State News
  • नगर निगम भिलाई-चरौदा के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची
    रायपुर/02 दिसंबर 2021। कांग्रेस की प्रदेश निर्वाचन समिति ने आसन्न नगरीय निकाय चुनाव के नगर निगम भिलाई-चरौदा के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी की है। संलग्न नगर निगम प्रत्याशियों की सूचीः-
  • कलेक्टर ने तृतीय एवं चतुर्थवर्ग कर्मियों हेतु समयावधि में पदोन्नति एवं वेतनमान वृद्धि के दिये निर्देश

    कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में तृतीय एवं चतुर्थवर्ग कर्मचारियों के पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान, वेतनमान के संबंध में विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को कर्मचारियों के पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान, वेतनमान की कार्यवाही करने हेतु तृतीय एवं चतुर्थवर्ग कर्मचारियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने एवं निश्चित समयावधि में सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान, वेतनमान के लाभ देने हेतु निर्देश दिये। इसके साथ ही डीआईओ को तृतीय एवं चतुर्थवर्ग कर्मचारियों की सूची को गूगल शीट में संधारित करने एवं प्रतिवर्ष उसमें अपडेट करने के भी निर्देश दिये गए।इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक 06 माह में कर्मचारियों के पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान, वेतनमान के संबंध में विभागीय पदोन्नति समिति को जांच करने के भी निर्देश दिये। इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, सहायक आयुक्त संकल्प साहू, डीडी वैटनरी शिशिरकांत पाण्डे, डीडी सांख्यिकी सिपरियानुस कुजूर, डीएमसी महेन्द्र पाण्डे, सहायक संचालक मत्स्य पालन मानसिंह कमल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
     

  • जगदलपुर में विभिन्न पदों हेतु 06 दिसम्बर को होगा प्लेसमेंट कैम्प

    कार्यालय प्रवर्तन कक्ष जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार बजाज आलियांज लाईफ इन्शुरेंस कंपनी लिमिटेड एवं बिनाका मॉल जगदलपुर द्वारा असिस्टेंट सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), सीनियर सेल्स मैनेजर हेतु 10 पद (स्नातक), ऐजेंसी सेल्स ऑफिसर हेतु 10 पद (12वीं) एवं इन्शुरेंस कन्सलटेन्ट हेतु 25 पदों (10वीं) पर भर्ती किये जाने हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस हेतु इच्छुक आवेदक 06 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, दस्तावेजों की एक-एक छायाप्रति, एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित उपस्थित होना होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प से चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र जगदपलुर होगा। कोविड-19 के नियमों का पालन करना तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के प्रवेश वर्जित होगी।

  • बस्तर में धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने धान खरीदी के लिए उपार्जन केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जिससे धान बेचने आए किसानों को कोई असुविधा न हो। श्री बघेल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी धान खरीदी के पहले दिन से मुस्तैद रहे और उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसी कड़ी में बस्तर कमिश्नरजी.आर. चुरेंद्र ने बुधवार की शाम को जगदलपुर के बड़े मुरमा और नानगुर धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर खरीदी कार्य को सुचारू संचालन के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर केंद्रीय सहकारी बैंक, कृषि, खाद्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

     
  • प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ के शहर अध्यक्ष -  प्रदीप श्रृंगी के मार्गदर्शन में, 1 दिसंबर गुरु पर्व के महा प्रारंभ को दीपप्रज्वलन कर मनाया गया ।

