State News
  • टिकट वितरण की नाराजी भाजपा की डुबायेगी लुटिया
    भिलाई। भिलाई, भिलाई तीन चरौदा, रिसाली नगर निगम और जामुल नगर पालिका के लिए भाजपा ने जिस प्रकार खेमेबंदी में टिकट का वितरण कर लिया है। निष्ठावान पुराने कार्यकर्ताओं में भारी रोष हैं जिन्होने केवल समर्पित रुप से अब तक पार्टी के लिए काम किया जब वार्ड पार्षद के लिए टिकट की बात आई तो अपने अपनों को उपकृत कर दिया गया। खुलकर कोई बोल नहीं रहे हैं लेकिन अंतिम दिन आज कुछ लोग बागी होकर अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि सांसद विजय बघेल ने टिकट वितरण को लेकर अपनी नाराजगी से संगठन को अवगत करा दिया है। इशारा साफ है जिन्होने टिकट दिलवाई है वे जीत का जिम्मा लें और कांग्रेस के सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट होगा। मतलब यहीं नाराजगी निकाय चुनाव में भाजपा की लुटिया डुबायेगी। नाम न बताने की शर्त पर रोष में टिकट वितरण से वंचित कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद भी पार्टी के नेता अपने दंभ से पीछे नहीं हट रहे हैं। निकाय चुनाव में पराजय से तस्वीर साफ हो जायेगी तब जाकर कहीं संगठन के नेता जागेंगे। मजे की बात तो ये भी है जो लोग टिकट की दौड़ में नहीं थे वे बीच का रास्ता निकालने के समझौते नामे पर टिकट पा गए। खबर मिल रही है नाराज लोगों में कई बगावत कर नामांकन दाखिल करने की तैयारी में हैं,वहीं मान मनौव्वल का दौर भी शुरू हो गया है। इसलिए निकाय चुनाव को लेकर सभी जगहों में नामांकन भरने वाले दावेदारों की खासी भीड़ रहेगी। भिलाई में स्मृति नगर सामान्य मुकेश अग्रवाल,राजीवनगर सामान्य से अजितेश सिंह व सेक्टर 6 पश्चिम सेंटर सेक्टर10 ओबीसी से मोनीष देशमुख के नाम पर देर रात पार्टी ने मुहर लगाई। वहीं ऊपरी तौर पर पार्टी के सभी नेता कह रहे हैं नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है सब कुछ ठीक है सबको मना लिया जायेगा। यदि मान भी गए तो क्या पार्टी के लिए उसी निष्ठा से काम करेंगे क्योकि वार्ड चुनाव में तो हार जीत के लिए 100-200 वोट काफी होते हैं। बहरहाल आज शाम तक तस्वीर साफ होगी कि कितने लोग बागी होते हैं?
  • गर्भवती प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
    कोरबा। कोरबा में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया। युवती तीन माह की गर्भवती थी। आरोपी उसे अबार्शन के लिए कह रहा था, लेकिन वह तैयार नहीं थी। युवती का शव पुलिस को एक दिसंबर को मिला था। इसके बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला श्यांग थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक दिसंबर को कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर गिरारी नाले में एक युवती का शव मिला था। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। शव काफी फूल और सड़ चुका था। पुलिस ने जांच की तो शव की पहचान रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ गांव के बोरो निवासी बूंदमती कुमारी के रूप में हुई। यह भी पता चला कि वह तीन माह की गभर्वती थी। पुलिस आरोपी को खोजते हुए बोरो गांव पहुंची तो पूछताछ में पता चला कि गांव का ही नरेश पटेल रिश्तेदारी में गया था। वहीं से आरोपी और युवती बूंदमती घूमने जाने की बात कह कर वहां से निकले थे। इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं है। इस पर पुलिस ने नरेश की तलाश शुरू की तो वह गांव में ही छिपा मिल गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका और बूंदमती का प्रेम संबंध था। 24 नवंबर को दोनों घूमने के लिए निकले और करीब डेढ़ बजे नाले के पास पहुंचे। बूंदमती से गर्भपात को लेकर विवाद हुआ, इससे पहले भी उसने गर्भपात के लिए दवाई दी थी, लेकिन उसने खाने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसने चुनरी से गला घोंट दिया और शव नाले में फेंक कर भाग निकला।
  • इनाेवा कार से लगभग 2 लाख का शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
    राजनांदगांव। अंतर्राज्यीय सीमा के करीब बोरतलाव पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए इनाेवा कार को पकड़ा। कार में 30 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। वहीं एक अन्य मामले में डाेंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक कार को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। इस वाहन से 16 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सरहदी सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थाई चेक पोस्ट लगाकार चेकिंग, पेट्रोलिंग और मोबाइल चेकपोस्ट चेकिंग की कार्रवाई लगातार की जा रही है। इस दौरान मुखबीर की सूचना पर एक दिसंबर को रात के समय आकस्मिक मोबाइल चेकिंग कार्रवाई के दौरान छग-महाराष्ट्र सीमा के करीब मेन रोड पर महाराष्ट्र सीमा की ओर से छग सीमा में प्रवेश कर रही एक इनोवा कार को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार उक्त कार में अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा था। कार से पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमती लगभग 1,95,000 रुपए की बरामद की एवं कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनोद साहनी उर्फ कल्लु मल्लाह पारा थाना सुपेला दुर्ग को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
  • CG CRIME NEWS : छग में भाजपा नेता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत FIR, नौकरानी की नाबालिग बेटी पर डोली थी नीयत
    जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुरांचल में भाजपा के एक नेता के खिलाफ गंभीर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। जशपुर जिले के पत्थलगांव नगर पंचायत में उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता के खिलाफ उनके यहां काम करने वाली नौकरानी ने FIR दर्ज कराया है। जिसके मुताबिक भाजपा नेता गुप्ता ने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी की थी। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दर्ज शिकायत के मुताबिक भाजपा नेता और नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने बीते 29 अक्टूबर को नौकरानी की बेटी से छेड़खानी की थी। इस मामले में पुलिस ने पूरी बातों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए नौकरानी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है। पॉस्को एक्ट के आरोपी नगर पंचायत उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर फिलहाल किसी तरह की सूचना सामने नहीं आई है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद गिरफ्तारी को लेकर कदम बढ़ाए जाने के संकेत दिए गए हैं। बहरहाल इस विषय को लेकर शहर में चर्चा आम होने लगी है।
  • छत्तीसगढ़ : रेत में मिला कंकाल, जिसे देख इलाके में सनसनी फैल गई , पढ़े पूरी खबरे
    राजनांदगांव। ग्राम खैरा सड़क अतरिया नवापारा में एक ग्रामीण द्वारा मंगाए गए रेत में कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरा नवापारा निवासी सूरज कुमार अपना पक्का मकान बनाने एक हाईवा रेत रायपुर जिले से मंगाया था। कल बुधवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे हाईवा ग्रामीण के घर के बाहर रेत डंप कर दिया था। रेत डंप करने से गली का रास्ता जाम हो गया था। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे घर के सदस्य गली में बिखरे रेत को हटा रहे थे। तभी उनको डंप रेत में कपड़े में लिपटा कुछ सामान मिला। रेत को हटाने पर उसमें से कंकाल निकला। जिसे देख कर सभी स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना छुईखदान थाना में दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है। माना जा रहा है कि यह कंकाल नदी किनारे दफन किए किसी शव का होगा। जो रेत के साथ यहां आ गया है।
  • छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट – इन इलाकों में बारिश की संभावना, जानें कैसा होगा मौसम
    राज्य में पूर्वी हवा आने के कारण आज दिनांक 3 दिसंबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी भाग में आंशिक रूप से बादल रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित है। वहीं 4-6 दिसम्बर को प्रदेश के पूर्वी भाग (बस्तर संभाग, रायपुर संभाग और बिलासपुर सम्भाग के पूर्वी जिले) में हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और आसपास के अंडमान सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र अभी दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जिसमें संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व और उससे लगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब में केंद्रित होने की संभावना है। इसके बाद उत्तर-पश्चिम की ओर बढते हुए और प्रबल होकर अगले 24 घंटों में मध्य बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है। इसके 04 दिसंबर की सुबह के आसपास उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा तट पर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद इसके उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर आगे बढ़ने की संभावना है ।
  •  मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से संवर रहा है बचपन, खिलखिला रही हैं खुशियां

