State News
  • रूपाणाधाम के खिलाफ फिर लामबंद हुए ग्रामीण, फिजाओं में जहर घुलने से बचाने के लिए पर्यावरण अधिकारी से लगाई गुहार…
    रायगढ़/ औधोगिक जिला रायगढ़ में लगातार उद्योग की विस्तार के लिए जनसुनवाई आयोजित की जा रही है , जिला लगातार औधोगीकरण की ओर अग्रसर हो रहा है लेकिन जिले में विकास के साथ साथ लगातार विनाश नजर आ रहे हैं जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण भुगत रहे है, शनिवार को जिला मुख्यालय से महज 20 कीलोमीटर दचर स्थित सराईपाली गांव के ग्रामीण रूपाणाधाम कंपनी के प्रदूषण से परेशान होकर रायगढ़ कलेक्टर व जिला पर्यावरण अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा । ग्रामीणों ने लिखा है की हमारे ग्राम सराईपाली में विकास के नाम पर पिछले एक दशक से लगातार कंपनियां खुली है और इन कंपनियों की वजह से धूल धुआं शोर आदि प्रदूषण के आयाम देखने को मिल रहे हैं कंपनियां लगातार औद्योगिक कानून का उल्लंघन कर रही हैं और सरकार द्वारा बनाए गए नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन सतत कर रही है और संविधान द्वारा हमें जो अधिकार प्राप्त हैं उन अधिकारों का हनन कर रही है संविधान के अनुच्छेद 21 में साफ – साफ लिखा है कि हम भारत के नागरिकों को शुद्ध वातावरण में जीने का अधिकार है शुद्ध पानी पीने का अधिकार है शुद्ध वातावरण में रहने का अधिकार है परंतु हमारे इन अधिकारों का सतत हनन हो रहा है जिससे हमारा यह पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो गया है यहां प्रदूषण की मात्रा अत्यधिक हो चुकी है जिसका साक्षी आप हमारे क्षेत्र की पेड़ पौधों से लगा सकते हैं आसपास के पूरे पेड़ पौधे काले पड़ गए हैं और सराईपाली में स्थित निस्तार योग्य तालाब जहां पूरा गांव निस्तार करता है वह तालाब प्रदूषण की चपेट में आने से पूर्ण रूप से काला हो गया है अगर इस पर हम स्टार करते हैं तो हमें अनेक प्रकार की बीमारियां चर्म रोग होंगे जो लोग इस पर नहा रहे हैं उन लोगों पर कई प्रकार की बीमारियां देखने को मिल रही है जिनकी जांच करने की आवश्यकता है । श्रीमान हम अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए आपसे विनती कर रहे हैं हमारे संविधान अधिकारों की रक्षा करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है कृपया अपनी जिम्मेदारी निभाए और हमारे अधिकारों की रक्षा करें अगर हमारे अधिकारों की रक्षा नहीं होती और प्रदूषण कम नहीं होता तो आगे उग्र आंदोलन होने की संभावना होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी क्योंकि इस विषय पर पिछले कई वर्षों से लगातार हमारे ग्राम द्वारा आपको बढ़ते प्रदूषण की सूचना दिया गया है । साथ ही मामले को गंभीरता से देखते हुए तत्काल कार्यवाही करने की गुहार भी लगाई है।
  • मंत्री  गुरु रुद्र कुमार ने सिरसा खुर्द में 1 करोड़ 95  लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग विभाग के मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार  लोकार्पण, भूमिपूजन एवं यादव समाज के कार्यक्रम के लिए आज सिरसा खुर्द ग्राम के दौरे पर थे। जहां उन्होंने ग्राम जेवरा सिरसा में " छत्तीसगढ़ योजना ढीमर समाज भवन" जिसकी लागत राशि 10 लाख रुपये है, का लोकार्पण किया। यहां उन्होंने ढीमर समाज व अन्य ग्रामीण जनों के साथ विशेष चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि विकास का यह रथ ऐसे ही चलता रहेगा। इसके बाद उन्होंने ग्राम सिरसा खुर्द के लिए प्रस्थान किया। यहां पर वो देवारी और मातर तिहार के कार्यक्रम पर सम्मिलित हुए और विधिवत पारंपरिक पूजा का हिस्सा बने। उन्होंने गौ माता का तिलक भी किया। ग्राम सिरसा खुर्द में उन्होंने 1 करोड़ 95 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया और वहां के ग्राम वासियों को इन विकास कार्यों के