State News
  • दंतेवाड़ा में एक लाख के इनामी समेत 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अब तक 116 इनामी सहित 429 नक्सली जुड़े मुख्यधारा से

    दंतेवाड़ा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान व लोन वर्राटू (loan varratu) (घर वापसी अभियान) से प्रभावित होकर एक लाख रुपये के इनामी समेत तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (surrender) किया है. इनमें दरभा डिविजन के मलांगिर एरिया कमेटी पंचायत कमेटी अध्यक्ष नक्सली धुरवा तेलाम एक लाख रुपये का इनामी नक्सली (Naxalites rewarded with one lakh rupees) है. जबकि उसके साथ दो अन्य नक्सलियों ने किरंदुल थाना आकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

    दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि एक लाख रुपये का इनामी नक्सली धुरवा तेलामी हत्या, आगजनी, लूटपाट और आईटी विस्फोट जैसे दर्जनों मामलों में नामजद आरोपी था. उस पर किरंदुल थाने में कई मामले दर्ज हैं. इसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी, लेकिन इसने मारे जाने के डर से कानों के माध्यम से पुलिस को सूचना भिजवाई कि शिवा नक्सली संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर अच्छा जीवन व्यतीत करना चाहता है. इसपर गुरुवार को पुलिस के समक्ष इनामी सहित कुल 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

    10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

    इन नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संचालित आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत उनके खाते में 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. बता दें कि अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत 116 इनामी नक्सली सहित कुल 429 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर खुद को मुख्यधारा से जोड़ा है.

  • कोसा से महिलाओं को मिली स्वावलंबन की राह : कोकून और कोसा धागा निर्माण से जुड़ी दो हजार से अधिक महिलाएं

    कोसे के महीन धागे जीवन को मजबूत आधार भी दे सकते हैं, यह साबित हो रहा है वनांचल क्षेत्र कोरबा में। यहां की 24 स्वावलंबन समूह की महिलाएं टसर योजना से और 9 स्वावलंबन समूह की महिलाएं मलवरी योजना से जुड़कर कोसा उत्पादन कर रही हैं। इन समूहों की कुल दो हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं द्वारा कोसा कृमिपालन का काम किया जा रहा है। कोसा कृमि द्वारा बनाए गए ककून को बेचकर महिलाओं को सालाना 50 से 70 हजार तक की आमदनी हो रही है। साथ ही कोसा धागा निकालकर बेचने से कई महिलाओं को अतिरिक्त लाभ भी हो रहा है। इससे महिलाओं के स्वावलंबन की न सिर्फ राह मजबूत हुई है,बल्कि उनके परिवार के दैनिक जरूरतों के लिए सहारा मिला है। खान-पान, रहने से लेकर बच्चों की शिक्षा जैसी कई जरूरतें अब ये महिलाएं पूरी कर पा रही हैं।
     कोसा रेशम उघोग एक बहु आयामी रोजगार मूलक काम है, जिसमें गांव में ही रहकर कोसा उत्पादन से लेकर कपड़े तैयार करने तक कई कामों से आय प्राप्त की जा सकती हैै। कोरबा जिले ने टसर कोसाफल उत्पादन में अपनी अलग पहचान बनायी है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने स्थानीय महिलाओं को कोसा उत्पादन से जुड़ने के लिए न सिर्फ प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें प्रशिक्षण भी दिया है।
    सरकार ने महिलाओं को टसर धागाकरण योजना से धागाकरण मशीन निःशुल्क दी है। इसके साथ ही इन्हें पौधरोपण और नई कृमिपालन तकनीक हितग्राहियो को सिखाई जा रही है, जिससे कोसाफल उत्पादन बढ़ रहा है। वेट रीलिंग ईकाई कोरबा के 45 सदस्यो द्वारा कोसा धागा निकालकर चार हजार से पांच हजार रूपए प्रति सदस्य प्रति माह आय प्राप्त की जा रही है। टसर कृमिपालन योजना प्रारम्भ होने से महिलाओं और किसानों को गांव में ही आय का जरिया मिल गया है और उन्हें गावं से बाहर नहीं जाना पड़ता। वह गांव  टसर फार्म मे कोसा कृमिपालन कर आय अर्जित कर रहे हैं।    
        कोसाफल उत्पादन के लिए साल में तीन फसलंे ली जाती हैं। कोसाफल का उत्पादन साजा और अर्जुन पौधों पर होता है। पहली फसल का उत्पादन जून में बरसात लगने पर प्रारंभ हो जाता हैं। यह फसल 40 दिन में पूरी हो जाती है। इसी प्रकार माह अगस्त एवं सितम्बर में दूसरी और अक्टूबर में तीसरी फसल प्रारंभ की जाती है। कोसाफल को ककून बैंक कटघोरा द्वारा कोसा सहकारी समिति के माध्यम से खरीदा जाता हैं। धागाकरण समूहो द्वारा कोसा धागा निकाल कर रीलर्स-बुनकरो को विक्रय किया जाता हैं। बुनकरो द्वारा रेशम से कपड़ा बनाया जाता है।

