National News
  • Salman Khurshid Controversy: सलमान खुर्शीद ने ISI-बोको हरम से की हिंदुत्व की तुलना, अब हुई बड़ी कार्रवाई!
    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद एक बार फिर सुर्खियो में बने हुए हैं। इस बार सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब को लेकर मुश्किल में घिरते दिख रहे है। बता दें कि सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times आने के साथ ही एक विवादों में आ गए है। दरअसल अपनी इस किताब में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस-बोको हरम से कर डाली। जिसके बाद अब सलमान खुर्शीद मुसीबत में फस गए है। सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या में की गई इस टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इतना ही नहीं बताया गया है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस बारे में एक वकील ने पत्र भी लिखी है और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर सख्त कार्रवाई की मांग भी कर डाली है। बता दें कि दरअसल सलामन खुर्शीद ने सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) नाम की किताब लिखी है। इस किताब में एक तरफ जहां कांग्रेस नेता खुर्शीद ने राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम से कर डाली। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा कि, ”अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसका समाधान निकाला। कोर्ट के फैसले ने काफी दूर तक देखने की कोशिश की है। ऐसा फैसला है जिससे ये ना लगे कि हम हारे, तुम जीते।” वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की इस किताब को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। भाजपा ने हिंदुत्व की तुलना ISI-बोको हरम से करने पर सलमान खुर्शीद को जमकर खरी खोटी सुनाई है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, ”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की एक पुस्तक का विमोचन था। जो बातें इस विमोचन के दौरान कही गई, वो केवल हिंदुओ की भावनाओं को नहीं बल्कि भारत की आत्मा को भी गहरी ठेस पहुंचाती है।” आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ”भारत में रहकर, इतना सम्मान मिलने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ऐसा क्यों कर रही है। ये लाइन और विचार किसी एक कांग्रेसी नेता के नहीं, बल्कि ये आज कांग्रेस की विचारधारा है।”
  • भाजपा की बल्ले बल्ले: त्रिपुरा हिंसा से हुआ महा फायदा, निकाय चुनाव में हासिल की 334 सीटों में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत
    त्रिपुरा हिंसा (Tripura violence) से भाजपा को महाफायदा हुआ है। यहां सभी विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव पूर्व हिंसा और डराने-धमकाने के आरोपों के बीच, सत्तारूढ़ BJP ने 25 नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले अगरतला नगर निगम (AMC) और 19 अन्य शहरी स्थानीय निकायों की 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। राज्य चुनाव आयोग (SEC) के अधिकारियों, जो राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण निकाय चुनाव (civic polls) करा रहे हैं, ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिमी त्रिपुरा के जिरानिया, रानीर बाजार, मोहनपुर, दक्षिणी त्रिपुरा में संतिर बाजार और उदयपुर और उत्तरी त्रिपुरा में कमालपुर, विशालगढ़ में सात नगर निकायों में पहले ही बहुमत हासिल कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि अब BJP, CPI-M के नेतृत्व वाले वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के 785 उम्मीदवार 222 सीटों के लिए मैदान में हैं। AMC सहित त्रिपुरा में 20 शहरी स्थानीय निकायों के लिए महत्वपूर्ण चुनाव 25 नवंबर को होने हैं। मतों की गिनती 28 नवंबर को होगी। राज्य चुनाव आयुक्त माणिक लाल डे (Manik Lal Dey) ने कहा कि चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (Electronic Voting Machines) के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल के पालन में होंगे। एएमसी और अन्य नगर निकायों का पांच साल का कार्यकाल पिछले साल 20 दिसंबर को समाप्त हो गया था, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली त्रिपुरा सरकार ने कोविड -19 महामारी के कारण चुनाव नहीं कराया, जिससे विवाद पैदा हो गया।
  • Weather Alert : आज कई राज्यों में भारी बारिश के आसार ! जानें मौसम का हाल !
