National News
  • ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार Audi कार ने 11 लोगों को रौंदा, एक की मौत, 10 जख्मी, देखें दिल दहला देने वाला
    जोधपुर। जिले के AIIMS रोड पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक-एक कर 11 लोगों को रौंद दिया। इसमें 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हो गए हैं। यह हादसा जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई। इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो भी वायरल हुआ है। दरअसल, कार मालिक तेज रफ़्तार ऑडी पर से नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद कार आगे आने वालों को रौंदती हुई सड़क किनारे बने झोपड़ियों में जा घुसी। घटना के बाद कार ड्राइवर खुद बासनी थाने पहुंच गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। हवा में उछला एक्टिवा सवार शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नंदनवन ग्रीन में रहने वाले 50 वर्षीय अमित नागर अपनी ऑडी कार लेकर जा रहे थे। पाल रोड से AIIMS की ओर जाते वक़्त पेट्रोल पंप से ठीक पहले भीड़ के बीच कार अचानक अनियंत्रित हो गई। CCTV फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि कार के आगे कुछ बाइक सवार जा रहे हैं। इस बीच पीछे से आ रही ऑडी कार ने सबसे पहले एक एक्टिवा सवार को टक्कर मारी, जिससे एक्टिवा सवार हवा में उछल गया। इसके आगे तो कार की रफ्तार और तेज हो गई। वाहनों के साथ चालक भी उड़े आगे जा रहे लोग कुछ संभल पाते, तब तक कार ने एक बाइक और एक स्कूटी को भी टक्कर मार दी। खिलौनों के समान उछलते वाहनों के साथ उनके चालक भी हवा में नज़र आए। इसके बाद कार ने वहां सड़क किनारे बनी झोपड़ियों के बाहर से निकल रहे एक साइकिल सवार को रौंद दिया। झोपड़ियों के बाहर खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारने के बाद कार रुक गई। इसके बाद कार ड्राइवर अमित वहां से निकल कर सीधे बासनी थाने पहुंचा। सभी घायलों का AIIMS में उपचार चल रहा है। सीएम अशोक गहलोत भी जोधपुर पहुंचकर घायलों से मिले हैं।
  • ACCIDENT NEWS : ट्रेलर से भिड़ंत के बाद बस में लगी आग, 25 लोग थे सवार, 12 लोगों की मौत, कई गंभीर
    बाड़मेर। राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ भांडियावास गांव के पास एक बस और ट्रेलर में भीषण भिड़ंत हुई है, जिसके बाद बस में आग लगी गई। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हादसा कल की है। हादसे के समय बस में करीब 2 दर्जन लोग सवार थे, जिसमें से 10-12 लोगों के जिंदा जलने की सूचना मिल रही है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना के बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया है। 10 से 12 लोगों की मौत घटना पर मौजूद एक चश्‍मदीद ने बताया कि हादसे के वक्त बस में 25 लोग सवार थे। 10 से 12 लोग इस हादसे में अपनी जान खो चुके हैं। उसने बताया कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायलों को बस के पीछे का कांच तोड़कर बाहर निकाला गया। स्लीपर बस में सवार कुछ सो रहे थे तो कोई सीट पर बैठे थे। बचाव कर्मियों ने अब तक दुर्घटनास्थल से 10 शव निकाले हैं। वहीं सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।”
  • भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले लोगों को मिला करारा जवाब, इन 96 देशों ने दी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मान्यता
    नई दिल्ली। पहले ही दुनियां के बाकी देश भारत के वैक्सीनेश्न अभियान को लेकर तारीफें कर रहे थे तो वहीं अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए बनाए गए भारतीय कोरोना टीकों का भी दुनिया में डंका बोल रहा है। मंगलवार को देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनियाभर के 96 देशों ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मान्यता दी है। इसके अलावा मनसुख मांडविया ने ये भी बताया कि इन दोनों कोविड-19 टीकों (कोवैक्सीन और कोविशील्ड) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) भी मिली हुई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, “डब्ल्यूएचओ ने अब तक ईयूएल में आठ टीकों को शामिल किया है। हमें खुशी है कि इनमें से दो भारतीय टीके हैं – कोवैक्सिन और कोविशील्ड। दुनिया के 96 देशों ने इन दोनों टीकों को मान्यता दी है।” कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मान्यता देने वाले 96 देशों में कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, बेल्जियम, स्पेन, यूके, फ्रांस, रूस और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। इसके आगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में अब तक कुल 109 करोड़ से अधिक COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। मांडविया ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के “हर घर दस्तक” मेगा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत, “टीकाकरण अभियान चलाने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी घरों में जा रहे हैं। मांडविया ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ बातचीत की जा रही है ताकि दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को मान्यता दी जाए। जिससे की उनकी शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए की जाने वाली यात्रा आसान हो सके। मंडाविया ने जोर देकर कहा कि विदेश मंत्रालय के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय सभी देशों के साथ निरंतर बातचीत में है ताकि परेशानी मुक्त अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा के लिए वैक्सीन प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता प्राप्त हो सके।
  • Chhath Puja 2021: आस्था के महापर्व छठ पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
    नई दिल्ली। आस्था का महापर्व छठ 8 नवंबर से शुरू हो गया। ये पर्व चार दिनों तक चलता है। छठ पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होती है बिहार, झारखंड और यूपी के कई जिलों में इस त्योहार को बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। आज यानी बुधवार को इस पर्व में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। वहीं, गुरुवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। जिसके बाद इस पर्व का समापन हो जाएगा। आस्था के महापर्व छठ पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद समेत कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा- छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। यह पर्व प्रकृति, विशेषकर सूर्य‌ व‌‌ जल पर हमारी निर्भरता‌ को स्वीकारने का भी अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्‍योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के हमारे प्रयासों को भी सुदृढ़ बनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पर्व की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सूर्योपासना के महापर्व छठ की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। छठी मइया हर किसी को उत्तम स्वास्थ्य और सुख-सौभाग्य प्रदान करें। राहुल गांघी ने भी लोगों को छठ पर्व की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सूर्य का अर्घ्य, छठी माँ का शुभ आशीष व परिवारजनों का साथ…छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
  • Chhath Pooja 2021: छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह, आज अस्ताचल सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, जानिए प्रशासन की तैयारियां
    नई दिल्ली। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह और रौनक देखने को मिल रही है और पूरे देश में भक्तिमय हो गयी है। बात कर राजधानी पटना की तो यहां के लोग आज अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देंगे जिसके लिये जहां साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा और अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी है वहीं छठ व्रतियों में उत्साह और रौनक देखते ही बन रही है। छठ की छटा आज पूरी राजधानी में छाई हुयी है। घर से लेकर घाट तक, गलियों से लेकर सड़कों तक… हर तरफ आकर्षक सजावट दिख रही है। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। पटना समेत पूरे बिहार के घर-घर में छठ के गीत गूंज रहे छठ को लेकर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के घर-घर में छठ के गीत गूंजने लगे हैं। “ केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय, आदित लिहो मोर अरगिया., दरस देखाव ए दीनानाथ., उगी है सुरुजदेव., हे छठी मइयातोहर महिमा अपार., कांच ही बास के बहंगिया बहंगी लचकत जाय ….. , गीत सुनने को मिल रहे हैं। छठ घाट पर सुरक्षा तय करने सरकार ने जिला प्रशासन को दिया आदेश राज्य सरकार ने हर छठ घाट पर सुरक्षा तय करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है। प्रमुख घाटों पर गोताखोरों के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, जिससे किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो। राजधानी में गंगा घाटों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। खासकर, किसी भी तरह की कोई भगदड़ न मचे, इसका ख्याल रखने की पूरी कोशिश जिला प्रशासन कर रहा है। पटना नगर निगम की ओर से शहर के पार्कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बने तालाबों में गंगाजल डाला जा रहा है। गंगाजल अस्थायी और स्थायी दोनों प्रकार की तालाबों में नि:शुल्क डाला जा रहा है। छठ घाट पर पुख्ता चिकित्सीय इंतजाम किये गये हैं। आपात परिस्थिति में एंबुलेस की मदद ली जा सकती है।
  • आज का पंचांग, ​​10 नवंबर, 2021: छठ पूजा के लिए तिथि, शुभ मुहूर्त, राहु काल और सूर्योदय, सूर्यास्त का समय देखें।
    पंचांग के अनुसार, 10 नवंबर कार्तिक महीने में षष्ठी तिथि है जो वर्तमान में शुक्ल पक्ष चंद्र चरण में है। दिन बुधवार या बुधवार होगा और यह छठ पूजा का भी प्रतीक होगा। यह त्योहार बड़े पैमाने पर बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्यों में मनाया जाता है। छठ पूजा के दौरान, हिंदू भक्त सूर्य भगवान की पूजा करते हैं जिन्हें सूर्य के नाम से भी जाना जाता है। वह ऊर्जा और जीवन शक्ति का प्रतीक है। भक्त नदी में डुबकी लगाकर सूर्य देव की पूजा करते हैं और कल्याण, समृद्धि और प्रगति की कामना करते हैं। पढ़ना: छठ पूजा 2021: त्योहार के चार दिनों के बारे में आप सभी को पता होना चाहिए 10 नवंबर को सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय और चंद्रमा इस बुधवार, पंचांग में सुबह 6:40 बजे सूर्योदय और शाम 5:30 बजे सूर्यास्त होने की संभावना है। चंद्रोदय का समय 10 नवंबर को दोपहर 12:22 बजे है, जबकि चंद्रोदय का समय बुधवार को रात 10:56 बजे होगा. छठ पूजा के अंतिम दिन गुरुवार, 11 नवंबर को सुबह 6:41 बजे सूर्य उदय होगा, जब भक्त उगते सूरज की प्रार्थना करेंगे और सुबह की आरग की रस्म अदा करेंगे। पढ़ना: छठ गीत 2021: ये 5 लोक गीत इस छठ पूजा पर आपकी प्लेलिस्ट में होने चाहिए 10 नवंबर की तिथि, नक्षत्र और राशि का विवरण षष्ठी तिथि सुबह 8:25 बजे तक प्रभावी रहेगी जिसके बाद सप्तमी तिथि 10 नवंबर को लागू होगी। उत्तरा आषाढ़ 10 नवंबर को दोपहर 3:42 बजे तक प्रभावी रहेगी, जिसके बाद यह श्रवण नक्षत्र में स्थानांतरित हो जाएगी। बुधवार को। चंद्रमा मकर राशि में रहेगा जबकि सूर्य भी तुला राशि में रहेगा। शुभ मुहूर्त 10 नवंबर इस बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। हालांकि, रवि योग सुबह 6:40 बजे से प्रभावी होगा और दोपहर 3:42 बजे तक रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:55 बजे से 5:47 बजे तक प्रभावी रहेगा। गोधुली मुहूर्त शाम 5:19 बजे से शाम 5:43 बजे तक प्रभावी रहेगा। बुधवार को सयाहना संध्या शाम 5:30 बजे से शाम 6:49 बजे तक प्रभावी रहेगी। निशिता मुहूर्त 10 नवंबर को रात 11:39 बजे से प्रभावी होगा और 11 नवंबर को दोपहर 12:32 बजे तक रहेगा। 10 नवंबर के लिए आशुभ मुहूर्त इस बुधवार को भद्रा का अशुभ मुहूर्त सुबह 9:02 बजे से प्रभावी होकर शाम 7:35 बजे तक रहेगा. राहु कलाम दोपहर 12:05 बजे से प्रभावी होगा और दोपहर 01:26 बजे तक जारी रहेगा। विडाल योग का समय सुबह 6:40 से 9:58 बजे तक है। यमगंडा मुहूर्त सुबह 8:01 बजे से प्रभावी होगा और सुबह 9:22 बजे तक चलेगा।
  • Horoscope Today 10 November 2021: मेष से लेकर मीन राशि तक जानें आज का राशिफल, इन 4 राशियों को रहना होगा सावधान
