State News
  • छत्तीसगढ़ : लग्जरी कार में मादक पदार्थ चरस की तस्करी करते 2 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,
    14 ग्राम मादक पदार्थ चरस रखे 02 आरोपी गिरफ्तार | थाना पाण्डुका पुलिस की कार्यवाही । पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर दिशा निर्देश मे थाना क्षेत्र में अवैध जुआ , सट्टा , गांजा , शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है । इसी कड़ी में दिनांक 01.11.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की कार क्रं . HR 51 BY 0030 में अवैध रूप से मादक पदार्थ चरस रखकर ओड़िसा से रायपुर ओर परिवहन करते जा रहा है । जिससे पाण्डुका पुलिस द्वारा चारो धाम चौक पाण्डुका में पहुंचकर नाकाबंदी किया कार क्रं . HR 51 BY 0030 को रोककर चेकिंग करने पर आरोपी कुकमुदीन पिता अबदुल करीम उम्र 30 वर्ष बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा के कब्जे से 14 ग्राम मादक पदार्थ चरस किमती 1,40,000 रूपये एवं नगदी 1,70,000 रूपये एवं आरोपी सत्तार खान पिता सबदल खान उम्र 40 वर्ष बडकल थाना सुरजकुण्ड जिला फरीदाबाद हरियाणा के कब्जे से एक सफेद रंग की कार क्रं HR 51 BY 0030 किमती 10,00,000 रूपये ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियो का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । उक्त कार्यवाही मे नकुल सिह सिदार , प्र.आर. ललित साहू , आरक्षक चमन कुर्रे , लक्ष्मण साहू की सराहनीय भुमिका रही ।
  • CG NEWS : कॉलेज प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप,छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर की जमकर नारेबाज़ी
    बलरामपुर। मंगलवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में शासकीय महाविद्यालय रामानुजगंज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर ही प्राचार्य को रोक लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्रों का आरोप है की प्राचार्य मर्यादा लाँघकर छात्र ही नहीं छात्राओं के साथ भी अक्सर अभद्र व्यवहार करते हैं। प्राचार्य के अभद्र व्यवहार से छात्र-छात्राओं का गुस्सा आज फूट पड़ा और तमाम छात्र-छात्राएं कॉलेज गेट पर ही प्राचार्य के खिलाफ धरना देते बैठ गए। पूर्व में भी विवादों में रहे प्राचार्य डॉक्टर आर.पी सोनवानी का बीते दिनों छात्र छात्राओं ने लरंग साय चौक पर पुतला दहन भी किया था।
  • स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

    रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कालीबाड़ी चौक रायपुर में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण

     


    रायपुर, 01 नवम्बर 2021

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने यहां स्थापित स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर श्री एजाज ढेबर, विधायक धरसींवा श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, सभापति नगर पालिक निगम रायपुर प्रमोद दुबे, जिला कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
    गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में स्थित स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराया गया है। इसके तहत यहां पर ग्रेनाइट, म्यूरल आर्ट से प्रतिमा स्थल को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। थीमेटिक लाइट, स्टेचू शेड से इस प्रतिमा को भव्य स्वरूप दिया गया है। यहां लगे 06 पिलर्स पूरी प्रतिमा को नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा इस चौक पर एक डेकोरेटिव बाउंड्रीवॉल और लैंडस्कैपिंग का कार्य भी इस प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। इस अवसर पर पार्षदगण  जितेन्द्र अग्रवाल, श्री सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग एवं विकास तिवारी आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

  • Whatsapp पर पति ने दिया पत्नी को 3 तलाक, FIR के बाद हाईकोर्ट पहुंचा मामला
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट में तीन तलाक का मामला सामने आय है। दरअसल मायके में रह रही पत्नी को पति ने वाट्सऐप पर मैसेज कर तलाक दे दिया है। जिसके बाद महिला के परिजनों ने पति मो. अख्तर अंसारी समेत सास, ससुर के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। अब एमपी के रहने वाले मो. अख्तर अंसारी ने HC में आवेदन लगाते हुए अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की। इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद एफआईआर निरस्त करने से मना कर याचिका खारिज कर दी।
  • छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 1 लाख इनामी समेत 9 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ
    सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र में जारी नक्सलियों के आतंक के बीच छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एक लाख के इनामी नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सभी पिछले कई साल से नक्सल संगठन में सक्रिय थे। मिली जानकारी के मुताबिक सभी नक्सली जिले के बडेशेट्टी इलाके में सक्रिय थे। नक्सलियों ने सरेंडर से पहले नक्सल संगठन पर भेदभाव का आरोप लगाया था। इसके साथ ही शासन की पुनर्वास नीति पर भरोसा जताया। एएसपी आंजनेय वैष्णव ने कहा कि नक्सल संगठन की भेदभाव से तंग आकर और भूपेश सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन सभी को शासन की योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • भारतीय जनता पार्टी रमन सिंह से छुटकारा पाने में लगी है - सुशील आनंद शुक्ला कांग्रेस संचार विभाग

