State News
  • Crime: सिरफिरे शख्स ने पत्नी की हत्या, बीच बचाव के लिए पहुंची सास पर भी किया हमला, आरोपी पति पुलिस हिरासत में
    लखनऊ। सिरफिरे शख्स ने ससुराल पहुंच कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. जब सास बीच बचाल के लिए पहुंची तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया और फिर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामला लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक अनिल द्विवेदी नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और सास पर हमला कर दिया. आपस में पति-पत्नी का कुछ विवाद चल रहा था. पत्नी के गले में लगा था कट डीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि पत्नी के गले में कट लगा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है. वहीं, सास को भी चोट लगी थी जिसके चलते पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है और उनका इलाज चल रहा है. रवि कुमार ने यह भी बताया कि हत्या करने वाला शख्स महिला का पति है जो कि शराबी भी है. हालांकि पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. आरोपी दामाद पुलिस हिरासत में घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और दोनों में से प्रिया की मौत की पुष्टि होने पर केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पंचनामे की कार्यवाही की. इसके साथ ही अनुसुईया को गंभीर अवस्था मे उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. (Crime)थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने हत्यारोपी अनिल द्विवेदी को हिरासत में ले लिया.
  • CG CRIME NEWS : युवक को हाइड्रोसील का इंजेक्शन लगवाना पड़ा महँगा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
    कोंडागांव। जिले में हाइड्रोसील बीमारी का देसी इलाज करवाने वाले 42 साल के एक मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, गांव के ही एक वैद्य ने मरीज का देसी इलाज किया था। वैद्य ने पहले सर्जिकल ब्लेड से चीरा लगाया था, फिर सिरिंज से जमा पानी को निकाल कर टांका लगा दिया था। जिसके बाद मरीज का एकाएक खून निकलता गया। मरीज की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे पहले जिला अस्पताल लेकर आए, फिर यहां से उसे जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। यह पूरा मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, माकड़ी के करमरी छेपड़ीपारा का रहने वाला कवलू राम (42) पिछले 10-12 सालों से हाइड्रोसील बीमारी से जूझ रहा था। मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद भी बीमारी से छुटकारा नहीं मिल रहा था। इस बीच गांव के ही लच्छन यादव (37) ने देसी इलाज करवाने को कहा। जिसके बाद लच्छन खुद मरीज को बागबेड़ा के एक वैद्य के पास लेकर गया। जहां वैद्य बबलू नेताम (45) ने बीमारी को जड़ से खत्म करने का दावा करते हुए देसी इलाज किया। लेकिन, मरीज की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान कवलू ने दम तोड़ दिया था। कोंडागांव SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, मामले की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैद्य बबलू नेताम को बागबेड़ा से तो वहीं लच्छन यादव को विश्रामपूरी से उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया है। शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
  • *जेनरिक दवाओं से आम आदमी को काफी राहत मिली - सचिदानंद उपासने*
    *छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जन औषधि केंद्र को भारत सरकार ने सराहा* *छत्तीसगढ़ के तीन महत्वपूर्ण जन औषधि केंद्रों में शामिल* *जेनरिक दवाओं से आम आदमी को काफी राहत मिली - सचिदानंद उपासने* रायपुर, 29 अक्टूबर 2021/ भारतीय जन औषधि केन्द्र के माध्यम से आम आदमी को सस्ती दवाएं देने की दिशा में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल से अब काफी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। राष्ट्रीय एकता सप्ताह यूनिटी डे के अवसर पर आज महावीर नगर गुरूव्दारा में जन औषधि मित्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनौषधि कल्याण जागरुकता समिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सचिदानंद उपासने ने कहा कि प्रधानमंत्री के देशव्यापी अभियान से लोगों के दवाईयों के खर्च में काफी कमी आई है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होने एसोसियेशन की सेवा भाव से