State News
  • CBSE Date Sheet 2022: सीबीएसई ने माइनर विषयों की डेटशीट की रिलीज, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स cbse.gov.in पर करें डाउनलोड
    सीबीएसई बोर्ड ने टर्म 1 एग्जाम के लिए प्रमुख परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने के बाद अब माइनर विषयों के लिए भी टाइमटेबल रिलीज कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं की माइनर विषयों की परीक्षाएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है। टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 16 नवंबर से और 12वीं कक्षा के माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर, 2021 से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा में पहली परीक्षा पेंटिंग की और 12वीं में एंटरप्रेन्योरशिप की होगी। इसके बाद 10वीं में उर्दू, पंजाबी, बंगाली भाषा की परीक्षाएं कराई जाएगी। वहीं 12वीं में टेक्सटाइल, मार्केटिंग विषय की परीक्षा होगी CBSE Date Sheet 2022: 10वीं कक्षा की डेटशीट पेंटिंग- 17 नवंबर, 2021 Gurung, Tamang, Thai – 18 नवंबर, 2021 उर्दू, पंजाबी, बंगाली- 20 नवंबर, 2021 संस्कृत – 22 नवंबर, 2021 CBSE Date Sheet 2022: 12वीं कक्षा की डेटशीट एंटरप्रेन्योरशिप- 16 नवंबर, 2021 टेक्सटाइल डिजाइन- 17 नवंबर, 2021 मार्केटिंग- 18 नवंबर, 2021 फैशन स्टडीज- 22 नवंबर, 2021 इसके पहले बोर्ड ने प्रमुख परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। इसके मुताबिक, यह परीक्षाएं 30 नवंबर, 2021 से शुरू होंगी। वहीं सभी परीक्षाएं 30 दिसंबर, 2021 को समाप्त होंगी। परीक्षा का आयोजन पहली पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। टर्म 1 परीक्षा बोर्ड द्वारा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर कुल थ्योरी कंपोनेंट का 50% होगा। प्रत्येक विषय 35 अंक का होगा। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए, कक्षा 10, 12 के लिए परीक्षा सुबह 10.30 बजे के बजाय 11.30 बजे शुरू होगी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट के बजाय 20 मिनट का समय दिया जाएगा। इसके अलावा सीबीएसई डेट शीट 2022 पर अधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अम्बिकापुर : गोठानों में अब मल्चिंग विधि से सब्जी की खेती शुरू

    जिले के गोठानों में बाड़ी विकास के तहत समूह की महिलाओं द्वारा अब मल्चिंग  विधि से सब्जी की खेती शुरू की गई है। इस विधि से सब्जी की खेती करने से उत्पादन अच्छी होगी जिससे महिलाओं की आमदनी में वृध्दि होगी।

        कलेक्टर  संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन के जिले के आदर्श गोठानांे में शुरुआती तौर पर मलिं्चग विधि से सब्जी की खेती की जा रही है। अम्बिकापुर जनपद के आदर्श गोठान सोहगा में करेला, लौकी, कद्दू आदि की खेती मलिं्चग विधि से की गई है। इस विधि से खेती के लिए समूह की महिलाओं को जरूरी तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। नगद फसल के रूप में फायदेमंद सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए गोठानों के बाड़ी में अंतरवर्ती खेती भी की जा रही है।

        उपसंचालक उद्यान  के.एस. पैकरा ने बताया कि मलिं्चग विधि से खेती सबसे  सस्ता और अच्छी तकनीक है। मलिं्चग तकनीक खरपतवार नियंत्रण और पौधों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने में बेहद कारगर है। इसमे सिंचाई जैसी समस्या से भी निजात मिलती है। इस विधि में बेड को प्लास्टिक से पूरी तरह कवर कर दिया जाता है, जिससे खेत में खरपतवार न हो। लगाए गए पौधों की जमीन को चारों तरफ से प्लास्टिक कवर द्वारा सही तरीके से ढकने को ही प्लास्टिक मलिं्चग कहते है।