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत कई जगहों पर लोगों को सुबह-शाम अच्छी ठंड महसूस हो रही है। वहीं दक्षिण के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग (MID) आज भी तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग मुताबिक अरब सागर में बना हवा का भारी दबाव अब आगे बढ़ गया है। लेकिन, सबसे ज्यादा मौसमी गतिविधियां दक्षिण भारत में ही देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि 11 नवंबर यानी आज तमिलनाडु के तमाम तटीय इलाकों, चेन्नई और पुडिचेरी तथा रायलसीमा, तटवर्ती आंध्रप्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक में भारी वर्षा होगी। एक सिस्टम जो बंगाल की खाड़ी से पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है अनुमान ये है कि यह दक्षिण के राज्यों में जिनमें बेंगलुरु, मैसूर आदि में भी अच्छी बारिश का कारण बनेगी। साथ ही इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने भी अपने यहां के मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और उससे सटे इलाकों से दूर रहने की हिदायत दी है। यह हालात अभी आने वाले चार से पांच दिनों तक दक्षिणी राज्यों में देखने को मिल सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई है और इससे होने वाले खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र जल्द ही दबाव में बदल सकता है और अगले कुछ दिनों में पूरे तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है। इसके मद्देनजर अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इस कम दबाव के क्षेत्र के 11 नवंबर की शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से गुजरने की संभावना है। इस मौसम रुझान की वजह से अगले तीन से चार दिनों तक तमिलनाडु के बड़े हिस्से में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है।
  • BREAKING NEWS : सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना, आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की, मचा बवाल
    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘Sunrise over Ayodhya’ पर हंगामा हो गया है। दरअसल खुर्शीद ने इस किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की है। खुर्शीद की ये किताब बुधवार को लॉन्च हुई है और 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत हो गई है। इस मामले में विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से केस दर्ज करने की अपील की है। खुर्शीद पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की है। सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना, आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना, आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम से की खुर्शीद ने लिखा है, ‘हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।’ इसके तर्क में खुर्शीद ने कहा है कि हिन्दू धर्म उच्च स्तर का है। कोई हिंदू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा। मेरा कहना है कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और ISIS भी गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने निकाला समाधान अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा है कि अयोध्या विवाद को लेकर समाज में बंटवारे की स्थिति थी। सुप्रीम कोर्ट ने उसका समाधान निकाला। ये ऐसा फैसला है कि जिससे ये ना लगे कि हम हारे, तुम जीते। वहीं BJP की तरफ इशारा करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘ये ऐलान तो नहीं हुआ कि हम जीत गए, लेकिन कभी-कभी ऐसे संकेत दिए जाते हैं। सबको जोड़ने की कोशिश होनी चाहिए। फिलहाल अयोध्या के उत्सव में ऐसा लगता है कि यह एक ही पार्टी का उत्सव है।’ तो फैसला कामयाब रहा सलमान खुर्शीद ने लिखा है, ‘बेशक, हिंदुत्व समर्थक इसे इतिहास में अपने गौरव को मान्यता मिलने के तौर पर देखेंगे। न्याय के संदर्भ सहित जीवन कई खामियों से भरा है, लेकिन हमें आगे बढ़ने के लिए इसके साथ समायोजन की जरूरत है। यह किताब एक विवेकपूर्ण फैसले में उम्मीद देखने की कोशिश है, फिर भले ही कुछ लोगों को यह लगता हो कि फैसला पूरी तरह उचित नहीं था।’ किताब पर बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि समाज में एकता आएगी तो मानूंगा कि किताब लिखने का फैसला कामयाब रहा। कांग्रेस अल्पसंख्यक समर्थक पार्टी देश में हिंदुत्ववादी राजनीति के असर की चर्चा करते हुए खुर्शीद ने लिखा है, ‘मेरी पार्टी कांग्रेस में चर्चा अक्सर इस मुद्दे की तरफ मुड़ जाती है। कांग्रेस में एक ऐसा तबका है, जिसे इस बात पर पछतावा है कि हमारी छवि अल्पसंख्यक समर्थक पार्टी की है। इन्होंने अयोध्या पर कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए यह घोषणा कर दी कि अब इस जगह पर भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए। इस रुख ने कोर्ट के आदेश के उस हिस्से की अनदेखी की, जिसमें मस्जिद के लिए भी जमीन देने के लिए कहा गया था।’
  • Coronavirus: कोरोना के खिलाफ जंग में भारत निभाएगा अहम भूमिका, देने जा रहा है ये बड़ा हथियार
    नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो रही है लेकिन अब भी इसका खतरा बना हुआ है। ऐसे में अब कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए भारत एक अहम भूमिका निभाने जा रहा है। दरअसल, कोरोना से जारी लड़ाई में अब देश को एक नया हथियार मिलने जा रहा है। ये हथियार एक गोली है जो कोरोना से संक्रमित मरीजों को दी जाएगी। ये गोली मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत के खतरे को पहले के मुकाबले कम करेगी। कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों को इलाज के लिए मर्क की ये एंटीवायरल दवा मोलनुपिरवीर की कुछ ही दिनों में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी। पैक्सलोविड कोविड स्ट्रैटजी ग्रुप, सीएसआईआर के अध्यक्ष डॉ राम विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दवा उन व्यस्कों के लिए होगी जिनमें कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण पाए जाएंगे या फिर जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने का खतरा होगा। एक चैनल से बातचीत में विश्वकर्मा ने बताया कि फाइजर की गोली पैक्सलोविड में अभी कुछ वक्त लग सकता है। ऐसे में दो दवाओं के आने के बाद काफी असर देखने को मिलेगा फाइजर ने एक बयान में कहा है कोरोना के मरीजों को दी जाने वाली ये दवा पैक्सलोविड उनके अस्पताल में भर्ती होने और उनकी मौत के खतरे को 89 प्रतिशत तक कम करती है।
  • Assam में दर्दनाक हादसा, छठ पूजा करके लौट रहे ऑटो रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख
    गुवाहाटी। असम के करीमगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मृतक छठ पूजा करके लौट रहे थे. हादसा गुरुवार सुबह करीमगंज में नेशनल हाईवे 8 पर बैठाखाल में हुआ. करीमगंज असम-त्रिपुरा बॉर्डर पर स्थित जिला है. बताया जा रहा है कि मृतक छठ पूजा करके ऑटो रिक्शा (नंबर AS-01AC-782) से लौट रहे थे. करीमगंज थाने के एक पुलिस अफसर ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. यह हादसा करीमगंज के बैठाखाल इलाके में हुई. इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है. एक शव करीमगंज सिविल अस्पताल में पहुंच गया है. (Assam ) वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. सीएम ने जताया दुख असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, आज सुबह बैठाखाल पाथरखंडी में एक दुर्घटना में 9 व्यक्तियों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं. एक घायल अस्पताल में भर्ती है. असम पुलिस ट्रक के ड्राइवर की तलाश में जुटी है, जो ऑटो को टक्कर मारने के बाद भाग गया. संवेदनाएं.
