State News
  • सिम्स के कर्मचारियों द्वारा बिना अनुमति हड़ताल* धरना स्थल पर सुआ और राउत नाचा

    *बिना स्थल अनुमति के सिम्स के कर्मचारी बैठे है हड़ताल पर* *दुर्धटना होने पर कौन होगा जिम्मेदार ?* बिलासपुर/ बिलासपुर संभाग के सिम्स कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर नौ दिन से हड़ताल पर है। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नियमित करने की मांग लेकर अनिश्चित हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

    नगर विधायक शैलेश पांडे को कर्मचारी संघ द्वारा मांग पत्र दिया गया था इस पर नगर विधायक द्वारा तत्काल स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिखा गया है।इसी तरह तखपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि सिंह को भी ज्ञापन सौंपा गया है। इस मामले में हमारे संवादाता ने अनु विभागीय अधिकारी बिलासपुर से चर्चा की तो उन्होंने कहा मैंने धरना स्थल के लिए कोई अनुमति नहीं दी है।

    इस विषय पर तृप्ति नागरिया डीन सिम्स से पूछा तो उन्होंने कहा मैंने जिलाध्यक्ष को हड़ताल की जानकारी दे दी है। साथ ही बताया कि अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था सुचारू ढंग से की गई है। इन कर्मचारियों की भर्ती वर्ष 2013-14 की गई थी जिसमे जांच चल रही है। इनमे से कुछ कर्मचारी उच्च न्यायालय में गए हुए हैं और कुछ कर्मचारी अभी भी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। सोचने वाली बात यह है की संभाग के सिम्स हॉस्पिटल के लगभग 200 मीटर के अंतर्गत हड़ताली कर्मचारी राउत नाचा कर रहे हैं सुवा नाच रहे हैं , अरपा नदी के बहाव में जल सत्याग्रह कर रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति डूब जाता तो इसका जवाबदार कौन रहेगा ? सिम्स हॉस्पिटल में दूरदराज के गांवों से आने वाले गरीब मरीज इनकी भीड़ को देख कर भाग जाते हैं। यह भी सोचने वाली बात है कि रिवरव्यू अघोषित तौर पे धरना स्थल हो गया है जिससे मरीज और आम नागरिक परेशान हैं। बिलासपुर से मन्नू मानिकपुरी की रिपोर्ट

