State News
  • कलेक्टर को बिलासपुर से हटाने और राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर - राज्योत्सव में निमंत्रण न मिलने से बिफरे शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने कलेक्टर सारांश मित्तर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है राज्योत्सव कार्यक्रम में दरकिनार किए गए जनप्रतिनिधियों की आड़ में अपनी पीड़ा को शब्दों में उतारते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जनप्रतिनिधि का अपमान आपका भी अपमान है । इसलिए बिलासपुर कलेक्टर के कृत्य पर अविलम्ब संज्ञान ले विधायक शैलेष पाण्डेय ने जीपीएम कलेक्टर और उनके द्वारा किए गए सम्मान को पत्र में उल्लेखित करते हुए बिलासपुर कलेक्टर के रवैये को अपमानजनक बताया है पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धनतेरस व दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर को राज्योत्सव का विलेन बताकर बिलासपुर से हटाने और राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने का आग्रह किया है । अबकी बार गुटीय राजनीति के भंवर में कलेक्टर सारांश मित्तर फस गए है बिलासपुर विधायक बनने के बाद गुटीय राजनीति के चलते हर छोटे बड़े मौके पर दरकिनार किए जाने के बावजूद शैलेष पाण्डेय आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे है शैलेष पाण्डेय को लाइम लाइट से दूर रखने की चेष्टा करने वालो ने राज्योत्सव में स्थानीय प्रशासन का कंधा इस्तेमाल किया है जिसके बाद विधायक शैलेष पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री को आदरणीय बड़े भईया सादर प्रणाम अंकित करते हुए लिखा है कि अत्यंत खेद के साथ आपको कहना पड़ रहा है कि बिलासपुर के कलेक्टर डाॅ. सांराश मित्तर जी आपकी सरकार का और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान लगातार कर रहे है। कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आम जनता से जुड़कर कार्य कर रही है और आपके नेतृत्व में शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य जनप्रतिनिधि कर रहे है वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर का प्रशासनिक अमले के मुखिया सम्मानीय कलेक्टर बिलासपुर जो कि जनता का अपमान कर रहे है और जनता से चुने हुये सभी जन प्रतिनिधियों का भी अपमान कर रहे है।
  • IPS के खिलाफ FIR, महिला बालीबाल खिलाड़ी की शिकायत पर इन धाराओं में अपराध दर्ज
    महासमुंद। महिला बालीबाल खिलाड़ी की शिकायत पर महासमुंद के तत्कालीन सीएसपी उदय किरण के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह रिपोर्ट दर्ज किया गया। आईपीएस पर महिला खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ व लाठीचार्ज के मामले में पुलिस ने महासमुंद के कोतवाली थाने में आईपीएस उदय किरण के साथ एसआई और कांस्टेबल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। महिला खिलाड़ी के समर्थन में पहुँचे महासमुन्द विधायक विमल चोपड़ा व उनके समर्थकों पर भी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। बालीबाल खिलाड़ी ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की पर नहीं होने से हाइकोर्ट में याचिका लगाई। जिसमे जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए आईपीएस समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों पर एफआईआर के आदेश दिए थे। (IPS) जिस पर आईपीएस उदय किरण समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया था। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी स्टे हटा लिया और एफआईआर दर्ज करने के साथ ही राज्य की सीआईडी से विवेचना करवाने तथा विवेचना का सुपरविजन सीनियर आईपीएस से करवाने का निर्देश दिया।
  • डॉ रमन सिंह बीती हुई पीढ़ी के राजनीतिक व्यक्ति हैं : रविंद्र चौबे
    पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि डॉ रमन सिंह बीती हुई पीढ़ी के राजनीतिक व्यक्ति हैं भाजपा में बदलाव की प्रक्रिया प्रारंभ है प्रदेश में आने वाले वरिष्ठ नेता जो बयान देते हैं उससे स्पष्ट हो जाता है कि डॉ रमन सिंह प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है इससे उनको अंदाजा हो जाना चाहिए और सन्यास की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए -
  • CG NEWS : नाले से आ रही थी बदबू, देखने पर मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका
    धमतरी। । जिले में एक अधेड़ की सड़ी गली हालत में लाश मिली है। बताया गया कि शख्स पिछले एक महीने से लापता था। अब उसकी लाश नाले के मिली है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। मामले में अधेड़ के हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग केरेगांव से लगे पीपरछेड़ी नाला में सिरौद कला पुल मंगलवार को पार कर रहे थे। इसी दौरान लोगों ने नाले के किनारे एक लाश देखी। लाश से काफी बदबू आ रही थी। इसके बाद लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी केरेगांव पुलिस को दी। खबर लगते ही पु्लिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। लाश सड़ी गली होने के चलते शव को बाद में रायपुर में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 25 दिन पुरानी है लाश पुलिस ने मामले में जांच की तो शव की पहचान खिलावन प्रसाद तिवारी(48) के रूप में हुई है। केरेगांव प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया खिलावन कुर्रीडीह गांव का रहने वाला था। लाश करीब 25 दिन पुरानी है। खिलावन के परिजनों ने 27 सितंबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब उसका शव मिला है। शराब पीने का था आदि रामनरेश सेंगर ने बताया की खिलावन शराब पीने का आदि था। हमेशा शराब पीकर घूमा करता था। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इधर, खिलावन के परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।
