State News
  • साहित्यका त्रिलोक महावर, घनश्याम मुरारी श्रीवास्तव पुष्प सम्मान से सुशोभित

    सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि  त्रिलोक महावर को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए विगत दिनों में विदिशा मध्यप्रदेश में साकिबा द्वारा वर्ष 2021 का घनश्याम मुरारी श्रीवास्तव पुष्प सम्मान प्रदान किया गया। साहित्यिक संस्था साकीबा के अध्यक्ष  बृज श्रीवास्तव ने संस्था की उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा श्री महावर की साहित्यिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि श्री महावर को पुरस्कृत करते हुए इस संस्था को काफी गर्व हो रहा है। उन्होंने श्री महावर के विदिशा में अपर कलेक्टर रहने के दौरानउनके साहित्यिक सामाजिक एवं पर्यावरण संबंधी योगदान की प्रशंसा की तथा बेतवा उत्थान उनके योगदान की सराहना भी की। उल्लेखनीय है कि श्री महावर के अब तक विस्मित ना होना, इतना ही नमक, नदी के लिए सोचो, हिज्जे सुधारता है चांद, शब्दों से परे 5 कविता संग्रह आ चुके हैं। अभी हाल में ही उनकी कविताओं पर केंद्रित विमर्श की किताब कविता का नया रूपा कार प्रकाशित हुई है जो काफी चर्चित रही।  महावर बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। कहानी लघु कथा बाल साहित्य जनजातीय विषयों और लोक बोलियां पर उन्होंने काफी काम किया है। लगभग चार दशक तक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में भी उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए देशभर के प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं प्रकाशित हुई है । वे रोटरेक्ट क्लब के संस्थापक अध्यक्ष तरुण साहित्य समिति के सचिव तथा नव आयाम साहित्यिक सांस्कृतिक मंच के सचिव और बस्तर प्रकृति बचाओ समिति बेस्कॉन के संस्थापक सदस्य व कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा थान खमरिया हिंदी साहित्य समिति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पं. मदन मोहन मालवीय स्मृति पुरस्कार, नई दिल्ली, अंबिका प्रसाद दिव्य पुरस्कार एवं पंजाब कला साहित्य अकादमी आदि राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी वे सम्मानित हो चुके है। श्री महावर बस्तर अंचल के जगदलपुर नगर के निवासी है यहां उन्होंने कुछ समय कॉलेज में अध्यापन भी किया। वे सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं। उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी अमेरिका तथा साइंस पो यूनिवर्सिटी फ्रांस में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। श्री महावर धमतरी जांजगीर चांपा एवं मुंगेली जिले में कलेक्टर तथा सरगुजा बिलासपुर एवं दुर्ग संभाग में कमिश्नर के रूप में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में प्रशासन अकादमी निमोरा में संचालक के पद पर पदस्थ है।

  • राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु 30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

    राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति के लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन प्रस्तुत किये जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र सह प्रवेश पत्र में आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर विद्यार्थी को अध्ययनरत विद्यालय में प्राचार्य के पास 30 अक्टूबर तक जमा करना होगा, जिसे प्राचार्य द्वारा समस्त आवेदन पत्रों को 09 नवम्बर तक संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा किया जाएगा तथा केन्द्राध्यक्ष द्वारा एनटीएसई एवं एनएमएमएसई का अलग-अलग रोल नंबर आबंटित नॉमिनल रोल एवं सी.डी. एससीईआरटी रायपुर में 18 नवम्बर तक जमा करना होगा। परीक्षा दो पालियों में 16 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।
     उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति कक्षा 08वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। उक्त योजना से संबंधित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा का ऑफलाईन आयोजन राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा किया जाता है। सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्रों की सूची, केन्द्र कोड, आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप वेबसाईट www.scert.cg.gov.in   पर उपलब्ध है।

  • 30 सितंबर तक बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड अब तक 05 लाख 08 हजार हितग्राहियों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड

    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में  30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवधि में आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे हुये बी.पी.एल. व ए.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों एवं हितग्राहियों का जिले के समस्त च्वॉइस सेंटरों एवं पंजीकृत शासकीय अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है, साथ ही साथ पूर्व में बने हुये आयुष्मान कार्ड (च्टब्) का वितरण भी संबंधित च्वॉइस सेंटरों के माध्यम से किया जा रहा है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके ने बताया कि कांकेर जिले में 09 लाख 17 हजार 453 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 05 लाख 08 हजार 611 हितग्राहियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। जिले के विकासखंड अंतागढ़ में 42,075 हितग्राही, भानुप्रतापपुर में 65,764, चारामा में 78,544, दुर्गूकोंदल में 40,360, कांकेर में 84,002, कोयलीबेड़ा में 1,17,463 एवं नरहरपुर विकासखण्ड में 76,830 तथा अन्य जिले के 3,573 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उइके द्वारा जिले के नागरिकों से अपील किया गया है, कि जिन्होंने अब तक अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने नजदीकी च्वॉइस सेंटरों एवं पंजीकृत अस्पतालों में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेवे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बीपीएल परिवारों को 05 लाख रूपये एवं एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी अस्पतालों में मिलती है।

  • एसईसीएल की डंपर में भीषण आग, मचा हड़कंप
    एसईसीएल के गेवरा खदान में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे ओवरबर्डन (ओबी) डंपिंग साइट पर 240 टन क्षमता वाले एसईसीएल के डंपर क्रमांक 1085 में भीषण आग लग गई। डंपर कैटरपिलर कंपनी की है। शिफ्ट में डंपर को ऑपरेटर केके श्रीवास ऑपरेट कर रहा था।जिस समय घटना हुई, तब डंपर लोडिंग लेकर गेवरा खदान के डंपिंग की ओर जा रहा था। इसी दौरान डंपर के टर्बो इंजन से चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते इंजन के साथ ही डंपर के केबिन से आग की लपटें उठने लगी। सूचना मिलते ही खदान के अधिकारी मौके पर पहुंचे।फायर टैंकर के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई।
  • बलौदाबाजार – दोस्त ने दोस्त की पत्नी के संग संबंध बनाने की कही बात तो तैश में आ दोस्त ने कर दी हत्या, शराब बनी वजह
    बलोदा बाजार -प्रार्थी राजकुमार बंजारे पिता बुधूराम बंजारे उम्र 50 वर्ष साकिन कोट थाना कसडोल ने दिनांक 24.09.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.09.21 को गांव कैलाशगढ गया था और आज दिनांक 24.09.21 के सुबह करीबन 7/30 बजे वापस घर आ रहा था। तभी गांव के सरपंच प्रतिनिधी गोविंद साहु ने बताया कि राकेश टण्डन ने तुम्हारे लडका छतराम बंजारे को अपने घर के आंगन में हत्या कर दिया है। इसके बाद राकेश टण्डन के घर मे जा कर देखा तो इसके लडका छतराम बंजारे के शव राकेश टण्डन के घर के आंगन मे पडा था। उनके सिर मे गहरा चोंट है एवं आंख ,कमर में चोंट के निशान है एवं आंगन मे एक फरसी पत्थर का टुकडा में खुन लगा पडा हुवा मिला। इसके बाद छतराम बंजारे को राकेश टण्डन पिता विश्वनाथ टण्डन निवासी कोट थाना कसडोल ने अपने घर के आंगन मे फरसी पत्थर से मार कर हत्या कर दिया है की रिपोर्ट दर्ज करवाने पर आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 459/2021 धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर तत्काल आरोपी का पता तलाश प्रारंभ किया गया । प्रकरण मे आरोपी पतासाजी वास्ते ग्राम कोट रवाना होकर पता तलाश किया जो आरोपी राकेश टण्डन गांव से फरार होकर बलौदाबाजार तरफ जाना पता चलने पर तत्काल स्टाफ के बस स्टैण्ड बलौदाबाजार से आरोपी राकेश टण्डन को हिरासत में लेकर थाना लाये। आरोपी राकेश टण्डन से पुछताछ कर कथन लिया गया। जिन्होने अपने कथन में बताया कि दिनांक 23.09.2021 के रात्रि में मृतक छतराम बंजारे इसके घर आकर तुम्हे मारकर तुम्हारे पत्नी के साथ सोउंगा बोला तब इसके द्वारा छतराम बंजारे को धक्का देकर गिरा दिया तथा लात घुसे से मारपीटर कर पास में पडे फर्सी पत्थर से सिर को मारकर हत्या कर देना बताया। जिससे आरोपी राकेश टण्डन का कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से दिनांक 24.09.2021 विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय पेश किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड में बलौदाबाजार जेल भेजा गया।
  • बड़ा हादसा: रीट की परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट से भरी वैन की ट्रक से भिड़ंत, 6 की मौत और कई घायल
    जयपुर। जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. चाकसू में आज तड़के NH-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वेन की भिड़ंत हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को चाकसू के सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया।बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी लोग वैन में सवार थे। इनमें वैन का ड्राइवर भी शामिल है। वहीँ बाकी पांच लोग बारां जिले के कवाई थाना क्षेत्र के गौरधनपुरा नयापुरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो रीट की परीक्षा देने सीकर जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक, यह हादसा निमोडिया कट के पास हुआ। एक ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी। घटना में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनका महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं एक परीक्षार्थी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जयपुर रेफर किया गया है। बाकी दो घायलों का चाकसू हॉस्पिटल में और दो का महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
