State News
  • पूर्व परिवहन मंत्री  ने लगाई फांसी
    राजनांदगांव बिग ब्रेकिंग

    राजनांदगांव -भाजपा के कद्दावर नेता ने की खुदकुशी - भाजपा नेता   राजिन्दरपाल सिंह भाटिया
    छुरिया के राजिन्दरपाल सिंह भाटिया ने लगाई फांसी !
    भाजपा शासन काल में थे ओद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री  भाजपा नेता  
    राजिन्दरपाल सिंह भाटिया  ने लगाई फांसी

     

    -- पूर्व परिवहन मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने की फाँसी लागाकर आत्महत्या....घर पर लागाई फाँसी,कारण अज्ञात,पुलिस जाँच में जुटी...भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व परिवहन मंत्री रहे रजिंदरपाल सिंह भाटिया...मामला छुरिया थाना के छुरिया का।
  • Dhamtari: फिर नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, 10 किलोग्राम के IED बम को पुलिस ने किया डिफ्यूज
    धमतरी। जिला पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे पाते उससे पहले पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा लगाए आईडी बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को तड़के सुबह मुखबीर से सूचना मिली थी कि सिहावा थाना इलाके के सांकरा से लगभग 8 किमी की दूरी पर खल्लारी थाना जाने के मार्ग पर भीरागहीन के पास आईडी मिलने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर सिहावा, नगरी पुलिस ,डीआरजी और बीडीएस ,डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। खल्लारी जानें के मुख्य मार्ग में भीरागहीन के पास रखे गये 10 किलोग्राम के आईईडी को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर बरामद कर लिया है। बता दे कि खल्लारी जाने का वह मुख्य मार्ग है और लोग वहीँ से होकर गुजरते है। वाहन भी उसी रास्ते से होकर आवाजाही करते हैं। प्रेशर की वजह से उसके चपेट में आकर कोई बड़ी घटना घट सकती थी, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते बम को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर बड़ी घटना होने से बचा लिया। इस मामले में SP प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सुबह आईडी मिलने की पॉइंट की सूचना मुखबिर से मिली था। जिसके बाद सिहावा, नगरी थाना और DRG और बीडीएस की टीम मौके पर पहुँचे और सांकरा से खल्लारी थाना जाने के मार्ग में मेन रोड के थोड़ा किनारे में रखे आईडी को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर बरामद कर लिया है।
  • Bilaspur: नशे के लिए पी गए कप सिरप, घर पहुंचकर बिगड़ने लगी हालात, एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
    बिलासपुर। नशे का आदी इंसान ये भी नहीं देखता कि जो वो पी रहा है उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसा ही एक घटना सामने आई है बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक के बरतोरी गांव से। जहां नशे के आदी तीन लोगों ने कप सिरप को पी लिया। जिसके बाद एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। जिनका इलाज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के दिन बर बरतोरी में मेडिकल शॉप संचालक चौलाराम कौशिक(39) के पास गांव में ही फोटो स्टूडियो चलाने वाला खगेश कौशिक(24) और उसका साथी किशन पारकर (22) मिलने पहुंचे थे। किशन भी बरतोरी निवासी है। दोनों युवकों से चौलराम ने बताया कि उसके पास एक कफ सिरप है, जिससे बहुत नशा होता है। उसकी बातों में आकर खगेश और किशन दवा पीने को तैयार हो गए। इसके बाद तीनों ने 100-100 एमएल की दो कफ सिरप पी ली और अपने-अपने घर चले गए। बिगडने लगी तबीयत तीनों के घर जाने के कुछ देर बाद खगेश और किशन कि तबीयत बिगड़ने लगी। घर वालों ने जब जानकारी ली तो उन्होंने मेडिकल दुकान से कफ सिरप पीने की बात उन्हें बताई। इधर, मेडिकल स्टोर चलाने वाले चौलाराम की तबीयत भी बिगड़ने लगी। देर रात तीनों को सिम्स में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान खगेश की मौत हो गई। वहीं चौलराम और किशन कि हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
  • छत्तीसगढ़ / फसल देखने सुबह खेत की ओर गया था किसान ! गजराज से हुआ सामना… पटक कर मार डाला..! गुस्साए ग्रामीणों ने वन कर्मियों को घेरा..!
    प्रतापपुर. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों 33 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। दल द्वारा आए दिन ग्रामीणों की जान लेने, उनका घर तोडऩे के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसी बीच हाथियों के दल ने रविवार की सुबह धान की फसल देखने खेत की ओर गए एक किसान को पटक कर मार डाला। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और विरोध में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग द्वारा उन्हें हाथियों के गांव की ओर आने की जानकारी नहीं दी जाती है। ऐसे में आए दिन लोगों की जान जा रही है। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगड़ा के ददुरापारा निवासी वीर साय कंवर 40 वर्ष रविवार की सुबह करीब 6 बजे धान की फसल देखने जंगल से लगे खेत की ओर गया था। इसी दौरान अचानक वहां हाथियों को देख वह भागने लगा, लेकिन हाथियों ने उसे घेर लिया और पटक-पटक कर मार डाला। आस-पास के ग्रामीणों ने देखा तो गांव में इसकी सूचना दी। वहीं सूचना पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। हाथियों द्वारा किसान को मार डालने से गांव के लोग काफी आक्रोशित दिखे। वन अमले का किया घेराव आए दिन हाथियों द्वारा ग्रामीणों को मार डालने से क्षेत्र के लोग बौखलाए हुए हैं। इसमें वे वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही मानते हैं। ग्रामीणों का कहना था कि जब हाथी गांव की ओर आते हैं तो वन विभाग द्वारा उन्हें सूचना क्यों नहीं दी जाती है। विभाग के लोग ड्यूटी की जगह कहीं अन्य व्यस्त रहते हैं। आए दिन हाथियों के हमले में ग्रामीणों की जान जा रही है और विभाग चैन की नींद ले रहा है। इस मामले को लेकर गांव में अभी भी आक्रोश बना हुआ है। इधर वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने की तैयारी की जा रही है।
  • छत्तीसगढ़ – नाबालिग किशोरी को मुंबई ले जाकर दुष्कर्म करता रहा जावेद, ऐसे किया पुलिस ने बरामद
    गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से 9 माह पहले अगवा हुई 15 साल की लड़की को पुलिस ने मुंबई से बरामद किया है। उसे एक युवक अगवा कर ले गया था और दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लड़की पड़ोसी युवक की शादी में जाने की बात कहकर निकली थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी लोकेशन ट्रेस हुई और इस बार घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जावेद खान पिता मोहम्मद अकबर खान उम्र 25 वर्ष साकिन सेमरा थाना गौरेला है। पीड़िता को बरामद करने पश्चात उससे पूछताछ कर बयान लिया गया जो अपने बयान में आरोपी जावेद खान के द्वारा भागकर मुंबई महाराष्ट्र ले जाना एवं अपने साथ बलात्कार होना बताई। जिस पर से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l इसके बाद दिनांक 04-12-2020 को थाना गौरेला क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थी के द्वारा अपनी नाबालिग लड़की उम्र 15 वर्ष 04 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फूसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट पर गुमशुदगी पर से धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़िता के लोकेशन को साइबर सेल के माध्यम से ट्रेस किया गया जिस पर अपहृता का मोबाईल नंबर का लोकेशन मुम्बई महाराष्ट्र मे होना पाया गया। मामले में थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक युवराज तिवारी के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के दिशा निर्देश एवना मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पर्यवेक्षण मे पता तलाश हेतु थाना गौरेला एवं सायबर टीम बनाकर मुम्बई भेजने निर्देश प्राप्त होने पुलिस की टीम मुम्बई रवाना हुई थी। मुम्बई मे अपहृता एवं आरोपी को मोबाईल नंबर के लोकेशन के आधार पर पता किया गया जो आरोपी को पुलिस की आने की भनक मिलने पर वहाँ से फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा लगातार नाबालिग की खोजबीन की जा रही थी। सायबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ने हेतु लगातार प्रयास की जा रही थी। आज दिनांक 17.09.21 को साइबर से सेल के माध्यम से लोकेशन पुनः प्राप्त होने पर संदेही स्थान पर टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी जावेद खान के कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।
  • गणेश जी का ऐसा मंदिर है जंहा खुद गणेश भगवान स्वयं भू है
    बालोद जिला मुख्यालय में एक गणेश जी का ऐसा मंदिर है जंहा खुद गणेश भगवान स्वयं भू है इस गणेश मंदिर की सबसे खास विशेषता है कि गणेश जी की मूर्ति जमीन के अंदर से निकली हुई है । लगभग 70 वर्ष पूर्व बालोद नगर के वार्ड 08 में जमीन से एक मूर्ति प्रकट हुई जिसे वही के निवासी स्व ..सुल्तान मल जी बाफना एवं भोमराज श्री श्रीमाल की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने वहां एक टीन का शेड लगवाकर पूजा अर्चना शुरू कर दी देखते ही देखते वह मूर्ति बढ़ती चली गई जैसे जैसे गणेश जी की मूर्ति बढ़ती चली गई वैसे वैसे लोगो में आस्था भी बढ़ती नजर आई । बताया जाता है कि इस मंदिर से आज तक कोई भक्त खाली हाथ नही लौटा सच्चे मन से मांगी हुई हर मुराद यहाँ पूरी होती है वही इस मंदिर में गणेश चतुर्थी पर 11 दिनों तक भक्तो का तांता लगा रहता है एवं कई तरह के आयोजन भी कराये जाते है । मंदिर के सदस्य एवं वार्ड पार्षद सुनील जैन ने बताया की इस मंदिर प्रांगण में मोर्या मंडल का गठन किया गया है जिसके द्वारा हर बुधवार को ढोल तासे के साथ शाम 7 बजे गणेश जी की माहा आरती की जाती है जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्त शामिल होते है ।
  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हुई नियुक्तियां, प्रदेश किसान कांग्रेस में जिलों में जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस में निम्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं.

