State News
  • बविप्रा अध्यक्ष और संसदीय सचिव ने किया बादल के विकास कार्यो का अवलोकन

    बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल और संसदीय सचिव  रेखचन्द जैन ने आसना स्थित बादल संस्था के विकास कार्यो का अवलोकन किया और विभिन्न समाजों से संबंधित साहित्यकारों और कला संस्कृति के जानकारों के साथ बैठक किए। इस दौरान बविप्रा अध्यक्ष श्री बघेल ने कहा कि बस्तर के संस्कृति और समाजों की परम्पराओं के अभिलेखीकरण कार्य में तेजी लाने हेतु संभाग के समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित करे। साथ ही उन्होंने आदिवासी संस्कृति-परम्परा एवं लोक नृत्य पर किताबें लिखने वाले साहित्यकारों तथा लोक नर्तक दलों के कलाकारों के सम्मान हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। संसदीय सचिव रेखचन्द जैन ने कहा कि बादल संस्था के निर्माण कार्य को समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त किया जाए। बादल संस्था के माध्यम से शासन द्वारा बस्तर की संस्कृति को संरक्षण और संवर्धन देकर अगली पीढ़ी तक हस्तातंरित करने की व्यवस्था का उन्होंने सराहना की।   बविप्रा अध्यक्ष श्री बघेल और संसदीय सचिव श्री जैन ने बादल के कलाकारों के आवासीय सुविधा, प्रशासनिक भवन, प्रदर्शनी स्थल, लाइब्रेरी स्थल का निरीक्षण किए और अभिलेखीकरण के कार्यो में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने तथा नृत्य दलों हेतु संगीत के संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर  रजत बंसल, सहायक कलेक्टर सुश्री सुरूचि सिंह, उपायुक्त आदिवासी विकास  विवेक दलेला, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
            इसके उपरांत आसना में स्थित वन विभाग के उद्यान में निर्माणाधीन बस्तर के 8 आदिवासी जातियो से संबंधित संस्कृति के संरक्षण का डेमो का अवलोकन किए। वन विभाग के संग्राहालय, ईमली कैंडी, चिराैंजी प्रसंस्करण केन्द्र का जायजा लेते हुए महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से रोजगार के अन्य अवसरों का उपयोग करने कहा। उन्होंने ईमली कैंडी के स्वाद लेकर इसके बेहतर मार्केटिंग करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारी को दिए। वन विभाग द्वारा अगरबत्ती निर्माण केन्द्र का अवलोकन करते हुए संसदीय सचिव ने अगरबत्ती का पैकेट क्रय का महिला समूह के सदस्य को राशि दी।

     
  • गिफ्ट के रूप में लोकप्रिय हो रही हैं वनोपज से बनी स्वास्थ्यवर्धक मिठाईयां

    त्यौहारों और विशेष अवसरों पर परिजनों को उपहार देने के लिए वनोपज और उससे बनी मिठाईयां नये विकल्प के रूप में सामने आ रही हैं। कांकेर जिले की महिला स्व-सहायता समूह ने संजीवनी विक्रय केन्द्र के माध्यम से महुआ लड्डू के गिफ्ट पैक की बिक्री कर 6 लाख रूपये की आमदनी अर्जित की है।
        स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किये गए महुआ लड्डू, शहद, चिरौंजी, महुआ सैनिटाइजर, सर्व ज्वर हर चूर्ण, इमली कैंडी जैसे स्वास्थ्यवर्धक सामग्री और मिठाई के गिफ्ट पैक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वनोपज और वनौषधियों से तैयार उत्पाद का उपयोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी किया जा रहा है। पिछले दीपावली में कांकेर जिले के ग्राम भानबेड़ा ’’दिशा महिला स्व-सहायता समूह’’ की महिलाओं ने 09 क्विंटल महुआ लड्डू तैयार कर 06 लाख रूपये लाभ अर्जित किया है।
        उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा वनोपज और वनौषधियों से तैयार उत्पादों की महक देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही है। इन उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। राज्य शासन द्वारा भी सभी वनोपजों के प्रसंस्करण और वैल्यू एडीशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आदिवासी अंचल की महिलाओं को इन आर्थिक गतिविधियों में जहां रोजगार मिल रहा है वहीं यह उनकी समृद्धि का नया आधार बन रहा है।