    Lavinderpal Singhotra

    रमन सिंह जब चुनाव हार कर राजनैतिक वनवास काट रहे थे तब भूपेश बघेल मध्यप्रदेश में मंत्री थे

    • रमन सिंह को भूपेश बघेल का धन्यवाद देना चाहिये उनके कारण भाजपा उनको पूछ रही

    रायपुर/01 नवंबर 2021। डॉ. रमन सिंह द्वारा यह कहना कि जब भूपेश बघेल राजनीति की ए.बी.सी.डी. सीख रहे थे वे केंद्र में मंत्री थे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह जब विधानसभा चुनाव हार कर रमन मेडिकल स्टोर्स कवर्धा में राजनैतिक वनवास काट रहे थे तब भूपेश बघेल अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में मंत्री थे। जब रमन सिंह केंद्र में राज्य मंत्री थे, तब भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में पीएचई और राजस्व मंत्री थे। सवाल रमन सिंह के उम्र में ज्यादा होने या पहले राजनीति में पदार्पण का नहीं है। सवाल है भारतीय जनता पार्टी में रमन सिंह की अप्रासंगिकता का है इसमें कोई दो राय नहीं कि रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीन बार मुख्यमंत्री रहे है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी रमन सिंह से छुटकारा पाने में लगी है।
    कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भाजपा रमन सिंह को अपना चेहरा मानने से इंकार करती है। रमन सिंह खुद को पार्टी का एक छोटा चेहरा घोषित करते हैं लेकिन भाजपा प्रभारी उनको फिर से चेहरा मानने से इंकार करती है। वरिष्ठता के कारण रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भले ही बना दिये गये लेकिन भाजपा नेतृत्व ने उनको राष्ट्रीय स्तर पर उपयोग के लायक कभी नहीं समझा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उन्हें कोई काम नहीं दिया गया, जब भूपेश बघेल असम में कांग्रेस के चुनाव के पर्यवेक्षक बनाये गये उनकी असम के कांग्रेस ने ताबड़तोड़ सभायें करवाया। तब भाजपा ने रमन को असम प्रेस कांफ्रेंस करने भेजा। भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के सीनियर आब्जर्वर बनाये गये हैं तब रमन सिंह को उत्तरप्रदेश भेजा जाता है। इसका सीधा अर्थ है कि रमन सिंह की भाजपा नेतृत्व के सामने उपयोगिता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कारण ही है। रमन सिंह के तिलमिलाने के बजाय सच्चाई को स्वीकार कर भूपेश बघेल को धन्यवाद देना चाहिये कि उनके कारण भाजपा उनको पूछ तो रही है।

  • CG NEWS : परिजनों ने नशा करने से किया मना, तो फांसी लगाकर युवक ने कर ली आत्महत्या
    कोरबा। जिले से आत्महत्या का अनोखा मामला सामने आ रहा है। यहाँ पाली थानांतर्गत ग्राम मादन निवासी एक युवक ने परिजनों द्वारा सुबह सुबह शराब पीने से मना करने पर कमरे को बंद कर म्यार में फांसी का फंदा बनाकर ख़ुदकुशी कर ली। पाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।मिली जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत ग्राम मादन निवासी हरीश कुमार अघरिया उम्र 27 पिता पंचराम रोजी मजदूरी करता था। उसकी शादी हो चुकी थी। यहां तक कि वह कभी कभार काम करने जाया करता था। समय मिलने के बाद वह दिन-रात नशाखोरी में डूबे रहता था। कल देर रात तक उसने नशापान किया था। आज सुबह भी वह नशापान करने निकल रहा था। परिवार के सदस्यों ने मना किया तो तड़के 7 बजे अपना कमरा बंद कर म्यार में फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। जानकारी होने पर परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे पर झूलते हुए देखे जाने के पश्चात इसकी सूचना पाली पुलिस को दी। पाली पुलिस ने मृतक के पिता पंचराम अघरिया उम्र 48 पिता समारूराम अघरिया के द्वारा सूचना दिए जाने पर मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत फंदे से उतरवाकर उसे पीएम के लिए पाली सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।
  • गौठानों को अपने गांवों की पहचान बनाएं : मुख्यमंत्री की ग्रामवासियों से अपील