    आज मिट्ठू मुड़ा वॉर्ड न - 36 में सभी मोहल्ले वासियों द्वारा मिलजुलकर परम पूज्य संत गुरु बाबा घासीदास जी की प्रतीक जैतखाम व छायाचित्र पर दीप दीप प्रज्वलित कर पूजा - अर्चना के साथ किये । आज दिसंबर माह में गुरु पर्व के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के शहर अध्यक्ष के द्वारा यह निर्णय लिया गया हैं, कि हमारे द्वारा रायगढ़ शहर के अंदर जितने भी जैतखाम हैं । प्रत्येक दिन शाम 5:00 बजे हम सब मिलकर वहा दीप प्रज्वलन कर बाबा जी की आरती और पूजन का कार्यक्रम रखे हैं, जिसमें आप सभी संत समाज सम्मिलित हो सकते हैं, इस शुभ अवसर में आज हमने मिट्ठू मुड़ा में स्थित बाबा जी के जैतखाम में प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया।  जिसमें आज हमारे समाज के प्रमुख राज महंत गेदु मणि मिरी जी के द्वारा बाबा जी की छायाचित्र पर दीपप्रज्वलन आरती पूजा कर, आज से यह कार्यक्रम को हम सब मिलकर हर दिन 5:00 बजे शाम को शहर के जितने भी जैतखाम है प्रत्येक दिन एक-एक जैतखाम पर पूजा कर दीपप्रज्वलन करने का निर्णय लिया गया। शहर अध्यक्ष के दिशा निर्देशन पर हर मोहल्ले में जाकर पूजा - अर्चना कर बाबा जी के उद्देश्यों को हमें जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है, और सतनामी समाज के लोगों को बाबा जी के विचारों को मनखे-मनखे तक पहुँचने का कार्य किया जाएगा। इसी अनुसार मनके मनके एक समान के तर्ज पर हम सब मिलजुलकर सौहार्द्र पूर्वक रहन बसन करने का 7 सात वचनों का पालन करते हुए, बाबा जी की कृपा हम पर बनी रहे इस उद्देश्य के साथ हम सब रोज इस कार्यक्रम को संचालित करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी, भानु लाल पंकज, बनवारी लाल डाहीरे जी, सूरज मिरी , हेमंत जांगड़े, बसंत महिलाने, मनोज महिलाने,मन्नू टंडन, मनोज टंडन, दीपक टंडन डमरु खुटे, गौतम दास, विकास डाहरे, नरेश महिलाने, ललित महिलाने, नितेश भारती, शांति दादी सरोज कुर्रे, ओगर बाईं महिलाने, सुधा भारती, चांदनी महिलाने, विमला टंडन, नानू बाई महिलाने, दुर्गा खुटे, दुर्गा जांगड़े, नारायण महिलाने, मुकेश चौहान, संललू सिंह, सूरज भारद्वाज, उत्तम कुर्रे, नवीन हिमधर व प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर बाबा जी का पूजा अर्चना कर दीपप्रज्वलन किया व आशीर्वाद प्राप्त किए। उपयुक्त जानकारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी डागेश्वर जोशी द्वारा दिया गया ।