  • आफत बनी आकाशीय बिजली,  खेत में काम कर रहे दो लोगों पर गिरी, हो गई मौत…!
    रायपुर/ छत्तीसगढ़ के.जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को हुई हल्की बारिश के साथ आकाशीय गरज चमक कहर बनकर टूटा है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त तो था ही गाज से दो लोगों की मौत भी हो गई। पहली घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम ठठारी की है। जहां सुकराम लहरे (45) रविवार की सुबह खेत में निदाई कर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी घटना नैला चौकी क्षेत्र की है। नैला पुलिस के अनुसार भाठापारा नैला निवासी जगजीवन कश्यप पिता व्यासनारायण (36) अपनी खेत में दवा का छिड़काव करने गया था। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
  • Schools Reopen: 5 महीने बाद फिर बजी स्कूलों की घंटी, 6 वीं से 8 वीं तक की कक्षाएं आज से शुरू, इस राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, मगर करना होगा गाइडलाइन का पालन
    जयपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होते ही कई राज्यों में एक बार फिर स्कूल की घंटी बजी है. मामले में कमी आने के बाद धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा रहा है. 20 सितंबर यानी की आज से राजस्थान में एक बार फिर स्कूल खुलने लगे हैं. अप्रैल से अब करीब 5 महीने बाद फिर 6 वीं से 8 वीं तक के सरकारी और निजी स्कूल खुल रहे हैं. गहलोत सरकार ने 9 वीं से लेकर कॉलेज तक पहले ही खोलने का आदेश जारी कर दिया है. 27 सितंबर से पहली से 5 वीं तक की क्लासेस लगेगी. (Schools Reopen)रोटेशन के आधार पर 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होगी. स्कूल में कोरोना संबधित गाइडलाइन का पालन जरूरी है. स्कूल के सभी स्टॉफ वैक्सीनेटेड हो. स्टूडेंट के स्कूल जाने के लिए पैरेंटस की अनुमति अनिवार्य है. कोरोना संबंधित नियमों को ध्यान में रखते हुए प्रार्थना सभा आयोजित नहीं होगी. नो मास्क, नो एंट्री का नियम भी स्कूलों में लागू रहेगा. सरकारी नियम के अनुसार अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए लिखित अनुमति देनी है. जानकारी के मुताबुक ज़्यादातर अभिभावकों ने अनुमति नहीं दी है. माना जा रहा है कि एक अक्टूबर से ही स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी.
  • मछलीपालन से महज सवा एकड़ के तालाब से तुलसीराम को हो रही 6 लाख की सालाना कमाई

    छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का फायदा लेकर बलौदाबाजार के पलारी विकासखण्ड के ग्राम अमेठी निवासी तुलसीराम फेंकर की शुद्ध आमदनी लगभग 6 लाख रुपये सालाना है। महज सवा एकड़ के तालाब में मछली पालन से उनकी यह आमदनी हो रही है। स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण की मछलीपालन विभाग की योजना का फायदा उठाकर उन्होंने 2 बरस पूर्व अपने खेत पर तालाब निर्माण कराया। सवा एकड़ की भूमि को तालाब बनाने पर इनपुट सब्सिडी सहित उन्हें लगभग 2.50 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ। राज्य सरकार की मछलीपालन की योजनाओँ से मिल रहे फायदे से तुलसीराम बेहद खुश है। पक्का घर, मोटर गाड़ी सहित तमाम भौतिक सुख-सुविधाएं जुटाने के साथ ही अपने बच्चे तामेश्वर फेंकर को बंगलोर के प्रतिष्ठित कॉलेज में मछलीपालन विज्ञान में उच्च शिक्षा दिलाने में भी सफल हुए हैं।
     अमेठी ग्राम में महानदी के किनारे तुलसीराम फेंकर का फिश फार्म बना हुआ है। पलारी से कोई 12 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में यह गांव स्थित है। सौर ऊर्जा चलित पंप से पानी लिफ्ट कर तालाब में भरते है। साल भर में उनके तालाब में मछली का दो दफा उत्पादन होता है। दोनों बार मिलाकर लगभग 35 लाख रुपये की मछली का उत्पादन होता है। बीज, दाना, दवाई, श्रम आदि पर लगभग 80 प्रतिशत खर्च हो जाता है। ये सब खर्च निकालने के बाद भी लगभग 6 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हो जाता है। श्री फेंकर ने बताया कि मछली पालन का सबसे बड़ा फायदा इसके विक्रय को लेकर किसी तरह की समस्या का नहीं होना है। लोग स्वयं उनके तालाब पर मछली खरीदने लाइन लगाए खड़े रहते हैं। थोक में खरीदने के लिए रायपुर, बिलासपुर और भाटापारा के ठेकेदार एक फोन पर आ जाते हैं। थोक में लगभग 85 रुपये और चिल्हर में 120 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा मछलीपालन को खेती का दर्जा दिए जाने के निर्णय से तुलसीराम सहित मछुआ समुदाय में खुशी है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक से उन्हें अब कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा। ऋण लेने के लिए आवेदन उन्होंने तैयार भी कर लिए हैं।

     
  • छत्तीसगढ़: धर्मान्तरण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का सामने आया बयान, कही ये बात
    बलरामपुर। जिले के प्रवास पर पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री और सरगुजा सांसद रेणुका सिंह ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है… उन्होंने कहा है कि अब सरकारी अधिकारी-कर्मचारी भी लगातार धर्मांतरण कर रहे हैं.. उन्होंने कहा कि सूरजपुर जिला मुख्यालय में बाबू स्तर के दो कर्मचारियों ने परिवार समेत धर्मांतरण कर लिया है… और अब उनकी टीम लोगों को प्रेरित करने के लिए मोहल्लों में घूम रही है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर सरकार को जरा भी चिंता नहीं है… बस्तर के SP की ओर से लिखे गए पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जब एक SP पत्र लिखकर धर्मांतरण के मामले को पुष्ट करते हैं.. उसके बाद भी सरकार जागती नहीं है। रेणुका सिंह ने कहा कि इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस चाहती ही नहीं कि धर्मांतरण रुके, क्योंकि ये उनका वोट बैंक है।
  • CG CRIME: घरेलू विवाद ने PWD कर्मचारी को बना दिया कातिल, पत्नी की गला काटकर मार डाला, हत्या के बाद कर ली खुदकुशी
    पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी ने अपनी ही पत्नी की गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद कर्मचारी ने खुदकुशी कर जान दे दी। पुलिस जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी ने घरेलू विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि महिला रोज शराब पीकर झगड़ा करती थी। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना मरवाही थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, करगीकला गांव निवासी समय लाल पनिका (65) लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड हुआ था। वह अपनी पत्नी सुशीला बाई (50) के साथ रहता था। सुशीला उसकी दूसरी पत्नी थी। बताया जा रहा है कि सुशीला और समय लाल के बीच अक्सर घरेलू विवाद होता था। इसके चलते कई बार सामाजिक बैठक भी बुलाई गई। दोनों को समझाया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलाl पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1 बजे पड़ोस में रहने वाली मीराबाई हैडपंप पर पानी भरने के बाद लौट रही थी। इसी दौरान उसने देखा कि समय लाल के घर का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर समय लाल फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद मीराबाई ने इसकी सूचना सरपंच पति विशाल सिंह उरैती को दी। इसके बाद सभी समय लाल के घर पहुंचे तो देखा कि उसका शव फंदे से लटक रहा था और पास में ही सुशीला की गर्दन कटी लाश पड़ी थी।ग्रामीणों ने बताया कि समय लाल की 4 बेटियां हैं और उनकी शादी हो चुकी है। सुशीला शराब पीने की आदी थी। इसी बात को लेकर घर में झगड़ा भी होता था। बेटियों की शादी के बाद सुशीला ने समय लाल को उनसे मिलने से भी रोक दिया था। इसके चलते वह काफी परेशान रहता। सुशीला को पंचायत और स्थानीय लोगों ने कई बार समझाया, लेकिन वह मानती ही नहीं थी।थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि बिलासपुर से आई फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने कहा कि परिजनों ने आशंका जताई है कि घटना का कारण आपसी विवाद हो सकता है। पुलिस ने मौके से एक हंसिया बरामद किया है। उसी से महिला की गर्दन काटे जाने की आशंका है।
  • छत्तीसगढ़ Big Breaking – भाजपा के तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या, राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने लगाई फांसी