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा 02 अक्टूबर 2019 से छत्तीसगढ़ में शुरू किए गए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से नन्हा जीवन फिर से खिलखिला उठा है। बच्चों की सेहत को देख माता- पिता के चेहरे पर फिर से वही मुस्कान लौट आई है। मासूम फिर से उछलने कूदने को तैयार हैं। यह सब हुआ है सुपोषण अभियान से, जिसने राज्य के बड़ी संख्या में बच्चों में कुपोषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह अभियान न केवल बच्चों की सेहत सुधारने में कारगर साबित हुआ है बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण में भी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।
    मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत पूरक पोषक आहार के अतिरिक्त राज्य के कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर पौष्टिक लड्डू एवं शिशुवती माताओं को गर्म भोजन प्रदान किया जा रहा है। सुपोषण अभियान के प्रथम और द्वितीय चरण के पश्चात् राज्य में सितम्बर 2021 तक लगभग 1.51 लाख बच्चे कुपोषण के कलंक से मुक्ति पाए हैं। वजन त्यौहार के आंकड़ों को देखें तो फरवरी 2019 मंे राज्य में कुपोषण का स्तर 23.37 प्रतिशत था जो जुलाई 2021 में घटकर 18.84 प्रतिशत हो गया है। इस दौरान कुपोषण के स्तर में 4.53 प्रतिशत की कमी आई है। तृतीय चरण सितम्बर 2021 से मार्च 2022 तक संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 6 माह से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को पौष्टिक लड्डू सप्ताह में दो दिन एवं समस्त शिशुवती माताओं को गर्म भोजन आगनबाड़ी केंद्र में दिया जा रहा है।          
    सुपोषण अभियान के तहत कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक द्वारा हितग्राहियों के घर जाकर नियमित जांच की जाती रही है। कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र द्वारा लाभान्वित किया  जा रहा है। मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर में बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सुपोषण चौपाल के माध्यम से सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस के माध्यम से जनजागरण एवं स्वास्थ्य के प्रति निरंतर सचेत करने का प्रयास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन अवधि में भी हितग्राहियों के घर जाकर नियमित पोषण आहार रेडी टू ईट एवं सूखा राशन का नियमित वितरण किया गया।

