State News
  • मुख्यमंत्री से निर्वाचित जनप्रतिनिधि,  पंचायत सचिव, दैनिक वेतन भोगी और  कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

     मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज मुंगेली विश्राम गृह में जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिव संघ, दैनिक वेतन भोगी, कर्मचारी संघ एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। जिले के विभिन्न संघ के प्रतिनिधियों ने अपने मांग एवं समस्याओं से संबंधित मांग पत्र एवं समस्याओं से मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को अवगत कराया और इन समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने की आग्रह किया।
         मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने विभिन्न संघों के मांग पत्रो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार  निराकरण करने आश्वासन दिया। इस अवसर पर बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग,  बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर  अजीत वसंत,  पुलिस अधीक्षक  डी. आर. आंचला,  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  रोहित व्यास सहित  जिले के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

  • प्रदेश सरकार पर 15 सौ करोड़ के चावल घोटाले का आरोप - धरमलाल कौशिक

    CG 24 News Lavinderpal 

    भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार पर 15 सौ करोड़ के चावल घोटाले का आरोप लगाया है | पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि 43 लाख 90 हजार लोगों को चावल मिलना था, जिसमें 5 लाख मीट्रिक टन चावल का घोटाला हुआ है |

    राशन मामले में भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस,
    भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस,
    कांग्रेस सरकार पर भाजपा अध्यक्ष ने लगाया राशन घोटाले का आरोप,
    राशन मामले में प्रदर्शन करेगी भाजपा,
    11 और 12 अक्टूबर को SDM कार्यालय का घेराव करेंगे भाजपाई,
    नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा-
    कोविडकाल में केंद्र सरकार द्वारा 80 करोड़ लोगों को राशन मुफ्त में दिया गया,
    पात्रताधारी लोगों को केंद्र ने पर्याप्त राशन दिया,
    केंद्र के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा-
    राज्य सरकार ने अंत्योदय वालों को पूरा राशन दिया,
    पर 4 सदस्य के नीचे वालों को राज्य सरकार ने राशन नहीं दिया,
    43 लाख 90 हज़ार लोगों को राशन मिलना चाहिए था,
    पिछले साल 45 किलो, इस साल 35 किलो चावल खा गये,
    7 लाख मीट्रिक टन में 2 लाख मीट्रिक टन बंटा, 5 लाख मीट्रिक टन का घोटाला किया गया,
    नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पूछा-
    राशन कहाँ गया?
    इस मामले की जाँच करके दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिये,
    सोसाइटी के सामने भाजपा प्रदर्शन करेगी,
    गोबर बहा, गोबर चोरी हो गया, ये मामले राज्य में सामने आ रहे हैं,
    ये घोटालों की सरकार है,