  • एनएमडीसी के कन्वेयर बेल्ट में लगी आग,करोड़ों का नुकसान
    दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा स्थित एनएमडीसी प्लांट में बुधवार देर रात कन्वेयर बेल्ट में आग लग गई। जिस जगह आग लगी है, वह इलाका सीआईएसएफ कैंप के नजदीक है। बताया जा रहा है आग लगने से एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यह आग नक्सलियों ने लगाई है या फिर शॉर्ट सर्किट से लगी है, फिलहाल इस संबंध में जांच की जा रही है। मामला बचेली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, एनएमडीसी के डिपॉजिट नंबर 5 के डाउन हिल मोटर डी के 28 नंबर बेल्ट में आगजनी हुई है। लगभग 100 मीटर तक कन्वेयर बेल्ट जलकर खाक हो गई। वहीं जिस जगह आग लगी है वहां से सीआईएसएफ कैंप नजदीक है। ऐसे में देर रात हुई इस घटना के बाद जवान फौरन मौके पर पहुंच गए थे, जिससे आग पर काबू पा लिया गया था। नक्सली इलाका होने की वजह से आगजनी के बाद इलाके में सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है। दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह आग नक्सलियों ने लगाई है या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, फिलहाल इस संबंध में जांच की जा रही है। मौके पर नक्सलियों ने किसी तरह के कोई भी बैनर पोस्टर चस्पा नहीं किए हैं। मामले की जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
  • पेट्रोल पंप की कमाई देख दोस्त की नीयत में आया खोट, फर्जी साइन कर 1.70 करोड़ का फ्रॉड
    भिलाई। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के खिलाफ फर्जी साइन करके पार्टनरशिप डीड को अपने नाम करने का आरोप लगाया है। दुर्ग पुलिस ने आरोप को सही पाते हुए आरोपी दोस्त के के खिलाफ 1 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी शशि रंजन सिंह के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत जुर्म दर्ज जांच शुरू की है। भिलाई नगर टीआई एम एल शुक्ला ने बताया कि रिसाली प्रियदर्शिनी नगर निवासी व्यवसायी जय घोष (61) पिछले 26 सालों से हुडको में क्लासिक फ्यूल्स के नाम से पेट्रोल पंप का संचालन कर रहा है। उसने शिकायत दर्द कराई है कि 2018 में बेटी की शादी के लिए रुपए की जरूरत होने से पंप की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने दोस्त शशि रंजन सिंह को दे दी थी। इसके लिए दोनों के बीच 1.70 करोड़ का एग्रीमेंट भी हुआ था। इसके बाद वह बेटी की शादी के लिए केरल चला गया। 10 नवंबर 2019 को जब वह बेटी की शादी से लौटा और पंप पहुंचा तो वहां से उसकी कुर्सी हटा दी गई थी। यहां आकर पता चला कि पेट्रोल पंप की कमाई को देखकर शशि रंजन सिंह के मन में लालच आ गया। उसने बीपीसीएल के अधिकारी को मिलाकर फर्जी डीड तैयार की और खुद पेट्रोल पंप का पूर्ण मालिक बन गया। इसके बाद जय घोष वहीं बेहोश होकर गिर गया। उपचार के बाद ठीक होने के बाद उसने भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत की। जांच के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी शशि रंजन के खिलाफ मामला दर्ज किया। हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ने बताया हस्ताक्षर फर्जी जय घोष के आवेदन पर भिलाई नगर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने इकरारनामा में साइन को जांच के लिए हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा। हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ने परीक्षण करने के बाद बताया कि दस्तावेज में किए गए हस्ताक्षर फर्जी बनाए गए हैं। जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
  • चिटफंड कंपनी जीएन गोल्ड कंपनी के डायरेक्ट को पुलिस ने हरियाणा से धरदबोचा, करोडों की धोखधड़ी कर चार वर्षों से था फरार
    बिलासपुर। रकम डबल करने का झांसा दे कर बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के लोगों से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले जीएन गोल्ड कंपनी के फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 4 वर्षो से फरार चल रहा था, जिसे बिलासपुर पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। दरसअल, जीएन गोल्ड चिटफंड कंपनी ने 6 वर्षो में रकम दुगनी करने का झांसा दे कर बिलासपुर के सैकड़ो लोगो से लगभग 5 करोड़ रुपये जमा करवाये थे। पर 6 वर्ष पूरा होने से पहले ही रकम समेट कर व कम्पनी का आफिस बन्द कर फरार हो गए। इस मामले में प्रार्थिया बुधवारिया बाई पैकरा ने थाना रतनपुर में 19 अप्रैल 17 को एवम थाना बिल्हा में प्रार्थी पुदन सिंग राजपूत ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि जीएन गोल्ड कम्पनी के संचालक सतनाम सिंग रंधावा,शैलेन्द्र गोस्वामी,देवेश बजाज,अवधराम साहू ब नरेंद्र सिंग तथा अन्य डायरेक्टरों ने मिलकर 6 वर्षो में रकम दोगुनी करने का लालच दे कर 5 सालों में 60,000 तथा अन्य लोगो से भी करोड़ो रूपये जमा करवा के बदले में बांड भी दिया है। लेकिन जब पैसा वापसी का समय आया तो ऑफिस में ताला लगाकर सभी डायरेक्टर फरार हो गए हैं। अपराध दर्ज कर पुलिस ने विवेचना करते हुए डायरेक्टर सतनाम सिंग रंधावा,एवम देवेश बजाज को गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। फरार आरोपी शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी की सम्पति धमतरी में होने का पता बिलासपुर पुलिस को चला था जिसे कुर्क करने के लिये धमतरी कलेक्टर से भी पत्राचार पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशानुसार चिटफंड मामलो के नोडल अधिकारी रोहित झा कर रहे हैं । रतनपुर में अपराध क्रमांक 110/17 व बिल्हा में अपराध क्रमांक 210/17 में आरोपी सतनाम सिंग रंधावा व देवेश बजाज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था व अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। छतीसगढ़ शासन के मंशानुरूप चिटफंड निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम के तहत चिटफंड के आरोपियो की गिरफ्तारी व रकम वापसी की राज्यसरकार की प्राथमिकता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने चिटफंड के नोडल अधिकारी रोहित झा को निर्देश दे कर कम्पनी की केश डिटेल निकलवाई। नोडल अधिकारी एडिशनल एसपी ग्रामीण ने जब समीक्षा की तो पता चला कि कम्पनी के विरुद्ध जिले के रतनपुर,बिल्हा,के अलावा कोटा,तखतपुर,सरकण्डा,मस्तूरी,कोटा,बिल्हा व तोरवा थाने में ही 7 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों धमतरी,कोरबा,सूरजपुर,रायपुर, दुर्ग,बेमेतरा में भी 9 मामले दर्ज है। कम्पनी ने पूरे राज्य में लगभग 5 करोड़ की ठगी की है। कम्पनी के फरार डायरेक्टर नरेंद्र सिंग की तलाश करने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रतनपुर,व बिल्हा पुलिस की सँयुक्त टीम बाहर भेजी गई थी। टीम ने दिल्ली में तलाश करने के उपरांत आरोपी नरेंद्र सिंग पिता जशवंत सिंग उम्र 57 वर्ष के हरियाणा में होने का पता चलने पर हरियाणा के जिला फतेहाबाद में धमकोरा रोड, टोहाना शहर से 28 नवम्बर को गिरफ्तार किया। तथा 29 नवम्बर को हरियाणा की अदालत से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर बिलसपुर ले कर पहुँची। जहां उसे विशेष कोर्ट बिलासपुर में पेश किया गया है।
  • हुक्का बार संचालकों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, प्रतिबंधित कार्रवाई पर लगाई रोक

