National News
  • Horoscope Today 13 November 2021: मेष, सिंह और कुंभ राशि वालों को इन बातों पर देना होगा ध्यान,सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 13 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 13 नवंबर 2021 शनिवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शतभिषा नक्षत्र है. शनिवार को चंद्रमा कुंभ राशि में विराजमान है. ग्रहों की चाल आज सभी राशियों को प्रभावित कर रही है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा और किन बातों का ध्यान रखना है, आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता से भरा है. यह पल किसी अपने से साथ साझा कर सकते हैं. आपके कर्मक्षेत्र में जो मित्र और सहयोगी आदि हैं वह कोऑपरेटिव मूड में चल रहे हैं जिनसे आपको लाभ होगा. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का कारोबार करने वाले लाभ कमा सकते है. स्वास्थ्य में जो लोग किंही बीमारियों के चलते हॉस्पिटल के चक्कर काट रहें हैं उनको अब स्वास्थ्य में लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा. माता-पिता से साथ समय व्यतीत करें यदि आप उनसे दूर रहते हैं तो उनके लिए कोई उपहार भेज सकते हैं. पेड़-पौधे के संरक्षण के लिए आज कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना चाहिए. वृष- आज का दिन आपके लिए काम काम और केवल काम का ही रहने वाला है. आलस्य को बिल्कुल भी स्थान न दें इसलिए आपको मेहनत पर ही ध्यान केन्द्रित करके रखना होगा, आपके द्वारा की गयी मेहनत रंग लाएगी. ऑफिस का वातावरण कूल रखें.चमड़े का कारोबार करने वालों को सावधानी रखनी होगी, आर्थिक नुकसान हो सकता है. लेखन से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य की बात करें तो आँखों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत चल रही है तो डॉक्टर से अवश्य सलाह लें अन्यथा प्रॉब्लम बड़ी हो सकती है. संबंधों को सुधारने का प्रयास करें. किसी अपने को मनाने के लिए समय उपयुक्त है. मिथुन- आज के दिन सही और गलत के फर्क को समझना होगा दूसरे आपको अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं. ऑफिस में बेहतरीन काम से अपनी स्थिति काफी मजबूत करेंगे किसी भी काम को पूरी लगन व मेहनत से करें. होटल संबंधित व्यापारिक कार्यों में बेहतर सफलता मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों को यह समय अपने पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए नहीं तो उनका रिजल्ट खराब आ सकता है. हेल्थ में पाचन तंत्र से संबंधित रोगों के प्रति सावधान रहें. जीवन साथी की भावनाओं को गंभीरता से लें. ननिहाल पक्ष से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. कर्क- आज के दिन मानसिक तनाव अधिक रहेगा. इसे दर किनार करते हुए आपको प्रसन्न रहना है. दिन के अंत तक स्थितियां अनुकूल हो सकती है. ऑफिस में काम अधिक रह सकता है, वहीं दूसरी ओर यह भी ध्यान रखना होगा कि कार्य के प्रति कोई लापरवाही न हो जाएं. किराने का व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए समय अच्छा है. हेल्थ में आज कमर के दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. दोस्तों व परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहें है तो आज के दिन अवश्य जाना चाहिए. लकी ड्रा के माध्यम से उपहार प्राप्त हो सकता है. सिंह- आज के दिन संपत्ति में निवेश करना भविष्य के लिए अच्छा रहेगा. जहां एक ओर आय में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर खर्चों की लिस्ट भी लंबी होती दिखाई देगी. जॉब से रिलेटेड कोई मुकदमा चल रहा है तो आज उसमें कुछ लाभ होता दिखाई दे रहा है हो सकता है कि पक्ष आपके फेवर में आ जाए. लोहे का कारोबार करने वालों के लिए समय अच्छा है. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को थायराइड की समस्या है उन्हें डॉक्टर की सलाह से नियमित योग करना लाभप्रद साबित होगा. किसी रिश्तेदार से बेवजह की बात को लेकर तनाव हो सकता है. कन्या- आज के दिन सकारात्मक ग्रहों के फलस्वरूप स्वभाव में प्रसन्नता, सकारात्मकता उत्साह जैसे सद्गुणों में वृद्धि होगी. ऑफिस में यदि आप फाईल मैनेजमेंट के अंडर कार्य करते हैं, तो अपने डेटा को मैनेज करने में ध्यान देना चाहिए. बॉस आपके कार्य की जांच कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग आज के दिन सरकारी नियम एवं कानूनों का पालन करें, उनके उल्लंघन से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. महिलाओं