State News
  • CG ACCIDENT NEWS : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, हिरासत में चालक
    जांजगीर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार 17 साल के लड़के की मौत हो गई। जबकि एक नाबालिग और एक युवक घायल हो गए हैं। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से नाबालिग की हालत गंभीर है। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया था। हादसा जांजगीर थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, नैला चौकी क्षेत्र के सिवनी गांव में पेंटिंग का काम करने वाले दुलाराम बरेठ (17) पुत्र संतोष बरेठ, अपने दो साथियों रतन कंवर (17) पुत्र मानसिंह कंवर और देवनारायण कंवर (25) पुत्र धन सिंह कंवर के साथ खरताल गांव पेंटिग का काम करने जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और दुलराम उसे चला रहा था। अभी वे सुकली और पचेड़ा गांव के बीच पहुंचे थे कि सामने से आ रही ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गए। हादसे में दुलाराम बरेठ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रतन कंवर और देव नारायण घायल हो गए। रतन कंवर की हालत गंभीर है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया था, जिससे ट्राली पलट गई। इसके चलते ट्रैक्टर सड़क से नीचे खेत में उतर गया। पुलिस ने पुरानी बस्ती निवासी ट्रैक्टर चालक जय सिंह गोड़ को हिरासत में ले लिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
  • AMAZING NEWS : 7 घंटों तक बंद रही निगम कर्मी की धड़कनें, पोस्टमॉर्टम से पहले मॉर्चरी में चलने लगी सांसें
    7 घंटों तक यदि किसी इंसान की धड़कनें बंद रहेंगी, तो दो राय नहीं कि उसे डॉक्टर मृत ही घोषित कर देंगे। लेकिन घंटों तक धड़कन बंद रहने के बाद अचानक वह चलनी लग जाए, तो किसी चमत्कार से कम नहीं। और यह हुआ है, उत्तरप्रदेश के मुरादबाद में, जहां एक निगम कर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गया, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां एक के बाद एक तीन अस्पतालों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुरादाबाद नगर निगम कर्मी श्रीकेश रात में दूध लेने घर से निकले थे। इसी दौरान उनके साथ सड़क हादसा हो गया। परिजनों को जब खबर मिली, तो उपचार के लिए वे निजी अस्पतालों के चक्कर काटने लगे, पर तीन अस्पतालों ने श्रीकेश को मृत करार दे दिया, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर श्रीकेश की बॉडी को जिला अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवा दिया। शुक्रवार को पुलिस जब पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए श्रीकेश के शरीर को ले जाने लगी, तो अहसास हुआ कि उनकी सांसे चल रही है। तत्काल डॉक्टरों से चेक कराया गया, तो बात हकीकत थी। जिसके बाद तुरंत जिला अस्पताल में श्रीकेश का उपचार शुरु किया गया। इसके बाद मातम में डूबा उनका परिवार खुशी से झूम उठा।
  • CG NEWS : नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, हमले में किसान की मौत
    बलरामपुर। हाथी के अतंक दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है। वहीं बलरामपुर जिले में एक ग्रामीण पर हाथी के हमले की खबर सामने आई है। जिसके बाद ग्रामीण को तुंरत रघुनाथनगर अस्पताल में इलाज के दम तोड़ दिया। सूचना के मुताबिक 46 वर्षीय सहदेव पण्डो चवरसरई गांव का रहने वाला है। वह किसानी का काम करता है। रात को घर के बाहर पुआल में सोया था। उसी दौरान हाथी ने हमला किया। मामला रघुनाथ नगर वन परीक्षेत्र के चवरसरई गांव का है। गांव वालों ने इसकी जानकारी वन- विभाग को दी। जिसके बाद वन-विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।
  • BIG BREAKING : कांग्रेस पार्षद हत्याकांड में जुड़ी नई कड़ी, हत्यारे निकले कोई और, पुरानी रंजिश है वजह
    दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई—3 में कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की हत्या हो गई थी। तब मामला जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट और धारदार हथियार से हमले में उलझी हुई थी, लेकिन अब पुलिस ने इस हत्याकांड के असल गुनाहगार का पता लगा लिया है। हालांकि इस मामले में मुख्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सहयोगियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्षद सूरज जिन लोगों के साथ बैठा हुआ था, उनके साथ ना तो मारपीट हुई, ना ही कोई विवाद हुआ था। यह एक चौंकाने वाला खुलासा है, पर पुलिस रिकॉर्ड में यही हकीकत है। इस हत्याकांड के पीछे वजह पुरानी रंजिश सामने आ रही है, जिसका बदला लिया गया है। हत्या की वारदात को जिसने अंजाम दिया, वह मौके से फरार हो गया और प्रथम दृष्टया मामला तात्कालीन विवाद के तौर पर सामने आया। जल्द हो जाएगा पूरा खुलासा बताया जा रहा है कि इस काम में