  • स्कूली छात्र की पिकनिक स्पॉट में डूबने से मौत, दोस्तों साथ निकला था घूमने
    कोरबा। दोस्तों के साथ खेलने जाने के नाम पर घर से निकले न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल के कक्षा 9वीं के छात्र की पिकनिक स्पॉट में डूबने से मौत हो गई। गांव के युवाओं ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन इनके हाथ उसका शव लगा। मिली जानकारी के मुताबिक आठ दोस्त बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकनिक स्पॉट परसाखोला गए थे। यहां प्राकृतिक झरने के कारण बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते हैं। सभी दोस्त यहां नहा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के धनवार पारा पुरानी बस्ती निवासी लक्ष्य कुकरेजा (17) गहरे पानी में डूबने लगा। दोस्त को डूबते देख बाकी दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। दो दोस्त हिम्मत करके आगे बढ़े, लेकिन खुद को असुरक्षित महसूस करते ही वापस लौट आए और दोस्त को बचा नहीं पाए। परसाखोला के स्थानीय युवक बजरंग सिंह आनंद राम अशोक कुमार, कृपाल, तीज राम ने रेस्क्यू कर लक्ष्य को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नही हो सके, युवकों ने शव को पानी से बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीण ने इसकी सूचना 112 की टीम को दी गई। 112 की टीम मौके पर पहुंची घटना की जानकारी होते ही मौके पर बालको टीआई राकेश कुमार मिश्रा भी मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे और व एम्बुलेंस के जरिये शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
  • Dhamtari: पुलिस विभाग के 6 कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, देखिए किन्हे मिली कौन सी जिम्मेदारी
    धमतरी। (Dhamtari) जिले में पुलिस विभाग के 6 कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। जिसमे 4 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक बनाया गया। एक प्रधान आरक्षक को एएसआई बनाया गया और एक एसआई को निरीक्षक बनाया गया। धमतरी (Dhamtari) जिले में पुलिस विभाग के 6 कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। जिसमे 4 आरक्षकों को प्रधान एसपी ने सभी के कंधों में सितारे लगाकर प्रमोशन की औपचारिकता पूरी की, ये सभी पुलिस जवानों ने नक्सल मोर्चे पर, असाधारण साहस और योग्यता का परिचय दिया। बड़े माओवादी कमांडरों को मारा। जिसके ईनाम के तौर पर ये तरक्की दी गई है। (Dhamtari) जिले में पुलिस विभाग के 6 कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। जिसमे 4 आरक्षकों को प्रधान इनके अलावा, खेल के क्षेत्र में विशेष प्रदर्शन करने वाले पुलिस वालों का सम्मान किया गया। साथ मे आपदा के समय विशेष काम करने वाले नगर सैनिकों का भी एसपी ने सम्मान किया। तरक्की और सम्मान मिलने कर बाद सभी के हौसले बुलंद नज़र आये। पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारी-कर्मचारी 1. उप निरीक्षक से निरीक्षक बने भूनेश्वर नाग इनके द्वारा नारायणपुर में पदस्थापना के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नक्सली मार गिराया। 2 प्रधान आरक्षक से सहा.उप निरीक्षक बने संजीव मालेकर धमतरी जिले के नक्सल क्षेत्र घोरागांव में अपने साथियों के साथ सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नक्सली कमांडर रवि उर्फ सन्नू को मार गिराया। इसी प्रकार धमतरी डीआरजी टीम के 04 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक- चोवा राम रावटे,सौरभ पटेल, मुकेश कुमार ध्रुव एवं राकेश राजपूत ने धमतरी जिले के नक्सल क्षेत्र घोरागांव के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नक्सली कमांडर रवि उर्फ सन्नू को मार गिराया था।
  • Cg Breaking : एक बार फिर खून से लाल हुआ नेशनल हाईवे, तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों मारा ठोकर, एक की दर्दनाक मौत, अस्पताल में दूसरे ने तोड़ा दम
    कोरबा/कटघोरा 31 अगस्त 2021 : बेलगाम होते हाई स्पीड वाहनों से नेशनल हाईवे की सड़कें खून से लाल हो रही हैं. नेशनल हाईवे रोड 130 बिलासपुर से अम्बिकापुर पर ग्राम पंचायत तानाखार के लुईसा पेट्रोल पंप के पास राजधानी बस ने बाइक को मारी टक्कर बाइक सवार दो में से एक की मौके पर मौत दूसरे की हालत गंभीर 112 की मदद से एंबुलेंस के द्वारा गंभीर अवस्था में दूसरे व्यक्ति कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी की दूसरे व्यक्ति का भी बचना मुश्किल था. बाइक सवार दोनों व्यक्ति जिसमें से एक कोटवार है. ग्राम कोरबी के फुलसर निवासी बताए जा रहे हैं वही तेज रफ्तार बस टक्कर मारने के बाद अपने गंतव्य की ओर निकल गई है. पेट्रोल पंप संचालक द्वारा लगाए गए सड़क किनारे पत्थर व अंधा मोड़ बन रहे दर्घटना का कारण बतादें कुछ दिनों पूर्व इसी पेट्रोल पंप के पास ही रात्रि में एक बस और कार की जबरजस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई थी. बतादें की लुईसा पेट्रोल पंप के पास संचालक द्वारा सड़क किनारे पत्थर लगाए गए है और अंधा मोड़ होने की वजह से बड़ी दुर्घटनाएं घट रही है आज फिर इसी स्थान पर बड़ी दुर्घटना घटी है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यातायात पुलिस द्वारा संचालक को इन पत्थरों को हटाने निर्देशित किया गया था लेकिन अभी तक उन पत्थरों को संचालक द्वारा नहीं हटाया गया है. जिसकी वजह से दिन हो रात इस मोड़ में इस तरह की दुघनाये हो रहीं है. फिलहाल कटघोरा पुलिस लाश का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है. फरार बस की तलाश में पुलिस जुट गई है.
  • जिले में देशी विदेशी शराब 20 से लेकर 100 रु तक ओवर रेट,आबकारी विभाग की चुप्पी मिलीभगत का संकेत दे रही
