State News
  • छत्तीसगढ़: आज सुबह तालाब में तैरती मिली युवक की लाश, शहर में मची हड़कंप
    महासमुंद। महासमुंद इलाके में मचा हड़कंप शहर के वार्ड 16 में जब सुबह लोग नहाने के लिए टॉमकी तालाब पहुंचे। स्थानीय लोगों ने देखा कि तालाब में एक युवक औंधे मुंह पड़ा हुआ है। काफी देर बाद भी जब कोई हलचल नहीं हुई, तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकलवाया, तब पता लगा कि वह लाश है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक लाश दो दिन पुराना है, शरीर बुरी तरह से फुल चुका है, चेहरा समझ नहीं पड़ रहा है, जिसकी वजह से शिनाख्ती नहीं हो पा रही है। इस मामले में पुलिस हादसा, आत्महत्या और हत्या तीनों ही बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मामले की काफी जानकारी सामने आ जाएगी।
  • Brekig NEWS : युवक—युवतियां करती थीं डिमांड, तो किराना दुकान की आड़ में, शुरु कर दिया हुक्का का कारोबार
    भिलाई। छत्तीसगढ़ की Twin City दुर्ग—भिलाई के अंतर्गत सुपेला भिलाई में एक और हुक्का कारोबारी युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। किराए पर किराना दुकान संचालन की आड़ में वह प्रदेश में प्रतिबंधित हुक्का का कारोबार कर रहा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद से प्रदेशभर में हुक्का कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सघन अभियान चला रखा है। इस कड़ी में सुपेला पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी किराना दुकान की आड़ में हुक्का, उसकी तंबाकू व अन्य सामान बेचता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 पैकेट तंबाकू फ्लेवर, पाइप व कोयला आदि जब्त किया है। सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि खम्हरीया दीनदयाल कम्प्लेक्स में एक व्यक्ति किराए की दुकान लेकर किराना दुकान चलाता है। वह किराना दुकान की आड़ में हुक्का, तम्बाकू व उससे जुड़ा अन्य सामान बेचता है। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके आरोपी प्रदीप साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दीनदयाल कॉलोनी में पीजी रहकर पढ़ने वाले लड़के व लड़कियों में हुक्का व उसकी सामग्री की अच्छी खासी डिमांड है। इसी डिमांड को देखकर उसने हुक्का का सामान भी रखना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी प्रदीप साहू के खिलाफ धारा 8, 11 ध्रूमपान निषेद अधिनियम व ध्रुमपान न करने वालों की स्वास्थ्य प्रतिरक्षा निषेद अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है।
  • गरियाबंद – सड़क किनारे झाड़ियों में अजीब हरकत करते नजर आया तेंदुआ, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
    गरियाबंद – इलाके में एक तेंदुआ आज सड़क किनारे झाड़ियों के नीचे अजीब हरकतें करते देखा गया। वन विभाग के मैदानी अमले को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। मुख्य वन संरक्षक वन प्राणी राजेश पांडे और वन विशेषज्ञ डॉक्टर वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। मामला छूरा वन परिक्षेत्र के नागिनबाहरा का है। दरअसल वन विभाग को आज ग्रामीणों से सूचना मिली कि नागिनबाहरा के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक तेंदुआ बहुत समय से डेरा जमाए हुए है। तेंदुआ एक ही स्थान पर लगातार गोल चक्कर लगा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने इसकी सूचना रायपुर के बड़े अधिकारियों को दी। मुख्य वन संरक्षक वन प्राणी राजेश पांडे और वन विशेषज्ञ डॉक्टर वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तेंदुआ या तो घायल है या फिर बीमार है। फिलहाल विभाग तेंदुए का रेस्क्यू कर मेडिकल परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।
  • छत्तीसगढ़ – इस जेल में निकल आया 6 फ़ीट का जहरीला नाग, कैदियों में मची हडकंप