    प्रदेश संयोजक
    (1) रामबिलास साहू (सिमगा)
    (2) लाल बहादुर चंद्रवंशी (कवर्धा)

    प्रदेश उपाध्यक्ष
    (1) कृष्णा देवांगन (दुर्ग)
    (2) सुनील शुक्ला (बिलासपुर)

    प्रदेश महामंत्री
    (1) महेन्द्र यादव (डोंगरगांव)
    (2) लक्ष्मण राजदूत (पेंड्रा)
    (3) अभिषेक मिश्रा (रायपुर)

    जिला अध्यक्ष
    (1) रायपुर ग्रामीण – रूपेश बघेल
    (2) दुर्ग – पुकेश चंद्राकर
    (3) धमतरी – चन्द्रहास साहू
    (4) भिलाई – हरिओम सोनी
    (5) बिलासपुर – संदीप शुक्ला (कोटा)
    (6) गौरेला पेन्ड्रा-मरवाही – अवधेश गुर्जर
    (7) गरियाबंद – मनोज मिश्रा(मैनपुर)
    (8) रायगढ़ -राजा शर्मा(घरघोड़ा)
    (9) राजनांदगांव – मदन साहू
    (10) बलौदाबाजार भाठापारा – डॉ. गोपाल साहू

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने लिखा कि आप कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों पर चलते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाएंगे. साथ ही प्रदेश के किसान भाई बहनों से समय समय पर अपने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी मुझे और प्रदेश मुख्यालय को देते रहेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस में निम्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं.

  • CG BREAKING : एनीकट पार कर रहे बाइक सवार दो युवक हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, दूसरे ने तैर कर बचाई जान

    राजनांदगांव। जिले के ग्राम बरगाही में बने एनीकट को पार करते हुए पानी का बहाव तेज होने के कारण मोटरसाइकिल सवार दो लोग बह गए, जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
     

    CG BREAKING : एनीकट पार कर रहे बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, दूसरे ने तैर कर बचाई जान 

    मिली‌ जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के बरगाही एनीकट को मोटरसाइकिल सवार रूवा तला निवासी चंदेश वर्मा, भगवानी वर्मा पार कर रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, जिसके कारण मोटरसाइकिल सहित दोनों गिर पडे़। इस हादसे के बाद भगवती वर्मा तो तैर कर बाहर निकल गया, लेकिन चंद्रेश वर्मा का पता नहीं चल रहा था। युवकों को पानी में गिरता देख आस-पास मौजूद लोग उनकी मदद के लिए सामने आए और चंद्रेश वर्मा की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन वह नहीं मिला।

    मौके पर पहुंची पुलिस और नगर सेना की टीम

    जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस प्रशासन व नगर सेना को दी गई। नगर सेना ने मौके पर पहुंचकर चंद्रेश वर्मा की तलाश की, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी और चंद्रेश वर्मा मौत हो गई थी। नगर सेना की टीम ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला, वहीं डूबी हुई मोटरसाइकिल भी निकाली गई।