  • प्रियंका गांधी गिरफ्तार .अखिलेश घर पर रोके गए! भूपेश बघेल के लखनऊ न उतरने का आदेश जारी.मंत्री के बेटे द्वारा कथित तौर पर किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला, आठ लोगो की हुई थी मौत, पढ़े पूरी खबर
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 किसान, 3 बीजेपी कार्यकर्ता और 1 बीजेपी नेता का ड्राइवर शामिल है. इस बीच लखीमपुर खीरी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है और अलग-अलग पार्टियों के नेता लखीमपुर खीरी आने की कोशिश में हैं. इस बीच यूपी पुलिस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को हिरासत में ले लिया है, जबकि कांग्रेस ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है. प्रियंका गांधी को पुलिस लाइन ले जाया गया प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कल रात लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुईं थी. प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी के लिए निकला था. बाद में पुलिस ने प्रियंका को सीतापुर के हरगांव से हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को भी हिरासत में लिया गया है.कांग्रेस का दावा- प्रियंका गांधी गिरफ्तार इस बीच यूपी कांग्रेस ने दावा किया, ‘प्रियंका गांधी जी को हरगांव से गिरफ्तार करके सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया जा रहा हूं, कृपया सभी लोग पहुंचे.’ वहीं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा, ‘आखिरकार वही हुआ, जिसकी बीजेपी से उम्मीद थी. ‘महात्मा गांधी’ के लोकतांत्रिक देश में ‘गोडसे’ के उपासकों ने भारी बारिश और पुलिसबल से संघर्ष करते हुए अन्नदाताओं से मिलने जा रही हमारी नेता प्रियंका गांधी जी को हरगांव से गिरफ्तार किया. यह लड़ाई का सिर्फ आरंभ है!! किसान एकता जिंदाबाद.’कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने के कुछ घंटे बाद यूपी पुलिस ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी हिरासत में ले लिया है। इससे पहले लखीमपुर के लिए निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पुलिस ने घर के बाहर ही रोक लिया था। जिसके बाद अखिलेश यादव वहीं धरने पर बैठ गए थे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मीटिंग लखीमपुर खीरी मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीती रात हाईलेवल मीटिंग की. मीटिंग में यूपी के डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद थे. सीएम योगी ने बयान जारी कर हिंसा पर दुख जताया है और कहा है कि जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम योगी ने लोगों से किसी बहकावे में नहीं आने की अपील की है. हिंसा के बाद लखीमपुर में इंटरनेट सेवा को बंद करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन जिलाधिकारी ने इससे इनकार किया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और आईजी लखीमपुर खीरी में मौजूद हैं. क्या है पूरा मामला? लखीमपुर खीरी में हेलिपैड पर धरने से शुरू हुआ किसानों का प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, रविवार को लखीमपुर खीरी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा होने वाला था. केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव जा रहे थे. अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र केशव प्रसाद को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां पहले से किसान भी मौजूद थे, जो केशव प्रसाद का विरोध करने के लिए जमा हुए थे. किसानों के शव के साथ धरना देते किसान इसके बाद किसानों ने अजय मिश्र टेनी के बेटे का विरोध करना शुरू कर दिया और फिर किसानों ने इन नेताओं के काफिले को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कथित तौर पर गाड़ी चढ़ा दी. लखीमपुर में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने घटनास्थल के 20 किमी के दायरे में इंटरनेट बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ADG लॉ एंड ऑर्डर समेत पुलिस के सीनियर अफसरों को घटनास्थल पर भेज दिया है.
  • छत्तीसगढ़ : तमनार में चक्का जाम..थामें ट्रकों के पहिए, बंद हुए उड़ते धुल...सैकड़ो की संख्या में बैठे ग्रामीण...पुलिस प्रशासन मुस्तैद…
    रायगढ़. रायगढ़ जिले में सड़कों की दशा क्या है, किसी से छिपी नहीं है। लोग अपने ही सड़क के लिए चक्का जाम करने को मजबूर हो जा रहे हैं। जिले में आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में लोग अपने सड़क के लिए चक्का जाम करने को मजबूर है। खस्ताहाल जर्जर सड़कों के साथ रोड पर बढ़ते प्रदूषण राहगीरों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन रहा है। तमनार ब्लाक में सड़क पर बढ़ते प्रदूषण इतने ज्यादा हो गए हैं कि लोग दोपहिया वाहन से आवागमन कि नहीं कर सकते खस्ता हाल व जर्जर सड़क के बढ़ते प्रदूषण को लेकर तमनार जनपद के जनपद पंचायत सदस्य आज चक्का जाम पर बैठ गए हैं। उन्होंने 30 तारीख को जिला कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन भी दिया था । सैकड़ो की संख्या में बैठे क्षेत्रीय ग्रामीण व जनपद पंचायत के सदस्य सड़को पर रखे ट्रंको के पहिए
  • आगर नदी का होगा सौंदर्यीकरण - मुख्यमंत्री श्री बघेल

     मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विश्राम गृह में मुंगेली जिले के नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल से शहर के मध्य से गुजरने वाली जीवनदायिनी आगर नदी के सौंदर्यीकरण की मांग की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनके आवेदन को गंभीरता से लिया और आगर नदी के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को डी.पी.आर तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।
        इस दौरान मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि आगर नदी के दोनों तट पर कटाव रोकने के लिए वृक्षारोपण, पीचिंग, चाौपाटी एवं गार्डन आदि विकसित किया जाएगा।  इसके निर्माण से नगर वासियों को स्वच्छ पर्यावरण, बच्चों एवं बड़ों के लिए बेहतर मनोरंजन का साधन उपलब्ध होगा। वहीं नदी के पानी को रोकने से भूजल स्तर में वृद्धि भी होगी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित थे।

  • प्रभारी मंत्री  अमरजीत भगत ने डोंगरगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

    गांधी जयंती के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  अमरजीत भगत ने आज डोंगरगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। विवेक वासनिकअध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नवाज खान पद्म कोठारीएसडीएम डोंगरगढ़ अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनधिअधिकारी-कर्मचारी  आम नागरिक उपस्थित थे।

  • राम वनगमन पथ मार्ग पर महासमुंद के ग्राम पीढ़ी में निर्मित उपवन का किया गया लोकार्पण

     मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की पहल पर रामवनगमन पथ से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों को  पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। भगवान राम जिन जगहांे से गुजरे थे उनमें से एक महासमुंद जिले के विकासखंड के ग्राम पीढ़ी में 08 लाख 62 हजार रूपए की लागत से उपवन निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण महात्मा गांधी के जंयती के अवसर पर 02 अक्टूबर को किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं महासमुंद के विधायक श्री विनोद चंद्राकर वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। 
    इस दौरान अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान राम युगों-युगों से हमारे देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अनेक देशों में जन आस्था के केन्द्र में रहें हैं। उन्हें भगवान के अवतार, धरती पर जन्मे मर्यादा पुरुषोत्तम, एक आदर्श राजा के रूप मंे जाना जाता है। भगवान राम की महिमा सर्व लोकव्यापी और समस्त सीमाओं के ऊपर है। भगवान राम का 14 वर्ष के वनवास काल में अधिकांश समय छत्तीसगढ़ मंे ही व्यतीत हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिन क्षेत्रों से भगवान राम गुजरे थे। ऐसे क्षेत्रों को राम वन गमन परिपथ के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखकर राम वन गमन पथ के ग्राम पीढ़ी में 08 लाख 62 हजार की लागत से उपवन का निर्माण किया गया है। इस दौरान स्कूली बच्चों को निबंध, रंगोली, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् एनीमिक बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती माताओं तथा कुपोषित बच्चों को गरम भोजन अतिथियों द्वारा परोसा गया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष  यतेन्द्र साहू ने की। जिला पंचायत सदस्य अरूण चंद्राकर, जनपद सदस्य राजेश साहू, स्काऊट गाईड के अध्यक्ष श्री दाऊलाल चंद्राकर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष  सेवन लाल चंद्राकर, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, सरपंच ग्राम पंचायत श्रीमती दुलारी चंद्राकर, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन इस अवसर पर मौजूद थे।