    कोरबा के जिला जेल रिसदी में अचानक एक जहरीला नाग निकल आया जिससे वहां भय का माहौल बन गया था इसके बाद अविनाश यादव की टीम ने रेस्क्यू किया। कोरबा के रिहायशी इलाके जिला जेल में जहरीला नाग निकल जाने से कैदियों व पुलिस कर्मियों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। जेलर किशुन साहू ने देरी ना करते हुए आरसीआरएस स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख व साइंस क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी सर्पमित्र अविनाश यादव को सूचित किया। तब अविनाश ने अपने टीम के सदस्य, विद्यासागर साहू, सागर साहू व अजय साहू को तत्काल वहां भेजा। यहां रेस्क्यूरों द्वारा 6 फिट लंबे व जहरीले नाग सांप का सफ़लता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। जब रेस्क्यूअर वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि जेल में उपस्थिति सभी कैदीगण व वहां कार्यरत सभी पुलिस कर्मी काफी घबराए हुए थे और रेस्क्यू के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग को निर्देशित कर रेस्क्यूअरों द्वारा 6 फिट लंबे व जहरीले कोबरा सर्प का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने उनकी जमकर सराहना की। पुलिस कर्मियों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जिसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
  • बलौदाबाजार – पुलिस कर रही होटल लाज एवं धर्मशाला की ताबड़तोड़ आकस्मिक चेकिंग, जानें मामला
    बलौदाबाजार – अपराधों की रोकथाम तथा जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई.के.एलिसेला के निर्देशानुसार समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित होटल, लाज, रैनबसेरा एवं धर्मशालाओं की आकस्मिक की गई। इस दौरान वहां संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों की चेकिंग करने के साथ ही बाहर से आए हुए व्यक्तियों से पूछताछ कर उनके परिचय पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की गई है। इसके सांथ ही जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं बाहरी क्षेत्रों मे भी पुलिस बल द्वारा पैदल पेट्रोलिंग कर सतत चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाए जायेंगे उनके विरुद्ध समुचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आज दिनांक 21.11.2021 को चेकिंग अभियान में कुल 17 होटल, 11 लाज, 03 धर्मशाला तथा बस स्टैंड बलोदाबाजार स्थित रैन बसेरा की चेकिंग की गई है।
  • 23 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 12 बजे से 2 बजे तक जन दर्शन आयोजित ...जिले के लोगों की  सुनेंगे शिकायत
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर : आम लोगों की सुविधा को देखते हुए बिलासपुर आईजी डांगी कोरबा में 23 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 12 बजे से 2 बजे तक जन दर्शन आयोजित करके जिले के लोगों की शिकायतें सुनेंगे। कोई भी व्यक्ति जो अपनी शिकायत जिस पर स्थानीय पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं किया है और वो आईजी के संज्ञान में लाना चाहते है , एसपी कार्यालय पहुंचकर अवगत करा सकते है । ज्ञात रहे आईजी हर महीने की पहली एवम् पंद्रहवी तारीख को बिलासपुर कार्यालय में जनदर्शन आयोजित करते है ।साथ ही कोई व्यक्ति जो उनके पास नहीं पहुंच सकते वो उनके मोबाइल नंबर 9479193000 पर शिकायत भेज सकते है ।जिस पर वो तत्काल कार्यवाही भी कराते है । पिछले जनदर्शन में उनके पास पहुंची शिकायतों पर तत्काल एक्शन लिया। कुछ एफ आई आर दर्ज हुई, कुछ गुंडे बदमाश गिरफ्तार हुए । वॉट्सएप पर भी आई हुई शिकायतों पर कार्यवाही कराए थे।जिस पर फरियादियों ने संदेश भेजकर धन्यवाद भी ज्ञापित किया है । हाल में आईजी ने जांजगीर जिले में भी जन दर्शन आयोजित किया था। कोरबा में आयोजित जन दर्शन में सौजन्य मुलाकात करने भी यदि कोई आना चाहे तो आ सकते है ।
  • जनदर्शन में किये गए शिकायत के कुछ ही घंटे में एफ.आई.आर...तत्काल टीम बिहार  भेजकर आरोपी की गिरफ़्तारी
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता /बिलासपुर : पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा के प्रथम जनदर्शन में आवेदक डी.एन. रवि पिता रामनरेश रवि निवासी गणपति होम्स,विवेकानंद नगर,मोपका,सरकंडा ने स्वयं उपस्थित होकर अपने रिश्तेदार को रेलवे में नौकरी लगाने के लिए 1 लाख 10 हज़ार रूपये आरोपी ऋषिकुमार को दिया. आरोपी द्वारा ना ही नौकरी लगाया गया,ना ही रकम वापस किया. तत्काल उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी सरकंडा परिवेश तिवारी को निर्देशित कर थाना सरकंडा में प्रार्थी को भेजकर विधिवत fIR कराने कहा. प्रार्थी के आवेदन पर जनदर्शन में रिपोर्ट के कुछ ही घंटो में सरकंडा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 420 भादवि के तहत प्रथम सूचना पत्र दर्ज़ कर लिया. प्रकरण में डाक्यूमेंट्स विधिवत कलेक्ट किये गए.