  • UP के गाजीपुर जिले में बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक चाय दुकान में घूसा, 6 लोगों की मौत, मची चीख पुकार
    गाजीपुर। जिले के अहिरौली सुरतापुर में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया। वहां मौजूद दस लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई और मृतकों के शव भी कब्जे में ले लिए हैं। सभी मृतक अहरौली सुरतापुर के निवासी हैं, (UP) हादसे की सूचना पर पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पांचों शव रखकर मौके पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम मुहम्मदाबाद और इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी मौके पर हैं।
  • BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क​ हादसा, टुकड़ों में बंट गया बाइक सवार का शरीर, बेटे के साथ लौट रहा था गांव
    जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बाइक सवार पिता—पुत्र को पीछे से एक टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में नंदलाल सतनामी का शरीर टुकड़ों में बंट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरी तरफ उसके 20 वर्षीय बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस हादसे के बाद टैंकर चालक भाग निकला है। हादसा सोमवार देर रात की है, जिसमें टैंकर की टक्कर से पिता की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता के शरीर के टुकड़े-टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को शांत किया। जानकारी के मुताबिक, हसौद क्षेत्र के अम्लीडीह निवासी नंदलाल सतनामी (45) अपने बेटे रामनाथ (20) के साथ दीपावली की खरीदारी करने के लिए सोमवार देर शाम निकले थे। बाजार से लौटने के दौरान रात करीब 8 बजे गांव के पास ही फैक्ट्री से फ्लाई ऐश लेकर जा रहे एक टैंकर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता-पुत्र उछल कर सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान नंदलाल टैंकर में फंस गया। ड्राइवर ने टैंकर रोकने की जगह उसकी स्पीड बढ़ा दी। इससे नंदलाल के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो कर सड़क पर बिखर गए। इसके बाद टैंकर का ड्राइवर भाग निकला। वीभत्स हादसा देख आसपास के लोग भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ ही तहसीलदार भी पहुंच गए। इसके बाद किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया गया। शव की इतनी बुरी हालत थी कि उसे काफी मुश्किल से उठाया जा सका।
  • छत्तीसगढ़ : लग्जरी कार में मादक पदार्थ चरस की तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,
    14 ग्राम मादक पदार्थ चरस रखे 02 आरोपी गिरफ्तार | थाना पाण्डुका पुलिस की कार्यवाही । पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र में अवैध जुआ , सट्टा , गांजा , शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में दिनांक 01.11.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की कार क्रं . HR 51 BY 0030 में अवैध रूप से मादक पदार्थ चरस रखकर ओड़िसा से रायपुर ओर परिवहन करते जा रहा है । जिससे पाण्डुका पुलिस द्वारा चारो धाम चौक पाण्डुका में पहुंचकर नाकाबंदी किया कार क्रं . HR 51 BY 0030 को रोककर चेकिंग करने पर आरोपी कुकमुदीन पिता अबदुल करीम उम्र 30 वर्ष बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा के कब्जे से 14 ग्राम मादक पदार्थ चरस किमती 1,40,000 रूपये एवं नगदी 1,70,000 रूपये एवं आरोपी सत्तार खान पिता सबदल खान उम्र 40 वर्ष बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा के कब्जे से एक सफेद रंग की कार क्रं HR 51 BY 0030 किमती 10,00,000 रूपये ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियो का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही मे नकुल सिह सिदार , प्र.आर. ललित साहू , आरक्षक चमन कुर्रे , लक्ष्मण साहू की सराहनीय भुमिका रही ।
  • CG NEWS : कॉलेज प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप,छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर की जमकर नारेबाज़ी
    बलरामपुर। मंगलवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में शासकीय महाविद्यालय रामानुजगंज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर ही प्राचार्य को रोक लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का आरोप है की प्राचार्य मर्यादा लाँघकर छात्र ही नहीं छात्राओं के साथ भी अक्सर अभद्र व्यवहार करते हैं। प्राचार्य के अभद्र व्यवहार से छात्र-छात्राओं का गुस्सा आज फूट पड़ा और तमाम छात्र-छात्राएं कॉलेज गेट पर ही प्राचार्य के खिलाफ धरना देते बैठ गए। पूर्व में भी विवादों में रहे प्राचार्य डॉक्टर आर.पी सोनवानी का बीते दिनों छात्र छात्राओं ने लरंग साय चौक पर पुतला दहन भी किया था।
  • स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

    रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कालीबाड़ी चौक रायपुर में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण

     


    रायपुर, 01 नवम्बर 2021

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने यहां स्थापित स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर श्री एजाज ढेबर, विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, सभापति नगर पालिक निगम रायपुर प्रमोद दुबे, जिला कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
    गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में स्थित स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराया गया है। इसके तहत यहां पर ग्रेनाइट, म्यूरल आर्ट से प्रतिमा स्थल को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। थीमेटिक लाइट, स्टेचू शेड से इस प्रतिमा को भव्य स्वरूप दिया गया है। यहां लगे 06 पिलर्स पूरी प्रतिमा को नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा इस चौक पर एक डेकोरेटिव बाउंड्रीवॉल और लैंडस्कैपिंग का कार्य भी इस प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। इस अवसर पर पार्षदगण  जितेन्द्र अग्रवाल, श्री सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग एवं विकास तिवारी आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

  • Whatsapp पर पति ने दिया पत्नी को 3 तलाक, FIR के बाद हाईकोर्ट पहुंचा मामला
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट में तीन तलाक का मामला सामने आय है। दरअसल मायके में रह रही पत्नी को पति ने वाट्सऐप पर मैसेज कर तलाक दे दिया है। जिसके बाद महिला के परिजनों ने पति मो. अख्तर अंसारी समेत सास, ससुर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। अब एमपी के रहने वाले मो. अख्तर अंसारी ने HC में आवेदन लगाते हुए अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद एफआईआर निरस्त करने से मना कर याचिका खारिज कर दी।
  • छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 1 लाख इनामी समेत 9 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ
    सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में जारी नक्सलियों के आतंक के बीच छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एक लाख के इनामी नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी पिछले कई साल से नक्सल संगठन में सक्रिय थे। मिली जानकारी के मुताबिक सभी नक्सली जिले के बडेशेट्टी इलाके में सक्रिय थे। नक्सलियों ने सरेंडर से पहले नक्सल संगठन पर भेदभाव का आरोप लगाया था। इसके साथ ही शासन की पुनर्वास नीति पर भरोसा जताया। एएसपी आंजनेय वैष्णव ने कहा कि नक्सल संगठन की भेदभाव से तंग आकर और भूपेश सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन सभी को शासन की योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • भारतीय जनता पार्टी रमन सिंह से छुटकारा पाने में लगी है - सुशील आनंद शुक्ला कांग्रेस संचार विभाग

    Lavinderpal Singhotra

    रमन सिंह जब चुनाव हार कर राजनैतिक वनवास काट रहे थे तब भूपेश बघेल मध्यप्रदेश में मंत्री थे

    • रमन सिंह को भूपेश बघेल का धन्यवाद देना चाहिये उनके कारण भाजपा उनको पूछ रही

    रायपुर/01 नवंबर 2021। डॉ. रमन सिंह द्वारा यह कहना कि जब भूपेश बघेल राजनीति की ए.बी.सी.डी. सीख रहे थे वे केंद्र में मंत्री थे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह जब विधानसभा चुनाव हार कर रमन मेडिकल स्टोर्स कवर्धा में राजनैतिक वनवास काट रहे थे तब भूपेश बघेल अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री थे। जब रमन सिंह केंद्र में राज्य मंत्री थे, तब भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में पीएचई और राजस्व मंत्री थे। सवाल रमन सिंह के उम्र में ज्यादा होने या पहले राजनीति में पदार्पण का नहीं है। सवाल है भारतीय जनता पार्टी में रमन सिंह की अप्रासंगिकता का है इसमें कोई दो राय नहीं कि रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीन बार मुख्यमंत्री रहे है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी रमन सिंह से छुटकारा पाने में लगी है।
    कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भाजपा रमन सिंह को अपना चेहरा मानने से इंकार करती है। रमन सिंह खुद को पार्टी का एक छोटा चेहरा घोषित करते हैं लेकिन भाजपा प्रभारी उनको फिर से चेहरा मानने से इंकार करती है। वरिष्ठता के कारण रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भले ही बना दिये गये लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उनको राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग के लायक कभी नहीं समझा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उन्हें कोई काम नहीं दिया गया, जब भूपेश बघेल असम में कांग्रेस के चुनाव के पर्यवेक्षक बनाये गये उनकी असम के कांग्रेस ने ताबड़तोड़ सभायें करवाया। तब भाजपा ने रमन को असम प्रेस कांफ्रेंस करने भेजा। भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर बनाये गये हैं तब रमन सिंह को उत्तरप्रदेश भेजा जाता है। इसका सीधा अर्थ है कि रमन सिंह की भाजपा नेतृत्व के सामने उपयोगिता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कारण ही है। रमन सिंह के तिलमिलाने के बजाय सच्चाई को स्वीकार कर भूपेश बघेल को धन्यवाद देना चाहिये कि उनके कारण भाजपा उनको पूछ तो रही है।