साथ-साथ दीपावली की भी बधाई दी। उन्होंने आगे आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा वह लोगों के बीच में आकर उनकी समस्या का निराकरण कर सकें और उनके दुख एवं सुख   सहभागी बनें। क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है जिसे कि वो आमजन की मांगों के अनुरूप उनके हित में करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विकास का कार्य कभी व्यक्तिगत नहीं होता है। आज हमारी टीम और आपके सहयोग से ही इस विकास कार्य को हम अंजाम दे पा रहे हैं। उन्होंने कई स्वेछा अनुदान की घोषणा भी कि जिसमें  यादव भवन का जीर्णोरद्धार, शीतला तालाब का सौन्दरीयकरण, समुदायिक भवन, बोरिंग, बाजार चौक में सांस्कृतिक मंच, वार्ड क्रमांक 16, 17 में पाइप लाइन का विस्तार, वार्ड क्रमांक 13 में सीसी रोड का निर्माण इत्यादि  घोषणा की। उन्होंने अपने  वक्तव्य में उप स्वास्थ्य केंद्र को भी स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के पश्चात शीघ्र दुरुस्त कराने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि उनका निरंतर प्रयास रहेगा कि वो जन-जन तक पहुंचे, उनकी समस्याओं को सुलझाएं और ना केवल अपनी विधायक निधि से बल्कि शासन की योजनाओं के माध्यम से भी, जनकल्याणकारी और विकास कार्य  को मूर्त रूप दें। कार्यक्रम  के इस अवसर पर जिला पंचायत दुर्ग की सभापति श्रीमती पुष्पा यादव, जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख और अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

  • Sukma :पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी नक्सलियों समेत 8 माओवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
    सुकमा। (Sukma) पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने मोरपल्ली इलाके से 8 लाख और 5 लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों समेत 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. (Sukma) पुलिस को उनके पास से आईईडी, विस्फोटक और आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया है.”
  • कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जारी किया जन दर्शन कार्यक्रम की रूपरेखा : राजपत्रित अधिकारियों के लिए भी दिवस निर्धारित
    कोरबा- मुख्यमंत्री द्वारा विगत दिनों एसपी, आईजी कॉन्फ्रेंस में आम जनता की समस्याओं को सुनने एवम निराकरण करने हेतु जनदर्शन लगाने के निर्देश दिए गए। इस निर्देश का राज्य में सबसे पहले पालन करते हुए कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल ने जनदर्शन लगाने का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है । 0निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भोजराम पटेल प्रति मंगलवार को समय 11 बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं आम जनता से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे , प्रति शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आम जनता से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । इसी प्रकार अनुविभाग स्तर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा अपने कार्यालय में गुरुवार ,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री द्वारा अपने कार्यालय में बुधवार एवम एसडीओपी कटघोरा द्वारा शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम रखा जाएगा , इसके अतिरिक्त ग्रामीण थाना/ चौकी के प्रभारी सप्ताह में 3 दिवस एवम शहरी थाना/ चौकियों के प्रभारी सप्ताह में 2 दिवस चलित थाना लगाकर आम जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे । कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों के मॉनिटरिंग हेतु उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के अधीन मॉनिटरिंग सेल बनाया जाएगा