चलाई जा रही डिस्पेंसरी को नेक कार्य बताया। एसोसिएशन के संयोजक जीएस बॉम्बरा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य *सरबत का भला* के अनुसार संस्था ने जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। एहोसियेशन के सदस्य डॉः बीएस सलूजा ने बताया कि वे लगातार जेनेरिक दवाइयों का ही उपयोग कर रहे हैं और स्वस्थ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है किसी भी बीमारी के लिए जनौषधि केन्द्र की जेनेरिक दवाओं का उपयोग करें | उल्लेखनीय है कि ब्रॉन्डेड दवाइयां महंगी होती तो जेनेरिक दवाएं सस्ती होती है। दोनों की गुणवत्ता में कोई अन्तर नहीं होता। इस अवसर पर जन औषधि के जागरूकता का प्रचार प्रसार करने वाले 40 लोगों को टी-शर्ट एवं कैप वितरित किया गया, साथ ही 5 लोगों को "जन औषधि मित्र" एवं 5 प्रबुद्ध नागरिकों को "जन औषधि" प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
  • Accident: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक बाइक को ठोकर मारकर फरार, मृतक एक युवक की 3 महीने पहले हुई थी शादी, घर में पसरा मातम
    कांकेर। (Accident) जिले के नेशनल हाइवे NH 30 पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मारकर फरार हो गया. हादसे में मरने वाले 25 वर्षीय आकाश उइके की शादी तीन महीने पहले हुई थी. पुलिस जांच में जुटी है. रात करीब साढ़े 11 बजे हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक (Accident) कांकेर से 15 किलोमीटर दूर नथियानवागांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंद दिया. जिनकी घटना स्थल में ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चारामा विकासखंड के उड़कुडा निवासी आकाश उइके जिनकी उम्र 25 साल, समीर तांडिया जिसकी उम्र 20 साल है दोनों की मौत हो गई. (Accident) दोनों युवक लखनपुरी से नथियानवागांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों नवयुवकों को टक्कर मार दी और फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि आकाश की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक टेंट हाउस का काम करता था.
  • आस्था का मेला, जिमीकंद की खुदाई करते हुए मां काली की पूर्ण स्वरूप की मूर्ति आई सामने, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

    बेमेतरा। (Video) जिले में सदाराम निषाद द्वारा जिमीकंद की खुदाई करते हुए मां काली की पूर्ण स्वरूप की मूर्ति सामने आई। जिसको देखकर ग्रामीण में उत्साह का मौहाल देखने को मिल रहा हैं। जैसे यह सूचना चारों तरफ फैली लोगों की भीड़ जुटने लगी। (Video) देखते ही देखते उस जगह पर लोगों का मेला लग गया। ग्रामीणों ने सुरक्षा के लिए टेंट लगाया है. (Video) फूल, माला और नारियल चढ़ाकर दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कलचुरी वंश से मां महामाया मंदिर का इतिहास यह प्रसिद्ध है।

  • साहू समाज भिलाई नगर को मिला जिला साहू संघ का दर्जा - छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने दी मान्यता

    साहू समाज भिलाई नगर को मिला जिला साहू संघ का दर्जा - उपलब्धि
    छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने दी मान्यता - चार तहसील के 170 वार्ड अब जिला साहू संघ भिलाईनगर में


    भिलाईनगर. साहू मित्र सभा भिलाईनगर को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने जिला साहू संघ का दर्जा दे दिया है. अब यह  जिला साहू संघ भिलाईनगर कहलाएगा. इसके अंतर्गत  चार तहसील साहू संघ -भिलाईनगर, रिसाली, जामुल, भिलाई तीन चरोदा आएंगे. यानी चार नगरीय निकाय मिलाकर इसमें कुल 170 वार्ड शामिल हो गए हैं.
    साहू मित्र सभा भिलाईनगर को जिला साहू संघ का दर्जा देने की बहुप्रतीक्षित मांग 29 अक्टूबर को पूरी हो गई. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने इस आशय का पत्र जारी कर जिला व तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों को सूचना दे दी है. असल में जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष खिलावन साहू, नथेला राम साहू के समय से ही तत्संंबंध में मांग की जा रही थी.
    प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने जारी पत्र में कहा है कि- छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एकीकृत नियमावली अनुच्छेद 4 (घ) के अनुसार चंूकि दुर्ग भिलाईनगर बी श्रेणी का दर्जा प्राप्त है जो कि राजभोगी शहर के समकक्ष माना जाता है अत: भिलाईनगर को जिला साहू संघ का दर्जा प्रदान किया जाता है.
