State News
  • CG BREAKING : CAF के जवान ने खुदकुशी, बाथरूम में लटकती मिली लाश
    गरियाबंद। जिले से बड़ी खबर समाने आ रही है। यहाँ एक CAF जवान ने अपने किराए मकान के बाथरूम में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान का नरेंद्र समरत, CAF की 16वीं बटालियन में पदस्थ था और आज दोपहर तकरीबन 12 बजे उसने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली। सिटी कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने बताया कि नरेंद्र गरियाबंद में परिवार सहित किराए के मकान में रहता था। आज दोपहर उसका शव घर के बाथरूम में फांसी पर लटका मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। पुलिस आत्महत्या के अज्ञात कारणों की जांच में जुटी हुई है।
  • BREAKING : पेड़ पर लटकी मिली अधेड़ की लाश, मचा हड़कंप, जताई जा रही यह आशंका
    अभनपुर। राजधानी से अभनपुर के ग्राम थाना उद में पेड़ पर एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक टीकाराम साहू 54 वर्ष रायपुर निवासी 29 अक्टूबर से लापता था, जिसकी लाश आज पेड़ पर लटकी मिली है। वहीँ मृतक की गाड़ी पेड़ के पास ही खड़ी थी, जो कि स्विफ्ट डिजायर cg04 kp5511 थी। घटना की सुचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा, और परिजनों को घटना की सुचना दी, परिजनों ने बताया कि मृतक की कुछ फ़ायनेसल स्थिति ठीक नही थी, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया होगा। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
  • BIG NEWS : बीच सड़क में कांस्टेबल पर हमला, इतना पीटा की डंडा भी हो गया चूर, जानिए पूरा मामला
    बलौदाबाजार में नशेड़ी ने कॉन्स्टेबल को इतना मारा कि डंडा तक टूट गया। इसके बाद भी सिपाही उसे समझाता रहा है और मना करता रहा। फिर भी बदमाश बाज नहीं आया और गालियां देते हुए बोला कि उसे रोकने की हिम्मत कैसे हुई। सिपाही ने बीच सड़क पर नशे में देख उसे टोका था। सिपाही की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इतना पिटने के बाद भी एसपी ने इनाम दिया। कहा, जवान ने धैर्य का परिचय दिया। कॉन्स्टेबल से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉन्स्टेबल से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर शुक्रवार को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मंजेश सिंह की ड्यूटी लगी थी। इसी दौरान नशे में धुत अनीश खान हाथ में डंडा लेकर बीच सड़क पर घूमता हुआ निकला। उसे इस तरह से सड़क पर जाता देख मंजेश सिंह ने टोका और साइड में चलने के लिए कहा। इस पर अनीश खान भड़क गया। आरोप है कि उसने ड्यूटी पॉइंट पर जाकर कहा कि उसे रोकने की हिम्मत कैसे हुई और कॉन्स्टेबल को गालियां देनी शुरू कर दी। सिपाही की इस उदारता पर SP ने उसे दिया 500 रुपए का इनाम सिपाही ने अनीश को मना किया तो आरोपी ने डंडे से उसे पीटना शुरू कर दिया। सिपाही को इतना मारा कि डंडा तक टूट गया। इसके बाद भी सिपाही ने उसे पलट कर कुछ नहीं कहा। इस दौरान इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। सिपाही के हाथ, पैर और सिर पर चोटें आई हैं। एसपी इंदिरा कल्याण एलेचेला का कहना है कि सिपाही ने धैर्य रखा। पलट कर वह भी जवाब देता या मारपीट करता तो स्थिति बिगड़ सकती थी। आरोपी पहले ही नशे में धुत था। सिपाही के धैर्य को देखते हुए उसे पुरस्कृत किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है
  • सेवानिवृत्त होने वाले प्रधान आरक्षक का सम्मान किया आईजी आनंद छाबड़ा ने
    पुलिस महा निरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा द्वारा थाना डीडी नगर के प्रधान आरक्षक बलराम साहू के सेवा सेवानिवृत्त की पूर्व संध्या पर थाने के रोजनामचा में संदेश दर्ज कर बलराम साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई - पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किसी पुलिस कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के दौरान उपस्थित होकर सम्मानित करना एवं उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान करना बहुत कम देखने में आता है | आईजी आनंद छाबड़ा द्वारा बलराम साहू को सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर उपस्थित होकर हौसला अफजाई करना अपने आप में सराहनीय है |