  • 8.72 लाख हितग्राहियों को लगा कोविड का पहला टीका

    कोविड संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर के पहले जिले की जनता में कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी व जागरूकता नजर आ रही है। जिले में 22 सितंबर तक 8.72 लाख हितग्राहियों को कोविड का पहला टीका लग चुका है। इनमें से 4.14 लाख हितग्राहियों ने टीके का दूसरा डोज भी लगवा लिया है। स्वास्थ्य विभाग की सकारात्मक और प्रभावी कोशिश से कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों का रुझान और विश्वास दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभागयुद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन के काम में लगा हुआ है।

    सीएमएचओ डॉ. गम्‍भीर सिंह ठाकुर ने बताया, “कोविड-19 की रोकथाम और लोगों को इसके संक्रमण से बचाव के लिए जिले में 227 वैक्सिनेशन सेंटर्स में टीकाकरण किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा, टी‍काकरण के लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए सेंटर्स की संख्‍या को बढाने को लेकर तैयारियां की जा रही है। अब तक बनाए गए शासकीय व निजी सेंटरों में 18 से 60 वर्ष और इससे ऊपर के लोगों को 70 फीसदी को प्रथम और 33 फीसदी को दूसरा डोज दिया गया है। अब तक 12.77 लाख हितग्राहियों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है। डॉ. ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहाहै कि संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरुर लगवा लेना चाहिए ताकि संक्रमण से लड़ने में शरीर को प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त हो सके। उन्‍होंने कहा, जो लोग अब भी अफवाहों व गलत धारणा बनाकर टीकाकरण से वंचित है वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल होकर अपनीव अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्‍चित करने की जिम्‍मेदारी निभाएं।

    “प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.सीबीएस बंजारे ने बताया, जिले में अब तक क्रमश हेल्‍थ वर्कर 21,703, फ्रंट लाइन वर्कर 29,620, 45 प्‍लस 2.23 लाख , 60 प्‍लस 1.42 लाख और 18 प्‍लस के 8.27 लाख लोगों सहित कुल 12.44 लाख लोगों को शतप्रतिशत टीका लगाने का लक्ष्‍य रखा गया है। डॉ. बंजारे ने बताया, सोमवार को जिले में 90,000 डोज टीके उपलब्‍ध हुए थे संभावित तीसरी लहर को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने टीकाकरण में तेजी लाते हुए सोमवार को लगभग 24,000, मंगलवार को 12,000 व बुधवार को लगभग 15,000 टी‍के लगाने में सफलता हासिल की है। अस्‍पतालों में उपलब्‍ध कोल्‍ड स्‍टोरेज में लगभग 40,000 डोज उपलब्‍ध हैं। टीके को लेकर अभी कहीं भी कोई कमी नहीं है।“

