State News
  • कलेक्टर एवं एसपी ने हीरापुर एवं तोरेंगा के धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण धान खरीदी में किसी भी समस्या के संबंध में समितियों को कृषक दे जानकारी-कलेक्टर

    गुरूवार को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने माकड़ी तहसील के हीरापुर एवं तोरेंगा में धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम वे तोरेंगा स्थित धान उपार्जन केन्द्र पहुंचे। जहां कलेक्टर द्वारा धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी से चर्चा कर धान उपार्जन की स्थिति के संबंध में जानकारी ली साथ ही उपार्जन केन्द्र में बनाये गये धान के बारदानों की स्थिति के संबंध में जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र में आये कृषकों से बातचीत की एवं अपने समक्ष ही धान की बोरियों में धान डालने एवं वजन प्रक्रिया को देखा।
    इसके पश्चात् वे हीरापुर स्थित धान उपार्जन केन्द्र पहुंचे। जहां कृषकों द्वारा धान उपार्जन के संबंध में चर्चा की। जिसपर कलेक्टर द्वारा सभी कृषकों को किसी भी संबंध में समस्या होने पर तुरंत समिति के समक्ष अपनी समस्याओं को रखने को कहा साथ ही बताया कि यदि समिति द्वारा समस्या का तुरंत निदान नहीं होने पर 2-3 दिनों के भीतर समस्या का निवारण कर समिति द्वारा कृषकों को सूचित किया जावेगा। इस दौरान उन्होंने राज्य शासन द्वारा उपार्जन में प्रयुक्त होने वाले पुराने बारदानों में उपार्जन हेतु प्रदाय किये जाने वाले मूल्य को 18 रूपयों से बढ़ाकर 25 रूपये किये जाने के संबंध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी धान उपार्जन केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को केन्द्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु निरंतर निगरानी के निर्देश दिये गये।
     