  • CG MURDER NEWS : युवक ने उसके दोस्तों ने ही की गला घोंटकर की हत्या, नदी किनारे मिला शव
    जांजगीर। जांजगीर में बुधवार देर शाम एक युवक की उसके दोस्तों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी शव को नहर किनारे फेंक कर भाग गए। युवक ने मरने से पहले अपनी पत्नी से फोन पर कहा था कि दोस्त उसे मार डालेंगे। इसके बाद पत्नी ने परिजनों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। युवक नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दे दी। वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंची, तो वहां युवक की लाश मिली। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 फरार हैं। मुलमुला थाना क्षेत्र के झलमला गांव निवासी विजय भारद्वाज बुधवार शाम को घर में ही था। इसी दौरान शाम करीब 7.30 बजे उसका दोस्त शेट्‌टी बुलाने आया और खाने-पीने की बात कहते हुए साथ ले गया। विजय उसके साथ झलमला-पकरिया के बीच सबरिया डेरा जंगल में पहुंचा तो वहां पहले से तीन युवक और मौजूद थे। सभी ने विजय से मारपीट करना शुरू कर दिया। विजय ने खुद को बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने मछली पकड़ने वाले तांत से विजय भारद्वाज का गला घोंटा। तांत गले में फंसा कर उसे खींचते हुए करीब 200 मीटर दूर नहर किनारे तक ले गए और हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने के उद्देश्य से नहर में फेंक दिया। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पहले साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद नशे में विजय का गला घोंट दिया। इसके चलते वह ज्यादा संघर्ष नहीं कर सका होगा। विजय ने मरने से पहले अपनी पत्नी को कॉल कर कहा कि उसके दोस्त उसे मार डालेंगे। किसी तरह से आकर बचा लो। इस पर पत्नी ने परिजनों को बताया। परिजन काफी देर तक तलाश करते रहे, लेकिन जब पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तलाश करते हुए नहर के पास पहुंची तो विजय की लाश मिली। पता चला कि शेट्‌टी बुलाने आया था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है। अभी तक हत्या का कारण नहीं पता चला है।
  • ACCIDENT NEWS : अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो बाइक सवार, एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
    जशपुर। देर शाम एक भयानक सड़क हादसे के शिकार हुए दो युवक। जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा सन्ना इलाके के भादू के पास घटित हुई है। बताया जा रहा है कि एक बाईक में सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे एक युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनो युवक सामरी इलाके के निवासी है। कल दोनो सन्ना के सामर भड़िया गाँव आये थे। शाम को जब दोनो अपने घर सामरी की ओर लौट रहे थे, तभी भादू के पास एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और दोनो खून से लथपथ बेहोश हो गए।
  • छत्तीसगढ़ : धारदार हथियार से किया चार लोगों पर हमला, दो गंभीर रूप से घायल
    बलौदाबाजार। बिलाईगढ़ में पैसे लेन देन के विवाद को लेकर उत्पन्न झगड़े में एक परिवार ने चार लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने तब्बल, फरसा और टंगिया जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया है। इस हमले में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम अमलडीहा में यह घटना हुई है। यहां रहने वाले एक परिवार ने टुंडरी निवासी एक परिवार से 4 लाख रुपए उधार लिए थे। कई तगादों के बावजूद कर्ज की वापसी नहीं कर रहे थे। आज कर्जदार परिवार ने कर्ज देने वाले परिवार को अपने गांव यानी अमलीडीहा बुलाया। दोनों पक्षों के बीच लेन-देन को लेकर ही बात शुरू हुई, लेकिन कुछ नोक-झोंक के बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में कर्ज लेने वाले परिवार ने कर्ज देने वाले परिवार के चार सदस्यों पर तब्बल, फरसा और टंगिया जैसे हथियारों से जानलेवा और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उधार दिए अपने पैसे की वापसी की उम्मीद में गए उन लोगों पर इस कदर बेहरहमी से हमला किया गया है, कि चारों बुरी तरह घायल हो गए हैं। इसमें से दो की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिनके नाम विशाल कुर्रे और विश्वकर्मा कुर्रे बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए सिम्स, बिलासपुर रिफर किया गया है। पुलिस तक घटना की सूचना पहुंच चुकी है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी संबंधी जानकारी नहीं मिली है।
  • Gariyaband में अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई, 50 लाख का गांजा पुलिस ने किया जब्त, तस्कर स्कॉर्पियो छोड़कर भागे
    गरियाबंद। (Gariyaband) जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। जिले की पांडुका पुलिस ने गांजे से भरी स्कॉर्पियो को जब्त किया है। जबकि तस्कर वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहे। गांजे की कीमत 50 लाख के करीब आंकी गई है। जिले(Gariyaband)  के नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि पांडुका पुलिस रूटीन चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो RJ 19- UB 2916 को भी चेकिंग के लिए रोका गया। मगर स्कॉर्पियो चालक अपने वाहन को वापस लेकर भागा। पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा किया। लेकिन टोईयामुड़ा चौक के पास तस्कर पुलिस को चकमा देकर वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहे। वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस ने ली तलाशी (Gariyaband) पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर तलाशी ली। उसमे गांजा भरा हुआ मिला। एएसपी ठाकुर के मुताबिक स्कॉर्पियो से 158 पैकेट गांजा बरामद हुआ है। जिसका वजन कुल 632 किलो पाया गया है। पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपये आंकी है। अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही पुलिस को फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि तस्कर गांजा लेकर कहां से आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने इसे जिले में गांजा तस्करी की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया है। पुलिस को अंदेशा है कि गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था और किसी दूसरे प्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस इसे अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर रैकेट मानकर चल रही है। पुलिस ने फरार तस्करों को भी जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। पहले ही दिन मिली बड़ी कामयाबी एएसपी चंद्रेश ठाकुर के लिए गरियाबंद जिले में पहला दिन काफी शुभ रहा। कार्यभार संभालते ही उन्हें एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने का भरोसा दिलाया है।
  • तेंदुए ने फिर किया एक महिला का शिकार,आदमखोर तेंदुआ पहले भी दो बच्चों को बना चुका है, अपना शिकार
    गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम कोचेना की एक वृद्ध महिला का शिकार आज बुधवार के शाम तेंदुआ के द्वारा शिकार किया गया जिससे महिला की मौत हो गई ।वही मृत महिला की बेटी ने जानकारी देते हुए बताई की मृत महिला थानवारीन बाई कमार शाम को अपने घर के पीछे ही शौच के लिए गई थी उसी दौरान तेंदुआ आया और वृद्ध महिला को उठा ले गया इस घटना को गाँव के कुछ लोग और परिजनों ने देखा तब गाँव मे हल्ला किये और घटना की जानकारी वन विभाग को दिए ,तब वनविभाग और ग्रामीणों के द्वारा वृद्ध की तलाश किया गया और रात 8 बजे के लगभग महिला का शरीर और सिर अलग अलग पाया गया । इससे पहले भी एक वर्ष पहले एक बच्चे को और दो माह पूर्व भी एक बच्चे का शिकार कर उन्हें मारा गया है ,इसके चलते गाँव मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है ।
  • वनांचल के महिलाओं की आजीविका बनेगा बेलमेटल शिल्प: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

    ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार की संवेदनशील पहल पर अब बेलमेटल शिल्पकला वनांचल क्षेत्र के जनजातीय महिलाओं की आजीविका का साधन बनेगा। उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग विभाग के हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा ग्रामीण वनांचलों में लोगों को विभिन्न शिल्पकलाओं पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ा जा रहा है और उन्हें घर पर ही रोजगार उपलब्ध करा रहा है। इसी कड़ी में हस्तशिल्प विकास बोर्ड जगदलपुर, जिला बस्तर द्वारा जगदलपुर विकासखण्ड अंतर्गत चिलकुटी ग्राम में बेलमेटल शिल्पकला का 3 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

    हस्तशिल्प विकास बोर्ड जगदलपुर, जिला बस्तर के महाप्रबंधक एल.एस. वट्टी ने बताया कि जगदलपुर विकासखण्ड अंतर्गत चिलकुटी ग्राम में विभागीय योजना अंतर्गत तीन माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बेलमेटल शिल्पकला से जुड़ी 20 जनजाति महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 11 अक्टूबर से 10 जनवरी 2022 तक आयोजित तीन माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को 1500 रुपए प्रति माह की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों की बेलमेटल शिल्पकला में निखार आएगा और वे वर्तमान बाजार और लोगों की मांग के अनुरूप अपने उत्पाद तैयार कर सकेंगे। इससे उन्हें रोजगार उपलब्ध होने के साथ ही अच्छी आमदनी भी मिलेगी। जिला बस्तर के महाप्रबंधक ने बताया कि शिल्पकारों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान तैयार किए गए शिल्पकला उत्पाद को हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा बाजार भी मुहैया कराया जाएगा।

  •  सिम्स में मरीजो का होगा उत्तम उपचार नही मिलेगा शिकायत का कोई मौका -  डॉ. के के सहारे

    सिम्स की बदहाल व्यवस्था में जान डालने बुलाया गया डॉ के के सहारे को 

    सिम्स अधिष्ठाता पर आसीन  डॉ. के के सहारे ने दिलाया भरोसा सिम्स में मरीजो का होगा उत्तम उपचार नही मिलेगा शिकायत का कोई मौका

    बिलासपुर- सिम्स में चल रहे 60 दिनों की हड़ताल पर सहारे ने दिखाई संवेदना सिम्स कर्मचारियों को दिया आश्वासन शासन के नियमानुसार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और जिन कर्मचारियों पर जांच चल रही है शासन उन पर कार्यवाही करेगी ।

    संभाग में सबसे बड़े अस्पताल सिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है सिम्स की डीन डॉ. तृप्ति नगरिया के लाख इलाज के बावजूद सिम्स अपना हाल सुधार पाने में अब तक नाकामयाब रहा है डॉ. तृप्ति नगरिया के जाने के बाद अब सिम्स का इलाज करने डॉ. के के सहारे को भेजा गया है बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सिम्स की हालत बद से बदतर हो गई है, इलाज के नाम पर मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक दौड़ाने का काम यहां के डॉक्टर कर रहे हैं इतना ही नहीं पोस्टमार्टम के लिए भी परिजन सुबह से शाम तक मरच्युरी के पास इंतजार करते नजर आते हैं सिम्स में अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार सिम्स की लम्बे समय से टिककर जड़ो तक घुसे हुए लोग भी है जिन्हें हटा पाना भी लोहे के चने चबाने जैसा प्रतीत होता है बहरहाल डॉ. के के सहारे को पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से सिम्स के प्रभारी अधिष्ठाता के रूप में बुलाया गया है । 
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता बिलासपुर

  • सिम्स अधिष्ठाता पर आसीन डॉ. के के सहारे ने दिलाया भरोसा... सिम्स में मरीजो का होगा उत्तम उपचार...नही मिलेगा शिकायत का कोई मौका
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर- सिम्स में चल रहे 60 दिनों की हड़ताल पर सहारे ने दिखाई संवेदना सिम्स कर्मचारियों को दिया आश्वासन शासन के नियमानुसार उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और जिन कर्मचारियों पर जांच चल रही है शासन उन पर कार्यवाही करेगी । संभाग में सबसे बड़े अस्पताल सिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है सिम्स की डीन डॉ. तृप्ति नगरिया के लाख इलाज के बावजूद सिम्स अपना हाल सुधार पाने में अब तक नाकामयाब रहा है डॉ. तृप्ति नगरिया के जाने के बाद अब सिम्स का इलाज करने डॉ. के के सहारे को भेजा गया है बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सिम्स की हालत बद से बदतर हो गई है, इलाज के नाम पर मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक दौड़ाने का काम यहां के डॉक्टर कर रहे हैं इतना ही नहीं पोस्टमार्टम के लिए भी परिजन सुबह से शाम तक मरच्युरी के पास इंतजार करते नजर आते हैं सिम्स में अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार सिम्स की लम्बे समय से टिककर जड़ो तक घुसे हुए लोग भी है जिन्हें हटा पाना भी लोहे के चने चबाने जैसा प्रतीत होता है बहरहाल डॉ. के के सहारे को पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से सिम्स के प्रभारी अधिष्ठाता के रूप में बुलाया गया है ।
  • Dhamtari: खेल मैदान में भारी गंदगी के बीच छोटे-छोटे बच्चों को उतारा, इधर अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना बयान, बोले- ये तो बस मामूली गंदगी
    धमतरी। सरकारी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का एक दिवसीय आयोजन किया गया, लेकिन खेल मैदान में भारी गंदगी के बीच छोटे-छोटे बच्चों को उतार दिया गया। धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में चारों तरफ कचरा बिखरा पड़ा मिला। जिसमे शराब की खाली बोतले, पानी पाउच, डिस्पोजेबल ग्लास, रैपर, के साथ गोबर और गंदगी भी फैली मिली। जाहिर है किसी मैदान का उपयोग खिलाड़ियों से ज्यादा शराबी कर रहे हैं, लेकिन खेल के शुरू होने से पहले मैदान की सफाई होनी चाहिये थी,। (Dhamtari) मैदान देख कर स्पष्ट हो जाता है कि, सफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया। इतनी गंदगी के बीच खेलने आये बच्चों और उनके शिक्षकों ने भी इस अव्यवस्था पर अपनी आपत्ति जताई।जिले के नोडल अफसर इस मामले में साफ साफ झूठ बोलते रहे, और कहा कि हमने पूरी सफाई करवाई है, और जो गंदगी है वो मामूली है। ऐसे अधिकारियों को मैदान देखकर कहा जा सकता है.. हाथ कंगन को आरसी क्या… और पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या… वैसे धमतरी जिले के आयोजन में चार आत्मानंद स्कूलों से बच्चे और शिक्षकों सहित 400 लोगो ने हिस्सा लिया। जिसमे कबड्डी, खोखो, फुटबाल, चेस, बैडमिंटन और एथलेटिक्स के खेल हुए, यहाँ से चुने हुए खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजे जाएंगे।
  • Ambikapur: महाविद्यालयों में संभागीय स्तरीय ऑनलाइन कक्षाओं में वीडियो और ऑडियो है गुल, छात्र हो रहे हैं परेशान
    अंबिकापुर। आज आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में एवं आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं छात्रों के द्वारा अपर संचालक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर बताया कि महाविद्यालयों में जो 5 तारीख से संभाग स्तरीय ऑनलाइन कक्षा शुरू की गई है। (Ambikapur) उसमें छात्रों को अध्ययन लेने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि-: 1. ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों को ना सही तरीके से प्राध्यापकों का वीडियो नहीं दिख पाता है ना उनका ऑडियो क्लियर सुनाई देता है जिसके कारण छात्रों को ऑनलाइन अध्ययन में कुछ भी समझ में नहीं आता है। 2. ऑनलाइन क्लास में जोड़ने पर क्लास अपने आप यूट्यूब में शुरू होती है जिस कारण छात्रों को अपने शंकाओं को या कोई भी प्रॉब्लम आए तो उसे बता नहीं पाते। 3. कई बार कक्षाएं देरी से शुरू होती है,और कई छात्रों को ऑनलाइन कक्षा में प्रवेश जुड़ने के लिए ऑप्शन भी नहीं मिलता जिसके कारण उनकी क्लास में भी छूट जाती हैं। 4. B.Com के छात्रों को छोड़कर बीएससी और बीए की कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में लग रही है जो कि सरासर गलत है बीकॉम के छात्रों को भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कक्षा में पढ़ने का अवसर प्रदान किया जाए। आजाद सेवा छात्र मोर्चा के द्वारा अपर संचालक महोदय के सामने विभिन्न समस्याओं को रखा गया जिस पर अपर संचालक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम जल्द से जल्द इन समस्याओं का निराकरण करेंगे और कुछ ही समय में ऑफलाइन कक्षाएं भी चालू कर दिया जाएगा। साथी प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा उन्हें बताया गया कि संभाग के बहुत से ऐसे महाविद्यालय हैं जहां पर अध्यापकों की बहुत कमी है। ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे आज़ाद सेवा संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष फरहान आलम आज़ाद सेवा संघ गर्ल्स विंग जिला अध्यक्ष जानवी गुप्ता आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला सचिव आनंद पटेल अतुल गुप्ता अंकित गुप्ता रितेश यादव आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।