State News
  • 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद

    दुर्ग। जिले में बीती रात अचानक एक 4 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। घटना में अभी तक 3 लोगों को सुरक्षित इमारत से निकाला गया है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित 4 मंजिला इमारत में रविवार रात करीब ढाई बजे आग लगी। इमारत के निचले हिस्से में कपड़े की एक दुकान और ऊपरी तीन मंजिल पर होटल है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल और दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इमारत में कितने लोग फंसे हैं, इसकी अभी तक पुष्ट जानकारी नहीं मिली पाई है। हालांकि अभी तक 3 लोगों को वहां से निकाला गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

     
  • Chhattisgarh के इस जिले में हाथियों की दस्तक, खेतों में लगी फसलों को किया बर्बाद, भय में ग्रामीण

    अम्बिकापुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों ने अपनी दस्तक दे दी है। सूरजपुर, कोरिया समेत कई जिलों में हाथियों ने घरों समेत कई एकड़ में लगी फसल तक को बर्बाद कर दिया है। जिससे ग्रामीण भी दहशत में हैं।

    (Chhattisgarh) अब हाथियों का झुंड अंबिकापुर शहर के बेहद करीब है। वहां से सटे ग्राम भीट्टी कला में हाथियों का दल पहुंचा है। ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों ने कई एकड़ में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया है।  ग्राम भीट्टि के बाद थोर गांव की ओर हाथियों का दल बढ़ रहा है। (Chhattisgarh) जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वहीं ग्रामीणों में भय का माहौल है।

  • छत्तीसगढ़: स्कूल से वापस आने के बाद गड्ढ़े में नहाने चली गई बच्चियां, थोड़ी देर में घर पहुंची बुरी खबर
    पेंड्रा। जिले के नगवाही गांव में रहने वाली दो स्कूली छात्राओं के खेत मे बने डबरी में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद गांव में मातम पसरा है. आनन-फानन में बच्चों के परिजनों ने दोनों बच्चियों को इलाज के लिए पेंड्रा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. (Pendra) जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक मामला पेंड् थाना क्षेत्र के नगवाही गांव का है. जहां पर रहने वाली 8 साल की 2 बच्चियां मेघा और रानी पोर्ते दोनों कल शाम को स्कूल से वापस आने के बाद अपनी अन्य 3 सहेलियों के साथ गांव के पास ही खेत में स्थित डबरी में नहाने के लिए चली गईं. नहाने के दौरान मेघा और रानी पानी में डूब गईं. दोनों की अन्य सहेलियां घर पहुंचीं और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने दोनों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला. तत्काल पेण्ड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. लेकिन तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था. डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद नगवाही गांव में मातम पसरा हुआ है.
  • छत्तीसगढ़. में डिरेल हुई मालगाड़ी, कई वैगन पलटे, दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन हुई बाधित
    सूरजपुर। जिले के कमलुपर स्टेशन के पास आज तड़के मालगाड़ी डिरेल हो गई. कई वैगन पटरी से पलट गए. मिली जानकारी के मुताबिक विश्रामपुर अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के बीच कमलपुर स्टेशन में BCN मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हादसे के बाद से अंबिकापुर-अनूपपुर रेल लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई. सूचना पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची है. दुर्ग- अंबिकापुर एक्सप्रेस को सिर्फ विश्रामपुर तक ही रवाना किया गया है. फिलहाल पटरी से उतरी मालगाड़ी का सुधार काम जारी है. मामले में राहत की बात ये है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
  • व्हाट्सएपया आशिक़ चढ़ा पुलिस के हत्थे
    गरियाबंद। लड़की की फोटो व्हाटसअप पर लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। मामला फिंगेश्वर थाना से जुड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने फिंगेश्वर थाना में शिकायत दर्ज कराया कि आरोपी युवक उसे आते जाते कई दिनों से घूरता था ओर चुपके से फोटो खींचकर उसे बदनाम करने की नीयत से अपने व्हाटसअप स्टेटस पर उसकी फोटो डालकर लिखा कि “आज मैं मरने जा रहा हूँ, बेवफा सनम तुमने मुझे शादी करूँगी करके धोखा दिया है, मेरे जीवन को नरक में डाल दिया है” पीड़िता को जैसे ही इसकी जानकारी लगी उसने फिंगेश्वर थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया और फिर आदेश मिलने पर अरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि आरोपी कमलनारायण ने लड़की को बदनाम करने की नीयत से अपने व्हाटसअप स्टेटस पर उसकी फोटो लगाकर शेयर किया। पीड़िता की शिकायत पर बासीन निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबुल कर लिया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल को भी जप्त कर जांच किया गया तो आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक राजेश जगत, सउनि हुमन सिंह ध्रुव, प्र०आर० रंजीत साहू, आर० भानुप्रताप साहू, यादराम पटेल, रवि सोनवानी, म०आर० कामिनी साहू की सराहनीय भूमिका रही।
  • छत्तीसगढ़: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, दाह संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे घर, 8 लोग गंभीर रूप से घायल, सभी रायपुर रेफर
    बेमेतरा। जिले के साजा थाना क्षेत्र के देवकर चौकी अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबि सभी लोग भिलाई और दुर्ग के निवासी है। दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम भठकुजेरा कबीरधाम गए थे। जहां से रात 8.30 बजे के करीब वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही जायलो से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जायलो कार सवार परिवार भी दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर साजा वापस लौट रहे थे। इस हादसे में जायलो चालक और ऑटो सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। वहीं 8 लोगों गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
  • सांसद आदर्श ग्राम की समीक्षा बैठक में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश

    सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत् विकासखण्ड चारामा के चयनित ग्राम पंचायत लखनपुरी एवं विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत बेवरती का समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि चयनित सांसद आदर्श ग्राम पंचायत लखनपुरी और ग्राम पंचायत बेवरती में सांसद के अनुशंसा पर ग्राम विकास योजना का प्रस्ताव बनाया जायेगा। सांसद आदर्श ग्राम योजनांतर्गत ग्राम विकास योजना में स्वीकृत कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन एवं सुचारू रूप से संचालन करने निर्देशित किया गया। बैठक में योजना से संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

  • निर्वाचकों से संबंधित नामावलियों के अंतिम भाग का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य प्रांरभ

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 की स्थिति मे सेवा निर्वाचकों से संबंधित निर्वाचन नामावलियों के अंतिम भाग का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। सेवा निर्वाचकों से संबंधित निर्वाचक नामावली के अंतिम भाग का  प्रारंभिक प्रकाशन 01 नवम्बर 2021 को किया जाकर संबंधित रिकार्ड आफिसर, कमांडिंग आफिसर से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन एवं अपलोड 30 नवंबर तक किया जायेगा तथा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन एवं निराकरण की कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भग का प्रकाशन 05 जनवरी 2022 दिन बुधवार को किया जायेगा। जिले में स्थापित बीएसएफ, सीआरपीएफ कैम्पों, सीटीजेडब्ल्यू कॉलेज जंगलवार में तैनात सुरक्षा बलों द्वारा संबंधित रिकार्ड आफिसर, कमांडिंग आफिसर के माध्यम से सेवा निर्वाचक की सूची में अपना नाम पंजीयन करा सकते हैं।