    क्रमांक -5076/विशाल

  • अण्डा उत्पादन ईकाई में मुर्गियों की मृत्यु पर चिकित्सकों के दल द्वारा की गई जांच

    विगत दिनों अण्डा उत्पादन ईकाई में मुर्गियों की मृत्यु के संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं शिशिरकांत पाण्डे के निर्देश पर पशु चिकित्सकों के दल द्वारा कुकाड़गारकापाल स्थित अण्डा उत्पादन ईकाईयों का निरीक्षण किया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मृत मुर्गियों की जांच करते हुए अन्य सभी जीवित मुर्गियों की भी स्वास्थ्य जांच की गई है। जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्ट्या बायोसेक्युरिटी मापदंडों के पालन में कमी के साथ-साथ समूह द्वारा दाने की कमी बतायी गयी एवं पशुचिकित्सकों द्वारा मृत पक्षी का पोस्ट मार्टम करने पर वायरल बीमारी की आशंका को देखते हुए सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु राज्य स्तरीय रोग अन्वेषणशाला रायपुर भेजा गया हैरिपोर्ट आने पर ही कारणों को स्पष्ट किया जा सकेगा। इस संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ हितेश मिश्रा द्वारा मत देते हुए बताया गया कि मुर्गियां मौसम के बदलाव एवं ठण्ड के प्रति संवेदनशील होती हैमानक टीकाकरण से संक्रामक बीमारियों को रोका जा सकता हैमृत मुर्गियों का नमूना जांच हेतु भेजा जा चुका है। जिससे स्थिति जल्द स्पष्ट हो जाएगी।