फ़र्जी नियुक्ति पत्र क़ी भी जानकारी दिया,प्रार्थी ने बताया कि आरोपी भी रेलवे स्टाफ है तथा अभी उसकी पोस्टिंग पटना बिहार में है. साक्षीयो के बयान लिए गए. बाद तत्काल Ssp सर के निर्देश से adsp सिटी उमेश कश्यप, csp सरकंडा स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा को तत्काल एक पुलिस टीम बिहार भेजनें का आदेश दिया. सरकंडा पुलिस से asiहेमंतआदित्य,आर.सत्य कुमार पाटले,आर. भागवत चंद्राकर क़ी टीम रातो रात बिहार पटना भेजी गई.जहा पुलिस टीम ने बेहतर समन्वय से कर्तव्य निर्वहन करते हुए आरोपी ऋषिकेश कुमार को ना केवल हिरासत में लिया बल्कि वजह सबूत में घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जप्त किया. जिसमे प्रार्थी व अनावेदक के मध्य चैटिंग मौजूद थे.जिसमे नौकरी लगाने के नाम पर रकम लेना आरोपी ने स्वीकार किया है. नाम आरोपी - ऋषिकेश कुमार पिता सिद्धेश्वर प्रसाद उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कुरकुरी थाना फुलवारी शरीफ जिला पटना बिहार
  • Good News: राज्य के रिटायर्ड शिक्षकों और कर्मचारियों की बढ़ी पेंशन, सरकार ने की घोषणा, जानिए कब से मिलेगा लाभ
    चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने एडिड कॉलेजों के रिटायर्ड स्टाफ को तोहफा देते हुए पेंशन में वृद्धि की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Khattar) ने प्रदेश के एडिड कॉलेजों में सेवानिवृत टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ की आनरेरी पेंशन में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. (Good News)यह बढ़ोतरी हर साल होगी. इसका लाभ 1 नवंबर 2021 से मिलेगा. बता दें कि पिछले कुछ समय से एडिड कालेजों से रिटायर्ड टीचर्स और कर्मचारी पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे. वर्तमान में रिटायर्ड प्रिंसिपल (retired principal) को 30 हजार रुपये, रिटायर्ड लेक्चरर को 25 हजार रुपये, नॉन टीचिंग क्लास-3 को 11 हजार रुपये और नॉन टीचिंग क्लास-4 को 6 हजार रुपये मासिक पेंशन (monthly pension) मिल रही है. (Good News) इन सभी की पेंशन में 5 प्रतिशत की प्रतिवर्ष की वृद्धि लागू होगी. टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों को दी जा रही ऑनरेरी पेंशन इससे पहले तक 11 मई 1998 के बाद एडिड कॉलेज से रिटायर हुए टीचिंग व नॉन टीचिंग कर्मचारियों को ही ऑनरेरी पेंशन दी जा रही थी. 1998 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों की मांग पर मुख्यमंत्री खट्टर ने ही 1 जनवरी 1988 से 10 मई 1998 तक रिटायर हुए स्टांफ को ऑनरेरी पेंशन देने का फैसला लिया था. इससे काफी रिटायर्ड कर्मचारी लाभ उठा रहे हैं.
  • Arrest: एक हफ्ते के भीतर तीसरी गिरफ्तारी, लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले चिटफंड का 1 और डायरेक्टर पकड़ाया, 7 की तलाश अब भी जारी
    बलौदाबाजार।जिले में एक हफ्ते के भीतर चिटफंड कंपनियों के खिलाफ एक्शन अभियान जारी है. पुलिस ने अब जेएमआर रियल काम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर को बिलासपुर से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपी डायरेक्टर का नाम सोमे चंद कश्यप है। इससे पहले पुलिस ने 3 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया था. जबकि 7 अब भी फरार है। कपंनी के डायरेक्टरों ने 600 लोगों से 3.48 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. बाकी फरार निर्देशकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनियों के संचालकों पर धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी। मुख्यमंत्री बघेल ने गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान चिटफंड कंपनियों के फरार संचालकों के विरुद्ध धीमी कार्रवाई पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार चिटफंड संचालकों की संपत्तियों की नीलामी पर अपेक्षित प्रगति ना होने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की थी।
  • बलोदाबाजार – पलारी क्षेत्र में लाखों का जुआ रोज, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी
    थाना पलारी क्षेत्र से सटे गांवों एवं आउटर के सुने मकानों जुआरियों और जुआ खिलाने वालों का स्थायी पसंदीदा अड्डा बन चुका हैं। रात के अंधेरे में यहां लाखों का दांव लगता है। शहर का छोटा-बड़ा शख्स जुआ खेलने यहां पहुंचता हैं। जिन्हें राजनीतिक से संरक्षण देने की जिम्मेदारी जुआ खिलाने वालों की होती हैं। इतना ही नहीं जिनके पास जुआ खेलने को रकम नहीं होता, उन्हें यहां प्रतिदिन की दर पर 10 प्रतिशत ब्याज पर रकम देकर जुआ खिलाया जाता है। इसके बाद वह इस कर्ज और ब्याज के चक्रव्यूह में ऐसा फंसता है, कि उसका इस जाल से निकलना मुश्किल हो जाता है। पुलिस का खौफ इन्हें जरा भी नहीं है, या फिर पुलिस का ही संरक्षण प्राप्त है? यहां जुआ का गोरखधंधा विगत कई वर्षों से चल रहा है। पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती अमूमन पुलिस छोटे जुआरियों तक आसानी से पहुंच जाती है, लेकिन जुआ का कारोबार चलाने वाले इन बड़े खाइवाल तक पहुंचने से पहले ही इन्हें राजनीतिक संरक्षण देने वालों का फोन पहुंच जाता है। जिसके बाद पुलिस को भी अपने कदम पीछा करने पड़ते हैं। ऐसे में चाहकर भी पुलिस इन्हें पकड़ नहीं पाती है, पुलिस महकमा के सामने इन्हें पकडऩा किसी चुनौती से कम नहीं है। जनता कांग्रेस जोगी के जिलाध्यक्ष तरुण वर्मा ने संवाददाता को बताया कि कुछ दिन पूर्व ही एक मकान के कमरे जुवा खिलाने के एक तांबे का रिंग नुमा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खुदाई में निकला जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है अगर नगर की पुलिस इसकी ईमानदारी से जांच करती है तो कई सफेदपोश जुआरियों के नाम उजागर होंगे।
  • जशपुर – युवक जमीन दलाल बता ग्रामीणों ने जमकर पीटा, युवक बुरी तरह हुवा घायल
    जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद है. लगातार आपराधिक घटना तेजी से बढ़ रहा है और बेखौफ होकर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है.ऐसा ही एक घटना कल दोपहर को बगीचा थाना क्षेत्र के सरडीह गांव के देखने को मिला। यहां ग्रामीणों ने दो लोगो को जमीन दलाल बताकर दम तक पिटाई कर दी। पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था मे युवक को एम्बुलेंस से बगीचा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ युवक का अभी स्थिति सामान्य बताया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरडीह में कुछ ग्रामीणों के दो लोगो को जमीन दलाल बताकर बंधक बना लिया उसके बाद लात घुसो से जमकर पिटाई कर दी है. एक युवक ने जैसे तैसे जान बचाकर भीड़ को चकमा देकर वहाँ से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने दो युवकों के ऊपर गांव के जमीन को उद्योगपति को बेचने का आरोप लगाया है। बगीचा पुलिस के ऊपर सवाल उठना भी लाजमी है कल दोपहर की घटना के बाद अभी तक पुलिस मौके पर नही पहुंची है और न ही एफआईआर हुई है मिली जानकारी के मुताबिक जब कल रात को प्रार्थी थाना पहुंचा तो सुबह आने बोलकर भगा दिया गया।
  • बलौदाबाजार – चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक गिरफ्तार, पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत की कार्रवाई
    बलोदा बाजार- चौकी करहीबाजार में चाइल्ड पोर्नोग्रापी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ धारा 67 बी आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी है और आरोपी के पास से 2 नग मोबाइल को भी जप्त कर लिया है घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए करही बाजार चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मुकेश वर्मा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा सोशल मीडिया में किसी महिला या बच्चों पर पोर्नोग्रापी को मोबाइल में अपलोड डाउनलोड व शेयर करने पर रोक लगाई गई है किंतु उसके बाद भी कुछ व्यक्तियों के द्वारा इस प्रकार की हरकत कर अन्य व्यक्तियों के मोबाइल में शेयर किया जा रहा है जो कि कानूनन पूरी तरह से गलत है। आरोपी मुकेश वर्मा के द्वारा प्रतिबंधित साइड से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो डाऊनलोड कर वायरल करने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त होने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसपर मुकेश वर्मा पिता पुनाराम वर्मा , उम्र 24 वर्ष, पता ग्राम खैरा को घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में आरक्षक डोरीलाल कटकवार, विकाश कुर्रे, समीर पाठक, सायबर सेल से कुमार जायसवाल, नेहा तिवारी का विशेष योगदान रहा ।