    Horoscope Today 10 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 10 नवंबर 2021 बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है. बुधवार को चंद्रमा मकर राशि में रहेगा. जहां पर शनि और गुरु पहले से ही विराजमान है. मकर राशि में तीन ग्रहों की युति बनी है. आज का दिन करियर, जॉब, बिजनेस, सेहत, धन और दांपत्य जीवन के लिए कैसा है, आइए जानते हैं आज का राशिफल. मेष- आज के दिन पाठ-पूजा के साथ-साथ ईश्वर के सामने बैठकर ध्यान लगाना चाहिए, मानसिक तनाव में कमी आएगी. ऑफिस में अधिनस्थों पर बेवजह का हुक्म चलाना भारी पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर इधर-उधर की बातों में समय गंवाना भारी पड़ सकती है. व्यापार को बढ़ाने के लिए जानकारों से राय लेनी चाहिए, पैतृक व्यापार में पिता से मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए. सेहत में अपना मनचाहा भोजन कर सकते हैं. पुराने रोगों से मुक्ति मिलने की संभावना है. पारिवारिक लोगों से ताल-मेल बनाकर चलना होगा क्योंकि नकारात्मक ग्रहों की स्थितियां अन-बन करा सकती है. मनोरंजन के लिए परिवार के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग बना सकते हैं. वृष- आज के दिन स्वभाव से विनम्र एवं सौम्य रहें. कार्यों में मेहनत रंग लेकर आएगी, ऐसे में सभी ओर से डि-फोकस होकर कार्य में फोकस बढ़ाए. ऑफिस की गुप्त बातों की किसी के साथ शेयर न करें. आर्ट्स से जुड़े लोग कुछ नया क्रिएटिव कर सकते हैं. जनरल स्टोर के व्यापारियों के लिये दिन सामान्य रहेगा, दैनिक व्यापार में वृद्धि होगी. हेल्थ में जो लोग अत्यधिक मादक-पदार्थ का सेवन करते हैं उनको घातक बीमारी होने की आशंका है. पान-मसाले का सेवन तत्काल रुप से छोड़ दे. घर में धार्मिक माहौल बनाकर रखें, कोई पाठ व जाप करना भी उत्तम रहेगा. छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. मिथुन- आज के दिन अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर खुद मजबूत बनना होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी से सीधे और कठोर शब्दों का प्रयोग न करें. आज कोशिश करें की ऑफिस के नियम न टूटे, साथ ही कार्य पर फोकस बनाए रखना होगा. स्टेशनरी का व्यापार करने वालों का अच्छा कारोबार चलेगा वहीं दूसरी ओर सोचा गया मुनाफा भी हाथ लगेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी मौसम से संबंधित दिक्कतें स्वास्थ्य खराब कर सकती हैं, ऐसे में भरपूर नींद लेनी चाहिए. बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा उनकी ओर से महत्वपूर्ण सलाह भी मिल सकती है. कर्क- आज के दिन अपने गुणों को बढ़ाते हुए सबकी आंखों का तारा बनना है. आज किसी जरूरतमंद महिला की मदद कर सकें तो अच्छा होगा. करियर में बेहतर प्रदर्शन के चलते प्रसन्नता बटोरेंगे. कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. बड़े व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, पुराने अटके हुए पैसे भी वापस मिल सकते हैं. सेहत को लेकर सजग रहना होगा कोई भी भारी सामान उठाने से परहेज करें, क्योंकि अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति बैकपेन फिराक में है. घर के गंभीर विषयों पर सदस्यों से चर्चा हो सकती है, ऐसे में यदि आप घर के मुखिया हैं तो सजग होकर निर्णय लें. सिंह- आज के दिन प्रियजन का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर कोई अपना आपसे दिल की बात साझा कर सकता है. ऑफिशियल कार्य की प्लानिंग के लिए समय बेहद उपयुक्त है. व्यापारियों को ग्राहकों की पसंद न पसंद का ध्यान रखना होगा, साथ ही वाणी में सौम्यता रखें, हो सकता है कोई ग्राहक आपकी बात सुनकर नाराज हो जाएं. सेहत को देखते हुए आज क्रोध ही हेल्थ को डाउन कर सकती है, ऐसे में उच्च रक्तचाप वाले अलर्ट रहें. घर के लिए सामान खरीदने की प्लानिंग शुरू कर दें. यदि संभव हो तो अपने घर के छोटे बच्चों को पढ़ाई में उनकी मदद करें. कन्या- आज के दिन गुरुजनों व वरिष्ठों को प्रणाम करें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें. सॉफ्टवेयर से संबंधित नौकरी करने वालों को कार्य में तेजी रखनी होगी. विदेशी कंपनियों में आवेदन भरने वालों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. शेयर से संबंधित व्यापार करने वालों को आज अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं. विद्यार्थियों को परिश्रम के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं होगा. हेल्थ में कोल्सट्रोल पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी, खानपान