    इस संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ओर से जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंहजिला कार्यक्रम प्रबंधक (आजीविका) अखिलेश सलामविकासखण्ड प्रबंधकयंग प्रोफेशनल की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां दल द्वारा समितियों के सदस्यों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई। इस संबंध में जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि अण्डा उत्पादन ईकाई में तीन स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालन किया जा रहा है। जिसमें मां दंतेश्वरी स्व-सहायता समूहजय मां बम्लेश्वरी स्व-सहायता समूह एवं शीतला स्व-सहायता समूह कार्यरत् हैं। जिसमें दो समूहों में मुर्गियों के मृत्यु दर 1.93 एवं 3.35 रही हैवहीं तीसरी शीतला स्व-सहायता समूह में मृत्यु दर 7.22 रही है। शीतला समूह के मुर्गियों की ही वर्तमान में मृत्यु हुई है। इस संबंध में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर समूह की महिलाओं द्वारा निरीक्षण के दौरान स्वच्छता के संबंध में शीतला समूह को निर्देश देते हुए प्रति तीन दिन में सफाई के निर्देश दिये गये थे। परंतु समूह द्वारा अरूचि दिखाते हुए पांच दिनों में सफाई कार्य किया जाता है। जिसके संबंध में समूह को चेतावनी भी दी गई है। उत्पादन ईकाई में किसी प्रकार के वायरस के होने की आशंका को दरकिनार करते हुए उन्होंने बताया कि कुकाड़गारकापाल में तीन यूनिटों में मुर्गीपालन किया जा रहा है। यदि किसी प्रकार की बीमारी या दानों की कमी होती तो तीनों यूनिटों की मुर्गियां प्रभावित होती। जबकि वर्तमान में एक यूनिट के एक किनारे पर स्थित कुछ मुर्गियों की ही मृत्यु हुई है। इसके कारणों की जांच पशु चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही है। जांच उपरांत रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