को आर्थिक लाभ हो सकता है. सेहत की बात करें तो यह समय शारीरिक कष्ट को लेकर सतर्क रहने का है, योग को शामिल करना उत्तम होगा. अपने छोटे-भाई बहनों के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना होगा. तुला- आज के दिन का शुभारम्भ किसी गरीब को अपने क्षमतानुसार दान करने से स्टार्ट करना चाहिए. ऐसा करने से आपके बाधित कार्य बन सकते हैं. ऑफिस में किसी कार्य को दूसरों के भरोसे पर न छोड़े, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं, वहीं दूसरी ओर जूनियर से कुछ कहा सुनी भी होने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग आगामी परिक्षाओं के लिए आज से ही कठोर मेहनत करना शुरू कर दें. बिजली से संबंधित कार्य करने वाले व्यापारियों के पास कार्य की अधिकता रहेगी. मधुमेह के मरीजों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. संतान की ओर से चल रही चिंताओं के अब कम होने के संकेत हैं. वृश्चिक- आज के दिन आपकी मान- प्रतिष्ठा को हानी पहुंच सकती है, गलती से भी कोई कार्य ऐसा न करें. जिससे आपको लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़े. नौकरी में स्थितियां सामान्य रहेंगी. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. फुटकर व्यापारियों को मार्केट से अधिक लाभ लेने के लिए बड़ी खरीदारी में पैसे निवेश करने चाहिए. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है उन्हें अपने खान-पान पर अधिक ध्यान देना होगा. अग्नि संबंधित कार्य करते समय सावधान रहें दुर्घटना हो सकती है. यदि घर में पानी से संबंधित कोई कार्य कई दिनों से पेंडिंग चल रहा है तो आज इसे ठीक करा लें. धनु- आज के दिन आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने कोई योजना नहीं बना कर रखी थी. यदि आज आप किसी लम्बी दूरी की यात्रा पर जा रहें है तो सचेत रहें दुर्घटना होने की आशंका है. ऑफिस में बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. व्यापार की बात करें तो खाने-पीने का काम करने वालों के लिए समय अधिक मुनाफा दिलाने वाला है. स्वास्थ्य को लेकर आज बहुत ठण्डी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, नहीं तो स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा. परिवार के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए इससे घर परिवार में सुख-समृद्धि आएगी. मकर- आज के दिन कार्य के चलते आप थोड़ा भार महसूस कर सकते हैं. इस दौरान कोई काम कठिन महसूस हो तो उसकी चिंता न करते हुए, आपको कार्य पर ध्यान केन्द्रित करना होगा. नौकरी परिवर्तन के लिए समय उपयुक्त है, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि जेब में अगर ऑफर लेटर रखा हुआ है तो बिल्कुल समय बर्बाद न करें. व्यापार करने वालों को आज मंदी और घाटे का सामना करना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो वाहन चलाते समय सावधानी बरतें दुर्घटना होने की आशंका है, वहीं पिछली बीमारी परेशान कर सकती है. घर में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहेगा. कुंभ- आज के दिन किसी भी बात को बहुत तूल न दें, वरना बात बिगड़ सकती है, साथ ही आपको आर्थिक मामलों में सावधानी रखनी है बड़े निवेशों में पैसा लगाना मुश्किलों में डाल सकता है. आज आप समय पर अपने कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे जिससे ऑफिस में आपके मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे आप कार्यों को सफलतापूर्वक करने में सफल होंगे. व्यापार की बात करें तो दवाइयों का व्यापार करने वालों को नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में आज कुछ राहत मिल सकती है. जीवनसाथी की लगातार चली आ रही मांग को पूरा कर सकते हैं. मीन- आज के दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ करने में अपना ही नुकसान हो सकता है. वहीं दूसरी ओर धैर्य में भी कमी रहेगी, इसलिए अलर्ट रहना होगा. ऑफिस का काम यदि कई दिनों से पेंडिंग चल रहा है तो उसे आज ही समाप्त कर लें. अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है.जो लोग इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार करते है उनको लाभ मिल सकता है. अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, बाहर की तली भुनी चीजों को खाने से परहेज करें. पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें, यदि पिता आपके साथ नहीं रहते हैं तो समय-समय पर आप उनसे संपर्क करते रहें.