  • मंदिर से विजयघंटा चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…
    आज श्रीराम मंदिर से विजयघंटा चुराने वाला चोर व खरीदी करने वाला कबाड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खरसिया चौकी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पोस्ट ऑफिस रोड स्थित श्रीराम मंदिर से विजयघंटा चोरी हो गया था। जिसकी शिकायत मंदिर के पुजारी ने खरसिया चौकी में की थी, जहां चौकी पुलिस मौक़ा मुआयना कर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, आरोपी की तलाश कर रही थी। 24 सितंबर को विवेचना दरम्यान मुखबीर सूचना पर आरोपी अशोक कुमार यादव को पकड़ा गया, जिसने पूंछतांछ में चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किए विजयघन्टा को जांजगीर चाम्पा जिला के ग्राम देवरघटा निवासी कबाड़ी धनेश साहू के पास बेचने की बात बताई। जिस पर चौकी खरसिया पुलिस ने कबाड़ी धनेश साहू को विजयघंटा के साथ ग्राम देवरघटा गिरफ्तार किया। वही दोनो आरोपी चोर अशोक कुमार तथा खरीददार कबाड़ी धनेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
  • बड़ी खबर – दिव्यांग बच्चियों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म, राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित समर्थ दिव्यांग केंद्र जशपुर का मामला
    छत्तीसगढ़। जशपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।जशपुर जिले में खनिज न्यास मद के तहत राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित समर्थ दिव्यांग केंद्र में दो कर्मचारियों के द्वारा नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया गया और यहाँ दिव्यांग बच्चियों के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।मामला दिव्यांग बच्चियों से जुड़ा हुआ है लिहाजा जिला कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए जिसमें महिला अधिकारी ने जाँच में एक दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म और 5 दिव्यांग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व यौन प्रताड़ना की पुष्टि की है। यह है जशपुर का समर्थ दिव्यांग केंद्र जहाँ दिव्यांग छात्र छात्राएं छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं।हांलाकि दिव्यांग बच्चो के उत्थान के लिए इस दिव्यांग केंद्र की स्थापना की गई थी।जहाँ पदस्थ कर्मचारियों ने दरिंदगी की सारी हदों को पार करते हुए मासूम दिव्यांग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ ,मारपीट के साथ अनाचार की  घटना को अंजाम दिया है।घटना 22 सितंबर के रात 11 बजे की है जहां दो  कर्मचारी नशे की हालत में दिव्यांग केंद्र पंहुचे और जमकर उत्पात मचाने लगे। घटना के दिन अधीक्षक केंद्र में नहीं थे और केयर टेकर कही बाहर थे।लिहाजा एक केयरटेकर और नशे में चुर चौकीदार के भरोसे दिव्यांग बच्चे थे।घटना के समय नशे में लिप्त दोनों अस्थायी कर्मचारियों ने पहले तो वहां रात्रि ड्यूटी में लगे स्वीपर को उसके कमरे में बंद कर दिया और दिव्यांग बच्चियों को दौड़ाने लगे।इस दौरान बच्चियां अपने को बचाने के लिए परिसर में भागती रहीं।और नाली में भी गिरीं,कुछ के कपड़े फटे और कुछ बच्चियों को चोट भी लगी।नशे में चुर कर्मचारियों ने एक दिव्यांग बच्ची को शिकार बनाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और 5 बच्चियों के साथ जमकर छेड़छाड़ की। गौरतलब है कि यहां पदस्थ अधीक्षक कभी भी दिव्यांग केंद्र में नहीं रहते और केयर टेकर के भरोसे हॉस्टल संचालित होता है।दिव्यांग बच्चों की भाषा समझने वाले प्रशिक्षित कर्मचारी यहां पदस्थ नहीं किए गए हैं।खनिज न्यास मद के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए पूर्व कलेक्टर ने उक्त केंद्र की स्थापना की थी।जिसका संचालन राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा किया जाता है। जब मामले की जानकारी राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधिकारियों को हुई तो आनन फानन में दोनों कर्मचारियों को हटा दिया गया और मामले में पर्दा डालने की कोशिश की गई।हांलाकि जिला कलेक्टर महादेव कावरे के संज्ञान में आते ही मामले में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा गंभीरता से मामले की जाँच की गई और तत्काल 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।
  • छत्तीसगढ़ – प्राथमिक स्कूल में टीचर शराब के नशे में धुत्त, मुर्गा पार्टी कर बेसुध हुवा शिक्षक
    कोरबा। जिले मे ऐसी घटना सामने आई ह जिसने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है. बता दें कि कोरबा जिले के एक प्राथमिक स्कूल में टीचर शराब के नशे में धुत्त सोता मिला है. इतना ही नहीं टीचर नशे में इतना धुत्त था कि उसने अपनी पेंट में ही पेशाब कर लिया. घटना कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत करी माटी की है. जहां के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान शिक्षक रामनारायण शराब के नशे में धुत्त पाया गया. शिक्षक स्कूल टाइम में ही अपने कार्यालय में बेसुध जमीन पर पड़ा मिला और नशे के चलते उसने अपनी पेंट में ही पेशाब कर लिया था. हैरानी की बात ये है कि शिक्षक ने अपने कार्यालय में ही शराब पी और वहीं टेबल के नीचे जमीन पर सो गया. कार्यालय की टेबल पर खाने की थाली सजी हुई थी और एक प्लेट में मुर्गे की हड्डियां दिखाई दे रहीं थी. माना जा रहा है कि टीचर ने स्कूल के कार्यालय में ही मुर्गे के साथ शराब पी और फिर शराब के नशे में धुत्त होकर वहीं जमीन पर लेट गया. दुख की बात ये है कि स्कूल के नौनिहाल इस पूरे तमाशे को देखते रहे. बच्चों की मानें तो ‘गुरुजी’ पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं. अब अगर ऐसे शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे तो देश की भावी पीढ़ी का क्या होगा”?
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज खरीदी में संग्राहकों को  18 करोड़ 55 लाख रूपये का भुगतान तेंदूपत्ता संग्राहकों को 02 अरब 38 करोड़ 26 लाख रूपये का भुगतान

    छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बीते ढाई सालों में वनवासियों एवं लघु वनोपज संग्राहकों के जीवन में बदलाव लाने के क्रांतिकारी फैसलों ने औने-पौने दाम में बिकने वाले लघु वनोपज को अब मूल्यवान बना दिया है, जिसका सीधा लाभ यहां के वनोपज संग्राहकों को मिलने लगा है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ राज्य आज लघु वनोपज के संग्रहण के मामले में देश का अव्वल राज्य बन गया है। देश का 73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर छत्तीसगढ़ राज्य में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र राज्य है, जहां 52 प्रकार के लघु वनोपज को समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा रहा है, इससे वनवासियों  एवं वनोपज संग्राहकों को सीधा लाभ मिल रहा है। कांकेर जिले में ईमली, महुआ, टोरा, चिरौंजी, कुसुमी लाख, रंगीनी लाख, हर्रा, बेहड़ा, सालबीज, कचरिया  इत्यादि लघु वनोपज का संग्रहण किया जाता है।
      लघु वनोपज की खरीदी महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है, इससे संग्राहकों के साथ-साथ महिला स्व-सहायता समूह को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। कांकेर जिले में वर्ष 2019 से 2021 तक 06 लाख 42 हजार 589 क्विंटल लघु वनोपज की खरीदी की गई है,  जिसके लिए संग्राहकों को 18 करोड़ 55 लाख 77 हजार रूपये का भुगतान किया गया है। इसी अवधि में सरकार द्वारा कांकेर जिले में 05 लाख  95 हजार 661 मानक बोरा तेंदूपत्ता की खरीदी 04 हजार प्रति मानक बोरा की दर से खरीदा गया, जिसके लिए संग्राहकों को 02 अरब 38 करोड़ 26 लाख 49 हजार रूपये का भुगतान किया गया है।
    प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर वनोपज संग्राहकों को उनकी मेहनत का वाजिब दाम दिलाने के लए लघु वनोपज के क्रय मूल्य में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ तेंदूपत्ता संग्रहण की दर को 2500 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर सीधे 04 हजार रूपये प्रति मानक बोरा किया गया, साथ ही महुआ के समर्थन मूल्य को 17 रूपये से बढ़ाकर 30 रूपये प्रति किलोग्राम, ईमली 25 रूपये से बढ़ाकर 36 रूपये, चिरौंजी गुठली 93 रूपये से बढ़ाकर 126 रूपये प्रति किलो की दर से समर्थन मूल्य पर क्रय की जाने लगी है। इसका सीधा लाभ ग्रामीण संग्राहक परिवारों को प्राप्त हो रहा है। अन्य वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और खरीदी की व्यवस्था करने से ग्रामीणों को अतिरिक्त लाभ होने लगा है।