जो प्राप्त होने वाले शिकायतों का सतत मॉनिटरिंग करेंगे । जनदर्शन में प्राप्त होने वाले शिकायतों में महिला,बुजुर्ग एवम बच्चों से सम्बंधित शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही किये जाने बाबत निर्देश दिए गए हैं । थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि चलित थाना लगाने हेतु उन ग्रामों को प्राथमिकता दिया जाए जहां पर विवाद ज्यादा होते हों । यह भी निर्देशित किया गया है कि जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के संधारण हेतु एक रजिस्टर बनाया जाए, प्रति सप्ताह प्राप्त/निराकृत होने वाले शिकायतों के सम्बंध में जानकारी आम जन को समाचार पत्र /प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया जाए ।
  • राज्योत्सव में हुआ सरगुजा का तिरस्कार, आहत नहीं करनी चाहिए थीं लोगों की भावनाएंः टीएस सिंहदेव
    सरगुजाः छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार (Chhattisgarh Congress Government) के भीतरखाने की हलचल हर कोई जानता है लेकिन सरकार के मंत्री, संगठन के नेता और मुख्यमंत्री सब कुछ ठीक होने का दावा करते रहते हैं. संगठन एकजुट है, कुछ ऐसा ही बताया जाता है. बावजूद, पार्टी कार्यकर्ता (Party Worker) कहीं और कभी भी आपस मे भिड़ते दिखते हैं. कभी मंच से वरिष्ठ नेता (Senior Leader) को धकिया कर उतार दिया जाता है तो कुछ ऐसा ही राज्योत्सव (State Festival) के दौरान भी हुआ. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से खास बातचीतराज्योत्सव (State Festival) के दौरान सरकार के अंदर के ऐसे कार्य बाहर आए जिसका ठीकरा जिला प्रशासन (District Administration) के सिर पर फोड़ा गया. सरगुजा राज्योत्सव के मंच पर सत्ताधारी दल का एक भी जनप्रतिनिधि (Public Representatives) नही पहुंचा. बिलासपुर विधायक (Bilaspur MLA) ने कलेक्टर पर अपमान करने का आरोप लगाया. इस पूरे मामले में हमने सीधी बात की कांग्रेस के कद्दावर नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव से. सिंहदेव ने भी राज्योत्सव में हुई गतिविधियों को गलत बताया है. उन्होंने साफ कहा है की प्रशासन ही प्रोटोकॉल बनाता है और उसका ध्यान रखना चाहिए. प्रोटोकॉल के तहत आने वाले नियमों के तहत ही कार्यक्रम तय करना चाहिए. यहां जो हुआ, शायद इसी हिसाब से लोग नहीं आए होंगे. सवाल: मनेन्द्रगढ़ विधायक को सरगुजा में राज्योत्सव का मुख्य अतिथि बनाया गया. क्या सरगुजा में इनसे सीनियर जनप्रतिनिधि (Senior Public Representatives) नहीं थे? जवाब: ये सामान्य रूप से मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) से तय करते हैं और विनय जायसवाल जी, जैसा कि आपने कहा, हक लोगों के बीच के ही प्रिय एक साथी हैं. उनकी शादी भी अम्बिकापुर में हुई है. हम लोगों के तो दामाद हैं. हम लोगों से भी संबंध है. उनसे कोई व्यक्तिगत आपत्ति (Personal Objection) नहीं है. ये व्यक्तिगत मामला नहीं है. जैसा कि यहीं जिले में सुनने में आया. जबकि उनसे सीनियर विधायक (Senior MLA), उनसे सीनियर डॉक्टर, जिन्होंने शायद उनको पढ़ाया भी हो, वो ही यहां विधायक थे. तो उनको ना करके दूसरे को करने में लोगों के मन में ये बात आई, ऐसा सुनने में मेरे को आया. पर ये मुख्यमंत्री के यहां से ही तय हुआ. सवाल: इसका नतीजा ये आया कि एक भी जनप्रतिनिधि समारोह में नहीं दिखा. इस घटना से क्षुब्ध होकर सभी लोगों ने समारोह (Celebration) त्याग दिया, क्या ये सही है? जवाब: दोनों बातें आती हैं. अगर ऐसी व्यवस्था बनाई जाए और आप फिर भी शामिल होते रहें तो आपत्ति कैसे व्यक्त करियेगा? करने वाला तो फिर करता ही रहेगा. इस तरह से जिन लोगों ने ये किया उनको इस पर जरूर चिन्तन करना चाहिये की लोगों की भावनाएं, राज्य का उत्सव (State Festival) है. कौन उसमें शामिल नहीं होना चाहेगा? प्रबंधन ऐसा