मैंने और अनय ने साथ नाश्ता किया और घर के लिए निकले ही थे कि उतने में आर्मी के किसी लिंक से, अनय के पास मैसेज आया. अनय ने तुरंत विप्लव की यूनिट में फोन लगाया और पूछा कि क्या स्थिति है? बताया गया कि सात लोग मारे गए हैं.” बेटे के साथ दिवाली मनाकर लौटे थे माता-पिता कर्नल विप्लव के पिता और मां छह दिन पहले ही रायगढ़ वापस लौटे हैं. इससे पहले तीन महीने तक वे मणिपुर में अपने बेटे-बहू के साथ थे. सबने साथ दिवाली मनाई. इसके बाद माता-पिता रायगढ़ लौट कर आए थे। शहीद कर्नल के छोटे भाई अनय त्रिपाठी फिलहाल रायगढ़ में थे. इस खबर के बाद से मात-पिता के आंसू नहीं रुक रहे. उनका परिवार शहर के प्रतिष्ठित परिवारों में शमिल है. जिसे पता चला, वह यह खबर सुनकर स्तब्ध रह गया. शनिवार दिन भर शोक जताने आने वालों का घर में तांता लगा रहा, लेकिन मां-बाप उनसे बात करने की हालत में भी नहीं थे. ओडिशा की थीं पत्नी शहीद विप्लव की 37 वर्षीय पत्नी अनुजा ओडिशा की रहने वाली थी. हमले के समय उनके साथ थीं. उग्रवादियों ने उनके काफिले पर तब घात लगाकर हमला किया, जब कर्नल रोजाना की तरह चेक पोस्ट का निरीक्षण करने निकले हुए थे. यह उनके रूटीन क हिस्सा था, लेकिन शनिवार को पत्नी और बेटा भी उनके साथ थे. बेटे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम सबसे पहले कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव की गाड़ियों के काफिले में आगे चल रही गाड़ी में ब्लास्ट हुआ. बीच वाली गाड़ी में वह खुद अपने परिवार के साथ बैठे हुए थे. ब्लास्ट के बाद दोनों बची हुई गाड़ियों पर उग्रवादियों ने गोलियों की बौछार कर दी. कर्नल विप्लव और उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेटा गंभीर रूप से घायल था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई,
  • कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तरुण कुमार भाजपा में शामिल
    पटना। बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तरुण कुमार (Tarun Kumar, former president of Bihar Youth Congress) रविवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) और पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) की मौजूदगी में रविवार को यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कुमार ने भाजपा (BJP) में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद कुमार के साथ ही शामिल हुए अन्य नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस मौके पर जायसवाल और राय ने कहा कि कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हुए नेताओं से संगठन को और मजबूती मिलेगी। राज्य के लोगों का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है और इसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नेता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। श्री कुमार के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
  • Delhi Pollution Issue: दिल्ली में टोटल लॉकडाउन के लिए तैयार सरकार, लेकिन SC के सामने रख दी यह शर्त
    नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया है। इस दौरान लॉकडाउन लगाए जाने की बात पर सरकार की ओर से कहा गया है कि वह पूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन तब ही जब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए भी लॉकडाउन की जरूरी है। हालांकि, दिल्ली सरकार का कहना है कि लॉकडाउन का केवल सीमित प्रभाव होगा। वायु प्रदूषण के मुद्दे को एयरशेड स्तर पर हल करने की जरूरत है। इसमें एनसीआर क्षेत्रों को भी शामिल किया जाए। 828616-arvind-kejriwal अपने हल्फनामे में दिल्ली सरकार ने आगे कहा है कि दिल्ली सरकार स्थानीय उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, ऐसा कदम सार्थक होगा यदि इसे पड़ोसी राज्यों के एनसीआर क्षेत्रों में भी लागू कर दिया जाए। दिल्ली के कॉम्पैक्ट आकार को देखते हुए लॉकडाउन का वायु गुणवत्ता व्यवस्था पर सीमित प्रभाव पड़ेगा। पड़ोसी राज्यों के एनसीआर क्षेत्रों में लागू होने पर ऐसा कदम सार्थक होगा।दिल्ली सरकार की ओर से SC के निर्देशों के बाद उठाए गए बाकि कदमों के बारे में शीर्ष न्यायालय को भी सूचित किया गया है। सरकार ने इस पर आगे कहा कि 13 नवंबर को आपात बैठक बुलाई गई थी। इस सप्ताह स्कूलों में शारीरिक तौर पर कोई कक्षाएं नहीं होंगी। एक सप्ताह के लिए सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी कार्यालयों को भी घर से ही काम करने की सलाह दी गई है।
  • एकदम एयरपोर्ट जैसा दिखता है देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन...आज उद्घाटन करेंगे पीएम
    भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है. यह रेलवे स्टेशन अब बन कर पूरी तरह तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 15 नवंबर को इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं. रानी कमलापति स्‍टेशन को पूरी तरह से री-डेवलप किया गया है. इस स्‍टेशन में एक एयर कॉन्‍कोर्स है, जिसमें एयरपोर्ट की तरह दुकानें और कैफेटेरिया है. बता दे की रानी कमलापति स्‍टेशन में 900 यात्री एयर कॉन्‍कोर में बैठ सकते हैं. वहीं, एक साथ एक प्लेटफार्म पर 2000 हजार यात्री ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं. इसके अलावा दो सब-वे बनाए गए हैं. एक साथ 1500 यात्री इस अंडरग्राउंड सब-वे से गुजर सकेंगे. इस स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सभी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी. यह अन्य भारतीय रेलवे स्टेशनों की भीड़भाड़ से अलग और एकदम अनूठा वर्ल्ड क्लास स्टेशन है.देश का पहला स्टेशन है, जिसमें यहां से जाने और आने वाले यात्रियों को अलग-अलग रास्ते मिलेंगे. मसलन, जिन्हें रानी कमलापति से ट्रेन पकड़नी है वो एयर कॉन्‍कोर के ज़रिए प्लेटफार्म पर होते हुए ट्रेन तक पहुंचेंगे. जबकि यहां उतरकर बाहर जाने वाले यात्री सब-वे का इस्तेमाल करते हुए रेलवे स्टेशन से बाहर निकल जाएंगे. देश में पहली बार यहां 36 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है, जिससे लोग आसानी से गुज़र सकेंगे. करीब 450 करोड़ रुपये में बने इस रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट की तरह ही वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं मिलेंगी. जहां यात्री बिना धक्का-मुक्की और बिना भीड़-भाड़ के अपनी बर्थ तक पहुंच सकेंगे. देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की तस्वीरों के जरिए जानते हैं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की खूबियां… देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के अंदर एयर कॉनकोर्स एयरपोर्ट की तर्ज पर बना हुआ दिखाई दे रहा है. यह नए भारत का नया रेलवे स्टेशन है जहां पर हर वह सुविधा दी गई है, जो किसी एयरपोर्ट पर मिलती हैं. तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह एयर कॉनकोर्स 84 मीटर लंबा 36 मीटर चौड़ा है. जिसमें यात्री भीड़भाड़ से बचते हुए अंदर जा सकेंगे. रानी कमलापति स्टेशन के इस एयर कॉन्कोर्स में 900 यात्री बैठ सकते हैं.