    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा के तीन बार के विधायक रहे और पूर्व मंत्री रजिंदर पाल सिंह भाटिया ने खुदकुशी कर ली है। मौके पर पुलिस तैनात है। पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। राजनांदगांव ज़िले में बीजेपी के क़द्दावर नेताओं में शामिल थे। भाटिया खुज्जी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। राजिंदरपाल सिंह भाटिया डॉ रमन सिंह के पहले कार्यकाल में परिवहन विभाग के राज्यमंत्री बनाए गए थे।

    खुज्जी विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गए थे। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट काटे जाने के बाद पार्टी से बग़ावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए दूसरे नम्बर पर रहे, लेकिन क़द्दावर छवि की वजह से साल 2014 लोकसभा चुनाव के पहले उनकी घर वापसी की गई थी। ख़ुदकुशी का कोई कारण अभी सामने नहीं आया है, मौक़े पर पुलिस टीम पहुँची है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ क़रीब दस दिन पहले उन्होंने अपनी लायसेंसी बंदूक थाने में जमा कर दी थी। हालही में वे कोविड संक्रमित होने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन पोस्ट कोविड इफ़ेक्ट से परेशान थे। वे पेट में दिक़्क़त से परेशान भी बताए गए हैं। ज़िंदादिल और क्षेत्र में लगातार सक्रिय राजेंद्र पाल भाटिया लोकप्रिय थे। वे निर्दलीय चुनाव भी लड़ गए थे हालाँकि वे चुनाव हार गए लेकिन 42 हज़ार मतों के साथ वे दूसरे नंबर पर रहे थे। बाद में वे भाजपा में वापस आ गए थे।

  • बलौदाबाजार – पुलिस अधिकारी पर मारपीट का आरोप, किशोरी की गुमशुदगी की पूछताछ हेतु महिला को बुलाया गया था थाने

    बलौदाबाजार – जिले के थाना प्रभारियों के दिन ठीक नही चल रहे है बीते पखवाड़े भर से किसी न किसी थाने से हंगामे की खबर आ रही है। पहले सिमगा पार्षद कांड, उसके बाद जिला यातायात प्रभारी का घेराव, एवम सिटी कोतवाली में विधायक द्वारा धरना प्रदर्शन । इसी कड़ी में आज पलारी थाने में सवरा डेरा की 50 से अधिक महिलाओं ने थाना प्रभारी के ऊपर मारपीट एवम पैसा मांगने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर दिया।