  • पंजाब और बेंगलुरु के बीच होने वाले आईपीएल मैच में सट्टा खिलाते एक आरोपी गिरफ्तार...एलईडी टीवी , मोबाइल ,सट्टा पट्टी एवं सेटअप बॉक्स सहित नगदी रकम 3000 जप्त
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/बिलासपुर। 3 अक्टूबर 21 को दौरान अपराध अपराध पतासाजी के जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि भाटापारा मौपका में राजेश मौर्य नामक व्यक्ति द्वारा अपने किराना दुकान में रंगीन टीवी में सेटअप बॉक्स के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच में पंजाब और बेंगलुरु के बीच चल रहे मैच में रन एवं बाल पर हार जीत की दाव लगा कर जुआ सट्टा खिला रहा है. सूचना से थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शहर उमेश कश्यप ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया को अवगत करा कर कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर भाटापारा मौपका में राजेश मौर्य की दुकान पर रेड कार्यवाही कर आईपीएल में चल रहे पंजाब और बेंगलुरु के बीच मैच में रुपया पैसा की हार जीत की दाव लगाकर सट्टा खिलाते पकड़े जाने पर एक आरोपी के विरुद्ध 4 क जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है. आरोपी के पास से एलईडी टीवी ,सेटअप बॉक्स, 1मोबाइल फोन एवं सट्टा पट्टी तथा ₹3000 नगद जप्त किया गया है... *नाम आरोपी* - राजेश मौर्य पिता हरि नारायण मौर्य उम्र 49 वर्ष निवासी भाटापारा मौपका संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक परिवेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक बलवीर सिंह, विवेक राय, अविनाश कश्यप ,प्रमोद सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही
  • कवर्धा में दो समुदाय के बीच झंडा लगाने मचा जमकर बवाल, चले लाठी डंडे और पत्थर
    कवर्धा – जिले में रविवार की दोपहर जबरदस्त हंगामा हो गया। सड़कों पर लाठी-डंडे लेकर युवक उतर आए। एक दूसरे को पीटा। पत्थरबाजी हुई। पुलिस की आंखों के सामने एक युवक को भीड़ पीटती रही। हालात इस कदर बिगड़े कि अब जिले के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। लोगों की भीड़ जमा न हो पुलिस इसका ध्यान रख रही है। लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है। पूरा विवाद वार्ड नंबर 27 के लोहारा नाका चौक इलाके में झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ । रविवार की दोपहर कुछ युवकों ने अपना झंडा चौराहे पर लगा दिया। इसी बात को लेकर दो गुटों के युवक आपस में भिड़ गए। मारपीट में 8 लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज कवर्धा के अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस जवानों की मौजूदगी में भीड़ ने दुर्गेश नाम के एक युवक को घेर लिया और उसपर जानलेवा हमला कर दिया। आसपास मौजूद भीड़ ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। जिला पुलिस बल के लगभग 500 जवानों की तैनाती वार्ड नंबर 27 इलाके में की गई। दिनभर होता रहा उपद्रव एक भी FIR नहीं कवर्धा से राजनांदगांव को जोड़ने वाली सड़क पर सिग्नल चौक, लोहारा नाका चौक इलाके में रविवार को दिनभर हंगामा होता रहा। थाने के बाहर भी युवकों ने जमकर हंगामा किया। कुछ ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी एक व्यक्ति पर पुलिस ने अब तक FIR दर्ज नहीं की। मीडिया से बात करने से पुलिस के अफसर बच रहे हैं। कलेक्टर बोले करेंगे कार्रवाई दिनभर हुए हंगामे के बाद कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इस मामले की जानकारी ले रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। पत्रकारों ने पूछा कि पिछली दफा भी इस तरह तनाव के हालात सड़कों पर देखने को मिले थे कलेक्टर ने कहा कि पिछली बार भी दो गुटों में झगड़ा हुआ था, जिसे लेकर समझौता किया गया था। समझौते का उल्लंघन किया गया है। जांच कर रहे हैं। पुलिस ने किसी पर कोई लाठीचार्ज नहीं किया है। धारा 144 लगाकर हम हालत को काबू कर रहे हैं। हमारी पहली प्राथमिकता यही है।
  • छत्तीसगढ़ का यह जिला हुआ लॉक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश...जानिए वजह
    कवर्धा। जिला कबीरधाम में कल हुए सम्पदायिक हिंसा को देखते हुए मामलों को शांत करने के लिए कबीरधाम कलेक्टर द्वारा अब आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमे धारा 144 लगाने के बाद अब कवर्धा को एक दिन यानी कि 4 अक्टूबर को लॉक करने की घोषणा की गई है.मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी इस सम्पदायिक हिसा को लेकर काफी गहरा दुख व्यक्त किया है. मंत्री ने रात में तत्काल एक्शन लेते हुए रायपुर से फोन के माध्यम से सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है कि कोई भी रसूकदार हो बक्सा न जावे। साथ ही हिसा फैलाने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाही करने का छूट भी दिया गया है।
  • छत्तीसगढ़: पहले किया दुष्कर्म, फिर डंडे से पीट पीट कर की हत्या, नदी किनारे फेका शव
    बलरामपुर। नदी तट पर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर आरोपित ने डंडे से उसकी पिटाई की थी। मारपीट से मौत के बाद आरोपित भाग निकला था। मामला बलरामपुर रामानुजगंज के थाना राजपुर का है। आरोपी द्वारा बलात्कार करना स्वीकार किया गया। विवाद झगड़ा होने से गुस्से में आकर मारपीट कर डण्डे से हत्या करना पाया गया। अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। ग्राम नवकी खाडपारा की महिला मां रात करीब 9:00 बजे कर्मा खेलने बाबू लाल के घर गई थी। जो कर्मा खेलकर घर वापस नहीं आई। बेटा सो गया। सुबह बेटे के घर गाँव का लछमण नगेशिया मुझे फोन कर बताया कि राहुल की माँ चुनी नगेशिया रोउर नदी किनारे सोई हुई है जाकर राहुल के घर में बता देना कि बेटा उठा कर अपनी माँ को घर लेआयेगा बताया जो सुनकर बेटा बिरेन्द्र रवि के साथ नदी के पास जाकर देखा कि उसकी माँ नदी किनारे सोई थी। बदन में कपड़ा अस्त व्यस्त था। जाकर जगाया नहीं उठी पुनः हिलाकर देखा जो नहीं उठी।
  • छत्तीसगढ़ : जिले में फिर पकड़ाया गांजा पुलिस देख कार छोड़ भागा आरोपी मिला देशी पिस्टल जांच में जुटी पुलिस
    गरियाबंद – छुरा  दिनांक 03,10,2021को थाना छुरा प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम एक सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 से एक व्यक्ति उड़ीसा प्रांत से गांजा भर कर कोसमी तरफ आ रहा है। की सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर जिला गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के मार्गदर्शन संतोष महतो के दिशा निर्देश तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी छुरा उप पुलिस अधीक्षक संजय पुढ़िर की आदेशानुसार में सहायक उपनिरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा द्वारा तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार कोसमी नयापारा तिराहा पहुंचकर घेराबंदी किया गया। जहां सफेद रंग के सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 के चालक द्वारा पुलिस पार्टी को देख कर वाहन को छोड़कर वहां की चाबी लेकर फरार हो गया बाद में पुलिस टीम द्वारा वाहन पर खड़ा से लिया गया जिसमें पांच प्लास्टिक बोरी में 44 पैकेट में कुल 7,37,700 किलोग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमत 737 700 रुपए का होना पाया गया वह गाड़ी के ड्राइवर सीट के बाजू वाली सीट के नीचे एक काला रंग के बैक के अंदर एक देसी पिस्टल एक नग मैगजीन जिसमें 4 नग जिंदा कारतूस भरा मिला कीमती 15,000 रुपए एवं वाहन क्रमांक सीजी 04 एनजी 4134 कीमती 4,00000 रूपये कुल जुमला कीमती 11,48,700 रूपये को जप्त कर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई है।   उपरोक्त कार्यवाही में थाना छुरा सहायक उपनिरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा, आरक्षक माधव साहू हरिहर साहू शिवदयाल नागेश, दयानंद गौर, नरेंद्र साहू, की सराहनीय भूमिका रही।