National News
  • चुनावी सर्वे: फिर लहराएगा योगी के गढ़ में BJP का विजयी पताका, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, SP तो हुई बेहाल
    नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनावी सियासी सरगर्मियां तेज होती दिख रही है। सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर गतिविधियां शुरू कर दी है। एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश की सियासत पर बने रहने के लिए हर कायदे आज़मा रही है, तो वहीं विपक्ष भी इन चुनावों में सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। जिसके लिए हर पैतरे आज़माए जा रहे हैं। इसके लिए विपक्ष की ओर से न सिर्फ नए-नए वायदों की झड़ी लगाई जा रही है बल्कि बीजेपी सरकार और फैसलों को गलत साबित करने की आजमाशें भी कहीं कम नहीं हैं। इस समय प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए विपक्ष की ओर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के संकेत भी मिल रहे हैं। लेकिन लगता है कि आने वाले साल यूपी की सत्ता बीजेपी के खाते में ही जाने वाली है ऐसा हम नहीं बल्कि एक सर्वे के परिणाम से साबित होता है। दरअसल आने वाले चुनावों को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से यूपी की 403 सीटों पर को लेकर एक सर्वे किया गया है। जिसके मुताबिक इस साल भी यूपी की जनता बीजेपी को ही प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। सामने आए सर्वे के मुताबिक इस बार भी चुनावों में बीजेपी पहले नंबर बनी रह सकती है। अनुमान है कि इस बार बीजेपी के खाते में 239 से 245 सीटों के साथ इस बार भी अपनी सरकार बना सकती है। हालांकि साल 2017 में बीजेपी ने 312 सीटें हासिल की थीं। वहीं 119 से 125 सीटों के साथ सपा दूसरे नंबर पर आ सकती है। हालांकि पिछले चुनावों के मुकाबले यह सीटें कुछ बढ़ गई हैं।2017 के चुनावों में सपा के खाते में सिर्फ 47 सीटें ही पड़ी थी। बीएसपी तीसरे स्थान पर है, जिसके खाते में 28 से 32 सीटें जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है। तो वहीं इस बार कांग्रेस की हाल और भी बेहाल दिख रहा है। इस साल कांग्रेस चौथे स्थान पर दिख रही है। कांग्रेस के खाते में 5 से 8 सीटें जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है, हालांकि पिछले चुनावों में कांग्रेस के खाते में 7 सीटें गई थीं। इससे पहले कई सर्वे किए जा चुके हैं, जिसमें बीजेपी की ही सरकार बनने का दावा किया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे के मुताबिक बीएसपी एक बार फिर से बेअसर साबित होने वाली है तो वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। खैर इस बार यूपी में किसकी राज तिलक होगा इसका पता तो आने वाले साल में ही लग सकेगा। जब चुनाव और चुनावी नतीजे सामने आएंगे। लेकिन अनुमान यह है कि प्रदेश में इस साल भी बीजेपी ही सत्ता पर कायम रहेगी।
  • लापरवाही में गयी जान- मजदूरों को चावल लदे ट्रक के ऊपर बिठाया, ट्रक पलटी 6 मजदूर चावल में दबे ! तीन की मौत ! पढ़ें खबर…
    छिंदगढ़। नेशनल हाईवे-30 के सुकमा-जगदलपुर रोड पर छिंदगढ़ के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार को टक्कर मारते हुए ट्रक पलटा गया। इससे ट्रक में सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार और तीन मजूदर कुल 4 घायल हो गए। सभी मजदूर बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक चावल की बोरियों से लदा ट्रक मंगलवार सुबह छिंदगढ़ से सुकमा आ रहा था। छिंदगढ़ के आउटर में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया। ट्रक सड़क से उतरकर पलट गया। मजदूर चावल की बोरियों से लदे ट्रक पर लापरवाही पूर्वक बैठे थे। ट्रक पलटने के बाद 6 मजदूर चावल की बोरियों के नीचे दब गए।
  • BIG NEWS : प्रदुषण फ़ैलाने वाले 18 प्रतिष्ठानों पर 1 करोड़ रुपये से अधिक का लगाया जुर्माना, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