  • नेहरू प्लेस बड़ा वाणिज्यिक क्षेत्र, झुग्गी इलाका नहीं बनना चाहिए: दिल्ली हाईकोर्ट
    नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी के नेहरू प्लेस में अवैध कब्जाधारियों से निपटने को लेकर बुधवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) से अपने सुझाव मांगे और कहा कि इतना बड़ा वाणिज्यिक क्षेत्र झुग्गी इलाका नहीं बनना चाहिए। न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने नेहरू प्लेस में रेहड़ी-पटरियों से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नगर निकाय को अन्य हितधारकों के साथ व्यापक सहमति पर पहुंचने और एक सप्ताह के भीतर अपना प्रस्ताव साझा करने का निर्देश दिया। पीठ ने कहा कि जब तक उच्च न्यायालय की एक अन्य पीठ टाउन वेंडिंग समितियों से संबंधित मुद्दों का फैसला नहीं करती है, तब तक यह उन 95 विक्रेताओं को निर्धारित समय, रकबे और स्थान से संबंधित प्रतिबंधों पर सख्ती से अमल करने की शर्तों के साथ माल बेचना जारी रखने की अनुमति देगी, जिनके पास पहले से ही न्यायिक आदेश हैं। न्यायालय ने कहा कि विक्रेताओं को तहबाजारी की शर्तों का पालन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि रात के दौरान कोई सामान या पार्सल न छूटे। पीठ ने कहा, हम आपसे (विक्रेताओं से) अनुपालन करने और केवल डीडीए द्वारा अनुमति प्राप्त लोगों को ही बिक्री करने की अनुमति देंगे। अपने क्षेत्र तक ही सीमित रहें और जगह को साफ-सुथरा छोड़ दें। इसने कहा,नेहरू प्लेस एक बड़ा व्यावसायिक क्षेत्र है। इसे झुग्गी-झोपड़ी नहीं बनना चाहिए। चीजें बहुत खराब हैं।' पीठ ने कहा कि प्रतिस्पर्धी हितों को संतुलित करते हुए यह देखा जाना चाहिए कि आपात स्थिति में दमकल की पहुंच वहां हो सकती है या नहीं। सुनवाई के दौरान, न्यायालय ने एसडीएमसी से यह भी सवाल किया कि क्या उसने पिछले आदेश के अनुपालन में जमीनी स्तर पर सत्यापन किया है कि नेहरू प्लेस में केवल वही अपनी दुकानें चला रहे हैं, जिन्हें अदालत से सुरक्षा दी गई थी। न्यायालय ने एसडीएमसी से कहा, ‘‘हम आपके आयुक्त को पकड़ेंगे, वह अदालत के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं।… एसडीएमसी अपनी भूमिका नहीं निभा रहा है। दर बढ़ाने के लिए हमारे आदेश का इस्तेमाल न करें..आपने यह खुलासा क्यों नहीं किया कि रात 10 बजे (विक्रेताओं के) सामान वहां पड़ा होता है।' न्यायालय ने दिल्ली जल बोर्ड को एक हलफनामा दाखिल करने के लिए भी कहा, जिसमें कहा गया हो कि वह तीन महीने के भीतर अपना सारा खुदाई कार्य पूरा कर लेगा। पीठ ने कहा, ‘‘तीन महीने के बाद कोई खुदाई नहीं। जब तक आपका खुदाई का काम खत्म नहीं हो जाता, हम कुछ नहीं कर सकते।' पीठ ने नेहरू प्लेस स्थित जिला वाणिज्यिक केंद्र की एक इमारत में आग लगने की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए 13 अगस्त को सुनवाई शुरू की थी। मामले की अगली सुनवाई नौ दिसम्बर को होगी।
  • असम में अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं
    डिब्रूगढ़ः असम के डिब्रूगढ़ जिले में स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) के शिशु वार्ड में लगे एक वेंटिलेटर में बुधवार रात को आग लग गई। यह वेंटिलेटर पीएम-केयर्स फंड के तहत अस्पताल को मिला था। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एएमसीएच के अधीक्षक प्रशांत दिहिंगिया ने मीडिया को बताया कि शिशु वार्ड में वेंटिलेटर के एक मॉनिटर ने आग पकड़ ली, जिसे कर्मचारियों ने कक्ष में रखे अग्निशमन यंत्र की मदद से तत्काल बुझा दिया। उन्होंने कहा, वार्ड में छह महीने से 10 साल आयुवर्ग के 12 बच्चे थे। कोई घायल नहीं हुआ।अधीक्षक ने कहा कि घटना के बाद सावधानी बरतते हुए सभी मरीजों को अस्पताल के अन्य शिशु वार्ड में स्थानांतरित किया गया।
  • देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहता हूं, यही सच्चा हिंदुत्व है: केजरीवाल
    नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी (आप) सच्चे हिंदुत्व का पालन कर रही है, क्योंकि वह देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहती है और देश को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती है। केजरीवाल ने एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष निशाना साधा और कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को बांटना, दंगे भड़काना और दलितों पर अत्याचार करना हिंदुत्व नहीं है, बल्कि एक इंसान को दूसरे से जोड़ना हिंदुत्व है। केजरीवाल ने इस आरोप को सरासर गलत कहकर खारिज कर दिया कि हाल में अयोध्या स्थित राम मंदिर जाकर और दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी देकर वह चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए नरम हिंदुत्व का कार्ड खेल रहे हैं। आप अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएगी। केजरीवाल ने कहा, मुझे नहीं पता कि नरम हिंदुत्व क्या है। मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहता हूं, एक इंसान को दूसरे से जोड़ना चाहता हूं। यही हिंदुत्व है। हिंदुत्व एकजुट करता है, हिंदुत्व तोड़ता नहीं है।'
  • बेंगलुरुः PM मोदी से आज मुलाकात कर सकते हैं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई
    बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि वो अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरे के दौरान उनका कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने का भी कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार के साथ राज्य की परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर बात करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी मिलने की संभावना है। दौरे से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं किया। बोम्मई ने कहा, ‘मैं आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करूंगा और मैंने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा है, मुलाकात कल होने की उम्मीद है।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शाम बेंगलुरु लौटने से पहले उनका एक टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सम्मेलन में भी भाग लेने का कार्यक्रम है।
  • छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, महापर्व का समापन
    नई दिल्ली: सूर्योदय के साथ छठ महापर्व का प्रात:कालीन अर्घ्‍य देश के कई हिस्सों में शुरू हो चुका है. बिहार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पटना के पाटीपुल घाट पर गंगा किनारे छठ की पूजा कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. तो वहीं कुछ श्रद्धालु पटना कॉलेज घाट में सूर्यदेव की पूजा की. दिल्ली में श्रद्धालुओं ने छठ के आखिरी दिन शास्त्री पार्क में आर्टिफिशियल घाट बनाकर उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया. महाराष्ट्र में छठ के मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने चार दिवसीय छठ पूजा में हिस्सा लिया. मुंबई के कुर्ला इलाके में तालाब में उतरकर व्रती ने उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देकर इस पूजा का समापन किया.मुंबई में दिया गया उगते सूर्य को अर्घ्यइससे पहले व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. गंगा और अन्‍य नदियों के किनारे तथा तालाबों व अन्‍य जलाशयों पर आस्‍था का जन-सैलाब उमड़ रहा है. चार दिवसीय छठ पूजा का आज चौथा और आखिरी दिन है. कठिन व्रतो में से एक छठ का व्रत 36 घंटे तक निर्जला रखा जाता है. खरना के दिन शाम को गुड़ वाली खीर खाते हैं और फिर 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखा जाता है. खरना के दिन ही छठ पूजा की सारी तैयारी कर ली जाती है.गोरखपुर में दिया गया उगते सूर्य को अर्घ्यसूर्य को अर्घ्य देने के बाद लोगों में प्रसाद का वितरण किया जाता है. उसके बाद ही व्रत का पारण किया जाता है. छठ व्रत और छठ पूजा आदि करने से छठ मैय्या की आशीष मिलती है और निरोगी जीवन की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य किस समय दिया जाएगा.सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू छठ पर्व के आखिरी दिन सुबह से ही नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी. इस दिन व्रती और उनके परिवार के लोग नदी के किनारे बैठकर जमकर गाना-बजाना करते हैं और उगते सूरज का इंतजार करते हैं. सूर्य जब उगता है तब उसे अर्घ्य अर्पित किया जाता है, इसके बाद व्रती एक दूसरे को प्रसाद देकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं. आशीर्वाद लेने के बाद व्रती अपने घर आकर अदरक और पानी से अपना 36 घंटे का कठोर व्रत को खोलते हैं. व्रत खोलने के बाद स्वादिष्ट पकवान आदि खाए जाते हैं और इस तरह पावन व्रत का समापन होता है.पटना में दिया गया उगते सूर्य को अर्घ्यउषा अर्घ्य का समयछठ पूजा का चौथा दिन 11 नवंबर 2021, दिन गुरुवार है. इस दिन (उषा अर्घ्य) सूर्योदय का समय सुबह 06:41 बजे है. उषा अर्घ्य अर्थात इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले नदी के घाट पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. यह अर्घ्य सूर्य की पत्नी उषा को दिया जाता है. मान्यता है कि विधि विधान से पूजा करने और अर्घ्य देने से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती हैं.पढ़ें: थोड़ी देर में उदयीमान भगवान भास्कर को दिया जाएगा अर्घ्य, यहां जानें सूर्योदय का समय उगते सूर्य का श्रद्धालुओं को इंतजारइस तरह दें अर्घ्‍य1. छठ के अंतिम दिन सूर्योदय से पूर्व शुद्ध होकर स्नान कर लें.2. इसके बाद उदित होते सूर्य के समक्ष जल में खड़े हो जाएं.3.. खड़े होकर तांबे के पात्र में पवित्र जल भर लें.4. उसी जल में मिश्री भी मिलाएं.5. तांबे के लौटे में लाल फूल, कुमकुम, हल्दी आदि डालकर सूर्य को यह जल अर्पित करते हैं.6. दोनों हाथों से तांबे के पात्र को पकड़ कर इस तरह जल चढ़ाएं कि सूर्य जल चढ़ाती धार से दिखाई दें.7. फिर दीप और धूप से सूर्य की पूजा करें और आशीर्वाद मांगे.
  • आर्थिक राशिफल 11 नवंबर 2021: आज मकर राशि में तीन ग्रह रहेंगे मौजूद, इन राशियों को हो सकती है धन की हानि, जानें सभी राशियों का राशिफल
    Money Horoscope, Financial Horoscope, Arthik Rashifal Today 11 November 2021 2021, Aaj Ka Rashifal : पंचांग के अनुसार 11 नवंबर 2021, गुरुवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. इस दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा, चंद्रमा मकर राशि में विराजमान रहेगा, जहां पर पहले से ही शनि और गुरु बैठे हुए हैं. धन को लेकर आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा आइए जानते है आर्थिक राशिफल. मेष राशिफल (Aries Horoscope)- धन के मामले में सावधानी बरतें. शेयर बाजार में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो जल्दबाजी न करें. वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- तनाव और भ्रम की स्थिति बन सकती है. बड़ी पूंजी से कोई नया कार्य आरंभ करना चाहते हैं तो वरिष्ठ और जानकार लोगों की राय अवश्य लें. मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- शनि की ढैया आपकी राशि पर चल रही है. धन के मामले में अधिक सावधानी बरतें. व्यापार में हानि हो सकती है. कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- योजना बनाकर कार्य करने से धन लाभ की स्थिति बन सकती है. आज का दिन काफी व्यस्तताओं भरा रहेगा. सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- 11 नवंबर का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है, तनाव और अज्ञात भय की स्थिति बनी रहेगी. गलत निर्णय परेशानी का कारण बन सकते हैं. धैर्य बनाए रखें. कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- काम की अधिकता रहेगी. धन की प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. तुला राशिफल (Libra Horoscope)- व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है. नए कार्य की योजना बना सकते हैं. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- बाजार की स्थिति निवेश के लिए आकर्षित कर सकती है, अधिक जल्दबाजी धन की हानि का कारण भी बन सकती है. धैर्य बनाए रखें. गलत कार्य न करें. धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- सफलता प्राप्त करने के लिए आज के दिन आपको अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना पड़ सकता है. लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- शनि, गुरु के साथ आज चंद्रमा की युति बनी हुई है. धन के मामले में शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. भ्रम और तनाव की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें. कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- धन की बचत करें. अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है. धन से जुड़े कार्यों में आने वाली बाधा दूर हो सकती है. मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- धन लाभ की स्थिति बनी हुई है. आज का दिन महत्वपूर्ण है. आज के दिन मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलने का प्रयाास करें.