  • CG NEWS : दूध पीने की जिद करता रहा 3 साल का मासूम, गुस्साई माँ ने जमीन पर पटक कर ले ली जान
    कोरबा। प्रदेश के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 3 साल का मासूम दूध पीने की जिद कर रहा था, गुस्से में मां ने जमीन पर पटककर मार डाला। जिससे उसकी मौत गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बालकोनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 5 के आवास क्रमांक 101 में घटी। मकान में राव परिवार निवासरत है। बीते दिन सुबह करीब 10 बजे 3 साल का सात्विक राव बार-बार दूध पीने की जिद कर रहा था। वह मां को जल्दी दूध नहीं देने पर वह परेशान कर रहा था। इसी बीच मां प्रमिला राव ने गुस्से में आकर उसे जमीन पर पटक दिया। जमीन पर पटकने से बालक के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। जब ये घटना घटी तब मां-बेटे के साथ-साथ उसके सास व ससुर भी घर पर मौजूद थे। महिला की मानसिक स्थिति ख़राब  परिवार के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी है कि बीते कई साल से प्रमिला राव की मानसिक स्थिति (Mentally) ठीक नहीं है। उसका इलाज जारी है। वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकी थी। अब पुलिस पूरी जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
  • Big Breaking: आदमखोर तेंदुए का आतंक, सहेलियों के साथ लकड़ी लेने जंगल गई किशोरी पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों की शोर सुनकर भागा, बालिका की मौत
    धमतरी।जिले के नगरी वन परिक्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में आदमोखर तेंदुए ने 12 साल की बच्ची की जान ले लिया। 12 साल की किशोरी दीपाजंलि अपनी सहेलियों के साथ जलाऊ लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गई थी। घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बालिका पर हमला कर दिया। और घसीटकर पहाड़ की ओर ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद बालिका के मृत शरीर छोड़कर तेंदुआ भाग गया। 2 माह में यह दूसरी घटना है। इसी जगह पर 8 वर्षीय बालक को तेंदुआ ने मौत के घाट उतारा था। (Big Breaking) ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन अमला मौके पर मौजूद है
  • छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग – बड़े कांग्रेसी नेता और पत्नी की गला दबाकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी
    रायगढ़ जिले के लैलूंगा से बड़ी खबर आ रही है जहाँ मित्तल दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।आशंका जताई जा रही है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पति पत्नी दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई है।फिलहाल लैलूंगा नगर में शोक का माहौल है।मृतक मदन मित्तल पत्नी अंजू मित्तल का शव उनके निवास में मिला है।पुलिस ने पुरे निवास को अपने कब्जे में ले लिया है।मामला हाईप्रोफाईल होने के कारण पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर चोरी के फिराक में घर के अंदर घुसे हुए थे जिनकी पहचान ना हो जाए इसलिए आरोपियों के द्वारा घर में सो रहे दंपती की हत्या कर देने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक मदन मित्तल व उसकी पत्नी मंजू मित्तल घर के नीचे फ्लोर पर सोते थे उसी जगह पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। इस घटना को किसने अंजाम दिया यह अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एक एंगल से जांच में जुटी हुई है। जब काफी देर तक अग्रवाल दंपत्ति नहीं उठे तो परिजन उन्हें उठाने ऊपर से नीचे कमरे में आए तो मामले का खुलासा हुआ।बताया जा रहा है कि नकदी व सोने चांदी के जेवर भी लुटे गए हैं।हांलाकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।मदन मित्तल हनुमान राईस मिल के संचालक होने के साथ नगर पंचायत के एल्डरमेन पार्षद भी थे। आपको बता दें कि मदन मित्तल लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यवसायी होने के साथ कांग्रेस की राजनीति में अहम् स्थान रखते हैं।वे कांग्रेस के जिला संयुक्त महामंत्री थे और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर सेवा देते थे।मित्तल दंपत्ति की मौत ने पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रायगढ़ से डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पंहुच रही है।नगर के बीच इस बड़ी वारदात के बाद सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में हैं।पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पंहुचकर पुरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं वहीँ पुरा लैलूंगा नगर बंद है।नाकेबंदी कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है