    देश में प्रदूषण ने गंभीर मोड़ ले लिया है। फिर चाहे वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदुषण हो या कोई और प्रदुषण। जिससे वातावरण में काफी गंदगी फ़ैल रही है। पूरा वातावरण दूषित हो रहा है। इससे बचने के लिए प्रशासन ने कुछ नई तरकीब लगाई है। गाजियाबाद की आबोहवा बिगाड़ने वालों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. प्रदूषण (Delhi NCR Pollution) फैलाने पर गाजियाबाद प्रशासन ने 1.30 करोड़ जुर्माना ठोका है. गाजियाबाद प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदूषण फैलाने वाले 18 प्रतिष्ठानों पर 1.30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसमें दो बिल्डरों पर 50-50 लाख रुपये के जुर्माने के अलावा कनावनी में हिंडन पुस्ता रोड पर 11 भवन निर्माण सामग्री बिक्री करने वालों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी शामिल है. प्रदूषण पर काबू करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न संस्थानों पर शनिवार को 1.30 करोड़ रुपये जुर्माने की सिफारिश की है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि प्रदूषण फैलाने वालों की जांच के लिए टीम जनपद में काम कर रही हैं. इन पर हुई कार्रवाई राजनगर एक्सटेंशन के महालक्ष्मी बिल्डटैक और इंदिरापुरम में एमीरियल हाइट पर प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने पर 50-50 लाख रुपये के जुर्माने की सिफारिश की गई है. कनावनी में हिंडन पुस्ता पर 11 भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों पर 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. इसी रोड पर धूल पाए जाने पर जीडीए और नगर निगम पर 50 हजार रुपये जुर्माने की सिफारिश की गई है. राजनगर एक्सटेंशन में पॉम ड्राइव, अजनारा फ्रेगरेंस, ग्रेंड प्लाजा और कैरोल इंफ्रा पर 5-5 लाख रुपये जुर्माने की सिफारिश की गई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 दर्ज किया गया. गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में एक्यूआई सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर क्रमश: 328, 340, 326 और 328 दर्ज किया गया. दिल्ली की वायु गुणवत्ता में रविवार को थोड़ा सुधार दिखा था हालांकि यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 330 दर्ज किया गया था जो शनिवार को 473 था. यह सुधार हरियाणा और पंजाब में खेतों में पराली जलाए जाने के मामले काफी कम होने पर देखा गया था. शून्य से 50 के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
  • Kashmir Issue In UN: ‘तुरंत छोड़ो कश्मीर पर अवैध कब्जा’, UN में भारत ने पाकिस्तान की लगाई क्लास
    नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। भारत ने कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ गलत प्रचार को लेकर पाकिस्तान को फटकार लगाई है। यूएन में भारत की स्थायी मिशन परामर्शदाता ने कश्मीर का मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई करते हुए कहा कि पपाक हमेशा से यूएम के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारत के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए करता है। उन्होंने (भारत की स्थायी मिशन परामर्शदाता ने) पाक को फटकार लगाने के साथ ही उससे जम्मू और कश्मीर के सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने का आह्वान किया। यूएन में भारत के स्थायी मिशन में परामर्शदाता डॉ काजल भट ने कहा, “पूरा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थे, इसमें वे क्षेत्र शामिल हैं जो पाक के अवैध कब्जे में हैं। हम पाकिस्तान से अपने अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने का आह्वान करते हैं।” मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा कि वो पाकिस्तान से प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ जारी दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई को नहीं रोकेगा। भारतीय प्रतिनिधि काजल भट ने ये भी कहा कि किसी भी सार्थक वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाना का जिम्मा पाकिस्तान का है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की कौंसलर काजल भट ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा, ”भारत, पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध चाहता