    अनुशंसा के लिए जताया आभार
    साहू मित्र सभा भिलाईनगर अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू समेत तहसील साहू संघ रिसाली के अध्यक्ष संतोष साहू, भिलाई तीन चरोदा तहसील साहू के अध्यक्ष चन्द्रभूषण साहू, तहसील साहू संघ जामुल के अध्यक्ष डॉ.देवशरण साहू समेत समस्त पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी सहित प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों की अनुशंसा के लिए उनका आभार जताया है.
    पिछले वर्ष दिया था आवेदन-साहू
    साहू मित्र सभा भिलाईनगर के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू ने बताया कि प्रदेश साहू संघ को सितंबर 2020 में जिला साहू संघ का दर्जा देने के लिए पुन: आवेदन दिया गया था. इसे 29 अक्टूबर 2021 से जिला साहू संघ का दर्जा मिल गया है.

     
     
  • CG NEWS : बेजुबानों के मारने लगाया था बिजली का तार, चपेट में आने से खुद हो गया शिकार, हुई दर्दनाक मौत
    बिलासपुर। जिले में जंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिजली तार बिछाते समय शिकारी ग्रामीण युवक करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है। घटना कोटा क्षेत्र के सरैहा वन क्षेत्र की है। कोटा थाना क्षेत्र के सरैहा के जंगल में वन विकास निगम ने पौधे विकसित किए हैं। इस जंगल की देखरेख वन विकास निगम की टीम द्वारा की जाती है। गुरुवार की रात विभाग के कर्मचारी सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान उन्हें जंगल में बिजली तार नजर आया। जांच के दौरान टीम को एक ग्रामीण की लाश पड़ी दिखी। इसे देखकर वनकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस भी रात में जंगल पहुंच गई। पुलिसकर्मियों की मदद से शव को अस्पताल भेजा गया। इस बीच शव की पहचान मानपुर निवासी नागेश्वर जगत के रूप में की गई। थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि नागेश्वर अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर करंट लगाकर जानवरों का शिकार करता था। इस दौरान वह खुद करेंट की चपेट में आ गया जांच व पूछताछ में खुलेगा राज थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि नागेश्वर के परिजन के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उनसे जानकारी ली जा रही है कि वह क्यों गया था और उसके साथ कौन-कौन शामिल थे। नागेश्वर के साथ शामिल अन्य लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। करंट लगने के बाद छोड़कर भाग गए ग्रामीण पुलिस व वन विभाग की टीम को शक है कि रात में नागेश्वर अन्य साथियों के साथ बिजली तार लगाकर जानवरों की शिकार करने पहुंचा था। इस दौरान उसे करंट लगने के बाद ग्रामीण उसे छोड़कर भाग गए होंगे करंट लगाकर करते हैं जंगली सुअर का शिकार वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जंगल में जंगली सुअर आते हैं। ग्रामीण इस तरह से पहले भी करंट लगाकर जंगली सुअरों का शिकार कर चुके हैं। वन विभाग की टीम ने शिकार करने वाले दर्जन भर शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी कर चुकी है। करंट से सुअरों का शिकार करना आसान होता है। बिजली करेंट की चपेट में आकर सुअर मर जाते हैं। फिर शिकारी उसके मांस को बेच देते हैं या फिर खुद खाते हैं।
  • छत्तीसगढ़: दर्दनाक सड़क हादसे में छात्र की मौत, स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा
    गरियाबंद। जिले में आज एक भीषण सड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत हो गयी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। मामला मैनपुर के धवलपुर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार मोहदा निवासी रितिक रोशन नेताम अपने गांव से पढ़ने स्कूल धवलपुर आ रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते मे एक मेटाडोर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में रितिक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण ओर धवलपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्डम के लिए गरियाबंद रवाना किया गया। रितिक 10वी का छात्र था। घटना के बाद उसके गांव में मातम पसर गया। वही स्कूल में भी उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट की गई।