  • Aaj Ka Panchang 13 November 2021: 13 नवंबर को दशमी तिथि है, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल
    Aaj Ka Panchang 13 November 202 : 13 नवंबर 2021, शनिवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की दशमी की तिथि है. आज शनि देव को प्रसन्न करने का दिन है. शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 13 नवंबर 2021, शनिवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की दशमी की तिथि है. आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) : 12 नवंबर को पंचांग के अनुसार शतभिषा नक्षत्र है. जो दोपहर 3 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस दिन व्याघात योग का निर्माण हो रहा है. आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal) पंचांग के अनुसार 13 नवंबर 2021, शनिवार को राहु काल प्रात: 9 बजकर 23 मिनट से प्रात: 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. शनि देव की पूजा (Shani deV Puja) शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ हैं, वे इस दिन पूजा कर शनि देव की अशुभता को कम कर सकते हैं. 13 नवंबर 2021 पंचांग (Panchang 13 November 2021) विक्रमी संवत्: 2078 मास पूर्णिमांत: कार्तिक पक्ष: शुक्ल दिन: शनिवार तिथि: दशमी - 29:33:42 तक नक्षत्र: शतभिषा- - 15:25:41 तक करण: तैतिल - 17:37:46 तक, गर - 29:50:48 तक योग: व्याघात - 26:15:42 तक सूर्योदय: 06:41:44 AM सूर्यास्त: 17:28:40 PM चन्द्रमा: कुम्भ राशि द्रिक ऋतु: हेमंत राहुकाल: 09:23:27 से 10:44:19 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:43:38 से 12:26:45 तक दिशा शूल: पूर्व अशुभ मुहूर्त का समय - दुष्टमुहूर्त: 06:41:44 से 07:24:51 तक, 07:24:51 से 08:07:59 तक कुलिक: 07:24:51 से 08:07:59 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 13:09:53 से 13:53:01 तक यमघण्ट: 16:02:45 से 16:45:58 तक कंटक: 11:43:38 से 12:26:45 तक यमगण्ड: 13:26:03 से 14:46:55 तक गुलिक काल: 06:41:44 से 08:02:35 तक
  • Delhi Pollution: दिल्ली की जहरीली हवा के लिए पंजाब के किसान जिम्मेदार, ग्राफ में हुआ साफ ‘पटाखे नहीं पराली है कारण’
    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से तकरीबन 376 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंजाब के किसानों के गैर-जिम्मेदारना रवैये की भारी कीमत दिल्लीवासियों को दमघोटू हवा में सांस लेकर चुकानी पड़ रही है, लेकिन पंजाब सरकार से लेकर वहां के किसानों को इससे कोई फर्क पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है। इसके विपरीत वे खुद को लाचार बेबस और और बदहाल बताने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि हमारे पास पराली जलाने के इतर और कोई विकल्प नहीं है। हम विकल्प विहीन हैं और वैसे भी हमारे द्वारा जलाए जाने वाली पराली का राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से कोई सरोकार नहीं है, क्योंकि हम खुले मैदान में पराली जलाते हैं, जिसका धुआं कुछ मील तक जाकर सिमट जाता है। हमें ऐसा नहीं लगता है कि हमारे द्वारा जलाए जाने वाली पराली का राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से कुछ लेना देना है। रही बात दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की, तो जहां तक हमें लगता है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण हमारे द्वारा जलाई जाने वाली पराली नहीं, अपितु उनके खुद के अपने कारण हैं। चलिए, यह तो रही दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पंजाब के किसानों की राय। अब इस पूरे मसले को गहनता समझने के लिए आइए एक बार राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति पर एक नजर डालते हैं और इसके साथ ही यह जानने की भी कोशिश करते हैं कि हकीकत में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए आखिर पंजाब के किसान जिम्मेदार हैं या खुद दिल्ली जिम्मेदार। राजधानी में प्रदूषण का मिज चौतरफा धुआं-धुआं होती राजधानी दिल्ली में गंभीर होते प्रदूषण का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि आज राजधानी में दिवाली से भी ज्यादा संजीदा स्थिति है। ऐसे में कायदे से देखे तो उन लोगों को इस पर कुछ न कुछ, तो बयानबाजी जरूर करनी चाहिए, जो दिवाली के मौके पर प्रदूषण का हवाला देकर पटाखा फोड़े जाने का विरोध करते ह ऐसे में अब उन्हें यह बात समझ में आ जाना चाहिए कि दिल्ली में इकलौता पटाखा ही प्रदूषण बढ़ने का कारण नहीं है, बल्कि कई ऐसे कारक हैं, जिस पर विवेचना कर उसका समाधान तलाशने की आवश्यकता है, अन्यथा स्थिति के गंभीर होने का सिलसिला यूं ही बढ़ता चला जाएगा और हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे। मौजूदा वक्त में राजधानी में प्रदूषण के बढ़ने का जिम्मेदार