है और अगर कोई लंबित मुद्दा है तो उसे शिमला समझौते तथा लाहौर घोषणा के अनुसार द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा, ”हालांकि, कोई भी सार्थक बातचीत आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त माहौल में ही हो सकती है। इस तरह के अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है। तब तक भारत सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देने के लिए दृढ़ और निर्णायक कदम उठाता रहेगा।” पाकिस्तान द्वारा यूएनएससी में कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद भारत ने उसपर पलटवार किया।
  • भरी सभा में CM गहलोत की हुई फजीहत, शिक्षकों से पूछा ट्रांसफर के लिए खिलाने पड़ते हैं पैसे? मिला ऐसा जवाब
    नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक कार्यक्रम को संबोधित किया जिसमें उन्होंने शिक्षकों से संदर्भित बातों का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के समक्ष आने वाले दुश्वारियों व उनके निदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों व छात्रों के समक्ष आने वाली जटिलताओं के दृष्टिगत उसके निदान की रूपरेखा तय कर उसे जींवत करने का कार्य हमारे कार्यकाल में किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों की उन्नति के लिए शिक्षा क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। अब प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन करने वाले छात्रों में अवलोकन क्षमता अधिक होती है। उनके अंदर में किसी भी विषय का गूढ़ ज्ञान देखा जाता है, लिहाजा हमने समय की आवश्यकता के दृष्टिगत शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन की आवश्यकता को ध्यान में स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों को प्रेरित किया है और इस दिशा में हम अपनी कोशिशों को परवान पर पहुंचाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों के समक्ष आने वाली दुश्वारियों का जिक्र भी अपने संबोधन में किया। उन्होंने शिक्षकों के मध्य प्रचलित विसंगतियों का जिक्र उस पर विराम लगाने के ध्येय से अपनी रेखित तय रेखा को जींवत करने का काम किया। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।शिक्षकों के मध्य धन देकर अपना तबादलने रूकवाने के चलन का जिक्र कर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता है कि अध्यापकगण धन देकर अपना तबादला रूकवा रहे हैं। मेरे संज्ञान में कई ऐसे प्रकरण सामने आए हैं और मैं इस खुद विराम लगाने की दिशा में सक्रिय हो चुका हूं और अतिशीघ्र इस पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षा जगत में प्रचलित इस स्थिति पर टिप्पणी कर कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए नीति गठित करेगी, ताकि कोई भी शिक्षक ऐसे कृत्यों की पुनरावृत्ति न कर सकें।वहीं इस पूरे मसले टिप्पणी कर राजस्तान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने सख्त रूख अख्तियार कर कहा कि मेरे रहते हुए अगर किसी ने तबादले के नाम पर चाल भी पी हो, तो साबित करें, मैं फोरन पर उस पर कार्रवाई करूंगा। वहीं मुख्यमंत्री ने जब शिक्षकों की जनसभा से पूछा कि क्या अभी-भी आपको तबादले के नाम पर पैसे देने पड़ते हैं, तो इस पर भीड़ में से आवाज आई की हां… देने पड़ते हैं… तो इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अभी –भी आपके बीच में यह स्थिति चलन में है, तो यह बहुत दुखदायी है, इस पर विराम लगाने की आवश्यकता है। अब देखना होगा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में ये पूरा मामला आने के बाद क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।
  • Horoscope Today 17 November 2021: कर्क, मकर और कुंभ राशि वालों को रहना होगा सावधान, सभी राशियों का जानें 'आज का राशिफल'