    बिलासपुर. प्रदेश में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रशासन की कार्रवाई को हाईकोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। कहा गया है कि बिना कानून लाए इस पर रोक नहीं लगा सकते हैं। रायपुर के राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी ने एडिक्शन कैफे समेत 6 हुक्का बार संचालकों को कारोबार बंद करने के संबंध में नोटिस जारी किया था। इस नोटिस को चुनौती देते हुए कैफे संचालकों ने याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई बुधवार को जस्टिस आरसीएस सामंत की बेंच में हुई। वकील अंकुर अग्रवाल के माध्यम से हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया कि राज्य शासन ने हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इस पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की ओर से बार संचालकों को बिना किसी कानून के दबाव डालकर हुक्का बार को बंद कराया जा रहा है। याचिका में तर्क दिया गया है कि राज्य शासन कोटपा एक्ट में संशोधन कर हुक्का बार को प्रतिबंधित करने की बात कही है। संविधान के प्रावधान के अनुसार राज्य शासन बिना किसी कानून के इस तरह से किसी भी कारोबार को बंद नहीं करा सकती। रायपुर में पहले भी यह बार बंद करने का आदेश दिया गया था। अब तक इसे बंद करने का कोई कानून नहीं है। पूर्व में भी हाईकोर्ट में जस्टिस प्रशांत मिश्र और जस्टिस पी सेम कोशी ने इस आदेश को निरस्त कर दिया था। इसके बाद भी राज्य शासन की ओर से हुक्का बार संचालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही थी। वकील अंकुर अग्रवाल ने कहा कि आमतौर पर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना राज्य शासन की जिम्मेदारी है। हाईकोर्ट का यह आदेश याचिकाकर्ता बार संचालकों पर लागू होगा, लेकिन इस आदेश के आधार पर प्रदेश के अन्य हुक्का बार संचालक भी हाईकोर्ट से स्टे ले सकते हैं। नहीं लेने पर भी राज्य शासन को फिलहाल हुक्का बार संचालकों को राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से दर्जन भर बार संचालकों ने याचिका लगाई है।