और कोई नहीं, बल्कि पंजाब के किसान ही हैं। पंजाब के किसान पराली जलाने की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और न ही वहां के किसान इस समस्या का समाधान तलाशने की जहमत उठाते दिख रहे हैं और न ही वहां की सरकार इस दिशा में कुछ कदम उठाने की शैली में नजर आ रही फिलहाल, पंजाब का सियासी पारा ही नवजोत और कैप्टन की लड़ाई में गरमाया हुआ है। ऐसे में भला कहां वहां के सियासी सूरमा इस गंभीर मसले पर कोई समधान निकालने की जहमत उठाएंगे। बात अगर दिल्ली की जाए, तो हर वर्ष सर्दी का मौसम आते ही दिल्ली सरकार अपनी तरफ से भरसक प्रयास करने का दावा तो करती है, लेकिन धरातल पर उसकी कोशिशें नजर नहीं आती है। दिल्ली की जनता हमेशा की तरह ही प्रदूषित आबोहवा में सांस लेने पर बाध्य रहती है। गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली ऐसी स्थिति तब है, जब यहां कोई पटाखा नहीं फोड़ा जा रहा इस समय वक्त तो पंजाब के किसान ही पराली जलाते दिख रहे हैं। जिसका नतीजा क्या हो रहा है। हम सब देख ही रहे हैं। अब ऐसे में पंजाब सरकार व वहां के किसान अपने हठ पर कायम रहेंगे या जनहित की दिशा में कुछ कदम भी उठाएंगे। यह दोनों ही प्रश्न तो फिल हाल भविष्य के गर्भ में छुपे हुए हैं।
  • Statement Of Condemnation: ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख वाले बयान पर नवाब मलिक ने की निंदा, कहा- अभिनेत्री ने ली थी हेवी डोज
    नई दिल्ली। कंगना रनौत विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं-चाहे भाई-भतीजावाद पर फिल्मकार करण जौहर के साथ उनका झगड़ा हो, किसानों के प्रदर्शन पर अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ के साथ तनातनी रही। अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि भारत को ‘1947 में आजादी नहीं, बल्कि भीख मिली थी और जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई। कंगना के विवादास्पद बयान की न केवल निंदा की जा रही है, बल्कि उनसे पद्मश्री वापस लेने की भी मांग की जा रही है। कगंना के असल आजादी वाले बयान पर अब एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी हमला बोला है। नवाब मलिक ने शुक्रवार को कंगना रनौत के बयान की निंदा की और कहा कि ऐसा लगता है कि बयान देने से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री ने हेवी ड्रग्स ली थी। मलाणा क्रीम की ली थी हेवी डोज महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि इस तरह का बयान देने से पहले कि भारत को 2014 में आजादी मिली थी, कंगना रनौत ने मलाणा क्रीम (हशीश की एक विशेष किस्म, जो विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में उगती है) की हेवी डोज ली थी। बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी से लेकर कई नेता कंगना रनौत की आलोचना कर चुके हैं।
  • RBI Schemes: PM मोदी ने लॉन्च की RBI की 2 स्कीम, जानें निवेशकों और आम लोगों को कैसे मिलेगा फायदा
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की दो इनोवेटिव उपभोक्ता केंद्रित पहलों-भारतीय रिज़र्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और रिज़र्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ”आज जिन दो योजनाओं को लॉन्च किया गया है उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और निवेशकों के लिए कैपिटल मार्केट तक पहुंच बनाना अधिक आसान और सुरक्षित बनेगा।” पीएम मोदी ने कहा कि, ”अर्थव्यवस्था में सबकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने की जो भावना है उसे खुदरा प्रत्यक्ष योजना नई ऊंचाई देने वाली है। अब देश के एक बहुत बड़े वर्ग को गवर्नमेंट​ सिक्योरिटीज में, देश की संपदा के निर्माण में सीधा निवेश करने में और आसानी होगी।” पीएम मोदी ने कहा, ”एक मजबूत बैंकिंग सिस्टम मजबूत होती अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी है। 2014 के पहले कुछ सालों में देश के बैंकिंग सिस्टम को नुकसान पहुंचाया गया था, आज सबको पता है​ कि कैसी​ स्थिति​यां पैदा हो गई थीं।” उन्होंने कहा कि, UPI ने बहुत ही कम समय में डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में भारत को दुनिया का अग्रणी देश बना दिया है। सिर्फ 7 सालों में भारत ने डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में 19 गुना की छलांग लगाई है। भारतीय रिजर्व बैंक – एकीकृत लोकपाल योजना का उद्देश्य है कि शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और सुधार लाया जाए, ताकि संस्थाओं के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक नियम बना सके। इस योजना की केंद्रीय विषयवस्तु ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल’ की अवधारणा पर आधारित है। इसके तहत एक पोर्टल, एक ई-मेल और एक पता होगा, जहां ग्राहक अपनी शिकायतें दायर कर सकते हैं। ग्राहक एक ही स्थान पर अपनी शिकायतें दे सकते हैं, दस्तावेज जमा कर सकते हैं, अपनी शिकायतों-दस्तावेजों की स्थिति जान सकते हैं और फीडबैक दे सकते हैं। इस संबंध में बहुभाषी टोल-फ्री नंबर भी दिया जाएगा, जो शिकायतों का समाधान करने तथा शिकायतें दायर करने के बारे में सभी जरूरी जानकारी प्रदान करेगा।