    Horoscope Today 17 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 17 नवंबर 2021 बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. आज चंद्रमा मेष राशि में रहेगा. आज का नक्षत्र अश्विनी है. शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस और दांपत्य जीवन आदि के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन आध्यात्मिक विषयों में चिन्तन बढ़ेगी, अध्ययन और मनन में विशेष रुचि रहेगी. ऑफिस में कोई कागजी गलती आप पर भारी पड़ सकती ,है इसलिए जो भी कार्य करें उसे पूरे ध्यान से करें, ग़लतियाँ होने की गुंजाईश बनी हुई है.व्यापार से जुड़े लोगों को कानूनी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है, थोड़ा धैर्य से काम लें किसी भी विवाद में पड़ने से पहले हर पहलू पर गौर से विचार करें. यूरिन इंफेक्शन संबंधित समस्याओं को लेकर बहुत ध्यान रखना चाहिए, पानी का सेवन अधिक करें. यदि समस्या ज्यादा बड़ी लगे तो डॉक्टर से संपर्क करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर भी परेशान होना पड़ सकता है. वृष- आज के दिन सपरिवार मिलकर गणपति बप्पा की पूजा करें और कुछ मीठा बनाकर भोग भी लगाना उत्तम रहेगा. नौकरी करने वालों को गम्भीरतापूर्वक अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पालन करना चाहिए. यदि किसी कंपनी में अभी तक नौकरी अस्थायी है तो स्थायी होने की शुभ सूचना मिल सकती है. व्यापारियों को थोड़ा घाटे का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसको लेकर परेशान न हो. स्वास्थ्य में बदलते मौसम की वजह से यदि स्वास्थ्य में गिरावट होती है, तो उसे कतई नजरअंदाज न करें, ग्रहों की स्थिति आपको रोग की चपेट में ले सकती है.परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है. मिथुन- आज के दिन महत्वपूर्ण मामलों में अवरोध आ सकते हैं.ऑफिस में कार्य करने के साथ- साथ दस्तावेजों को भी संभाल कर रखना होगा, खोने व चोरी होने की आशंका है.जिन व्यापारियों का सरकारी कार्य पेंडिंग चल रहा है तो उसे सूझ-बूझ के साथ निपटाने का प्रयास करें, विवाद होने की आशंका है. विद्यार्थियों को आलस्य करने से बचना चाहिए अन्यथा परीक्षा में परिणाम खराब प्राप्त होंगे. हेल्थ में दांत से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. परिवार में वाद-विवाद व तर्क-वितर्क की परिस्थिति बने तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. कर्क- आज के दिन किसी जरूरतमंद कन्याओं को पुस्तकों का दान करें, इससे प्रभु की कृपा प्राप्त होगी. ऑफिस में जितना हो सके अन्य लोगों के कामकाज में हस्तक्षेप न करें. साथ ही अपने धैर्य को कम न होने दें. व्यापारियों को वर्तमान समय में पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बना कर रखना चाहिए, साथ ही पारदर्शिता और स्पष्टता को भी कम न होने दें, वहीं नवीन योजनाओं के प्रति सचेत रहें. हेल्थ में मानसिक तौर पर दबाव हो सकता है जिसके चलते स्वास्थ्य खराब होने की आशंका बनी हुई है.परिवार के साथ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है. अभिभावक बच्चों की ई-लर्निंग पर ध्यान दें. सिंह- आज के दिन घर हो या बाहर सभी आयामों में बैलेंस बनाए रखना होगा. ऑफिस में कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें, कार्य भले ही थोड़ा करें, लेकिन उसमें गलतियों न होने पाएं.व्यापारियों को ध्यान रखना होगा यदि कोई डील बनते-बनते रुक जाएं तो तैश में आकर सामने वाले से विवाद करने से बचें. युवा वर्ग को वाद-विवाद करना मुश्किलों में डाल सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति इम्यूनिटी को कमजोर करने वाली चल रही हैं, इसलिए खान-पान को गुणवत्ता युक्त रखना होगा. परिवार के लोग आपकी बातों को शायद महत्व न दें, लेकिन आपको अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना है. कन्या- आज के दिन कार्य की अधिकता रहेगी हड़बड़ाहट में आकर आप कार्य बिगाड़ भी सकते हैं, इसलिए शुरुआत में ही कार्य की सूची तैयार कर लें. ग्रहों की स्थितियों आपको अहंकारी साबित कर सकती है, इसलिए सहकर्मियों के साथ पारिवारिक माहौल बना कर रखें. कार्य न बनने पर मन शांत रखें, क्योंकि क्रोध करना परेशानी को और बढ़ाएगा. जो लोग दवाइयों से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको मुनाफा होता दिखाई दे रहा है. गले से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अधिक ठंडी चीजों से परहेज करें. परिवार के बड़ों से वार्तालाप करते समय वाणी