  • सुराजी योजना: ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आयी

    छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बावजूद यहां के मूल निवासी एवं रहवासियों को विकास का वो लाभ नहीं मिल सका, जिनके वे असली हकदार थे। गिरता हुआ भू-जल स्तर, खेतीं में लागत की बढ़ोत्तरी, मवेशी के लिए चारा संकट, आदि ने स्थिति को और भयावह बना दिया। साल 2018 के अन्त माह में नई सरकार के गठन के बाद से यह छत्तीसगढ़ में विकास की ब्यार बही तो महासमुन्द भी इससे अछूता नहीं रहा। राज्य शासन की सुराजी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा अउ बाड़ी छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनी। नरवा (नाला), गरवा (पशु एवं गोठान), घुरवा (उर्वरक) एवं बाड़ी (बगीचा) इनका संरक्षण आवश्यक है। इस योजना के माध्यम से भू-जल रिचार्ज, सिंचाई और ऑर्गेनिक खेती में मदद, किसान को दोहरी फसल लेने में आसानी हुई। पशुओं को उचित देखभाल सुनिश्चित हो सकी। परंपरागत किचन गार्डन एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आयी है तथा पोषण स्तर में भी सुधार देखा गया है। अब हम पुरातन संस्कृति और सरोकारों को सहेज कर रखने के काम की ओर भी लौट रहंे हैं।
           छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के अंतर्गत महासमुंद जिले की बात करें तो यहाँ पहले चरण में 65 गौठान निर्माण की अनुमति दी गई थी। जिनकी संख्या बढ़ कर 558 हो गई है। इनमें पंजीकृत पशुपालक 10463 है। इनमें माह सितम्बर तक 28713 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन हुई। वहीं 27908 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री की गई। इससे स्व-सहायता समूह को 88.86 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई। गरूवा कार्यक्रम के तहत महासमुंद जिले की ग्राम पंचायत में गौठान बननें से मवेशियों को आश्रय मिला है और अब सड़को पर मवेशियों का विचरण कम हुआ है। गौठान में ग्रामीणों द्वारा चारे के दाने के साथ-साथ मवेशियों के उचित प्रबंधन, देखरेख के लिए ग्राम स्तर पर गौठान प्रबंधन समिति का चयन किया गया है, जिनके द्वारा गौठान का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें पशु अवशेषों का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन कर गोबर से आधुनिक खाद तैयार करने, गौ-मूत्र से कीटनाशक तैयार करने एवं गौठान स्थल पर विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधि संचालित है। ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा गौठान का संचालन करने से अब मवेशी एक जगह सुव्यवस्थित रूप से एकत्र रहते हैं। मवेशियों से फसल सुरक्षित होने से किसान भी निश्चिंत हैं साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आयी है।
    यह योजना पूरे प्रदेश भर में लागू है। बाड़ी लगाने के लिए मनरेगा से सहायता दी जा रही है तो वहीं स्व-सहायता समूहों की महिला एवं समाज कल्याण के ओर से मदद दी जा रही है। ग्रामीण खुद ही आगे बढ़कर मदद कर रहे हैं। गांवों में आवारा मवेशी की समस्या कम हो रही है, इसलिए किसान दूसरी एवं तीसरी फसल लगाने को लेकर भी उत्साहित और ललायित है। इस योजना कार्य से गांव के महिला स्व-सहायता समूहों और युवाओं को जोड़ा जा रहा है। इस योजना से पशुओं से फसल बचाने के लिए खेतों को घेरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। किसानों को जैविक खाद उपलब्ध हो रहा है तो वहीं कृषि लागत भी कम हुई ह। लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलें। प्रदेश में पहले चरण में दो हजार गौठानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में इनकी संख्या में बढ़ोतरी की गई।

    गौठानों में पशु अवशेषों का वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन कर गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद के साथ ही विभिन्न प्रकार के आर्थिक गतिविधियां संचालित है। ग्राम गौठान प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा गौठान का संचालन करने से अब मवेशियों से फसल सुरक्षित होने से किसान भी निश्चिंत है। साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आयी है। माह सितम्बर तक मवेशियों के चराई हेतु जिले में कुल 1115 एकड़ में 296 चारागाह के लिए राशि स्वीकृत की गयी है। इनमें 112 पूर्ण, वही 88 प्रगतिरत् है, शेष अप्रारम्भ है। जिले के 139 गौठानों में पशुओं के पौष्टिक हरे चारे के लिए 6,32,400 नेपियर रूट की व्यवस्था की गयी है। जो चयनित गौठानों में उपलब्ध जमीन उपलब्धता के आधार पर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 22 गौठानों में 1,36,000 नेपियर रूट चारा उत्पादन की व्यवस्था की गयी है।
     इसके अलावा स्वयं की व्यवस्था से 7 गौठानों में 46,400 नेपियर रूट लगाया गया। तो वही पशुधन विभाग द्वारा 110 गौठानों में 4,50,000 नेपियर रूट चारा उत्पादन की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही मनरेगा अंतर्गत 122 नवीन चारागाह रकबा 256 एकड़ स्वीकृत किया गया है। जिसमें 13 लाख नेपियर रूट लगाने की कार्ययोजना है। ताकि मवेशियों को पूरे वर्ष हरे चारे की उपलब्धता हो सके। यह योजना पूरें प्रदेश में लागू है। बाड़ी लगाने के लिए मनरेगा से सहायता दी जा रही है। तो वही स्व-सहायता समूहों को महिला एवं समाज कल्याण की ओर से मदद दी जा रही है। ग्रामीण खुद ही आगे बढ़कर मदद कर रहें हैं। गांवों में आवारा मवेशियों की समस्या कम हो गयी है। इसलिए किसान दूसरी एवं तीसरी फसल लगाने को लेकर उत्साहित और ललाइत है। योजना के तहत गरूवा के आस-पास के ग्रामों के किसानों द्वारा गौठानों के लिये स्वेच्छा से पैरा दान भी किया जा रहा है। लाए गए पैरा से भरे ट्रेक्टर गौठानों की आते देखें जा सकतेे है। किसानों के इस कार्य की सराहना की जा रही है। बाड़ी योजना में किसानों के घरों की बाड़ी में सब्जियों और मौसमी फलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे पौष्टिक आहार उपलब्ध हो रहा है। वहीं शाला-आश्रमों, आंगनबाड़ी केंद्रो की खाली पड़ी जमीन पर किचन गार्डन बच्चों द्वारा तैयार कर हरी सब्जी-भाजी का उपयोग कियागया। वर्तमान में देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अभी ये संस्थाएं बंद है।