    थाना पलारी प्रभारी सी आर चन्द्रा से मिली जानकारी अनुसार रेखा बाई सांवरा की नाबालिग पुत्री बीते 5 दिनों से घर से कही चली गई थी जिसकी सूचना परिजनों द्वारा थाने में दी गई थी । 5 दिनों के बाद नाबालिग किशोरी के वापस आ जाने की सूचना देने रेखा सवरा थाना पलारी आई थी जहाँ थाना प्रभारी द्वारा नियमानुसार मेडिकल चेकअप एवम न्यायलयीन प्रक्रिया के तहत गुमशुदा किशोरी को सुपुर्द करने की बात कही इसी बात को लेकर रेखा सवरा की थाना प्रभारी से विवाद हुआ ।

    इस बात को लेकर सांवरा डेरा की महिलाएं एवम पुरुष देर रात तक थाने के सामने नारे बाजी करते हुए हंगामा करते रहे। देर रात तक मामला सुलझता हुआ न देखकर sdop बलोदा बाजार श्री अभिषेक सिन्हा पहुचे एवम लोगो को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक हंगामा चलता ही रहा।

  • Big Breaking – पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह का निधन, छत्तीसगढ़ में शोक की लहर

    जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह का आज निधन हो गया है। रविवार देर शाम अचानक तबीयत खराब होने के बाद बेंगलुरू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 4 बजे अंतिम सांस ली। पूर्व राज्य सभा सदस्य रणविजय सिंह जूदेव ने निधन की पुष्टि की। दिवंगत युध्दवीर सिंह जूदेव पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र थे। निधन की खबर से छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। आज युध्दवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर जशपुर लाया जाएगा।

  • राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के भिलाई-3 अंतर्गत वार्ड उमदा में तीज मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। तीजा छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार में से एक है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने तीज त्यौहारों जैसे-तीजा, हरेली, कर्मा जयंती में शासकीय अवकाश घोषित कर लोगों को बड़ी सौगात दी है। इससे कामकाजी महिलाएं भी तीजा जैसे तीज-त्यौहार में अपने मायके में रहकर मना रही हैं। उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान परिवेश में जगह-जगह तीज मिलन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं यह देखकर बड़ी प्रसन्नता होती है कि हम अपनी गौरवशाली परंपरा और संस्कृति से आज भी जुड़े हुए हैं और उसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोसरिया (पटेल) समाज के कार्यक्रमों में सम्मिलित होता ही रहा हूं। पटेल समाज एकजुटता के साथ जनहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभायी है, जो अनुकरणीय है। साथ ही समाज की महिलाएं भी अपनी भागीदारी निभाने में पीछे नहीं रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारी माताएं-बहनें और बेटियां आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं और सभी क्षेत्रों में पुरूषों से कन्धे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। 
    इस अवसर पर मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने 6.5 लाख की लागत से बनने वाले कोसरिया मरार (पटेल) समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों की मांग पर उन्होंने तत्काल दो नग बोर खनन करने और ओपन जिम बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता  देवलाल पटेल ने की। इस अवसर पर सभापति नगरपालिक निगम भिलाई-3 विजय जैन, रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रानी पटेल, आशीष वर्मा,  कुबेर पटेल, श्रीमती अन्नपूर्णा पटेल, श्रीमती कमलेश्वरी पटेल, श्रीमती विमल पटेल और  जीवन पटेल सहित कोसरिया मरार (पटेल) समाज के लोग उपस्थित थे।

  • कर्मचारियों को नियमित करने कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
    छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कवर्धा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने महासंघ के आवेदन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पत्र जारी कर कर्मचारियों को नियमित करने की मांग का अनुमोदन किया है | वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया किन 19 अगस्त 2021 को संघ के सदस्यों ने विधानसभा में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा के लिए उनसे मिलकर उनका आभार व्यक्त किया था | एक जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश से अनियमित कर्मचारी अपने-अपने जिलों में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष से मिलकर उन को ज्ञापन सौंपकर उनसे मुख्यमंत्री के नाम नियमित किए जाने की अनुशंसा वाला पत्र एकत्रित कर मुख्यमंत्री को सौंप कर अपना वादा पूरा करने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करेंगे | अनियमित कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन का घेराव किया जाएगा |