  • सीएम हिमंता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-‘देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा, उनके लिए सिर्फ एक परिवार जिम्मेदार’
    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने बुधवार को कहा कि दुनिया में कहीं भी रह रहे हिंदुओं को वहां समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है। सरमा ने कांग्रेस (Congress) पर प्रहार करते हुए कहा कि देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है उनमें से ज्यादातर के लिए सिर्फ एक परिवार जिम्मेदार है। उन्होंने एक टीवी चैनल के समिट में भाग लेते हुए कहा, ‘‘दुनिया में कहीं भी रह रहे प्रत्येक हिंदू को वहां समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है।’’ सरमा ने कहा कि भारत हिंदुओं का है और यह उनका अपना प्राकृतिक घर है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सनातन का और हिंदू सभ्यता का देश है।’’ भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकजुटता बनाने की कोशिशों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विपक्ष की एक संभावित नेता हो सकने के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि उनका मानना है कि जब एक नेता अपना चुनाव हार जाता है तो उसकी पार्टी भी चुनाव हार जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के अपनी विधानसभा सीट हारने के बाद, मेरे अनुसार उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाराणसी से चुनाव हार जाते तो कोई भी भाजपा की जीत के बारे में बात नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को और 20 साल प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की जरूरत है। सरमा ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के लोग पहले की तुलना में अब शेष भारत के साथ कहीं अधिक सहज महसूस करते हैं।’’ इससे पहले असम में विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। इनमें बीजेपी ने तीन जबकि उसकी सहयोगी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के प्रत्याशियों ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। सीएम हिमंत बिस्व सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने इस जीत के बाद कहा था कि पूर्वोत्तर के लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भरोसा दिखाया है। राज्य की भवानीपुर, मरियानी, थोवरा, गोसाईगांव और तामुलपुर विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था।
  • मुंबई के मानखुर्द इलाके में मंडला कबाड़ बाजार के गोदाममें लगी आग
    मुंबई के मानखुर्द इलाके में मंडला कबाड़ बाजार के गोदाम में लगी आगमुंबई के मानखुर्द इलाके में मंडला कबाड़ बाजार के गोदाम में लगी आग
  • Aaj Ka Panchang 12 November 2021 : 12 नवंबर को है नवमी की तिथि, आज से शुरू हो रहा है पंचक, जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहु काल
    Aaj Ka Panchang 12 November 202 : 12 नवंबर 2021, शुक्रवार का दिन है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि है. आज से पंचक लगने जा रहा है. पंचक में शुभ कार्य को करना वर्जित माना गया है. आज की तिथि (Aaj Ki Tithi) : 12 नवंबर 2021, शुक्रवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि है. आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) : 12 नवंबर को पंचांग के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र है. जो दोपहर 2 बजकर 54 मिनट तक रहेगा. इस दिन ध्रुव योग का निर्माण हो रहा है आज का राहु काल (Aaj Ka Rahu Kaal) पंचांग के अनुसार 12 नवंबर 2021, शुक्रवार को राहु काल प्रात: 10 बजकर 44 मिनट से अपरान्ह 12 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. लक्ष्मी पूजा (Laxmi Puja 2021) शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. शुक्रवार के दिन पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन सुबह और शाम लक्ष्मी जी की विधि पूर्वक पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं. 12 नवंबर 2021 पंचांग (Panchang 12 November 2021) विक्रमी संवत्: 2078 मास पूर्णिमांत: कार्तिक पक्ष: शुक्ल दिन: शुक्रवार तिथि: नवमी - 29:33:42 तक नक्षत्र: धनिष्ठा - 14:54:08 तक करण: बालव - 17:38:53 तक, कौलव - 29:33:42 तक योग: घ्रुव - 27:15:08 तक सूर्योदय: 06:40:57 AM सूर्यास्त: 17:29:11 PM चन्द्रमा: कुम्भ राशि द्रिक ऋतु: हेमंत राहुकाल: 10:44:02 से 12:05:04 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है) शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:43:27 से 12:26:40 तक दिशा शूल: पश्चिम अशुभ मुहूर्त का समय - दुष्टमुहूर्त: 08:50:35 से 09:33:48 तक, 12:26:40 से 13:09:53 तक कुलिक: 08:50:35 से 09:33:48 तक कालवेला / अर्द्धयाम: 14:36:19 से 15:19:32 तक यमघण्ट: 16:02:45 से 16:45:58 तक कंटक: 13:09:53 से 13:53:06 तक यमगण्ड: 14:47:07 से 16:08:09 तक गुलिक काल: 08:01:58 से 09:23:00 तक