  • CG MURDER NEWS : 25 अक्टूबर से थे गुमशुदा, होमगार्ड में सब इंस्पेक्टर में पदस्थ दीपेंद्र सिंह का शव हुआ बरामद
    बैकुंठपुर। होमगार्ड में सब इंस्पेक्टर के पद में पदस्थ दीपेंद्र सिंह जिसकी गुमशुदगी बीते 25 अक्टूबर को कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। उसकी हत्या हो चुकी है। पुलिस को कुछ देर पहले उसका शव मिल गया है। आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस। घटनाक्रम को लेकर विस्तृत ब्यूरो आना अभी शेष है। पुलिस ने हत्या में शामिल 3 लोगों को पकड़ा है, जबकि एक कि तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार, वारदात बीते 24 अक्टूबर की रात को हुई जबकि कथित तौर पर दीपेंद्र सिंह सोंस में विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारी के घर मौजूद थे। हत्यरूपियो के रूप में जिनकी पहचान हुई है उनमें एक महिला का देवर जबकि शेष अन्य उसके दोस्त है। जानकारी के अनुसार दीपेंद्र को महिला के घर के बाहर से उठाया गया और शव को दूर गाड़ दिया गया। पुलिस ने शव लो कुछ देर पहले बरामद कर लिया है।
  • बड़ी खबर: प्रदेश BJP को तगड़ा झटका, जनपद सदस्य समेत 178 सदस्यों की कांग्रेस में एंट्री, सामने आई ये वजह
    कांकेर। छत्तीसगढ़ भाजपा (Chhattisgarh BJP) को एक और तगड़ा झटका लगा है। कांकेर के पखांजूर में बीजेपी (Chhattisgarh BJP) के जनपद सदस्य समेत 178 ने कांग्रेस (Congress) प्रवेश कर लिया है। बताया जा रहा कि विधायक अनूप नाग (mla anoop nag) के कामकाज से प्रभावित होकर इन सदस्यों ने कांग्रेस (Congress) का दामन थामा है. कहा जा रहा है कि लखनपुर कार्यक्रम के दौरान विधायक के सामने इन सदस्यों ने कांग्रेस ज्वाइन किया। बता दें कि इससे पहले भी भाजपा के कई सदस्यों ने कांग्रेस प्रवेश किया है.
  • पुलिस महकमे में तबादले की बयार, आधा दर्जन थानेदारों को मिली नई पोस्टिंग, 16 अन्य भी हुए प्रभावित
    दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीएन मीणा ने आधा दर्जन थानेदारों के लिए नई पोस्टिंग जारी कर दी है। इसके साथ ही 16 अन्य पुलिस कर्मियों का भी तबादला आदेश जारी किया गया है, इनमें 10 निरीक्षक, 5 सब इंस्पेक्टर और 1 सहायक सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। राजधानी के बाद दुर्ग—भिलाई छत्तीसगढ़ का दूसरा ऐसा जिला है, जहां पर अपराधिक गतिविधियां हमेशा चरम पर होती हैं। यह भी माना जाता है कि दुर्ग—भिलाई की अपराधिक गतिविधियों का साया राजधानी रायपुर में पड़ता है, लिहाजा इन दोनों ही जिलों में पुलिस की सर्तकता सबसे ज्यादा अपेक्षित होती है। हालिया तबादला आदेश के पीछे भी कहानी कुछ इससे ही संबंधित है। जिन थानेदारों का तबादला आदेश जारी किया गया है, उनकी पदस्थापना जहां काफी समय से थी, तो वहीं चर्चा यह भी है कि वे अपराध पर अंकुश लगा पाने में नाकाफी साबित हो रहे थे, जिसे देखते हुए दुर्ग एसएसपी मीणा को तबादला आदेश जारी करना पड़ा है। पुलिस महकमे में तबादले की बयार, आधा दर्जन थानेदारों को मिली नई पोस्टिंग पुलिस महकमे में तबादले की बयार, आधा दर्जन थानेदारों को मिली नई पोस्टिंग इसके साथ ही दुर्ग पुलिस महकमे में पदस्थ थानेदारों के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों के लिए यह संकेत है कि अपेक्षित कार्रवाई के अभाव में उनका भी तबादला आदेश जारी किया जा सकता है।
  • प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, एक हफ्ते से घर से थे गायब, जतमई के जंगल में पहुंचकर की खुदकुशी, सूचनी पर मौके पर पहुंची पुलिस
    गरियाबंद। (Gariyaband) जतमई के जंगल में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों की लाश पेड़ पर लटकी मिली और काफी सड़ चुकी थी. प्रेमी जोड़े की पहचान करकरा गांव निवासी युवक मिथलेश और युवती दामनी के रूप में हुई. दोनों एक हफ्ते से गायब थे. (Gariyaband) शव को देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर से गायब होने के बाद दोनों ने जंगल में पहुंचकर फांसी लगा ली. (Gariyaband) जानकारी मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया. जो मौके पर पहुंचे.