  • BIG BREAKING : नहीं रहे छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार हरिहर वैष्णव, बस्तर के लोक साहित्य की समृद्ध विरासत को सहेजने में रहा योगदान, CM भूपेश ने ट्वीट कर जताया शोक
    बस्तर। छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य साहित्यकार हरिहर वैष्णव का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि हरिहर वैष्णव काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. बता दें कि साहित्यकार हरिहर वैष्णव बस्तर के लोक साहित्य की समृद्ध विरासत को सहेजने का काम करते थे। वह बस्तर के लोक साहित्यकार थे. उन्होंने ही जनजातियों में प्रचलित कहानियों, गीतों को लिपिबद्ध किया। हिंदी के साथ ही बस्तर की स्थानीय बोलियों, हल्बी, भतरी में भी उन्होंने साहित्य का सृजन किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा- बस्तर के मूर्धन्य साहित्यकार श्री हरिहर वैष्णव जी के निधन का दुखद समाचार मिला।उनका जाना साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। स्व. श्री हरिहर वैष्णव जी ने बस्तर के लोक साहित्य की समृद्ध विरासत को सहेजने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। श्री वैष्णव बस्तर के लोक साहित्यकार थे, उन्होंने जनजातियों में प्रचलित कहानियों, गीतों को लिपिबद्ध किया। हिंदी के साथ ही बस्तर की स्थानीय बोलियों, हल्बी, भतरी में भी उन्होंने साहित्य का सृजन किया ।
  • Big Breaking: नगरी में आधी रात में खूनी खेल, 3 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, दो की हालत गंभीर
    धमतरी। जिले के नगरी में आधी रात में खूनी खेल हुआ है। तीन युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को धमतरी रेफर किया गया है। जबकि एक का नगरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है । हमले का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
  • गरियाबंद- पोंड में शटर बंद कर चल रहा है झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध कारोबार, जिले के स्वास्थ्य अधिकारी मौन
    गरियाबंद – छुरा तहसील के सबसे आबादी वाला गांव पोंड में झोलाछाप डॉक्टर रोशन निर्मलकर और दिनेश साहू द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए अपने अवैध क्लीनिक का शटर बंद कर मरीजों का इलाज जारी है यह वही डॉक्टर है जो बड़े से बड़े बीमारी का इलाज करने का दावा कर मरीजों का इलाज करते हैं और मनमानी राशि वसूलते हैं।जिसकी शिकायत के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। ऐसा प्रतीत होता है। कि स्वास्थ विभाग के संरक्षण में इन डॉक्टरों का गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी पोंड के झोलाछाप डॉक्टर निर्मलकर द्वारा कार्यवाही के डर से स्वास्थ्य विभाग को क्लीनिक संचालन नहीं करने संबंधी शपथ पत्र भी पेश किया गया है जो महज कागजी खानापूर्ति प्रतीत होता है। इधर इलाके में उक्त झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लगातार शटर बंद कर घर के अंदर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मरीजों की भीड़ उनके घर के बाहर आसानी से देखा जा रहा है। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत साफ झलक रहा है। विभागीय संरक्षण के चलते आज तक इन झोलाछाप डॉक्टरों के गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग पा रहा है जिसके चलते बेखौफ और बेधड़क मरीजों का इलाज और लूट जारी है।
  • पुलिस विभाग में तबादले...पांच ट्रेनी IPS अधिकारियों को दी गई नगर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी...राज्य पुलिस सेवा के भी पांच अधिकारियों का तबादला...जाने किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी...देखें पूरी लिस्ट…
    रायगढ़। राज्य शासन द्वारा परीक्षाधिन (IPS) भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है जिसके अनुसार जितेंद्र कुमार यादव को बलौदा बाजार से नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दुर्ग, पुष्कर शर्मा को जिला रायगढ़ से नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर, योगेश कुमार पटेल राजनांदगांव से नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, गौरव राम प्रवेश राय को बिलासपुर से नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव,सुश्री रत्ना सिंह को रायपुर से नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर पर पदस्थ किया गया है। वहीं राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना पर पदस्थ किया गया है। आदेश के अनुसार कौशलेंद्र पटेल नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, दुर्ग को नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, दुर्ग। सुरेंद्र साय पैंकरा, नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर को उप पुलिस अधीक्षक अजाक अंबिकापुर, पुष्पेंद्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रायपुर को उप पुलिस अधीक्षक जशपुर, चंद्रकांत गवर्नर नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर,लोकेश देवांगन नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मानपुर भेजा गया है।