    बोर्ड लगने से पहले ही हो गया हादसा 

    बीते दिनों इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर यहां बोर्ड लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में कहा था कि इस एनीकट में अचानक ही जल स्तर बढ़ जाता है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है, बोर्ड लग जाने से लोग सचेत रहेंगे। ग्रामीणों की इस मांग पर बोर्ड लगने से पहले ही यह हादसा हो गया। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

  • जितने भाजपा के सदस्य थे 2018 में भाजपा को उतने वोट भी नहीं मिले थे - कांग्रेस

    रमन सिंह जिस पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में है, उसे ही अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दें - 

     सरकार की किसान विरोधी, गरीब विरोधी, मजदूर विरोधी नीतियों और फसलों के कारण भाजपा को 15 सीटें भी नहीं मिल पायी थी :

    जितने भाजपा के सदस्य थे वोट भी नहीं मिले थे - रमन सिंह के 15 साल मुख्यमंत्री रहने का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा 

     रमन सिंह ने फिर से उल्टा चश्मा पहन लिया है

    रायपुर/18 सितंबर 2021। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह जिस पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में है, उसे ही अपना बहुमूल्य मार्गदर्शन दें। रमन सिंह के 15 साल मुख्यमंत्री रहने का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा। रमन सिंह जी 6 महीने में जिन 5 मुख्यमंत्रियों के बदले जाने पर गर्व कर रहे हैं उन मुख्यमंत्रियों को नालायक पाए जाने पर भाजपा ने बदला है। उत्तराखंड में तो 3 माह में दो बार मुख्यमंत्री बदले गए। गुजरात में तो मुख्यमंत्री के साथ साथ पूरा मंत्रिमंडल नालायक पाया गया और किसी को भी नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई। यदि स्वयं के 15 साल मुख्यमंत्री बने रहने को रमन सिंह जी उपलब्धि मानते है तो बतायें कि 15 साल रमन सिंह जी को मुख्यमंत्री बनाए रखने का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ा उसे सब जानते हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 15 सीटें भी नहीं मिल पाई। 2018 में भाजपा के छत्तीसगढ़ में 56 लाख सदस्य थे लेकिन मात्र 47 लाख एक हजार वोट ही मिल पाए। भाजपा के 8 लाख 99 हजार से भी अधिक सदस्यों ने रमन सिंह के 15 साल के शासन के बाद भाजपा को वोट देना मुनासिब नहीं समझा। रमन सिंह के 15 साल के शासन के बाद भाजपा के सदस्यों के परिवारजनों की बात छोड़िये, भाजपा के 15 लाख सदस्यों ने हीं भाजपा को वोट नहीं दिया था। बार-बार मुख्यमंत्री बदलना और अस्थिरता यदि रमन सिंह जी की निगाहों में अच्छा है तो रमन सिंह जी 15 साल मुख्यमंत्री क्यों बने रहे? जब-जब उनकी कुर्सी हिलती थी तो कभी राजनाथ सिंह की मद्द और कभी-कभी सौंदान सिंह जी की कृपा प्राप्त करने की कोशिशें क्यों करते रहे? 15 साल रमन सिंह जी की सरकार चली लेकिन उसी का परिणाम तो यह हुआ कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा नहीं चल पायी और 15 सीटों पर सिमट कर रह गयी। रमन सिंह ने फिर से उल्टा चश्मा पहन लिया है : कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि आज कांग्रेस की सरकार में किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मजदूरों के लिए न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, वनोपज संग्रहण, चौतरफा विकास का काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ समृद्ध हो रहा है। पुरखों के सपनों का छत्तीसगढ़ का निर्माण हो रहा है। यह रमन सिंह जी को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। रमन सिंह जी को लग रहा है कि कोई मुख्यमंत्री नहीं है, कोई सरकार नहीं है। रमन सिंह जी बताये जब जीरम में कांग्रेस की विकास यात्रा पर माओवादी हमला हुआ, ठीक उसी जगह हमला हुआ था जहां पुलिस सुरक्षा हटा ली गयी थी। तब छत्तीसगढ़ में सरकार थी या नहीं? नसबंदी कांड हुआ, नकली दवाओं के कारण 13 माताओं की मौत हुयी, तब छत्तीसगढ़ में सरकार थी या नहीं? झलियामारी, आमागुड़ा में बच्चियों के साथ अनाचार हुआ, अंखफोड़वा कांड में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र राजनांदगांव से लेकर बागबाहरा तक बुजुर्गो को आंख फोड़ी गयी, सारकेगुडा में चौथी और आस की कक्षा में गणित के शाला में टापर बच्चों को माओवादी बताकर फर्जी मुठभेड़ में गोली मारी गयी गयी तब छत्तीसगढ़ में सरकार थी या नहीं?  नान घोटाला, चावल घोटाला, धान घोटाला हुआ, चंद पैसो के लिये सैकड़ो माताओं के गर्भाशय निकाले गये, जंगल में मवेशी चराने गयी आदिवासी लड़की मीना खल्खों को बलात्कार के बाद नक्सली बताकर गोली मार दी गयी तब छत्तीसगढ़ में सरकार थी या नही? रमन सिंह जी का कार्यकाल तो इन्हीं के लिए जाना जाता है। रमन सिंह के शासनकाल में एड़समेटा, पेद्दागेलूर, सोनकू-बिजलू हत्याकांड जैसी घटनायें, फर्जी आत्मसमर्पण, फर्जी मुठभेड़ों में आदिवासियों की हत्यायें जैसे कामों के लिये ही जाना जाता है। आज छत्तीसगढ़ में ऐसे कोई काम नहीं हो रहे हैं इसलिए रमन सिंह जी को लगता है कोई मुख्यमंत्री नहीं है। जबकि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार हैं और जनहित में अच्छा काम कर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 15 साल तक छत्तीसगढ़ में रमन सिंह जी मुख्यमंत्री थे उस दौरान उनको सभी ओर विकास दिखता था और छत्तीसगढ़ की जनता विकास ढूंढते रही। रमन सिंह के कार्यकाल में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही। किसानों की आत्महत्या की घटनाएं, किसानों के साथ वादाखिलाफी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कटौती, युवाओं के रोजगार को आउटसोर्सिंग के माध्यम से बेचने की नीति और छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपरा को दबाने की कोशिश किया गया। प्रशासनिक अराजकता चरम सीमा पर रही है। उसे डॉ. रमन सिंह विकास बताते रहे हैं और समझते रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों से किए वादे को पूरा कर रही है। छत्तीसगढ़ कला, संस्कृति परंपरा को सहेजने के लिए काम कर रही है। सर्वहारा वर्ग के विकास की सोच के साथ काम कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की जनता को विकास दिख रहा है और रमन सिंह जी को विकास नहीं दिख रहा, सरकार नही दिख रही है तो स्पष्ट है कि रमन सिंह ने फिर से उल्टा चश्मा पहन लिया है। इस बार चश्में में जो विकास होता है, किसानों, मजदूरों, गरीबों के हित में अच्छा काम होता है वह रमन सिंह जी को नहीं दिखता।