करना चाहिए कि वह सभी को स्वीकार्य हो. मुझे लगता है कि प्रबंधन ऐसा किया गया कि कहीं ना कहीं इसमें लोगों के मन में ये बात जरूर आई होगी की जिले का तिरस्कार हो रहा है, जिले का अपमान हो रहा है. सवाल: दूसरी तरफ आपके करीबी माने जाने वाले विधायक शैलेश पांडेय (MLA Shailesh Pandey) ने कहा कि उन्हें राज्योत्सव में आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को पत्र लिख कर कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. जवाब: ये भी बात वाट्सअप (Whatsapp) पर मैंने देखी थी. मेरी शैलेश जी से तो इस बाबत कोई बात नहीं हुई. उस पत्र को मैंने पूरा तो नहीं पढ़ा लेकिन उसमें जो बातें थीं कि कलेक्टर ने आमंत्रण में प्रोटोकॉल (Protocol In Invitation) का पालन नहीं किया. तो ये हो सकता है. लगने वाली छोटी बातें हैं लेकिन ये मन को चोट पहुंचाती हैं. तो प्रशासन को सजग होकर इस पर ध्यान देना चाहिए कि प्रोटोकॉल है. उसमें कोई अपना-पराया नहीं होता. जो प्रोटोकॉल है, उसके हिसाब से ही आमंत्रण देना चाहिये. प्रोटोकॉल क्या है?गवर्नर, मुख्यमंत्री, स्पीकर, मंत्री, विधायक फिर उनका भी एक क्रम होना चाहिए. जिला पंचायत (District Panchayat) के लोग हैं. नगर निगम के मेयर हैं, इन सबका प्रोटोकॉल बना है. किसी भी दल का जनप्रतिनिधि (Public Representatives) हो, प्रोटोकॉल का पालन जरूर प्रशासन को करना चाहिये. मैंने पत्र नहीं पढ़ा लेकिन मुझे लगा की ऐसा कुछ हुआ है. हम लोग भी विपक्ष में रहे हैं. तो ऐसा होता था कि मैं भी अम्बिकापुर का विधायक था. कई कार्यक्रमों में शामिल नहीं किया जाता था. अभी भी पत्र कभी-कभी आते हैं. मान लीजिए की मैं मंत्री हूं और विधायक के रूप में चिट्ठी भेज देते हैं तो इसमें प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन कहां हुआ? बाकी जो वरिष्ठ हैं, उनको विधायक के रूप में ही पत्र भेजेंगे क्या? पक्ष-विपक्ष सबके लिए प्रोटोकॉल होना चाहिये.सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाए सरकार, खुद ही कम हो जाएंगे डीजल-पेट्रोल के दामः भूपेश बघेल सवाल: सरगुजा कलेक्टर ने छठ पूजा पर वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) अनिवार्य किया है. बच्चों, बुजुर्गों के जाने की मनाही है. आप इसकी पूरी पूजा-विधि (Ritual) से परिचित हैं. ये सवाल इसलिए है, क्योंकि बाकी सारे आयोजन हो रहे हैं? जवाब: इसमें जहां तक सोच है, आदेश के पीछे वह सही है. लेकिन लागू आपको करना है. नियमों को चुन-चुन के आप लागू नहीं कर सकते. कोरोना फैल सकता है तो कोरोना के फैलने का डर तो बाजार में भी है. अन्य शासकीय आयोजनों (Government Event) में भी है. अन्य पूजा के स्थानों पर भी है. अभी दुर्गा पूजा (Durga Puja) हुआ. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) हमने मनाया. हमने उसका पालन वहां किया क्या? तो सोच सही है लेकिन लागू आप चुनकर नहीं कर सकते. आप चुनकर लागू करेंगे तो विरोध होगा. सवाल: प्रदेश में एक सवाल बार-बार उठता रहा है. क्या कारण है कि अब भी ढाई-ढाई साल का मामला खींच रहा है. मुख्यमंत्री बदले जाने की बात चर्चा में है. क्या मुख्यमंत्री की कुर्सी में बदलाव होगा? आप लंबे समय तक दिल्ली में रहकर आये हैं. जवाब: दिल्ली आना-जाना कई कारणों से होता है. उसमें राजनीतिक गतिविधि (Political Activity) से भी बात जुड़ जाती है. क्योंकि पार्टियों का शीर्ष राजनीतिक केंद्र दिल्ली है. सभी राजनीतिक दलों का, क्षेत्रीय पार्टियों को छोड़ दें तो, आप जाइये दिल्ली तो ये चर्चा हो जाती है और जहां तक निर्णय की बात है तो जो पहले थी, वही आज भी है. हाई कमान (High Command) निर्णय लेता है. जब समय आएगा तो वह निर्णय जरूर लेगा. लोगों के मन में है कि जितना जल्दी क्लियर हो, एक निर्णय हो जाये तो अच्छा है. ये एक अलग बात लोगों के मन में आती रहती है.