    बलोदा बाजार। जिले में अवैध शराब की बिक्री का खेल यूं ही नहीं चल रहा है। इस खेल में शराब रेट से अधिक दर पर बिक्री करना बड़ा कारण है। ओवररेट के इस खेल में रोज लाखों रुपये के वारे न्यारे हो रहे हैं। इस खेल में आबकारी अधिकारी, माफिया व सेल्समैन मस्त हैं। हालात यह है कि ओवररेट की शिकायत पर आबकारी विभाग ग्राहकों की सुनने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि ठेकों पर ओवररेट को लेकर रोज हंगामा व मारपीट हो रही है। हाल ही में ओवररेट को लेकर हुई मारपीट के बाद भी विभागीय अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं। हालात यह हो रहे हैं कि किसी भी दिन बड़ा बवाल हो सकता है। कुछ दिनों पहले ही सिमगा में 1 ट्रक बिना परमिट के देशी शराब क्षेत्रीय विधायक ने पकड़ा था। लेकिन रातो रात आबकारी अधिकारियों की मेहरबानी से अवेध शराब वेध हो गया। बलोदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा भी ओवर रेट के इस मुद्दे को जोर शोर से उठा चुके है लेकिन विभाग के कानों में जू तक नही रेंगती। आबकारी नीति के अनुसार हर दुकान पर शराब की कीमत को दर्शाने वाली सूची मोटे अक्षरों में लगाना जरूरी है। मगर एक भी दुकान पर यह सूची नहीं लगी हुई है। शराब दुकानों पर निर्धारित कीमत से अधिक राशि वसूलने के बारे में जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
  • दो भाइयों ने अपनी घर आई रिश्तेदार युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस ने किया गिरफ्तार
    बलौदाबाजार थाना सरसींवा अन्तर्गत अपने रिश्तेदार महिला से सामूहिक अनाचार के आरोपी दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है आरोपियों के नाम बलराम जयसवाल पिता परमानंद जयसवाल 25 शिवा भरत लाल जायसवाल पिता परमानंद जयसवाल 27 सिरपुर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 अगस्त और 16 अगस्त तक अपने रिश्तेदार के घर नहीं है सिरपुर में रुकी थी इसी दरमियान 15 अगस्त को बलराम जयसवाल और भरत लाल जयसवाल दोनों भाइयों ने बारी बारी अनाचार किया इस पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376d 506 भा द वि कायम कर विवेचना में लिया गया है पुलिस ने विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़िता व गवाहों का बयान लिया आरोपियों को उनके निवास स्थान सिरपुर से गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
  • दर्दनाक हादसा: चलती कार में तेजी से फैली आग, जिंदा जल गया युवक
    दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि भिलाई-3 थाने के चरोदा में शराब भट्टी के पास चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई. इस भीषण हादसे में ड्राइवर सीट पर बैठा युवक आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया. यह घटना सोमवार दोपहर 4:30 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। जिस कार में आग लगी उसका गाड़ी नंबर सीजी 07 एलडब्ल्यू 9599 है. आग लगने से चालक स्टेयरिंग सीट पर ही बैठे-बैठे जल गया. अब तक कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि कार में आग लगने से उसमें बैठे युवक की मौत हो गई है. लेकिन वो कौन है इसका पता नहीं चल सका है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. जिससे घटना स्थल से साक्ष्य कलेक्ट किया जा सके. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है
  • राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल बिलासपुर द्वारा खेल सम्मान समारोह का किया आयोजन
    मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी एवं विशिष्ट अतिथि दीपक झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उपस्थित रहे । हॉकी के बुजुर्ग एवं वरिष्ठ खिलाड़ी तथा हॉकी के दिवंगत उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सम्मान में उनके परिजनों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ बिलासपुर-खेल दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बिलासपुर के द्वारा पुलिस स्टेडियम बिलासपुर में खेल सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बिलासपुर रेंज तथा विशिष्ट अतिथि दीपक झा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रहे कार्यक्रम के प्रारंभ में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन सम्मानीय अतिथियों के द्वारा किया गया अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला सरकंडा के बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत पुलिस इलेवन एवं बिलासपुर इलेवन के मध्य हॉकी का मैच जो खेला गया जिसमें बिलासपुर इलेवन दो गोल से विजयी रही है बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचंद के इतिहास में प्रकाश डाला गया तथा उनके खेल की विशेषताओं के बारे में उपस्थित आम जनों को अवगत कराते हुए कहा कि पूर्व में बिलासपुर में सुविधा ना होते हुए भी यहां के हाकी खिलाड़ियों द्वारा ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया गया है इसके बारे में जानकर नव युवकों को प्रोत्साहित होना चाहिए ताकि वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खेल में भारत की ओर खेल कर बिलासपुर का नाम रोशन करेंगे अंत में आए हुए सभी अतिथियों एवं सम्मानीय बुजुर्ग एवं वरिष्ठ हाकी खिलाड़ियों एवं अन्य खेल संघों को स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्य अतिथि रतनलाल डांगी ने अपने अभिवादन में कहा कि मेजर ध्यानचंद की हॉकी की जादूगरी को देखकर जर्मन शासक हिटलर के द्वारा प्रलोभन देकर अपने टीम के साथ खेलने को कहा गया किंतु उनके द्वारा प्रलोभन में ना आकर अपने देश के लिए खेलकर तीन बार स्वर्ण पदक दिलाया ऐसा महान हॉकी खिलाड़ी को अपने देश में पाकर भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है सन 1912 से अब तक हॉकी खेलने वाले बिलासपुर पुलिस टीम के तथा शहर के अन्य हॉकी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने याद किया तथा देवगन खिलाड़ियों के परिजनों को समारोह में आमंत्रित कर उनके परिजनों को उनके हाकी खेल में उत्कृष्ट एवं अविस्मरणीय योगदान हेतु स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया इस दौरान कार्यक्रम में हॉकी के वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी मुजीब खान ऐसे कादिर विजय पिल्ले रोहित बाजपाई ओम प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे मंच का संचालन जरीन खान दूरदर्शन रायगढ़ के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोतवाली निमेष बरिया एवं सुरेंद्र वर्मा हाकी खिलाड़ी नासिर खान रक्षित निरीक्षक घनेंद्र ध्रुव सोनू वर्मा सूबे एवं उनके सहयोगियों के अथक प्रयास से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाना संभव हो सका।
  • CG NEWS : 100 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा युवक, चिल्लाकर बोला- मैं तो मरूंगा ही तुम लोगों को भी मार दूंगा...और फिर बनियान का फंदा बनाकर लगा ली फांसी

    जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ एक युवक गांव वालों के सामने ही फांसी के फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि युवक 100 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा था और नीचे खड़े लोग चीख-चीखकर उसे पेड़ से नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे। इसके बावजूद युवक पेड़ से नहीं उतरा। और ऊपर से ही कहने लगा कि मैं तो मरूंगा ही तुम लोगों को भी मार दूंगा। करीब एक घंटे के बाद उसने अपनी बनियान से ही फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिससे उस्सकी मौत हो गई।

    घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गम्हरिया में सोमवार सुबह 9 बजे मनोज राम (40) पेड़ पर चढ़ गया। युवक को ऊपर चढ़ता देख परिजनों ने उसके आत्महत्या की आशंका व्यक्त की। वे उसे समझाने लगे। इस दौरान आसपास के लोग भी आ गए। वह भी युवक से पेड़ से उतरने की गुहार लगाने लगे। लेकिन वह नहीं माना। लोगों का कहना है कि पेड़ की उंचाई करीब 100 फीट है। युवक के पेड़ पर चढ़ने के बाद उसे उतारने के लिए कई लोग पेड़ पर चढ़े, लेकिन जिस छोर पर युवक था वहां तक वो समय पर नहीं पहुंच पाए। इसके बाद युवक ने 10 बजे अपनी पहनी हुई बनियान को ही उतारकर फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

