State News
  • केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने  रायपुर के भाटागांव टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन
    केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने रायपुर के भाटागांव टीकाकरण केंद्र का किया अवलोकन रायपुर 5 अक्टूबर 2021/केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज रायपुर जिले के हमर अस्पताल भाटागांव टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल के पंजीयन काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, एनएचएम की डायरेक्टर प्रियंका शुक्ला, सीएचएमओ डा.ॅ मीरा बघेल सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत मोहंदी में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने आज दुर्ग जिले के विधानसभा अहिवारा के ग्राम पंचायत मोहंदी में 6.50 लाख रूपए एवं 5 लाख रूपए की लागत से दो नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों की सरकार है। लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। 
         मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का जो अंदेशा है, उसे नजरअंदाज नही किया जा सकता इसलिए वर्तमान में भी हम सभी को राज्य शासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से टीकाकरण करवाने की अपील की। मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने कहा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो भी समस्याओं से अवगत करायी जाती है। उन सभी का निराकरण करना, हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने ग्राम सरपंच एवं समस्त ग्रामवासियों की मांग अनुरूप ग्राम विकास हेतु नाली निर्माण,विभिन्न मार्ग हेतु सी.सी.रोड निर्माण, युवाओं के लिए ओपन जिम निर्माण हेतु घोषणा की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, सभापति  आकाश कुर्रे,  हीरा वर्मा, एवं समस्त ग्रामवासी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • सरगुजा और बस्तर अंचल की जनजातियों में गोदना अधिक देखने को मिलता है गोदना शिल्प बनेगा आजीविका का साधन: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

     ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहंदी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल हुए। ग्राम मोहदी में 20 महिलाओं को 5 जुलाई से 4 अक्टूबर  तक तीन माह का गोदना शिल्प में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण के दौरान सभी महिला शिल्पकारों को 1500 रूपए प्रतिमाह की दर से प्रति शिल्पी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। शिल्पकारों को प्रशिक्षण देने के लिए एक स्टेट अवार्डी प्रशिक्षक नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि गोदना शिल्प लोगों के आजीविका का साधन बनेगा। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामोद्योग ग्रामीणों के आजीविका का साधन बना है। राज्य सरकार शिल्प कला के संवर्धन और संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और शिल्पकारों को रोजगार से जोड़ा जा रहा 

    है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कार्यक्रम के दौरान सभी शिल्पकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 
    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ जनजातीय बाहुल्य राज्य है। सरगुजा और बस्तर अंचल की जनजातियों में गोदना अधिक देखने को मिलता है। वैसे हिन्दू धर्म में लगभग सभी जातियों में गोदना प्रथा आदिकाल से प्रचलित है। यह प्रथा धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, वैज्ञानिक और ऐतिहासिक तथ्यों से जुडी हुई है। हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा गोदना शिल्प को कपड़ों में उकेरा जा रहा है। जिसके लिए प्रशिक्षण देकर शिल्पकारों की कला को निखारा जा रहा है और उन्हें सीधे रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