  • CG CRIME NEWS : दंपत्ति हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, 2 आरोपी गिरफ्तार, हत्या की बताई यह वजह
    राजनंदगांव। जिले के घुमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 27 अक्टूबर को हुए दंपत्ति के हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मजदूरी भुगतान के विवाद के चलते पति और पत्नी को मौत के घाट उतारा था।बता दें कि बीते 27 अक्टूबर को राजनांदगांव जिले के घुमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलोनी खार में मूलता हरियाणा निवासी महावीर जाट और उसकी पत्नी मीनाक्षी जाट की अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसके आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने इस हत्या के आरोप में पचपेड़ी शीतला पारा भिलाई निवासी 25 वर्षीय महेंद्र यादव और राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ मोहरा निवासी 18 वर्षीय लोकेश उईके को गिरफ्तार किया है।राजनंदगांव पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मजदूरी भुगतान के रुपए नहीं देने की वजह से आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दोनों पति-पत्नी की हत्या की है। जब्त सामान आरोपियों ने विवाद होने पर सबसे पहले स्प्रिंकलर पाइप से मीनाक्षी जाट को मारा और इसके बाद महावीर जाट की हत्या कर दी। वहीं दोनों की हत्या करने के बाद दोनों आरोपियों ने महावीर जाट के 5 नग एटीएम कार्ड, 2 नग मोबाइल फोन, सोने और चांदी के आभूषण, 11300 नगद लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अपनी साईबर टीम की मदद से 30 घंटे के भीतर ही आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की और हत्या में प्रयुक्त स्प्रिंकलर राड को बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
  • Kanker: पूर्व महिला सरंपच की खून से लथपथ हालत में मिला शव, बड़े बेटे से होता था अक्सर विवाद, घटना के बाद से फरार, जांच में जुटी पुलिस
    कांकेर।पूर्व महिला सरपंच की घर में खून से लथपथ हालत में शव मिला है। पुलिस ने हत्या के पीछे बड़े बेटे के शामिल होने की आशंका जताई है। क्यों कि वारदात के बाद से वह फरार है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक ढेलकाबोड निवासी प्रमिला सोरी शव उसके घर के कमरे में मिला. मौके पर मौजूद साक्ष्य महिला की हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं. (Kanker) मृतिका का बड़ा बेटा घटना के बाद से फरार है. उसका मोबाइल फोन भी नहीं लग रहा है. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि आए दिन मृतिका के बड़े बेटे के साथ घरेलू विवाद होता रहता था. प्रथम दृष्टया बड़े बेटे पर हत्या की आशंका है. पुलिस जांच में जुटी है.
  • Crime: आरोपी सेना का जवान गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर करता रहा दैहिक शोषण, बाद में जान से मारने का दिया धमकी, लखनऊ से गिरफ्तार
    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बलात्कार के आरोप में उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक आरोपी सेना के जवान को पेंड्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पेंड्रा थाना क्षेत्र का एक युवक जो भारतीय थल सेना में नौकरी कर रहा है। छुट्टियों के दौरान वह घर आता था। गांव की एक युवती को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर बीते 2 साल से दैहिक शोषण करता रहा। युवती के गर्भवती होने पर उस पर गर्भपात का दबाव डालने लगा। शादी की बात करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिनों बाद युवक ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना पेंड्रा में ’अपराध पंजीबद्ध किया गया था। (Crime) इसमें एसपी त्रिलोक बंसल और एडिशनल एसपी अर्चना झा के निर्देश पर आरोपी को गिरफतार करने के लिये एक पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भेजी गई थी। जहां पर आरोपी बृजेश सिंह को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थल सेना में पदस्थ है। जिसकी सूचना थलसेना को भी पुलिस विभाग के द्वारा भेज दी गयी है।