पर भी संयम बरतें. आज थोड़ा परमार्थ भी करें, यदि किसी दिव्यांग की मदद का अवसर प्राप्त हो तो उसे हाथ से जाने न दे. परिवार के साथ भजन-कीर्तन करना चाहिए. तुला- आज के दिन धैर्य रखते हुए सही समय का इंतजार करना होगा, और आने वाले दिनों की प्लानिंग करनी चाहिए. ऑफिशियल कार्यों को ध्यान पूर्वक करना होगा. खाद्य पदार्थ के व्यापारियों को माल स्टॉक करके रखना चाहिए. युवाओं को क्रोध पर नियंत्रण करना चाहिए क्योंकि आज किसी से विवाद होने की आशंका है. सेहत में विशेष कर महिलाओं को ध्यान रखना चाहिए आज कुछ हार्मोनल डिसऑर्डर जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. घर से संबंधित चीजों के लिए यदि कोई लोन या कर्ज ले रखा है, उसे खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दें. पिता से विवाद न हो इस बात का ध्यान रखना होगा. वृश्चिक- आज के दिन कान से आहार शुद्ध लेना होगा, कहने का तात्पर्य है की सत्संग सुने अच्छे संगीत क्योंकि ग्रहों की स्थिति कान के माध्यम में दिमाग में नकारात्मकता ला सकती है. ऑफिस में किसी की बुराई न करें और न ही ऐसे गॉसिप में हिस्सा लें. होटल रेस्टोरेंट के व्यापार में मुनाफा हाथ लग सकता है. जो विद्यार्थी सिविल की तैयारी कर रहें हैं उन्हें पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सेहत में आज गर्म और फ्रेश भोजन को ही महत्व दें. घर के छोटे-छोटे कार्यों की जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है जिसके लिए तैयार रहना होगा.आस-पास के लोगों से विवाद करने से बचना होगा. धनु- आज के दिन अनावश्यक खर्च नहीं करने चाहिए, तो वहीं अपने लक्ष्यों पर निगाह रखनी होगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्यों को लेकर अलर्ट रहना होगा, साथ ही टारगेट बेस्ट कार्य से जुड़े लोग ग्राहकों के संपर्क में बनाए रखना होगा. मीटिंग का दौर भी चलेगा जिसमें प्रदर्शन अच्छा रखना होगा. दूध से संबंधित कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. अत्यधिक चिंतन रोगों का कारण बन सकता है, इसलिए हंसी मजाक के साथ दिन को व्यतीत करना चाहिए. घर के सदस्यों के साथ सामंजस्य बैठाकर चलना होगा, उनकी बातें दिल को चुभ सकती हैं, ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए आपको शांत रहना है. मकर- आज के दिन मानसिक शांति को महत्व दें, वर्कलोड हल्का रखें. कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयास अब रंग लाने वाले हैं, रुका हुआ प्रमोशन और मनचाहा स्थानांतरण मिल सकता है. व्यापारियों को बड़े ग्राहकों के सुझावों को गंभीरता से लेना होगा. युवाओं को वरिष्ठों से अहंकार की वाणी नहीं बोलनी है, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि मौसम के बदलाव को देखते हुए, सजग रहें, तो वहीं दूसरी ओर इस राशि के छोटे बच्चों को सर्दी जुकाम से बचाकर रखें. जिन लोगों का जन्मदिन है उनको परिवार की ओर से कोई सरप्राइज मिल सकता है. कुम्भ- आज के दिन ऐसा अवसर हाथ लग सकते हैं, जिनका लम्बे समय से इंतजार था. सकारात्मक रहते हुए कमियों में भी अवसरों को ढूंढना चाहिए. जो मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह काम में तेजी लाए, क्योंकि टार्गेट पूरे होंगे. दवा के कारोबारियों के लिए का दिन शुभ है अपने कार्य के विस्तार पर भी ध्यान दें. सेहत को देखते हुए प्रसन्न रहना बेहद महत्वपूर्ण है, यदि आप बीमार चल रहें हैं तो पॉजिटिव थिंक रखें. पितामाह की सेवा करने का मौका मिले तो पीछे न हटे यदि वह आपके साथ नहीं रहते हैं तो उनके लिए कोई उपहार भेज सकते हैं. मीन- आज के दिन बेवजह की चिंताएं मस्तिष्क में घेर सकती हैं, ऐसे में खुद को व्यस्त रखें. आर्थिक स्थितियों को लेकर दिन शुभ है. यदि आप पर कोई विभागीय कार्यवाही चल रही है, तो अपना पक्ष मजबूत रखें राहत मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से तैश में आकर वाद-विवाद न करें. कई दिनों से किसी रोग को लेकर परेशान चल रहें हैं, और खासा आराम भी नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर की सलाह से पैथी बदल देनी चाहिए ऐसा करना आपके लिए लाभदायक होगा. विवाह योग्य लोगों को जल्दबाजी में निर्णय न लेते हुए सूझबूझ दिखानी होगी. छोटी बहन की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा.