  • छत्तीसगढ़ – जिला कोर्ट से दिन दहाड़े जज की ही गाड़ी हुई चोरी, पुलिस कर रही जांच
    बिलासपुर।  जिला कोर्ट से दिन दहाड़े किसी चोर ने जज की ही गाड़ी साफ कर दी। जिला कोर्ट के जजेस पार्किंग में कार खड़ी थी, जहां चोरों ने हाथ की सफाई दिखाई है। बिलासपुर कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जज  श्वेता श्रीवास्तव की कार को चोरों ने उड़ा दिया, और किसी को भनक तक नही लगी। सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज तो किया है, लेकिन अज्ञात के खिलाफ। पूरे बिलासपुर शहर में सबसे ज्यादा सुरक्षित और अति विशिष्ट माने जाने वाले स्थान से चोरी की शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने पूरी गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है।
  • Big Breaking – एक बार फिर छत्तीसगढ़ में लगा कर्फ्यू, सड़को पर लोग लाठिया, डंडे और रॉड लेकर निकले, पुलिस पर भी किया पत्थर से वार..
    कवर्धा 5 अक्टूबर 2021। कबीरधाम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने लोक शांति बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र कवर्धा में कर्फ्यू लगा दिया है। अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर नगर के कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर नही निकलेंगे। कवर्धा शहरी क्षेत्र में पहले से धारा -144 लागू है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से शांति,संयम बरतने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कवर्धा में मंगलवार को काफी हंगामा हुआ। दो दिन पहले झंडा लगाने से शुरू हुए बवाल के बाद आज बड़ी संख्या में तमाम लोग सड़क पर लाठियां, रॉड और डंडे लेकर निकल आए और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कई बस्तियों में हंगामा चलता रहा बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हिंदू संगठनों ने कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। उपद्रव के बाद प्रशासन ने 24 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है। विश्च हिंदू परिषद के बुलाए गए बंद को देखते हुए जिले के सभी बाजार और दुकानें बंद थी। इसी दौरान दोपहर में बड़ी संख्या में लोग हाथों में रॉड, डंडा लेकर रैली की शक्ल में शहर में निकल आए। बाहर खड़ी बाइक, कार और यहां तक कि ठेलों को भी तोड़ दिया। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और वाहनों को पलट दिया। बाहर की स्थिति को देखते हुए कोई भी घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। आरोप है कि उपद्रव और तोड़फोड़ के दौरान पुलिस वहां पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी रही। पुलिस के सामने ही प्रदर्शनकारी उपद्रव करते रहे। करीब एक घंटे तक सब चलता रहा, इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। शहर के कई इलाकों में अभी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद ने दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। इसे लेकर कवर्धा बंद का आह्वान किया गया है। उनका आरोप है कि हत्या के इरादे से झंडा फहराने को लेकर हमला किया गया। पुलिस ने इस पर पीड़ित पक्ष को ही पीटा और इलाज में देरी की। साथ ही दुर्गेश देवांगन की पिटाई मामले में मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है। इस दौरान उन्होंने हाईवे भी जाम कर रखा है। इसे देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है।
  • छग में भगवान राम से जुड़ी स्मृतियों को संजोने मां कौशल्या के आंगन में समारोह की भव्य तैयारी, प्रस्तुति देंगे नामचीन कलाकार
    छत्तीसगढ़ में भगवान राम से जुड़ी स्मृतियों को संजोने मां कौशल्या के आंगन में समारोह की भव्य तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 7 अक्टूबर को चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही श्री बघेल माता कौशल्या के प्राचीन मंदिर परिसर के विकास और सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय भव्य समारोह में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। स्थानीय लोक कलाकार और मानस मंडलियां भी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर भगवान श्री राम के वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ भ्रमण पथ के महत्वपूर्ण स्थानों को ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ परियोजना के तहत विश्वस्तरीय पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत चंदखुरी गाँव में स्थित प्राचीन कौशल्या माता मंदिर के सौन्दर्यीकरण और परिसर को विकसित करने के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। छत्तीसगढ़ की लोक कथाओं में भगवान राम एवं माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के अलग-अलग जगहों पर वनवास के दौरान आगमन से जुड़ी अनेक कथाएं प्रचलित हैं। भगवान श्री राम से प्रेरित कहानियां और गीत यहां के समुदायों में पीढ़ियों से सुनाए और गाए जाते हैं। छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल और उनकी माता कौशल्या का जन्म स्थान है अयोध्या से वनवास के दौरान प्रभु श्री राम ने अपना अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बिताया था। राज्य सरकार द्वारा भगवान राम और माता कौशल्या से जुड़ी यादों को संजोने के लिए राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना की कल्पना की है। इस पर्यटन परिपथ को इस तरह विकसित किया जा रहा है कि यहां आने वाले भक्तों और पर्यटकों को अपने हर कदम के साथ धार्मिक परिवेश के साथ छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुन्दरता का अहसास हो सके। राजधानी रायपुर के करीब स्थित चंदखुरी गाँव के प्राचीन कौशल्या माता मंदिर में आयोजित उद्घाटन समारोह में संगीत, नृत्य के अलावा लेजर शो और एलईडी रोशनियों के जरिए भव्य लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। लाईट एंड साउण्ड शो के जरिए दर्शक भगवान राम के वनवास और वन गमन पथ की कहानियां सुन और देख सकेंगे। राम वन गमन पर्यटन परिपथ के उद्घाटन समारोह में नृत्य, संगीत, लेजर शो एवं एलईडी रोशनियों के जरिए प्रभु श्री राम के वनवास एवं छत्तीसगढ़ में उनके प्रवास की कहानी प्रस्तुत की जाएंगी। उद्घाटन समारोह में जाने-माने गायक-संगीतकार शंकर महादेवन, मशहूर पद्मश्री भारती बंधु, गायिका कविता वासनिक अपनी प्रस्तुति देंगी। प्रभु श्री राम के भक्ति गीतों को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने वाली मानस (भजन) मंडली नंदकुमार साहू, मुम्बई स्थित फ्यूजन बैंड, कबीर कैफे के साथ प्रसिद्ध गायिका सुकृति सेन की जुगलबंदी भी इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में शामिल है। भारतीय रॉक बैंड इंडियन ओसियन द्वारा छत्तीसगढ़ एवं राम वन गमन पर्यटन परिपथ के लिए इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार किया गया गीत प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही मुम्बई स्थित प्रसिद्ध एक्रोबेटिक नृत्य समूह ‘वी अनबीटेबल’ द्वारा प्रभु श्री राम पर आधारित विशेष नृत्य का भी प्रदर्शन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के उपरांत अगले दो दिन तक आयोजन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से इकट्ठा हुई मानस मंडलियों का कार्यक्रम चलता रहेगा। मानस मंडली की परंपरा छत्तीसगढ़ राज्य की सांस्कृतिक परंपरा का अभिन्न अंग है। इस आयोजन में राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों के स्थानीय कलाकारों को भी भाग लेने का मौका दिया जाएगा। इन कलाकारों में वे मंडलियां भी शामिल हैं जो महाकाव्य रामचरितमानस का गायन करती है। माता कौशल्या मंदिर में हर वर्ष नवरात्र के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि छत्तीसगढ़ अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू पर्यटकों के लिए एक रोमांचक गंतव्य के रूप में स्थापित हो सके। राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा तैयार की गई राम वनगमन पर्यटन परिपथ परियोजना के प्रथम चरण में भगवान राम के वनवास से जुड़े नौ स्थानों को विकसित करने की योजना है। जहां से श्री राम गुजरे थे। इन स्थलों में सीतामढ़ी-हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजिम, सिहावा, जगदलपुर और रामाराम शामिल हैं। राम वन गमन पथ के चिन्हित स्थलों को विश्व स्तर के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।
  • आयोग अध्यक्ष के निर्देश पर सदस्यगण, पीड़ित महिलाओं के घर पहुँचकर महिलाओं की मदद कर रहे हैं

    छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के नेतृत्व में नवनियुक्त सदस्यगण तेजगति से कार्य कर रहे हैं।
    महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान में लिए थे 2 प्रकरण जिसमें जशपुर के दिव्यांग केंद्र घटना के लिए सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा को भेजा गया था। तथा रायगढ़ की एक महिला ने पति के मारपीट करने की शिकायत की थी जिसे न्यूज के आधार पर स्वतः संज्ञान लिया गया था इस प्रकरण की जांच के लिए सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय रायगढ़ में पीड़ित महिला के घर जाकर मिली थी। 
    इस दोनो प्रकरण पर सदस्यगणों ने आयोग की अध्यक्ष के निर्देशों को जिम्मेदारी पूर्वक पीड़ित पक्षों से मिलकर जिला पुलिस प्रशासन को उचित निर्देश दिए जिसका सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है-

    जिला रायगढ़

    घरेलू हिंसा की शिकायत पर घर तक जांच में पहुंची महिला आयोग की सदस्य

    जिला रायगढ़ निवासी एक महिला द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायत की खबरें मीडिया में प्रकाशित होने पर छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने स्वत: संज्ञान लेकर सदस्य अर्चना उपाध्याय को प्रकरण की जांच के लिए रायगढ़ भेजी।
     सदस्य श्रीमती उपाध्याय महिला के घर पहुंचकर प्रकरण से जुड़ी पूरी जानकारी ली। प्रकरण में उभयपक्षों द्वारा पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है। जिसकी विवेचना की जा रही है। एक अन्य प्रकरण में महिला के पति द्वारा दूसरी शादी किया गया। महिला का बच्चा शारीरिक रूप से कमजोर है, बावजूद पति द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान नहीं किया जा रहा है। जिस पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। महिला आयोग द्वारा रायगढ़ में 18 अगस्त को की गई सुनवाई के आधार पर अन्य दूसरे प्रकरणों में निर्देशित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही से अवगत होते हुए सुनवाई की गई। इसमें शिक्षा विभाग से जुड़े प्रकरण में दोनों पक्षों की सहमति से प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में पुलिस विभाग को प्रकरण की जांच हेतु पुन: स्मरण पत्र भेजा गया है। इस दौरान मधु पाण्डे, श्री शेख ताजिम, श्री तपन घोष, जिला महिला बाल संरक्षण अधिकारी चैताली राय एवं शैली दीवान उपस्थित रही।

    जिला जशपुर

    छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा ने जशपुर दिव्यांग केन्द्र के बच्चों से मुलाकात की

    महिला होमगार्ड को गंभीरता से डयूटी करने के सख्त निर्देश
    लापरवाही बरतने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

    छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक के निर्देश पर आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा  जशपुर विकासखण्ड के दिव्यांग केन्द्र पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की। और वहॉ जिला प्रशासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला होमगार्ड को गंभीरता से ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही बच्चों को समय पर भोजन, नाश्ता एवं अन्य सुविधाएं भी प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, महिला बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
    उन्होंने केन्द्र की अधीक्षिका को कड़ी हिदायत देते हुए व्यवस्था में किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं करने की सख्य निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई कक्ष, शैक्षणिक गतिविधियॉ, शिक्षकों की जानकारी, बाहर से आने-जाने वालों की जानकारी, महिला कर्मचारियों की संख्या एवं अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

  • छत्तीसगढ़: पुलिसकर्मियो की ट्रक बस से टकराई, दो कांस्टेबल सहित 4 लोग घायल
    दुर्ग। जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। पुलिसकर्मियों की बस जेवरा के पास माजदा ट्रक से टकरा गई। खबर मिली है की इस दुर्घटना में पुलिस चालक सहित दो आरक्षक घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस लाइन से कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर पुलिस की बस धमधा की ओर निकली थी। सुबह 9-10 बजे के बीच बस जैसे ही जेवरा के पास समोद नाला पहुंची ननकट्टी से भिलाई आ रहे माजदा से टकरा गई। इस दुर्घटना में पुलिस बस और माजदा के ड्राइवर बुरी तरह घायल हुए हैं। दो पुलिस कर्मियों और माजदा के परिचालक को मामूली चोट आई है। घायलों में आरक्षक किशोर भगत की आंख में और आरक्षक प्रमोद निर्मलकर की पीठ में चोट आई है। वहीं पुलिस बस के चालक ड्राइवर संजू के चेहरे और हाथ-पैर में चोट लगी है। इसमें एक जवान को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। सीएसपी दुर्ग का कहना है कि धमधा में अतिरिक्त बल लगाने की जरूरत थी। उसी के लिए पुलिस लाइन से सिपाहियों को भेजा गया था। फिलहाल सभी घायलों की स्थित सामान्य है।
  • छत्तीसगढ़ राज्य की उच्च न्यायालय अधिवक्ता ने शुरू करवाया केदरनाथ धाम में भंडारा सेवा
    बिलासपुर। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही यहां दर्शन करने श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं। वहीं मंदिर में परिसर में सेवादारों का भी आना हो रहा है। यहां दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम में अन्नपूर्णा पात्र के नाम से सेवा कार्य दर्शन के पहले दिन से प्रारंभ किया गया। यह भंडारा सेवा मंदिर के कपाट बंद होने तक अनवरत जारी रहेगा। बता दें कि यह सेवा कार्य अन्नपूर्णा तिवारी अधिवक्ता द्वारा किया जा रहा है जो बिलासपुर हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करती है। अन्नपूर्णा तिवारी द्वारा केदारनाथ धाम में अन्नपूर्णा पात्र के नाम से सेवा कार्य शुरू कराया गया है। इस सेवा कार्य प्रतिदिन सुबह से शाम तक भंडारे के रूप में नि:शुल्क संचालित होंगे और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा। एडवोकेट अन्नपूर्णा तिवारी द्वारा शुरू किए गए इस पुनित कार्य से छत्तीसगढ़ का नाम रौशन हुआ है तो वहीं यह छत्तीसगढ़ के लिए यह बहुत ही गर्व एवं सम्मान की बात है। यह सेवा कार्य केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने तक निरंतर जारी रहेगा। यह सेवा कार्य प्रतिदिन निशुल्क एवं सुबह से शाम तक भंडारे के रूप में संचालित रहेगा पहले भण्डारे में भण्डारा पाने वाले छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर उदयपुर से है। जिन्होंने वीडियो के माध्यम से अन्नपूर्णा तिवारी जी का धन्यवाद किया।
  • छत्तीसगढ़– CM के आदेश पर किया गया बार में हंगामा करने वाले दो डीएसपी का तबादला…
    बिलासपुर के भूगोल बार में हंगामा करने वाली दो डीएसपी का तबादला कर दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्देश के बाद दोनों को आधी रात ही नई पोस्टिंग पर रवानगी डालने के निर्देश दिए गए। कोटा डीएसपी रश्मित कौर चावला को गौरेला पेंड्रा मरवाही और सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव में बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा भेजा गया है। शासन से आदेश मिलते ही एसएसपी ने तत्काल रिलीव कर दिया है। दरअसल, इस पूरे मामले के बाद जिस तरह से हंगामा हुआ, उस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई और तत्काल डीजीपी डीएम अवस्थी को रिपोर्ट देने कहा। अवस्थी ने बिलासपुर एसपी से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई में देरी नहीं की। सृष्टि के पति सोनाल डेविड के खिलाफ जेल विभाग कार्रवाई करेगा। गौरतलब है कि सोनाल और सृष्टि इस बार पीएससी के टॉपर हैं और डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। परसों रात बिलासपुर स्थित रामा मैग्नेटो मॉल के भूगोल बार में पुलिस अधिकारियों को अंदर घुसने से रोकने पर जमकर हंगामा हुआ था। बार के बाउंसर ने सृष्टि और सोनाल को जाने से रोका था। वहां रश्मित भी अपने पति के साथ थीं। बाउंसर ने जब रोक तो थाने की पुलिस भी पहुंची। इस खबर के बाद पुलिस की छवि पर असर पड़ा। साथ ही, बिलासपुर में कानून व्यवस्था संभालने वाली टीम के इस तरह सपरिवार बार में हंगामे की घटना से सरकार ने भी नाराजगी जताई है। इस बात के संकेत हैं कि आने वाले समय में सरकार बार में चल रही मनमानी ओर कड़ा रुख दिखा सकती है।
  • विधायक देवती कर्मा द्वारा पोटाकेबिन का किया गया उद्घाटन

    दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा द्वारा ग्राम चितालुर में पोटाकेबिन कारली का अस्थाई रूप से संचालित करने हेतु उद्घाटन किया गया। उन्होंने अपने उध्बोधन में बच्चों को बेहतर तरीके से अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। अधीक्षक एवं शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। ग्राम चितालुर सरपंच सोमडु भास्कर द्वारा पोटाकेबिन कारली को चितालुर में संचालित करने हेतु सहयोग एवं सहमति दी गयी। सभी जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने आश्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिला शिक्षा अधिकारी  राजेश कर्मा द्वारा ग्रामवासियों को आश्रम संचालन हेतु सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक  एस.एल.सोरी, दन्तेवाड़ा अधीक्षिका श्रीमती सुमित्रा सोरी, चितालुर ग्राम के उपसरपंच विमला कर्मा, पंच, अधीक्षक पोटाकेबिन कारली, चितालुर के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।

     
  • लघु वनोपज संग्रहण कार्य को उन्नत और बेहतर बनाने के लिए राज्य लघु वनोपज संघ का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के साथ अनुबंध

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा राज्य में लघु वनोपज संग्रहण कार्य को उन्नत और बेहतर बनाने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) से अनुबंध किया गया है। यह अनुबंध राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज संग्राहक आदिवासी तथा अन्य परम्परागत वनवासी परिवारों की बेहतरी की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज के संग्राहकों तथा वन-धन केन्द्रों में प्रसंस्करण तथ मूल्यवर्धन के कार्य में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूहों को उनकी मेहनत का बेहतर मूल्य दिलाने के उद्देश्य से अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इस संबंध में राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक संजय शुक्ला ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारत सरकार के कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय के अधीन कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत एक स्वशासी संस्था है। यह देश में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन तथा पशुविज्ञान में समन्वय स्थापित करने तथा मार्गदर्शन देने वाली सर्वाेच्च संस्था है। इस अनुबंध के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को संग्रहण, भंडारण तथा प्रसंस्करण हेतु नवीनतम उपकरण तथा तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराएंगे।
    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से समझौते के तहत उपलब्ध आधुनिकतम उपकरणों तथा तकनीकी का प्रयोग, लघु वनोपज संग्रहण में लगे लोगों की मेहनत कम करेगा तथा उन्नत संग्रहण सुनिश्चित होगा। साथ ही नई तकनीक के प्रयोग से वनोपजों की साफ-सफाई, छटाई, गोदामीकरण में सुधार तथा सरलता के साथ ‘‘छत्तीसगढ़ हर्बल्स’’ में नये उत्पादों का समावेश होगा और वन-धन केन्द्रों की उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी।
    इसके अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थानों से उपलब्ध तकनीकी के प्रयोग से संग्राहकों तथा स्व-सहायता समूहों को अधिक आमदनी, बढ़ा हुआ लाभांश तथा छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ द्वारा संचालित समाज कल्याण की योजनाओं जैसे- सामाजिक सुरक्षा, बीमा, छात्रवृत्ति आदि का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। इस तरह छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा पुनः सिद्ध किया गया है कि वह राज्य के हाशिए पर रहने वाले गरीब परिवारों के उत्थान में सदैव मददगार है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा कोदो-कुटकी एवं रागी के बेहतर प्रसंस्करण कार्य के लिए भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान के साथ समझौता किया जा चुका है।