  • भविष्य निधि कार्यालय द्वारा मेसर्स जिला स्वास्थ्य समिति कोरबा, छत्तीसगढ़ के विरूद्ध 1.4 करोड के बकाया देय का निर्धारण
    जिला स्वास्थ्य समिति, कोरबा, छत्तीसगढ़, भ.नि. कोड संख्या सीजी/22392 के विरूद्ध कर्मचारी भविष्य निधि एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 की धारा 7ए के अंतर्गत चूक अवधि 09/2008 से 01/2016 के लिए भविष्य निधि कार्यालय द्वारा रू. 10469511/- के बकाया देय का निर्धारण किया गया है । उल्लेखनीय है कि संस्थान मेसर्स जिला स्वास्थ्य समिति, कोरबा, कोड संख्या सी.जी/22392 ने भविष्य निधि अधिनियम के अंतर्गत अगस्त 2008 से जनवरी 2016 तक अपने कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान नियमानुसार भ.नि. कार्यालय में जमा नहीं किया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए भविष्य निधि कार्यालय ने उक्त चूक अवधि के लिए अधिनियम की धारा 7ए के अंतर्गत, जांच कार्रवाई प्रारंभ की थी तथा कल दिनांक 29.11.2021 को संस्थान के विरुद्ध रू. 10469511/- की बकाया देय राशि का निर्धारण किया है । संस्थान को निर्धारित देय राशि के भुगतान के लिए 15 दिन का समय दिया गया है जिसमें विफलता की दशा में कार्यालय द्वारा भविष्य निधि अधिनियम की धारा 14 (सहपठित पैरा 76) के अंतर्गत वसूली कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी । देय बकाया राशि की वसूली से संस्थान के 225 अंशधारको को भविष्य निधि अधिनियम, 1952 के अंतर्गत रचित योजनाओं यथा भविष्य निधि, बीमा योजना (ईडीएलआई) तथा पेंशन का नियमानुसार लाभ मिलेगा।
  • मानसिक रोगी बाप ने कुल्हाड़ी से 4 साल के बेटे को काट दिया और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
    गरियाबंद। गरियाबंद में मानसिक रोगी बाप ने गुरुवार को अपने 4 साल के बेटे की कुल्हाड़ी से गले पर वार कर हत्या कर दी। फिर पूरे परिवार को मारने के लिए दौड़ा। किसी तरह से रिश्तेदार के घर छिप कर उन्होंने जान बचाई। शाम को जब रिश्तेदारों के साथ पत्नी घर पहुंची तो कमरे में बच्चे की लाश मिली। इस पर सब युवक को ढूंढने निकले तो पता चला कि नदी किनारे पेड़ से फांसी लगाकर उसने भी जान दे दी थी। मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, भेजीपदर पंचायत के नदीपारा निवासी चंद्रशेखर ध्रुवा (26) की करीब एक साल से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका अस्पताल के साथ ही स्थानीय स्तर पर देसी उपचार भी किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि एक दिसंबर की सुबह से ही उसकी हालत ठीक नहीं थी। अगले दिन गुरुवार को उसके ऊपर पागलपन सवार हो गया। कुल्हाड़ी और तलवार जैसे धारदार हथियार लेकर परिवार को मारने के लिए दौड़ा। पत्नी चंपा ध्रुवा बेटे प्रेमलाल (4), बेटी रामयनी (5) व टिकेश्वरी (2) को लेकर पड़ोस में रहने वाले जेठ के घर छिप गई। उस समय घर के सभी आदमी खेत गए हुए थे। दोपहर करीब 2 बजे चंद्रशेखर हथियार लेकर बड़े भाई के मकान में घुस आया। वहां प्रेमलाल को उठा लिया और जाने लगा। यह देख अन्य सदस्य उसे छुड़ाने के लिए पीछे भागे, लेकिन चंद्रशेखर घर पहुंचा और अंदर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद गले पर कुल्हाड़ी से वार कर बच्चे को मार दिया। करीब 20 मिनट बाद जब खेत से बड़ा भाई लौटा तो उसे सारे हंगामे का पता चला। इस पर वह बीच-बचाव करने के उद्देश्य से चंद्रशेखर के घर पहुंचा। दरवाजा खटखटाते ही चंद्रशेखर फिर बाहर निकला और सभी को मारने के लिए दौड़ा। किसी तरह परिवार के लोग भागकर बस्ती में पहुंचे और अपनी जान बचाई। इसके बाद शाम करीब 4 बजे फिर मुखिया को लेकर नदीपारा पहुंचे। घर से करीब 70 मीटर दूर इमली के पेड़ से लटका चंद्रशेखर का शव मिला। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि बच्चे की हत्या के आरोप में पिता चन्द्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के पीछे की वजह पता नहीं है। घटना के बाद परिवार सदमे में है। माहौल शांत होने पर ही जांच आगे बढ़ेगी, तो सही कारण पता चल सकेगा।
  • नगर पंचायत आम निर्वाचन-2021 सेक्टर अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

    नगर पंचायत नरहरपुर के आम निर्वाचन में पार्षद पद के निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नगर पंचायत नरहरपुर के लिए सेक्टर अधिकारी, मेडिकल ऑफिसर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।
    नगर पंचायत नरहरपुर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मिरे को सेक्टर अधिकारी, नरहरपुर के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह को मेडिकल ऑफिसर एवं सरोना के नायब तहसीलदार नीरज बंजारे को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

  • नगर पंचायत आम निर्वाचन-2021 मतपत्र मुद्रण हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

    नगर पंचायत नरहरपुर के आम निर्वाचन तथा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक-09 में पार्षद पद के निर्वाचन के लिए मतपत्र मुद्रण संबंधी कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  चन्दन कुमार द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कोषालय अधिकारी आर.के. कुंजाम को नोडल अधिकारी तथा सहायक कोषालय अधिकारी टी.एल. पिस्दा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी  राकेश वर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के डाटा एंट्री ऑपरेटर सुरेश नेताम, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग के सहायक ग्रेड-03 खिलावन साहू, जिला निर्वाचन कार्यालय के भृत्य राजेश कुमार उसेण्डी एवं संजय मंडावी को सहयोगी कर्मचारी नियुक्त किया गया है।

  • अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लई ने धान खरीदी केंद्र चटौद का किया औचक निरीक्षण

    अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लई ने आज चटौद स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंच चालू खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य में की जा रही धान खरीदी प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी खरीदी केंद्रों में सुव्यवस्थित तरीके से सभी पंजीकृत किसानों से धान खरीदी हो, यह सुनिश्चित करने कहा है। चटौद धान खरीदी केंद्र में केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि इस साल पंजीकृत 606 किसानों से 21000 किं्वटल धान खरीदी का अनुमान है। सहकारी समिति दरबा के अंतर्गत आने वाले इस केंद्र में चटौद, कोड़ापार और ग्राम भरदा के किसान धान बेचने आते हैं। बताया गया कि पिछले दो दिनों में 34 किसानों से 808 किं्वटल धान खरीदी कर ली गई है। आज 22 किसानों से धान खरीदी के लिए टोकन कटा है, इनसे 559 किं्वटल धान खरीदा जाएगा।
    अपर मुख्य सचिव ने खरीदी केंद्र में आर्द्रता मापी यंत्र, कांटा-बांट, पंजियों का निरीक्षण किया और चेक लिस्ट के आधार पर जरूरी व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया। यहां 11 चबूतरे, पर्याप्त मात्रा में बारदाने, दो तौलाई मशीन, स्टैकिंग के लिए भूसा बोरी, जारी टोकन की सूची, धान का समर्थन मूल्य, टोल फ्री नंबर दर्शाते फ्लेक्स इत्यादि व्यवस्थित तरीके से चस्पा पाए गए। इस पर श्रीमती पिल्लई ने संतोष जताया और इसी तरह आगे भी धान खरीदी करने कहा। मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित खाद, सहकारिता इत्यादि के अधिकारी उपस्थित रहे ।

     
  • छत्तीसगढ़ में मिलेट मिशन : रागी से वनांचल की महिलाओं को मिला आमदनी का नया जरिया

    वनांचल के ग्राम गेदरा निवासी श्रीमती शीला बाई ने रागी को बेचकर काफी उत्साहित नजर आयी। यह संभव हो पाया राज्य के वन क्षेत्रों के आसपास निवासरत वनवासियों के द्वारा परम्परागत रूप से कोदो, कुटकी तथा रागी जैसे मिलेट फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा इस वर्ष से समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के निर्णय से।
        इस संबंध में वनमंडलाधिकारी धमतरी सुश्री सतोविशा समाजदार ने ग्राम गेदरा, तालपारा, केरेमुड़ा तथा कोलियारी का भ्रमण करते हुए बताया कि छोटे कृषक श्रीमती शीला बाई से 3.50 किलो ग्राम रागी की खरीदी कर धमतरी वनमंडल अंतर्गत कोदो, कुटकी तथा रागी की खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण नीति से वनांचल के ग्रामीण तथा कृषक काफी उत्साहित हैं। उनके द्वारा मिलेट्स फसल के उत्पादन के प्रति भरपूर रूचि दिखायी जा रही है। सुश्री समाजदार ने बताया कि धमतरी वनमंडल अंतर्गत 18 प्राथमिक वनोपज समितियों के 90 ग्राम स्तर के महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से कोदा, कुटकी तथा रागी की खरीदी के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए है।
        उल्लेखनीय है कि एक दिसम्बर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक चलने वाले इस खरीदी अभियान के तहत वनवासियों-किसानों से कोदो तथा कुटकी का समर्थन मूल्य 30 रूपए प्रति किलोग्राम तथा रागी का समर्थन मूल्य 33.77 रूपए प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है। पिछले वर्षों के दौरान इन मिलेट फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं होने के कारण कोदो, कुटकी तथा रागी जैसे मिलेट फसलों का उत्पादन धीरे-धीरे कम होते जा रहे थे। राज्य सरकार द्वारा इन परिस्थितियों पर विचार करते हुए आदिवासी विकासखण्डों के अंतर्गत उत्पादित कोदो, कुटकी तथा रागी को इस वर्ष से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से क्रय करने का निर्णय लिया गया है।