  • रतन लाल डांगी पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज के द्वारा चिटफंड कंपनियों के प्रकरणों हेतु समीक्षा बैठक
    मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर- चिटफंड कंपनियों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों की गंभीरता से जांच कराने एवं पर्यवेक्षण के लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आज दिनांक 22 सितंबर को रतन लाल डांगी पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज के द्वारा चिटफंड कंपनियों के प्रकरणों की समीक्षा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में चार कंपनियां क्रमशः पी ए सी एल इंडिया लिमिटेड विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राइवेट कंपनी निर्मल इंफ्रा होम कॉरपोरेशन लिमिटेड एचबीएन गोल्ड कंपनी के विरुद्ध दर्ज 26 प्रकरणों की समीक्षा प्रकरणवार की गई इन कंपनियों के फरार डायरेक्टरों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर कार्यवाही करने के लिए सित किया गया कुछ डायरेक्टर अन्य राज्यों के जिलों में निरुद्ध है इन्हें अपने संबंधित प्रकरणों में गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है कुछ प्रकरणों में संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शेष है जिसे जल्द से जल्द उनकी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया ताकि निवेशकों की जमा राशि वसूली कर उन्हें वितरित की जा सके पूर्व में ली गई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के पश्चात पी ए सी एल के डायरेक्टर त्रिलोचन सिंह को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ लाया गया एवं उसके विरुद्ध पंजीबद्ध सभी अपराधों में गिरफ्तारी साथी एक अन्य डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू को भी गिरफ्तार किया गया है इस बैठक में रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर संजय महादेव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वर्मा अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली एवं दीपमाला कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रेंज उपस्थित रहे। मन्नू
  • बड़ी खबर: कांग्रेस के इस नेता के खिलाफ FIR दर्ज, स्वास्थ्य मंत्री के बताए जा रहे हैं करीबी, समर्थकों ने किया थाने का घेराव, जानिए विधायक ने क्या कहा…
    बिलासपुर, बिलासपुर में कांग्रेस नेता व मंत्री टीएस के करीबी प्रदेश कांग्रेस के सचिव पंकज सिंह के खिलाफ एफआईआर के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शहर विधायक शैलेश पांडेय कार्रवाई के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई को राजनीतिक व दुर्भावनापूर्ण बताया है। दरअसल, मामले ने आज तब तूल पकड़ा जब प्रदेश कांग्रेस के सचिव व मंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी पंकज सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया। एफआईआर की जानकारी मिलते ही विधायक व मंत्री समर्थक बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंच गए। यहां समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। इस बीच शहर विधायक शैलेश पांडे भी खुद कांग्रेस नेता पंकज सिंह को साथ लेकर गिरफ्तारी देने थाने पहुंच गए। थाने में विधायक व कांग्रेस नेता की मौजूदगी से थाने का माहौल गहमागहमी वाला हो गया। समर्थक पुलिस कार्रवाई को लेकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधायक ने कार्यवाही के आधार को पुलिस से सवाल जवाब किया। मीडिया से बात करते हुए विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि, कांग्रेस नेता पर पुलिस की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है। टीएस सिंहदेव का समर्थक व करीबी होने के कारण उन्हें टारगेट किया जा रहा है। पहले गरीबों को चावल देने के मामले में उन पर एफआईआर दर्ज किया गया। अब एक जरूरतमंद मरीज की मदद करने पर कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने बिना जांच के दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की है। जिसपर पुलिस खुद कह रही है उन्हे ऊपर का दबाव है। इधर कांग्रेस नेता पंकज सिंह का कहना है, उनपर बदले की राजनीति की जा रही है। वे लोगों के मदद के लिए काम करते रहेंगे। इधर पुलिस का कहना है कि, सिम्स में कार्यरत कर्मचारी तुलाचंद तांडे की रिपोर्ट पर धारा 353 और 186 के तहत एफआई आर दर्ज किया गया है। जिस पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।