  • DSP की गाड़ी ने 4 को रौंदा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी, घायल अस्पताल में भर्ती

    कवर्धा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेमेतरा DSP आर बर्मन की गाड़ी ने डिवाइडर पर बैठे 4 मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में 4 मजदूर घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    जानकारी के मुताबिक घटना कवर्धा के भोजली तलाब के पास मजदूर बजार की है. जहां शनिवार को तकरीबन 12:30 बजे बेमेतरा मुख्यालय में SDOP के प्रभार में पदस्थ DSP आर बर्मन की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे डिवाइडर पर बैठे मजदूर उसकी चपेट में आ गए. गाड़ी के डिवाइडर पर चढ़ते ही मजदूर भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन 4 मजदूरों के हाथ-पैर में चोटें आई हैं. जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि गाड़ी DSP आर बर्मन का ड्राइवर चला रहा था. वे उस समय गाड़ी में मौजूद नहीं थे. उनका ड्राइवर अधिकारी की गाड़ी लेकर नाश्ता करने निकला था.

  • छत्तीसगढ़: 136 अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती...आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक

    कोरिया। विकासखण्ड सोनहत एवं भरतपुर में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर 136 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। जिसमें विकासखण्ड सोनहत में प्राथमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 3 शालाओं में 5 एवं 25 एकल शिक्षकीय शालाओं में 25 पद रिक्त है। पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 1 शाला में 2 एवं 13 एकल शिक्षकीय शाला में 17 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसी तरह विकासखण्ड भरतपुर में प्राथमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 1 शाला में 4 एवं 27 एकल शिक्षकीय शाला में 27 और पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 5 शाला में 10 एवं 25 एकल शिक्षकीय शाला में 46 शिक्षकों की भर्ती शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस हेतु संबंधित विकासखण्ड के इच्छुक अर्हताधारी आवेदकों से 30 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में शात 5.30 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

  • यात्रीगण ध्यान दें, आज 13 ट्रेनों का परिचालन बंद

    बिलासपुर। दरेकसा और सालेकसा के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि शनिवार को बिलासपुर कटनी पैसेंजर, बिलासपुर शहडोल पैसेंजर, दुर्ग गोंदिया स्पेशल, गोंदिया दुर्ग स्पेशल, गोंदिया इतवारी स्पेशल, इतवारी गोंदिया स्पेशल, रायपुर डोंगरगढ़ स्पेशल, डोंगरगढ़ बिलासपुर स्पेशल, रायपुर डोंगरगढ़ स्पेशल, तुमसर रोड तिरोड़ी स्पेशल, रायपुर केवटी शहडोल स्पेशल, दुर्ग दल्ली राजहरा स्पेशल और डोंगरगढ़ रायपुर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा अंबिकापुर से जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से छूटेगी। साथ ही गोंदिया झारसुगुड़ा में मेमू को आज 23 अक्टूबर को गोंदिया के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा।