State News
  • CG NEWS : हाथियों के दल ने SP पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
    रायपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के एसपी त्रिलोक बंसल पर हाथियों के दल ने हमला कर दिया। हाथी के हमले से पुलिस अधीक्षक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल में उनके प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। हादसे में एसपी की पत्नी भी घायल हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बीते 3 दिनों से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वनपरिक्षेत्र के अमारू वन बीट में 14 हाथियों का दल आया हुआ था। हाथियों के आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी श्वेता बंसल के साथ हाथियों को दिखाने निकले। जंगल में विचरण कर रहे हाथी जब बाहर से नजर नहीं आए तो पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी, कुछ पुलिस जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों को लेकर जंगल के भीतर जा घुसे। जंगल में हाथियों के नजदीक ना जाने की हिदायत हाथी निगरानी दल ने पुलिस अधीक्षक को दी, लेकिन हिदायत को नजरअंदाज करते हुए वे हाथियों के करीब जा पहुंचे। इंसान को अपने नजदीक पाकर हाथियों का दल आक्रामक होकर हमलावर हो गया। हाथियों के हमलावर होने से पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी को लेकर भागने लगे, तभी एक बड़ा नर हाथी उन तक पहुंच गया, और एसपी पर हमला कर दिया। इस बीच हाथी निगरानी दल एवं वन कर्मियों ने हो-हल्ला मचा कर हाथी को भगा दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
  • Surajpur पुलिस की पहल, वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर खुशियां बिखेरने उनके घर पहुंची, दीए व मिठाईयां भेंटकर दीपावली की खुशियां बांटी
    सूरजपुर। (Surajpur) जिले की पुलिस रोशनी का त्यौहार दीपावली पर्व को समर्पण अभियान से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों के साथ मना रहा है। इस बार सूरजपुर पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए उनकी बस्ती और मोहल्लों में जाकर मिट्टी के दीए, तेल, बत्ती और मिठाइयां भेंट कर दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी। (Surajpur) इस पर्व पर अपने घर पुलिस अधिकारियों को देखकर वरिष्ठ नागरिक प्रसन्न दिखे। (Surajpur) पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने दीपोत्सव पर्व पर समर्पण अभियान से जुड़े जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों के घर पर जाकर उनके कुशलक्षेम से अवगत होकर उन्हें दीपावली त्यौहार की बधाई देते हुए मिट्टी से बने दीए, तेल व मिठाईयां भेंट करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में पिछले 2 दिनों से जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मी वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचकर बड़े आत्मीयता के साथ उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए मिट्टी से बने दीए, तेल, बत्ती एवं मिठाईयां भेंट देकर दीपावली की खुशिया बांटी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अवगत कराए पुलिस सदैव आपकी सेवा एवं सहयोग के लिए तत्पर है। पुलिस के इस कार्य से वरिष्ठ नागरिक काफी खुश नजर आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले में समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा गया है ताकि वे पुलिस के सीधे सम्पर्क में आ सके और उनकी समस्या, शिकायत का त्वरित निराकरण के साथ देखभाल की जा सके। इस अभियान में पुलिस के अधिकारी प्रत्येक सप्ताह वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचकर उनके कुशलक्षेम से भी अवगत हो रहे है।
  • CM का ऐलान, अब गरीबों को 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक मिलेगा मुफ्त, इतने करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
    लखनऊ। सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी है. अब गरीबों को 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो दाल और 1 किलो नमक भी मुफ्त में दिया जाएगा. पहले से सरकार गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना चला रही है, जिसमें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है. इसका लाभ 15 करोड़ लोग हर महीने ले सकेंगे. सीएम(CM) ने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा. अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी (CM) मिलेगी.
  • Nagpur: लापरवाही ने ली मासूम की जान, फूलाते वक्त गुब्बारा गले में फंसा, दम घूटने से मौत
    नागपुर।बच्चे की लापरवाही ने उसकी जान ले ली. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में गुब्बारा गले में फंसने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई. मामला नंदनवन इलाके के स्वराज बिहार कॉलोनी की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे बच्चा घर के बाहर गुब्बारे के साथ खेल रहा था. तभी गुब्बारा फुलाते समय वह उसके गले में फंस गया, जिससे उसका दम घुटने लगा. परिजनों ने बच्चे के गले से गुब्बारा निकालने की कोशिश भी की लेकिन वे नाकाम रहे. फिर तुरंत बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नंदनवन पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है.
  • Bastar संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
    रायपुर। छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है,सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने लगी है. रात में पारा भी गिरना शुरू हो गया है. मंगलवार को राजधानी में दिनभर मौसम शुष्क रहा. मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे ठंड और भी बढ़ेगी. बुधवार को बस्त संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार मौसम विभाग ने जताई है मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 12 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं. छत्तीसगढ़ के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. (Bastar) इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
  • सकरात्मक संदेश गीत के माध्यम से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपने दिन की करेेंगे शुरूआत

    कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ का बढ़ाया मनोबल
    ’’इतनी शक्ति हमें देना दाता.....’’ सकरात्मक संदेश गीत के माध्यम से डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपने दिन की करेेंगे शुरूआत

    दुर्ग 02 नवंबर 2021/आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ से इंटरेक्शन भी किया। उन्होंने कहा जिस प्रकार जिले के समस्त डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ द्वारा कोरोना काल में निरंतर कर्मठ कार्य किया गया वह अपने आप में सराहनीय है। चिकित्सा एक ऐसा विभाग है, जो कि समाज सेवा से जुड़ा हुआ है और यही कारण है कि अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए चिकित्सकों को समय सीमा को ताक पर रखना पड़ता है और उनके इसी अथक प्रयास के लिए कलेक्टर ने सभी की खुले दिल से सराहना की। आगे उन्होंने दीपावली पर्व की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व में अस्पताल द्वारा एक सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन ‘‘इतनी शक्ति हमें देना दाता....’’ गीत के माध्यम से किया जाता था। जोकि मेडिकल स्टाफ को एकजुटता और साहस का संदेश देता था परंतु कोरोना काल में  कोविड-19 के गाइड लाइन के अंतर्गत इसे विराम दिया गया, क्योंकि वर्तमान में हमने संक्रमण पर काबू पाकर एक बेहतर स्थिति बना ली है इसलिए इसकी  बहाली पुनः की जा रही है। इससे पुनः स्टाफ में एकता का भाव आएगा और मनोबल भी बढ़ेगा। जिससे कि पूरा मेडिकल स्टाफ एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके साथ-साथ उन्होंने सभी से अपील की कि दीपावली के पर्व को सादगी के साथ मनाया जाए। जिलेवासी फटाकों का प्रयोग न करे और दीप के माध्यम से अपने घर में उजाला लाएं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. पी.बालकिशोर, आरएमओ डॉ. अखिलेश यादव, जीवन दीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

     

  • कलेक्टर को बिलासपुर से हटाने और राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर - राज्योत्सव में निमंत्रण न मिलने से बिफरे शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने कलेक्टर सारांश मित्तर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है राज्योत्सव कार्यक्रम में दरकिनार किए गए जनप्रतिनिधियों की आड़ में अपनी पीड़ा को शब्दों में उतारते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जनप्रतिनिधि का अपमान आपका भी अपमान है । इसलिए बिलासपुर कलेक्टर के कृत्य पर अविलम्ब संज्ञान ले विधायक शैलेष पाण्डेय ने जीपीएम कलेक्टर और उनके द्वारा किए गए सम्मान को पत्र में उल्लेखित करते हुए बिलासपुर कलेक्टर के रवैये को अपमानजनक बताया है पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धनतेरस व दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर को राज्योत्सव का विलेन बताकर बिलासपुर से हटाने और राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने का आग्रह किया है । अबकी बार गुटीय राजनीति के भंवर में कलेक्टर सारांश मित्तर फस गए है बिलासपुर विधायक बनने के बाद गुटीय राजनीति के चलते हर छोटे बड़े मौके पर दरकिनार किए जाने के बावजूद शैलेष पाण्डेय आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे है शैलेष पाण्डेय को लाइम लाइट से दूर रखने की चेष्टा करने वालो ने राज्योत्सव में स्थानीय प्रशासन का कंधा इस्तेमाल किया है जिसके बाद विधायक शैलेष पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री को आदरणीय बड़े भईया सादर प्रणाम अंकित करते हुए लिखा है कि अत्यंत खेद के साथ आपको कहना पड़ रहा है कि बिलासपुर के कलेक्टर डाॅ. सांराश मित्तर जी आपकी सरकार का और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान लगातार कर रहे है। कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आम जनता से जुड़कर कार्य कर रही है और आपके नेतृत्व में शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य जनप्रतिनिधि कर रहे है वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर का प्रशासनिक अमले के मुखिया सम्मानीय कलेक्टर बिलासपुर जो कि जनता का अपमान कर रहे है और जनता से चुने हुये सभी जन प्रतिनिधियों का भी अपमान कर रहे है।
  • IPS के खिलाफ FIR, महिला बालीबाल खिलाड़ी की शिकायत पर इन धाराओं में अपराध दर्ज
    महासमुंद। महिला बालीबाल खिलाड़ी की शिकायत पर महासमुंद के तत्कालीन सीएसपी उदय किरण के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह रिपोर्ट दर्ज किया गया। आईपीएस पर महिला खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार, छेड़छाड़ व लाठीचार्ज के मामले में पुलिस ने महासमुंद के कोतवाली थाने में आईपीएस उदय किरण के साथ एसआई और कांस्टेबल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। महिला खिलाड़ी के समर्थन में पहुँचे महासमुन्द विधायक विमल चोपड़ा व उनके समर्थकों पर भी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था। बालीबाल खिलाड़ी ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की पर नहीं होने से हाइकोर्ट में याचिका लगाई। जिसमे जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए आईपीएस समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों पर एफआईआर के आदेश दिए थे। (IPS) जिस पर आईपीएस उदय किरण समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले लिया था। मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी स्टे हटा लिया और एफआईआर दर्ज करने के साथ ही राज्य की सीआईडी से विवेचना करवाने तथा विवेचना का सुपरविजन सीनियर आईपीएस से करवाने का निर्देश दिया।
  • डॉ रमन सिंह बीती हुई पीढ़ी के राजनीतिक व्यक्ति हैं : रविंद्र चौबे
    पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि डॉ रमन सिंह बीती हुई पीढ़ी के राजनीतिक व्यक्ति हैं भाजपा में बदलाव की प्रक्रिया प्रारंभ है प्रदेश में आने वाले वरिष्ठ नेता जो बयान देते हैं उससे स्पष्ट हो जाता है कि डॉ रमन सिंह प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है इससे उनको अंदाजा हो जाना चाहिए और सन्यास की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए -
  • CG NEWS : नाले से आ रही थी बदबू, देखने पर मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका
    धमतरी। । जिले में एक अधेड़ की सड़ी गली हालत में लाश मिली है। बताया गया कि शख्स पिछले एक महीने से लापता था। अब उसकी लाश नाले के मिली है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई है। मामले में अधेड़ के हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोग केरेगांव से लगे पीपरछेड़ी नाला में सिरौद कला पुल मंगलवार को पार कर रहे थे। इसी दौरान लोगों ने नाले के किनारे एक लाश देखी। लाश से काफी बदबू आ रही थी। इसके बाद लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी केरेगांव पुलिस को दी। खबर लगते ही पु्लिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। लाश सड़ी गली होने के चलते शव को बाद में रायपुर में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 25 दिन पुरानी है लाश पुलिस ने मामले में जांच की तो शव की पहचान खिलावन प्रसाद तिवारी(48) के रूप में हुई है। केरेगांव प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया खिलावन कुर्रीडीह गांव का रहने वाला था। लाश करीब 25 दिन पुरानी है। खिलावन के परिजनों ने 27 सितंबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। अब उसका शव मिला है। शराब पीने का था आदि रामनरेश सेंगर ने बताया की खिलावन शराब पीने का आदि था। हमेशा शराब पीकर घूमा करता था। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इधर, खिलावन के परिजनों को भी इस बात की सूचना दी गई है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।
  • UP के गाजीपुर जिले में बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक चाय दुकान में घूसा, 6 लोगों की मौत, मची चीख पुकार
    गाजीपुर। जिले के अहिरौली सुरतापुर में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया। वहां मौजूद दस लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई और मृतकों के शव भी कब्जे में ले लिए हैं। सभी मृतक अहरौली सुरतापुर के निवासी हैं, (UP) हादसे की सूचना पर पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पांचों शव रखकर मौके पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम मुहम्मदाबाद और इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी मौके पर हैं।
  • BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क​ हादसा, टुकड़ों में बंट गया बाइक सवार का शरीर, बेटे के साथ लौट रहा था गांव
    जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बाइक सवार पिता—पुत्र को पीछे से एक टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में नंदलाल सतनामी का शरीर टुकड़ों में बंट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरी तरफ उसके 20 वर्षीय बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस हादसे के बाद टैंकर चालक भाग निकला है। हादसा सोमवार देर रात की है, जिसमें टैंकर की टक्कर से पिता की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिता के शरीर के टुकड़े-टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को शांत किया। जानकारी के मुताबिक, हसौद क्षेत्र के अम्लीडीह निवासी नंदलाल सतनामी (45) अपने बेटे रामनाथ (20) के साथ दीपावली की खरीदारी करने के लिए सोमवार देर शाम निकले थे। बाजार से लौटने के दौरान रात करीब 8 बजे गांव के पास ही फैक्ट्री से फ्लाई ऐश लेकर जा रहे एक टैंकर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता-पुत्र उछल कर सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान नंदलाल टैंकर में फंस गया। ड्राइवर ने टैंकर रोकने की जगह उसकी स्पीड बढ़ा दी। इससे नंदलाल के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो कर सड़क पर बिखर गए। इसके बाद टैंकर का ड्राइवर भाग निकला। वीभत्स हादसा देख आसपास के लोग भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ ही तहसीलदार भी पहुंच गए। इसके बाद किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया गया। शव की इतनी बुरी हालत थी कि उसे काफी मुश्किल से उठाया जा सका।