मुख्य आरोपी का साथ गांव के ही एक अन्य युवक और खुर्सीपार क्षेत्र के दो लड़कों ने दिया है। पुलिस दो आरोपियों को तो अपनी कस्टडी में ले चुकी है, लेकिन मुख्य दो अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। पुलिस ने उनकी तलाश के लिए तीन टीमों को जिले के बाहर भेजा है। जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। बेटे के अपहरण की शिकायत से मिला सुराग कांग्रेस पार्षद की हत्या में असल आरोपी की पहचान एक झूठी कहानी से हुई है। दरअसल, हत्या के समय पर ही हत्यारे की मां ने अपने बेटे के किडनैप होने की शिकायत पुलिस में की। शिकायत में जब पार्षद सूरज का नाम सामने आया, तब पुलिस का माथा ठनका, फिर पुलिस ने कड़ी जोड़ी, मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया। उसके बाद इस मामले की असलियत सामने आती चली गई। इस मामले में पुलिस ने खुर्सीपार के दो युवको धर दबोचा और उनसे जब पूछताछ हुई, तो कबूलनामा भी सामने आ गया।
  • छत्तीसगढ़ – इन इलाकों में बारिश की संभावना, जानें कैसा होगा आने वाले दो दिन का मौसम
    छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से नमी आ रही है। हालाँकि अभी रात का तापमान थोड़ा बढ़ गया है। इससे ठंड में कुछ कमी आई है। शनिवार को भी नमी बढ़ने की वजह से प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्के बादल भी छाए रहेंगे। प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद बताई गई है। आने वाले दो दिन ठंड ज्यादा पड़ने की संभावना नहीं है। प्रदेश में दो-तीन दिन ठंड पड़ने की संभावना नहीं रायपुर, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम समुद्र से निकलकर तमिलनाडू तक पहुंच गया है। इससे बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। नमी की वजह से ही रात का तापमान सभी पूरे राज्य में बढ़ चुका है। प्रदेश में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से छह डिग्री अधिक है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा का सबसे ज्यादा असर जगदलपुर में ही है। बिलासपुर, पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव और राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच है। सभी जगह यह सामान्य से एक या दो डिग्री अधिक है।
  • बलौदाबाजार – साईकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखो के सायकल एवं स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक
    बलोदा बाजार – बीते शुक्रवार रात शहर के थोक सायकल कारोबारी रमन सायकल स्टोर्स के सदर रोड स्थित गोडाउन में भीषण आग लगने से लगभग 30 लाख रुपये की सायकल टायर्स एवम स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक सदर रोड पर स्थित साइकिल विक्रेता रमन सायकल स्टोर्स की सदर रोड में दुकान है एवम दुकान के सामने ही लगभग 15 मीटर में उनका गोडाउन है। साइकिल के टायरों में शुक्रवार की देर रात आग लग गईं। इसके बाद लोगों की मदद से एवं फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों की मदद से बड़ी मुश्किल से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि आगजनी से लाखो का नुकसान हो गया। दुकान के स्वामी स्वामी दिलीप भट्टर ने आशंका जताई कि सुबह बच्चें पटाखा फोड़ रहे थे कि उससे उड़ी चिंगारी से उनके दुकान पर रखे टायरों में आग लगी होगी। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना से लाखो का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली विजय चौधरी ने घटना स्थल का जायजा लिया और आग लगने की घटना से होने वाले जान माल के नुकसान के बारे में जानकारी ली। आग लगने की घटना से रात भर शहर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
  • छत्तीसगढ़ – कोरोना वैक्सीन लगाने गए कर्मचारियों को फरसा लेकर दौड़ाया शख्स, जान बचाकर भागे लोग
    राजनांदगांव जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए टीम अब घर-घर दस्तक दे रही हैं। वहीं पूछकर टीका लगा रही है। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल के बाद अब वैक्सीनेशन कर्मचारियों के साथ मारपीट की खबरें भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि खड़गांव थाना के ग्राम सिवनी में वैक्सीनेशन कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। बताया जा रहा है कि टीका लगाने की बात कहने पर एक शख्स को इतना गुस्सा आया कि फरसा लेकर वैक्सीनेशन कर्मचारी को दौड़ा दिया। इस घटना से दहशत में आए कर्मचारी मौके से जान बचाकर लौट आए। वहीं आने पर पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
  • बलोदाबाजार ब्रेकिंग – मुरुम खदान के पानी मे डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