  • Horoscope Today 12 November 2021: सेहत और धन के मामले में इन राशि वालों को देना होगा ध्यान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
    Horoscope Today 12 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 12 नवंबर 2021 शुक्रवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और धनिष्ठा नक्षत्र है. शुक्रवार को चंद्रमा कुंभ राशि में रहेगा. शिक्षा, जॉब, करियर, धन और सेहत आदि के मामले में आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, सभी राशियों का आइए जानते हैं, आज का राशिफल. मेष- आज के दिन लाभ तक पहुंचने के लिए पार्टनर के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता है. आस-पास के लोगों को प्रसन्न रखें. ऑफिस में बिना मांगे किसी को सलाह न दें अन्यथा आपकी बात का मतलब गलत निकल सकता है. बॉस के आदेशों का पालन करते हुए, अपने कार्य को अच्छे तरीके से करना होगा. व्यापारियों को बड़े क्लाइंट्स को अच्छा ऑफर देना चाहिए. युवाओं को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में खुद को सक्रिय रखें. हेल्थ में कमर दर्द होने की आशंका है. दांपत्य जीवन में शांति बनाकर रखनी होगी, क्योंकि ग्रहों की नकारात्मक स्थितियां दांपत्य जीवन में कुछ तनाव दे सकती है. वृष- आज के दिन संबंधों को मजबूत करना है, क्योंकि ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव रिश्तों को कमजोर करने के फिराक में है. किसी को उधार पैसे देने से बचना होगा. ऑफिशियल कार्य मन मुताबिक न होने पर क्रोध और झुंझलाहट रहने वाली है. अनाज का व्यापार करने वालों के लिए दिन बहुत अच्छा है. बेवजह के तनाव से दूर रहना होगा क्योंकि इसके दबाव के चलते सेहत में गिरावट देखने को मिल सकती है. मित्रों के साथ संबंध खराब होने की आशंका है. संभव हो तो पूरे परिवार के साथ भजन-कीर्तन करना उत्तम रहेगा. घर में बदलाव करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. मिथुन- आज के दिन काल्पनिक विचारों को अधिक समय नहीं देना चाहिए. टारगेट बेस्ड कार्य करने वाले आज पेंडिंग को खत्म करें. पेंडिंग सैलरी मिलने की पूर्ण संभावना है. बिजनेस से जुड़े लोग आर्थिक मामलों में शानदार लाभ कमाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर व्यापार को अपडेट करने का समय है, यदि ऐसी प्लानिंग हो तो कार्य स्टार्ट कर दें. युवा वर्ग यदि कोई कोर्स आदि कर रहें हैं और उसको समझने में कठिनाई हो रही हो तो मित्रों की सहायता लेनी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से लीवर के रोगी सजग रहें. परिवार में सभी लोग प्रसन्न रहेंगे जिससे घर का वातावरण भी प्रफुल्लित रहेगा. कर्क- आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा को बचाकर रखना होगा, तो वहीं दूसरी ओर अधिक समय सत्संग और महत्वपूर्ण कार्य करने में लगाना चाहिए. सामाजिक मामलों में आपको ध्यान रखना है कि गलती से भी किसी को अपशब्द न बोले. ऑफिशियल कार्यों में मुख्य रूप से बॉस के प्लान को सफल बनाना होगा. होटल व रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों को मुनाफा हाथ लगने की संभावना बनी हुई है. काम के साथ-साथ अच्छी सेहत के लिए पौष्टिक और कम तेल वाला भोजन का सेवन करना लाभकारी रहेगा. टीचर की ओर से संतान की शिकायतें आ सकती हैं, लेकिन आपको बहुत शांति के साथ समस्या का समाधान करना होगा. सिंह- आज आप स्वस्थ रहें यह पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. कार्यभार अधिक हो तो धैर्यपूर्वक कार्य को निपटाना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर मानसिक दबाव से बचना चाहिए. ऑफिशियल कार्यों में की गयी मेहनत भविष्य के लिए लाभप्रद होगी. फाइनेंस से संबंधित नौकरी करने वाले टारगेट को पूरा कर पाएंगे. जो लोग स्टेशनरी संबंधित व्यापार करते हैं उनको लाभ मिलने की संभावना है. लगातार वजन में गिरावट देखने को मिल रही हो तो एक बार डॉक्टर से संपर्क कर लें. नवजात शिशुओं को इंफेक्शन होने की आशंकाएं बनी हुई है. परिवार में लोगों के बीच तालमेल बिगड़ सकता है, ऐसे में सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें. कन्या- आज के दिन सकारात्मक पहलुओं को देखें न की नकारात्मक चीजों पर गौर करें. करियर में जो