पर ध्यान दें अन्यथा उनकी नाराज़गी झेलनी पड़ सकती ह तुला- आज के दिन कार्यों को लेकर एक्टिव रहना होगा. धार्मिक गतिविधियों में मन लगेगा, साथ ही किसी जरूरतमंद की मदद कर दें तो बहुत ही अच्छा रहेगा. ऑफिस में आपके सहयोगी पीठ पीछे षड्यंत्र कर सकते हैं, इसलिए उनसे सतर्क रहना होगा. व्यवसाय से जुड़े लोगों को लोभ-लालच से हानि हो सकती है. यदि व्यवहारिक एवं व्यापारिक कार्यों को मिलाएंगे तो आर्थिक हानि हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग अपनी बुद्धि के बल पर सफलता हासिल करने में सफल रहेंगे. हेल्थ में फंगल इंफेक्शन को लेकर परेशान हो सकते हैं. अनावश्यक सुख-सुविधा वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए लोन लेने से बचना चाहिए. वृश्चिक- आज के दिन सकारात्मक सोच को बनाने का प्रयास करें, और नकारात्मक विचारधारा का त्याग करें. ऑफिशियल पॉलिटिक्स से बच कर रहना होगा, पीठ पीछे लोग बॉस से आपकी बुराई कर सकते हैं.पुस्तकों से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए दिन लाभ से भरा रहने वाला है. कुछ नयी पुस्तकें भी स्टॉक में रख सकते हैं. सेहत में शारीरिक एवं मानसिक परिस्थितियों का तालमेल बना कर रखना होगा.यदि घर में काफी समय से कोई धार्मिक कार्य न हुआ हो और कई बार मन में आया भी हो कि कुछ कराना है तो यह समय सर्वोत्तम है. संगे-संबंधियों से फोन पर ही सही लेकिन हाल-चाल अवश्य लें. धनु- आज के दिन नकारात्मक विचारों का त्याग करते हुए, अपनी सोच को सकारात्मक बनाने का प्रयास करना होगा.ऑफिस में किसी सहयोगी की आर्थिक रूप से मदद करने का यदि अवसर प्राप्त हो तो पीछे नहीं हटना चाहिए. जो लोग केमिकल से संबंधित व्यापार करते हैं, उन्हें अपने व्यापार के प्रचार-प्रसार की ओर भी ध्यान देना चाहिए. जो युवा वर्ग मेडिकल में जाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें प्रयास जारी रखना होगा. सकारात्मक परिणाम मिल सकता है. सेहत में उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति मानसिक तनाव लेने से बचे. घर के छोटे-छोटे कामों में धन आवश्यकता से अधिक खर्च होने से मन परेशानियों से घिर सकता है. मकर- आज के दिन रोगों के कारण आपको मानसिक चिंता हो सकती है साथ ही किसी की कही गयी बातों को दिल पर नहीं लेना है.घर और ऑफिस दोनों का तालमेल बना कर चलना होगा. जो लोग फाइनेंस से संबंधित कार्य करते हैं, उनके लिए दिन लाभ लेकर आने वाला है. व्यापारियों के लिए स्थिति सामान्य है, बस एक बात ध्यान रखनी होगी कि नया माल डंप करने से बचें. युवा वर्ग करियर में एक्टिव रहें, तो वहीं विद्यार्थियों को विषयों को समझने में कठिनाई हो सकती है. डीप-फ्राई, बाजार की बनी चीजें न खाएं, इससे स्वास्थ्य हानि होगी. घर में किसी सदस्य के बदले व्यवहार को लेकर चिंता रहेगी. कुंभ- आज के दिन मानसिक तौर पर थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है इसलिए कुछ देर आंख बन्द करके शांति से बैठें. कर्मक्षेत्र के सभी कार्य सुचारू रूप से पूर्ण होते नजर आएंगे, तो वहीं अन्य माध्यम से भी लाभ होने की संभावना नजर आ रही है. खाद्य पदार्थों का व्यापार करने वालों को लाभ होने की प्रबल संभावना बनी हुई है.स्वास्थ्य में आलस्य और चिंता रोग उत्पन्न कर सकते हैं, सचेत रहते हुए सावधानी बरतें.परिवार में किसी से मतभेद हैं तो उसे जल्द दूर करने की कोशिश करें, वरना समस्याएं बड़ी हो सकती है.आज स्थाई संपत्ति को खरीद या बेच सकते हैं. मीन- आज के दिन मन में कंपटीशन की भावना अधिक रहेगी. दिन को प्लान कर लेंगे तो सभी कार्य नियमबद्ध और सफलतापूर्वक हो जाएंगे. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो टीम वर्क के साथ काम करने का मौका मिलेगा, नयी टीम चुनने के लिए नेटवर्क मजबूत रखना होगा. ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वालों को इस समय लाभ की मात्रा पहले से कम होने की आशंका है. हेल्थ में आज आंखों में इन्फेक्शन होने की आशंका है जिसको लेकर सचेत रहने की सलाह है. एक और विशेष बात ध्यान रखनी होगी कि बच्चों को ठंडी चीजें न दें अन्यथा वह बीमार पड़ सकते हैं.पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा.