    बलोदा बाजार – थाना पलारी अन्तर्गत ग्राम चाम्पा में खेलते खेलते दो मासूम बच्चो की पानी मे डूबने से मौत हो गई बच्चो के नाम संदीप 5 से साल एवम 8 साल बताई जा रही है। थाना पलारी से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला अन्तर्गत ग्राम लांज के घुमन्तु खानाबदोश पशु चराने वालो का लगभग 10 से 12 महिलाओं एवं बच्चो का डेरा पलारी ब्लाक के ग्राम चाम्पा में मैदान के पास रुका हुआ था। वही उनके डेरा के दो बच्चे खेलते हुए पास ही मुरुम खदान के पास डबरी में चले गए व नहाने लगे। जिससे पानी मे गहराई में फिसलने से दोनों मासूम डूब गए। काफी देर बाद उनके परिजन ढूंढते हुए डबरी के पास आये जहा बच्चो के कपड़े किनारे देख कर उन्हें शंका हुई और पानी के अंदर ढूंढने पर बच्चे पानी की सतह में मृत मिले। जिसे लेकर परिजन पलारी थाने पहुचे जहाँ पुलिस द्वारा घटना स्थल के जांच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु चिर घर भिजवाया जहा देर शाम होने की वजह से मृत बच्चो का पोस्टमार्टम नही हो सका। इसके बाद बच्चो के शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है।
  • भाटापारा – अश्लील फोटो विडियो बना तीन सालों से करता रहा बलात्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
    बलौदाबाजार – थाना भाटापारा ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार तीन बरसों से रक़म ज़ेवरात के साथ साथ अस्मत लुटाने को मजबूर करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। युवक के खिलाफ अनाचार के साथ साथ लूट की धाराओं में कार्यवाही हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा के सुभाष वार्ड निवासी गोल्डी उर्फ़ अविनाश शुक्ला के विरुध्द पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़ता से तीन वर्षों से ब्लैमेलिंग के ज़रिए आरोपी तीन लाख रुपए नक़द और सोने चाँदी के ज़ेवरात ले चुका था साथ ही अनवरत बलात्कार जारी था। पुलिस ने आरोपी गोल्डी उर्फ़ अविनाश शुक्ला को धारा 376 और 384 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ़्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी गोल्डी उर्फ अविनाश शुक्ला को पीड़िता के शिकायत पर जेल, पीड़िता ने पुलिस को की थी शिकायत तीन साल पूर्व से आरोपी गोल्डी उर्फ अविनाश शुक्ला भाटापारा द्वारा शारीरिक सबंध बनाने व दैहिक शोषण कर अश्लील विडीयो, फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर नगदी उगाही 3,00,000/रू0 एंव सोने चांदी के जेवरात तथा मोबाईल रख लेने एवं विडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबध बनाने की शिकायत भाटापारा शहर थाना पुलिस में की थी। इसके पूर्व भी आरोपी किसी आपराधिक मामले को लेकर जेल जा चुका है।
  • जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़ को पसंद करने वालों की संख्या ना के बराबर
    जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश में गोबर सेब पेंट बनाने के मुख्यमंत्री द्वारा 21 नवंबर को एमओयू किए जाने से संबंधित अट्ठारह नवंबर रात 10:00 बजे किए गए ट्वीट को पसंद किए जाने वालों की संख्या अर्थात लाइक किए जाने वालों की संख्या देखकर आप हैरान रह जाएंगे - छत्तीसगढ़ के गौठानों में अब गोबर से बनेगा प्राकृतिक पेंट ▪️मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 21 नवम्बर को होगा एमओयू ▪️प्राकृतिक पेंट से गौठानों को होगी प्रति वर्ष 45 करोड़ की सकल आय @bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO
  • अब गोबर से पेंट भी बनेगा : छत्तीसगढ़ सरकार का नया रोजगार
    छत्तीसगढ़ के गौठानों में अब गोबर से बनेगा प्राकृतिक पेंट ▪️मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 21 नवम्बर को होगा एमओयू ▪️प्राकृतिक पेंट से गौठानों को होगी प्रति वर्ष 45 करोड़ की सकल आय @bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 नवंबर को एक अनुबंध करेंगे , जिसके अनुसार अब प्रदेश में गोबर से पेंट बनाकर बेचने से प्रदेश के गौठानों को 45 करोड़ सालाना की आय होने की बात की है |
  • CG CRIME NEWS : भाजपा नेता के भाई को मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार
    बेमेतरा। भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष के भाई दुर्गेश साहू पर पांच हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। इस हमले के बाद भाजपा ने सिटी कोतवाली के सामने प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष के भाई दुर्गेश साहू पर पांच युवकों ने हमला कर दिया है। चाकू से किए गए हमले से दुर्गेश के हाथ, पैर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि गौरा-गौरी विसर्जन के दौरान यह घटना हुई है। बेमेतरा शहर में पिकरी तालाब के मामूली विवाद से यह झगड़ा शुरू हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि पांच युवकों ने दुर्गेश साहू पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली के सामने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।