लोग रिसर्च पर कार्य कर रहें हैं उन लोगों का कार्य पूर्ण होने की संभावना है. शिक्षा विभाग में नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. बिजनेस से जुड़े लोग आज कार्य इसलिए सरलता से कर पाएंगे, क्योंकि कड़ी मेहनत नहीं बल्कि भाग्य आपके साथ है. युवाओं को वरिष्ठों से उचित मार्ग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से ध्यान देते हुए बहुत अधिक ठंडी चीजों के सेवन से बचना होगा. छोटी बहन किसी बात पर नाराज हो गयी हो तो उन्हें मना ले संभवतः वह बात सुनेंगे. तुला- आज के दिन चिंता, बेचैनी और तनाव को आसपास भी नहीं भटकने देना है, कठोर परिस्थितियों में प्रभु का भजन-कीर्तन करना चाहिए. निवेश करने से पहले उसकी सुरक्षा की जानकारी अवश्य लें लौंग टाईम का निवेश अच्छा फल दे सकता है. कार्य को धीरे-धीरे समाप्ति की ओर ले जाना चाहिए, ऐसे में कार्य को पूरा करने की जल्दबाजी न करें. प्लास्टिक के बिजनेस में नुकसान हो सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग ध्यान और समर्पण के साथ अध्ययन करें. हेल्थ में नसों में खिंचाव होने से पैरों का दर्द परेशान कर सकता है. घर की सेटिंग चेंज करने के लिए दिन शुभ है. वृश्चिक- आज के दिन कार्य में मन लगेगा, तो वहीं दूसरी ओर सभी कार्य की गलतियों पर निगाह बनाए रखनी होगी. सामाजिक मेलजोल फोन पर बनाए रखना होगा. ऑफिस के नियमों का पालन करना चाहिए, नहीं तो बॉस आपसे नाराज हो सकते हैं. कपड़ों के व्यापार में बड़े मुनाफे हाथ लगेगा. हेल्थ को देखते हुए बेवजह के चिंतन से आपके स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण विषयों पर घर वालों के साथ बैठकर बात करें, क्योंकि निर्णय लेते समय सभी के मतो को ध्यान में रखना आवश्यक है. छोटी बहन का जन्मदिन है तो उन्हें कोई छोटा सा ही मगर उपहार अवश्य दें. धनु- आज के दिन तालमेल बना रहे, इस ओर विशेष सजगता रखनी होगी. कार्यों को लेकर जो हड़बड़ाहट चल रही थी उसमें भी कमी आएगी. ऑफिशियल कार्य को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है. जो रिसर्च या शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनको खुद को अपडेट करने पर ध्यान देना होगा. ओवरस्ट्रेस को कम करना होगा, चिंता स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है, तो वहीं दूसरी ओर यदि बी.पी लो रहता है तो सचेत रहें. गर्भवती महिलाओं को सीढ़ी से उतरते-चढ़ते समय सजग रहना चाहिए. विवाह योग्य लोगों के लिए समय उपयुक्त चल रहा है, अच्छे रिश्ते मिल सकते हैं. मकर- आज के दिन पठन-पाठन में जोर देना चाहिए, अधूरी पढ़ाई-कोर्स आदि को पूरा कर सकते हैं. रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए, जिससे सभी परेशानियों का निवारण होगा. ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने में सहकर्मियों से मदद मिलेगी. खुदारा व्यापारियों को उधारी देने से बचना होगा क्योंकि आज दिया हुआ धन डूब सकता है. भूमि से संबंधित यानी भूमि के क्रय-विक्रय का कारोबार करते हैं, उन्हें सोचे गए लाभ प्राप्त होते हुए नजर आ रहें हैं. स्वास्थ्य में एलर्जी व रिएक्शन होने की आशंका है. संतान को लेकर चिंता रहेगी, इसलिए उसके व्यवहार, आदतें और दोस्ती पर ध्यान दें. घर में मांगलिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनती नजर आ रही है. कुम्भ- आज के दिन लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक गतिविधियों में एक्टिव रहने वालों को बेहतर आप्शन मिलते नजर आ रहें हैं. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को मुश्किलें आएंगी, जिसका कारण काम करने की इच्छा तो होगी लेकिन कार्य कैसे पूरा किया जाए इसमें दिमाग कुछ कम साथ देगा. व्यापारियों को लाभ कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव करने से बचना होगा. युवा वर्ग को चल रही चिंताओं को समाप्त करने के लिए रास्ते खोजने होंगे, इसलिए संपर्कों पर ध्यान दें. हेल्थ में किडनी से संबंधित मरीजों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. संतान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. मीन- आज के दिन वरिष्ठों का सम्मान करना चाहिए, उनके आशीर्वाद से काम बनते नजर आ रहें हैं. एक बात हमेशा ध्यान रखिए कि गुरु की कृपा सदैव आपके बिगड़े हुए कार्य को बना देगी. ऑफिशियल कार्यों में अपनी प्रबंधन क्षमता दिखाने का समय आ गया है. व्यापारियों को धन के मामले में थोड़ा सतर्क रहना होगा. युवाओं को धैर्य का परिचय देना होगा. एटीएम, ई-वॉलेट या चेक आदि का उपयोग करते समय सावधानी बरते. स्वास्थ्य में कल की ही भांति मुंह में छालों की समस्या और दांतों में दर्द को लेकर सचेत रहें. ननिहाल पक्ष में किसी से विवाद हो सकता है.
  • Salman Khurshid Controversy: सलमान खुर्शीद ने ISI-बोको हरम से की हिंदुत्व की तुलना, अब हुई बड़ी कार्रवाई!