  • Aaj Ka Panchang 17 November 2021: 17 नवंबर को है त्रयोदशी, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल
    Aaj Ka Panchang 17 November 2021: 17 नवंबर 2021, बुधवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. आज गणेश जी को प्रसन्न करने का दिन है. बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi): 17 नवंबर 2021, बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra): 17 नवंबर को पंचांग के अनुसार अश्विनी नक्षत्र है. जो रात्रि 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. इस दिन व्यतीपात योग का निर्माण हो रहा है. आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal) पंचांग के अनुसार 17 नवंबर 2021, बुधवार को राहु काल अपराह्न 12 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. गणेश जी की पूजा (Ganesh Puja) बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं. गणेश जी की पूजा करने से केतु और बुध ग्रह की शांति होती है. इस दिन गणेश जी की आरती (Ganesh Ji Ki Aarti) का पाठ, विशेष फलदायी माना गया है. 17 नवंबर 2021 पंचांग (Panchang 17 November 2021) विक्रमी संवत्: 2078 मास पूर्णिमांत: कार्तिक पक्ष: शुक्ल दिन: बुधवार तिथि: त्रयोदशी - 09:52:41 तक नक्षत्र: अश्विनी - 22:43:25 तक करण: तैतिल - 09:52:41 तक, गर - 22:55:22 तक योग: व्यतीपात - 26:14:39 तक सूर्योदय: 06:44:52 AM सूर्यास्त: 17:26:50 PM चन्द्रमा: मेष राशि द्रिक ऋतु: हेमंत राहुकाल: 12:05:51 से 13:26:06 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं दिशा शूल: उत्तर अशुभ मुहूर्त का समय - दुष्टमुहूर्त: 11:44:28 से 12:27:15 तक कुलिक: 11:44:28 से 12:27:15 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 07:27:40 से 08:10:28 तक यमघण्ट: 08:53:16 से 09:36:04 तक कंटक: 16:01:15 से 16:44:03 तक यमगण्ड: 08:05:07 से 09:25:22 तक गुलिक काल: 10:45:37 से 12:05:51 तक
  • Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा का स्नान क्यों होता है महत्वपूर्ण? इस दिन हुआ था भगवान विष्णु का मत्स्यावतार
    कार्तिक मास को धर्मशास्त्रों एवं पुराणों में सर्वाधिक पवित्र माना है। वेदों ने इस मास का नाम ऊर्ज रखा था। ऊर्ज का अर्थ भी तेजस्विता से है। वेदोत्तर काल में ऋषियों ने सूक्ष्म निरीक्षण द्वारा नक्षत्राधारित नाम कार्तिक कहा। निरंतर आकाशावलोकन से यह निर्धारित किया कि कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि कृत्तिका नक्षत्र में होती है, अतएव इसे कार्तिक कहा जाना अधिक समीचीन है। जैसा कि कहा भी गया है-यस्मिन् मासे पौर्णमासी येन धिष्णेनसंयुता। तन्नक्षत्राह्वयो मास: पौर्णमास-तदुच्यते।।अर्थात् जिस किसी मास की पूर्णिमा को जो नक्षत्र हो, उस नक्षत्र के नाम से उस मास को जाना जाए। जैसे चित्रा से चैत्र, विशाखा से वैशाख उसी तरह कार्तिक भी कृत्तिका नक्षत्र से बना। कालान्तर में महावैयाकरण महर्षि पाणिनि ने इसी तथ्य को सूत्रबद्ध करते हुए नक्षत्रेणयुक्त: काल: सास्मिन् पौर्णमासी कहा। कार्तिक मास मे भगवान सूर्य जो चराचरजगत् की आत्मा हैं, तुला राशि पर संचरण करते हैं। ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि ब्रह्माण्ड की नाभि है। पृथ्वी का मध्य भाग तुला राशि का आरंभ बिंदु है। द्वादशराशियों में जब मध्यभाग समाप्त हो रहा होता है, तब तुला राशि प्रारंभ होती है। तुला का अर्थ तराजू है, जिसका कार्य संतुलन बनाना है। अत: दिग् देश, काल एवं वस्तु के असंतुलन को संतुलित करने के लिए ही ब्रह्मा जी ने इस मास की रचना की है। न केवल मानवों को अपितु चराचर जड़ चेतन सभी को स्वस्थ्य, समृद्धि, शांति एवं सुख प्रदान करने वाला मास यही है। इसी मास की पूर्णिमा से हेमंतऋतु का आगमन होता है। जब ग्रीष्म, वर्षा आदि के द्वारा कभी जल विप्लव, झंझावात तथा अन्यान्य उपद्रवों से पृथ्वी ही नहीं, संपूर्ण प्रकृति असंतुलित हो जाती है, तब कार्तिक मास अशांति को शमित करता हुआ चतुर्दिक सुख, शांति, समृद्धि बिखरेता हुआ संपूर्ण धराधाम को मंगलमय बना देता है। नदी, तालाब, कूप, भूमिस्थ जल स्वच्छ एवं मधुर हो जाते हैं। आकाश में ग्रह-नक्षत्र, तारे