     गौठान हमारे लिए समृद्धि और लक्ष्मी माता का मंदिर स्वरूप है -

     गौठानों का निर्माण होने से पशुधन अब हमारे लिए गोधन हो गए हैं - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 

    रायपुर, 01 नवम्बर 2021

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के ग्रामीणों से गांव में निर्मित गौठानों को पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ स्वावलंबन एवं आय उत्पादक गतिविधियों के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित कर उसे अपने गांव की पहचान बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के नाम जारी अपनी अपील में कहा है कि दीपावली के बाद हम गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि गांव में गोधन को हम लक्ष्मी का स्वरूप मानते हैं। गोवर्धन पूजा के दिन गोबर की पूजा करते हैं। गोबर हम सब के लिए दूध से ज्यादा महत्वपूर्ण है। गोबर से बनी खाद से हमारे खेत लहलहाते हैं और फसल उत्पादन बेहतर होता है।   
    मुख्यमंत्री ने कहा है कि गांव के विकास से ही राज्य का विकास होगा। छत्तीसगढ़ राज्य ने गांव-गांव में गोधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गौठानों का निर्माण होने से पशुधन अब हमारे लिए गोधन हो गए हैं। गौठान हमारे लिए समृद्धि और लक्ष्मी माता का मंदिर स्वरूप है। उन्होंने कहा है कि गौठानों का रख-रखाव, उसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने ग्रामीणों से गोधन के चारे की व्यवस्था के लिए गौठानों को पैरा दान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गौठानों में गोबर खरीदी की जा रही है। इससे वर्मी खाद का उत्पादन करके जैविक खेती को बढ़ावा देना और खेती की स्थिति में सुधार लाना है। गोबर से राज्य में बिजली बनाने का प्रयोग भी सफल हो चुका है। गौ माता की कृपा से अब रौशनी भी होगी। गौठानों में आय मूलक गतिविधियों और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वहां रूलर इण्डस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जा रहा है। गौ-माता के आशीर्वाद से गौठानों में अब ग्रामीणों को वहां रोजगार मिलेगा। उन्होंने सभी लोगों से गौठानों को अपने गांव की पहचान बनाने, वहां चारागाह का निर्माण कर गांव को समृद्धि की ओर ले जाने की अपील की है। 

  • CG NEWS : प्रेम कहानी का दुखद अंत, प्रेमी ने की थी खुदकुशी, अब उसी जगह प्रेमिका ने भी दे दी जान
    अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। तीन दिन पहले जिस मोबाइल टावर से लटक कर प्रेमी ने खुदकुशी की थी। सोमवार को प्रेमिका ने भी उसी टावर से फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें प्रेमिका ने लिखा है कि अब जी कर क्या करूंगी? मामला शहर से लगे ग्राम केपी का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी 26 साल की सविता रविवार को अपने मायके में थी। रात को घर के सभी लोग खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने घर के पास ही लगे मोबाइल टावर से सविता का शव लटकते देखा। सविता ने नाइलोन की रस्सी के सहारे फांसी लगाई थी। रात को सभी लोग साथ थे, और महिला सो रही थी। ऐसे में आशंका है कि तड़के उसने खुदकुशी की है।प्रेमी ने 3 दिन पेहले की थी ख़ुदकुशी सविता के प्रेमी अमितेश ने 3 दिन पहले इसी मोबाइल टावर से फांसी लगाकर जान दी थी। बताया जा रहा है कि उस दिन भी सविता ने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया था। वहीं पुलिस ने भी समझा कर परिजनों के हवाले कर दिया। सविता के सुसाइड नोट में भी परिजनों के समझाने की भी बात है। उसने लिखा है कि मेरा सब कुछ जब खत्म हो गया है तो अब जी कर क्या करूंगी? इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। कलाई पर लिखा प्रेमी के नाम, और सुसाइड नोट में मांगी माफी सविता ने अपनी कलाई पर प्रेमी का नाम लिखा है। साथ ही सुसाइड नोट में परिजनों से माफी मांगी है। प्रेमी का जिक्र करते हुए सविता ने लिखा है कि जिसमें मेरी सांस बसती थी और वह ही मुझे छोड़कर चला गया तो अब मैं सिर्फ ये शरीर लेकर क्या करती। परिजनों ने मुझे समझाया, लेकिन मैं नहीं समझी। क्या करूं मेरा सब कुछ खत्म हो गया है। वह नहीं तो कोई नहीं। मैं बहुत जगह देखी, वह कहीं नहीं मिला। अब कभी नहीं आएगा। इसलिए मुझे ही जाना पड़ेगा। सविता की 6 साल पहले, अमितेश की 6 माह पहले हुई थी शादी सविता और अमितेश एक ही गांव के रहने वाले थे, लेकिन अलग-अलग जाति के थे। दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध था, लेकिन परिजन तैयार नहीं थे। उन्होंने साल 2017 में सविता की शादी कहीं और कर दी। हालांकि, सविता कुछ समय ससुराल में रहने के बाद मायके आ गई और अमितेश से मिलना शुरू कर दिया। इसी बीच मई में परिजनों ने अमितेश की शादी दूसरी लड़की से कर दी। इसके बाद भी सविता और अमितेश का मिलना जारी रहा।अमितेश ने जान दी तो सविता उसके घर बताने गई थी इसी बीच गुरुवार की रात अमितेश घर से निकला और मोबाइल टावर पर चढ़कर सविता के समाने फांसी लगा ली। सविता ने पहले अमितेश के घर जाकर उसके परिवार वालों को बताया। इसके बाद दौड़ते हुए वापस टावर के पास पहुंची और फांसी लगाने चढ़ने लगी लेकिन गांवों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे रात में थाने ले आई। परिजनों को बुलाया। समझाने के बाद सुबह सविता को परिजनों के साथ वापस भेज दिया था।
  • CG CRIME NEWS : दो तस्कर सहित 84 लाख का गांजा जब्त
    महासमुंद। कोमाखान पुलिस ने एक ट्रक से 84 लाख का 4 क्विंटल 20 किलो गांजा पकड़ा है. तस्कर ओडिशा से अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) ले जा रहे थे. कोमाखान थाना टीम एनएच 353 फॉरेस्ट ना कैटेगरी में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सरहदी राज्य उड़ीसा से ट्रक में अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा है. तब ट्रक क्रमांक यूपी 83 सीटी 1655 उड़ीसा की ओर से आ रही थी जिसे टेमरी नाका के पास रोका गया. ट्रक में सुन्नी कुमार पिता बबलू उम्र 19 वर्ष ग्राम जलालपुर थाना करैल जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश एवं विष्णु जौदान पिता सत्यप्रकाश जौदान उम्र 30 वर्ष ग्राम पोस्ट मुरैना थाना गांव जिला अलीगढ़ यूपी के व्यक्तियों उस गाड़ी में थे जिनसे पूछताछ की गई. कुछ समय तक उन्होंने लोहे के पास होना बताया जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसमें से गांजा 420 किलोग्राम जप्त किया गया. जिसकी कीमत 84 लाख रुपए है एवं ट्रक की लगभग कीमत 1200000 रुपए आंकी गई है. आरोपियों के विरुद्ध थाना कोमाखान में धारा 20b नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
  • CG ACCIDENT NEWS : बस की चपेट में आए 4 बाइक सवार, दो की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
    जगदलपुर। कलेक्ट्रेट के सामने आज तड़के हुए सड़क हादसे में 2 युवक की मौत हो गई. वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चारों युवक एक ही बाइक में सवार होकर कलेक्ट्रेट से बस स्टैंड की रोड जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए, वहीं सवार चार युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चारों युवक शहर के कुम्हारपारा के रहने वाले हैं. दुर्घटना में बस के सामने हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
  • CG CRIME NEWS : इलाज के दौरान बढ़ाया परिचय, फिर घर घुसकर महिला को बनाया हवस का शिकार, अस्पतालकर्मी गिरफ्तार
    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से दुष्कर्म का झकझोरने वाला मामला सामने आया है। दुष्कर्म के इस मामले में एक अस्पताल के कर्मचारी को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। पूरी वारदात बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है। वारदात के समय महिला घर पर अकेली थी और पति काम के सिलसिले में एक दिन के ​बाहर गया हुआ था। मिल रही जानकारी के मुताबिक कोनी थाना क्षेत्र की महिला की तबीयत कुछ समय पहले खराब हुई, तो वह उपचार के लिए सरकंडा स्थित प्रथम अस्पताल में उपचार के लिए जाती थी। इस दौरान जांजगीर जिले के अकलतरा अंतर्गत सोनादुला निवासी विजय पटेल से उसकी जान पहचान हो गई। विजय प्रथम अस्पताल में कार्यरत था, लिहाजा उपचार की वजह से परिचय बढ़ता चला गया और घर तक विजय ने पहुंच बना ली। महिला ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को पति किसी काम से बाहर गए थे। आरोप है कि रात के समय विजय घर में घुस आया और जबरदस्ती करने लगा। महिला ने विरोध किया तो उससे मारपीट की और दुष्कर्म किया। सुबह जब महिला का पति घर पहुंचा, तब उसने आप बीती बताई। इसके बाद पति-पत्नी दोनों रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना पहुंचे। शिकायत पर पुलिस ने विजय पटेल को 24 घंटे के भीतर धर दबोचा।