    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद एक बार फिर सुर्खियो में बने हुए हैं। इस बार सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब को लेकर मुश्किल में घिरते दिख रहे है। बता दें कि सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times आने के साथ ही एक विवादों में आ गए है। दरअसल अपनी इस किताब में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस-बोको हरम से कर डाली। जिसके बाद अब सलमान खुर्शीद मुसीबत में फस गए है। सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या में की गई इस टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इतना ही नहीं बताया गया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में एक वकील ने पत्र भी लिखी है और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर सख्त कार्रवाई की मांग भी कर डाली है। बता दें कि दरअसल सलामन खुर्शीद ने सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) नाम की किताब लिखी है। इस किताब में एक तरफ जहां कांग्रेस नेता खुर्शीद ने राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से कर डाली। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा कि, ”अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसका समाधान निकाला। कोर्ट के फैसले ने काफी दूर तक देखने की कोशिश की है। ऐसा फैसला है जिससे ये ना लगे कि हम हारे, तुम जीते।” वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की इस किताब को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा ने हिंदुत्व की तुलना ISI-बोको हरम से करने पर सलमान खुर्शीद को जमकर खरी खोटी सुनाई है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की एक पुस्तक का विमोचन था। जो बातें इस विमोचन के दौरान कही गई, वो केवल हिंदुओ की भावनाओं को नहीं बल्कि भारत की आत्मा को भी गहरी ठेस पहुंचाती है।” आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”भारत में रहकर, इतना सम्मान मिलने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ऐसा क्यों कर रही है। ये लाइन और विचार किसी एक कांग्रेसी नेता के नहीं, बल्कि ये आज कांग्रेस की विचारधारा है।”
  • भाजपा की बल्ले बल्ले: त्रिपुरा हिंसा से हुआ महा फायदा, निकाय चुनाव में हासिल की 334 सीटों में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत
    त्रिपुरा हिंसा (Tripura violence) से भाजपा को महाफायदा हुआ है। यहां सभी विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव पूर्व हिंसा और डराने-धमकाने के आरोपों के बीच, सत्तारूढ़ BJP ने 25 नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले अगरतला नगर निगम (AMC) और 19 अन्य शहरी स्थानीय निकायों की 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। राज्य चुनाव आयोग (SEC) के अधिकारियों, जो राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण निकाय चुनाव (civic polls) करा रहे हैं, ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी त्रिपुरा के जिरानिया, रानीर बाजार, मोहनपुर, दक्षिणी त्रिपुरा में संतिर बाजार और उदयपुर और उत्तरी त्रिपुरा में कमालपुर, विशालगढ़ में सात नगर निकायों में पहले ही बहुमत हासिल कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि अब BJP, CPI-M के नेतृत्व वाले वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के 785 उम्मीदवार 222 सीटों के लिए मैदान में हैं। AMC सहित त्रिपुरा में 20 शहरी स्थानीय निकायों के लिए महत्वपूर्ण चुनाव 25 नवंबर को होने हैं। मतों की गिनती 28 नवंबर को होगी। राज्य चुनाव आयुक्त माणिक लाल डे (Manik Lal Dey) ने कहा कि चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (Electronic Voting Machines) के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल के पालन में होंगे। एएमसी और अन्य नगर निकायों का पांच साल का कार्यकाल पिछले साल 20 दिसंबर को समाप्त हो गया था, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली त्रिपुरा सरकार ने कोविड -19 महामारी के कारण चुनाव नहीं कराया, जिससे विवाद पैदा हो गया।
  • Weather Alert : आज कई राज्यों में भारी बारिश के आसार ! जानें मौसम का हाल !
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई जगहों पर लोगों को सुबह-शाम अच्छी ठंड महसूस हो रही है। वहीं दक्षिण के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (MID) आज भी तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग मुताबिक अरब सागर में बना हवा का भारी दबाव अब आगे बढ़ गया है। लेकिन, सबसे ज्यादा मौसमी गतिविधियां दक्षिण भारत में ही देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि 11 नवंबर यानी आज तमिलनाडु के तमाम तटीय इलाकों, चेन्नई और पुडिचेरी तथा रायलसीमा, तटवर्ती आंध्रप्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक में भारी वर्षा होगी। एक सिस्टम जो बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है अनुमान ये है कि यह दक्षिण के राज्यों में जिनमें बेंगलुरु, मैसूर आदि में भी अच्छी बारिश का कारण बनेगी। साथ ही इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने भी अपने यहां के मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और उससे सटे इलाकों से दूर रहने की हिदायत दी है। यह हालात अभी आने वाले चार से पांच दिनों तक दक्षिणी राज्यों में देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है और इससे होने वाले खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र जल्द ही दबाव में बदल सकता है और अगले कुछ दिनों में पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके मद्देनजर अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस कम दबाव के क्षेत्र के 11 नवंबर की शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने की संभावना है। इस मौसम रुझान की वजह से अगले तीन से चार दिनों तक तमिलनाडु के बड़े हिस्से में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।