भी निर्मल दिखाई देने लगते हैं। कार्तिक पूर्णिमा का महत्व कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु का मत्स्यावतार, देव दीपावली, त्रिपुरासुर का संहार तथा भगवान् कार्तिकेय का दर्शन-पूजन महत्त्‍‌वपूर्ण कृत्य है। पद्मपुराण के उत्तरखण्ड में कार्तिक मास का महत्त्‍‌व बताते हुए कहा गया है कि संपूर्ण कार्तिक मास में प्रात: सूर्योदय के पूर्व स्नान करने से दैहिक, दैविक, भौतिकताप शांत हो जाते हैं। जो कार्तिक पूर्णिमा के दिन नियमपूर्वक स्नान करते हैं, रात्रि जागरण करते हैं, तुलसी में दीपदान, आंवले का पूजन, आंवला वृक्ष के नीचे भोजन तथा सायंकाल आकाशदीप दान करते हैं, वे देवताओं के लिए भी वंदनीय हो जाते हैं। कार्तिकी पूर्णिमा को पुष्करतीर्थ, द्वारकापुरी, सूकरक्षेत्र में व्रत पूजन विशेष फलदायी कहा गया है।
  • मोदी सरकार ने अंग्रेज के समय का नियम बदला ! अब 24 घंटे होगा पोस्टमार्टम ! पढ़ें खबर…
    केंद्र सरकार ने हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शव और संदिग्ध मामलों को छोड़कर, उचित बुनियादी ढांचे वाले अस्पतालों में सूर्यास्त के बाद भी शवों का पोस्टमॉर्टम करने की सोमवार को अनुमति दे दी। घटनाक्रम का संदर्भ देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हिंदी में ट्वीट किया, ”अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा पोस्टमॉर्टम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुशासन के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को पोस्टमॉर्टम करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी पोस्टमॉर्टम कर पाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कई संदर्भों के जवाब में और सरकारी प्रक्रियाओं के अनुपालन संबंधी बोझ को कम करके जीवन की सुगमता को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, आज से प्रभावी सूर्यास्त के बाद पोस्टमॉर्टम प्रोटोकॉल में बदलाव किए गए हैं।” इसने कहा, ”मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा, यह नई प्रक्रिया अंगदान और प्रतिरोपण को भी बढ़ावा देती है क्योंकि प्रक्रिया के बाद निर्धारित समय में अंगों को निकाला जा सकता है।” इस संबंध में मंत्रालय को मिले कई अभ्यावेदनों की पड़ताल स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक तकनीकी समिति द्वारा की गई थी। मंत्रालय ने कहा कि इस बारे में चर्चा हुई कि कुछ संस्थान पहले से ही रात के समय पोस्टमॉर्टम कर रहे हैं और प्रौद्योगिकी में तेजी से प्रगति और सुधार को देखते हुए, विशेष रूप से आवश्यक प्रकाश व्यवस्था और पोस्टमॉर्टम के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के चलते अस्पतालों में रात के समय अंत्य-परीक्षण करना अब संभव है। इसने कहा कि संबंधित प्रोटोकॉल में कहा गया है कि अंगदान के लिए पोस्टमॉर्टम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए और यह सूर्यास्त के बाद भी उन अस्पतालों में किया जाना चाहिए, जिनके पास नियमित आधार पर इस तरह के पोस्टमॉर्टम करने के लिए बुनियादी ढांचा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अन्य चीजों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे की सुदृढ़ता का आकलन अस्पताल प्रभारी द्वारा किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि साक्ष्य मूल्य का महत्व कम नहीं किया गया है। इसने रेखांकित किया कि साथ ही, किसी भी संदेह को दूर करने के लिए पूरी रात सभी पोस्टमॉर्टम के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और यह कानूनी उद्देश्यों के वास्ते भविष्य के संदर्भ के लिए संरक्षित रखी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि हालांकि, हत्या, आत्महत्या, बलात्कार, क्षत-विक्षत शरीर और संदिग्ध श्रेणियों के मामलों को तब तक रात के समय पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं रखा जाना चाहिए, जब तक कि कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई स्थिति न हो।
  • मणिपुर हमले में शहीद हुए राजेंद्र प्रसाद मीणा का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव ! अंतिम विदाई में रो पड़ा पूरा गांव !