     

    भाई पर किया था चाकू से हमला

    जानकारी के मुताबिक, युवक मनोज राम पिछले दो-तीन दिनों से अवसाद में था। उसने अपने भाई के ऊपर ही चाकू से हमला किया था। इसके बाद से उसकी स्थिति और बिगड़ती चली गई। हादसे के समय ही पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया था। लेकिन पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि अभी तक युवक के सुसाइड का कारण पता नहीं चल पाया है। घरवालों का कहना है कि 2 दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है।

     

  • परिवहन विभाग में उथल-पुथल
    परिवहन विभाग में थोक में उप निरीक्षक और आरक्षकों के जिलावार ट्रांसफर..कई जिलों के अधिकारी इधर से उधर.. अपर परिवहन आयुक्त, आईपीएस दीपांशु काबरा ने जारी किया आदेश. छत्तीसगढ़ के परिवहन आयुक्त कार्यालय ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से परिवहन विभाग में पदस्थ परिवहन निरीक्षक, परिवहन उप निरीक्षक, परिवहन सहायक, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, परिवहन आरक्षक, एवं परिवहन महिला आरक्षको को तत्काल प्रभाव से रोटेशन के आधार पर पदस्थ किया है | किसे कहा पदस्थ किया गया है जानने के लिए देखें संलग्न लिस्ट
  • भाजपा प्रवक्ता अजय चंद्राकर का सीएम के लिए तंज भरा ट्वीट
    दिल्ली दरबार, छत्तीसगढ़(कांग्रेस शासित) आने वाली है, दिखाने के लिये क्या है..? -घोषित बिजली कटौती से सरकार निर्मित अकाल.. -सरेराह हत्या, मानव तस्करी, माफिया, बलात्कार और कानून व्यवस्था विहीन राज्य.. -और प्रतिदिन कांग्रेस का दंगल और हर तरह का फर्जीवाड़ा.. @bhupeshbaghel https://t.co/rvoKAf2Sgc पेपर कटिंग लगाकर किया ट्वीट
  • UP: महिला पुलिसकर्मी ने छेड़छाड़ का किया विरोध, युवक ने रॉड से फोड़ा सिर, आरोपी गिरफ्तार
    लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक ने हमला कर दिया. आरोपी युवक ने महिला पुलिसकर्मी के सिर को लोहे के रॉड से फोड़ कर दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं. जानकारी के मुताबिक, (UP) लखनऊ के थाना अलीगंज में तैनात महिला पुलिस कॉन्स्टेबल, पिंक मोबाइल ड्यूटी पर भी तैनात थीं. ड्यूटी के दौरान एक मकान जिसका नंबर ई- 1/16 अलीगंज है, उसके बाहर आरोपी युवक प्रभात सिंह खड़ा हुआ था. उसने महिला कॉन्स्टेबल को देख कर अभद्र कमेंट कर दिया. (UP) महिला कांस्टेबल ने विरोध किया और स्कूटी रोक कर कारण पूछा तो युवक ने लोहे की रॉड से महिला कॉन्स्टेबल के सिर पर हमला कर दिया जिसके बाद वह स्कूटी से गिर गई. हालांकि मौके पर मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने 112 पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. युवक के खिलाफ महिला कॉन्स्टेबल से अभद्र कमेंट और जानलेवा हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के मुताबिक, युवक ने महिला पुलिस पर अभद्र टिप्पणी की थी और सरकारी काम मे बाधा डाली है जिसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है क्योंकि युवक ने लोहे की रॉड से हमला किया है और सरकारी काम मे बाधा पहुंचाई है इसलिए आईपीसी की धारा 333 ,353, 354 सहित अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.