  • MLA शैलेश पांडेय को 6 साल के लिए निष्काषित करने का प्रस्ताव पास, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा Proposal

    बिलासपुर: कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) को शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) ने कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन का प्रस्ताव पास कर दिया है. शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने निष्कासन के प्रस्ताव की पुष्टि की है. इस मामले की प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) सहित कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (State in-charge PL Punia) को निष्कासन प्रस्ताव भेजा है.

    पार्टी पदाधिकारियों का आरोप है कि शहर विधायक शैलेश पांडेय (MLA Shailesh Pandey) लगातार पार्टी अनुशासन का कर उल्लंघन रहे थे. पंकज सिंह मारपीट मामले (Pankaj Singh assault case) में थाना में किये बयानबाजी को लेकर निष्कासन का प्रस्ताव पास किया है. वहीं एक दिन पहले विधायक ने आरोप लगाया था कि वो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) के आदमी होने की वजह से उनको और उनके समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है.

    बिलासपुर में कांग्रेस के भीतर मचे सियासी खींचतान के बीच शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर विधायक शैलेश पांडेय (MLA Shailesh Pandey) के खिलाफ निष्कासन का प्रस्ताव पारित किया है. शहर कार्यकारिणी के प्रस्ताव के मुताबिक 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासन की मांग की गई है. इसके साथ ही प्रस्ताव पीसीसी अनुशासन समिति को भेज दिया गया है.

    दरअसल, शहर कांग्रेस का कहना है, बीते दिनों शहर विधायक शैलेश पांडेय ने थाना का घेराव करते हुए अपने ही सरकार के खिलाफ गलत बयानबाजी की थी, जो पार्टी के अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. इसे लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्ताव रखा था. जिसका महामंत्री अजय यादव ने समर्थन किया. जिसके बाद कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शहर विधायक शैलेश पांडे को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया है.

    शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि, पार्टी में कोई किसी का आदमी नहीं है, बल्कि सब पार्टी के लोग हैं. ऐसे में शहर विधायक ने गलतबयानी करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया है, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. शहर अध्यक्ष ने बताया कि प्रस्ताव पीसीसी के अनुशासन समिति को भेज दिया गया है.
  • छत्तीसगढ़ – फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे थे कार्यपालन अभियंता, 12 साल बाद किया गया बर्खास्त

    छत्तीसगढ़ – फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बर्खास्त किया गया है । ऐसे में कहा जा रहा है कि आगे भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी जो लोग फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं । लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता राकेश कुमार वर्मा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

    बताया जा रहा है कि वर्मा ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय सेवा प्राप्त की थी, जिसकी शिकायत 12 साल पहले की गई थी। न्यायालयीन फैसले के बाद अब बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य शासन ने जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने की पुष्टि के बाद कार्यपालन अभियंता राकेश कुमार वर्मा की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। विभाग में अभी भी दर्जनभर इंजीनियरों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला लम्बित है।

     

    आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने सन 2008 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायत पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की थी, लेकिन न्यायालयीन प्रक्रिया के साथ जाति प्रमाण पत्र की जांच के चलते कारवाई लंबित रही। पिछले दिनों उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने कार्यपालन अभियंता वर्मा की अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र को फर्जी पाया। छानबीन समिति की रिपोर्ट के बाद लोक निर्माण विभाग ने उन्हें सेवा से पृथक कर दिया। अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संगठन द्वारा अब उनके खिलाफ पृथक से एफआईआर की कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।