  • बड़ी खबर – बिलासपुर हाईकोर्ट ने PSC के रिजल्ट पर लगाई रोक, 211 पदों की हुई थी भर्ती परीक्षा
    छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। यहां बिलासपुर हाईकोर्ट ने PSC के रिजल्ट पर रोक लगा दी। ACF व रेंजर के 211 पदों पर भर्ती होनी थी। जिसके बाद सभी 211 पदों की भर्ती परीक्षा के परिणाम पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने PSC की ओर से राज्य वन सेवा भर्ती के सहायक वन संरक्षक व वन क्षेत्रपाल के 211 पदों की भर्ती परीक्षा के परिणाम पर रोक लगा दिया है। साथ ही वन विभाग व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव और राज्य लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। भर्ती प्रक्रिया को चुनौती देते हुए राहुल यादव व अन्य ने वकील मतीन सिद्दिकी, नरेंद्र मेहर व घनश्याम कश्यप के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी और जस्टिस एनके चंद्रवंशी की बेंच में हुई। याचिकाकर्ताओं के तर्कों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को होने वाले परीक्षा के परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। साथ ही वन विभाग व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव और लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
  • नगर पालिका परिषद जामुल में कांग्रेस ने प्रत्याशियों को बदला
    रायपुर/02 दिसंबर 2021। कांग्रेस की प्रदेश निर्वाचन समिति ने आसन्न नगरीय निकाय चुनाव के नगर पालिका परिषद जामुल के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की *संशोधित* सूची जारी की है। कांग्रेस द्वारा जारी नई सूची के अनुसार लीला चौराहा वार्ड में अश्वनी साहू की जगह श्रीमती ललिता पटेल एवं एसीसी कॉलोनी वार्ड में शैलेश प्रसाद की जगह एमआर सिद्दीकी को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया गया है | संलग्न नगर निगम प्रत्याशियों की सूचीः-
  • अण्डा उत्पादन ईकाई में मुर्गियों की मृत्यु पर चिकित्सकों के दल द्वारा की गई जांच मुर्गियों का पोस्टमार्टम कर नमूना जांच हेतु भेजा गया रायपुर
    विगत दिनों अण्डा उत्पादन ईकाई में मुर्गियों की मृत्यु के संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं शिशिरकांत पाण्डे के निर्देश पर पशु चिकित्सकों के दल द्वारा कुकाड़गारकापाल स्थित अण्डा उत्पादन ईकाईयों का निरीक्षण किया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा मृत मुर्गियों की जांच करते हुए अन्य सभी जीवित मुर्गियों की भी स्वास्थ्य जांच की गई है। जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्ट्या बायोसेक्युरिटी मापदंडों के पालन में कमी के साथ-साथ समूह द्वारा दाने की कमी बतायी गयी एवं पशुचिकित्सकों द्वारा मृत पक्षी का पोस्ट मार्टम करने पर वायरल बीमारी की आशंका को देखते हुए सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु राज्य स्तरीय रोग अन्वेषणशाला रायपुर भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर ही कारणों को स्पष्ट किया जा सकेगा। इस संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ हितेश मिश्रा द्वारा मत देते हुए बताया गया कि मुर्गियां मौसम के बदलाव एवं ठण्ड के प्रति संवेदनशील होती है, मानक टीकाकरण से संक्रामक बीमारियों को रोका जा सकता है, मृत मुर्गियों का नमूना जांच हेतु भेजा जा चुका है। जिससे स्थिति जल्द स्पष्ट हो जाएगी।
    इस संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन की ओर से जिला मिशन प्रबंधक विनय सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आजीविका) अखिलेश सलाम, विकासखण्ड प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल की टीम भी मौके पर पहुंची। जहां दल द्वारा समितियों के सदस्यों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई। इस संबंध में जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि अण्डा उत्पादन ईकाई में तीन स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालन किया जा रहा है। जिसमें मां दंतेश्वरी स्व-सहायता समूह, जय मां बम्लेश्वरी स्व-सहायता समूह एवं शीतला स्व-सहायता समूह कार्यरत् हैं। जिसमें दो समूहों में मुर्गियों के मृत्यु दर 1.93 एवं 3.35 रही है, वहीं तीसरी शीतला स्व-सहायता समूह में मृत्यु दर 7.22 रही है। शीतला समूह के मुर्गियों की ही वर्तमान में मृत्यु हुई है। इस संबंध में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर समूह की महिलाओं द्वारा निरीक्षण के दौरान स्वच्छता के संबंध में शीतला समूह को निर्देश देते हुए प्रति तीन दिन में सफाई के निर्देश दिये गये थे। परंतु समूह द्वारा अरूचि दिखाते हुए पांच दिनों में सफाई कार्य किया जाता है। जिसके संबंध में समूह को चेतावनी भी दी गई है। उत्पादन ईकाई में किसी प्रकार के वायरस के होने की आशंका को दरकिनार करते हुए उन्होंने बताया कि कुकाड़गारकापाल में तीन यूनिटों में मुर्गीपालन किया जा रहा है। यदि किसी प्रकार की बीमारी या दानों की कमी होती तो तीनों यूनिटों की मुर्गियां प्रभावित होती। जबकि वर्तमान में एक यूनिट के एक किनारे पर स्थित कुछ मुर्गियों की ही मृत्यु हुई है। इसके कारणों की जांच पशु चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही है। जांच उपरांत रिपोर्ट अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
  • *DGP अशोक जुनेजा एवं पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को हाईकोर्ट का नोटिस*

    *DGP अशोक जुनेजा एवं पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी को हाईकोर्ट का नोटिस*

    जूनियर को प्रमोशन मिलने से नाराज एएसआई

    पुलिस मुख्यालय द्वारा जुलाई 2021 में एएसआई से एसआई पद के लिए प्रमोशन किए गए थे| अपने से जूनियर को प्रमोशन मिलने से नाराज एएसआई मुकेश झा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया अधिवक्ता अभिषेक पांडे एवं लक्ष्मीन कश्यप के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर न्याय की मांग की| उच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय को 60 दिन के अंदर याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन का निराकरण करने का आदेश दिया था परंतु 60 दिन बाद भी हाईकोर्ट के आदेश का पालन ना होने पर याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट अधिवक्ता अभिषेक पांडे के माध्यम से पुनः हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की | हाई कोर्ट बिलासपुर द्वारा इस मामले में डीजीपी पुलिस मुख्यालय अशोक जुनेजा पूर्व डीजीपी डीएम अवस्थी आईजी रायपुर आनंद छाबड़ा आईजी दुर्ग ओम प्रकाश पाल आईजी बस्तर पी सुंदर राज को इस मामले में अवमानना नोटिस जारी कर तत्काल जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया | याचिकाकर्ता एएसआई मुकेश झा, रोशन बघेल और विजय मिश्रा हैं |