  • छत्तीसगढ़ बीएमओ ब्रेकिंग : बीएमओ को हटाने का आदेश जारी, देखिए आदेश कॉपी
    गरियाबंद। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद ने बीएम ओ एसपी प्रजापति की छुट्टी कर दी है। प्रजापति पर आरोप था कि वो कर्मचारियों का वार्षित वेतन वृद्धि पर जानबूझकर रोक लगा रहे हैं। वहीं कर्मचारियों को परेशान करने के लिए वेतन काटने के साथ-साथ गर्भवती कर्मचारियों को भी जानबूझकर कोरोना ड्यूटी में भेजा जाता है। स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन पिछले कई दिनों से बीएमओ एसपी प्रजापति के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन की नाराजगी को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ने छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ एसपी प्रजापति को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है।उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है। वहीं मैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ सुनील भारती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा का प्रभार सौंपा गया है। इसके लिए आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद ने जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि डा० एस. पी. प्रजापति प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी, सा०स्वा०केंद्र छुरा जिला गरियाबंद (छ.ग.) को तत्काल प्रभाव से प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी के पद से भारमुक्त करते हुये अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जिला चिकित्सालय गरियाबंद में कार्य संपादित करेगें। जारी आदेश में आगे कहा गया है कि उनके स्थान पर डॉ. सुनील भारती वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर ( संलग्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग), विकासखण्ड-मैनपुर, जिला गरियाबंद को अस्थाई रूप – से अग्रिम आदेश तक प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरा का प्रभार सौंपा जाता है। आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
  • बिलासपुर – आदमखोर तेंदुवे का आतंक, बैल को बनाया शिकार
    बिलासपुर जिले के कोटा के आस-पास पिछले कुछ दिनों से अपना क्षेत्र बना चुके तेंदुए ने चार दिन की शांति के बाद फिर से रोड किनारे खेत में एक बैल का शिकार कर लिया। तेंदुए ने हमला कर बैल की जान ली और वहीं छोड़कर भाग निकला। कोटा बेलगहना रोड मे फौजी ढाबे के पास मंगलवार की रात के समय तेंदुए ने एक बड़े बैल का शिकार किया है। मिली जानकारी के अनुसार शिकार के बाद तेंदुआ बैल को खाया नहीं है और इससे उम्मीद है कि तेंदुआ अपने शिकार के आस पास ही कहीं होगा और मौका देखकर उसे खाने जरूर आएगा। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने तेंदुए के साथ दो बच्चे भी देखने का दावा किया है। फौजी ढाबा में कार्यरत एक कर्मचारी का कहना है कि बैल वहीं रहता था तथा पास के ही गांव का है। कल ही वो बाहर निकला था और तेंदुए ने उसका शिकार कर लिया। बैल के मुंह के पास का एक हिस्सा गायब है तथा आस पास संघर्ष के भी निशान बताए जा रहे हैं।
  • बीजेपी ने जारी की भिलाई नगर निगम के प्रत्याशियों का नाम… देखे सूची…
    भिलाई: नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने भी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। भिलाई नगर निगम के सभी 70 वार्डों के लिए उम्मीदवारों की सूची सामने आ गई है।