  • Kawardha : एसीड अटैक के आरोपी को मिली 10 वर्ष की कठोर कारावास, साथ ही पच्चीस हजार रूपये का जुर्माना
    कवर्धा। जिला एवं सत्र न्यायधीश नीता यादव ने आज एसिड अटैक के प्रकरण में सुनवाई करते हुए आरोपी लालू सोनी को 10 वर्ष की कठोर कारावास और साथ ही 25 हजार रूपए का जुर्माना की सजा सुनाई है। अर्थदण्ड अदा नही करने पर दो माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताए जाने का आदेश दिया है। जिला सत्र न्यायधीश न्यायलय से जारी प्रेस में बताया गया है कि यह घटना 15 जुलाई 2020 की है। 8 बजे नया तालाब पारा कवर्धा स्थित घर में कांति बाई खाना बना रही थी, तब नातिन दीपाली मल्लाह ने आकर बताया था कि उसके पिता मुकेश उर्फ गोलू अभियुक्त के घर के पास गया था और मुकेश उर्फ गोलू ने अभियुक्त से कहा था कि अभियुक्त की पुत्री मुकेश उर्फ गोलू के दोनों बच्चों के साथ हर दिन गाली-गलौच करती है। इसी बात को लेकर अभियुक्त ने मुकेश उर्फ गोलू मल्लाह के उपर शराब की शीशी में रखा तेजाब डाल दिया था, जिससे मुकेश उर्फ गोलू मल्लाह जल गया था। के घर के सामने पुरैन यादव, राजेन्द्र यादव, मालती सोनी तथा गुड्डू यादव थे। कांति बाई की रिपोर्ट पर संजय मेरावी सहायक उपनिरीक्षक ने प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विवेचना पश्चात् अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पत्र प्रस्तुत किया था। न्यायालय के समक्ष विचारण के दौरान कुल 9 साक्षियों के कथन दर्ज करने के बाद आज 29 अक्टूबर 2021 को श्रीमती नीता यादव, सत्र न्यायाधीश, कबीरधाम ने निर्णय घोषित करते हुए अभियुक्त लालू सोनी को धारा 326 (ए) भारतीय दंड संहिता के अपराध के लिए दस वर्ष के कठोर कारावास और पच्चीस हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड अदा नही करने पर दो माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताए जाने का आदेश दिया। साथ ही पीड़ित क्षतिपूर्ति स्कीम के तहत पीड़ित गोलू उर्फ मुकेश मल्लाह को 25 हजार रूपए क्षतिपूर्ति दिलाये जाने का आदेश दिया।
  • Crime: सिरफिरे शख्स ने पत्नी की हत्या, बीच बचाव के लिए पहुंची सास पर भी किया हमला, आरोपी पति पुलिस हिरासत में
    लखनऊ। सिरफिरे शख्स ने ससुराल पहुंच कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. जब सास बीच बचाल के लिए पहुंची तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया और फिर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामला लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक अनिल द्विवेदी नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और सास पर हमला कर दिया. आपस में पति-पत्नी का कुछ विवाद चल रहा था. पत्नी के गले में लगा था कट डीसीपी ने आगे बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि पत्नी के गले में कट लगा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है. वहीं, सास को भी चोट लगी थी जिसके चलते पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया है और उनका इलाज चल रहा है. रवि कुमार ने यह भी बताया कि हत्या करने वाला शख्स महिला का पति है जो कि शराबी भी है. हालांकि पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. आरोपी दामाद पुलिस हिरासत में घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और दोनों में से प्रिया की मौत की पुष्टि होने पर केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पंचनामे की कार्यवाही की. इसके साथ ही अनुसुईया को गंभीर अवस्था मे उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. (Crime)थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने हत्यारोपी अनिल द्विवेदी को हिरासत में ले लिया.