  • Marwahi: नहाने जा रहे बच्चों को वन विभाग के जिप्सी ने मारी ठोकर, हालत गंभीर
    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Marwahi) नहाने के लिए तालाब जा रहे दो बच्चों को वन विभाग की तेज रफ्तार जिप्ली ने ठोकर मार दी. इसमें दोनों बच्चों को गंभीर चोंटे आई है. आसपास मौजूद लोगों ने घायल बच्चों को गनियारी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. (Marwahi) जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर बच्चों को रेफर कर दिया गया है. (Marwahi) कोटा थाना क्षेत्र के बिलासपुर रोड में मोहनभाटा बस स्टैंड पर बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार वन विभाग की जिप्सी क्रमांक सीजी 02-4129 ने मोहनभाटा निवासी 12 वर्षीय शैलेंद्र चतुर्वेदी व 16 वर्षीय लक्की बघेल को ठोकर मार दी. घटना के बाद गाड़ी को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को इलाज के लिए गनियारी स्थित जन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
  • CG NEWS : कॉलेज कैंपस के पास मिली युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
    सरगुजा। शहर के पीजी कॉलेज के पास दिल्ली की युवती की साड़ी में बंधी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और गांधीनगर पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। दरअसल, पूरा मामला अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। गांधीनगर पुलिस को सूचना मिली किस शहर के पीजी कॉलेज के कैंपस के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस अधिकारियों के द्वारा पतासाजी करने पर साड़ी में बंधा एक युवती का शव पाया गया। पास में ही एक आधार कार्ड भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि युवती का शव 3 से 4 दिन पुराना हो चुका है। मृत युवती के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार युवती का नाम संतोषी है, जो उत्तर पश्चिम दिल्ली शकूरपुर की रहने वाली है। युवती का शव पीजी कॉलेज कैंपस में कैसे आया यह जांच का विषय है, पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है। फिलहाल युवती के साथ दुष्कर्म या किसी अन्य घटना के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा। गांधीनगर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की भी जांच कर रही है। संभवत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से शायद पुलिस को कुछ सफलता मिल सके। बरहाल, गांधीनगर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटना की हर पहलू पर जांच करेगी। साथ ही मृत युवती के पास मिले आधार कार्ड की भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। इस मामले की जानकारी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मिल सकेगी की युवती की मौत हुई है या उसकी हत्या कर शव को यहां रखा गया है।
  • पटाखे की चिंगारी से खलिहान में लगी आग, 2 घंटे बाद पहुंची दमकल की टीम, 20 एकड़ धान की फसल जलकर हुई खाक
    बेमेतरा। पटाखे की चिंगारी से खलिहान में आग लग गई. जिसकी वजह से 20 एकड़ की धान की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई. आग लगने के 2 घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. टीम और ग्रामीणों की मदद से आधी रात को आग पर काबू पाया गया. मामला जिले के नवागढ़ ब्लाक का है. घटना बीती रात करीब 9 बजे की है. जब पटाखे की चिंगारी किसान के खलिहान के पैरावट में जा गिरी. जिससे एक के बाद 4 पैरावट में करीब 20 एकड़ के धान की फसल पूरी तरह जल गई. ग्रामीणों ने नजदीक के नवागढ़ नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम 2 घंटे तक नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की. 20 एकड़ के धान की पैरावट जलकर खाक मुरता गांव के निवासी प्रमोद साहू ने बताया कि गांव के मालगुजार प्रदीप आचार्य के खलिहान में आगजनी हुई थी. जहां 20 एकड़ के धान की पैरावट जलकर खाक हो गई है. उन्होंने बताया की नवागढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड 2 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. जब तक धान पैरावट पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी.