  • बिलासपुर – हत्या कर फरार चल रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, डंडे से पिट पिट कर उतारा था मौत के घाट
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विनोद साहू पिता रामफल साहू उम्र 38 साल नयापारा चकरभाठा ने दिनांक 5.9.21 को रात्रि मे रिपोर्ट किया कि यह अशोकदास मानिकपुरी मंदिरहा, तालाब शिव मंदिर जाकर घरेलू बातचीत कर रहे थे उसी समय तीन- चार व्यक्ति आय अशोकदास मानिकपुरी को बुरी बुरी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिए तथा डंडे से मारपीट किया कि उसी समय डायल 112 को किसी ने कॉल किया जिससे पहुंचकर आहत अशोक दास को लेकर बिल्हा अस्पताल ले गए तथा मुझे भी बिल्हा अस्पताल में उपचार कराएं हैं की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 294 506 323 34 भादवि का प्रकरण कायम किया गया । प्रकरण में अशोक दास मानिकपुरी का काफी ज्यादा चोट होने से उसे सिम्स अस्पताल भेजा गया था जहां उसके परिजनों द्वारा प्राइवेट अस्पताल महादेव अस्पताल बिलासपुर में उपचार हेतु भर्ती किए थे विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 325 307 भादवि जोड़ी गई । उपचार के दौरान दिनांक 14.09. 21 को सुबह अशोकदास मानिकपुरी का महादेव अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जिससे धारा 302 जोड़ी गई । दिनांक घटना से ही आरोपी गण फरार हो गए प्रकरण में आरोपियों की गवाहों के बयानों के आधार पर पतासाजी की गई आरोपियों की पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर दीपक कुमार झा द्वारा विशेष टीम गठित की गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा, सृष्टि चंद्राकर के दिशा निर्देश में साबर सेल की मदद लेकर आरोपियों की पता तलाश लगातार की गई,पता तलाश के दौरान तकनीकी सहायता से पता चला कि दो आरोपी दीगर राज्य फरार होने वाले हैं । आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्काल टीम रवाना किया गया आरोपी गण 1.राहुल राज उर्फ डुग्गू पिता देवराज उम्र 22 साल निवासी बूटा पारा वार्ड नंबर 42 थाना तोरवा जिला बिलासपुर एवं दूसरा संजय ध्रुव उर्फ संजू पिता प्रमोद ध्रुव उर्फ राजू उम्र 19 साल निवासी नयापारा वार्ड नंबर 4 थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर को ग्राम केवची जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी राहुल राज उर्फ डुग्गू एवं संजय ध्रुव उर्फ संजू का मेमोरेंडम के आधार पर अन्य आरोपी दीपक कुमार प्रजापति पिता श्याम सुंदर प्रजापति उम्र 22 साल साकिन बूटा पारा वार्ड नंबर 42 थाना तोरवा जिला बिलासपुर को उसके निवास स्थान बूटा पारा तोरवा से गिरफ्तार किया गया । बाद तीनों आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 3 नग बांस का डंडा को समक्ष गवाहन मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । बाद तीनों आरोपियों को आज दिनांक 17.09. 2021 को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया । फरार आरोपियों की तलाश जारी है उपरोक्त कार्यवाही मे नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सृष्टि चंद्राकर, निरीक्षक सुनील तिर्की,साइबर सेल से उपनिरीक्षक सागर पाठक,मनोज नायक,आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक अमृत मिंज, प्रधान आरक्षक चिरंजीवी राठौर आरक्षक सैयद नुरुल कादिर सुधीर कश्यप विकास राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा गिरफ्तार आरोपी संजय ध्रुव उर्फ संजू पिता प्रमोद ध्रुव उर्फ राजू उम्र 19 साल निवासी नयापारा वार्ड नंबर 4 थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर दीपक कुमार प्रजापति पिता श्यामसुंदर प्रजापति उम्र 22 साल साकिन बूटा पारा वार्ड नंबर 42 थाना तोरवा जिला बिलासपुर राहुल राज उर्फ डुग्गू पिता देवराज उम्र 22 साल निवासी बूटा पारा वार्ड नंबर 42 थाना तोरवा जिला बिलासपुर
  • BIG BREAKING : अरूप कुमार गोस्वामी होंगे छग हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, प्रशांत मिश्रा बनेंगे आंधप्रदेश के नए चीफ जस्टिस

    रायपुर। छत्तीसगढ़ आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा को आंधप्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम के शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के रूप में 8 मुख्य न्यायाधीश प्रमोट करने के साथ ही 28 न्यायधीशों का तबादला करने की अनुशंसा की है, इनमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नाम भी शामिल है। कॉलेजियम की अनुशंसा के अनुसार, अकील कुरैशी को त्रिपुरा से राजस्थान, मोहम्मद रफीक को मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश, इंद्रजीत महंती को राजस्थान से त्रिपुरा और बिश्वानाथ सोमाद्दर को मेघालय से सिक्किम हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

  • Kanker से पकड़े गए आदमखोर तेंदुए की जंगल सफारी में मौत, डीएफओ ने की मौत की पुष्टि

    कांकेर। (Kanker) जिले से 12 सितंबर को आदमखोर तेंदुए को पकड़ा गया था। जिसकी रायपुर के जंगल सफारी में मौत हो गई। तेंदुए का मौत कैसे हुआ..इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

    कांकेर (Kanker) जिले के दो गांवों में आदमखोर तेंदुए ने एक बुजुर्ग और एक महिला को मार डाला. जिसके बाद वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए दो गांवों में जाल बिछाया था। 12 सितंबर को पलेवा गांव के समीप वन विभाग के पिंजरे में 2 तेंदुए कैद हुए। वन विभाग ने एक तेंदुए को जंगल में छोड़ दिया था. जबकि दूसरे को रायपुर के जंगल सफारी में भेजा गया।

    आपको बता दें कि (Kanker) कांकेर के पलेवा में तेंदुए ने दो लोगों की जान ले ली थी. तेंदुए की मौत की पुष्टि डीएफओ अरविंद ने की है