  • CG CRIME NEWS : युवक को हाइड्रोसील का इंजेक्शन लगवाना पड़ा महँगा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
    कोंडागांव। जिले में हाइड्रोसील बीमारी का देसी इलाज करवाने वाले 42 साल के एक मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, गांव के ही एक वैद्य ने मरीज का देसी इलाज किया था। वैद्य ने पहले सर्जिकल ब्लेड से चीरा लगाया था, फिर सिरिंज से जमा पानी को निकाल कर टांका लगा दिया था। जिसके बाद मरीज का एकाएक खून निकलता गया। मरीज की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे पहले जिला अस्पताल लेकर आए, फिर यहां से उसे जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। यह पूरा मामला माकड़ी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, माकड़ी के करमरी छेपड़ीपारा का रहने वाला कवलू राम (42) पिछले 10-12 सालों से हाइड्रोसील बीमारी से जूझ रहा था। मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद भी बीमारी से छुटकारा नहीं मिल रहा था। इस बीच गांव के ही लच्छन यादव (37) ने देसी इलाज करवाने को कहा। जिसके बाद लच्छन खुद मरीज को बागबेड़ा के एक वैद्य के पास लेकर गया। जहां वैद्य बबलू नेताम (45) ने बीमारी को जड़ से खत्म करने का दावा करते हुए देसी इलाज किया। लेकिन, मरीज की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान कवलू ने दम तोड़ दिया था। कोंडागांव SP सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, मामले की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैद्य बबलू नेताम को बागबेड़ा से तो वहीं लच्छन यादव को विश्रामपूरी से उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया है। शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
  • *जेनरिक दवाओं से आम आदमी को काफी राहत मिली - सचिदानंद उपासने*
    *छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जन औषधि केंद्र को भारत सरकार ने सराहा* *छत्तीसगढ़ के तीन महत्वपूर्ण जन औषधि केंद्रों में शामिल* *जेनरिक दवाओं से आम आदमी को काफी राहत मिली - सचिदानंद उपासने* रायपुर, 29 अक्टूबर 2021/ भारतीय जन औषधि केन्द्र के माध्यम से आम आदमी को सस्ती दवाएं देने की दिशा में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल से अब काफी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। राष्ट्रीय एकता सप्ताह यूनिटी डे के अवसर पर आज महावीर नगर गुरूव्दारा में जन औषधि मित्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनौषधि कल्याण जागरुकता समिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सचिदानंद उपासने ने कहा कि प्रधानमंत्री के देशव्यापी अभियान से लोगों के दवाईयों के खर्च में काफी कमी आई है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होने एसोसियेशन की सेवा भाव से चलाई जा रही डिस्पेंसरी को नेक कार्य बताया। एसोसिएशन के संयोजक जीएस बॉम्बरा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य *सरबत का भला* के अनुसार संस्था ने जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। एहोसियेशन के सदस्य डॉः बीएस सलूजा ने बताया कि वे लगातार जेनेरिक दवाइयों का ही उपयोग कर रहे हैं और स्वस्थ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है किसी भी बीमारी के लिए जनौषधि केन्द्र की जेनेरिक दवाओं का उपयोग करें | उल्लेखनीय है कि ब्रॉन्डेड दवाइयां महंगी होती तो जेनेरिक दवाएं सस्ती होती है। दोनों की गुणवत्ता में कोई अन्तर नहीं होता। इस अवसर पर जन औषधि के जागरूकता का प्रचार प्रसार करने वाले 40 लोगों को टी-शर्ट एवं कैप वितरित किया गया, साथ ही 5 लोगों को "जन औषधि मित्र" एवं 5 प्रबुद्ध नागरिकों को "जन औषधि" प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
  • Accident: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक बाइक को ठोकर मारकर फरार, मृतक एक युवक की 3 महीने पहले हुई थी शादी, घर में पसरा मातम
    कांकेर। (Accident) जिले के नेशनल हाइवे NH 30 पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को ठोकर मारकर फरार हो गया. हादसे में मरने वाले 25 वर्षीय आकाश उइके की शादी तीन महीने पहले हुई थी. पुलिस जांच में जुटी है. रात करीब साढ़े 11 बजे हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक (Accident) कांकेर से 15 किलोमीटर दूर नथियानवागांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने दो युवकों को रौंद दिया. जिनकी घटना स्थल में ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि चारामा विकासखंड के उड़कुडा निवासी आकाश उइके जिनकी उम्र 25 साल, समीर तांडिया जिसकी उम्र 20 साल है दोनों की मौत हो गई. (Accident) दोनों युवक लखनपुरी से नथियानवागांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों नवयुवकों को टक्कर मार दी और फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि आकाश की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. मृतक टेंट हाउस का काम करता था.