  • टिकट वितरण की नाराजी भाजपा की डुबायेगी लुटिया
    भिलाई। भिलाई, भिलाई तीन चरौदा, रिसाली नगर निगम और जामुल नगर पालिका के लिए भाजपा ने जिस प्रकार खेमेबंदी में टिकट का वितरण कर लिया है। निष्ठावान पुराने कार्यकर्ताओं में भारी रोष हैं जिन्होने केवल समर्पित रुप से अब तक पार्टी के लिए काम किया जब वार्ड पार्षद के लिए टिकट की बात आई तो अपने अपनों को उपकृत कर दिया गया। खुलकर कोई बोल नहीं रहे हैं लेकिन अंतिम दिन आज कुछ लोग बागी होकर अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि सांसद विजय बघेल ने टिकट वितरण को लेकर अपनी नाराजगी से संगठन को अवगत करा दिया है। इशारा साफ है जिन्होने टिकट दिलवाई है वे जीत का जिम्मा लें और कांग्रेस के सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट होगा। मतलब यहीं नाराजगी निकाय चुनाव में भाजपा की लुटिया डुबायेगी। नाम न बताने की शर्त पर रोष में टिकट वितरण से वंचित कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद भी पार्टी के नेता अपने दंभ से पीछे नहीं हट रहे हैं। निकाय चुनाव में पराजय से तस्वीर साफ हो जायेगी तब जाकर कहीं संगठन के नेता जागेंगे। मजे की बात तो ये भी है जो लोग टिकट की दौड़ में नहीं थे वे बीच का रास्ता निकालने के समझौते नामे पर टिकट पा गए। खबर मिल रही है नाराज लोगों में कई बगावत कर नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं,वहीं मान मनौव्वल का दौर भी शुरू हो गया है। इसलिए निकाय चुनाव को लेकर सभी जगहों में नामांकन भरने वाले दावेदारों की खासी भीड़ रहेगी। भिलाई में स्मृति नगर सामान्य मुकेश अग्रवाल,राजीवनगर सामान्य से अजितेश सिंह व सेक्टर 6 पश्चिम सेंटर सेक्टर10 ओबीसी से मोनीष देशमुख के नाम पर देर रात पार्टी ने मुहर लगाई। वहीं ऊपरी तौर पर पार्टी के सभी नेता कह रहे हैं नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है सब कुछ ठीक है सबको मना लिया जायेगा। यदि मान भी गए तो क्या पार्टी के लिए उसी निष्ठा से काम करेंगे क्योकि वार्ड चुनाव में तो हार जीत के लिए 100-200 वोट काफी होते हैं। बहरहाल आज शाम तक तस्वीर साफ होगी कि कितने लोग बागी होते हैं?
  • गर्भवती प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
    कोरबा। कोरबा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया। युवती तीन माह की गर्भवती थी। आरोपी उसे अबार्शन के लिए कह रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं थी। युवती का शव पुलिस को एक दिसंबर को मिला था। इसके बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला श्यांग थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक दिसंबर को कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर गिरारी नाले में एक युवती का शव मिला था। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। शव काफी फूल और सड़ चुका था। पुलिस ने जांच की तो शव की पहचान रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ गांव के बोरो निवासी बूंदमती कुमारी के रूप में हुई। यह भी पता चला कि वह तीन माह की गभर्वती थी। पुलिस आरोपी को खोजते हुए बोरो गांव पहुंची तो पूछताछ में पता चला कि गांव का ही नरेश पटेल रिश्तेदारी में गया था। वहीं से आरोपी और युवती बूंदमती घूमने जाने की बात कह कर वहां से निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है। इस पर पुलिस ने नरेश की तलाश शुरू की तो वह गांव में ही छिपा मिल गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका और बूंदमती का प्रेम संबंध था। 24 नवंबर को दोनों घूमने के लिए निकले और करीब डेढ़ बजे नाले के पास पहुंचे। बूंदमती से गर्भपात को लेकर विवाद हुआ, इससे पहले भी उसने गर्भपात के लिए दवाई दी थी, लेकिन उसने खाने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसने चुनरी से गला घोंट दिया और शव नाले में फेंक कर भाग निकला।