  • Nawab Malik vs Fadnavis: नवाब मलिक का मुंबई हमले के दोषी से लिंक, दाउद के रिश्तेदारों से खरीदी जमीन, फडणवीस का बड़ा आरोप
    नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स मामले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व एनसीपी नेता नवाब मलिक के बीच छिड़ा वाक् युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसा कि फडणवीस ने कह ही दिया था कि वे दीवाली बाद नवाब के खिलाफ एक ऐसा बम फोडेंगे जिससे तहलका मचना तय है, तो अपने कहे अनुसार फडणवीस ने नवाब के खिलाफ बम फोड़ दिया और ऐसा फोड़ा कि नवाब मलिक से भी रहा नहीं गया और ट्वीट कर खुद प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही। अब वे आगे फडणवीस के आरोपों के प्रतिक्रिया के रूप में क्या कुछ कहते हैं। यह तो फिलहाल अब आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले आइए हम आपको पूरे तफसील से बताते हैं कि आखिर फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में नवाब मलिक के बारे में क्या कुछ कहा। जानिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोप..! फडणवीस ने नवाब मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संबंध 1993 में मुंबई हमले में दोषी पाए गए दाउद इब्राहिम से हैं। नवाब ने सस्ती कीमतों में दाउद के परिजनों से जमीन खरीदी थी। पूर्व सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या एनसीपी नेता बताएंगे कि आखिर उनके मुंबई हमले के दोषी से क्या ताल्लुकात हैं? उन्होंने आगे दो ऐसे नाम भी बताए हैं, जिनका संबंध नवाब से होने की बात कही गई है। ये दो नाम शाह अली खान और मोहम्मद पटेल है। जिसमें से शाह अली खान मुंबई हमले में आरोपी हैं, जिसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। यह वही शख्स है, जिसने टाइगर मैमन का सहयोग भी किया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सलीम पटेल दाउद इब्राहिम का आदमी है, जो हसीना पारकर का भी ड्राइवर रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने हसीना पारकर और सलीम पटेल को साथ ही गिरफ्तार किया था देवेंद्र फडणवीस ने खोला नवाब मलिक का पूरा कच्चा चिट्ठा देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गोवा में तीन एकड़ की जमीन है, जो नवाब मलिक के परिवार की कंपनी है। इस जमीन को गोवा का कंपाउड कहा जाता है। यह काफी महंगी जमीन है। ऐसे में नवाब मलिक ने इसे कैसे महज 30 लाख रूपए में खरीद लिया और उसमें से सिर्फ 20 लाख रूपए अदा किए गए हैं। आखिर यह कमाल कैसे हो गया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह जमीन 2005 में खरीदी गई थी। उस वक्त नवाब मलिक मंत्री पद पर थे। नवाब बताए कि आखिर उन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए यह सौदा कैसे किया। नवाब मलिक ने मुंबई हमले को दोषियों से जमीन क्यों खरीदी? फडण्वीस ने अपने आरोपों की प्रतिपुष्टि करने हेतु कहा कि नियमों के मुताबिक टाडा की संपत्ति सरकार जब्त करती है, तो ऐसे में इसे ट्रांसफर कैसे कर दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि नवाब मलिक द्वारा फडणवीस व उनकी पत्नी पर आरोप लगाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री साफ लहज में कह दिया था कि दीवाली के बाद मैं बड़ा खुलाला करूंगा और इस बार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसी हुआ है। खैर, अब नवाब मलिक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर ट्वीट कह कि मैं अब आ रहा हूं। अब देखना होगा कि वे अपनी प्रतिक्रियाओं में क्या कुछ कहते हैं।
  • नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड से रिश्ता दिखता है : देवेंद्र फडणवीस
    मुंबई : मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए थे, जिस पर देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया.देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. मुंबई धमाके का आरोपी शाह वली खान जेल में है. सलीम पटेल दाऊद का आदमी है. कुर्ला में करीब 3 एकड़ जमीन 20 लाख में बेची गई. अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक के परिवार ने ये जमीन खरीदी है. दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी. सवाल ये उठता है आखिर नवाब मलिक ने मुंबई धमाके के गुनहगारों से जमीन क्यों खरीदी.उन्होंने कहा, नवाब मलिक की चार संपत्तियों का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है. उनका अंडरवर्ल्ड से रिश्ता दिखता है. उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड ने मुंबई को दहलाने की साजिश रची और उन लोगों के साथ नवाब मलिक ने लेन देन किया.