    Dausa: मणिपुर हमले (Manipur Attack) में शहीद हुए दौसा जिले के राजेंद्र प्रसाद मीणा (Rajendra Prasad Meena) का पार्थिव शरीर सोमवार को पैतृक गांव दिलावरपुरा पहुंचा. शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां और पत्नी तो बार-बार अचेत हो जा रही थी और होश में आते ही फिर से रोने लगती. पिता शंभू दयाल मीणा की आंखों के मानो आंसू ही सूख गए हैं. वे कभी लोगों को देखते तो कभी परिवार वालों को. वहीं, शव घर पहुंचने के बाद आसपास के गांवों के लोग अपने वीर शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में उमड़ पड़े. गम और गुस्से के बीच लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को नमन किया. भारत माता की जय और शहीद राजेंद्र (Shaheed Rajendra) अमर रहें के नारे गूंज उठे. शहीद के अंतिम संस्कार से पहले बारी-बारी से परिवार के लोगों ने तिरंगे में लिपटे राजेंद्र के पार्थिव शरीर (Mortal remains) को देखा तो माहौल गमगीन हो गया. सबसे पहले पत्नी ने पति के अंतिम दर्शन किए लेकिन पति को देखते हुए अचेत हो गई. पिता शंभूदयाल गए, लेकिन बेटे के शांत चेहरे को देख कर उसके मुंह से बोल नहीं फूट सके. मां रामोती के सब्र का बांध बेटे के मृत शरीर के पास पहुंचते ही मानो टूट गया और कहां चला गया लाल कहकर लिपटी तो वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गई. शहीद राजेंद्र के दोनों मासूम बेटा-बेटी को रोते देख पूरा गांव रो पड़ा. छोटा भाई भी बड़े भाई को पुष्पांजलि अर्पित कर फूट-फूट कर रोया. वहीं, शहीद की अंतिम विदाई में राज्य सरकार (State Government) के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री भजनलाल जाटव (Bhajanlal Jatav) और राजेन्द्र यादव शामिल हुए. वहीं, दौसा सांसद जसकोर मीणा (Jaskor Meena), बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा (Murarilal Meena), दौसा कलेक्टर पियुष समारिया, एसपी अनिल बेनीवाल, भाजपा नेता रामकिशोर मीणा, पूर्व मंत्री गोलमा देवी और जितेंद्र मीणा सहित कई लोग पहुंचे. पूरे राजकीय सम्मान (State Honor) के साथ शहीद आरपी मीणा को अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई के दौरान शहीद आरपी मीणा की मासूम छह वर्षीय बेटी काव्या ने भी अपने पिता को सेल्यूट दिया.
  • Purvanchal Expressway: आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, वायुसेना के लड़ाकू विमान दिखाएंगे जलवा
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उदघाटन करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एम्स्प्रेसवे है। 340 किमी लम्बे इस एक्सप्रेस वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। यहां बनने वाली पुलिस चौकियों के साथ हेलिपैड भी बनाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में वायुसेना का 45 मिनट का एयर शो भी होगा, जिसमें जगुआर, सुखोई और मिराज जैसे आधुनिकतम लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाइए कि ये लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिये दिल्ली से उत्तर प्रदेश के पूर्वी कोने तक बस 10 घंटे में पहुंचा जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे से सरकार को टोल से 202 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा लेकिन फिलहाल लोगों को टोल टैक्स नहीं वसूला जायेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरस्ट्रिप का दौरा करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा यह पूर्वांचल में विकास के द्वार खोलेगा। सीएम योगी ने बताया कि सुल्तानपुर में बनाये एयरस्ट्रिप पर प्रधानमंत्री के सामने एयर शो होंगे। इस एयर शो में मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर विमान हिस्सा लेंगे। लेकिन उसके पहले प्रधानमंत्री मोदी खुद हर्कुलस विमान से इसी पूर्वांचल एक्सप्रेस के बीच बनी हवाई पट्टी पर उतरेंगे।प्रधानमंत्री के सामने विमान इस एयर स्ट्रिप पर सिर्फ टच एंड गो वाला शो ही नहीं दिखाएंगे बल्कि जैगुआर मिराज और सुखोई तीन फाइटर प्लेन युद्ध के समय में कैसे काम करते हैं किस तरीके से एयरस्ट्रिप पर ग्राउंड स्टाफ झटपट तैयारी करता है, इन सभी चीजों का प्रदर्शन भी होगा। आखिर में तीन किरण वाले एयर को भी दिखाया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बनाने में कुल 36 महीने लगे, जबकि इसमें कुल लागत 22,500 करोड़ रुपये की आई है।
  • Bihar: जमुई में दाह संस्कार से लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार, 6 की मौके पर मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
    नई दिल्ली। बिहार के जमुई में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सिकंदरा से सटे हलसी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और सुमो विक्टा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है। accident in jhasnis मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक और सुमो विक्टा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर सिंकदरा-शेखपुर मुख्यज मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास हुई। इस घटना में मरने वालों में 5 लोग जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा के बताए जा रहे हैं जबकि एक चौहान जी क्षेत्र के रहने वाला कहा जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि ये सभी लोग दाह संस्कार के लिए जमुई खैरा से पटना गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ।ट्रक और सुमो विक्टा की आमने-सामने हुई ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूर से घायल हो गए जिन्हें पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस दौरान घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया। पुलिस अब जांच में जुटी है कि आखिर ये मामला कैसे हुआ।