  • CG CRIME NEWS : बेटे ने की पिता की ह्त्या, माँ से बोला- मुझे माफ़ करना, मैंने आपका सुहाग उजाड़ दिया
    बलौदाबाजार। जिले में एक युवक ने नशे में गालियां दे रहे अपने पिता की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद मां को इसकी जानकारी दी और कहा कि वह उसे माफ कर दे। इसके बाद आरोपी बेटा वहां से भाग निकला। बेटे के जानकारी देने के बाद जब मां मौके पर पहुंची तो पति का शव पड़ा था। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी फरारा है। उसकी तलाश की जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम संडी निवासी भगवती सेन (47) शराब का आदी था। नशे में बुधवार को घर में गालियां दे रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब 3 बजे उसका बेटा दुलेश्वर सेन (25) खाना खाने के लिए सैलून दुकान से घर पहुंचा। पिता को गालियां देते देख उसने मना किया, लेकिन भगवती नहीं माना। इससे नाराज होकर दुलेश्वर छत पर बने अपने कमरे में चला गया। वहां उसने आवाज देकर पिता भगवती को ऊपर समझाने के लिए बुलाया। बेटे ने गाली देने से किया मना नशे में धुत भगवती छत पर पहुंच गया और वहां भी बेटे को गाली देना जारी रखा। इस पर दुलेश्वर ने समझाया कि घर में जवान बेटी रहती है, मां है और गालियां मत दो। बार-बार मना करने पर भी जब नहीं माना तो दुलेश्वर ने पिता को छत पर पटक दिया और गला घोंट कर मार डाला। इसके बाद नीचे आया और मां से कहा कि ‘मुझे माफ़ करना मां, मैंने आपका सुहाग उजाड़ दिया।’ बेटे की बात सुनकर मां छत पर पहुंची तो पति का शव पड़ा मिला। मां ने दर्ज कराई FIR वारदात के बाद देर शाम दुलेश्वर की पत्नी गांव से करीब 15 किमी दूर थाने पहुंची। वहां उसने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी बेटा भाग चुका था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी प्रमोद सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। आज पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
  • CG NEWS : हाथियों के दल ने SP पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
    रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के एसपी त्रिलोक बंसल पर हाथियों के दल ने हमला कर दिया। हाथी के हमले से पुलिस अधीक्षक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में उनके प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। हादसे में एसपी की पत्नी भी घायल हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बीते 3 दिनों से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वनपरिक्षेत्र के अमारू वन बीट में 14 हाथियों का दल आया हुआ था। हाथियों के आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी श्वेता बंसल के साथ हाथियों को दिखाने निकले। जंगल में विचरण कर रहे हाथी जब बाहर से नजर नहीं आए तो पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी, कुछ पुलिस जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों को लेकर जंगल के भीतर जा घुसे। जंगल में हाथियों के नजदीक ना जाने की हिदायत हाथी निगरानी दल ने पुलिस अधीक्षक को दी, लेकिन हिदायत को नजरअंदाज करते हुए वे हाथियों के करीब जा पहुंचे। इंसान को अपने नजदीक पाकर हाथियों का दल आक्रामक होकर हमलावर हो गया। हाथियों के हमलावर होने से पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी को लेकर भागने लगे, तभी एक बड़ा नर हाथी उन तक पहुंच गया, और एसपी पर हमला कर दिया। इस बीच हाथी निगरानी दल एवं वन कर्मियों ने हो-हल्ला मचा कर हाथी को भगा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
  • Surajpur पुलिस की पहल, वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर खुशियां बिखेरने उनके घर पहुंची, दीए व मिठाईयां भेंटकर दीपावली की खुशियां बांटी
    सूरजपुर। (Surajpur) जिले की पुलिस रोशनी का त्यौहार दीपावली पर्व को समर्पण अभियान से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों के साथ मना रहा है। इस बार सूरजपुर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए उनकी बस्ती और मोहल्लों में जाकर मिट्टी के दीए, तेल, बत्ती और मिठाइयां भेंट कर दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी। (Surajpur) इस पर्व पर अपने घर पुलिस अधिकारियों को देखकर वरिष्ठ नागरिक प्रसन्न दिखे। (Surajpur) पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने दीपोत्सव पर्व पर समर्पण अभियान से जुड़े जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों के घर पर जाकर उनके कुशलक्षेम से अवगत होकर उन्हें दीपावली त्यौहार की बधाई देते हुए मिट्टी से बने दीए, तेल व मिठाईयां भेंट करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में पिछले 2 दिनों से जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मी वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचकर बड़े आत्मीयता के साथ उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए मिट्टी से बने दीए, तेल, बत्ती एवं मिठाईयां भेंट देकर दीपावली की खुशिया बांटी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराए पुलिस सदैव आपकी सेवा एवं सहयोग के लिए तत्पर है। पुलिस के इस कार्य से वरिष्ठ नागरिक काफी खुश नजर आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा गया है ताकि वे पुलिस के सीधे सम्पर्क में आ सके और उनकी समस्या, शिकायत का त्वरित निराकरण के साथ देखभाल की जा सके। इस अभियान में पुलिस के अधिकारी प्रत्येक सप्ताह वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचकर उनके कुशलक्षेम से भी अवगत हो रहे है।
  • CM का ऐलान, अब गरीबों को 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक मिलेगा मुफ्त, इतने करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
    लखनऊ। सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी है. अब गरीबों को 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक भी मुफ्त में दिया जाएगा. पहले से सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना चला रही है, जिसमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है. इसका लाभ 15 करोड़ लोग हर महीने ले सकेंगे. सीएम(CM) ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा. अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी (CM) मिलेगी.