  • MP: बच्चों के वार्ड में लगी आग. 4 बच्चों की मौत, 36 बचाए गए, सीएम ने जताया दुख
    भोपाल। भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल परिसर में कमला नेहरु अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित शिशु वार्ड (स्पेशल न्यूबार्न केयर यूनिट) में आग लगने के कारण चार बच्चों की मृत्यु हो गयी और शेष लगभग 36 बच्चों को अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करके उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित शिशु वार्ड के वेंटीलेटर में कल रात लगभग नौ बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते यह वार्ड के कुछ हिस्सों में फैल गयी। इस वजह से वार्ड के उपकरण इत्यादि जल गए और उसमें धुंआ फैल गया। इस बीच चिकित्सकों और नर्स आदि की मदद से बच्चों को वहां से हटाकर अन्य स्थान पर सुरक्षित रखने के प्रयास हुए, लेकिन चार शिशुओं को नहीं बचाया जा सका। इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर नौ दिन तक है। शेष 36 बच्चों को अस्पताल के प्रभावित वार्ड से शिफ्ट कर दिया गया है और सबका इलाज चल रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी मय साजो सामान के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाया। घटना के कुछ देर बाद परिसर में मीडिया से चर्चा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि आग पर काबू पा लिया गया है और सभी बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन कुछ ही देर बाद खबर आयी कि तीन बच्चों की मृत्यु हुयी है। बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी। इस बीच अस्पताल प्रशासन बच्चों की स्थिति पर नजर रखे हुए है। इनमें से लगभग आधा दर्जन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए शहर के एक अन्य सरकारी अस्पताल में भेजे जाने की खबर भी है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए इसका जिम्मा अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को सौंपा है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
  • UP: अमित शाह शुक्रवार को वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
    वाराणसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को वाराणसी का दौरा करेंगे, जहां वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा, “हम पंडित दीन दयाल उपाध्याय व्यापार सुविधा केंद्र (डीडीयू टीएफसी) में 650 नेताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं, जहां केंद्रीय मंत्री, राज्य प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भाजपा राज्य इकाई के शीर्ष अधिकारियों के साथ प्रस्तावित बैठक में हिस्सा लेंगे।” इस बैठक में 403 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के अलावा 98 जिला इकाई के प्रभारी भी शामिल होंगे। श्रीवास्तव के अनुसार, शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचेंगे और अखिल भारतीय राष्ट्रीय भाषा सम्मेलन में भाग लेने के बाद अगली सुबह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे, जिसका उद्घाटन शाह शनिवार को डीडीयू टीएफसी में करेंगे।
  • Uttarakhand foundation day: उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
    नई दिल्ली। हर साल आज के दिन यानी 9 नवंबर को उत्तराखंड के स्थापना दिवस के रुप में मनाया जाता है। देवभूमि उत्तराखंड का अपना अलग इतिहास रहा है। अलग उत्तराखंड की मांग को लेकर कई सालों तक आंदोलन चले, जिसके बाद आखिरकार 9 नवंबर साल 2020 को उत्तराखंड को 27वें राज्य के रूप में भारत गणराज्य में शामिल किया गया। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।’अमित शाह ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘नैसर्गिक सौंदर्य, पराक्रम, धर्म और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पवित्र संगम स्थली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की राज्य के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड ऐसे ही निरंतर विकास व जनकल्याण के नए कीर्तिमान गढ़ता रहे, मैं राज्य की खुशहाली व समृद्धि की कामना करता हूँ।’ यूपी के सीएम योगी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘प्राकृतिक सुरम्यता व सुष्मिता से पूरित तथा सनातन संस्कृति के अनेक प्रतीकों को संजोए देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस की सभी उत्तराखंड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह रमणीय प्रदेश प्रगति-पथ पर निरंतर गति करता रहे।’ राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘उत्तराखण्ड के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। वीरता, शौर्य और पराक्रम के लिए विख्यात यह देवभूमि भारत की सैन्य परंपरा का प्रतीक है। यह प्रदेश विकास एवं सुशासन की नई ऊंचाइयों तक पहुँचे, यही ईश्वर से कामना है।’