  • इनाेवा कार से लगभग 2 लाख का शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
    राजनांदगांव। अंतर्राज्यीय सीमा के करीब बोरतलाव पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए इनाेवा कार को पकड़ा। कार में 30 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं एक अन्य मामले में डाेंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक कार को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। इस वाहन से 16 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सरहदी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थाई चेक पोस्ट लगाकार चेकिंग, पेट्रोलिंग और मोबाइल चेकपोस्ट चेकिंग की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर एक दिसंबर को रात के समय आकस्मिक मोबाइल चेकिंग कार्रवाई के दौरान छग-महाराष्ट्र सीमा के करीब मेन रोड पर महाराष्ट्र सीमा की ओर से छग सीमा में प्रवेश कर रही एक इनोवा कार को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार उक्त कार में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा था। कार से पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती लगभग 1,95,000 रुपए की बरामद की एवं कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनोद साहनी उर्फ कल्लु मल्लाह पारा थाना सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
  • CG CRIME NEWS : छग में भाजपा नेता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत FIR, नौकरानी की नाबालिग बेटी पर डोली थी नीयत
    जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुरांचल में भाजपा के एक नेता के खिलाफ गंभीर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। जशपुर जिले के पत्थलगांव नगर पंचायत में उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता के खिलाफ उनके यहां काम करने वाली नौकरानी ने FIR दर्ज कराया है। जिसके मुताबिक भाजपा नेता गुप्ता ने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी की थी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दर्ज शिकायत के मुताबिक भाजपा नेता और नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने बीते 29 अक्टूबर को नौकरानी की बेटी से छेड़खानी की थी। इस मामले में पुलिस ने पूरी बातों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए नौकरानी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है। पॉस्को एक्ट के आरोपी नगर पंचायत उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल किसी तरह की सूचना सामने नहीं आई है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद गिरफ्तारी को लेकर कदम बढ़ाए जाने के संकेत दिए गए हैं। बहरहाल इस विषय को लेकर शहर में चर्चा आम होने लगी है।
  • छत्तीसगढ़ : रेत में मिला कंकाल, जिसे देख इलाके में सनसनी फैल गई , पढ़े पूरी खबरे
    राजनांदगांव। ग्राम खैरा सड़क अतरिया नवापारा में एक ग्रामीण द्वारा मंगाए गए रेत में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा नवापारा निवासी सूरज कुमार अपना पक्का मकान बनाने एक हाईवा रेत रायपुर जिले से मंगाया था। कल बुधवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे हाईवा ग्रामीण के घर के बाहर रेत डंप कर दिया था। रेत डंप करने से गली का रास्ता जाम हो गया था। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे घर के सदस्य गली में बिखरे रेत को हटा रहे थे। तभी उनको डंप रेत में कपड़े में लिपटा कुछ सामान मिला। रेत को हटाने पर उसमें से कंकाल निकला। जिसे देख कर सभी स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना छुईखदान थाना में दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है। माना जा रहा है कि यह कंकाल नदी किनारे दफन किए किसी शव का होगा। जो रेत के साथ यहां आ गया है।